डॉ. शांडिल और रोहित ठाकुर ने आई.टी.आई सायरी का किया निरीक्षण

विकास शर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, परवाणू17            अक्टूबर :

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोज़गार मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल तथा प्राथमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक और औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री रोहित ठाकुर ने आज सोलन ज़िला के सायरी में जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट के समीप स्थित निर्माणाधीन औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का निरीक्षण किया।


डॉ. शांडिल तथा रोहित ठाकुर ने आज तृतीय नवरात्र के पावन अवसर पर सायरी स्थित मनसा माता मंदिर में पूजा अर्चना भी की और प्रदेशवासियों के सुखी जीवन की कामना की।


स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सायरी के बनने से आस-पास के गांव के छात्रों को जहां उच्च तकनीकी शिक्षा प्राप्त होगी वहीं साथ लगते क्षेत्रों में रोज़गार भी बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा तकनीकी शिक्षा में गुणावत्ता लाना और पाठ्यक्रम को रोज़गारोन्मुखी बनाना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। इस उद्देश्य से सरकार द्वारा विभिन्न औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में ड्रोन सेवा तकनीशियन पाठ्यक्रम चरणबद्ध तरीके से शुरू किए जा रहे है ताकि छात्रों को नई तकनीक के बारे में उच्च शिक्षा उपलब्ध करवाई जा सके।


डॉ. शांडिल ने कहा कि सुखाश्रय योजना के तहत लगभग 2700 अनाथ बच्चे, जो कि अपने रिश्तेदारों के साथ रह रहे हैं, को भी 27 वर्ष की आयु पूर्ण होने तक 4000 रुपये मासिक वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इन बच्चों के संरक्षण के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है और इस योजना में मातृत्व देखभाल की आवश्यकता वाले प्रत्येक बच्चे के लिए एक परिचारिका का भी प्रावधान किया गया है।


उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के निर्णायक नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा भारी वर्षा के प्रभावितों के लिए राहत पैकेज दिया गया है। राहत पैकेज के तहत भारी वर्षा के कारण पूरी तरह से क्षतिग्रस्त मकानों के मालिकों को देने वाली राशि को बढ़ाकर 07 लाख रुपए तथा आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त मकानों के मालिकों को दी जाने वाली सहायता राशि को बढ़ाकर एक लाख रुपए कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि भारी वर्षा से हुए नुकसान के प्रभावितों का पुनर्वास सरकार की प्राथमिकता है।


डॉ. शांडिल ने कहा कि प्रदेश मंत्रिमण्डल की पिछली आयोजित बैठक में सायरी चौकी को थाना के रूप में स्तरोन्नत करने पर सहमति जताई गई है। इस सम्बन्ध में शीघ्र ही अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही स्वास्थ्य केन्द्र सायरी को आदर्श स्वास्थ्य केन्द्र बनाया जाएगा।


उन्होंने मनसा माता मंदिर सायरी में सभागार के निर्माण के लिए 05 लाख रुपए की घोषणा की। उन्होंने ग्राम पंचायत काहला के दांउटी में सामुदायिक भवन अनुसूचित जाति योजना घटक के तहत निर्मित करने की घोषणा भी की।


प्राथमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक और औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री रोहित ठाकुर ने निरीक्षण के उपरांत कहा कि युवाओं को गुणात्मक तथा रोज़गारोन्मुखी शिक्षा उपलब्ध करवाना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में हिमाचल प्रदेश में लगभग 134 महाविद्यालय, लगभग 152 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान तथा लगभग 130 निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कार्यरत हैं। उन्होंने कहा कि विकास एक निरंतर प्रक्रिया है तथा आने वाले समय में सरकार द्वारा नए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों को और सुदृढ़ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मंत्रिमण्डल की बैठक में 06 हजार शिक्षक के पदों को भरने की स्वीकृति प्राप्त हुई है। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा के स्तर में गुणात्मक सुधार के लिए प्रारम्भिक शिक्षा में 2252 शिक्षकों के पदों पर भर्ती प्रत्येक ज़िला में आरम्भ हो चुकी है।  


उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार विद्यालय स्तर पर छात्रों के सर्वांगीण विकास पर बल दे रही है। इस दिशा में प्रदेश के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में स्थापित किए जा रहे राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल मील का पत्थर सिद्ध होंगे। सोलन ज़िला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में इन विद्यालयों के लिए भूमि चिन्हित कर ली गई है। उन्होंने कहा कि इन विद्यालयों में छात्रों को गुणात्मक शिक्षा के साथ-साथ बेहतर खेल सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी।


इस अवसर पर कुसुम्पटी के पूर्व विधायक सोहन लाल, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुन्दर सिंह जसवाल, ज़िला कांग्रेस समिति के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस समिति के अध्यक्ष संजीव ठाकुर, खण्ड कांग्रेस समिति शिमला ग्रामीण के उपाध्यक्ष जिया लाल ठाकुर, खण्ड कांग्रेस समिति शिमला ग्रामीण के महासचिव विवेक शर्मा, खण्ड महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सत्या ठाकुर, ग्राम पंचायत सायरी के प्रधान अंजु राठौर, ग्राम पंचायत नौणी के प्रधान मदन हिमाचली, ग्राम पंचायत चनहोग के प्रधान मनोज कुमार, ग्राम पंचायत काहला के उप प्रधान रामेश ठाकुर, ग्राम पंचायत सायरी के पूर्व प्रधान जी.आर. भारद्वाज, ग्राम पंचायत सतड़ोल की पूर्व प्रधान सुखदेई, तकनीकी शिक्षा के उप निदेशक संजय गुप्ता, उपमण्डलाधिकारी कण्डाघाट सिद्धार्थ आचार्य, खण्ड चिकित्सा अधिकारी सायरी डॉ. अल्पना कौशल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

हिमाचल की तान्या शर्मा को मिस्टर एंड मिस हरियाणा प्रतियोगिता में मिला दूसरा स्थान

विकास शर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, परवाणू – 17अक्टूबर :

हिमाचल प्रदेश की रहने वाली तान्या शर्मा को अम्बाला में आयोजित मिस्टर एंड मिस हरियाणा प्रत्योगिता में मिला सेकंड रनरअप का ख़िताब | राह  प्रोडक्शन द्वारा अम्बाला में आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों के लड़के लड़कियों ने भाग लिया | आयोजन में  पंजाबी इंडस्ट्री की अभिनेत्री महक गुप्ता भी मौजूद रही | बता दें की तान्या हिमाचल प्रदेश के कुनिहार गांव की रहने वाली हैं तथा उन्हें मोडल बनने के शौंक था | मिस हरियाणा प्रतियोगिता में दूसरा स्थान मिलने पर अपनी ख़ुशी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा की इस जीत से मेरा आत्मविश्वास बढ़ गया है |  उन्होंने अपने दोस्तों व् माता पिता का धन्यवाद करते हुए बताया की उनकी सफलता के पीछे उनके माता पिता का बहुत बड़ा हाथ है | तान्या ने बताया की उनके माता पिता ने आर्थिक व् मानसिक तौर पर उनकी हिम्मत बढ़ाई व् दोस्तों ने भी प्रोत्साहित किया | उन्होंने इस जीत के लिए अपने दोस्तों व् गुरु सोनाली शर्मा  का विशेष तौर पर धन्यवाद किया |

हिमाचल के गायक गगन सिंह जमवाल का गाना 《क्या कसूर 》हुआ लांच

विकास शर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, परवाणू – 17 अक्टूबर :

हिमाचल प्रदेश के मशहूर गायक गगन सिंह का नया गाना (क्या कसूर ) लांच हुआ जिसे यू ट्यूब पर खूब देखा जा  रहा  है | हिमाचल प्रदेश में कुखेर तहसील नूरपुर, जिला कांगड़ा के एक छोटे से गांव से उभरते गायक गगन सिंह कई बॉलिवुड फिल्मों में बतौर प्लेबैक सिंगर अपनी आवाज दे चुके हैं | गगन सिंह हिंदी , पंजाबी , व् हिमाचली भाषा में भी कई गाने गए चुके हैं | गगन सिंह आजकल बॉलीवुड में एक चिरचित कलाकार के रूप में जाने जाते हैं उनसे दूरभाष पर बात करने पर उन्होंने अपने नए गाने की जानकारी दी | गगन सिंह ने बताया की बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल कही जाने वाली हीरोइन हेमामालिनी की 75 वीं वर्ष गांठ पर आयोजित कार्यक्रम में उन्हें गाने के लिए विशेष तौर पर बुलाया गया |  आयोजन में उन्होंने हेमा मालिनी के लिए सपेशल गाना कंपोज़ किया  जिसकी हेमा मालिनी व् अन्य फिल्मीं सितारों ने तारीफ की | सितारों से भरी  महफिल में फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने चेहरे  मौजूद थे जिनमे धर्मेंद्र, सलमान ख़ान, शत्रुघ्न सिन्हा, माधुरी दिक्षित, रेखा, शिल्पा शेट्टी, रानी मुखर्जी ,राकेश रोशन,जितेंद्र, सुभाष घई,जैकी श्रॉफ, आयुष्मान खुराना , राजकुमार राव, फरदीन खान ,मधु पंकज धीर ,अलका याग्निक, अनूप जलोटा, सुरेश वाडेकर  व् अन्य कई जानी मानी हस्तियां मौजूद रही | गगन ने बताया की यू ट्यूब पर भी उनके गाने को लोगों का बहुत प्यार मिल रहा है व् जल्द ही वह  हिंदी पंजाबी व् हिमाचली गानों की एल्बम भी लांच करने जा रहे  हैं |  

निर्यात पर पाबंदी और निर्यातकों की हड़ताल से धान के किसानों को हो रहा भारी घाटा : हुड्डा

  •         प्रति क्विंटल 1000 और प्रति एकड़ 20,000 रुपये से ज्यादा का घाटा झेल रहे हैं किसान- हुड्डा
  •         निर्यात से रोक हटाए सरकार, बीजेपी-जेजेपी केंद्र के सामने रखे किसानों का पक्ष- हुड्डा
  •         धान की खरीद के लिए रिलीज ऑर्डर जारी करे प्रदेश सरकार, बढ़ाया जाए सेलरों का कोटा- हुड्डा
  •         सुस्त खरीद और उठान के चलते मंडियों में भीगा किसान का धान- हुड्डा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 17 अक्टूबर :

पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने धान के निर्यात पर लगाई गई पाबंदियों को हटाने की मांग दोहराई है। क्योंकि, सरकार द्वारा थोपी गई पाबंदियों के चलते चावल निर्यातकों ने हरियाणा समेत सात राज्यों में धान की खरीद बंद कर दी है। इसके चलते किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। बासमती के दाम 3500-3600 रुपये प्रति क्विंटल से गिरकर 2500 पर पहुंच गए हैं। किसानों को प्रति क्विंटल कम से कम हजार रुपए का घाटा हो रहा है यानी उसे प्रति एकड़ 20000 से ज्यादा की चपत लग रही है। किसानों को आशंका है कि अगर निर्यातकों की हड़ताल जारी रही तो यह रेट और गिर सकता है।

चावल निर्यातकों का कहना है कि केंद्र सरकार ने बासमती चावल का न्यूनतम निर्यात मूल्य 1200 डॉलर प्रति टन रखा है, जो बहुत ज्यादा है। भारत सरकार द्वारा लगाई गई पाबंदियों का फायदा पाकिस्तान जैसे देश उठा रहे हैं और चावल का निर्यात कर रहे हैं। इस पाबंदी का हरियाणा के किसानों को सबसे ज्यादा नुकसान हो रहा है। क्योंकि देश से लगभग 45 लाख टन चावल का निर्यात होता है, उसमें से 25 लाख टन अकेले हरियाणा से जाता है। लेकिन निर्यातकों की हड़ताल के चलते प्रदेश की मंडियों में 1121, 1509, 1781 और सरबती जैसी किस्मों की बिक्री पूरी तरह बंद हो गई है।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा की बीजेपी-जेजेपी सरकार किसानों की इस बर्बादी पर मूक दर्शक बनी हुई है। जबकि प्रदेश के मुख्यमंत्री को तुरंत प्रधानमंत्री से बात करनी चाहिए और केंद्र के सामने किसानों का पक्ष रखना चाहिए। इससे पहले कांग्रेस सरकार के समय जब निर्यात पर रोक लगी थी तो बतौर मुख्यमंत्री हमने तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह से अपील करके रोक को हटावाया था। किसानों को उसका भरपूर लाभ मिला था। कांग्रेस कार्यकाल में किसानों को 5 से साढ़े 5 हजार रुपये प्रति क्विंटल का रेट मिला था। लेकिन मौजूदा सरकार के समय ना मोटी धान का एमएसपी मिल पा रहा है और ना ही बासमती को अंतरराष्ट्रीय मार्केट का रेट।

कांग्रेस और किसानों की मांग है कि किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए सरकार निर्यात पर लगाई गई रोक को तुरंत हटाए। प्रदेश की मंडियों में हो रही सुस्त खरीद और उठान के जलते किसान पहले से ही परेशानी झेल रहा है। बारिश और ओलावृष्टि के चलते मंडी में पड़ी उसकी फसल भी भीग गई है। ऐसे में कुछ किसानों को निर्यात से थोड़े लाभ की उम्मीद बची है। लेकिन ऐसा लगता है कि सरकार यह उम्मीद भी उसे छीनना चाहती है।

हुड्डा ने निर्यात पर पाबंदी हटाने के साथ सेलरों के कोटे में उचित बढ़ोतरी की मांग भी उठाई। क्योंकि कोटा कम होने की वजह से मंडी में धान खरीदने वालों की संख्या बेहद कम रह गई। इसके चलते किसानों को उचित रेट भी नहीं मिल रहा है। मोटी धान के किसानों को प्रति क्विंटल 200 से 300 रुपये का घाटा हो रहा है। सरकार को किसानों की समस्या के समाधान के लिए रिलीज ऑर्डर जारी करना चाहिए। ताकि खरीददार अपने आसपास की मंडियों में जाकर भी खरीद कर सकें। प्राइवेट एजेंसियों को यह छूट मिलने से खरीददार बढ़ेंगे और किसानों को ज्यादा रेट मिलेगा।

मुख्यमंत्री करें ऐलान कि हरियाणा के रस्ते पंजाब की किसी भी गाड़ी को दिल्ली नहीं जाने देंगे  : हनुमान वर्मा 

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 17  अक्टूबर :

कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता हनुमान वर्मा ने प्रेस में जारी बयान में कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल पंजाब के मुख्यमंत्री को पत्र लिखने का ड्रामा बन्द करें । ये पत्र नहीं राजनितिक स्टंट है । इन पत्रों से कुछ नहीं होने वाला । अब चुनाव नजदीक आते ही मुख्यमंत्री ने एसवाइएल का जिन्न फिर से बाहर निकाल दिया । भाजपा की कभी मंशा नहीं रही एसवाइएल नहर का पानी हरियाणा को मिले । जब इनकी ट्रिपल इंजन की सरकार थी तब कभी नहीं बोले । अब लगता हरियाणा सरकार अपने बचे एक साल को पत्राचार में ही बिताना चाहती है नहर निर्माण से इनको कोई सरोकार नहीं । 

वर्मा ने कहा कि हरियाणा सरकार केन्द्र पर नहर निर्माण का दबाव क्यों नहीं बना रही। कहे मुख्यमंत्री अपने मोदी जी से कि वो किसका इन्तजार कर रहे हैं  जब सुप्रीम कोर्ट ने आदेश कर दिए फिर किस की परमीशन की आवश्यकता है केन्द्र सरकार को ?? 

वर्मा ने कहा कि हरियाणा सरकार ने एक बार भी केन्द्र से अपील नहीं की । जब पंजाब  सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश मानने से मना कर रही है तो वहां राष्ट्रपति शासन लागू कर सेना से नहर का निर्माण करवाए ।‌ पर हरियाणा सरकार सिर्फ एसवाइएल मामले में लीपापोती कर रही है । 

वर्मा ने कहा याद करें वो‌ वक्त जब पंजाब के तत्कालीन मुख्यमंत्री ने कहां था कि वो पंजाब के रस्ते हरियाणा वालों  को चंडीगढ़ नहीं जाने देंगे । तब हरियाणा के तत्कालीन मुख्यमंत्री स्व० बंसी लाल जी ने एक रात में वाया नारायणगढ़ एक पुल का निर्माण कर दिया । और पंजाब के मुख्यमंत्री को  कहा था कि वो हरियाणा के रस्ते पंजाब के किसी को दिल्ली नहीं जाने देंगे । तब पंजाब के मुख्यमंत्री के होश उड़ गये थे । ऐसा ठोस निर्णय ले सरकार इस पत्रचार के ढकोसले छोड़कर । क्या प्यार है उस बड़े भाई से जो वर्षो से छोटे का हक मारे बैठा है । अगर हरियाणा सरकार की नीयत ठीक है तो ऐलान कर दे की हम हरियाणा प्रदेश में पंजाब का एक भी साधन नहीं घुसने देंगे । पंजाब से वाया हरियाणा होकर दिल्ली जाने वाले सभी रास्ते बन्द कर दें ताकि पंजाब के मुख्यमंत्री को भी पता चले कि वो कैसे दिल्ली जाऐगे । 

वर्मा ने कहा यह सारा पॉलिटिकल ड्रामा भारतीय जनता पार्टी हरियाणा में आम आदमी पार्टी पर हरियाणा के हितों के संदर्भ में प्रश्न चिन्ह लगाने के लिए कर रही है । लेकिन हम उन लोगों को बताना चाहता है कि आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है 

 आम आदमी पार्टी हरियाणा में कहीं भी कुछ नहीं है । आपको ऐसी छोटी-छोटी बातों को छोड़कर हरियाणा के हितों के उपर सोचना चाहिए । हरियाणा में पूर्ण रूप से और संपूर्ण रूप से छत्तीसगढ़ एमपी और राजस्थान की तरह कांग्रेस पार्टी की सरकार भूपेंद्र सिंह हुड्डा जी के नेतृत्व में बन रही है।  लगता है भारतीय जनता पार्टी बौखला गई और उसे जमीनी हकीकत दिखाई नहीं दे रही । या वह कबूतर की तरह जमीनी हकीकत देखकर आंखें बंद कर रही है ।

आचार्य शुभम बरवाला ने उड़ान कैम्पस के विद्यार्थियों को मन की एकाग्रता के सूत्र बताए

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 17 अक्टूबर :

प्रदेश में आगामी 21 व 22 अक्तूबर को ग्रुप डी के लिए परीक्षा होनी है। ऐसे में परीक्षार्थियों को चिंता सताए जा रही है कि किस तरह से उनका पेपर अच्छे से हो सकता है। लेकिन परीक्षा अच्छे से हो, इसके लिए तैयारी भी अच्छी करनी पड़ती है। इसके लिए आसपास के सभी कोचिंग सैंटर अपना बेहतर रिजल्ट देने के लिए अपनी कमर कसे हुए हैं।

ऐसे में क्षेत्र के जाने माने उड़ान कैम्पस के डायरेक्टर शत्रुघ्न खेदड़ ने विद्यार्थियों द्वारा किए गए कुछ सवालों का जवाब देने के लिए वेदामृता संस्थान के डायरेक्टर आचार्य शुभम बरवाला को आमंत्रित किया कि वें आएं और कैम्पस के छात्रों का मार्गदर्शन करें। आचार्य जी ने उनका आग्रह स्वीकार किया और छात्रों को परीक्षा की तैयारी के  साथ साथ जीवन के हर क्षेत्र में निरंतर सफल रहने के सूत्र बताए। 

उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि हम सभी भूतकाल व भविष्यकाल में घटित व्यर्थ की बातों के बारे ज्यादा सोचते रहते हैं सही मायने में जिनका कोई महत्व ही नही होता है। खासकर इस समय हमारी परीक्षा के लिए  हानिकारक है। इसलिए आप सबको अपने दिमाग को वर्तमान में रखना जरूरी है तभी आप लोग अच्छे से परीक्षा दे पाएंगे। उन्होंने सभी को मन को एकाग्र रखने के सूत्र भी बताए। आचार्य जी का उड़ान कैम्पस में पहुंचकर छात्रों को परीक्षा से संबधित जानकारी देने पर कैम्पस के डायरेक्टर शत्रुघ्न सर व विनोद जी ने प्रशस्ति पत्र देकर धन्यवाद किया।

लोकपाल पंजाब ने इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी का उद्घाटन किया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली – 17 अक्टूबर :

पंजाब के लोकपाल जस्टिस विनोद के. शर्मा ने मोहाली जिले में स्थित रयात बाहरा यूनिवर्सिटी (आरबीयू) में इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी (आईएफसीटी) का उद्घाटन किया। आईएफसीटी, द लाइफस्टाइल जर्नलिस्ट मैगजीन द्वारा शुरू किया गया एक फैशन इंस्टीट्यूट है, और इसे आरबीयू के सहयोग से एक इंडस्ट्री-एकेडमिया प्रोजेक्ट के तौर पर लॉन्च और स्थापित किया गया है। इंस्टीट्यूट की स्थापना फैशन इंडस्ट्री की  नई प्रेक्टिसिज और  ट्रेंड्स को इंटीग्रेट कर स्टूडेंट्स को टॉप क्लास फैशन एजुकेशन प्रदान करने के लिए की गई है।

जस्टिस विनोद के.शर्मा ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि ‘‘आजकल बच्चों में भी स्टाइल की समझ होती है और वे इस सेक्टर में गहरी दिलचस्पी दिखाते हैं। हमारे पढ़ाई के दिनों के दौरान हमारे पास करियर के सीमित विकल्प थे लेकिन अब करियर के कई सारे विकल्प हैं। खासकर फैशन इंडस्ट्री काफी तेजी से बढ़ रही है।’’

उन्होंने कहा कि ‘‘आईएफसीटी में स्टूडेंट्स का भविष्य काफी उज्ज्वल है।’’ उन्होंने स्टूडेंट्स को कड़ी मेहनत करने और उन्हें फैशन इंडस्ट्री में अपने लिए एक जगह बनाने के लिए प्रोत्साहित किया।

आईएफसीटी की डायरेक्टर, डॉ. नेहा मिगलानी ने कहा कि ‘‘आईएफसीटी एक अनूठा और खास प्लेटफॉर्म है जहां स्टूडेंट्स को बेस्ट इंडस्ट्री प्रेक्टिसिज तक पहुंच प्राप्त होगी जो एकेडमिक्स में इंटीग्रेटेड हैं। इस वर्ष हमें अपने प्रोग्राम्स को लेकर काफी अच्छा रिस्पांस मिला है। इंस्टीट्यूट के पास काफी अनुभवी फैकेल्टी मैंबर, बेस्ट बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर और सभी तरह के उपकरणों से सुसज्जित लैब्स हैं। इसके साथ ही एक मजबूत इंडस्ट्री-ओरिएंटेड करीकुलम भी है।’’

आईएफसीटी फैशन और मास कम्युनिकेशन के एरिया में डिग्री और डिप्लोमा प्रोग्राम प्रदान करता है, जिसमें बीएससी-फैशन डिजाइन, बीएससी फैशन मैनेजमेंट, बीए (मास कम्युनिकेशन और जर्नलिज्म), मेकअप और ब्यूटी थेरेपी में डिप्लोमा, फोटोग्राफी में डिप्लोमा और फैशन में पीएचडी प्रोग्राम शामिल हैं।

उद्घाटन के अवसर पर विशेष अतिथियों में पूर्व मेयर और अध्यक्ष, भाजपा चंडीगढ़ अरुण सूद और उमेश घई, काउंसलर, एमसी चंडीगढ़ शामिल थे। इस अवसर पर आरबीयू के चांसलर एस. गुरविंदर सिंह बाहरा भी आरबीयू के डीन और डायरेक्टरों और फैशन डिपार्टमेंट के स्टूडेंट्स के साथ उपस्थित थे।

23 अक्तूबर तक बढाई ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने हड़ताल 

वरिन्दर जिन्दल, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालांवाली- 17 अक्टूबर :

 हरियाणा में चल रही ग्रामीण सफाई कर्मियों की हड़ताल आज भी बीडीपीओ कार्यालय ओढ़ा में जारी रही। ब्लॉक ओढ़ा के प्रधान बलराज सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा ग्रामीण सफाई कर्मचारियों की मांगों का समाधान की पहल ना करने से खफा कर्मचारियों ने हड़ताल को 23 अक्तूबर तक बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार ग्रामीण सफाई कर्मचारियों से बेगार करवा रही है। 17 साल से स्थाई काम पर अस्थाई सफाई कर्मचारी रखकर काम लिया जा रहा है और पूरा वेतन भी नहीं दिया जा रहा। उन्होंने कहा कि 2014 के चुनावी घोषणा पत्र में 15 हजार वेतन देने का वायदा करने वाली भाजपा सरकार ने वेतन में भारी गैर बराबरी पैदा करके सफाई कर्मचारी विरोधी होने का सबूत दिया है। हरियाणा के 22 जिलों के 11 हजार ग्रामीण सफाई कर्मचारी हड़ताल पर है लेकिन सरकार हठधर्मिता पर उतरी हुई है। सरकार वार्ता करके मसलों का समाधान करने की बजाय आंदोलन को लम्बा खिंचकर तोड़ने की नीति अपना रही है जिसको किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जा सकता और ग्रामीण सफाई कर्मचारी अपने आंदोलन को और तेज करेंगें। उन्होंने कहा कि सरकार के पास अभी भी समय है। हड़ताल से बाधित होने वाले सफाई कार्य से अगर सरकार बचना चाहती है और सफाई कर्मियों के प्रति अपनी कोई हमदर्दी रखती है तो सरकार वार्ता करके माँगों और समस्याओं का समाधान करे अन्यथा 23 अक्तूबर तक हरियाणा के 11 हजार ग्रामीण सफाई कर्मचारी कर्मचारी हड़ताल पर रहते हुए अपने आंदोलन को तेज करने पर मजबूर होंगें, जिसकी जिम्मेदारी खुद सरकार की होगी। इस अवसर पर प्रधान बलराज सिंह, चरनजीत सिंह, अन्जीत कुमार, जसपाल सिंह, सुखदेव सिंह, रणजीत सिंह, अनिता रानी, सरबजीत कौर, निहाल सिंह, गुरमेल सिंह, करनैल सिंह, जसकरण सिंह, हरजिन्द्र कोर, बुटा सिंह, ठाणा सिंह सहित अनेक सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे।

फोर्टिस हॉस्पिटल .ने उत्तरी क्षेत्र के लिए साइक-एड 2023 जोनल फाइनल की मेजबानी की

  • 12 स्कूल ने साइक-एड के नेशनल फाइनल में प्रवेश किया
  • रायन इंटरनेशनल स्कूल, चंडीगढ़ उन 12 स्कूलों में से एक है, जिन्होंने ऑनलाइन भाग लेने वाले 880 स्कूलों में से जोनल राउंड के लिए क्वालीफाई किया
  • जोनल फाइनल के विजेता 27 अक्टूबर 2023 को ग्रैंड फिनाले में प्रतिस्पर्धा करेंगे


मोहाली  17 अक्टूबर 2023ः 

फोर्टिस हॉस्पिटल, मोहाली ने आज अपने नेशनल साइकोलाॅजी क्चिज प्रोग्राम साइक-एड 2023 के 7वें संस्करण के जोनल फाइनल का आयोजन किया और नेशनल फाइनल में प्रवेश करने के लिए क्षेत्र के अन्य स्कूलों से मुकाबला किया।

साइक-एड, फोर्टिस हेल्थकेयर द्वारा स्कूली छात्रों के लिए आयोजित नेशनल लेवल की एनुअल साइकोलाॅजी क्विज़, आज आयोजित इसके 7वें संस्करण में 880 से अधिक स्कूलों की भागीदारी देखी गई। जैसे ही साइक-एड का ऑनलाइन राउंड लाइव हुआ, भारत भर के 190 से अधिक शहरों के 11,000 से अधिक प्रतिभागियों ने एक साथ क्विज में भाग लिया। यह क्विज ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षा के छात्रों के लिए डिजाइन किया गया है, जिसका उद्देश्य मनोविज्ञान और इसकी अवधारणाओं के बारे में उनके ज्ञान का परीक्षण करना है। साइकएड 2023 को जीडी गोयनका यूनिवर्सिटी, प्रोजेक्ट सीएसीए, रूपा पब्लिकेशंस, आईपीएन फाउंडेशन, गेटअवे आइस क्रीम और डेसर्ट विद लावा मोबाइल्स द्वारा समर्थित किया गया था।

क्विज की परिकल्पना और क्रियान्वयन फोर्टिस नेशनल मेंटल हेल्थ प्रोग्राम, फोर्टिस हेल्थकेयर लिमिटेड के चेयरपर्सन डॉ. समीर पारिख की नेतृत्व में किया गया था। क्विज का उद्देश्य यह सुनिश्चित करते हुए शिक्षण प्रदान करना है कि यह अनुशासन छात्रों के लिए आकर्षक और मनोरंजक बना रहे। इस अनूठी पहल पर बोलते हुए, डॉ. समीर पारिख ने कहा, “हमारे प्रयासों का उद्देश्य एक बहुत बड़े कारण की वकालत करना है – मानसिक स्वास्थ्य को संवेदनशील बनाना और कलंकमुक्त करना और स्कूली छात्रों के लिए मनोविज्ञान पर ज्ञान प्राप्त करने को प्रोत्साहित करना। क्विज मनोरंजन के साथ सीखने का एक अनोखा तरीका है! फोर्टिस हेल्थकेयर देश के कुछ चुनिंदा हेल्थकेयर डिलीवरी संस्थानों में से एक है जो मानसिक स्वास्थ्य पर शिक्षा को प्राथमिकता देता है।


जोनल फाइनल के लिए उर्तीण करने वाले स्कूल थेः

1. स्टालवार्ट्स वर्ल्ड स्कूल, अमृतसर
2. इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, जालंधर
3. बीसीएम आर्य मॉडल स्कूल, लुधियाना
4. सेक्रेड हार्ट सेन. सेक. स्कूल, चंडीगढ़
5. स्प्रिंग डेल सीनियर स्कूल, अमृतसर
6. दून इंटरनेशनल स्कूल, मोहाली
7. दयाल सिंह पब्लिक स्कूल, करनाल
8. डीएवी पब्लिक स्कूल, बीआरएस नगर, लुधियाना
9. ला ब्लॉसम स्कूल, जालंधर
10. रायन इंटरनेशनल स्कूल, चंडीगढ़
11. दिल्ली पब्लिक स्कूल, गोमती नगर, लखनऊ
12. मॉडल एकेडमी स्कूल, जम्मू

रायन इंटरनेशनल स्कूल की विजेता टीम, जिसमें हरकरपा कौर, श्रेया शर्मा और उनके शिक्षक तन्वी शामिल थे, ने कहा, “हम दिल्ली जाने के लिए बहुत उत्साहित हैं! हम अपने मनोविज्ञान शिक्षक को सबसे अधिक धन्यवाद देना चाहते हैं – हम काफी घबराए हुए थे, लेकिन उन्होंने हम पर विश्वास किया और हमें तैयारी करने में मदद की।

फोर्टिस हाॅस्पिटल, मोहाली के हेड़ एसबीयू  अभिजीत सिंह ने कहा कि साइक एड युवा दिमागों को सुसज्जित और समृद्ध करने का हमारा प्रयास है, क्योंकि हमारा मानना है कि महान दिमाग एक महान राष्ट्र का निर्माण करते हैं। एक देश के रूप में, मानसिक स्वास्थ्य पेशेवरों की बहुत आवश्यकता है और इस तरह की पहल छात्रों को मनोविज्ञान को एक पेशे के रूप में अपनाने के लिए प्रोत्साहित करती है।

एचसीएस अधिकारी बन बेटी ने बढ़ाया जिले का मान,रजक समाज ने किया सम्मानित

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 17अक्टूबर :

मौजूदा दौर में बेटियां अपनी शिक्षा और हुनर से आसमान छू रही है।

इसमें लड़कियां लड़कों से बिल्कुल भी पीछे नहीं है, हर क्षेत्र में बढ़-चढ़कर अपना योगदान दे रही है। रजक समाज की बेटी प्रिया चौहान ने एचसीएस की परीक्षा पास करके यमुनानगर के साथ-साथ पूरे हरियाणा का नाम रोशन किया है,

यमुनानगर पहुंचने पर प्रिया चौहान को रजक समाज ने सम्मानित किया।

हाल ही में हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा एचसीएस परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी किया गया, जिसमें यमुनानगर हरबंसपुरा कॉलोनी निवासी ऋषि पाल चौहान की पुत्री प्रिया ने एचसीएस की परीक्षा पास कर हरियाणा व यमुनानगर का नाम रोशन किया है,

जैसे ही यमुनानगर क्षेत्र के लोगों को प्रिया चौहान द्वारा एचसीएस की परीक्षा पास किए जाने की सूचना मिली तो क्षेत्र के लोगों व रिश्तेदारों का प्रियंका व उसके परिवार को बधाइयां देने का तांता लगा हुआ है,। प्रिया के चाचा गोपाल सिंह चौहान ने कहा कि प्रिया अपनी मेहनत और लग्न की वजह से इस मुकाम तक पहुंची है, उन्होंने कहा प्रिया ने हमारे परिवार व रजक समाज का नाम रोशन किया है, हमें उस पर बहुत गर्व है!

प्रिया चौहान ने बताया उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा विद्यावंती पब्लिक स्कूल से पास की और मुकंद लाल कॉलेज यमुनानगर से बीएससी पास की और अब एमएससी फाइनल कर रही है ! प्रिया चौहान ने अपने कामयाबी का श्रेय अपने पिता ऋषि पाल चौहान व माता ममता को दिया, प्रिया के पिता रेलवे वर्कशॉप से सेवानिवृत्त है, प्रिया के माता-पिता ने उसका भरपूर सहयोग किया , जिस कारण वह एचसीएस अधिकारी बनने जा रही है।