भाजपा के 9 साल रहे बेमिसाल, जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरना रही प्राथमिकता : कँवर पाल गुर्जर

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 28 अक्टूबर :

मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में हरियाणा 

हरियाणा सरकार का 9 वर्ष का कार्यकाल सफलतापूर्वक पूरा होने पर हरियाणा सरकार कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने भाजपा जिला कार्यालय यमुना कमल सैक्टर 17 जगाधरी में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर पत्रकारों से बातचीत की , कैबिनेट मंत्री कंवरपाल के साथ पीसी में भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा,नगर निगम मेयर मदन चौहान, प्रदेश सहप्रवक्ता भारत भूषण जुआल,जिला महामंत्री सुरेंद्र बनकट,जिला महामंत्री कृष्ण सिंगला,भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे , हरियाणा सरकार कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने हरियाणा सरकार के 9 साल के कार्यकाल की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए बताया कि  26 अक्टूबर 2014 को यह विकास यात्रा शुरू हुई थी जो 9 वर्ष के बाद यहां तक पहुंची है,25 दिसम्बर के दिन को हमने प्रति वर्ष सुशसन दिवस के तौर पर मनाने की शुरुआत की है,वर्ष 2014 में जब हमारी वर्तमान हरियाणा सरकार ने व्यवस्था संभाली थी उस समय हरियाणा में भेदभाव का माहौल था ,भाजपा सरकार ने सुशासन की दिशा में हमने बेहतर काम किया है।हरियाणा में वर्ष 2014 तक निराश का वातावरण बना था जिसके बाद ही प्रदेश की जनता ने भाजपा को मौका दिया ,वर्ष 2014 की अपेक्षा वर्ष 2019 में भाजपा के 3 प्रतिशत वोट बढ़े है, मुख्यमंत्री मनोहर लाल हरियाणा एक हरियाणा हरियाणवी एक के सिद्धांत पर सफलतापूर्वक कार्य कर रहे है, हरियाणा सरकार कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि सरकारी कर्मचारियों को डीए केंद्र सरकार की तर्ज पर 4 फीसदी बढ़ाने का एलान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया है,हिंदी आंदोलन सत्याग्रहियों व आपातकालीन पीड़ितों की पेंशन 10000 रूपये प्रति माह से बढ़ाकर 15000 रूपये प्रति माह की गई है , सैंकड़ों शहरी कॉलोनियों को पूरे हरियाणा में नियमित किया गया है ,कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार ने प्राण वायु देवता पेंशन योजना के तहत 3810 पेड़ों की पेंशन शुरू की है जिन नागरिकों की भूमि में 75 वर्ष से अधिक पेड़ों की उम्र उनको वार्षिक 2750 रुपये पेंशन दी जाएगी,आशा वर्कर के मानदेय में इक्कीस सौ रुपये की बढ़ोतरी की गई है,कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए बताया कि वर्तमान हरियाणा भाजपा सरकार ने जन सेवा के नौ साल पूरे किए है,26 अक्टूबर 214 को जब प्रदेश के शासन की बागडोर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने संभाली तो उस समय मुख्यमंत्री जी ने हरियाणा के समावेशी विकास का एक खाका तैयार किया , मुख्यमंत्री मनोहर लाल की परिकल्पना है की एक ऐसा हरियाणा बनाना है जहाँ खेतों में अनाज की भरपूर पैदावार हो,उद्योग का पहिया तेज़ी से घूमें, विश्व स्तर का इंफ्रास्ट्रक्चर विकास के लाभ ग़रीब से ग़रीब आदमी तक पहुँचे ,जब वर्ष 2014 में भाजपा सरकार ने सत्ता सँभाली तो उस वक़्त प्रदेश में निराशा,अवसाद भाई-भतीजावाद और क्षेत्रवाद का बोल बाला था, हरियाणा भाजपा सरकार का नौ साल का कार्यकाल व्यवस्था परिवर्तन,सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास सबका प्रयास,पारदर्शी प्रशासन और अंत्योदय के सिद्धांत पर चल रहा है, कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ग़रीब से ग़रीब व्यक्ति के जीवन में सुधार लाने के विजन और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के दर्शन से प्रेरित होकर सामाजिक न्याय संपूर्ण विकास की अवधारणा पर चलते हुए प्रदेश में समाज कल्याण का नया युग का सूत्रपात किया ,आज सरकारी सेवाओं में योजनाओं के लाभ घर बैठे मिलने सुनिश्चित हुए,परिवार पहचान पत्र के ज़रिए 45 लाख परिवारों को 397 योजनाओं और सेवाओं का घर बैठे लाभ दिया जा रहा है , बीपीएल राशन कार्ड की वार्षिक आय सीमा 1,20,000 रूपए वार्षिक से बढ़ाकर 180000 रूपए वार्षिक की गई है,सामाजिक सुरक्षा बुढ़ापा पेंशन 2750 रुपया मासिक पूरे देश में सर्वाधिक की है,वर्ष 2014 में लिंगानुपात  871 था जो बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान से बढ़कर 932 हो गया है , डीबीटी के माध्यम 12 लाख किसानों के खाते में फ़सल ख़रीद के अब तक लगभग 80 हज़ार करोड़ रुपया डाले गए हैं ,30 लाख परिवारों को पाँच लाख रुपये तक का सालाना मुफ़्त इलाज आयुष्मान चिरायु कार्ड योजना के माध्यम से दिया जा रहा है , हरियाणा के लगभग 25 लाख से अधिक परिवारों को लाल डोरा से मुक्ति दिलाकर उनके घर का मालिकाना हक़ दिया, लगभग 31 लाख से अधिक ग्रामीण घरों में नल से स्वच्छ पेयजल और 5,791 गाँव में 24 घंटे बिजली देना सुनिश्चित किया, कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करते हुए ई लर्निंग को बढ़ावा देने के लिए लगभग 6 लाख टैबलेट सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को निशुल्क वितरित किए गए हैं,बचपन से ही खेल-खेल में शिक्षा प्रदान करने के लिए 4000 प्ले वे स्कूल खोले हैं जिन्हें अब बाल वाटिका के नाम से जाना जाएगा, दुधोला जिला पलवल में श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय स्थापित किया गया है जिसमें युवाओं को हुनरमंद बनाने पर जोर दिया जा रहा है ताकि उन्हें रोजगार के अवसर मुहैया होने के साथ-साथ वे स्व रोजगार करने के लिए सक्षम बना सकें। बच्चों की नींव मजबूत करने के लिए पहली से तीसरी कक्षा तक फंक्शनल लिटरेसी एवं न्यूमरेसी (एफएलएन ) कार्यक्रम की शुरुआत की गई। उन्होंने बताया कि अध्यापकों की सुविधा के लिए ऑनलाइन स्थानांतरण नीति लागू की गई है, जिसे आज देश के अन्य राज्य भी अपना रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में प्रदेश में 43 विश्वविद्यालय थे, जो आज बढ़कर 56 हो गए हैं। राजकीय महाविद्यालय  पहले105 थे, जो आज 182 हो गए है, राजकीय मॉडल सीनियर सेकेंडरी संस्कृति विद्यालय 13 थे, जो आज 147 हो गए हैं। इसके अलावा, राज्य सरकार ने 1419 प्राइमरी राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय खोले हैं। उन्होंने कहा कि हमने अपने कार्यकाल में 71 कॉलेज खोले हैं, जिनमें से 50 प्रतिशत केवल महिलाओं के हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा में हमने वर्ष 2025 तक नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने का लक्ष्य रखा है।चिराग योजना के तहत 2650 गरीब परिवारों के बच्चों का मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूलों में दाखिला करवाया गया है।, हरियाणा राज्य का हर जिला नेशनल हाईवे से जुड़ा,हिसार व अंबाला के दो नए नागरिक हवाई अड्डे निर्माणाधीन है,परिवार पहचान पत्र के ज़रिए  71 लाख परिवारों के 2.83 करोड़ लोगों का डेटा अपडेट हुआ है , परिवार पहचान पत्र योजना से 397 सेवा और योजनाओं को जोड़ा गया जिसका लाभ 45 लाख परिवारों ने उठाया है , परिवार पहचान पत्र के माध्यम से ऑटोमैटिक तरीक़े से घर बैठे 39 लाख बीपीएल राशनकार्ड 57,00,000 आयुष्मान राशन कार्ड बनाए ,निरोगी हरियाणा योजना के तहत 32 लाख से अधिक ग़रीब लोगों के स्वास्थ्य की जाँच की ,अंत्योदय सरल पोर्टल पर 54 विभागों के 675 योजनाएं और सेवाएँ ऑनलाइन की, कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि एम एस पी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर किसानों की 14 फ़सलें ख़रीदने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य है,मेरी फ़सल मेरा ब्यौरा पोर्टल के ज़रिए लगभग 12 लाख किसानों के खातों में पिछले सात सीज़न के 85,000 करोड़ रुपया दिए गए हैं , लगभग 19,00,000 से अधिक किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 4200 करोड़ रुपये भेजे गए है,प्रधानमंत्री फ़सल बीमा योजना के तहत 27,22,000 किसानों को 7600 सौ करोड़ रुपये के बीमा क्लेम दिये गए है, हरियाणा में 71 हज़ार एकड़ क्षेत्र में किसानों ने धान की जगह वैकल्पिक फ़सलें बोयी,सात हज़ार रुपया प्रति एकड़ की दर 118 करोड़ रुपया की वित्तीय सहायता किसान भाइयों को दी गई है,प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत 56,223 सोलर पंप स्थापित किए 70 हज़ार में सोलर पंप लगाने की प्रक्रिया शुरू की है, मुख्यमंत्री अन्त्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत सबसे गरीब 50, हज़ार लोगों को स्वरोजगार के लिए ऋण दिया गया है ,86 लाख चिरायु कार्ड बनाए गए साढ़े आठ लाख मरीज़ों के इलाज के लिए 1088 करोड़ रुपया के क्लेम दिए है,दयालु योजना के तहत एक लाख 80 हज़ार रुपये तक की वार्षिक आय वाले परिवार के सदस्यों की मृत्यु या दिव्यांग होने पर पाँच लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता का प्रावधान किया गया है ,पंचायत में महिलाओं को 50 फ़ीसदी आरक्षण दिया है , हरियाणा में लगभग 10000 एकड़ में जंगल सफारी, पिंजौर में हॉट एयर बैलून एक्टिविटी जल्दी ही शुरू होगी।

भगवान वाल्मीकि जी द्वारा रचित रामायण, सुगम व सरल जीवन जीने का मूलमंत्र : कर्मवीर बुटर

भगवान वाल्मीकि जी द्वारा रचित रामायण का आदिकाल से वर्तमान तक किया जा रहा है अनुसरण : कर्मवीर बुटर

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 28अक्टूबर :

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं कुरुक्षेत्र लोकसभा उपाध्यक्ष एडवोकेट कर्मवीर सिंह बुटर ने महर्षि भगवान बाल्मीकि जी की जयंती पर हल्का रादौर के विभिन्न गांवों में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होकर बाल्मीकि जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करके पूजा अर्चना की। इस अवसर पर बुटर ने समस्त हल्का वासियों व देश वासियों को बाल्मीकि जयंती की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। इस पावन अवसर पर कर्मवीर बुटर ने शिवपुरी कांसापुर में आयोजित कार्यक्रम में श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कि भगवान वाल्मीकि जी महान संत ,महान कवि महान लेखक एवं आध्यात्मिक ज्ञान के अध्येता रहे। भगवान श्री वाल्मीकि जी द्वारा लिखी गई रामायण का आदिकाल से वर्तमान समय तक मे अनुसरण किया जा रहा है। बुटर ने बताया कि उन्होंने भगवान श्री राम जी के जीवन के हर पहलु को वर्षो पहले ही महान पवित्र ग्रंथ रामायण में रचित कर दिया था। उन्होंने सम्पूर्ण जगत को परमपिता परमेश्वर के साथ सीधे जोड़ने का काम किया। लोगों को आपसी भाईचारे, सौहार्द और अध्यात्म के साथ जीवन जीने का भक्ति का मार्ग प्रशस्त किया।अधिवक्ता कर्मवीर सिंह बुटर ने कहा की भगवान वाल्मीकि जी सर्व समाज के लिए पूजनीय और वन्दनीय है हमें भगवान श्री वाल्मीकि जी की शिक्षाओं से प्रेरणा लेकर अपने जीवन को समाज और मानवता की सेवा के प्रति समर्पित करना चाहिए तथा समाज व देश हित में कार्य करने चाहिए। वाल्मीकि समाज की ओर से राजेन्द्र कुमार ,सतीश कुमार , राकेश ,सुरेन्द्र ,गोरव , दीपक ,अजय ,दुसयंत ने मुख्य अतिथि कर्मवीर बुटर का फुल मालाएं डाल कर व स्मृति चिन्ह देकर भव्य स्वागत किया। मौके पर रोहित प्रजापति , सुरेन्द्र ससौली, सोहनलाल , सुखबीर सिंह , जसविंदर सिंह आदि ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

Rashifal

राशिफल, 28 अक्टूबर 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 28 अक्टूबर 2023:

aries
मेष/aries

28 अक्टूबर 2023 :

अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। कुछ ज़रूरी योजनाएँ क्रियान्वित होंगी और ताज़ा आर्थिक मुनाफ़ा पहुँचाएंगी। परिवार के सदस्य कई चीज़ों की मांग कर सकते हैं। अपने प्रिय के साथ आज अच्छी तरह बर्ताव करें। इस राशि के जातक आज के दिन अपने भाई-बहनों के साथ घर पर कोई मूवी या मैच देख सकते हैं। ऐसा करके आप लोगों के बीच प्यार में इजाफा होगा। जीवनसाथी की ख़राब सेहत के चलते आप चिंताग्रस्त हो सकते हैं। यह दिन दोस्तों-रिश्तेदारों के साथ शॉपिंग पर जाने का है। बस अपने ख़र्चों पर थोड़ी नज़र रखें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

28 अक्टूबर 2023 :

आज आपका आत्मविश्वास और ऊर्जा का स्तर ऊँचा रहेगा। आपको मेरी सलाह है कि शराब सिगरेट जैसी चीजों पर पैसा खर्च न करें, ऐसा करना आपके स्वास्थ्य को तो खराब करता ही है आपकी आर्थिक स्थिति भी इससे बिगड़ती है। कुछ दिनों से आपका व्यक्तिगत जीवन ही आपके ध्यान का केंद्र रहा है। लेकिन आज आप सामाजिक कार्यों पर ज़्यादा ध्यान देंगे और ज़रूरतमंदों की मदद करने की कोशिश करेंगे। आपका रुमानी संबंध आज थोड़ी परेशानी में पड़ सकता है। आपके घर वाले आज आपसे कई परेशानियां शेयर करेंगे लेकिन आप अपनी ही धुन में मस्त रहेंगे और खाली समय में कुछ ऐसा करेंगे जो करना आपको पसंद है। जीवनसाथी यह जता सकता है कि आपके साथ रहने का क्या-क्या ख़ामियाज़ा उसे भुगतना पड़ रहा है। अपने सामर्थ्य से ज्यादा काम करना आपके लिए नुकसानदायक साबित होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

28 अक्टूबर 2023 :

अपने जीवन-साथी के साथ पारिवारिक समस्याओं को साझा करें। एक-दूसरे को फिर से भली-भांति जानने के लिए थोड़ा और वक़्त एक-दूसरे के साथ बिताएँ और ख़ुद की स्नेही जोड़े की छवि को मज़बूत करें। आपके बच्चे भी घर में ख़ुशी और सुकून के माहौल को महसूस कर सकेंगे। इससे आपको एक-दूसरे के साथ व्यवहार में ज़्यादा खुलापन और आज़ादी मिलेगी। माता-पिता की मदद से आप आर्थिक तंगी से बाहर निकलने में क़ामयाब रहेंगे। अपने जीवन-साथी के साथ बेहतर समझ ज़िन्दगी में ख़ुशी, सुकून और समृद्धि लाएगी। अनपेक्षित रोमांटिक आकर्षण की संभावना है। जिन रिश्तों को आप अहमियत देते हैं उन्हें समय देना भी आपको सीखना होगा नहीं तो रिश्ते टूट सकते हैं। थोड़ी-सी कोशिश करें तो यह दिन आपके वैवाहिक जीवन के सबसे विशेष दिनों में से एक हो सकता है। आज की शाम दोस्ती के नाम – कहीं बाहर आप अपने दोस्तों के साथ वक़्त का भरपूर लुत्फ़ उठा सकते हैं, लेकिन सेहत के लिहाज़ से ज़रा संभलकर रहें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

28 अक्टूबर 2023 :

अपने दफ़्तर से जल्दी निकलने की कोशिश करें और वे काम करें जिन्हें आप वाक़ई पसंद करते हैं। दीर्घावधि मुनाफ़े के नज़रिए से स्टॉक और म्यूचुअल फ़ंड में निवेश करना फ़ायदेमंद रहेगा। पारिवारिक सदस्यों की मदद आपकी ज़रूरतों का ख़याल रखेगी। आज रोमांस आपके दिलो-दिमाग़ पर छाया रहेगा। किसी वजह से आज आपके ऑफिस में जल्दी छुट्टी हो सकती है इसका आप फायदा उठाएंगे और अपने परिवार के लोगों के साथ कहीं घूमने जाएंगे। आज के दिन कुछ भी करने के लिए अपने साथी पर दबाव न डाले, अन्यथा आपके दिलों में दूरियां आ सकती हैं। आपका संंगी आज आपके लिए घर पर कोई सरप्राइज डिश बना सकता है जिससे आपके दिन की थकान मिट जाएगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

28 अक्टूबर 2023 :

अच्छी सेहत के लिए दूर तक पैदल घूमें। आपकी लगन और मेहनत पर लोग ग़ौर करेंगे और आज इसके चलते आपको कुछ वित्तीय लाभ मिल सकता है। शाम का वक़्त दोस्तों के साथ बिताना दिलचस्प तो रहेगा ही, साथ ही छुट्टी साथ बिताने की योजनाओं पर भी चर्चा हो सकेगी। किसी की प्यार में क़ामयाबी मिलने की कल्पना को सच कराने में मदद करें। अगर आपके पास हालात से उबरने के लिए दृढ़ इच्छा-शक्ति है, तो कुछ भी असंभव नहीं है। अपने जीवनसाथी की ख़ूबियों के चलते आप एक बार फिर उनके प्यार में गिरफ़्तार हो सकते हैं। दिवास्वप्न देखना इतना भी बुरा नहीं है – बशर्ते इसके माध्यम से आप कुछ रचनात्मक विचार हासिल कर सकें तो। ऐसा आज आप कर सकते हैं, क्योंकि आपके पास समय का अभाव नहीं होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

28 अक्टूबर 2023 :

आज आपको आराम करने और क़रीबी दोस्तों व परिवार के साथ ख़ुशी के कुछ पल बिताने की ज़रूरत है। आज आप काफ़ी पैसे बना सकते हैं- लेकिन इसे अपने हाथों से फिसलने न दें। ऐसे काम करें जिनसे आपको ख़ुशी मिले, लेकिन दूसरों के मामलों में दख़लअंदाज़ी से बचें। प्रेमी एक-दूसरे की पारिवारिक भावनाओं को समझेंगे। आज टीवी या मोबाइल पर कोई मूवी देखने में आप इतना व्यस्त हो सकते हैं कि आप जरुरी कामों को करना भी भूल जाएंगे। आपको और आपके जीवनसाथी को कोई बहुत सुखद ख़बर सुनने को मिल सकती है। आज की शाम दोस्ती के नाम – कहीं बाहर आप अपने दोस्तों के साथ वक़्त का भरपूर लुत्फ़ उठा सकते हैं, लेकिन सेहत के लिहाज़ से ज़रा संभलकर रहें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

28 अक्टूबर 2023 :

ऐसी गतिविधियों में संलग्न रहें, जो आपको सुकून दें। धन से जुड़ा कोई मसला आज हल हो सकता है और आपको धन लाभ हो सकता है। अपने परिवार के सदस्यों की भावनाओं को आहत करने से बचने के लिए अपने ग़ुस्से पर क़ाबू रखिए। आज किसी ऐसे इंसान से मिलने की संभावना है जो आपके दिल को गहराई से छूएगा। कर्म-काण्ड/हवन/पूजा-पाठ आदि का आयोजन घर मे होगा। यह दिन शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक रहेगा। इंटरनेट सर्फ़िंग करना आपकी अंगुलियों की अच्छी वर्जिश करने के साथ-साथ आपके ज्ञान को भी बढ़ा सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

28 अक्टूबर 2023 :

बच्चों के साथ खेलना बहुत अच्छा और सुकून देने वाला अनुभव रहेगा। आपके घर से जुड़ा निवेश फ़ायदेमंद रहेगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपका प्रिय को आपसे भरोसे और वादे की ज़रूरत है। आज आप सारे रिश्तों और रिश्तेदारों से दूर होकर अपना दिन किसी ऐसी जगह पर बिताना पसंद करेंगे जहां जाकर आपको शांति प्राप्त होती है। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ सैर-सपाटे का मज़ा ले सकते हैं। साथ में समय गुज़ारने का यह बढ़िया मौक़ा है। सेहत के लिहाज़ से दौड़ लगाना आपके लिए फ़ायदेमंद रहेगा, क्योंकि यह मुफ़्त भी है और अच्छी एक्सरसाइज़ भी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

28 अक्टूबर 2023 :

जीवन-साथी ख़ुशी की वजह साबित होगा। उधार मांगने वाले लोगों को नज़रअन्दाज़ करें। किसी धार्मिक स्थल या संबंधी के यहाँ जाने की संभावना है। आज आप कोई दिल टूटने से बचा सकते हैं। आपके घर वाले आज आपसे कई परेशानियां शेयर करेंगे लेकिन आप अपनी ही धुन में मस्त रहेंगे और खाली समय में कुछ ऐसा करेंगे जो करना आपको पसंद है। लंबे अरसे के बाद जीवनसाथी के साथ काफ़ी वक़्त गुज़ारने का मौक़ा मिल सकता है। यदि आप किसी खेल में महारत रखते हैं तो आज के दिन आपको वो खेल खेलना चाहिए।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

28 अक्टूबर 2023 :

शारीरिक व्यायाम और वज़न घटाने की कोशिशें आपके रूप-रंग को निखारने में फ़ायदेमंद साबित होंगी। आज आप अपना धन धार्मिक कार्यों में लगा सकते हैं जिससे आपको मानसिक शांति मिलने की पूरी संभावना है। शाम का वक़्त दोस्तों के साथ बिताना दिलचस्प तो रहेगा ही, साथ ही छुट्टी साथ बिताने की योजनाओं पर भी चर्चा हो सकेगी। प्यार का जज़्बा अनुभव के परे है, लेकिन आज आप प्यार की इस मदहोशी की कुछ झलक पा सकेंगे। चिट्ठी-पत्री में सावधानी बरतने की ज़रूरत है। आज के दिन आपका वैवाहिक जीवन एक विशिष्ट दौर से गुज़रेगा। आज का दिन तनाव से मुक्त रहने की कोशिश करें, इसलिए आराम करने पर ज़ोर दें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

28 अक्टूबर 2023 :

लोगों से साथ बात करने और समारोहों में शिरकत करने का डर आपके घबराहट की वजह बन सकता है। इस परेशानी से बचने के लिए अपने आत्मविश्वास में इज़ाफ़ा करें। आर्थिक तौर पर बेहतरी के चलते आपके लिए ज़रूरी चीज़ें ख़रीदना आसान होगा। शाम के समय कुछ हँसी-ख़ुशी भरा वक़्त अपने बच्चों के साथ गुज़ारें। आपको उदार और स्नेह से भरे प्यार का तोहफ़ा मिल सकता है। आज आप बिना किसी वजह के कुछ लोगों के साथ उलझ सकते हैं। ऐसा करना आपके मूड को तो खराब करेगा ही साथ ही इससे आपका कीमती समय भी बर्बाद होगा। आप और आपका जीवनसाथी मिलकर वैवाहिक जीवन की बेहतरीन यादें रचेंगे। अकेलेपन को अपने ऊपर हावी न होने दें, इससे बेहतर होगा कि आप कहीं घूमने के लिए निकल सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

28 अक्टूबर 2023 :

सेहत अच्छी रहेगी। आज के दिन घर के किसी इलेक्ट्रोनिक सामान के खराब हो जाने की वजह से आपका धन खर्च हो सकता है। यह वक़्त इस बात को समझने का है कि ग़ुस्सा छोटा-पागलपन है और यह आपको बारी नुक़सान की तरफ़ धकेल सकता है। आज आप ख़ुद को अपने प्रिय के प्यार से सराबोर महसूस करेंगे। इस लिहाज़ से आज का दिन बहुत ख़ूबसूरत रहेगा। छात्र-छात्राओं को आज अपने काम को कल पर नहीं टालना चाहिए, आपको जब भी खाली समय मिले अपने काम को पूरा कर लें। ऐसा करना आपके लिए हितकारी है। अपने जीवनसाथी के स्नहे से भीगकर आप ख़ुद को राजसी महसूस कर सकते हैं। अपने साथी के लिए कोई बेहतरीन पकवान बनाना आपके फीके पड़े रिश्तों में गर्मजोशी भर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

panchang

पंचांग, 28 अक्टूबर 2023

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 28 अक्टूबर 2023 :

नोटः आज प्रातः 07.31 में पंचक समाप्त हो रहे हैं। एवं आश्विनी पूर्णिमा हैं। तथा खण्डग्रास चन्द्रग्रहण भारत में दृश्य है। तथा शरद पूर्णिमा व्रत, मर्हिष वाल्मीकी जयंती एवं श्री सत्यनारायण व्रत है। कार्तिक स्नान नियम प्रारम्भ है। कोजार व्रत आकाश दीपदान शुरू है।

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः आश्विनी, 

पक्षः शुक्ल, 

तिथिः पूर्णिमा रात्रि कालः 01.54 तक, 

वारः शनिवार। 

नोटः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी,गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।

नक्षत्रः अश्विनी अरूणोदय काल 05.54 तक है, 

योगः वज्र रात्रि काल 10.52 तक, 

करणः विष्टि, 

सूर्य राशिः तुला, चन्द्र राशिः मीन, 

राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक, 

सूर्योदयः 06.34, सूर्यास्तः 05.35 बजे।

राउज एवेन्यू अदालत ने संजय सिंह की न्यायिक हिरासत 10 नवम्बर तक बढ़ा दी

दिल्ली आबकारी नीति मामले में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। जहां अदालत ने उनकी न्यायिक हिरासत बढ़ा दी। पेशी के बाद कोर्ट से बाहर निकलते समय संजय सिंह ने कहा – अगर मोदी जी की जांच हो जाए तो उन्हें जिंदगी भर जेल में रहना पड़ेगा। मोदी जी एक भ्रष्ट नेता है, वे अडाणी के साथ मिलकर भ्रष्टाचार करते हैं। आबकारी नीति केस की चार्जशीट में संजय सिंह का भी नाम है. इस केस में मनीष सिसोदिया फरवरी से ही जेल में हैं।

अगर मोदी जी की जांच हो जाए तो उन्हें जिंदगी भर जेल में रहना पड़ेगा : संजय सिंह

अगर मोदी जी की जांच हो जाए तो उन्हें जिंदगी भर जेल में रहना पड़ेगा : संजय सिंह

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 27अक्टूबर :

दिल्ली आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी (आआपा) के नेता संजय सिंह की न्यायिक हिरासत शुक्रवार (27 अक्टूबर) को राउज एवेन्यू कोर्ट ने 10 नवंबर तक बढ़ा दी। उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत अवधि समाप्त होने के बाद कोर्ट में पेश किया गया था।

कोर्ट में सुनवाई के लिए पेश होने से पहले आआपा सांसद ने कहा कि सत्ता में बैठे लोगों के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी। आम आदमी पार्टी ने नेता का दावा है कि उन्हें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की साजिश के तहत​ गिरफ्तार कराया गया है।

संजय सिंह को जमानत न मिलने से केवल उनकी ही मुश्किलें नहीं बढ़ी हैं, बल्कि इससे आम आदमी पार्टी की लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर भी असर पड़ रहा है। संजय सिंह मनीष सिसोदिया के जेल जाने के बाद वे अरविंद केजरीवाल के सबसे खास सहयोगी बनकर उभरे थे। वे न केवल केजरीवाल के साथ आम आदमी पार्टी की ओर से सभी महत्वपूर्ण बैठकों में हिस्सा ले रहे थे, बल्कि इंडिया गठबंधन में अन्य सहयोगी दलों से तालमेल बैठाने में भी भूमिका निभा रहे थे। लेकिन संजय सिंह के लगातार जेल में रहने से आम आदमी पार्टी की इन तैयारियों को झटका लगा है।

पीएम मोदी पर हमला

पिछली सुनवाई के दौरान संजय सिंह ने अदालत के सामने आरोप लगाया था कि उन्हें राजनीतिक कारणों से परेशान किया जा रहा है। अदालत ने उनकी इस टिप्पणी पर कड़ा रुख अपनाया और कहा कि वे अदालत में राजनीतिक बयानबाजी न करें। अन्यथा अगली बार से उन्हें ऑनलाइन माध्यम से ही पेश होने के लिए कहा जायेगा। लेकिन आज जब संजय सिंह अदालत में पेशी के लिए आये, उन्होंने एक बार फिर राजनीतिक हमला किया। उन्होंने कहा कि यदि भाजपा नेताओं की जांच हो जाये, तो उन्हें आजीवन जेल में रहना पड़ जाए।

हरियाणा की ‘सरपंच’ निकाय दो भागों में बटी, अलग हुए गुट ने बनाई नई एसोसिएशन

·       वर्तमान ‘सरपंच’ निकाय ‘हरियाणा सरपंच एसोसिएशन’ को कांग्रेस का एजेंट कहते हुए,’सरपंचों ‘के ‘गुट ने किया ‘हरियाणा विकासशील सरपंच एसोसिएशन’ (एचवीएसए)का गठन

  •        एचवीएसए ने 11 मांगों की सूची जारी की, कहा इन्हें राज्य सरकार के समक्ष उठाएंगे
  •        मांगें पूरी नहीं होने पर राज्यव्यापी आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी 

चंडीगढ़, 27 अक्टूबर, 2023: मौजूदा हरियाणा सरपंच एसोसिएशन (एचएसए) को कांग्रेस पार्टी का एजेंट करार देते हुए, पहले एचएसए के साथ रहे ‘सरपंचों’ के एक महत्वपूर्ण गुट ने आज ‘हरियाणा विकासशील सरपंच एसोसिएशन’ (एचवीएसए) के गठन की घोषणा की।

एचवीएसए के गठन के दौरान यहां प्रेस क्लब में मीडिया को संबोधित करते हुए, एचवीएसए के स्टेट वाईस प्रेसिडेंट और स्टेट स्पोक्सपर्सन चौधरी रफीक हथोड़ी ने कहा, “दुर्भाग्य से, एचएसए राज्य सरकार के साथ विभिन्न प्रशासनिक स्तरों पर अपने गांवों की जरूरतों और चिंताओं की वकालत नहीं कर रहा था।  वास्तव में, एसोसिएशन ने कांग्रेस पार्टी के एजेंट के रूप में काम करना शुरू कर दिया था, इस प्रकार एक अराजनीतिक आंदोलन का राजनीतिकरण किया गया। परिणामस्वरूप, हमें एचवीएसए का गठन करना पड़ा, जो ग्रामीण हरियाणा की बेहतरी के लिए काम करेगा।”

हरियाणा में महज एक साल दूर विधानसभा चुनाव को देखते हुए यह कदम राजनीतिक महत्व रखता है। एचवीएसए ने 11 मांगों की सूची जारी की और कहा इन्हें राज्य सरकार के समक्ष उठाया जायेगा।

हथोड़ी ने कहा कि ‘सरपंच’, भारत में पंचायती राज प्रणाली में निर्वाचित प्रतिनिधि होते हैं, और इसलिए ग्रामीण समुदायों के सामाजिक-आर्थिक विकास और सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। “सरपंच’ के पद के महत्व को ध्यान में रखते हुए हम ‘सरपंचों’ की कार्य स्थितियों में सुधार के लिए काम करेंगे।”

नरेंद्र कादियान, अध्यक्ष, हरियाणा विकासशील सरपंच एसोसिएशन ने कहा कि हमारा एक अराजनीतिक एसोसिएशन है और हमारा मुख्य एजेंडा ‘सरपंचों’ को अधिक शक्तियां दिलवाने के लिए लड़ना है।  “हम संविधान के 73वें संशोधन, अनुसूची 11 के पूर्ण कार्यान्वयन पर जोर देंगे, जो ‘सरपंचों’ की सेवा के लिए 29 अलग-अलग शक्तियां प्रदान करता है, जिसे  मध्यप्रदेश, आन्ध्रप्रदेश, केरल और गोवा जैसे राज्यों में लागू किया गया है, लेकिन हरियाणा में  नहीं । ”

कादियान ने आगे कहा, ”एसोसिएशन गांव के विकास के लिए ई-टेंडरिंग प्रणाली का समर्थन करता है, हालांकि ‘सरपंचों’ को रुपये तक के विकास कार्य कराने का अधिकार दिया जाना चाहिए। उनके कहने पर 20 लाख का सौदा किया। सरपंचों’ को ग्रामीण कार्यों को जमीनी स्तर पर लागू करने वाले सरकारी अधिकारियों की एनुअल कॉन्फिडेंशियल रिपोर्ट (‘एसीआर’) लिखने का अधिकार भी दिया जाना चाहिए, इससे यह सुनिश्चित होगा कि कोई भी अधिकारी कर्तव्य में लापरवाही नहीं करे और अपना काम अच्छी तरह से करे।”

एचवीएसए के जनरल सेक्रेटरी कमल काजल ने कहा, “एसोसिएशन मनरेगा की मजदूरी 300 रुपये से बढ़ाकर 600 रुपये प्रतिदिन कराएगी। हम राज्य सरकार से हरियाणा में अवैध रूप से कब्जाई गई पंचायत भूमि को मुक्त कराने का भी आह्वान करते हैं।” अगर राज्य सरकार हमारी मांगें नहीं मानती है तो हम राज्यव्यापी आंदोलन शुरू करेंगे और सरकार का घेराव करेंगे।”

नई एसोसिएशन ने मांग की है कि गांव के विकास कार्यों के लिए सरकार से आने वाली 25 लाख तक की धनराशि सीधे पंचायत के खाते में भेजी जाए. एसोसिएशन ने सरपंच और उनके परिवार के लिए मुफ्त चिकित्सा सुविधाओं की भी मांग की।

कमल काजल ने आगे कहा, “एचवीएसए  ‘सरपंचों’ को राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों पर टोल टैक्स में भी राहत दिलवाएगी क्योंकि वे महत्वपूर्ण निर्वाचित ‘जमीनी स्तर के प्रतिनिधि’ हैं। एक ‘सरपंच’ को काम के भारी बोझ के कारण एक निजी सहायक और एक कंप्यूटर ऑपरेटर की भी सख्त जरूरत होती है। हम इसके लिए भी सरकार से अपील करेंगे। “

नरेंद्र कादियान ने कहा कि एचवीएसए न केवल ‘सरपंचों’ की एक एसोसिएशन होगी, बल्कि पूर्व ‘सरपंचों’ की भी होगी जो अपने गांवों के लिए कुछ करना चाहते हैं। इसके अलावा, हमारे सदस्य जिला परिषद और अन्य पंचायती राज संस्थानों जैसे विभिन्न निकायों से भी होंगे।

कार्यक्रम में जींद से अनिल लाठर, रोहतक से नरेश, भिवानी से कुलदीप, हिसार से आजाद, रेवाड़ी से सुखबीर, अंबाला से विक्रम, फतेहाबाद से सुखविंदर, पलवल से कालू, फरीदाबाद से निसार और करनाल से जोनी शर्मा भी मौजूद थे।

Police Files, Panchkula – 27 October, 2023

द्वितीय स्तर यातायात प्रतियोगिता में करीब 1000 विधार्थियो नें दी परिक्षा

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 27अक्टूबर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर के मार्गदर्शन में सडक सुरक्षा प्रतियोगिता के माध्यम से स्कूल व कालेज के विधार्थियो को यातायात नियमों बारे जागरुक किया जा रहा है जिस प्रतियोगिता के माध्यम से खण्ड स्तर पर 13 अक्तूबर को सभी कालेज में यातायात प्रश्रोतरी प्रतियोगिता आयोजित की गई । जिस प्रतियोगिता में से हर स्कूल से प्रथम, द्वितीय, तथा तृतीय आनें वालें विधार्थी चुने गये । जिसके उपरांत जिला स्तर पर यातायात पुलिस अधिकारियो व कर्मचारियों द्वारा स्कूल व कालेज में पहुँचकर विधार्थियो को प्रतियोगिता के बारे यातायात नियमों बारे जागरुक किया गया और स्कूल के विधार्थियो को होनें वाली 27 अक्तूबर की प्रतियोगिता के लिए प्रेरित व तैयारी करवाई गई और आज 27 अक्तूबर को जिला स्तर पर स्कूलों में यातायात प्रश्रोतरी प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई । जिस प्रतियोगिता में आज जिला के करीब 5 स्कूलों में कुल 1000 बच्चो नें यातायात प्रश्रोतरी की परिक्षा दी ।

एसीपी ट्रैफिक सुरेन्द्र सिंह नें बताया कि स्कूल व कालेज के विधार्थी अगर यातायात नियमों बारे जागरुक होगें तो वह आनें वाले समाज के भविष्य को सुधार सकते है क्योकि स्कूल व कालेज में पढनें वालें विधार्थी ही हमारे समाज का भविष्य है इस उदेश्य को लेकर ब्लाक स्तर व जिला स्तर पर यातायात नियमों की परीक्षा हेतु बच्चो की तैयारिया करवाई जा रही है और इसी मुहिम में जिला के करीब 1000 अलग अलग स्कूल के विधार्थियो ने यातायात प्रतियोगिता के लिए परिक्षा दी गई । इसका मुख्य उदेश्य है यातायात नियमों की पालना करना और सडक दुर्घटना में मारे जानें वालें पीडितो की सख्या को जीरो तक पहुंचाना ।  इसलिए मेरी आप सभी आमजन से अपील है कि यातायात नियमों की पालना करके खुद को सुरक्षित औऱ अपनें परिवार बेघर होनें बचाएं ।

हाइवे पर लेंन चेंज नियम की उल्लघना करनें वालें 87 भारी वाहनो के काटे चालान

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 27 अक्टूबर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आईजी ट्रैफिक हरदीप सिंह दून के मार्गदर्शन में आज जिला में भारी वाहनों के लिए विशेष चेकिंग अभियान चलाकर लेन चेंज नियमों की उल्लघंना करनें वालें 87 भारी वाहन चालको के चालान काटे गये । जिस अभियान के तहत ट्रैफिक पुलिस द्वारा अभियान चलाकर नाकांबदी करके भारी वाहनों के चालान काटे गये । इस अभियान में ट्रैफिक सुरजपुर, ट्रैफिक बरवाला व शहरी पंचकूला में हाईवे पर लेन चेज नियम की उल्लंघना करनें वाले भारी वाहनों पर शिकजां कसा गया । एसीपी ट्रैफिक सुरेन्द्र सिंह नें बताया कि हाईवे पर भारी वाहन लेन में ड्राईविंग नही करते है जिसकी वजह से पीछे से आने वाले वाहन बाधित होते है जिस कारण हाईवे पर सडक दुर्घटना होने की सम्भावना ज्यादा रहती है और ज्यादातर हाईवे पर लेन चेंज की वजह से सडक दुर्घटना बढती है और सर्दी के मौसम की शुरुआत हो गई है जिसमें और भी ज्यादा हाईवे पर सर्तक होकर ड्राईविग करनें की आवश्यकता है क्योकि आगे जैसे जैसे धुंध पडेगी वैसे वैसे हाईवे पर सावधान होकर वाहन चलानें की आवश्यकता है और अपनें वाहनों के आगे पीछे रिफ्लेक्टर टेप लगाने की आवश्यकता है ताकि वाहन दूर से नजर आ सके ताकि सडक या हाईवे पर किसी कारणवश कोई सडक दुर्घटना इत्यादि ना हो ।

“खादी : जीवन का ताना-बाना” विषय पर कविता, निबंध लेखन और पोस्टर मेकिंग गतिविधियां आयोजित

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 27अक्टूबर :

भारत सरकार द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की स्मृति में शुरू किए गए खादी महोत्सव के तत्वावधान में स्नातकोत्तर राजकीय महाविद्यालय, सेक्टर-46 की एनएसएस इकाई ने कॉलेज परिसर में खादी उत्सव का आयोजन किया। “खादी: जीवन का ताना-बाना” विषय पर कविता लेखन, निबंध लेखन और पोस्टर मेकिंग सहित कई गतिविधियों का आयोजन किया गया। कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. आभा सुदर्शन ने छात्रों की प्रविष्टियों की सराहना करते हुए उनके प्रयासों की सराहना की। उन्होंने छात्रों को देश की विविध कला और संस्कृति को संरक्षित करने, अभ्यास करने और गर्व करने के लिए प्रेरित किया। लगभग 100 एनएसएस स्वयंसेवकों और छात्रों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया और भारत की सांस्कृतिक विरासत में इस ऐतिहासिक ताने-बाने के महत्व को उजागर करते हुए अपने रचनात्मक कौशल को दर्शाया।

जागरूकता अभियान का उद्देश्य युवाओं को खादी, ‘वोकल फॉर लोकल’ के प्रति संवेदनशील बनाना और उन्हें लाभों के बारे में जागरूक करना है। कार्यक्रम का आयोजन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सिद्धार्थ कुमार, सुश्री पूजा गुप्ता, डॉ. अमनप्रीत कौर और डॉ. अरविंदर सिंह द्वारा किया गया था। डीन डॉ. राजेश कुमार और वाइस प्रिंसिपल डॉ. बलजीत सिंह भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

पंजाब सरकार द्वारा घोषित प्रगतिशील एक्साइज़ पॉलिसी ने राज्य में एक्साइज़ रेवेन्यु के मार्ग प्रशस्त किए हैं

आईएसडब्ल्यूएआई (ISWAI)  ने पंजाब प्रिंसिपल सेक्रेटरी एवं फाइनैंशियल कमिश्नर, टैक्सेशन और एक्साइज़ कमिश्नर के समक्ष  ‘इकोनोमिक वैल्यू ऑफ इंडियन एल्कॉहलिक बेवरेज इंडस्ट्री’  रिपोर्ट प्रस्तुत की

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 27 अक्टूबर :

प्रीमियम एल्कोबेव सेक्टर की सर्वोच्च संस्था इंटरनेशनल स्पिरिट्स एण्ड वाईन्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने अपनी रिपोर्ट ‘इकोनोमिक वैल्यू ऑफ इंडियन एल्कॉहलिक बेवरेज इंडस्ट्री’ को श्री विकास प्रताप, प्रिंसिपल सेक्रेटरी एवं फाइनैंशियल कमिश्नर, टैक्सेशन, पंजाब और श्री वरूण रूजम, एक्साइज़ कमिश्नर, पंजाब के समक्ष प्रस्तुत किया।

अपनी तरह की पहली यह व्यापक रिपोर्ट पंजाब राज्य एवं देश में एल्कोबेव सेक्टर के योगदान, इससे जुड़े मुख्य पहलुओं और रूझानों पर रोशनी डालती है जैसे आर्थिक योगदान, सेवन का प्रतिरूप एवं संबंधित क्षेत्रों जैसे कृषि, पर्यटन आदि में योगदान।

नीता कपूर, सीईओए आईएसडब्ल्यूएआई(ISWAI) ने कहा, ‘‘हम श्री विकास प्रताप, प्रिंसिपल सेक्रेटरी एवं फाइनैंशियल कमिश्नर, टैक्सेशन, पंजाब तथा श्री वरूण रूजम, एक्साइज़ कमिश्नर, पंजाब के प्रति आभारी हैं जिन्होंने इस महत्वपूर्ण रिपोर्ट को प्रस्तुत करने के लिए अपना समय दिया। एल्कोबेव सेक्टर पंजाब में विकास एवं नौकरियों के सृजन की दृष्टि से अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान देता है।’

‘एल्कोबेव उद्योग देश एवं राज्य का आर्थिक इंजन है। ऐसे में यह ज़रूरी है कि सभी हितधारक हमारे सेक्टर के योगदान को पहचानें। पंजाब सरकार द्वारा घोषित अनुकूल एक्साइज़ नीति ने राज्य के लिए एक्साइज़ रेवेन्यु के मार्ग प्रशस्त किए हैं।’ नीता कपूर ने कहा।

पंजाब में एल्को बेव उद्योग ने साल 2022-23 में राजस्व में 41 फीसदी से अधिक बढ़ोतरी दर्ज की। प्रीमियम प्रोडक्ट्स के लिए प्राथमिकता अब तक के अधिकतम 68 फीसदी स्तर पर है।

रिपोर्ट में दर्शाया गया है कि देश भर में एल्कॉहलिक बेवरेज पर कर का संग्रहण साल 2021 के लिए अधिकतम रु 2.4 लाख करोड़ रहा। पंजाब ने 2022-23 में तकरीबन रु 9000 करोड़ का संग्रह किया। इस दृष्टि से 2021-22 की तुलना में 41 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

विश्वस्तरीय एल्कॉहल मार्केट रेवेन्यु में भारत पांचवां सबसे बड़ा योगदानकर्ता है, वर्ष 2021 के दौरान यह योगदान 52.4 बिलियन (देश की लिकर सहित रु 3.9 लाख करोड़) रहा, जो वित्तीय वर्ष 21 के लिए देश के नाममात्र जीडीपी का तकरीबन 2 फीसदी है।

भारतीय एल्कोबेव उद्योग राज्य स्तर पर कर राजस्व में 24.6 फीसदी योगदान देता है। भारतीय एल्कोबेव उद्योग 8 मिलियन से अधिक लोगों को रोज़गार देता है जो संबद्ध उद्योगों जैसे कृषि, खाद्य एवं पेय, पर्यटन आदि में सक्रिय हैं।

इस अवसर पर सुरेश मेनन, महासचिव, आईएसडब्ल्यूएआई(ISWAI) ने कहा, ‘पंजाब राज्य 20 से अधिक ग्रेन एवं मोलेसेज़ युनिट्स के साथ देश के  टॉप 12 डिस्टिलिंग राज्यों में से एक है, ऐसे में यह एल्कॉहलिक स्पिरिट एवं एथेनॉल ब्लेंडिंग सेक्टरों में महत्वपूर्ण योगदान देता है। इसके अलावा एल्कोबेव उद्योग न सिर्फ कर में बल्कि किसानों की आजीविका में भी सहयोग प्रदान करता है। यह खाद्य एवं पेय, पर्यटन और पैकेजिंग उद्योगों का बड़ा हिस्सा बनाता है। भारत में युवा एवं मध्यम वर्ग की बड़ी संख्या के चलते उम्मीद है कि यह सेक्टर आने वाले कुछ दशकों में लगातार विकसित होगा और सभी गुड्स एण्ड सर्विसेज़ के प्रति व्यक्ति उपभोग को बढ़ाने में मदद करेगा।

सरकार की अनुकूल नीतियां इस सेक्टर में कारोबार को सुगम बनाने में आने वाली बाधाओं को दूर करेंगी तथा काम के लिए अनुकूल वातावरण का निर्माण करेंगी। ऐसी बाधाओं को दूर करने से निश्चित रूप से इस सेक्टर से जुड़े सभी हितधारकों को लाभ होगा।’’ मेनन ने आगे कहा।

कुरुक्षेत्र से सांसद नायब सिंह सैनी प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त

हरियाणा में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। फिलहाल राज्य में बीजेपी और जेजेपी गठबंधन की सरकार है। बीजेपी ने नए प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी के सामने चुनौतियां भी होंगी।

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 27 अक्टूबर :

हरियाणा में लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने बड़ा बदलाव किया है। ओमप्रकाश धनखड़ को हटाकर कुरुक्षेत्र से सांसद नायब सिंह सैनी को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वहीं ओमप्रकाश धनखड़ को पार्टी ने राष्ट्रीय सचिव बनाया है। हरियाणा भाजपा के पुख्ता सूत्रों का कहना है कि हाल ही में पीएम नरेन्द्र मोदी से मुलाकात में सीएम मनोहर लाल खट्‌टर ने प्रदेश संगठन को लेकर चर्चा की थी। सीएम ने बीसी समाज से प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की सीएम मनोहरलाल ने मांग रखी थी।