बैंक ऑफ़ बड़ौदा द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया

देश को स्वच्छ व सुंदर बनना सभी की नैतिक जिम्मेदारी : भाटिया

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 02 अक्टूबर :

बैंक ऑफ बड़ौदा कन्हैया चौक शाखा द्वारा स्वच्छता अभियान के अंतर्गत श्रमदान को लेकर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान विभिन्न बैंक शाखाओं के बैंक स्टॉफ की मौजूदगी में इस अभियान का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय कार्यालय करनाल के डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विस द्वारा निर्देशित यह श्रमदान कार्यक्रम सुबह 10 से 11 के बीच संत निश्चल सिंह स्कूल के सामने आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम शुभारंभ क्षेत्रीय उपप्रबंधक दविन्द्र भाटिया द्वारा किया। भाटिया ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत चलाई जा रही यह मुहिम वास्तव में सराहनीय प्रयास है एवं स्वच्छ भारत की परिकल्पना में सम्पूर्ण समाज की भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए ताकि इस अभियान को सफलता प्रदान की जा सके। उन्होंने स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने का आह्वान किया। इस अवसर पर बैंक ऑफ़ बड़ौदा से राजेश श्रीवास्तव द्वारा मंच का सफ़ल संचालन किया गया। 

श्रीवास्तव ने सम्पूर्ण समाज का आह्वान करते हुए कहा शासन व प्रशासन द्वारा श्रमदान की इस मुहिम में सभी बढ़चढ़ कर हिस्सा लें तथा अपने घर व आसपास स्वच्छता को लेकर पूर्ण रूप से समर्पित रहें क्योंकि देश को स्वच्छ व सुंदर बनाना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी बनती है। 

मौके पर कुशल बग्गा, मुनीष वैशवाल, नेहा, सनीगधा, सलोनी, कौशल, “रामकिशोर, ऋषि एवं बैंक अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा श्रमदान कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर भाग लिया गया।

Police Files, Panchkula – 02 October, 2023

साइबर जागरुक माह अक्तूबर:पुलिस ने लोगों को साइबर अपराध के बारे में दी जानकारी, सतर्क रहने का दिया सुझाव

साइबर अपराध सबंधी तुरन्त डॉयल करें 1930 (साइबर हेल्प लाईन नम्बर )

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 02 अक्टूबर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा पुलिस महानिदेशक के निर्दशानुसार राज्य में माह अक्तूबर को साइबर सिक्युरिटी माह के तहत जागरुकता अभियान चलाया गया है जिस अभियान के तहत जिला स्तर पर पुलिस द्वारा प्रतिदिन अलग अलग कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुक किया जा रहा है जिस अभियान के तहत आज साइबर थाना पंचकूला इन्सपेक्टर हरविन्द्र सिंह के नेतृत्व में खडक मगोंली, नाडा साहिब, माजरी चौंक इत्यादि रिहायसी व मार्किट इत्यादि में साइबर थाना की टीम नें लोगो को साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुक किया गया ।

अभियान के तहत मौका पर साइबर एक्सपर्ट सुखबीर सिंह नें बताया कि साइबर सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरुक करने के उद्देश्य से पंचकूला पुलिस अक्तूबर माह को साइबर सुरक्षा जागरुकता के रूप में अलग अलग साइबर जागरुकता के विषयों पर जागरुक करनें हेतु अभियान चलाया है जिस अभियान के तहत पुलिस द्वारा प्रतिदिन अलग अलग स्थानों पर जागरुक किया जायेगा । औऱ इसी अभियान के तहत आज खडक मगोंली, माजरी चौंक, नाडा साहिब गुरुद्वारा इत्यादि अलग अलग स्थानों पर लोगो को साइबर अपराधो से बचनें हेतु टिप्स व पंपलेट बांट कर लोगो को जागरुक किया । साइबर एक्सपर्ट नें बताया कि सोशल मीडिया प्लाटफार्म पर इस वर्चुअल दुनिया में किसी अन्जान व्यक्ति के साथ अपनी निजी जानकारी सांझा ना करें ना ही किसी प्रकार का लिंक इत्यादि पर क्लिक करें । इसके साथ ही बताया कि कुछ समय के लिए एक ओटीपी आपके खाते को खाली सकता है जिस ओटीपी को किसी अन्जान व्यक्ति के साथ सांझा ना करें ।

इसके साथ ही साइबर एक्सपर्ट नें बताया कि साइबर अपराधो आपको कॉल करकें, सोशल मीडिया या अन्य का सहारा लेकर आपको अपनें विश्वास में लेकर या किसी प्रकार का लोभ लालच देकर आपके साथ धोखाधडी को अन्जाम देते है ऐसे में किसी अन्जान व्यक्ति के साथ अपनी निजी जानकारी सांझा ना करें । साइबर एक्सपर्ट नें बताया कि साइबर अपराधो की रोकथाम व साइबर अपराधियो को पकडनें हेतु थाना स्तर पर साइबर हेल्प डैस्क बनाए गये है । अगर किसी व्यक्ति की साइबर सबंधी किसी भी प्रकार की कोई जानकारी या किसी प्रकार की घटना घटित हो जाती है तो तुरन्त साइबर हेल्प लाइन नम्बर 1930 या साइबर कपलेंट पोर्टल www.cybercrime,.gov,in पर शिकायत दर्ज करवाएं ।

एस.एस. जैन सभा, चंडीगढ़ द्वारा ’सर्व धर्म संगम’ आयोजित

अपने धर्म का सम्मान तभी बढ़ेगा, जब दूसरे धर्मों का सम्मान होगा – उपप्रवर्तक भारत संत गौरव श्री पीयूष मुनि जी महाराज

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 02 अक्टूबर :

आचार्य सम्राट पूज्य श्री आत्माराम जी महाराज की 140 वीं तथा राष्ट्र संत वाचनाचार्य श्री मनोहर मुनि जी महाराज की 96 वीं जन्म जयंति के उपलक्ष्य पर एस. एस. जैन सभा, चंडीगढ़ द्वारा उपप्रवर्तक भारत संत गौरव श्री पीयूष मुनि जी महाराज के पावन सानिध्य एवं सद प्रेरणा से ’सर्व धर्म संगम’ का आयोजन पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ के लॉ ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया जिसका उदेश्य प्रेम व भाईचारे को बढ़ावा देना था और लोगों में सभी धर्मों का सम्मान करने की प्रेरणा देना था।

कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए उपप्रवर्तक भारत संत गौरव श्री पीयूष मुनि जी महाराज ने सभी धर्म गुरूओं का स्वागत करते हुए कहा कि यह हमारे लिए बड़े गर्व की बात है हमारी विनती को सहज भाव से स्वीकार कर आज यह हमारे बीच उपस्थित हुए है जो यह दर्शाता है कि उद्देश्य भी सबका एक जैसा ही है। उन्होंने कहा कि अपने धर्म का सम्मान भी तभी बढ़ता है जब हम अन्य धर्मों का सम्मान करते है और उनके पर्वों में शामिल होते है। उन्होंने कहा कि धर्म सभी को आपस में जोड़ने और आत्मा को उंचा उठाने का कार्य प्रदर्शित करता है। सभी धर्मों के गुरु जीने का मार्ग दिखा रहे हैं किन्तु सभी का लक्ष्य एक ही है परमात्मा को प्राप्त करना। धर्म आत्मा को परमात्मा पाने का मार्ग दिखाता है। सभी धर्मों के सिद्धांत पवित्र है। सभी धर्म समान रूप से अहिंसा, सत्य, संयम, सदाचार और ईमानदारी को अपने जीवन में उतारने की प्रेरणा देते हैं।

इस अवसर पर विभिन्न सम्प्रदायों के प्रतिष्ठित गुरुजनों ने सर्व धर्म संगम पर अपने अपने विचार रखे जिन्हें सभी ने सराहा और उनके विचारों पर अपनी सहमति जताई। इन गुरुओं में धर्म प्रभावक विनय मुनि जी महाराज (आलोक); गीतामनीषी महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज (जिओ गीता फाउंडेशन), नामधारी सम्प्रदाय गुरवचन सिंह (भैणी साहिब); महामंडलेश्वर स्वामी संपूर्णानंद; संत बलजीत सिंह महाराज (प्रमुख, विश्व रूहानी केंद्र); अनीता दीदी(ब्रह्माकुमारी); परम संत  जगजीत सिंह लोपो वाले (डेरा संत दरबारा सिंह) व अन्य गुरूजन शामिल थे।

सभी धर्म गुरु इस बात से सहमत दिखे कि धर्म केवल शांति व् त्याग का मार्ग ही दिखाता है। भारत जैसे देश में ’सर्व धर्म संगम’ का होना एक सुखद एहसास का अनुभव कराता है। उन्होंने एक मंच पर सबको इकट्ठा करने के लिए मुनि जी का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में पंजाब के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू, हिमाचल प्रदेश भाजपा के सह प्रभारी संजय टंडन, भारत सरकार के अपर महाधिवक्ता सतपाल जैन, आम आदमी पार्टी, हरियाणा की प्रदेश उपाध्यक्ष चित्रा सरवारा, शिरोमणि अकाली दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कमल चेटली व अन्य गणमान्य मुख्य अतिथि थे, जबकि विशेष अतिथि के तौर पर हरियाणा पुलिस आवास निगम के प्रबंध निर्देशक डॉ आर सी मिश्रा (आई पी एस) ने शिरकत की।

सभा के प्रचार सचिव नीरज जैन ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री महेंद्र कुमार अमन कुमार जैन ने की और चंडीगढ़ के अतिरिक्त बड़ी संख्या में बाहर से लोग पधारे ! इस अवसर पर सभा द्वारा आए हुए विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया गया !

Rashifal

राशिफल, 02 अक्टूबर 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 02 अक्टूबर 2023 :

aries
मेष/aries

02 अक्टूबर, 2023 :

आप भावनात्मक तौर पर बहुत संवेदनशील हैं, इसलिए ऐसे हालात से बचें जो आपको चोट पहुँचा सकते हों। बैंक से जुड़े लेन-देन में काफ़ी सावधानी बरतने की ज़रूरत है। शाम का वक़्त दोस्तों के साथ मौज-मस्ती के लिए अच्छा है, साथ ही छुट्टियों के लिए योजना भी बन सकती है। फूल देकर अपने प्यार का इज़हार करें। आपकी कड़ी मेहनत और निष्ठा ख़ुद आपके लिए बोलेगी व दूसरों का विश्वास और सहयोग आपको हासिल होगा। आज आपको अपनेे ससुराल पक्ष से कोई बुरी खबर मिल सकती है जिसके कारण आपका मन दुखी हो सकता है और आप काफी समय सोच विचार करने में गंवा सकते हैं। वैवाहिक जीवन के लिए विशेष दिन है। अपने जीवनसाथी को बताएँ कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

,02 अक्टूबर : 2023

आज आपका आत्मविश्वास और ऊर्जा का स्तर ऊँचा रहेगा। जो लोग शेयर बाजार में पैसा लगाते हैं आज उनका पैसा डूब सकता है। वक्त रहते सचेत हो जाएं तो आपके लिए बेहतर रहेगा। अपने बच्चों को अपने उदार बर्ताव का बेजा फ़ायदा न उठाने दें। रोमांस आपके दिल पर क़ाबिज़ है। नई परियोजनाओं और कामों को अमली जामा पहनाने के लिए बेहतरीन दिन है। दूसरों की राय को ग़ौर से सुनें- अगर आप आज वाक़ई फ़ायदा चाहते हैं तो। आज आप एक बार फिर समय में पीछे जाकर शादी के शुरुआती दिनों के प्यार और रुमानियत को महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

,02 अक्टूबर : 2023

परिवार के इलाज से जुड़े ख़र्चों में इज़ाफ़े को नकारा नहीं जा सकता है। दिन भर भले ही आप धन को लेकर जूझते रहें लेकिन शाम के वक्त आपको धन लाभ हो सकता है। घरेलू मोर्चे पर समस्या खड़ी हो सकती है, इसलिए तोल-मोल कर ही बोलें। प्यार के सकारात्मक संकेत आपको मिलेंगे। कामकाज के मामलों को सुलझाने के लिए अपनी होशियारी और प्रभाव का इस्तेमाल करें। आपका खाली वक्त आज किसी गैरजरुरी काम में खराब हो सकता है। क्या आपको लगता है कि शादी महज़ समझौतों का नाम है? अगर हाँ, तो आप आज हक़ीक़त महसूस करेंगे और जानेंगे कि यह आपके जीवन की सबसे अच्छी घटना थी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

,02 अक्टूबर : 2023

आपका ग़ुस्सा राई का पहाड़ बना सकता है, जो आपके परिवार को नाराज़ कर सकता है। वे लोग ख़ुशक़िस्मत हैं जो अपने ग़ुस्से पर क़ाबू रख सकते हैं। इससे पहले कि आपका ग़ुस्सा आपको ख़त्म करे, आप उसे ख़त्म कर दें। आज आपको अपना धन खर्च करने की जरुरत नहीं पड़ेगी क्योंकि घर का कोई बड़ा आज आपको धन दे सकता है। जीवनसाथी के साथ ख़रीदारी मज़ेदार रहेगी। इससे आप दोनों के बीच की समझ में भी इज़ाफ़ा होगा। सच्चे और पवित्र प्रेम का अनुभव करें। आपमें बहुत-कुछ हासिल करने की क्षमता है- इसलिए अपने रास्ते में आने वाले सभी मौक़ों को झट-से दबोच लें। आपका आकर्षक और चुम्बकीय व्यक्तित्व सभी के दिलों को अपनी तरफ़ खींचेगा। आप और आपका जीवनसाथी मिलकर वैवाहिक जीवन की बेहतरीन यादें रचेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

,02 अक्टूबर : 2023

अच्छी चीज़ों को ग्रहण करने के लिए आपका दिमाग़ खुला रहेगा। आप ख़ुद को नए रोमांचक हालात में पाएंगे- जो आपको आर्थिक फ़ायदा पहुँचाएंगे। अपने दिन की योजना सावधानी से तय करें। ऐसे लोगों से बात करें, जो आपकी मदद कर सकते हैं। आपका काम दरकिनार हो सकता है- क्योंकि आप अपने प्रिय की बांहों में ख़ुशी, आराम और उल्लास महसूस करेंगे। नई परियोजनाओं और कामों को अमली जामा पहनाने के लिए बेहतरीन दिन है। बिना किसी को बताए आज आप अकेले वक्त बिताने घर से बाहर जा सकते हैं। लेकिन आप अकेले तो होंगे लेकिन शांत नहीं आपके दिल में आज के दिन कई चिंताएं हैं होंगी। जीवन साथी के स्वास्थ्य को लेकर आप चिंतित रह सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

,02 अक्टूबर : 2023

बहुत ज़्यादा मानसिक दबाव और थकान परेशानी की वजह बन सकता है। सेहत को ठीक बनाए रखने के लिए पर्याप्त आराम करें। अगर आपको लगता है कि आपके पास पर्याप्त धन नहीं है तो आज घर के किसी बड़े से धन संचित करने की सलाह लें। अपने जीवन-साथी की उपलब्धियों की सराहना करें और उसकी सफलता और ख़ुशक़िस्मती का जश्न मनाएँ। उदार बनें और ईमानदारी से तारीफ़ करें। आज आपको महसूस होगा कि आपका महबूब आपसे कितना प्यार करता है। अगर आपको एक दिन की छुट्टी पर जाना है तो चिंता न करें, आपकी ग़ैरहाज़िरी में सभी काम ठीक से चलते रहेंगे। और अगर किसी ख़ास वजह से कोई परेशानी खड़ी भी हो जाए, तो आप लौटने पर उसे आसानी से हल कर लेंगे। आप खुद को समय देना जानते हैं और आज तो आपको काफी खाली समय मिलने की संभावना है। खाली समय में आज आप कोई खेल-खेल सकते हैं या जिम जा सकते हैं। लंबे वक़्त के बाद आप अपने जीवनसाथी के साथ नज़दीकी महसूस कर पाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

,02 अक्टूबर : 2023

भागमभाग भरे दिन के बावजूद आपकी सेहत पूरी तरह दुरुस्त रहेगी। आपकी कोई पुरानी बीमारी आज आपको परेशान कर सकती है जिसकी वजह से आपको हॉस्पिटल भी जाना पड़ सकता है और आपका काफी धन भी खर्च हो सकता है। घर का कुछ समय से टलता आ रहा काम-काज आपका थोड़ा वक़्त ले सकता है। आपके जीवन में प्रेम की बहार आ सकती है; आपको ज़रूरत है तो बस अपने आँख-कान खुले रखने की। आप पाएंगे कि आज लंबे वक़्त से अ‍टके कई सारे छोटे-छोटे, लेकिन अहम काम आप निबटाने में क़ामयाब हो रहे हैं। आज आप कोई नई पुस्तक खरीदकर किसी कमरे में खुद को बंद करके पूरा दिन गुजार सकते हैं। आज आपको ऐसा अनुभव होगा कि आपके जीवनसाथी के द्वारा आपको नीचा दिखाया जा रहा है। जहां तक सम्भव हो इसे नजरअंदाज करें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

,02 अक्टूबर : 2023

आप जो शारीरिक बदलाव आज करेंगे, वे निश्चित तौर पर आपके रूप-रंग को आकर्षक बनाएगा। आज आपकी कोई चल संपत्ति चोरी हो सकती है इसलिए जितना हो सके इनका ध्यान रखें। ग़ैर-ज़रूरी चीज़ों पर रुपये ख़र्च कर आप अपने जीवन-साथी को नाराज़ कर सकते हैं। मुमकिन है कि आपके आँसुओं को पोंछने के लिए कोई ख़ास दोस्त आगे आए। कार्यक्षेत्र में आप ख़ुद को ख़ास महसूस करेंगे। समय का सदुपयोग करना सीेखें। यदि आपके पास खाली वक्त है तो कुछ रचनात्मक करने की कोशिश करें। वक्त को बर्बाद करना अच्छी बात नहीं है। आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्तों की तरह है और आपको आज यह एहसास होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

,02 अक्टूबर : 2023

प्रभावशाली लोगों का सहयोग आपके उत्साह को दोगुना कर देगा। माता या पिता की सेहत पर आपको आज बहुत धन खर्च करना पड़ सकता है। इससे आपकी आर्थिक स्थिति बिगड़ेगी लेकिन साथ ही रिश्तों में मजबूती आएगी। शाम के समय अपने जीवनसाथी के साथ बाहर खाना या फ़िल्म देखना आपको सुकून देगा और ख़ुशमिज़ाज बनाए रखेगा। अपनी व्यक्तिगत भावनाएँ और गोपनीय बातें अपने प्रिय से बाँटने का सही समय नहीं है। व्यावसायिक मीटिंग के दौरान भावुक और बड़बोले न हों- अगर आप अपनी ज़बान पर क़ाबू नहीं रखेंगे तो आप आसानी से अपनी प्रतिष्ठा धूमिल कर सकते हैं। काम को समय पर निपटाकर जल्दी घर जाना आज आपके लिए अच्छा रहेगा इससे आपके परिवार वालों को भी खुशी मिलेगी और आप भी तरोताजा महसूस करेेंगे। वैवाहिक जीवन में चीज़ें हाथ से निकलती हुई मालूम होंगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

,02 अक्टूबर : 2023

आज आपके पास अपनी सेहत और लुक्स से जुड़ी चीज़ों को सुधारने के लिए पर्याप्त समय होगा। पैसा अचानक आपके पास अएगा, जो अपके ख़र्चों और बिल आदि को सम्हाल लेगा। घर में और आस-पास छोटे-मोटे बदलाव घर की सजावट में चार चांद लगा देंगे। अपने प्रिय से कुछ भी तल्ख़ कहने से बचें- नहीं तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। नई योजनाएँ आकर्षक होंगी और अच्छी आमदनी का ज़रिया साबित होंगी। आपका आकर्षक और चुम्बकीय व्यक्तित्व सभी के दिलों को अपनी तरफ़ खींचेगा। शादीशुदा ज़िन्दगी के नज़रिए से यह थोड़ा मुश्किल वक़्त है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

02 अक्टूबर, 2023 :

स्वयं को शांत बनाए रखें क्योंकि आज आपको ऐसी कई बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है, जिनके चलते आप काफ़ी मुश्किल में पड़ सकते हैं। ख़ास तौर पर अपने ग़ुस्से पर क़ाबू रखें, क्योंकि यह और कुछ नहीं बल्कि थोड़ी देर पागलपन है। अपने धन का संचय कैसे करना है यह हुनर आज आप सीख सकते हैं और इस हुनर को सीख कर आप अपना धन बचा सकते हैं। दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ शाम के आयोजन में शिरकत करें। दूसरों को ख़ुशियाँ देकर और पुरानी ग़लतियों को भुलाकर आप जीवन को सार्थक बनाएंगे। नए ग्राहकों से बात करने के लिए बेहतरीन दिन है। आप खुद को समय देना जानते हैं और आज तो आपको काफी खाली समय मिलने की संभावना है। खाली समय में आज आप कोई खेल-खेल सकते हैं या जिम जा सकते हैं। शादीशुदा ज़िन्दगी के नज़रिए से चीज़ें काफ़ी अच्छी रहेंगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

,02 अक्टूबर : 2023

आपकी शाम कई जज़्बातों से घिरी रहेगी और इसलिए तनाव भी दे सकती है। लेकिन ज़्यादा चिंता करने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि आपकी ख़ुशी आपकी निराशाओं के मुक़ाबले आपको ज़्यादा आनंद देगी। जमीन या किसी प्रॉपर्टी में निवेश करना आज आपके लिए घातक हो सकता है जितना हो सके इन चीजों में निवेश करने से बचें। आपका जीवनसाथी आपकी सहायता करेगा और मददगार साबित होगा। आप प्रेम की आग में धीरे-धीरे ही सही, लेकिन लगातार जलते रहेंगे। आज कार्यक्षेत्र में आपके किसी पुराने काम की तारीफ हो सकती है। आपके काम को देखते हुए आज आपकी तरक्की भी संभव है। कारोबारी आज अनुभवी लोगों से करोबार को आगे बढ़ाने की सलाह ले सकते हैं। इस राशि वालों को आज खुद के लिए काफी समय मिलेगा। इस समय का उपयोग आप अपने शोकों को पूरा करने में कर सकते हैं। आप कोई किताब पढ़ सकते हैं या अपना पसंदीदा म्यूजिक सुन सकते हैं। वैवाहिक जीवन में कठिन दौर से गुज़रने के बाद आपको अब कुछ राहत का एहसास होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग, 02 अक्टूबर 2023

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 02 अक्टूबर 2023 :

नोटः  चतुर्थी तिथि का क्षय है। तथा श्री गणेश चतुर्थी व्रत है। महात्मा गॉधी जयंती है तथा भरणी का श्राद्ध, चतुर्थी का श्राद्ध है।

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः आश्विनी, 

पक्षः कृष्ण, 

तिथिः तृतीया प्रातः काल 07.37 तक, 

वारः सोमवार।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः भरणी सांय काल 06.24 तक है, 

योगः हर्ष प्रातः काल 10.29 तक, 

करणः विष्टि, 

सूर्य राशिः कन्या, चन्द्र राशिः मेष, 

राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.19, सूर्यास्तः 06.02 बजे।

अजय माकन होंगे कांग्रेस के कोषाध्यक्ष, पवन बंसल की जगह संभालेंगे जिम्मेदारी

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 01 अक्तूबर :

पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन कुमार बंसल को अालइंडिया कांग्रेस कमेटी ने राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पद से मुक्त कर दिया है। जिनकी जगह पार्टी के वरिष्ठ नेता अजय माकन को नया राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। रविवार को जैसे ही बंसल के कोषाध्यक्ष पद से मुक्त  किए जाने की सूचना सर्वाजनिक हुई वैसे ही राजनीतिक गलियारों में सुगबुहाट शुरू हो गई कि बंसल 2024 के चुनावी रण में उतर सकते हैं। बंसल को कोषाध्यक्ष पद से मुक्त  उस समय किया गया जब वह चंडीगढ़ कांग्रेस के पूरे संगठन के तंत्र के साथ विरोध मार्च में शामिल हुए। जिन्होंने सत्ता पक्ष भाजपा पर जमकर हमला बोला। विरोध मार्च में कांग्रेस ने अपना शक्ति प्रदर्शन दिखाने की पूरी कोशिश की ताकि कार्यकर्ताओं और नेताओं के बीच चुनाव से पहले जोश और उत्साह भरा जा सके।

पिछले ही दिनों पार्टी आॅफिस में हुई बैठक में बंसल को चंडीगढ़ संसदीय सीट से चुनावी रण में बतौर उम्मीदवार उतरने के लिए मनाने के प्रयास शुरू कर दिए गए थे। हालांकि वर्ष 2019 में लोक स•ाा चुनाव के बाद मंथन बैठक में बंसल ने अगला चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान कर दिया था। हालांकि तब के बाद से काफी हालात बदल गए। फिलहाल बंसल के सिवाए कोई अन्य विकल्प और कोई ऐसा चेहरा नहीं है जो चुनावी रण में उतर सके।

बरहाल, बंसल ने अभी पूरी तरह से पत्ते नहीं खोले हैं। कहा जाता है कि वह शहर के राजनीतिक हालातों का जायजा ले रहे हैं।
एक उम्मीदवार से उलझन की स्थिति से बचेंगे कार्यकर्ता -नेता :

चंडीगढ़ संसदीय सीट से एकमात्र उम्मीदवार होने से पार्टी मेें कार्यकर्ताओं और नेताअभी उलझन की स्थिति से बच सकेंगे। एक से ज्यादा उम्मीदवार से •ा्रम की स्थिति बनी रहती है। कांग्रेस में बंसल एकमात्र विकल्प हैं।