किचन एक्सपीरियंस एक्टिविटी के अंतर्गत बच्चों ने सीखा स्प्राउट् सलाद बनाना

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 25 अक्टूबर :

बी.के.एम. विश्वास स्कूल ,सेक्टर- 9 पंचकूला में आज  किंडरगार्टन सैक्शन के नन्हे – मुन्ने बच्चों ने किचन एक्सपीरियंस एक्टिविटी की । बच्चे अपने-अपने घरों से सलाद व चाट का सामान जैसे स्प्राउटस,खीरा, विभिन्न प्रकार के फल , रोस्टेड पीनट्स इत्यादि लेकर आए । सभी बच्चों ने कक्षा अध्यापिका की मदद से स्प्राउट सलाद व चाट बनानी सीखी। इस तरह की गतिविधियों से छोटे बच्चों में आत्मनिर्भरता बढ़ती है ।

जहा सत्य है वही विजय : प्रदीप गर्ग

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 25 अक्टूबर :

इतिहास इस बात का गवाह है जहां सत्य है वही विजय है। हमे भ्रष्टाचार सहित सभी बुराईयों को पराजित करने का संकल्प लेना होगा। यह बात हेल्थ मार्क के एम डी प्रदीप गर्ग ने कही। वे श्री आदर्श रामलीला कमेटी द्वारा राजीव कॉलोनी लेबर चौक पर आयोजित दशहरा पर्व मैं बतौर मुख्य अतिथि आए हुए थे। इस मौके पर राकेश बंसल बतौर विशेष अतिथि उपस्थित रहे। जनसमूह को संबोधित करते हुए प्रदीप गर्ग ने

कहा है कि आज दशहरे के दिन जहां बुराई पर अच्छाई की जीत मनाने का पर्व है वहीं देश की जनता के लिये यह भी संकल्प करने का दिन है कि वह भ्रष्टाचार, ग़रीबी, बेरोजगारी एवं मंहगाई जो बुराई के ही नये रूप है, को भी पराजित करने का सभी संकल्प ले। 

गर्ग ने कहा कि आज भारतीय संस्कृति,भारतीय धार्मिक परम्पराओं तथा भारतीय जीवन मूल्यों को सारे विश्व के कोने-कोने तक पहुंचाने का भी समय आ गया है।

 आज आवश्यकता है कि भारत की जनता उस की भूली हुई ताकत का अहसास करे तथा भारतीय परम्पराओं पर विश्वास करके अपने देश को इतना मजबूत बना दे, जिससे देश में बचे हुए रावणों का भी सर्वनाश हो सके।

Rashifal

राशिफल, 25 अक्टूबर 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 25 अक्टूबर 2023:

aries
मेष/aries

25 अक्टूबर 2023 :

अपने मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान दें, जो आध्यात्मिक जीवन के लिए आवश्यक है। मस्तिष्क जीवन का द्वार है, क्योंकि अच्छा-बुरा सब-कुछ इसी के माध्यम से आता है। यही ज़िंदगी की समस्याएँ दूर करने में सहायक सिद्ध होता है और सही सोच से इंसान को आलोकित करता है। जो लोग अब तक पैसे को बिना वजह ही उड़ा रहे थे आज उन्हें अपने आप पर काबू रखना चाहिए और धन की बचत करनी चाहिए। आप दोस्तों के साथ बेहतरीन वक़्त बिताएंगे, लेकिन गाड़ी चलाते वक़्त ज़्यादा सावधानी बरतें। आपको पहली नज़र में किसी से प्यार हो सकता है। दफ़्तर की राजनीति हो या फिर कोई विवाद, चीज़ें आपके पक्ष में झुकी नज़र आएंगी। टैक्स और बीमे से जुड़े विषयों पर ग़ौर करने की ज़रूरत है। मुमकिन है कि आपके माता-पिता आपके जीवनसाथी को कुछ शानदार आशीर्वाद दें, जिसके चलते आपके वैवाहिक जीवन में और निखार आएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

25 अक्टूबर 2023 :

आपका व्यक्तित्व आज इत्र की तरह महकेगा और सबको आकर्षित करेगा। जीवनसाथी से पैसों से जुड़े किसी मुद्दे को लेकर आज बहस होने की आशंका है। आज आपकी फिजुलखर्ची पर आपका साथी आपको लेक्चर दे सकता है। जितना आपने सोचा था, आपका भाई उससे ज़्यादा मददगार साबित होगा। अपनी दीवानगी को क़ाबू में रखें, नहीं तो यह आपके प्रेम-संबंध को मुश्किल में डाल सकती है। बहादुरी भरे क़दम और फ़ैसले आपको अनुकूल पुरुस्कार देंगे। रात के समय आज आप घर के लोगों से दूर होकर अपने घर की छत या किसी पार्क में टहलना पसंद करेंगे। जीवनसाथी से बहुत ज़्यादा उम्मीदें रखना आपको वैवाहिक जीवन में उदासी की तरफ़ ले जा सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

25 अक्टूबर 2023 :

आपका बच्चों जैसा भोला स्वभाव फिर सतह पर आ जाएगा और आप शरारती मनोदशा में होंगे। दिन भर भले ही आप धन को लेकर जूझते रहें लेकिन शाम के वक्त आपको धन लाभ हो सकता है। अपने परिवार के सदस्यों की ज़रूरतों पर ध्यान देना आज आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए। आपको पहली नज़र में किसी से प्यार हो सकता है। कुछ सहकर्मी कई अहम मुद्दों पर आपकी कार्यशैली से नाख़ुश होंगे, लेकिन यह वे आपको बताएंगे नहीं। अगर आपको लगता है कि परिणाम आपकी उम्मीद के मुताबिक़ नहीं आ रहे हैं, तो अपनी योजनाओं का फिर से विश्लेषण कर उनमें सुधार लाना बेहतर रहेगा। लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं आज आपको इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। बल्कि आज आप खाली समय में किसी से मिलना जुलना भी पसंद नहीं करेंगे और एकांत में आनंदित रहेंगे। अगर आप अपने जीवनसाथी से स्नेह की आशा रखते हैं, तो यह दिन आपकी आशाओं को पूरा कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

25 अक्टूबर 2023 :

झगड़ालू स्वभाव को क़ाबू में रखें, नहीं तो रिश्तों में कभी न मिटने वाली खटास पैदा हो सकती है। इससे बचने के लिए अपने नज़रिए में खुलापन अपनाएँ और पूर्वाग्रहों को छोड़ें। कोई बड़ी योजनाओं और विचारों के ज़रिए आपका ध्यान आकर्षित कर सकता है। किसी भी तरह का निवेश करने से पहले उस व्यक्ति के बारे में भली-भांति जाँच-पड़ताल कर लें। दिन चढ़ने पर किसी पुराने दोस्त से सुखद मुलाक़ात होगी। आप आज प्रेमपूर्ण मनोभाव में होंगे, इसलिए अपने प्रिय के साथ कुछ अच्छा समय बिताने की योजना बनाएँ। किसी भी तरह की साझीदारी करने से पहले उसके बारे में अपनी अंदरूनी भावना की बात ज़रूर सुनें। खाली वक्त्त में कोई पुस्तक पढ़ सकते हैं। हालांकि आपके घर के बाकी सदस्य आपकी एकाग्रता को भंग कर सकते हैं। आप अपने जीवन की कुछ यादगार शामों में से एक आज अपने जीवनसाथी के साथ बिता सकते हैंं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

25 अक्टूबर 2023 :

आपकी उम्मीद एक महक से भरे हुए ख़ूबसूरत फूल की तरह खिलेगी। जेवर और एंटीक में निवेश फ़ायदेमंद रहेगा और समृद्धि लेकर आएगा। घर पर कोशिश करें कि कोई आपकी वजह से आहत न हो और परिवार की ज़रूरतों के मुताबिक़ ख़ुद को ढालें। अपने प्रिय के बिना समय बिताने में दिक़्क़त महसूस करेंगे। आज कार्यालय में आपको कुछ अच्छा समाचार सुनने को मिल सकता है। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ आज समय गुजारेंगे लेकिन किसी पुरानी बात के फिर से सामने आने की वजह से आप दोनों के बीच कहासुनी होने की आशंका है। दिन में जीवनसाथी के साथ बहस के बाद एक बेहतरीन शाम गुज़रेगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

25 अक्टूबर 2023 :

आपके पास अपनी सेहत और रूप-रंग को सुधारने के लिए पर्याप्त समय होगा। आज आपको अपने भाई या बहन की मदद से धन लाभ होने की संभावना है। दूसरों को प्रभावित करने की आपकी क्षमता आपको कई सकारात्मक चीज़ें दिलाएगी। किसीकी दख़लअंदाज़ी के चलते आपके और आपके प्रिय के रिश्ते में दूरियाँ आ सकती हैं। काम पर लोगों के साथ मेलजोल में समझ और धैर्य से सावधानी बरतें। आज घर में किसी पार्टी की वजह से आपका कीमती समय बर्बाद हो सकता है। जीवनसाथी का आत्मकेन्द्रित व्यवहार आपको नागवार गुज़रेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

25 अक्टूबर 2023 :

दिन की शुरुआत आप योग ध्यान से कर सकते हैं। ऐसा करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा और सारे दिन आपमें ऊर्जा रहेगी। अतिरिक्त धन को रिअल एस्टेट में निवेश किया जा सकता है। तनाव का दौर बरक़रार रहेगा, लेकिन पारिवारिक सहयोग मदद देगा। मुहब्बत का सफ़र प्यारा, मगर छोटा होगा। पेशेवर तौर पर आज का दिन सकारात्मक रहेगा। इसका भरपूर उपयोग करें। खाली वक्त आज व्यर्थ की बहसों में खराब हो सकता है जिससे दिन के अंत में आपको खिन्नता होगी। बिजली कटौती या फिर किसी अन्य वजह से आपको सुबह तैयार होने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन जीवनसाथी की ओर से इससे निबटने में काफ़ी मदद मिलेगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

25 अक्टूबर 2023 :

अपना मूड बदलने के लिए सामाजिक मेलजोल का सहारा लें। वे निवेश-योजनाएँ जो आपको आकर्षित कर रहीं हैं, उनके बारे में गहराई से जानने की कोशिश करें- कोई भी क़दम उठाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह ज़रूर ले लें। दोस्तों और परिवार के साथ मज़ेदार समय बीतेगा। ग़लतफ़हमी या कोई ग़लत संदेश आपका गर्मजोशी भरा दिन ठण्डा कर सकता है। दफ़्तर में जिसके साथ आपकी सबसे कम बनती है, उससे अच्छी बातचीत हो सकती है। आपका संंगी आपसे सिर्फ कुछ समय चाहता है लेकिन आप उनको समय नहीं दे पाते जिससे वो खिन्न हो जाते हैं। आज उनकी यह खिन्नता स्पष्टता के साथ सामने आ सकती है। ज़्यादा ख़र्चे की वजह से जीवनसाथी से खट-पट हो सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

25 अक्टूबर 2023 :

ज़िन्दगी की बेहतरीन चीज़ों को शिद्दत से महसूस करने के लिए अपने दिल-दिमाग़ के दरवाज़े खोलें। चिंता को छोड़ना इसकी ओर पहला क़दम है। धन का आगमन आज आपको कई आर्थिक परेशानियों से दूर कर सकता है। बच्चे ज़्यादा वक़्त साथ बिताने की मांग करेंगे- लेकिन उनका बर्ताव सहयोगी और समझदारी भरा होगा। आज आपको अपने प्रिय की याद सताएगी। अगर आप ख़ुद को पेशेवराना अन्दाज़ में औरों के सामने रखेंगे, तो कैरियर में बदलाव के नज़रिये से यह लाभदायक साबित हो सकता है। किसी वजह से आज आपके ऑफिस में जल्दी छुट्टी हो सकती है इसका आप फायदा उठाएंगे और अपने परिवार के लोगों के साथ कहीं घूमने जाएंगे। जीवनसाथी का बिगड़ता स्वास्थ्य आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

25 अक्टूबर 2023 :

अपना धैर्य न खोएँ, ख़ास तौर पर मुश्किल हालात में। अगर आपने अपने घर के किसी सदस्य से उधार लिया था तो उसे आज लौटा दें नहीं तो वो आपके खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर सकता है। पारिवारिक ज़िम्मेदारियों का बोझ बढ़ेगा, जो आपको तनाव दे सकता है। आज प्यार के मामले में सामाजिक बंधन तोड़ने से बचें। किसी ऐसे नए उद्योग से जुड़ने से बचें जिसमें कई भगीदार हों- और अगर ज़रूर पड़े तो उन लोगों की राय लेने से न कतराएँ, जो आपके क़रीबी है। इस राशि के जातक आज लोगों से मिलने से ज्यादा अकेले में वक्त बिताना पसंद करेंगे। आज आपका खाली समय घर की सफाई में बीत सकता है। ख़र्चों को लेकर जीवनसाथी से तनातनी संभव है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

25 अक्टूबर 2023 :

आपको जल्द-से-जल्द अपने जज़्बात को क़ाबू में करने और डर से आज़ादी पाने की ज़रूरत है, क्योंकि ये आपकी सेहत पर ख़राब असर डाल सकते हैं और अच्छी सेहत का मज़ा लेने से आपको वंचित कर सकते हैं। जो लोग अब तक पैसे को बिना वजह ही उड़ा रहे थे आज उन्हें अपने आप पर काबू रखना चाहिए और धन की बचत करनी चाहिए। बच्चे भविष्य की योजनाएँ बनाने की अपेक्षा घर के बाहर ज़्यादा समय बिताकर आपको निराश कर सकते हैं। शाम को प्रिय के साथ रोमांटिक मुलाक़ात और साथ में कहीं लज़ीज़ खाना खाने के लिहाज़ से बढ़िया दिन है। यह करिअर के मोर्चे पर उन बदलावों को करने का सही वक़्त है, जिनके बारे में आप लम्बे समय से सोच रहे हैं। आज आप फुर्सत के क्षणों में कोई नया काम करने का सोचेंगे लेकिन इस काम में आप इतना उलझ सकते हैं कि आपके जरुरी काम भी छूट जाएंगे । यह दिन आपके जीवनसाथी के रूमानी पहलू को भरपूर तरीक़े से दिखाएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

25 अक्टूबर 2023 :

ख़ुद अपना इलाज करने से बचें, क्योंकि दवाई पर आपकी निर्भरता बढ़ने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। दिन चढ़ने पर वित्तीय तौर पर सुधार आएगा। आपके आकर्षण और व्यक्तित्व के ज़रिए आपको कुछ नए दोस्त मिलेंगे। निजी मसले नियन्त्रण में रहेंगे। जो नए संपर्क आप आज बनाएंगे, वे आपके करिअर को एक नयी तेज़ी देंगे। आज किसी सहकर्मी के साथ आप शाम का वक्त बिता सकते हैं हालांकि अंत में आपको महसूस होगा कि आपने उनके साथ समय बर्बाद किया है और कुछ नहीं। दिन वाक़ई रोमानी है। बढ़िया खाने, महक और ख़ुशी के साथ आप अपने हमदम के साथ बेहतरीन समय बिता सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

ganesha-god-panchmukhi-Panchang

पंचांग, 25 अक्टूबर 2023

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 25 अक्टूबर 2023 :

नोटः आज पापांकुशा एकादशी व्रत है। एवं भरत मिलाप है।

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः आश्विनी, 

पक्षः शुक्ल, 

तिथिः एकादशी दोपहर कालः 12.33 तक, 

वारः बुधवार। 

नोटः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः शतभिषा दोपहर काल 01.30 तक है, 

योगः वृद्धि दोपहर काल 12.17 तक, 

करणः विष्टि, 

सूर्य राशिः तुला, चन्द्र राशिः कुम्भ, 

राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.32, सूर्यास्तः 05.38 बजे।

डेराबस्सी में भोजपुरी गायकों ने महामाई के भजन गाकर बाँधा समा , उमड़ा जनसैलाब

  • पूर्वांचल जनहित महासंघ द्वारा पिछले 23 वर्षों से धूम धाम से मनाया जा रहा
  • कई भोजपुरी गायकों ने अपनी प्रस्तुति दी
  • मुख्य अतिथि पूर्व एमएलए एनके शर्मा व हर्जिंदर रंगी एवं टोनी राणा रहे

संदीप सैंडी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़–24 अक्टूबर :

नवरात्र की अष्टमी पर ट्रायसिटी में विभिन्न जगहों पर विशाल जागरण और दुर्गा पूजा का भव्य आयोजन किया गया | इस मौके पर जीरकपुर डेराबस्सी के पूर्व एमएलए एनके शर्मा, हरजिंदर सिंह रंगी,टोनी राणा मुख्य अतिथि रहे |

सोमवार शाम डेराबस्सी में पूर्वांचल जनहित महासंघ द्वारा डेराबस्सी के फोकल प्वाइंट में दुर्गा पूजा धूम धाम से मनाई | आपको बता दे संस्था द्वारा पिछले 23 वर्ष से दुर्गा पूजा बड़े ही धूम धाम से मनाया जा रहा है | दुर्गा पूजन में बिहार से प्रसिद्ध भोजपुरी गायक धनंजय शर्मा , ऋतु राय, विनय मिश्रा आदि ने अपनी प्रस्तुति दी और माँ के भेंट गाकर कार्यक्रम में समा बाँधा | हजारों की संख्या में दुर्गा पूजन और भोजपुरी गायकों को सुनने के लिए उमड़ा जनसैलाब सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम देखने को मिले चप्पे – चप्पे पर तैनात रही डेराबस्सी पुलिस | कई पूर्वांचल संस्थाओं के संस्थापक और ट्रायसिटी के चर्चित नेतागणों ने माँ के चरणों में हाजरी लगाई |

पूर्वांचल जनहित महासंघ के प्रधान एवं अकाली नेता जितेंद्र सिंह ने कहा की हर वर्ष व दुर्गा पूजन बड़ी ही धूमधाम से मनाते हैं | संस्था द्वारा पिछले 23 वर्ष से इसका भव्य आयोजन करते आ रहे हैं | पूजा में पहले तो भक्तजनों ने माँ का अर्शीवाद लिया और उसके बाद भोजपुरी गायकों के भजनों का आनंद लिया | जितेंदर सिंह ने बताया की हर वर्ष उन्हें दुर्गा पूजा में लोगो का भरपूर प्यार मिलता हैं इसी के साथ विजय दशमी की शहरवासियों को विजय दशमी की बधाई दी |

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि मृणाल यादव ,प्रकाश मिश्रा , रमेश राणा , भाजपा नेता शशि शंकर तिवारी,चंद्रमा मिश्रा, चंडीगढ़ से मनोनीत पार्षद धर्मेंद्र सैनी , विनोद झा, भाजपा पार्षद मनु सोनकर,अरविंद सिंह, राजेश मौर्य, मुकेश राय , संजय चौबे , रविन्द्र त्यागी, बिहार परिषद से उमाशंकर पाण्डेय , अमिताभ दृवेदी ,अमित राधे राधे , जय राम पांडेय,ऐसके झा , बंगाली सिंह आदि रहे | 

रेलवे खेल मैदान में विधि विधान से हुआ रावण दहन

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर 24             अक्टूबर :

जगाधरी वर्कशॉप के रेलवे खेल मैदान में रावण मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले सुबह खड़े किए गए श्रद्धालुओं ने दशानन के पुतले पर माथा टेका वर्ष 1956 से खेल मैदान में रामलीला मंचन और रावण दहन का कार्यक्रम किया जाता है रावण दहन के दौरान हजारों दर्शक पहुंचते हैं जिसके लिए जिला पुलिस रेलवे पुलिस सिविल डिफेंस रेलवे स्काउट एंड गाइड के सदस्यों ने दर्शकों की भीड़ को काबू किया और व्यवस्था बनाए रखी शाम 5:30 बजे के करीब रावण और श्री राम के युद्ध का मंचन किया गया। उसके बाद पुतलों का दहन किया गया इस दौरान आतिश बाजी भी की गई रावण दहन के दौरान हजारों दर्शकों ने अपने मोबाइल में फोटो खींची हर कोई रावण दहन के दृश्य को अपने कमरे में कैद करने के लिए आतुर था। सतबीर सिंह ने बताया कि वह पिछले 26 साल से इस मेले को देखते आ रहे हैं बच्चों के लिए यहां झूला झूलने की भी व्यवस्था की गई है।

राक्षसों और रावण का वध कर वापस अयोध्या लौटे श्री राम, हुआ राजतिलक

 श्री रामचंद्र की जय के जयकारों से गूँजमयी हुआ मौली कॉम्प्लेक्स

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 24 अक्टूबर :

उत्तराखंड रामलीला कमेटी, द्वारा मौली कॉम्प्लेक्स  में आयोजित रामलीला में कलाकारों ने राक्षसों व रावण का वध करने के बाद श्री राम लक्ष्मण और सीता सहित 14 वर्षों के वनवास के बाद अयोध्या वापस लौट आये। जिसपर सभी उनका भव्य स्वागत किया, का मंचन किया । दृश्य में दिखाया गया कि  श्री राम जी का राजतिलक किया गया, जिसे देख रामलीला मैदान में उपस्थित श्रद्धालुओं ने श्री राम के जयकारे लगाए जिससे  वातावरण गूँजमयी हो गया।

उत्तराखंड रामलीला कमेटी मौली कंपलेक्स में होने वाली रामलीला  में कुंभकरण , मेघनाथ व रावण वध के दृश्य मंचित किए गए ।

इस अवसर कमेटी के वरिष्ठ उप प्रधान विनोद कोठियाल ने बताया कि रामलीला में इन दृश्यों के लिए सभी कलाकारों ने खुद  मेहनत की है ।  उन्होंने बताया कि इस वर्ष भरत भंडारी जी जो की कमेटी के प्रेस सचिव भी हैं उन्होंने समस्त रामलीला की बहुत अच्छे ढंग से कवर किया और प्रत्येक दृश्य की खबर अखबार के माध्यम से जनता तक पहुंचाने में अपना अहम रोल अदा किया।

इस अवसर पर कमेटी द्वारा उन सभी गणमान्य लोगों को सम्मानित किया जिन्होंने तन मन धन से रामलीला को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।

इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष श्री रघुवीर सिंह भंडारी , प्रधान नरेश धौलाखंडी , मुख्य संरक्षक सुरेश धौलाखंडी , पंचम सिंह मनराल,  राजपाल डोगर  , बलविंदर सिंह मेहरा, महावीर सिंह नेगी,  रोहित मनराल , निर्देशक नीरज रावत  , सुमित रावत, देवेन्द्र धौलाखंडी , बंटी , हरीश,  और कई अन्य  गणमान्य पदाधिकारीगण के साथ मौजूद रहे  ।

इंडियन तथा हरियाणवी और आर्केस्ट्रा में जीएनजी कॉलेज ने मारी बाजी

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर 24             अक्टूबर :

महाराजा अग्रसेन कॉलेज में आयोजित तीन दिवसीय जोनल यूथ फेस्टिवल में गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज यमुनानगर में ओवर ऑल ट्रॉफी जीत कर जिले का नाम रोशन किया है। इंडियन तथा हरियाणवी आर्केस्ट्रा में प्रथम स्थान हासिल करके कलाकारों ने यह प्रमाणित करने का काम किया है कि जिले के कलाकार भी किसी से काम नहीं।

इंडियन तथा हरियाणवी आर्केस्ट्रा में सितार एवं चिमटा प्ले कर रहे बीए फाइनल की छात्रा रश्मि सेन ने बताया कि इंडियन आर्केस्ट्रा में 10 तथा हरियाणवी आर्केस्ट्रा में जो कलाकारों ने अपने प्रतिभा दिखाई जिनमे से उन्हें सितार तथा चिमटा प्ले करने का मौका मिला। रश्मि का कहना है कि वह पिछले 3 महीने से अपनी टीम तथा कॉलेज स्टाफ के साथ यूथ फेस्टिवल की तैयारी में जुटी हुई थी।

कॉलेज की डायरेक्टर डॉक्टर विरेंद्र कौर तथा प्रिंसिपल की ओर से उन्हें हर प्रकार का सहयोग प्रदान किया जा रहा था ताकि उनकी कला को निकाला जा सके और वह जनरल यूथ फेस्टिवल में कॉलेज तथा जिले का नाम रोशन कर सके। इसी प्रकार उन्हें अपने पिता संजय तथा माता प्रवीण के साथ-साथ परिवार का भी सहयोग मिलता रहा।

रश्मि का कहना था कि कॉलेज प्रबंधन समिति की ओर से उन्हें हर प्रकार का सहयोग मिला तभी यह सब कुछ संभव हो सका।

उन्होंने बताया कि इंडियन तथा हरियाणवी आर्केस्ट्रा को हर किसी ने पसंद किया और उनकी प्रतिभा की भी सराहना की।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा पत्रकारों के लिए पेंशन में बढ़ोतरी एवं मेडिकल कैशलेस सुविधा देने की घोषणा सराहनीय कार्य : कपिल मनीष गर्ग 

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर 24             अक्टूबर :

भारतीय जनता पार्टी जिला यमुनानगर मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग ने अपने छछरौली स्थित कार्यालय पर दशहरा पर्व की सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आजकल पत्रकारिता में अनेक चुनौतियां आ रही है। पत्रकारिता कलम से लेकर की-बोर्ड तक कई बदलाव आए है। इस बदलाव में कौन पहले की चुनौती भी सामने आ रही है इसके लिए पत्रकारों को फील्ड में ही सीखने को मिलता है।

भाजपा जिला यमुनानगर मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग ने कहा कि सभी को मिलकर जर्नलिज्म के एथिक्स को बनाए रखने का कार्य करना चाहिए तभी सभी चुनौतियों का सामना करते हुए आगे बढ सकते है। इंटेलिजेंस के युग में भविष्य बहुत ही चुनौती पूर्ण है। हर प्रकार की खबर में सही प्रकार के क्रैक्स को मेंटेन रखना जरूरी है तभी सच्चाई आम नागरिकों तक पहुंचाई जा सकती है। इसके लिए एडवांस पारदर्शित की भी आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि भविष्य के लिए सोशल मीडिया का इनपुट सदैव बना रहेगा। इसके लिए गुणवता भी बनाकर रखनी होगी।हरियाणा भाजपा सरकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा हाल ही में पत्रकारों की पैंशन 10 हजार रुपए प्रति माह से बढ़ाकर 15 हजार रुपए प्रति माह बढाई  गई है इसके अलावा कई प्रकार की सुविधाएं पत्रकारों को दी जा रही है। जिला स्तर पर मीडिया सेंटर स्थापित किए गए हैं जहां पर पत्रकार साथियों के बैठने व कार्य करने के लिए इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध है ,

भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग ने कहा कि हरियाणा भाजपा सरकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा पत्रकार साथियों के लिए मेडिकल कैशलेस सुविधा देने की घोषणा की गई है,पत्रकारिता व्यवसाय में माध्यम बदलते रहते हैं लेकिन कभी खत्म होने वाला नहीं है। बल्कि इसमें सुनहरा भविष्य है। कोरोना काल में भी मीडिया के मानक पर लोगों में विश्वास कायम हुआ है।

उन्होंने कहा कि लोगों तक वास्तविक कंटेंट पहुंचे तभी उस खबर एवं स्टोरी की विश्वसनियता बढती है। पत्रकारों को अपने कार्य में पूर्ण दक्ष होना अनिवार्य है तभी अपना भविष्य ओर अधिक खुशहाल और सुखमय बना सकते है।

भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग ने कहा कि वर्तमान हरियाणा भाजपा सरकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल पत्रकार साथियों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कृत संकल्पित है।

राजनाथ सिंह ने  सैनिकों के साथ  मनाया दशहरा और उनके साथ की शस्त्र  पूजा 

देश की सुरक्षा सुनिश्चित करने और बलिदान के लिए सशस्त्र बलों और उनके परिवारों की सराहना की

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतों- 24अक्टूबर :

रक्षा मंत्रालय ने कहा कि रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह सैनिकों के साथ दशहरा मनाने और उनके साथ शस्त्र पूजा करने के लिए अरुणाचल प्रदेश की अपनी यात्रा सेअसम के तेजपुर पहुंचे। वहां पहुंचने के बाद, रक्षा मंत्री ने तेजपुर में 4 कोर के मुख्यालय में आयोजित बड़ाखाना के दौरान सैनिकों के साथ बातचीत की। इस अवसर पर थल सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे, पूर्वी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (जीओसी-इन-सी) लेफ्टिनेंट जनरल आर पी कलिता, 4 कोर के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल मनीष एरी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।अपने संबोधन में, श्री राजनाथ सिंह ने बड़ाखाना की अवधारणा की सराहना करते हुए कहा कि इससे सभी वर्ग एक ही परिवार के सदस्यों के रूप में एक साथ भोजन करने के लिए इकट्ठा होते हैं।

उन्होंने कहा, “इस बड़ाखाने में आपके बीच होने से पता चलता है कि अपनी स्थिति से अधिक, हम एक परिवार हैं और साथ मिलकर हम अपने देश के रक्षक हैं।”रक्षा मंत्री ने भारतीय सेना को भाईचारे और एकता का सच्चा उदाहरण बताया, क्योंकि वे अलग-अलग राज्यों, धर्मों और पृष्ठभूमि से होने के बावजूद एक ही बैरक और यूनिट में एक साथ काम करते हैं और रहते हैं। उन्होंने सशस्त्र बलों और उनके परिवारों के बलिदान और हमेशा मातृभूमि की सुरक्षा सुनिश्चित करने के प्रयासों की सराहना की।

उन्होंने कहा कि राष्ट्र हमेशा अपने वीर सैनिकों का ऋणी रहेगा।श्री राजनाथ सिंह ने यह भी कहा कि भारतीय सैनिकों की वीरता और प्रतिबद्धता को पूरी दुनिया में सम्मान हासिल है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का कद बढ़ा है और एक मजबूत और बहादुर सेना इस बदलाव के पीछे के मुख्य कारणों में से एक है। उन्होंने भरोसा जताया कि भारत वर्ष 2027 तक खुद को दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में शामिल कर लेगा।रक्षा मंत्री ने अपनी हाल की इटली यात्रा को याद किया। वहां उन्होंने दूसरे विश्व युद्ध में इटली की तरफ से लड़ने वाले नाइक यशवंत घाडगे और अन्य भारतीय सैनिकों के लिए हाल ही में बनाए गए मोंटोन स्मारक (पेरुगिया प्रांत) पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

उन्होंने संयुक्त राष्ट्र शांति मिशनों के माध्यम से दुनिया के विभिन्न हिस्सों में शांति और सुरक्षा बनाए रखने वाले भारतीय सैनिकों के योगदान का भी उल्लेख किया।