वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे पर तुलसी हेल्थकेयर ने किया लोगों को जागरूक

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 09 अक्टूबर :

वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे के अवसर पर तुलसी हेल्थ यर बता रहा है कि कैसे एडवांस टेक्नोलॉजी ने इस बीमारी के इलाज को पूरी तरह बदल दिया है. हेल्थकेयर इनोवेशन में हमेशा आगे रहने वाले तुलसी हेल्थ केयर मेंटल हेल्थ (मानसिक स्वास्थ्य) से जुड़े अलग-अलग पहलुओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने में काफी आगे है. इसके अलावा स्किज़ोफ्रेनिया, धूम्रपान की लत, डिप्रेशन और अन्य परेशानियों के इलाज के लिए डीप ट्रांसक्रेनियल मैग्नेटिक स्टिमुलेशन (डीटीएमएस) जैसी एडवांस तकनीकों का उपयोग करने में भी तुलसी हेल्थ केयर सबसे आगे है।

तुलसी हेल्थ केयर के फाउंडर व डायरेक्टर डॉक्टर गौरव गुप्ता ने विस्तार से जानकारी दी है कि इस साल की थीम “मानसिक स्वास्थ्य एक यूनिवर्स मानव अधिकार है”. यह थीम मेंटल हेल्थ से जुड़ी बाधाओं को तोड़ने के लिए तुलसी हेल्थकेयर की प्रतिबद्धता से मिलती जुलती है. दरअसल, मेंटल हेल्थ लंबे समय से खामोशी और गलतफहमी में घिरा हुआ विषय रहा है, लोग इसके बारे में बात करने से कतराते हैं. तुलसी हेल्थकेयर मानसिक स्वास्थ्य देखभाल और विश्व स्तर पर मौजूद जानकारी को लोगों को पहुंचाने में अहम भूमिका निभाता है। डीटीएमएस जैसी एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर तुलसी हेल्थकेयर सभी के लिए बेहतर मेंटल हेल्थ ट्रीटमेंट मुहैया कराने की दिशा में काम कर रहा है. डीटीएमएस एक नॉन-इनवेसिव इलाज है जिसमें मैग्नेटिक फील्ड का इस्तेमाल करते हुए दिमाग की परेशानियों को ठीक करने काम किया जाता है. इस तकनीक से स्किज़ोफ्रेनिया, डिप्रेशन और लत जैसी समस्याओं में काफी अच्छे रिजल्ट दिखाए हैं। तुलसी हेल्थकेयर के समर्पित डॉक्टरों और विशेषज्ञों की टीम मेंटल हेल्थ की चुनौतियों से जूझ रहे लोगों के जीवन में बदलाव लगाने के मकसद से डीटीएमएस पर रिसर्च कर रही है. तुलसी हेल्थकेयर ने मेंटल हेल्थ की अलग-अलग कंडीशन के बारे में लोगों को एजुकेट करने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह के अवेयरनेस कैंपेन की शुरुआत की है. इन कैंपेन का उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी गलत धारणाओं को चुनौती देना और एक बेहतर समाज के निर्माण में सहयोग करना है. तुलसी हेल्थकेयर की विशेष टीमें स्किज़ोफ्रेनिया, धूम्रपान की लत और डिप्रेशन जैसी परेशानियों से जूझ रहे लोगों को डीटीएमएस इलाज मुहैया कराने की कोशिश कर रही है. हमारा मानना है कि यह एडवांस टेक्नोलॉजी उन लोगों की जिंदगी में सुधार ला सकती है जो मदद चाहते हैं. तुलसी हेल्थकेयर उन मिथकों और गलत धारणाओं को दूर करने के लिए प्रतिबद्ध है जो मेंटल हेल्थ से जुड़े हैं और किसी सामाजिक कलंक की तरह लगते हैं. सटीक जानकारी और व्यक्तिगत कहानियों को साझा करके, हम मानसिक हेल्थ के बारे में खुलकर बातचीत करने के लिए लोगों को प्रेरित करते हैं। इसके लिए तुलसी हेल्थकेयर की तरफ से मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए सहायता समूहों और कार्यक्रमों का आयोजन कराया जाता है. “मानसिक स्वास्थ्य हम सभी को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित करता है, और अब वो वक्त आ गया है कि हम हर तरह की असमानताओं और पूर्वाग्रहों से बाहर आएं. तुलसी हेल्थकेयर डीटीएमएस तकनीक का उपयोग करता है और इसका हमें गर्व है. ये वो तकनीक है जो मेंटल हेल्थ के इलाज में क्रांति ला रही है. हम मेंटल हेल्थ के बारे में लोगों को चुप्पी तोड़ने के लिए प्रेरित करते हैं और उन मिथकों को भी तोड़ने का प्रयास करते हैं जो पीड़ित लोगों को मदद लेने से रोकते हैं। इस वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे पर तुलसी हेल्थकेयर मेंटल हेल्थ के मिशन को आगे बढ़ाने के लिए लोगों, समुदायों और संगठनों को आमंत्रित करता है. साथ मिलकर हम एक ऐसे समाज के लिए काम कर सकते हैं जिसमें मेंटल हेल्थ को कलंक की तरह न देखा जाए बल्कि सबको गले लगाया जाए।

हस्तनिर्मित वस्तुओं का प्रशिक्षण प्राप्त कर छात्राएं बनेंगी स्वावलंबी : डॉ मीनू जैन

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 09   अक्टूबर :

डीएवी गर्ल्स कॉलेज के फैशन डिजाइनिंग विभाग व गांधी स्टडी सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में दस दिवसीय हस्तकला वर्कशाप का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं को ज्वैलरी आर्ट, मोल्ड आर्ट, लिपनआर्ट, मैकरम आर्ट, टाई एंड डाई, हैंड एंब्रायड्री का प्रशिक्षण दिया। कॉलेज की कार्यवाहक प्रिंसिपल डॉ मीनू जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम का आयोजन फैशन विभाग की इंचार्ज मंजीत व गांधी स्टडी सेंटर इंचार्ज नीलम की देखरेख में हुआ।

डॉ मीनू जैन ने कहा कि आधुनिक युग में महिलाएं गृह क्षेत्र व नौकरी दोनों कार्य बखूबी कर रही है। लेकिन कई बार परिस्थितिवश महिलाएं बाहर जाकर नौकरी नहीं कर पाती। ऐसे में हाथ का हुनर से वे जीविकापार्जन का साधन शुरू कर सकती है। वर्कशाप में छात्राओं को अलग-अलग कलाओं की पूर्ण जानकारी मुहैया करवाई जा रही है। ताकि वे भविष्य में स्वरोजगार शुरू कर सकें। कार्यशाला में कॉलेज की एल्युमिनी छात्राओं द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कार्यशाला में लक्ष्मी ने ज्वैलरी आर्ट, स्मृति धीमान व आयुषी राणा ने मोल्डआर्ट, नेहा व रीतिका ने मैकरम आर्ट, हरप्रीत ने एंब्रॉयड्री व टाई एंड डाई में सोनिया ने प्रशिक्षण दिया। उन्होंने बताया कि 14 अक्टूबर को छात्राओं द्वारा तैयार वस्तुओं की प्रदर्शनी  लगाई जाएगी।

वर्कशाप के सफल आयोजन में सोनिया शर्मा, निधि छाबडा, हरप्रीत, उर्वशी कांबोज व पूनम ने सहयोग दिया।

Pathankot tourism area center of neglect of AAP government: Vij

In the name of development of tourism, 20 cottages are an insult to the people of Pathankot

Demokratic Front, Chandigarh, 09 October  :

Punjab Congress Treasurer and former MLA Amit Vij has said that in the coming time, Pathankot can become a center of tourist attraction not only in the country but in the world, but for this it is necessary to have clear intention and willpower of the government. He said tourism in Pathankot

The project has the potential to attract investments of Rs 2000 crore.

However, the government decided to invest Rs 20 crore from government funding for the construction of 20 cottages in the name of tourism development of Pathankot, which is not fair to the project and is playing with the people of Pathankot, he said. He said that during my tenure as MLA, the Punjab Government is in the process of obtaining approval of 77 acres of land for the first phase of the project,Approvals were obtained after two years of hard work with the Ministry of Environment and Forests of the Government of India and the Regional Office of MoEF.

I was happy when we finally got the approval, as it was the second eco tourism project to be approved by the Environment Ministry in the dam area. But unfortunately the Corona era has started. The tourism industry was badly affected by the pandemic.

But after Corona it has shown signs of improvement. We planned road shows abroad and started talks with major investors in Mumbai, investors also showed their interest. However, due to the impact of the pandemic and the slowdown in the tourism industry, it was deemed more prudent to postpone these efforts. In 2021, the Punjab government issued a global tender, but administrative changes and an election year created uncertainties,Due to which the confidence of investors in the state decreased. The recent industrial meeting by the AAP government in September 2023 did not yield any concrete investment, but there was definitely wastage of public money used to campaign for government leaders. This conference showed the lack of confidence of investors in the present government of Punjab.

He said that the government wants to limit the tourism project in Pathankot to only 20 cottages, which would be unjust and unfair.

He said that these cottages will be used exclusively by VIPs, the general public will be deprived of it. He said the Ranjit Sagar Dam area already has cottages and a large underutilized building which is being used for tourism purposes. Applying this limited approach is unfair to the people of Punjab and Pathankot.

He said that Pathankot Tourism Project will create many employment opportunities in the area as well as promote business activities, which can change the economic scenario of Pathankot. The AAP government should make extra efforts to ensure justice for this important project. He said that if the PepsiCo project in Pathankot could be made possible with an investment of about Rs 1000 crore during my tenure,

    So attracting investment of Rs 2000 crore for tourism project is also definitely possible.

He said the investment of only Rs 20 crore is also a proof of the AAP government’s incompetence with public money.

He said that by building cottages in the name of tourism development, they should not be made a den of debauchery for politicians and big people.

He said that investment has not come to Punjab in the past due to law and order and inexperience of the government, and tourism investment may also stop due to these reasons.

 He appealed to the Maan Government of Punjab to take this seriously and rise above the party level and take the possibilities of tourism development in Pathankot in the right direction, so that the government can be praised and Pathankot can also be developed.

योग विहंगम संस्थान ट्राई सिटी और जय मधुसूदन जय श्रीकृष्ण फाउंडेशन

                                         योग विहंगम संस्थान ट्राई सिटी और जय मधुसूदन जय श्रीकृष्ण फाउंडेशन के प्रयास से सेक्टर 25 पंचकूला में योग और पर्यावरण पर हुई चर्चा परिचर्चा।इस आयोजन में श्रीमती रमेश आनंद और श्री बी एम आनंद का विशेष सहयोग एवं मार्गदर्शन रहा।

                                         कार्यक्रम के शुरुआत में फाउंडेशन के संस्थापक प्रभुनाथ शाही ने हमारे जीवन में पर्यावरण के महत्व को बताते हुए,अपने दिनचर्या में औषधीय पौधों के उपयोग और योग को अपनाने पर बल दिए।

                                   योग विहंगम संस्थान ट्राई सिटी के प्रमुख और योग साधक श्री अजय दुबे जी ने योग और अध्यात्म का महत्व मानव जीवन में बताते हुए बहुत ही सरल शब्दों में अपना विचार प्रस्तुत किए और सभी ने बहुत ही ध्यानपूर्वक अपनी सहभागिता दिए।अजय जी ने बताया की अब प्रत्येक माह दूसरे रविवार को सुबह 11 बजे प्रवचन का आयोजन होगा।

                       फाउंडेशन के मीडिया प्रभारी डॉक्टर संगम वर्मा ने बताया की पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन के कार्य को और गति देने के लिए।बहुत जल्द पर्यावरण और संगीत के कार्यक्रम का आयोजन होगा।

     फाउंडेशन की पर्यावरण विभाग प्रमुख प्रोफेसर रितु गुप्ता ने सभी सहयोगियों को हृदय से धन्यवाद किए और पर्यावरण चर्चा परिचर्चा कार्यक्रम में सहयोग के लिए सादर निवेदन किए।

                     रमन ने बताया की कार्यक्रम में आए विशेष अतिथियों को फाउंडेशन के तरफ से पौधा लगाओ,पौधा बचाओ संकल्प के साथ पौधें भेट किए गए और पीपल के पौधे लगाए गए।

आईटीआई बरवाला में आयोजित नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण कैंप संपन्न

अर्चना भारद्वाज का विशेष योगदान रहा

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 09 अक्टूबर :

आईटीआई बरवाला में आयोजित 20 दिवसीय नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण कैंप संपन्न हुआ|

इंस्ट्रक्टर अशोक कुमार ने बताया कि इस कैंप के अंतिम दिन सीआईडी व सब इंस्पेक्टर रमेश कुमार झाझरिया द्वारा अपने निजी कोष से इस कैंप में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं प्रथम स्थान प्राप्त छात्र-छात्रा क्लास लीडर रेखा व अनुज और द्वितीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्रा मीनाक्षी व संदीप तथा तृतीय स्थान प्राप्त छात्र छात्रा रेखा व दीपेंद्र को प्रंशस्ति पत्र व पुरस्कार प्रदान करके सम्मानित किया गया| इस दौरान आईटीआई प्रिंसिपल प्रवीण डाबला समेत समस्त स्टाफ द्वारा सब इंस्पेक्टर रमेश कुमार झाझरिया को स्मृति चिन्ह प्रदान करके सम्मानित किया गया|

इस कैंप के अंतिम दिन सब इंस्पेक्टर रमेश कुमार झाझरिया से छात्र-छात्राओं ने आग, भूकंप, बाढ़, यातायात, गांठे लगाना, महामारी, आपातकालीन बचाव के तरीके व प्राथमिक सहायता के सीखे हुए गुरो को प्रेक्टिकल व डेमो करके दिखाया तो उपस्थित स्टाफ द्वारा सब इंस्पेक्टर रमेश कुमार झाझरिया और उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं की सराहना की गयी |

इस अवसर पर प्रिंसिपल प्रवीण डाबला, महावीर बांंगड, अशोक कुमार, अर्चना भारद्वाज, सुरेश रानी,काजल,रेखा रानी,पवन कुमार, भरत सिंह व जयपाल आदि मौजूद रहे|

हरियाणा सरकार उप खजाना उकलाना कार्यालय को न करे बंद,रखे ज्यों का त्यों  

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 09 अक्टूबर :

उप खजाना कार्यालय उकलाना उकलाना को जारी रखने के लिए इस कार्यालय से जुड़े आहरण वितरण अधिकारियों ,  शिक्षको,सरकारी कर्मचारीयो व पेंशनधारीयो की ओर से सामूहिक रूप से राज्य जब मंत्री अनूप धानक को  उनके निवास पर एक ज्ञापन सौंपा गया। 

ज्ञापन देते हुए क्षेत्र के शिक्षाविद डॉ सुरेन्द्र सेलवाल ने राज्य मंत्री अनूप धानक को बताया कि हमारे संज्ञान में आया है कि हरियाणा सरकार द्वारा कुछ  उप खजाना कार्यालय को बंद करने की प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है  जिनमे से  ट्रेजरी उकलाना का भी नाम सुना जा रहा है। उप खजाना कार्यालय उकलाना  ज्यों का त्यों रहना चाहिए। डॉ सुरेन्द्र सेलवाल ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि सरकार विभिन्न प्रकार की सेवाओं का लाभ आम जनता तक  क्षेत्र के दूर दराज में स्थित सरकारी कार्यालयों के भुगतान इन उप खजाना कार्यालय के माध्यम से करती है।सभी तरह के बिलो के भुगतान, सरकारी कर्मचारियों की पेंशन व राजनीतिक पेंशन भी इसी उप खजाना के माध्यम से ही दी जाती है। हरियाणा सरकार द्वारा उप खजाना कार्यालय उकलाना को बंद किया गया तो क्षेत्र के लोगो को बहुत  अधिक समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।  हरियाणा सरकार को जनहित में अपने फैसले पर पुन विचार करना चाहिए।  राज्य मंत्री ने आश्वस्त किया कि उचित कार्यवाही की जाएगी।

इस अवसर पर जोगेंद्र मौन,सहायक खंड शिक्षा अधिकारी श्री बलराम ,मास्टर शीशपाल चहल, दलबीर सिंह, रामकुमार ग्रोवर, सूबे सिंह,सतीश कुमार, आजाद सिंह, राजीव कुंडू,बलबीर बौद्ध, धर्मवीर,बलवंत सिंह, रनबीर घनघस, लखमी चंद,डॉ  जगदीश, भीम  मिस्त्री, अतुल शर्मा,आदि मौजूद थे।

चुनाव आयोग ने 5 राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान किया

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि कुल 16.14 करोड़ मतदाता इन चुनावों में अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इनमें 8.2 करोड़ पुरुष मतदाता, 7.8 करोड़ महिला मतदाता होंगे। इस बार 60.2 लाख नए मतदाता पहली बार वोट डालेंगे। खास बात यह भी है कि 60.2 लाख नए मतदाता पहली बार वोट डालेंगे। इनकी उम्र 18 से 19 साल के बीच है। 15.39 लाख वोटर ऐसे हैं, जो 18 साल पूरे करने जा रहे हैं और जिनकी एडवांस एप्लीकेशन प्राप्त हो चुकी हैं।

चुनाव आयोग ने 5 राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान किया

  1. चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है
  2. छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव होंगे
  3. 03 दिसंबर को एक साथ सभी राज्यों के नतीजे सामने आएंगे

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 09अक्टूबर :

निर्वाचन आयोग ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव की तारीखें का ऐलान कर दिया। चुनाव आयोग ने सोमवार दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि मध्य प्रदेश में 17 नंवबर, राजस्थान में 23 नवंबर, छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर और मिजोरम 7 नवंबर और तेलंगाना में 30 नवंबर को मतदान होगा। वहीं 3 दिसबंर को इन सभी 5 राज्यों में वोटरों की गिनती के साथ नतीजे साफ हो जाएंगे।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इन चुनावों में कुल 16.14 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे, जिनमें 8.2 करोड़ पुरुष मतदाता और 7.8 करोड़ महिला मतदाता होंगे। इस बार 60.2 लाख नए मतदाता पहली बार वोट डालेंगे।

मिजोरम में 7 नवंबर को चुनाव होंगे। छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर और 17 नवंबर को 2 चरण में चुनाव होंगे। वहीं मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को ही सभी सीटों पर चुनाव करा लिए जाएँगे। जहाँ तक राजस्थान की बात है, वहाँ 23 नवंबर को एक ही चरण में चुनाव संपन्न कराया जाएगा। वहीं तेलंगाना में सबसे अंत में 30 नवंबर को चुनाव होंगे। सभी राज्यों में 3 दिसंबर को मतगणना होगी।

इस दौरान चुनाव आयोग ने बताया कि जिन 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं, वो एक तरह से इस देश का छठा भाग है। 8.2 करोड़ पुरुष और 7.8 करोड़ महिला वोटर वोट डालने वाले हैं। सबसे ज़्यादा मध्य प्रदेश में 5.60 करोड़ वोटर हैं। दिव्यांग वोटरों और 80 वर्ष से ज़्यादा उम्र के बुजुर्गों के लिए न सिर्फ बूथों पर विशेष व्यवस्था की जाएगी, बल्कि वो घर से भी वोट कर पाएँगे। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि महिलाओं, समलैंगिकों, युवा वोटरों, जनजातीय समाज और दिव्यांगों – इन सबके मताधिकार की जागरूकता के लिए विशेष अभियान चलाया गया।

चुनाव आयोग ने 75 जनजातीय समाजों की बात करते हुए बताया कि अंतिम व्यक्ति तक वोट डालने की सुविधा पहुँचाई जाएगी, उन्हें पोलिंग स्टेशन पर लाया जाएगा। इस बार 60 लाख ऐसे वोटर होंगे, जो पहली बार वोट डालेंगे। 15.39 लाख वोटर ऐसे हैं जो जनवरी 2023 के बाद 18 वर्ष की उम्र को पूरा कर रहे हैं और नए संशोधन के तहत वो मताधिकार का इस्तेमाल करने के योग्य हैं। 2900 से अधिक पोलिंग स्टेशनों पर युवा कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा।

चुनाव आयोग ने बताया कि पूरे देश में वोटरों को जोड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। 5 राज्यों में 57.89 लाख नए वोटर जोड़े गए हैं। पाँचों राज्यों में 1.77 लाख पोलिंग बूथ हैं। हाउस टू हाउस सर्वे चल रहे है, किसी को वोटर लिस्ट में नाम जोड़वाना हो या कोई बदलाव कराना हो तो 17 अक्टूबर, 2023 से लेकर 30 नवंबर, 2023 तक वोटर लिस्ट में वो ऐसा करने में सक्षम होंगे। इनमें से 1.01 लाख वेब कास्टिंग की सुविधा से लैस होंगे। 17,734 मॉडल पोलिंग स्टेशन होंगे। 8192 को महिलाओं द्वारा मैनेज किया जाएगा और 621 दिव्यांग कर्मचारियों द्वारा प्रबंधित किए जाएँगे।

कई राज्यों में ऐसे पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं, जो सुदूर इलाकों में हैं और लोगों को ज़्यादा दूर चलना नहीं पड़ेगा। cVIGIL मोबाइल एप के जरिए 100 मिनट में शिकायतों पर प्रतिक्रिया देने का वादा भी किया गया है। किसी उम्मीदवार की आपराधिक पृष्ठभूमि है तो उनकी पार्टी को बताना पड़ेगा कि उसे क्यों चुना गया, साथ ही प्रत्याशी को भी 3 बार अख़बार और टीवी के जरिए अपने बारे में सब कुछ बताना होगा। राजनीतिक दलों के खर्चों, आय और ऑडिट के लिए डिजिटल टूल विकसित किया गया है।

जो पोलिंग कर्मचारी हैं, जो पोस्टल बैलेट घर ले जा सकते थे और मतगणना तक कभी भी अपना वोट भेज सकते थे, लेकिन अब वोटर फैसिलिटेशन सेंटर पर वोट डालेंगे और फिजिकल रूप से उनके वोट कलेक्ट किए जाएँगे।

राशिफल, 09 अक्टूबर 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 09 अक्टूबर 2023:

aries
मेष/aries

09 अक्टूबर 2023 :

जो धुंध आपके चारों तरफ़ छायी हुई है और आपकी प्रगति को बाधित कर रही है, उससे बाहर निकलने का समय है। निवेश करना कई बार आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है आज आपको यह बात समझ में आ सकती है क्योंकि किसी पुराने निवेश से आज आपको मुनाफा हो सकता है। परिवार के सदस्यों की ज़रूरतों को तरजीह दें। उनके सुख-दुःख के भागीदार बनें, ताकि उन्हें महसूस हो कि आप वाक़ई उनका ख़याल रखते हैं। जो अपने प्रिय के साथ छुट्टियाँ बिता रहे हैं, ये उनकी ज़िन्दगी के सबसे यादगार लम्हों में से होंगे। पर्यटन क्षेत्र आपको बढ़िया करिअर दे सकता है। यह समय अपनी महत्वाकांक्षा को समझने और उसे पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करने का है। सफलता आपका बेताबी से इंतज़ार कर रही है। आज सोच-समझकर क़दम बढ़ाने की ज़रूरत है- जहाँ दिल की बजाय दिमाग़ का ज़्यादा इस्तेमाल करना चाहिए। ऐसा लगता है कि आपके जीवनसाथी आज आपके ऊपर ख़ास ध्यान देंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

09 अक्टूबर 2023 :

आपका प्रबल आत्मविश्वास और आज के दिन का आसान कामकाज मिलकर आपको आराम के लिए काफ़ी वक़्त देंगे। दिन चढ़ने पर वित्तीय तौर पर सुधार आएगा। अपनी पत्नी/पति के साथ पिकनिक पर जाने का बेहतरीन दिन है। यह न केवल आपका मन हल्का करेगा, बल्कि आप दोनों के बीच मतभेद दूर करने में भी मदद करेगा। आपके प्रिय की ख़राब तबियत के चलते रोमांस को दरकिनार होना पड़ सकता है। सहकर्मियों और वरिष्ठों के पूरे सहयोग के चलते दफ़्तर में काम तेज़ रफ़्तार पकड़ लेगा। कर्म-काण्ड/हवन/पूजा-पाठ आदि का आयोजन घर मे होगा। अगर आपके जीवनसाथी का मन खिन्न है और चाहते हैं की दिन अच्छा गुज़रे, तो चुप्पी साधे रहें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

,

09 अक्टूबर 2023 :

दूसरों के सफलता को सराहकर आप उसका लुत्फ़ ले सकते हैं। जिन लोगों नेे अतीत में अपना धन निवेश किया था आज उस धन से लाभ होने की संभावना बन रही है। घर को सजाने-संवारने के अलावा बच्चों की ज़रूरतों पर भी ध्यान दें। बच्चों के बिना घर आत्मा के बिना शरीर की तरह है, फिर चाहे वह कितना भी ख़ूबसूरत क्यों न हो। बच्चे घर में उत्साह और ख़ुशीयों की सौगात लाते हैं। जो अपने प्रिय के साथ छुट्टियाँ बिता रहे हैं, ये उनकी ज़िन्दगी के सबसे यादगार लम्हों में से होंगे। आप लम्बे समय से दफ़्तर में किसी से बात करना चाह रहे थे। आज ऐसा होना मुमकिन है। आपका व्यक्तित्व और लोगों से थोड़ा अलग है आप अकेले वक्त बिताना पसंद करते हैं। आज आपको अपने लिए वक्त तो मिलेगा लेकिन ऑफिस की कोई समस्या आपको सताती रहेगी। अगर आप वैवाहिक तौर पर लंबे समय से कुछ नाख़ुश हैं, तो आज के दिन आप हालात बेहतर होते हुए महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

,

09 अक्टूबर 2023 :

आज आप ऊर्जा से लबरेज़ होंगे- आप जो भी करेंगे उसे आप उससे आधे वक़्त में ही कर देंगे, जितना वक़्त आप अक्सर लेते हैं। धन की आवाजाही आज दिन भर होती रहेगी और दिन ढलने के बाद आप बचत करने में भी सक्षम हो पाएंगे। ऐसे काम करें जिनसे आपको ख़ुशी मिले, लेकिन दूसरों के मामलों में दख़लअंदाज़ी से बचें। ज़रा संभल कर, क्योंकि आपका प्रिय रूमानी तौर पर आपको मक्खन लगा सकता है – मैं तुम्हारे बग़ैर इस दुनिया में नहीं रह सकता/सकती। सहकर्मियों और कनिष्ठों के चलते चिंता और तनाव के क्षणों का सामना करना पड़ सकता है। आपका व्यक्तित्व और लोगों से थोड़ा अलग है आप अकेले वक्त बिताना पसंद करते हैं। आज आपको अपने लिए वक्त तो मिलेगा लेकिन ऑफिस की कोई समस्या आपको सताती रहेगी। आज आपको अपने जीवनसाथी से एक बार फिर प्यार हो जाएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

09 अक्टूबर 2023 :

आपकी शाम कई जज़्बातों से घिरी रहेगी और इसलिए तनाव भी दे सकती है। लेकिन ज़्यादा चिंता करने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि आपकी ख़ुशी आपकी निराशाओं के मुक़ाबले आपको ज़्यादा आनंद देगी। आज आपका सामना कई नई आर्थिक योजनाओं से होगा- कोई भी फ़ैसला करने से पहले अच्छाईयों और कमियों पर सावधानी से ग़ौर फ़रमाएँ। बच्चे आपको घरेलू काम-काज निबटाने में मदद करेंगे। आज आप ऐसे इंसान से मिल सकते हैं, जो आपको ख़ुद अपनी ज़िन्दगी से ज़्यादा चाहता होगा। जो नए संपर्क आप आज बनाएंगे, वे आपके करिअर को एक नयी तेज़ी देंगे। भरपूर रचनात्मकता और उत्साह आपको एक और फ़ायदेमंद दिन की ओर ले जाएंगे। आपका जीवनसाथी आपको इतना बेहतरीन पहले कभी महसूस नहीं हुआ। आपको उनसे कोई बढ़िया सरप्राइज़ मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

09 अक्टूबर 2023 :

जो धुंध आपके चारों तरफ़ छायी हुई है और आपकी प्रगति को बाधित कर रही है, उससे बाहर निकलने का समय है। जो लोग दुग्ध उद्योग से जुड़े हैं उन्हें आज आर्थिक लाभ होने की प्रबल संभावना है। घरेलू काम-काज निपटाने में बच्चे मदद करेंगे। खाली वक़्त में उन्हें ऐसे काम करने के लिए उत्साहित करें। अटके कामों के बावजूद रोमांस और बाहर घूमना-फिरना आपके दिलो-दिमाग़ पर छाया रहेगा। लंबित परियोजनाएँ पूरी होने की दिशा में बढ़ेंगी। आज कुछ नया और सृजनात्मक करने के लिए अच्छा दिन है। आज आपको अपने जीवनसाथी से एक बार फिर प्यार हो जाएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

09 अक्टूबर 2023 :

परेशानियों के बारे में सोचते रहने और तिल का ताड़ करने की आपकी आदत आपके नैतिक ताने-बाने को कमज़ोर कर सकती है। निवेश के लिए अच्छा दिन है, लेकिन उचित सलाह से ही निवेश करें। अगर आप पार्टी करने की सोच रहे हैं, तो अपने अपने अच्छे दोस्तों को बुलाएँ। ऐसे कई लोग होंगे, जो आपका उत्साह बढाएंगे। शाम को प्रिय के साथ रोमांटिक मुलाक़ात और साथ में कहीं लज़ीज़ खाना खाने के लिहाज़ से बढ़िया दिन है। काम की अधिकता के बावजूद भी आज कार्यक्षेत्र में आपमें ऊर्जा देखी जा सकती है। आज आप दिये गये काम को तय वक्त से पहले ही पूरा कर सकते हैं। इस राशि के छात्र छात्राओं को आज के दिन पढ़ाई में मन लगाने में दिक्कतें आ सकती हैं। आज आप अपना कीमती समय दोस्तों के चक्कर में बर्बाद कर सकते हैं। आज के दिन आप वैवाहिक जीवन का असली स्वाद चख सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

,

09 अक्टूबर 2023:

पेचीदा हालात में फँसने पर घबराएँ नहीं। जैसे खाने में थोड़ा-सा तीखापन उसे और भी लज़ीज़ बना देता है, उसी तरह ऐसी परिस्थितियाँ आपको ख़ुशियों की सही क़ीमत बताती हैं। अपना मूड बदलने के लिए किसी सामाजिक आयोजन में शिरकत करें। अगर सफर कर रहे हैं तो अपने कीमती सामान का विशेष ध्यान रखें अगर आप ऐसा नहीं करते तो सामान के चोरी होने की संभावना है। अपने जीवन-साथी के साथ प्यार, अपनापन और स्नेह महसूस करें। जो अपने प्रिय के साथ छुट्टियाँ बिता रहे हैं, ये उनकी ज़िन्दगी के सबसे यादगार लम्हों में से होंगे। साझीदार से संवाद क़ायम करना बहुत कठिन सिद्ध होगा। यात्रा और भ्रमण वग़ैरह न सिर्फ़ आनन्ददायक सिद्ध होंगे, बल्कि काफ़ी शिक्षाप्रद भी रहेंगे। वैवाहिक सुख के दृष्टिकोण से आज आपको कुछ अनोखा उपहार मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

,

09 अक्टूबर 2023:

ख़ुद को ज़्यादा आशावादी बनने के लिए प्रेरित करें। इससे न सिर्फ़ आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और व्यवहार लचीला होगा, बल्कि डर, ईर्ष्या और नफ़रत जैसे नकारात्मक मनोभावों में भी कमी आएगी। परिवार के किसी सदस्य के बीमार पड़ने की वजह से आपको आर्थिक परेशानी आ सकती है, हालांकि इस वक्त आपको धन से ज्यादा उनकी सेहत की चिंता करनी चाहिए। परिवार के सदस्यों की ज़रूरतों को तरजीह दें। उनके सुख-दुःख के भागीदार बनें, ताकि उन्हें महसूस हो कि आप वाक़ई उनका ख़याल रखते हैं। आज आप कुछ अलग क़िस्म के रोमांस का अनुभव कर सकते हैं। व्यावसायिक मीटिंग के दौरान भावुक और बड़बोले न हों- अगर आप अपनी ज़बान पर क़ाबू नहीं रखेंगे तो आप आसानी से अपनी प्रतिष्ठा धूमिल कर सकते हैं। आज आप कोई नई पुस्तक खरीदकर किसी कमरे में खुद को बंद करके पूरा दिन गुजार सकते हैं। समय की कमी की वजह से आप दोनो के बीच निराशा या कुंठा के भाव पनप सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

09 अक्टूबर 2023:

आपका विनम्र स्वभाव सराहा जाएगा। कई लोग आपकी ख़ासी तारीफ़ कर सकते हैं। आप उन योजनाओं में निवेश करने से पहले दो बार सोचें जो आज आपके सामने आयी हैं। आपका मज़ाकिया स्वभाव सामाजिक मेल-जोल की जगहों पर आपकी लोकप्रियता में इज़ाफ़ा करेगा। आपको उदार और स्नेह से भरे प्यार का तोहफ़ा मिल सकता है। जो कला और रंगमंच आदि से जुड़े हैं, उन्हें आज अपना कौशल दिखाने के लिए कई नए मौक़े मिलेंगे। पैसा, प्यार, परिवार से दूर होकर आज आप आनंद की तलाश में किसी आध्यात्मिक गुरु से मिलने जा सकते हैं। आपका जीवनसाथी आज आपके लिए कुछ बहुत ख़ास करने वाला है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

09 अक्टूबर 2023:

इससे पहले कि नकारात्मक विचार मानसिक बीमारी का रूप ले लें, आप उन्हें ख़त्म कर दें। ऐसा आप किसी दान-पुण्य के काम में सहभागिता के ज़रिए कर सकते हैं, जिससे आपको मानसिक संतोष मिलेगा। व्यापाार में मुनाफा आज कई व्यापारियों के चेहरे पर खुशी ला सकता है। परिवार के सदस्यों के साथ कुछ आराम के पल बिताएँ। प्यार में थोड़ी निराशा आपको हतोत्साहित नहीं कर सकेगी। अपनी कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए नयी तकनीकों का सहारा लें। आपकी शैली और काम करने का नया अन्दाज़ उन लोगों में दिलचस्पी पैदा करेगा, जो आप पर नज़दीकी से ग़ौर करते हैं। आज आप व्यस्त दिनचर्या के बावजूद भी अपने लिए समय निकाल पाने में समर्थ होंगे और इस खाली समय में अपने परिवार वालों के साथ गुफ्तगू कर सकते हैं। अपने जीवनसाथी के किसी छोटी बात को लेकर बोेले गए झूठ से आप आहत महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

09 अक्टूबर 2023:

आपका दानशीलता का व्यवहार आपके लिए छुपे हुए आशीर्वाद की तरह सिद्ध होगा, क्योंकि यह आपको शक, अनास्था, लालच और आसक्ति जैसी ख़राबियों से बचाएगा। अचानक नए स्रोतों से धन मिलेगा, जो आपके दिन को ख़ुशनुमा बना देगा। अपने परिवार की भलाई के लिए मेहनत करें। आपके कामों के पीछे प्यार और दूरदृष्टि की भावना होनी चाहिए, न कि लालच का ज़हर। अपने साथी के साथ बाहर जाते वक़्त ठीक तरह से व्यवहार करें। आपको पता लग सकता है कि आपके बॉस आपसे इतने रूखेपन से क्यों बात करते हैं। वजह जानकर आपको वाक़ई तसल्ली होगी। इस राशि के लोग बड़े ही दिलचस्प होते हैं। ये कभी लोगों के बीच रहकर खुश रहते हैं तो कभी अकेले में हालांकि अकेले वक्त गुजारना इतना आसान नहीं है फिर भी आज दिन में कुछ समय आप अपने लिए जरुर निकाल पाएंगे। अपने जीवनसाथी को सरप्राइज़ देते रहें, नहीं तो वह ख़ुद को आपके जीवन में महत्वहीन समझ सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

panchang

पंचांग, 09 अक्टूबर 2023

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 06 अक्टूबर 2023 :

नोटः आज एकादशी का श्राद्ध है।

नोटः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।

विक्रमी संवत्ः 2080

 शक संवत्ः 1945

 मासः आश्विनी

 पक्षः कृष्ण

 तिथिः दशमी दोपहरः 12.37 तक

 वारः सोमवार

 नक्षत्रः आश्लेषा अरूणोदय काल 05.45 तक है

 योगः सिद्धि प्रातः काल  06.50 तक

राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक 

 करणः विष्टि

 सूर्य राशिः कन्या  चन्द्र राशिः कर्क, 

सूर्योदयः 06.22, सूर्यास्तः 05.54 बजे।

ना कोई प्रोजेक्ट, ना कोई प्रोजेक्ट ऑफिसर फिर भी 25 असिस्टैंट प्रोजेक्ट ऑफिसर भर्ती

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 06अक्टूबर :

         नगर निगम पंचकुला का काम करने का ढंग निराला ही है । वर्ष 2020-2021 में भर्ती हुए लगभग 25  असिस्टेंट प्रोजेक्ट ऑफिसर, जो वर्तमान मे नगर निगम पंचकुला मे जूनियर इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं और यह सारा खेल नगर निगम के अधिकारियों द्वारा किया गया। इसी बाबत पंचकुला विकास मंच के देव राज शर्मा की ओर से  मुख्य्मंत्री मनोहर लाल खट्टर को एक पत्र लिखा गया। उन्होनें पत्र में लिखा कि इन्हीं  असिस्टेंट प्रोजेक्ट ऑफिसर में से कुछ व्यक्ति नगर निगम में पहले से ही कार्यरत थे मगर सरकार की हिदायतों के अनुसार इन्हें दुबारा रखा नहीं जा सकता था । अधिकारियो और नेताओ के चाहतों के लिए  अवांछित भर्ती को अंजाम दिया। जिसमें तकरीबन 15 और नए चाहतों को पैसे लेकर शामिल कर लिया गया जिससे इनकी संख्या बढ़कर तकरीबन 25 हों गई। ये सब या तो किसी न किसी अधिकारी के खास थे या फिर किसी नेताओ के, जानकारी के अनुसार इस तरह का पद ना तो नगर निगम पंचकुला में स्वीकृत है और ना ही इस तरह की भर्ती पहले कभी नगर निगम पंचकुला मे हुई। इस पद के योग्यता कम से कम 8 से 10 साल तक किसी बड़े प्रोजेक्ट पर काम करना अनिवार्य है मगर नगर निगम के अधिकारियों ने बिना योग्यताओं और बिना तजुर्बे के फ्रेशर्स को इस पद पर भर्ती कर लिया। इतनी संख्या में असिस्टेंट प्रोजेक्ट ऑफिसर हरियाणा के किसी भी निगम में आज तक भर्ती नहीं हुए। गुडगाँव और फरीदाबाद जैस बड़े निगमों में भी केवल एक या दो असिस्टेंट प्रोजेक्ट ऑफिसर कार्यरत हैं और न ही कहीं भी इन्हें जूनियर इंजीनियर के पद पर तब्दील किया! इस तरह का पद  हरियाणा कौशल रोजगार निगम में भी उपलब्ध नहीं था। मगर एच के आर एन 2022 कि पॉलिसी के पैरा 8.1 के तथ्य छिपाकर इन्हें पैरा इंजीनियरिंग एसोसिएट पद में तब्दील कर दिया गया । पॉलिसी के पैरा 8.1 के अनुसार वित्त विभाग से इसकी मंजूरी अनिवार्य थी और न ही य़ह किसी स्वीकृत पद पर लागू थी! मगर अधिकारियों ने लीपा पोती कर तथ्यों को छिपाकर इसकी स्वीकृति नगर निगम कमिश्नर से ले ली मगर इसकी मंजूरी हरियाणा वित्त विभाग से नहीं ली।

देव राज के पत्र के अनुसार यह नगर निगम पंचकुला का आज तक का सबसे बड़ा नोकरी घोटाला है जिसमें अब तक नगर निगम पंचकुला को करोडों रुपये का वेतन के रूप में नुकसान हुआ।

उन्होनें मांग की कि इस भर्ती घोटाले की जाँच हरियाणा स्टेट विजिलेंस ब्यूरो से करवाई जाए औऱ दोष सिद्ध होने पर दोषी कर्माचारियों और अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त करवाई की जाए और ये सभी कथित असिस्टेंट प्रोजेक्ट ऑफिसर जो की इस भर्ती के माध्यम से लगे हैं उन्हे तुरंत प्रभाव से नगर निगम पंचकुला से हटाये जाए।