हमें मित्रसेन आर्य जैसे लोगों के विचारो को आगे बढाना होगा : डॉ. मोहन भागवत

प्रमुख आर्य समाजी चौधरी मित्रसेन से भले ही दो बार मिलना हुआ हो, परतु खांडा खेड़ी में भारत मित्र स्तंभ देखकर न केवल मित्रसेन के जीवन परिचय, बल्कि भारत की संस्कृति व सभ्यता के भी दर्शन हो गए। हमारी नई पीढी को संस्कार, सस्कृति व सभ्यता से जोड़ने के लिए देश में मित्रसेन के पदचिन्ह पर चलना चाहिए। समाज में महापुरूषो का अनुसरण करने का प्रयास करने वाले बहुत से लोग हैं। बस जरूरत उनका हौसला बढ़ाने की है, ताकि वह और अधिक उत्साह के साथ काम कर सके: डॉ. मोहन भागवत

आरएसएस प्रमुख ने खांडा खेड़ी में किया भारत मित्र स्तम्भ का लोकार्पण, किया अवलोकन

कार्यक्रम में पहुंचने पर पूर्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने किया आरएसएस प्रमुख का स्वागत

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 12 अक्टूबर :

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा विश्व आज विषम परिस्थितियों से गुजर रहा है। परिवार टूट रहे है बच्चो के हाथों में हथियार है। कोरोना के बाद स्थिति और भी गंभीर हुई है। कलयुग में भारत की स्थिति अन्य देशों की तुलना मे काफी अच्छी है। हमारे यहां परिवार संस्कृति व संबंध कायम है, फिर भी देश को आगे बढाना है तो हमें मित्रसेन आर्य जैसे लोगों के विचारो को आगे बढाना होगा। जो समाज व देश को आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत रहते है।

आएसएस प्रमुख डॉ. मोहन भागवत वीरवार को गाव खांडाखेङी में भारत मित्र स्तंभ का उद्घाटन करने के बाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में पहुंचने पर वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने गुलदस्ता भेंट करके आरएसएस प्रमुख का स्वागत किया। यहां पहुंचते ही आरएसएस प्रमुख ने सबसे पहले भारत मित्र स्तम्भ का अवलोकन किया। आरएसएस प्रमुख ने कहा कि यह सोने का समय नहीं बल्कि जागने का समय है, यह हर पुरुषार्थ को सिखाना होगा। नीति व संस्कारों को प्राथमिकता देनी होगी। वर्तमान के मोबाइल युग का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि आज ऐसे हालत हो गए हैं कि दो चार लोग यदि एक साथ बैठे हैं तो भी आपस में बात नहीं करेंगे बल्कि अपने—अपने मोबाइल पर लगे रहेंगे। उन्होंने खांडा खेड़ी में बनाए गए भारत मित्र स्तम्भ की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह स्तम्भ अपने आप में भारत की सांस्कृतिक विरासत को समेटे हुए हैं, बच्चों को इस स्तम्भ की यात्रा करनी चाहिए, उन्हें भारत की सांस्कृतिक विरासत से अवगत कराना चाहिए, तभी तो वे जान पाएंगे कि हमारा देश व संस्कृति क्या थी। उन्होंने कहा कि हमें ऐसे लोग व समाज चाहिए जो अच्छे काम को अच्छा बता सके, यह कहने वाले चाहिए कि आपने दो कदम रखे हैं, हम आपके साथ चार कदम रखते हैं। आरएसएस प्रमुख ने कहा कि यह केवल उनका भाषण नहीं है, उनके मन की बात है और भावों में व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि भारत मित्र स्तम्भ की स्थापना व स्व. चौधरी मित्रसेन के परिवार की एकजुटता से हमें सीख लेनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि प्रमुख आर्य समाजी चौधरी मित्रसेन से भले ही दो बार मिलना हुआ हो, परतु खांडा खेड़ी में भारत मित्र स्तंभ देखकर न केवल मित्रसेन के जीवन परिचय, बल्कि भारत की संस्कृति व सभ्यता के भी दर्शन हो गए। हमारी नई पीढी को संस्कार, सस्कृति व सभ्यता से जोड़ने के लिए देश में मित्रसेन के पदचिन्ह पर चलना चाहिए। समाज में महापुरूषो का अनुसरण करने का प्रयास करने वाले बहुत से लोग हैं। बस जरूरत उनका हौसला बढ़ाने की है, ताकि वह और अधिक उत्साह के साथ काम कर सके।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए योग गुरु स्वामी रामदेव ने कहा कि स्व. चौधरी मित्रसेन के परिवार के प्रति उनका आत्मीय भाव है। कल तक उनका यहां आने का कोई कार्यक्रम नहीं था परन्तु वे अपने को रोक नहीं पाए। उन्होंने कहा कि स्व. चौधरी मित्रसेन से उनकी कई-कई घंटे बात होती थी और मित्रसेन हमेशा उनसे अपने बेटों—बेटियों की तरह स्नेह रखते थे। उन्होंने कहा कि आज के समय में संयुक्त परिवार मिलना व परिवार को संयुक्त रखना बहुत बड़ी बात है, लेकिन मित्रसेन के परिवार में हमें यह सब देखने को मिल जाता है। उन्होंने कहा कि बड़ी माता परमेश्वरी देवी व छोटी माता सरोज ने पूरे परिवार को जोड़कर रखा है, वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि स्व. चौधरी मित्रसेन के सपनों का आर्य समाज व सपनों का भारत बनाने के लिए हमें एकजुटता से काम करना होगा, अपनी संस्कृति को पहचानना होगा और भारत मित्र स्तम्भ के रूप में उनके पुत्रों ने जो तोहफा दिया है, उससे हमें जन—जन को अवगत कराना होगा। यह स्तम्भ हमें हमारी विरासत व संस्कृति से अवगत करवाता है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पद्मश्री डॉ. सुकामा ने कहा कि भारत मित्र स्तम्भ के लोकार्पण अवसर पर पहुंचकर वे अपने को धन्य मानती है। यहां पर उन्हें आरएसएस प्रमुख डॉ. मोहन भागवत, योग गुरु स्वामी रामदेव, आर्य समाज के विद्वानों, सन्यासियों से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि स्व. चौधरी मित्रसेन आर्य के पुत्रों ने हमें भारत मित्र स्तम्भ के रूप में प्रकाश स्तम्भ दिया है, जिससे हम बहुत कुछ सीख सकते हैं।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश आरएसएस के संघचालक प्रो. सीताराम व्यास, हरियाणा आरएसएस के संघचालक पवन जिंदल विशिष्ठ अतिथि मौजूद रहे। कार्यक्रम में  स्वामी रामदेव ने चौधरी  मित्रसेन की स्मृति में ग्रंथ का विमोचन  किया गया। इस अवसर पर आरएसएस प्रमुख डॉ. मोहन भागवत और परम मित्र मानव निर्माण संस्थान के अध्यक्ष कैप्टन रुद्रसेन द्वारा स्वामी ब्रह्मानंद सरस्वती, डॉ. विवेक आर्य, आचार्य डॉ. धनंजय को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।  

कार्यक्रम में उपरोक्त के अलावा मुख्य रूप से भाजपा प्रदेश प्रभारी बिप्लब देब, प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, सांसद बृजेन्द्र सिंह, धर्मबीर सिंह, डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, कृषि मंत्री जेपी दलाल, विधायक विनोद भ्याणा, विधायक सोमबीर सांगवान, जोगीराम सिहाग, पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा, पूर्व सांसद सुधा यादव, पूर्व विधायक डॉ. पवन सैनी, भाजपा जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र, पार्टी नेता रणधीर पनिहार सहित अनेक वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

एन आई आर सी आफ इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टेड  एकउंटेंट्स ऑफ इंडिया  की सब रीजनल कांफ्रेंस होटल माउंट व्यू में हुई शुरू

  • भारत की अर्थव्यवस्था विश्व पटल पर दिन ब दिन बेहतर होती जा रही है, जी एस टी की अभूतपूर्व कलेक्शन से चार्टर्ड अकाउंटेंट व देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हो रही है 
  •  भारत में इनकम टैक्स के रिटर्न फाइल करने वाले भारतीयों की संख्या 7 करोड़ से  में 15 करोड़ होने की सम्भावना 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 12 अक्टूबर :

एन आई आर सी आफ इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टेड  एकउंटेंट्स ऑफ इंडिया  की दो दिवसीय सब रीजनल कांफ्रेंस होटल माउंट व्यू में  शुरू हुई। इस कांफ्रेंस के पहले दिन 200 चार्टेड एकाउंटेंट्स ने हिस्सा लिया। 

मुख्य वक्ता संजीव भसीन ने बताया कि देश की  वित्त और अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में सीए  महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है । ये विशेषज्ञ ऑडिटिंग, कराधान, लेखा, वित्तीय विश्लेषण, जोखिम प्रबंधन और कॉर्पोरेट कानून सहित आवश्यक सेवाएं प्रदान करते हैं। सीए को विश्वसनीय सलाहकार माना जाता है, जो व्यावसायिक रणनीतियों को आकार देने, वित्तीय नियमों का पालन सुनिश्चित करने और वित्तीय रिपोर्टिंग में पारदर्शिता को बढ़ावा देने में सहायक होते हैं। यह अवसर पेशेवर और नैतिक मानकों की याद दिलाता है जिन्हें सीए को बनाए रखने की उम्मीद है।

 इन पेशेवरों के अथक प्रयासों, सटीकता और अटूट प्रतिबद्धता की सराहना करने और जश्न मनाने का समय है। इस दिन, आईसीएआई पेशे के सदस्यों को जुड़ने, उद्योग की प्रगति पर चर्चा करने और निरंतर पेशेवर विकास में संलग्न होने के लिए एक मंच प्रदान करता है।

भारत की अर्थव्यवस्था विश्व पटल पर दिन ब दिन बेहतर होती जा रही है, जी एस टी की अभूतपूर्व कलेक्शन से चार्टर्ड अकाउंटेंट व देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हो रही है। उन्होंने कहा कि भारत में इनकम टैक्स के रिटर्न फाइल करने वाले भारतीयों की संख्या 7 करोड़ से  में 15 करोड़ होने की सम्भावना है ।

प्रमोद वत्स अभिषेक सिंह चौहान सुरेश गोयल संजीव भसीन राज चावला विशालपुरी गौरव गर्ग संजीव सिंघल गौरव अग्रवाल रचित गोयल की मौजूदगी दर्ज की गई।

अम्बाला में डोमेस्टिक एयरपोर्ट बनाने पर अनिल विज को विश्व हिन्दू तख्त देगा “द ट्रू जैम अवार्ड” : वीरेश शांडिल्य 

  • शांडिल्य बोले बीजेपी के पास अनिल विज के रूप में अमूल्य हीरा है, गृह मंत्री विज ने कैंट में एयरपोर्ट बना कर विश्व मे अम्बाला का नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखा 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, अम्बाला  – 12 अक्टूबर :

विश्व हिन्दू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख एव एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि अम्बाला छावनी के छठी बार विधायक एव हरियाणा के गृह एव स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अंबाला में डोमेस्टिक एयरपोर्ट बना अम्बाला का नाम विश्व के देशों में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जो अम्बाला के लिए गर्व की बात है। शांडिल्य ने कहा कि विश्व हिन्दू तख्त की एक बैठक हुई जिसमें फैसला लिया कि अनिल विज को विश्व हिंदू तख्त ” द ट्रू जेम अवार्ड से नवाजेगी । आज वीरेश शांडिल्य ने शहर के होटल में बैठक बुला इस फैसले पर अंतिम मोहर लगाई कि विश्व हिन्दू तख्त के तमाम राष्ट्रीय स्तर के नेता, प्रदेश अध्यक्ष व जिला अध्यक्ष अनिल विज को अवार्ड देंगे। बैठक में तख्त के प्रदेश अध्यक्ष पंकज कपूर, राष्ट्रीय सचिव विकास ग्रोवर, पानीपत के जिला अध्यक्ष मदन भारद्वाज, सोनीपत के जिला अध्यक्ष लोकेश, एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य,मोती लाल कपूर , चीनू खुराना, मनीष मल्होत्रा, अनिल ढींगरा, साहिल बत्रा, अमित वडेरा, गौरव ठुकराल, सिमरजीत सिंह, राज कुमार ग्रोवर एडवोकेट साक्ष्य खुराना, वीरेंद्र अनेजा, जतिन, अमन ठुकराल, सहित प्रदेश के पदाधिकारी मौजूद थे। विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा कि अनिल विज से वो 30 साल से जुड़ें हैं जब वह विधायक नही थे तो भी जमीन से जुड़े थे विधायक बनने के बाद भी जमीन से जुड़े रहे और पूर्व सीएम बंसी लाल व पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला के आँखों के तारे रहे । 

शांडिल्य ने कहा अनिल विज गृह व स्वास्थ्य मंत्री बनने के बाद पहले से ज्यादा झुक गए और आम लोगो के हेल्पिंग हैंड बने हुए हैं और पूरे हरियाणा में उन्होंने करोना काल मे जो किया लोग उसे कभी भूल नही सकते ।उन्होंने कहा बीजेपी खुश किस्मत है जो उनके पास विज जैसा ईमानदार व काम किया करेंगे व नर सेवा नारायण सेवा की पॉलिसी पर चलने वाला नेता है जो बीजेपी की जड़ो को मजबूत कर रहे हैं। शांडिल्य ने कहा काश अनिल विज 2024 में अम्बाला शहर से चुनाव लड़ें तो सिटी का भाग्य भी खुल जायेगा उन्होंने कहा कि अम्बाला छावनी की जनता ने अच्छे कर्म किये जो उन्हें अनिल विज जैसा लीडर व नुमायदा मिला जो विकास पुरुष, महापुरुष, युग पुरुष व गृह मंत्री के रूप में टाइगर हैं और जनता को दिन रात सुन उनको इंसांफ दे रहे हैं। वीरेश शांडिल्य ने कहा विश्व हिंदू तख्त ने सोच कर अवार्ड का नाम रखा दा ट्रू जेम मतलब सच्चा हीरा। साथ ही शांडिल्य ने कहा वो दल बल सहित 15 अक्तूबर को विज द्वारा डोमेस्टिक एयरपोर्ट के भूमि पुजा के प्रोग्राम में जाएंगे और हर विज से प्यार करने वाले व्यक्ति को इसमें जाना चाहिए ।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 12 October, 2023

माता मन्सा देवी मंदिर के नवरात्र मेले में कडे सुरक्षा को लेकर किए कडे सुरक्षा के प्रबंध, 13 पुलिस नाकें करीब 700 पुलिस कर्मी किए तैनात

पुलिस कमीश्रर सिबास कबिराज

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 12 अक्टूबर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमीश्रर सिबास कबिराज के निर्देशानुसार पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप के नेतृत्व में माता मन्सा पंचकूला में दिनांक 14 अक्तूबर 2023 नवरात्रों पर मेले को लेकर कडे सुरक्षा के प्रबंध किए गये है । पुलिस नें कडे सुरक्षा के प्रबंध करते हुए 13 पुलिस नाकें स्थापित किए गये है जिन नाकों से 24 घण्टे पुलिस निगरानी रहेगी ।  इसके अलावा 5 पेट्रोलिंग पार्टी लगाई गई है जो मेले की सुरक्षा को लेकर गस्त पडताल की जायेगी । जो मेले की सुरक्षा को लेकर करीब 700 पुलिस कर्मी तैनात किए गये है इसके अलावा अलग से माता मन्दिर रायपुररानी, काली माता मन्दिर कालका में पुलिस की सुरक्षा लगाई गई है इसके साथ ही मन्सा देवी मेले मे आने वालें वाहनों के लिए पार्किग की व्यवस्था की गई है जहा पर ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है ताकि पार्किग के लिए श्रद्वालुओ को कोई असुविधा ना हो । माता मन्सा देवी मेले मे श्रद्वालुओ को होने वाली समस्याओ का समाधान करने के लिए एक सहायता केन्द्र भी बनाया गया है जहाँ पर पुलिस कर्मचारी पुरुष व महिला कर्मचारियों तैनात किया गया है । उच्चाधिकारियों ने कानून- व्यवस्था बनाए रखने के लिए हरियाणा पुलिस के जवानों के अलावा महिला पुलिस व होम गार्ड के जवान भी अलग-अलग जगह पर डयूटी के लिए तैनात रहेंगे ।  माता मन्सा देवी मेले में शरारती तत्वो पर निगरानी रखने के लिए कोम्बिग डयूटी की अहम भूमिका के लिए क्राईम ब्रांच पचंकूला इन्चार्ज को उसकी टीम के साथ तैनात किया गया ताकि मेले के दौरान सदिंग्ध व्यक्तियो /उग्रवादियो/दुश्चरित्र व्यक्तियो पर कडी निगरानी रखी जा सके ।

माता मन्सा देवी मेले के दौरान असाल्ट ग्रुप की टीम तैयार करके मेले मे तैनात की गई है ताकि मेले के दौरान असाल्ट ग्रुप बम इत्यादि की सूचना पर तुरन्त घटना स्थल पर जाकर कार्यवाही करेगा । इस मेले मे विशेषकर एन्टी सैबोटेज की टीम को भी तैनात किया गया ताकि मेले के दौरान किसी भी प्रकार की कोई असुविधा ना हो । इसके अलावा मेले में सुरक्षा के लिए डोर फ्रेम मैटल डिटैक्टर , स्ट्राईकिंग रिजर्व, बम डिस्पोजल, एम्बुलैन्स, फायर बिग्रेड, टीम भी को भी तैनात किया गया । ताकि मेले के दौरान होने वाले किसी भी प्रकार की असुविधा को समय पर नियत्रिंत किया जा सके ।

पुलिस  उपायुक्त पंचकूला श्री सुमेर प्रताप सिंह नें उपायुक्त पंचकुला ने सभी क्षेत्रवासियो को नवरात्रो की बधाई देते हुए आमजन से अपील करते हुए कहा कि मेला में या मेले के आस –पास क्षेत्र में सार्वजनिक स्थान पर कोई सदिग्ध लावारिस वस्तु/व्यकित दिखाई दें तो इस प्रकार की वस्तू को ना तो छुऐ ना ही किसी प्रकार की छेडछाड करें । इस बारे तुरन्त सूचना पुलिस कन्ट्रोल रुम मेला को सूचित करें इसके अलावा डॉयल 112 पर कॉल करें या नजदीकी पुलिस कर्मी को सूचित करें ।

विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा बनाई जा रही सड़कों का औचक निरीक्षण किया

विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा बनाई जा रही सड़कों का औचक निरीक्षण किया, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश 

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 12 अक्टूबर :

यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके निर्वाचन क्षेत्र में हरियाणा सरकार द्वारा करोड़ों रुपए की लागत से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं इसी कड़ी के अंतर्गत उन्होंने आज महावीर चौंक(कमानी चौंक) से विष्णु नगर और विश्वकर्मा चौंक से जोड़ियों तक बन रही पीडब्ल्यूडी की सड़कों का औचक निरीक्षण किया,औचक निरीक्षण में सड़क निर्माण कार्य में कुछ कमियों को पाया गया जिस पर उन्होंने तुरंत सम्बंधित अधिकारियों को मौक़े पर बुलाया और उन्हें सख्त दिशा निर्देश देते हुए कहा कि भविष्य में ऐसी कमियां दोबारा ना हो,

सिटी विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि सड़क निर्माण कार्य में उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री इस्तेमाल की जानी चाहिए इसमें किसी भी प्रकार के लापरवाही सहन नहीं की जाएगी, सड़कें ज्यादा से ज्यादा मजबूत होनी चाहिए ताकि लोगों को आवागमन में आसानी हो सके, सिटी विधायक घनश्याम दास ने कहा कि ड्राइंग प्लान  के मुताबिक बनाई जानी चाहिए इसमें किसी भी प्रकार की कटाई छटाई नहीं होनी चाहिए, विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने अधिकारियों को कहा कि वर्तमान हरियाणा भाजपा सरकार बिना भेदभाव के सभी विकास कार्य करवा रही है, अधिकारी भी इस बात को समझें और अपनी पूरी मेहनत व ईमानदारी से कार्य को संपूर्ण करवाए इसमें किसी भी प्रकार की कोताही न बरतें,

यमुनानगर विधायक घनश्यामदास  ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद करते हुए कहा कि  हाल ही में मुख्यमंत्री ने अपने जनसंवाद कार्यक्रम के तहत यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र की बहुत सी सड़कों को मंजूरी देकर सराहनीय कार्य किया है ,इन सड़कों के बनने से लाखों लोगों को फायदा होगा ,विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने कहा की वह अपने यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य करवाने के लिए लगातार कृत संकल्पित है और विकास कार्य करवा रहे हैं विकास कार्य की यह श्रृंखला आगे भी ऐसे ही जारी रहेगी, विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने अधिकारियों को कहा की औचक निरीक्षण आगे भी ऐसे ही जारी रहेगा।

सनातन धर्म सभा चंडीगढ़ के सत्संग भवन में चल रही कृष्ण लीला ने भग्तों को किया मंत्रमुग्ध 

गोपी उद्धव संवाद सुनाते हुए आचार्य कुलदीप ने कहा कि भगवान जानते हैं कि बिना भक्ति के ज्ञान लंगड़ा है। उद्धव ज्ञानी तो है, लेकिन भक्त नहीं। इसलिए भगवान ने वृंदावन गोपियों के पास भेजा। 7 महीने तक उद्धव चरणों में बैठकर भगवत भक्ति चर्चा सुनते रहे, एक भी प्रश्न का उद्भव उत्तर नहीं दे पाए।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 12 अक्टूबर :

विश्व जागृति मिशन, पंचकुला चंडीगढ़ मोहाली मंडल के तत्वाधान में पितरों के निमित्त श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन सेक्टर 32 डी के सनातन धर्म सभा के सत्संग भवन में चल रहा है, जो 13 अक्टूबर तक चलेगा। आज की  कथा में कृष्ण लीला सुनाते हुए आचार्य कुलदीप ने कहा कि संसार में जीव पुरुषार्थ चतुष्टय के पीछे भागता रहता है और सोचता है कि हमें धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष मिल जाए।

उन्होंने कहा कि गोपियों ने चारों पुरुषार्थों को छोड़ केवल कृष्ण प्राप्ति के लिए प्रेम किया, विशुद्ध प्रेम, कोई मांग नहीं, कोई सुख की कामना नहीं, केवल इस इच्छा से कि हमारे कृष्णा सुखी रहे। 

“तत्सुखे सुखित्वा”! प्रेम की सही परिभाषा यही है। गोपिया जानती है कि कृष्ण परमात्मा है। भागवत में कहा गया कि गोपियां पूर्व जन्म की ऋषि हैं, वेद के मंत्र है, जो भगवान का आलिंगन प्राप्त कर तृप्ति होना चाहते हैं। इसलिए गोपी रूप में अवतरित हुए हैं। जिस लीला में शिव जी ने गोपी रूप धारण करके परमात्मा श्री कृष्ण का आलिंगन प्राप्त किया हो, वह काम लीला हो ही नहीं सकती।

उन्होंने कहा कि भागवत में रासलीला काम पर विजय की लीला है। काम को अभिमान था, इसलिए गोविंद ने अजब तरीके से काम पर विजय प्राप्त कर उसे परास्त किया। 

उन्होंने बताया कि भागवत में लिखा है, जैसे कोई अपनी परछाई से खेल खेले, वैसे ही कृष्ण ने गोपियों के साथ रासलीला की। शुकदेव स्वामी कहते हैं कि इस लीला को पढ़ने सुनने वालों के हृदय से काम वासना शांत होती है।

गोपी उद्धव संवाद सुनाते हुए आचार्य कुलदीप ने कहा कि भगवान जानते हैं कि बिना भक्ति के ज्ञान लंगड़ा है। उद्धव ज्ञानी तो है, लेकिन भक्त नहीं। इसलिए भगवान ने वृंदावन गोपियों के पास भेजा। 7 महीने तक उद्धव चरणों में बैठकर भगवत भक्ति चर्चा सुनते रहे, एक भी प्रश्न का उद्भव उत्तर नहीं दे पाए।

इसके बाद वह गोपियों की चरण रज अपने मस्तक पर धारण कर मथुरा आए और कृष्ण से निवेदन किया, प्रभु आप वृंदावन चलो। 

कृष्ण ने कहा हम एक पल भी अपने भक्तों से अलग नहीं होते।

“राधा कृष्ण” की व्याख्या करते हुए उन्होंने कहा कि दोनों तत्वत एक है।

अंत में उन्होंने कहा कि कल 13 अक्टूबर को सुदामा चरित्र, नवयोगेश्वर संवाद, 24 गुरुओं की कथा तथा परीक्षित को ब्रह्म ज्ञान की प्राप्ति की कथा कर कथा का विश्राम होगा।

इस मौके विश्व जागृति मिशन के अध्यक्ष सौरभ गुप्ता ने कहा कि कल कथा का आखिरी दिन है। उन्होंने कहा कि शनिवार को सुबह 10 बजे हवन होगा और 12 बजे भंडारा होगा।

लड़कियां पढ़ाई से लेकर खेल तक हर क्षेत्र में गाड़ रही झंडा : अर्चना भारद्वाज

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 12 अक्टूबर :

 अर्चना भारद्वाज ने नागरिकों को विश्व बालिका दिवस की बधाई दी है। उन्होंने कहा कि बेटियों को आगे बढ़ने का मौका दें। उन्होंने कहा कि अगर बेटा अंश है तो बेटी वंश है। अगर बेटा आन है तो बेटी शान है।इन दोनों में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि बेटियों को आगे बढ़ने का मौका देने के लिए हरियाणा सरकार ने विभिन्न योजनाएं चला रखी हैं। इन योजनाओं का मकसद है कि हर बेटी को पढ़ने लिखने व आगे बढ़ने का समान अवसर मिले। साथ ही सरकार लगातार नागरिकों को लिंगानुपात के प्रति सेंसिटिव भी कर रही है। उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लाडली पेंशन योजना के तहत अब लाभार्थी को 2750 रूपए प्रति माह दिए जाते हैं।

इसी प्रकार आपकी बेटी हमारी बेटी योजना के तहत बच्ची के जन्म पर 21 हजार रूपए की आर्थिक सहायता भी दी जाती है। यह राशि सरकार की तरफ से एलआईसी में जमा कराई जाती है। उन्होने कहा कि बेटियों को पढ़ाई में किसी प्रकार का व्यवधान ना आए इसके लिए हरियाणा  सरकार ने स्त्रातक तक सभी कॉलजों में लड़कियों की फीस माफ की हुई है। इसके अलावा शिक्षण संस्थानों तक पहंचाने के लिए लड़कियों को फ्री यातायात सुविधा भी दी जाती है।

उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया है कि वे लड़का व लड़की में किसी प्रकार का भेदभाव ना करें। दोनों को समान अवसर दिए जाएं। उन्होंने कहा कि लड़कियां आज पढ़ाई से लेकर खेल तक हर क्षेत्र में झंडे गाड़ रही है। यह हमारे लिए गौरवान्वित करने वाला पल है।

उन्होने कहा कि सरकार के साथ-साथ समाज भी बेटियों को आगे बढ़ने का अधिक से अधिक अवसर दे। साथ ही उनकी सफलता पर उन्हें प्रोत्साहित भी करें।

शिक्षा मंत्री स्वंम के विधानसभा क्षेत्र में सुविधाएं उपलब्ध कराने में असफ़ल : सुशील जैन

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 12 अक्टूबर :

आम आदमी पार्टी की यमुनानगर ईकाई ने जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के छछरौली में दौरा किया। अम्बाला लोकसभा उपाध्यक्ष सुशील जैन की अध्यक्षता में पार्टी के नेता पदाधिकारी कार्यकर्ता छछरौली शहर व छछरौली के आस पास ग्रामीणों से मिले व छछरौली के सरकारी हास्पिटल का भी दौरा किया।

जैन ने कहा कि छछरौली कस्बे में 15 हजार के करीब जनसंख्या है परन्तु शिक्षा मंत्री स्वंम के विधानसभा क्षेत्र में सुविधाएं उपलब्ध कराने में असफल दिखाई दे रहे हैं। छछरौली के आम नागरिकों ने सरकारी हास्पिटल के बारे में बताया कि छछरौली सिविल हास्पिटल में स्टाफ की कमी रहती है। यहां दवाइयों की उपलब्धता न  होने के कारण समस्या आती है।

दलीप दड़वा ने कहा कि  छछरौली जगाधरी विधानसभा का क़स्बा  शिक्षा मंत्री का स्वंम का विधानसभा क्षेत्र है जिसमें हालात खस्ता है। कर्मचंद पूर्व सरपंच बुढेड़ी व पवनदीप सिंह शैरी ने कहा कि छछरौली कस्बे की जनता को स्वास्थ्य सुविधाएं सरकार व प्रशासन उपलब्ध करवाने में सक्षम नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा जजपा गठबंधन सरकार स्वास्थ्य सुविधाएं देने में पूरी तरह विफल रही है।

नेताओं का कहना है इस बार हरियाणा की जनता स्वास्थ्य व शिक्षा जैसे मुख्य मुद्दों पर वोट करेगी और आम आदमी पार्टी की सरकार बनाएगी।

मौके पर लोकसभा अम्बाला उपाध्यक्ष सुशील जैन, दलीप दड़वा वरिष्ठ संयुक्त सचिव यमुनानगर, कर्मचंद पूर्व सरपंच बुढेड़ी, पवनदीप सिंह शैरी संयुक्त सचिव यमुनानगर,मन्नी सिंह युवा नेता, अनिल पंजेटा जिला युवाध्यक्ष, विकास गाबा व्यापार जिलाध्यक्ष, सुरेन्द्र पंवार,रचना दड़वा आप नेत्री, रघुबीर सिंह मामली, प्रवीण पराशर छछरौली साथ रहे।

वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024: चंडीगढ़ रोड शो

“दो दशकों में, वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट ने गुजरात को भारत में विकास के रोल मॉडल के रूप में स्थापित किया है” : श्री कुंवरजीभाई बावलिया, माननीय मंत्री, गुजरात

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 12 अक्टूबर :

वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 के पूर्वार्ध कार्यक्रमों के तहत हाल ही में नई दिल्ली में आयोजित कर्टेन रेजर इवेंट और मुंबई में हुए रोड शो की सफलता के बाद, इसकी अगली कड़ी में आज गुजरात सरकार ने चंडीगढ़ में भी रोड शो का आयोजन किया। गुजरात के माननीय जल संसाधन एवं जल आपूर्ति, खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण मामलों के मंत्री श्री कुंवरजीभाई बावलिया ने इस रोड शो का नेतृत्व किया।

इस रोड शो से पहले, माननीय मंत्री श्री कुंवरजीभाई बावलिया ने, विभिन्न क्षेत्रों के अग्रणी उद्योग संचालकों के साथ वन-टू-वन बैठकें की। माननीय मंत्री ने स्प्रे इंजीनियरिंग डिवाइसेस लिमिटेड के MD श्री विवेक वर्मा; वाल्को इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड के MD श्री विजय कुमार गुप्ता; रमादा प्लाज़ा के पार्टनर श्री जसप्रीस सिंह अरोड़ा; मॉन्टे कार्लो फैशन्स लिमिटेड के कार्यकारी श्री संदीप जैन; हरटेक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के CMD श्री हरटेक सिंह; ऊषा यार्न्स लिमिटेड के MD श्री अनुराग गुप्ता; IDS इंफोटेक के CFO श्री दीपक महाजन; टाइनोर ऑर्थोटिक्स लिमिटेड के चीफ MD श्री पी.जे.सिंह; JREW इंजीनियरिंग लिमिटेड के MD श्री रोहित ग्रोवर; अमरटेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड के CMD श्री अरुण ग्रोवर और इंडियन पॉलिमर इंडस्ट्रीज़ के MD श्री अमरबीर सिंह के साथ बैठकें की।  

इन बैठकों के दौरान माननीय मंत्री ने वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट की अपार सफलता के बारे में विस्तार से बताया और साथ ही यह जानकारी भी दी कि इस वैश्विक सम्मेलन के कारण किस तरह गुजरात आज डेवलपमेन्ट के लिए एक रोल मॉडल स्टेट के रूप में उभरा है। माननीय मंत्री ने इस बात पर विशेष बल दिया कि वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट ने गुजरात को सबसे पसंदीदा निवेश स्थल और प्रमुख आर्थिक-सामाजिक गतिविधियों का केंद्र बना दिया है।

अपने संबोधन के दौरान माननीय मंत्री श्री कुंवरभाई बावलिया ने कहा, “हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने सफलतापूर्वक G20 सम्मेलन की अध्यक्षता की। G20 की कामयाबी ने वैश्विक स्तर पर भारत का कद और भी ऊंचा कर दिया है।”

मुझे आप सभी के साथ यह साझा करते हुए गर्व महसूस हो रहा है, “माननीय प्रधानमंत्री ने गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान, अपने दूरदर्शी दृष्टिकोण और ‘एक पृथ्वी, एक परिवार’ की भावना के साथ वर्ष 2003 में पहले वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट की शुरुआत की थी। आज, वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट एक ऐसा माध्यम बन गया है जिसके माध्यम से मोदी जी दुनिया भर के निवेशकों और विचारकों को एक मंच पर ले आए ताकि नए विचारों और नए अनुसंधानों को नई दिशा मिले और सब एक साथ मिलकर आगे बढ़ सकें”।

उन्होंने आगे कहा, “पिछले 9 वर्षों में माननीय प्रधानमंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत सरकार ने कई नए विचार और नए सुधारों को लागू किया है। आत्मनिर्भर भारत, पीएम गतिशक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान, PLI योजना, ईज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस और ईज़ ऑफ लिविंग जैसी पहलें माननीय प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई कुछ ऐसी पहल हैं जिन्होंने भारत को वैश्विक मंच पर एक नई पहचान दी है।”

श्री कुंवरजीभाई बावलिया ने कहा, “गुजरात भाग्यशाली है कि पिछले दो दशकों में माननीय प्रधानमंत्री के दूरदर्शी मार्गदर्शन की वजह से गुजरात सम्पूर्ण भारत देश का विकास इंजन बन गया है। बीते दो दशकों में वाइब्रेंट गुजरात ने राज्य की विकास यात्रा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। आज यह सम्मेलन, बिज़नेस नेटवर्किंग, नॉलेज शेयरिंग, पार्टनरशिप और सामाजिक-आर्थिक विकास के सबसे प्रतिष्ठित ग्लोबल फोरम में से एक बन गया है”।

उन्होंने कहा, “10वें वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 का विषय “गेटवे टू द फ्यूचर” है, जो माननीय प्रधानमंत्री के “विकसित भारत @2047” के दृष्टिकोण के अनुरूप है। मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि गुजरात रिन्युएबल एनर्जी के क्षेत्र में एक अग्रणी राज्य है और गुजरात की रिन्युएबल एनर्जी केपैसिटी 20 GW तक पहुंच गई है। इसके अतिरिक्त, हम कच्छ में भारत का सबसे बड़ा हाइब्रिड रिन्युएबल एनर्जी पार्क भी विकसित कर रहे हैं। इतना ही नहीं इसके साथ ही हमने (100 गीगावाट) नवीकरणीय ऊर्जा उत्पन्न करने का भी लक्ष्य रखा है। इसके अलावा, पवन, सौर और हाइड्रोजन प्रौद्योगिकी-आधारित नवीकरणीय उत्पादन परियोजनाओं को बढ़ावा देने के लिए, हमने हाल ही में गुजरात नवीकरणीय ऊर्जा नीति 2023 को भी लागू किया है।

माननीय मंत्री ने कहा, “आज देश में सेमीकंडक्टर को लेकर काफी चर्चाएं चल रही हैं और गुजरात इस सेक्टर में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है। गुजरात देश का पहला राज्य है जिसने सेमीकंडक्टर नीति लागू की है। सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरर्स के लिए भी गुजरात भारत का पंसदीदा राज्य बन गया है। सेमीकंडक्टर क्षेत्र में भारत के पहले और सबसे बड़े निवेशक माइक्रोन ने हाल ही में गुजरात में सेमीकंडक्टर संयंत्र का निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया है। आगामी वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन में सेमीकंडक्टर सेक्टर, सस्टेनेबल मैन्युफैक्चरिंग, ग्रीन हाइड्रोजन, इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, रिन्यूएबल एनर्जी और इंडस्ट्री 4.0 जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर सेमिनार और सम्मेलन भी आयोजित किए जाएंगे।”

अपने संबोधन के अंत में उन्होंने कहा, “आइए हम सब एक बार फिर गुजरात की विकास यात्रा को एक नई ऊंचाई पर ले जाने और हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विज़न “विकसित भारत @2047” को पूरा करने के लिए एक साथ आएं। वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट का 10वां संस्करण देश के इस ‘अमृत काल’ में आयोजित किया जा रहा है और यह हमारे लिए ‘अमृत भविष्य’ का नई सुबह लेकर आए, यही मेरी अपेक्षा है”

विकट परिस्थितियों में हौसला खोने की बजाए हुनर निखारने पर करें काम : मोनिका शर्मा

  • हस्तनिर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी देखने उमडी छात्राओं की भीड

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 12 अक्टूबर :

डीएवी गर्ल्स कॉलेज के फैशन डिजाइनिंग विभाग व गांधी स्टडी सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दस दिवसीय हस्तकला वर्कशाप वीररवार को संपन्न हो गई। माउथ आर्टिस्ट मोनिका शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत की। कॉलेज की कार्यवाहक प्रिंसिपल डॉ मीनू जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यशाला में छात्राओं को ज्वैलरी आर्ट, मोल्ड आर्ट, लिपनआर्ट, मैकरम आर्ट, टाई एंड डाई, हैंड एंब्रायड्री का प्रशिक्षण दिया गया।  कार्यक्रम फैशन विभाग की इंचार्ज मंजीत व गांधी स्टडी सेंटर इंचार्ज नीलम की देखरेख में हुआ। छात्राओं द्वारा तैयार हस्तनिर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी भी लगाई गई। जिसे देखने के लिए छात्राओं की भीड उमडी नजर आई।

मोनिका शर्मा ने बताया कि बचपन में बीमारी की वजह से उनका शरीर अधरंग हो गया था। पूरी तरह से बिस्तर पर होने के बावजुद उन्होंने हार नहीं मानी। उन्होंने परिस्थितियों के सामने घूटने न टेक कर उनका डटकर सामना किया। पढाई के दौरान जब हाथ पांव नहीं चलते थे, तो उन्होंने मुंह से ब्रश पकड कर पेटिंग करने का अभ्यास किया। समाज में अलग पहचान बनाई। विकट परिस्थियों में हौसला खोने की बजाए हुनर को निखारने पर काम करना चाहिए।

डॉ मीनू जैन ने छात्राओं से आह्वान किया कि वे मोनिका शर्मा से प्रेरणा लें। जिन्होंने अपने हुनर को निखारने के लिए अथक मेहनत की और समाज में अलग मुकाम हासिल किया। उन्होंने मोनिका शर्मा व हस्तकला कार्यशाला में परीक्षक लक्ष्मी, स्मृति धीमान व आयुषी राणा, नेहा , रीतिका, हरप्रीत, सोनिया को स्मृति चिंह व पौधा भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में सोनिया शर्मा, निधि छाबडा, हरप्रीत, उर्वशी कांबोज व पूनम, अमनप्रीत कौर  ने सहयोग दिया।