गंगा सेवा समिति द्वारा झुग्गियों में दूध के पैकेट वितरित किए गए

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 05 अक्टूबर :

यमुनानगर गंगा सेवा समिति के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पूर्व चेयरपर्सन मलिक रोज़ी आनंद मुख्य रूप से उपस्तिथ रहे। यह कार्यक्रम इंडस्ट्री एरिया के नजदीक झुगियों में रखा गया। इस कार्यक्रम के तहत बच्चों में दूध के पैकेट वितरित करके उन्हें कुपोषण से बचाने की अनोखी शुरुआत की गई।

मलिक रोज़ी आनंद ने बताया कि बच्चों को संतुलित आहार प्रदान करने के लिए यह एक अनोखी पहल है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व यशस्वी मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सोच भी यही है कि देश के सभी बच्चे स्वस्थ रहे तथा बड़े होकर  भारत का नाम रोशन करे। उन्होंने गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष सुमीत भाटिया व उनकी संस्था के सभी सदस्यों को साधुवाद दिया।

इस नेक कार्य के लिए उन्होंने आह्वान किया कि संस्था की हर संभव सहायता करने के लिए वह सदैव तत्पर रहेंगी। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य हर उस संस्था को प्रोत्साहित करना है जो जनहित में कार्य कर रही है। मलिक ने शहर की जनता अपील करते हुए कहा कि समाज के उत्थान के लिए यथासंभव सहायता अवश्य करें ताकि देश व समाज को मजबूत बनाया जा सके।

इस दौरान उपस्तिथ सभी बच्चों एवं उनके माता पिता को स्वच्छता का भी ध्यान रखने के लिए जागरूक किया गया। मलिक ने सभी बच्चों को स्कूल जाने के लिए भी प्रोत्सहित करते हुए कहा कि देश के बच्चे आगे बढेंगे तभी हमारा देश विश्व गुरु बन पाएगा।

स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत कॉलेज की छात्राओं ने श्रमदान किया

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 05 अक्टूबर :

संत निश्चल सिंह कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन फॉर वूमेन संतपुरा यमुनानगर के प्रांगण में “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के अंतर्गत स्वेच्छा श्रमदान विद्यालय की अध्यापिकाओ और छात्राओं के द्वारा किया गया ।जिसमें कॉलेज कैंपस की सफाई की गई,  पौधों की  कटाई छँटाई की गई और छात्राओं ने कंप्यूटर लैब, आर्ट एंड क्राफ्ट लैब की सफाई की ।इसी तहत ” गार्बेज फ्री इंडियन थीम” पर पोस्टर मेकिंग  प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

इस अवसर पर 1 घंटा श्रमदान करके इस अभियान को सफल बनाया गया। स्वच्छता ही स्वस्थ जीवन का आधार है इसके महत्व को समझा और समाज को संदेश दिया।

इस कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अनीता सूद और श्रीमती शालिनी भांबरी ने किया और कहा कि इन श्रमदान क्रियाओं द्वारा इन्होंने जन आंदोलन की शुरुआत की एवं छात्राओं और अध्यापिकाओं की भागीदारी के द्वारा सभी लोग इसके महत्व को समझें और स्वच्छता की अवधारणा को सुदृढ़ करें ।

कॉलेज प्राचार्या  डॉक्टर इंदु शर्मा ने सभी छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि श्रमदान के साथ” स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत एक पहल है यह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी 154 वी जयंती पर श्रद्धांजलि एवं स्वच्छाजंली देने का प्रयास है।

राजस्थान की तर्ज पर हरियाणा में भी अग्रसेन कल्याण बोर्ड का गठन करे सरकार: अशोक बुवानीवाला

  • राजस्थान सरकार के फैसले का अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा ने जताया आभार
  • अग्रवाल वैश्य समाज द्वारा हरियाणा में जिला मुख्यालयों पर दिए जाएंगे ज्ञापन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 05 अक्टूबर :

अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का अग्रसेन समाज के लिए कल्याण बोर्ड का गठन किए जाने का स्वागत करते हुए आभार जताया है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में राजस्थान प्रदेश की सरकार ने अग्रवाल समाज के बारे में सुध ली है। उन्होंने हरियाणा सरकार से भी राजस्थान की तर्ज पर आयोग का गठन करने की मांग की है। साथ ही उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार से यह मांग करते हुए जिला मुख्यालयों पर अग्रवाल वैश्य समाज ज्ञापन भी देगा।  

अशोक बुवानीवाला ने कहा कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले अलग-अलग समाज के लिए सरकार अलग-अलग काम में जुटी है। गहलोत सरकार ने अग्रसेन समाज के लिए एक कल्याण बोर्ड का गठन किया है। राज्य अग्रसेन कल्याण बोर्ड अग्रसेन समाज की मौजूदा स्थिति का जायजा लेने के साथ-साथ इस समाज की बेहतरी के लिए सरकार को सुझाव देगी। बताया गया कि यह बोर्ड अग्रवाल समाज की स्थिति का जायजा लेने के साथ ही प्रमाणिक सर्वे रिपोर्ट के आधार पर इन वर्ग को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने, इनके पिछड़ेपन को दूर करने के लिए राज्य सरकार को सुझाव देगा। बोर्ड समाज कल्याण के लिए विभिन्न योजनाएं पेश करने, विभिन्न योजनाओं के संबंध में विभिन्न विभागों से समन्वय करने, समाज के परम्परागत व्यवसाय को वर्तमान तौर-तरीकों से आगे बढ़ाने, रोजगार को बढ़ावा देने तथा समाज के शैक्षणिक एवं आर्थिक उन्नयन तथा अग्रवाल समाज के व्यापार की उन्नति में आ रही अड़चनों तथा परेशानियों को दूर करने के बारे में सुझाव देगा।

उन्होंने सरकार की ओर से तय किए गए नियमों के बारे में बताया कि बोर्ड सामाजिक बुराइयों एवं कुरीतियों के विरूद्ध ठोस उपाय करने एवं अन्य सुझाव भी राज्य सरकार को देगा। इस बोर्ड में पांच गैर सरकारी सदस्य (अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा तीन सदस्य) होंगे। साथ ही, वाणिज्यिक कर विभाग, उद्योग विभाग, शिक्षा (प्राथमिक/माध्यमिक) एवं संस्कृत शिक्षा विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग, श्रम विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के शासन सचिव/आयुक्त/निदेशक अथवा उनके प्रतिनिधि बोर्ड में सरकारी सदस्य के रूप में होंगे। अशोक बुवानीवाला ने कहा कि राजस्थान सरकार ने यह ऐतिहासिक कार्य किया है।

अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा की मांग है कि हरियाणा सरकार अगर व्यापारी वर्ग की सच्ची हितैषी है तो इस तरह से कार्य करके व्यापारी वर्ग के हित में काम करे।  

आरएसएस प्रमुख डॉ. मोहन भागवत 12 को खांडाखेड़ी में भारत मित्र स्तम्भ का करेंगे लोकार्पण

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 05                        अक्टूबर :

प्रमुख आर्य समाजी स्व. चौधरी मित्रसेन आर्य की स्मृति में गांव खांडाखेड़ी में भारत मित्र स्तम्भ बनाया गया है। आरएसएस प्रमुख डॉ. मोहन भागवत 12 अक्टूबर को इस भारत मित्र स्तम्भ का लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आचार्य बालकृष्ण करेंगे।

यह जानकारी देते हुए इंडस शिक्षण संस्थाओं के निदेशक सुभाष श्योराण ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियां जोर—शोर से चल रही है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में देशभर से आर्य सन्यासी, साधु संत, समाजसेवी, शिक्षाविद, गौसेवक, खाप प्रतिनिधि, गुरूकुलों के ब्रह्मचारी एवं ब्रह्मचारिणी भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए तैयारियां चल रही है और आसपास के क्षेत्र में कार्यक्रम में प्रति उत्साह है।

लंबे समय से नहीं हो रही पी.आर. धान की खरीद

  • राजेश संदलाना ने किसान व आढ़तियों के साथ मार्केट कमेटी के सैके्रट्री से मिलकर शुरू करवाई धान की खरीद

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 05 अक्टूबर :

अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस सदस्य राजेश संदलाना आज बरवाला हलके के किसानों व अनाज मंडी के आढ़तियों के साथ मार्केट कमेटी बरवाला के सैके्रटरी से मिले और उनके समक्ष पी.आर. धान की खरीद शुरू करने मांग उठाई। इस मौके पर उनके साथ पूर्व प्रत्याशी बरवाला विधानसभा भूपेन्द्र गंगवा भी थे। राजेश संदलाना ने कहा कि लंबे समय से पी.आर. धान की खरीद नहीं पर होने से किसानों व आढ़तियों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और किसानों की पी.आर. धान की फसल भी खराब हो रही है। 

राजेश संदलाना ने बरवाला सैक्रेटरी के समक्ष किसानों व आढ़तियों की समस्या को जोरदार ढंग से रखा और तुरंत पी.आर. धान की खरीद चालू करने की बात कही जिस पर सैके्रटरी ने तत्काल धान की खरीद शुरू करने के आदेश दे दिए। इसके साथ ही बरवाला मंडी में पी.आर. धान की खरीद की शुरूआत हो गई। संदलाना ने कहा कि सरकार को बहुत पहले ही धान की खरीद शुरू कर देनी चाहिए थी जिससे कि किसानों को दिक्कतों का सामना न करना पड़ता।

संदलाना ने कहा कि प्रदेश की सरकार की न कोई नीति और न ही नीयत। सरकार के तुगलकी फैसलों से जनता परेशान है। किसानों को तो सरकार ने तकलीफें देने के अलावा कुछ नहीं किया। पहले तो बाढ़ ने किसानों की फसलों को तबाह कर दिया उसका मुआवजा भी किसानों को नहीं मिला और अब सरकार धान की खरीद पर रोक लगाकर किसानों के जख्मों पर नमक छिडक़ने जैसा काम किया है। उन्होंने कहा कि किसान सहित प्रदेश का हर वर्ग सरकार की व्यवस्थाओं से दु:खी है जिसके चलते प्रदेश में भाजपा-जजपा की गठबंधन सरकार अब चंद दिनों की मेहमान है।

यू टी चण्डीगढ़ के सरकारी महाविद्यालयों के कर्मचारियों की भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद के साथ बैठक हुई

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 05अक्टूबर :

सहायक प्रोफेसर (अनुबंध पर) एसोसिएशन की भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद के साथ बैठक हुई।

इस बैठक के मुद्दे में एसोसिएशन ने यूजीसी वेतनमान के अनुसार वेतन में संशोधन और बकाया जारी करने पर जोर दिया। इसमें एसोसिएशन के लगभग 300 सदस्य चंडीगढ़ प्रशासन के विभिन्न सरकारी कला और विज्ञान कॉलेजों में कार्यरत हैं।

सहित सदस्यों की एक टीम में श्री चंदर जयसवाल, डॉ. रितेश नागपाल, डॉ. संजय, डॉ. पल्लवी मिश्रा, डॉ. सुगंधा, श्री प्रीत इंदर, श्री. गौरव दत्त के अतिरिक्त अन्य लोगों ने एसोसिएशन का प्रतिनिधित्व किया।

Rashifal

राशिफल, 05 अक्टूबर 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 05 अक्टूबर 2023 :

aries
मेष/aries

05 अक्टूबर, 2023 :

मुस्कुराएँ, क्योंकि यह सभी समस्याओं का सबसे उम्दा इलाज है। आज अगर आप दूसरों की बात मानकर निवेश करेंगे, तो आर्थिक नुक़सान तक़रीबन पक्का है। परिवार के साथ सामाजिक गतिविधियों में सहभागिता काफ़ी मानसिक दबाव पैदा कर सकती है। अगर आप खुले दिल से अपनी बात रखें, तो आपकी मोहब्बत आज आपके सामने प्यार के फ़रिश्ते के रूप में आएगी। आपका वर्चस्ववादी स्वभाव आलोचना की वजह बन सकता है। अपनी कमियों पर आपको काम करने की जरुरत है इसके लिए आपको अपने लिए समय निकालना चाहिए। अगर हाल में आप व आपका जीवनसाथी बहुत ख़ुश महसूस नहीं कर रहे थे, तो आज हालात बदल सकते हैं। आप दोनों आज बहुत मज़े करने वाले हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

,05 अक्टूबर : 2023

रचनात्मक शौक़ आज आपको सुक़ून का एहसास कराएंगे। आज के दिन आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है लेकिन इसके साथ ही आपको दान-पुण्य भी करना चाहिए क्योंकि इससे आपको मानसिक शांति मिलेगी। किसी ऐसे के साथ परस्पर संवाद की कमी जिसका आपको बहुत ख़याल है, आपको तनाव दे सकती है। आपका प्रेमी या प्रेमिका आज बहुत गुस्से में नजर आ सकते हैं इसकी वजह उनके घर की स्थिति होगी। अगर वो गुस्से में हैं तो उन्हें शांत करने की कोशिश करें। आज अनुभवी लोगों से जुड़कर जानने की कोशिश करें कि उनका क्या कहना है। आज आपके करीबी लोग आपके करीब आने की कोशिश करेंगे लेकिन अपने मन को शांत बनाए रखने के लिए आप एकांत में समय बिताना पसंद करेंगे। आपका वैवाहिक जीवन आपके परिवार के चलते नकारात्मकर रूप से प्रभावित हो सकता है, लेकिन आप दोनों होशियारी से चीज़ें संभाल सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

,05 अक्टूबर : 2023

आपकी सकारात्मक सोच पुरस्कृत होगी, क्योंकि आप अपनी कोशिशों में क़ामयाबी पा सकते हैं। भाई बहनों की मदद से आज आपको आर्थिक लाभ मिल पाएगा। अपने भाई बहनों की सलाह लें। परिवार की स्थिति आज वैसी नहीं रहेगी जैसा आप सोचते हैं। आज घर में किसी बात को लेकर कलह होने की संभावना है ऐसी स्थिति में खुद पर काबू रखें। अपने साथी के साथ बाहर जाते वक़्त ठीक तरह से व्यवहार करें। कार्यक्षेत्र में किसी विशेष व्यक्ति से आपकी मिलाक़ात हो सकती है। तनाव से भरा दिन, जब नज़दीकी लोगों से कई मतभेद उभर सकते हैं। अलग-अलग नज़रिए के चलते आपके और आपके जीवनसाथी के बीच वाद-विवाद हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

,05 अक्टूबर : 2023

व्यस्त दिनचर्या के बावजूद सेहत अच्छी रहेगी। लेकिन इसे हमेशा के लिए सच मानने की ग़लती न करें। अपनी ज़िंदगी और सेहत का सम्मान करें। आर्थिक तौर पर बेहतरी के चलते आपके लिए ज़रूरी चीज़ें ख़रीदना आसान होगा। आज आपका ऊर्जा से भरपूर, ज़िंदादिल और गर्मजोशी से भरा व्यवहार आपके आस-पास के लोगों को ख़ुश कर देगा। आसमान ज़्यादा उजला नज़र आएगा, फूलों में ज़्यादा रंग दिखेंगे और आपके आस-पास सब कुछ चमक उठेगा – क्योंकि आप इश्क़ का सुरूर महसूस कर रहे हैं! आज आपकी कलात्मक और रचनात्मक क्षमता को काफ़ी सराहना मिलेगी और इसके चलते अचानक लाभ मिलने की संभावना भी है। यात्राओं से तुरंत लाभ तो नहीं होगा, लेकिन इसके चलते अच्छे भविष्य की नींव रखी जाएगी। आपका अपने जीवनसाथी के साथ तनावपूर्ण संबंध रह सकता है। जहां तक सम्भव हो बात को बढ़ने न दें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

,05 अक्टूबर : 2023

आपके पति/पत्नि की सेहत तनाव और फ़िक्र की वजह बन सकती है। अचानक आए ख़र्चे आर्थिक बोझ बढ़ा सकते हैं। बच्चे भविष्य की योजनाएँ बनाने की अपेक्षा घर के बाहर ज़्यादा समय बिताकर आपको निराश कर सकते हैं। आपकी आकर्षक छवि मनचाहा परिणाम देगी। यदि आप नई जानकारी और क्षमताएँ विकसित करने की थोड़ी ज़्यादा कोशिश करेंगे, तो आपको बहुत लाभ होगा। आज आपको महत्वपूर्ण मामलों पर ध्यान लगाने की ज़रूरत है। आपका जीवनसाथी आपकी बहुत तारीफ़ करेगा और आप पर बहुत स्नेह उढ़ेलेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

,05 अक्टूबर : 2023

पिता आपको जायदाद से बेदख़ल कर सकते हैं। लेकिन निराश न हों। ध्यान रखें कि संपन्नता दिमाग़ को ज़ंग लगा देती है और कठिनाई उसे पैना करती है। दिन चढ़ने पर वित्तीय तौर पर सुधार आएगा। घर वालों के साथ समय बिताना ख़ुशनुमा अनुभव रहेगा। अपने दोस्त से बहुत लम्बे समय बाद मिलने का ख़याल आपके दिल की धड़कन को बढ़ा सकता है। आज के दिन आपका कठिन परिश्रम फलदायी सिद्ध होगा। इस राशि वालों को आज खुद के लिए काफी समय मिलेगा। इस समय का उपयोग आप अपने शोकों को पूरा करने में कर सकते हैं। आप कोई किताब पढ़ सकते हैं या अपना पसंदीदा म्यूजिक सुन सकते हैं। मुमकिन है कि आपके माता-पिता आपके जीवनसाथी को कुछ शानदार आशीर्वाद दें, जिसके चलते आपके वैवाहिक जीवन में और निखार आएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

,05 अक्टूबर : 2023

ख़ुद को उत्साही बनाए रखने के लिए अपनी कल्पनाओं में कोई ख़ूबसूरत और शानदार तस्वीर बनाएँ। जो लोग काफी वक्त से आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे उन्हें आज कहीं से धन प्राप्त हो सकता है जिससे जीवन की कई परेशानियां दूर हो जाएंगी। आपका ज्ञान और हास-परिहास आपके चारों ओर लोगों को प्रभावित करेगा। आज आप इश्क़ की चाशनी ज़िन्दगी में घुलती हुई महसूस करेंगे। नौकरी पेेशा से जुड़े लोगों को आज कार्यक्षेत्र में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आज आप न चाहते हुए भी कोई गलती कर बैठेंगे जिसकी वजह से आपको अपने सीनियर्स की डांट सहनी पड़ सकती है। कारोबारियों के लिए दिन सामान्य रहने की उम्मीद है। कोई रोचक मैगजीन या उपन्यास पढ़ के आजके दिन को आप अच्छी तरह से व्यतीत कर सकते हैं। वैवाहिक जीवन में स्नेह को दिखलाने का अपना महत्व है और इस चीज़ का अनुभव आज आप करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

,05 अक्टूबर : 2023

,05 अक्टूबर : 2023

मानसिक और नैतिक शिक्षा के साथ शारीरिक शिक्षा भी लें, केवल तभी सर्वांगीण विकास संभव है। याद रखें कि एक स्वस्थ शरीर में ही एक स्वस्थ दिमाग़ निवास करता है। आज घर से बाहर बड़ों का आशीर्वाद लेकर निकलें इससे आपको धन लाभ हो सकता है। जीवनसाथी आपको धूम्रपान की लत से छुटकारा पाने के लिए प्रेरित करेगा। दूसरी बुरी आदतें छोड़ने के लिए भी बढ़िया समय है, क्योंकि जब लोहा गर्म हो तभी वार किया जाता है। प्रेम के दृष्टिकोण से उत्तम दिन है। नौकरी में बदलाव मानसिक संतोष देगा। अपनी बातचीत में मौलिकता रखें, क्योंकि किसी भी तरह का बनावटीपन आपको फ़ायदा नहीं पहुँचाएगा। काफ़ी वक़्त बाद आप और आपका जीवनसाथी एक शान्त दिन साथ बिता सकते हैं, जब कोई लड़ाई-झगड़ा न हो – सिर्फ़ प्यार हो।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

,05 अक्टूबर : 2023

,05 अक्टूबर : 2023

आज खेल-कूद में हिस्सा लेने की ज़रूरत है, क्योंकि चिर यौवन का रहस्य यही है। कोई बेहतरीन नया विचार आपको आर्थिक तौर पर फ़ायदा दिलायेगा। आज जिस नए समारोह में आप शिरकत करेंगे, वहाँ से नयी दोस्ती की शुरुआत होगी। मतभेद के चलते व्यक्तिगत संबंधों में दरार पड़ सकती है। आप दफ़्तर में माहौल में बेहतरी और कामकाज के स्तर में सुधार को महसूस कर सकते हैं। भरपूर रचनात्मकता और उत्साह आपको एक और फ़ायदेमंद दिन की ओर ले जाएंगे। अपने जीवनसाथी की वजह से आपको मानसिक अशान्ति का सामना करना पड़ सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

,05 अक्टूबर : 2023

घर पर काम करते समय ख़ास सावधानी बरतें। घरेलू चीज़ों को लापरवाही से इस्तेमाल करना आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है। आज आपके ऑफिस का कोई सहकर्मी आपकी कीमती वस्तु चुरा सकता है इसलिए आज आपको अपना सामान ध्यान से रखने की जरुरत है। अगर बातचीत और चर्चा आपके मुताबिक़ न हो, तो आप नाराज़गी में कड़वी बातें कह सकते हैं जिन्हें लेकर बाद में आपको पछताना पड़ सकता है – इसलिए भली-भांति सोचकर ही बोलें। आज आपका प्रेमी अपने मनोभावों को आपके सामने खुलकर नहीं रख पाएगा जिसकी वजह से आपको खिन्नता होगी। बड़े उद्योगपतियों के साथ साझीदारी का व्यवसाय फ़ायदेमंद रहेगा। अपना समय और ऊर्जा दूसरों की मदद करने में लगाएँ, लेकिन ऐसे मामलों में पड़ने से बचें जिनसे आपका कोई लेना-देना नहीं है। आपकी व्यस्त दिनचर्या के चलते आपका जीवनसाथी आपके ऊपर शक़ कर सकता है। लेकिन दिन के अन्त तक वह आपकी बात समझेगा और आपको गले लगाएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

05 अक्टूबर, 2023 :

आप अपने सकारात्मक रवैये और आत्मविश्वास की वजह से आस-पास के लोगों को प्रभावित करेंगे। आज आपको अपना धन खर्च करने की जरुरत नहीं पड़ेगी क्योंकि घर का कोई बड़ा आज आपको धन दे सकता है। अचानक आयी ज़िम्मेदारी आपकी दिन की योजनाओं में बाधा डाल सकती है। आप पाएंगे कि आप दूसरों के लिए ज़्यादा और ख़ुद के लिए कम कर पा रहें। रोमांस के लिए अच्छा दिन है। प्रतिस्पर्धा के चलते काम-काज की अधिकता थकावट भरी हो सकती है। कार्यक्षेत्र के किसी काम में खराबी की वजह से आज आप परेशान रह सकते हैं और इस बारे में सोचकर अपना कीमती वक्त बर्बाद कर सकते हैं। आप महसूस करेंगे कि शादीशुदा ज़िन्दगी आपके लिए वाक़ई ख़ुशनसीबी लेकर आई है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

05 अक्टूबर, 2023 :

आपका उदार स्वभाव आज आपके लिए कई ख़ुशनुमा पल लेकर आएगा। घर में किसी फंक्शन के होने की वजह से आज आपको बहुत धन खर्च करना पड़ेगा जिसके कारण आपकी आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है। आपका मज़ाकिया स्वभाव सामाजिक मेल-जोल की जगहों पर आपकी लोकप्रियता में इज़ाफ़ा करेगा। प्यार-मोहब्बत के मामले में जल्दबाज़ी में क़दम उठाने से बचें। किसी भी ख़र्चीले काम या योजना में हाथ डालने से पहले ठीक तरह से सोच-विचार कर लें। अपनी बातचीत में मौलिकता रखें, क्योंकि किसी भी तरह का बनावटीपन आपको फ़ायदा नहीं पहुँचाएगा। ज़रूरत के वक़्त आपका जीवनसाथी आपके परिवार की अपेक्षा अपने परिवार को ज़्यादा तरजीह देता हुआ नज़र आ सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

panchang

पंचांग, 05 अक्टूबर 2023

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 05 अक्टूबर 2023 :

नोटः आज सप्तमी का श्राद्ध है।

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, मासः आश्विनी, 

पक्षः कृष्ण, 

तिथिः सप्तमी (की वृद्धि है जो कि शुक्रवार को प्रातः 06.36 तक है) 

वारः गुरूवार।

नोटः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः मृगशिरा रात्रि काल 07.40 तक है, 

योगः वरीयान अरूणोदय काल 05.22 तक, 

करणः विष्टि, 

सूर्य राशिः कन्या, चन्द्र राशिः वृष, 

राहु कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.20, सूर्यास्तः 05.58 बजे।

इं. ज. यू. की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारी समिति की बैठक आज कोच्चि के अलुवा के ऐली हिल्स में शुरू हुई

डेमोक्रेटिक फ्रंट, अलुवा – 04अक्टूबर :

इंडियन जर्नलिस्ट यूनियन की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारी समिति की बैठक आज कोच्चि के अलुवा के ऐली हिल्स में शुरू हुई। बैठक का उद्घाटन केरल के उद्योग और कानून मंत्री पी राजीव ने किया। बैठक में देश के 18 राज्यों से 30 से अधिक राष्ट्रीय कार्यकारी समिति के सदस्य भाग ले रहे हैं।

उद्घाटनीय भाषण में श्री पी राजीव ने देश में पत्रकारिता के स्तर को ऊपर उठाने के लिए इंडियन जर्नलिस्ट यूनियन द्वारा की गई पहल की सराहना की।

बैठक में संबोधित करते हुए पूर्व सांसद एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री सेबेस्टिन पॉल ने कहा कि अब मीडिया के बड़े संगठनों पर बड़े कॉरपोरेट का नियंत्रण हो रहा है जो मीडिया क्षेत्र के लिए बड़ा ख़तरा है.

इससे पहले यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विनोद कोहली ने भारतीय पत्रकार संघ की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला, उन्होंने कहा कि यूनियन देश में पत्रकारों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।इंडियन जर्नलिस्ट यूनियन के महासचिव श्री एस सबनायकन ने भी संघ की भविष्य की योजनाओं के बारे में बताया।

बैठक से ठीक पहले केरल जर्नलिस्ट यूनियन (केजेयू) के पदाधिकारियों और सदस्यों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को श्रद्धांजलि दी गई।

केरल जर्नलिस्ट यूनियन द्वारा दोपहर में पत्रकारिता पर “मीडिया सेक्टर कल आज और कल – लाभ और हानि” शीर्षक से एक सेमिनार भी आयोजित किया गया, जिसमें मास मीडिया के छात्रों ने भी भाग लिया और वरिष्ठ पत्रकारों के साथ बातचीत की।

Attempt to throttle the voice of the independent media feels IJU

Demokratic Front, Chandigarh, 04 October  :

The National Executive Committee of the Indian Journalists Union, one of the largest bodies of working journalists in the country, which met here at Aluva near Kochi on Tuesday, was shocked to learn about the raids, seizure of laptops, mobile phones and other devices and arrest of senior journalists by Police in New Delhi the previous day .

IJU President Vinod Kohli and Secretary General S. Sabanayakan in their joint statement said that though some of the journalists were let off later in the day, some were reportedly still in custody in connection with an FIR filed under the draconian UAPA and laws relating to criminal conspiracy and disruption of communal harmony.

IJU strongly feels that the raids are yet another attempt to throttle the voice of the independent media. IJU feels that the Police must follow due process if there is indeed a breach of law. Any intimidation under the shadow of draconian laws, or intruding on the freedom of expression is not the right way to treat the media. In a vibrant and functioning democracy the importance of an independent media is very vital. IJU urges all concerned to respect and protect the rights of the media so that it can perform its role in the society without fear or favour.