गंगा सेवा समिति द्वारा झुग्गियों में दूध के पैकेट वितरित किए गए
सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 05 अक्टूबर :
यमुनानगर गंगा सेवा समिति के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पूर्व चेयरपर्सन मलिक रोज़ी आनंद मुख्य रूप से उपस्तिथ रहे। यह कार्यक्रम इंडस्ट्री एरिया के नजदीक झुगियों में रखा गया। इस कार्यक्रम के तहत बच्चों में दूध के पैकेट वितरित करके उन्हें कुपोषण से बचाने की अनोखी शुरुआत की गई।
मलिक रोज़ी आनंद ने बताया कि बच्चों को संतुलित आहार प्रदान करने के लिए यह एक अनोखी पहल है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व यशस्वी मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सोच भी यही है कि देश के सभी बच्चे स्वस्थ रहे तथा बड़े होकर भारत का नाम रोशन करे। उन्होंने गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष सुमीत भाटिया व उनकी संस्था के सभी सदस्यों को साधुवाद दिया।
इस नेक कार्य के लिए उन्होंने आह्वान किया कि संस्था की हर संभव सहायता करने के लिए वह सदैव तत्पर रहेंगी। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य हर उस संस्था को प्रोत्साहित करना है जो जनहित में कार्य कर रही है। मलिक ने शहर की जनता अपील करते हुए कहा कि समाज के उत्थान के लिए यथासंभव सहायता अवश्य करें ताकि देश व समाज को मजबूत बनाया जा सके।
इस दौरान उपस्तिथ सभी बच्चों एवं उनके माता पिता को स्वच्छता का भी ध्यान रखने के लिए जागरूक किया गया। मलिक ने सभी बच्चों को स्कूल जाने के लिए भी प्रोत्सहित करते हुए कहा कि देश के बच्चे आगे बढेंगे तभी हमारा देश विश्व गुरु बन पाएगा।