भाजपा जिला पंचकूला प्रभारी संजय शर्मा के हाथों नए परिवार को सौंपा गया बच्चा
डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 23 अक्टूबर :
शिशु गृह सेक्टर 15 पंचकूला में दत्तक ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें भाजपा जिला प्रभारी एवं प्रदेश मीडिया एवं सोशल मीडिया प्रमुख भाजपा हरियाणा डॉ. संजय शर्मा मुख्यातिथि रहे। उन्होंने राजस्थान के एक परिवार को बच्चा गोद दिया। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता ने संजय शर्मा का स्वागत किया और परिषद की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। संजय शर्मा ने कहा कि परिषद द्वारा बेसहारा बच्चों के लिए सराहनीय कार्य किया जा रहा है। रंजीता मेहता ने बताया कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की ओर से संचालित सेंटरों में बेसहारा छोड़े गए 168 बच्चे विदेशों में पल रहे हैं। विदेशों एवं देश के विभिन्न राज्यों में 616 बच्चों को गोद दिया जा चुका है। चार सेंटर पंचकूला, झज्जर, हिसार और सिरसा में बने हैं, जहां से बच्चों को गोद दिया जाता है। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता ने बताया कि 417 बच्चियों और 199 बेटों को गोद दिया जा चुका है। 166 से बच्चे विदेशों में गए हैं। शिशु गृह सेक्टर 15 से 157 लडक़े और 250 लड़कियां, हिसार से 5 लडक़े, 13 लड़कियां, रेवाड़ी से 5 लडक़े और 10 लड़कियां एवं झज्जर से 4 लडक़े और 6 लड़कियां विभिन्न राज्यों में गोद दिए हैं। इसके अलावा शिशु गृह सेक्टर 15 से 26 लडक़े और 134 लड़कियां, हिसार से 4 लड़कियां विदेश में गोद दिए हैं।
उन्होंने बताया कि दिव्यांग बच्चों को लोग गोद नहीं लेते, उनके लिए मुख्यमंत्री से आग्रह किया गया है कि जल्द से जल्द 6 वर्ष से अधिक आयु के बच्चों के लिए होम सेंटर बनाया जाए, ताकि उनके रुकने की सुविधा हो। 6 वर्ष से अधिक आयु के 74 दिव्यांग बच्चे झज्जर और 55 सोनीपत में रजिस्टर्ड हैं, जोकि सेवाएं ले रहे हैं। गोद लेने की प्रक्रिया लंबी जरुरी है, लेकिन आसान है। एक बच्चा गोद देने से पहले उसकी पूरी होम स्टडी होती है, वित्तीय हालत देखी जाती है, क्राइम रिकार्ड तो नहीं है, यह विषय जांचने के बाद ही बच्चा गोद देते हैं। हम भी कारा को अपील कर रहे हैं कि इस प्रोसेस का आसान बनाया जाए। रंजीता मेहता ने बताया कि आनलाइन प्रोसेस है, जिस तरह कोरियर आता है, उसी प्रकार आप अपनी गोद लेने के लिए किए गए आवेदन को भी ट्रैक कर सकते हैं। फाइल किस जगह है, होम स्टडी हो चुकी है या नहीं, यदि नहीं हुई, तो बार-बार आवेदन करके उसे करवा सकते हैं। उस प्रोसेस से बच्चे जल्दी गोद मिल जाता है। सबसे अच्छी बात है कि अब कई परिवार जो पहले बच्चा गोद ले चुके हैं, वह दूसरा बच्चा गोद लेना चाहते हैं।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/10/7e37eeb7-4319-4b6b-88ec-975b019891b4.jpg9001600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-10-23 14:19:062023-10-23 14:19:20शिशु गृह पंचकूला के एक बच्चे को राजस्थान के एक परिवार ने लिया गोद
हिंदू पर्व महासभा चंडीगढ़ के अध्यक्ष बीपी अरोड़ा की अध्यक्षता में 04.00 बजे श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 23 बी चंडीगढ़ में हुई बैठक में सभी मंदिरों के पदाधिकारियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया । सभी उपस्थित जनों को बीपी अरोड़ा अध्यक्ष एवं कमलेश चंद्र सूरी महासचिव ने नवरात्रि के पावन पर्व और विजयदशमी की शुभकामनाएं दी। उन्होंने सभी को सहर्ष सूचित किया कि अंतर्राष्ट्रीय प्रसिद्ध परम पूज्य गीता मनीषी स्वामी महामंडलेश्वर श्री ज्ञानानंद जी महाराज गीता जयंती के उपलक्ष में इस बार चंडीगढ़ में पधारेंगे और अपने मुखारविंद से 24 , 25 और 26 दिसंबर 2023 को श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 23 बी चंडीगढ़ में श्री गीता जी का महा प्रवचन करेंगे ।
भक्तों एवं श्रद्धालुओं से अपेक्षा की जाती है कि वह बड़ी संख्या में पहुंच कर श्री गीता जी के महापर्वचन का श्रवण करें और ज्ञान की गंगा का अमृत पान करें ।
इस बैठक में हिंदू पर्व महासभा के सभी सदस्य विशेष रूप से बीपी अरोड़ा अध्यक्ष, कमलेश चंद्र सूरी महासचिव , रमेश मल्होत्रा मुख्य संरक्षक, वाई के सरना , लक्ष्मी नारायण सिंगला, एलसी बजाज ,कर्नल धर्मवीर, रामधन अग्रवाल,अजय कौशिक,अरुणेश अग्रवाल, प्रेम शमी, जे एल गुप्ता, मोहनलाल गौड, बीडी कालरा, पदम राय, रतन लाल,राजेंद्र गुप्ता, अनुज कुमार सहगल, पंकज गुप्ता , अश्विनी शर्मा, आदर्श कुमार व सभी मंदिरों के पदाधिकारियों ने इस बैठक में भाग लिया।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-23-at-19.30.47.jpeg9601280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-10-23 14:14:532023-10-23 14:15:11हिंदू पर्व महासभा चंडीगढ़ पंजीकृत
कलश बेदी, अष्टचक्र दल, ओम, स्वस्तिक से सर्वतोभद्र मंडल का यज्ञ कुंड बनाकर हुई पूजा
डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 23 अक्टूबर :
रामगढ़ में मोर ठीकरी स्थित साईं मंदिर में खास यज्ञ कुंड अष्टमी के लिए मौके पर पुरोहित शंकराचार्य ने बनाया। पुरोहित शंकराचार्य ने बताया कि सर्वतोभद्र मंडल में सभी देवी-देवताओं का वास होता है इसलिए यज्ञ कुंड को मंडल के आकार में बनाया। उसमें अष्टचक्र दल, ओम, स्वस्तिक, नव ग्रह के चिन्हों और नौ देवियों का कलश बेदी स्थापित कर भोग लगाया और फिर यज्ञ कुंड में अष्टमी पूजा की गई। 108 बार मंत्रोचारण से मां काली, दुर्गा, श्री हरि, गणेश और समस्त ग्रहों की स्तुति हुई। आखिर में आरती कर भोग बांटा गया।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/10/IMG-20231023-WA0043.jpg12001600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-10-23 13:45:292023-10-23 13:45:42सर्वतोभद्र मंडल में सभी देवी-देवताओं का वास होता है : पुरोहित शंकराचार्य
संधि पूजा करने के बाद ही श्री राम ने रावण से युद्ध किया था : पुरोहित सुनील चैटर्जी
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 23 अक्टूबर :
दुर्गा पूजा में बंगाली कम्युनिटी के लिए अष्टमी का दिन और उसमें होने वाली संधि पूजा खास अहमियत रखती है। महिलाएं नई साड़ी और पुरुष कुर्ता पजामा धारण करते है। रविवार का दिन दुर्गाष्टमी को समर्पित रहा। सेक्टर-35 स्थित बंग भवन में अष्टमी को पूजा दिन में शुरू हुई। पुरोहित सुनील चटर्जी ने पहले देवी मां को दर्पण में नहलाया। दस जगह की मिट्टी, सात नदी के पानी, सोना रूपी चांदी, चंदन, सिंदूर, हल्दी, तेल, गन्ना रस, फल और फूल से। फिर पूजा की शुरुआत हुई। आरती कर मां को भोग लगाया और पुष्पांजलि की गई। वही शाम में संधि पूजा हुई। पुरोहित सुनील चैटर्जी ने बताया कि संधि पूजा का वर्णन रामायण काल में मिलता है। ये अष्टमी खत्म होने और नवमी लगने के बीच के समय में होने वाली पूजा है। यही पूजा करने के बाद ही श्री राम ने रावण से युद्ध किया था। इस बार इस संधि पूजा का समय रात की बजाए शाम का पड़ा। इसलिए शाम 4:55 से 5:18 मिनट के बीच पूजा खत्म की। मां दुर्गा को 108 कमल पुष्प अर्पण कर 108 दियों का स्वस्तिक बनाया। तत्पश्चात प्रतीकात्मक बलि दी गई गन्ना, पेठा, केला, खीरा और सुपारी से। फिर पुष्पांजलि कर मां से भोग निवेदन हुआ और मां की आरती कर पूजा संपन्न हुई। इसी तरह पूजा शहर के अन्य दुर्गा पूजा पंडालों में भी हुई।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/10/IMG-20231023-WA0035.jpg16001200Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-10-23 13:22:302023-10-23 13:22:48108 दियों का स्वास्तिक बनाकर हुई संधि पूजा
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार जिला में दशहरा सेक्टर 5 में दशहरा उत्सव को लेकर कडे सुरक्षा के प्रबंध किए गये है । पुलिस ने दशहरा उत्सव को लेकर 5 विशेष स्थानों पर नाकाबंदी की गई । इसके अलावा पुलिस नें सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोबिंग के लिए विशेष टीम को तैनात किया गया है और असाल्ट ग्रुप की टीम भी दशहरा उत्सव को लेकर कडी निगरानी की जा रही है इसके अलावा पुलिस पीसीआर व ईमरजेन्सी वाहन 112 तथा क्यू आर टी कडी सुरक्षा को लेकर फील्ड में मौजूद रहेगी । ताकि किसी प्रकार की कोई असामाजिक गतिविधि उत्पन्न ना हो ।
पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री सुमेर प्रताप सिंह नें उपायुक्त पंचकुला ने सभी क्षेत्रवासियो को दशहरा उत्सव की बधाई देते हुए आमजन से अपील करते हुए कहा कि दशहरा मेला में या मेले के आस –पास क्षेत्र में सार्वजनिक स्थान पर कोई सदिग्ध लावारिस वस्तु/व्यकित दिखाई दें तो इस प्रकार की वस्तू को ना तो छुऐ ना ही किसी प्रकार की छेडछाड करें । इस बारे तुरन्त सूचना पुलिस कन्ट्रोल रुम मेला को सूचित करें इसके अलावा डॉयल 112 पर कॉल करें या नजदीकी पुलिस कर्मी को सूचित करें ।
इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस नें ट्रैफिक एडवाईजरी जारी करते हुए कहा कि कल दशहरा उत्सव को लेकर परेड ग्राउंड सेक्टर -5 पंचकूला की तरफ सभी आनें जानें वालें रुट बाधित रहेंगें, जिसको लेकर ट्रैफिक एडवाईजरी जारी करते हुए आमजन से अपील करते हुए कहा कि परेड ग्राँउड में दशहरा उत्सव को लेकर सेक्टर 8,9,10 की पार्किग क्षेत्र में सही स्थान पर अपना वाहन पार्क करें और कोई भी वाहन चालक अपनें वाहन को किसी पब्लिक पलेस पर वाहन का पार्क ना करें इसके अलावा अन्य अतिरिक्ति यात्री कही और आनें जानें वालें सेक्टर 5 की तरफ के रुट
सेक्टर 4/5, ट्रैफिक लाईट 9/10 तथा हैफेड चौंक की तरफ से आनें जानें वालें अन्य अतिरिक्त उपरोक्त इन रुट का उपयोग ना करके इसके अलावा अन्य वैकल्पिक मार्गो को उपयोग करके ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करें ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरक्षा कानून एंव व्यवस्था मुकेश मलहोत्रा के नेतृत्व में कल दशहरा उत्सव को लेकर परेड ग्राऊंट सेक्टर 5 पंचकूला की तऱफ ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर ट्रैफिक एडवाईजरी जारी की गई है ।
इस सबंध में एसीपी ट्रैफिक सुरेन्द्र सिंह नें ट्रैफिक एडवाईजरी जारी करते हुए कहा कि कल दशहरा उत्सव को लेकर परेड ग्राऊंड सेक्टर 5 की तरफ सेक्टर 4/5 ट्रैफिक लाईट, सेक्टर 8/9 ट्रैफिक लाईट, तवा चौंक, शालीमार चौकी ट्रैफिक को लेकर बाधित रहेंगी । जो यात्री चण्डीगढ की तरफ जाना जाता है तो इन रास्तो को छोडकर अन्य पुराना पंचकूला की तरफ से मन्सा देवी रुट की तरफ से होते हुए या सेक्टर 17/18 चौक की तरफ से चण्डीगढ जा सकते है इसके अलावा जीरकपुर की तरफ चण्डीगढ जानें के लिए मार्ग का उपयोग करके चण्डीगढ की तरफ अपनी मन्जिल पर पहुंच सकते है । इसके अलावा एसीपी ट्रैफिक सुरेन्द्र सिंह नें कहा कि ट्रैफिक परेड ग्राउंड सेक्टर 5 की तरफ लगते रुट सेक्टर 4/5 ट्रैफिक लाईट, सेक्टर 5/6 ट्रैफिक लाईट, सेक्टर 8/9 की ट्रैफिक लाईट तथा शालीमार चौक की तरफ से रोड ट्रैफिक के कारण बाधित रहेंगें आमजन से अपील है कि वे ट्रैफिक नियमों की पालना करते हुए अपनें वाहनों को सही स्थान पर पार्किग क्षेत्र में करें और अपनें वाहनों कुछ दूरी पर खडे करें और इसके अलावा अन्य यात्री अन्य वैकल्पिक मार्गो को उपयोग करके ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करें । इसके साथ ही कहा कि जेब कतरो इत्यादि से सावधान रहें और बच्चो को ध्यानपूर्वक अपनें साथ रखें किसी प्रकार की कोई घटना होनें पर तुरन्त डायल 112 पर काल करें ।
एसीपी ट्रैफिक नें स्कूल पहुँचकर सडक सुरक्षा प्रतियोगिता को लेकर दिया संदेश
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर के मार्गदर्शन में प्रदेश भर मे सडक सुरक्षा को लेकर सभी स्कूलों सडक सुरक्षा को लेकर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है और 13 अक्तूबर को लेकर ब्लाक स्तर पर पंचकूला से सभी स्कूल व कालेज के 53000 विधार्थियो नें भाग लेकर इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भाग लिया था । इस प्रतियोगिता से प्रति स्कूल से प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों चयन किया गया है और आनें वाली 27 अक्तूबर को जिला स्तर पर सडक सुरक्षा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता करवाई जायेगी । इस प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर एसीपी ट्रैफिक सुरेन्द्र सिंह नें गर्वमेन्ट सीनियर सेकेंण्डरी सेक्टर 06 पंचकूला में पहुंचकर विधार्थियो के साथ बातचीत करते हुए यातायात के सबंध में बच्चो को जानकारी देनें हेतु बच्चो से सवाल पुछ गये ।
एसीपी ट्रैफिक नें स्कूल के विधार्थियो को यातायात नियमों की उल्लंघना करनें पर किसी नियम की उल्लघंना करनें पर कितना जुर्माना बारे जानकारी दी गई । एसीपी ट्रैफिक नें बताया कि बिना हेल्मेट 500 रुपये जुर्माना, गाडी का प्रदुषण ना करवानें पर 10 हजार रुपये जुर्माना और अब तो चालान मोबाइल की मदद से किए जा रहे है क्योकि ट्रैफिक पुलिस नें एक व्टसअप नम्बर 708-708-4433 जारी किया हुआ है जिस पर कोई भी व्यक्ति जो कही पर ट्रैफिक नियमो की उल्लंघना करता पाया जाता है तो उसकी फोटो करके सीधा उपरोक्त व्टसअप नम्बर 708-708-4433 पर भेजें जिस वाहन का ई- चालान सीधा घर पर पहुंचेगा । इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस लगातार सीसीटीवी कैमरो की मदद से ई- चालान कर रही है जो चालान सीधा मोबाइल पर या घर पर पहुंच रहा है ।
एसीपी ट्रैफिक सुरेन्द्र सिंह नें स्कूल में विधार्थियो के साथ क्लास में ट्रैफिक सबंधी जानकारी दी और नियमों की उल्लंघना करनें पर किस किस ट्रैफिक नियम की उल्लंघना करनें पर कितना चालान है बारे जानकारी दी और इस दौरान स्कूल की विधार्थियो नें भी एसीपी से ट्रैफिक सबंधी सवाल पुछे और एसीपी ट्रैफिक नें स्कूल के बच्चो का उत्साह बढाते हुए उन्हे ट्रैफिक सबंध में जानकारी दी । इसके साथ एसीपी ट्रैफिक नें बताया कि सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक करने के उदेश्य से ट्रैफिक पुलिस अधिकारी व कर्मचारी भी फील्ड में पहुंचकर होने वाली 27 अक्तूबर को सडक सुरक्षा प्रतियोगिता के सबंध मे बच्चो का उत्साह व यातायात सबंधी जानकारी दी जा रही है ।
वाहन चोरी की वारदात का खुलासा, 3 मोटरसाईकिलव 2 मोबाइल बरामद
पंचकूला/23 अक्टूबर :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरक्षा कानून एंव व्यवस्था मुकेश मलहोत्रा के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 इन्सपेक्टर विरेन्द्र सिंह व उसकी टीम नें वाहन चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान अजय यादव उर्फ अरुंण पुत्र सुरेश यादव वासी गाँव बासु पट्टी कोतवाली अमेठी उतर प्रदेश हाल जीरकपुर जिला मौहाली पंजाब उम्र 24 साल के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक 11.10.2023 पीडित व्यक्ति सर्वेश शरमा वासी सेक्टर 26 पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि उसनें अपनी स्कूटी को घऱ के बाहर खडी कर दी थी जो अगले दिन देखा तो उसको उसकी स्कूटी नही मिली । जिस बारे थाना चंडीमंदिर में प्राप्त शिकायत पर धारा 379/411 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें की जांच क्राइम ब्रांच सेक्टर 26 के द्वारा अमल में लाई गई । जिस मामलें में पुलिस नें चोरी की वारदात में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी के पास से चोरी की वारदातों में 3 मोटरसाईकिल व दो मोबाइल फोन बरामद करके आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/10/acp-traffic-1.jpg10661599Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-10-23 12:58:092023-10-23 13:48:55Police Files, Panchkula – 23 October, 2023
भारतीय जनता पार्टी जिला यमुनानगर जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सोच के अनुरूप हरियाणा राज्य भाजपा सरकार द्वारा पराली प्रबंधन को लेकर ठोस कदम उठाए जा रहे हैं जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। प्रदेश में पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष पराली जलाने की घटनाओं में उल्लेखनीय कमी आई है,पराली न जलाने को लेकर हरियाणा सरकार ना केवल जागरूकता अभियान चला रही है बल्कि सरकार द्वारा पराली न जलाने व पराली के उचित प्रबंधन के लिए ₹1000 प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि दी जा रही है, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने बताया कि कृषि विभाग द्वारा भी किसानों को पराली प्रबंधन के लिए विभिन्न मशीनें मुहैया करवाई जा रही हैं, किसान भाइयों को यह नई तकनीक की मशीनों का उपयोग करना चाहिए,सीटू स्कीम के तहत जो किसान अपनी फसल अवशेषों को जमीन में दबाएगा उन किसानों के खाते में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा 1000 रुपये प्रति एकड़ की राशि डीबीटी के माध्यम से डाली जाएगी। इसलिए किसान अपनी फसल अवशेषों को आग न लगाकर उन्हें जमीन में दबाए ताकि भूमि की उपजाऊ शक्ति में सुधार हो और फाने जलाने से भूमि व पर्यावरण को होने वाले नुकसान से बचा जा सके।
इस दौरान भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग, भाजयुमो जिला सचिव मुकुल गुर्जर,युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष राहुल गढ़ी बंजारा,शुभम राणा साथ रहे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/10/IMG-20231023-WA0026.jpg7671024Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-10-23 12:18:382023-10-23 12:18:59सरकार द्वारा जागरूक किए गए किसान सहयोग हेतु पराली न जलाने के लिए प्रतिबद्ध : राजेश सपरा
शंकर रामलीला क्लब बुडिया द्वारा आयोजित श्री रामलीला मंचन के आठवें दिन रावण अंगद विवाद और लक्ष्मण मेघनाथ युद्ध का मंचन किया गया।
जिसमें कोर्डिनेटर जिला काँग्रेस व पूर्व चेयरमैन जिला परिषद यमुनानगर श्याम सुन्दर बतरा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की व भगवान श्री राम की आरती उतारकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
श्याम सुन्दर बतरा ने कहा कि श्री शंकर रामलीला क्लब बुडिया द्वारा यमुनानगर में धार्मिक आयोजन समय समय पर किये जाते हैं आज भी श्री रामलीला का बहुत सुन्दर और भव्य मंचन किया गया । उनके साथ ही बतरा ने कमेटी के सदस्यों द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की ।
श्याम सुन्दर बतरा ने कहा भगवान श्री राम के आदर्शों का पालन करते हुए समाज की सेवा करना ही उनका लक्ष्य है जितना भी योगदान वे निष्पक्ष रहकर जनता की सेवा में दे सके वे हमेशा करते रहेंगे । भगवान श्री राम की तरह युवा पीढ़ी को माता पिता की हर बात का पालन करना चाहिए । श्री शंकर क्लब बुडिया की तरफ से कपिल शर्मा , गौरव भाटिया व अन्य पदाधिकारियों ने मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मनित किया । इस अवसर पर अरविंद मित्तल वरिष्ठ काँग्रेस नेता , पंकज जैन एडवोकेट , के डी बक्शी ,अंग्रेज गाबा , राजेश दयालगढ़ , युवा काँग्रेस नेता आकाश बतरा , रोहित मोंगा , अंशुल छाबड़ा , मोहित गाबा , आशीष सैनी , साहिल , शुभम , जैल्ला वर्मा , अभय वालिया, जयभगवान सैनी , सतनाम सिंह सन्धु आदि मौजूद रहे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/10/IMG-20231023-WA0025.jpg5761024Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-10-23 12:15:152023-10-23 12:15:31भगवान श्री राम के आदर्शों का पालन करते हुए करें समाजसेवा : श्याम सुन्दर बतरा
डीएपी की किल्लत और कालाबाजारी से जूझ रहे किसान, मूकदर्शक बनी सरकार- हुड्डा
बीमा कंपनियों ने किया मुआवजा देने से इंकार, सरकार ने नहीं लिया एक्शन- हुड्डा
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 23 अक्टूबर :
पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि प्रदेश के किसान डीएपी खाद की किल्लत और कालाबाजारी से जूझ रहे हैं। उन्होंने खाद की आपूर्ति बढ़ाने की मांग उठाई है। हुड्डा ने कहा कि आलू बुवाई शुरू हो गई है, अब सरसों के बाद गेहूं की बिजाई शुरू होगी। लेकिन, सरकार द्वारा किए जा रहे तमाम दावों की अभी से पोल खुल गई है। किसानों को खाद के लिए घंटों लंबी क़तारों में इंतजार करना पड़ रहा है। खाद की लाइन में इंतजार कर रहे फतेहाबाद के एक किसान की मौत भी हो गई।
बीजेपी-जेजेपी सरकार द्वारा कागजों में खाद के भंडार दिखाए जा रहे हैं। लेकिन वह किसानों तक नहीं पहुंच रहे। इससे स्पष्ट है कि खाद की कालाबाजारी हो रही है। प्रदेश के 22 जिलों की सहकारी समितियों पर डीएपी नहीं मिल रहा है और निजी दुकानदार डीएपी के साथ किसानों को जबरदस्ती सल्फर की थैली बेच रहे हैं। हर सीजन में बीजेपी-जेजेपी द्वारा किसानों के साथ इसी तरह खिलवाड़ किया जाता है। थानों में खाद बंटवाने का कीर्तिमान इसी सरकार के नाम दर्ज है। छोटे-छोटे बच्चों और महिलाओं तक को भी लंबी कतारों में लगना पड़ता है। बावजूद इसके कभी भी सरकार ने वक्त रहते खाद का बंदोबस्त नहीं किया।
हुड्डा ने कहा कि बीजेपी-जेजेपी सरकार ना किसानों को वक्त पर खाद दे पा रही हैं, ना एमएसपी और ना ही मुआवजा। हर सीजन की तरह इस सीजन का उदाहरण भी सबके सामने है। धान और बाजरा किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए कई-कई दिनों तक इंतजार करना पड़ा। सरकारी खरीद नहीं हो रही, जिसके चलते बड़ी संख्या में किसान अपनी फसल एमएसपी से कम रेट पर प्राइवेट एजेंसी को बेचने को मजबूर हुए। इसी तरह पिछले दिनों आई बाढ़ से प्रभावित किसान अब तक मुआवजे का इंतजार कर रहे हैं। बाढ़ के वक्त उन्होंने खुद पूरे हरियाणा में बाढ़ का जायजा लिया था और उसी वक्त किसानों के लिए जल्द से जल्द उचित मुआवजा देने की मांग उठाई थी। लेकिन, सरकार ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। आज इसी का खामियाजा प्रदेश का अन्नदाता भुगत रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि हैरानी की बात ये है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत तय बीमा कंपनियों ने क्लस्टर-2 यानी अंबाला, हिसार, गुरुग्राम, जींद, करनाल, महेंद्रगढ़ और सोनीपत के किसानों को मुआवजा देने से साफ इनकार कर दिया है। बीमा प्रीमियम दिए जाने के बावजूद लाखों एकड़ फसल की बर्बादी का सारा बोझ किसानों के कंधों पर डाल दिया गया है। सरकार ने कंपनियों के खिलाफ कोई एक्शन लेने की बजाए बैंकों को प्रीमियम वापिस लौटाने के निर्देश दिए हैं। जो प्रदेश के किसानों के साथ अन्याय है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/09/BSH_Chandigarh-3.jpeg666533Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-10-23 11:52:042023-10-23 11:52:19किसानों को खाद, बीज, एमएसपी और मुआवजा देने में नाकाम रही बीजेपी-जेजेपी- हुड्डा
केंद्र की बीजेपी सरकार के मंत्रियों ने भी माना गड़बड़झाला, फिर भी रिजल्ट जारी करने पर क्यों आमादा है सरकार?- दीपेंद्र हुड्डा
HPSC बना भर्ती बिक्री केंद्र, कमीशन को भंग करके हो उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच- दीपेंद्र हुड्डा
प्रश्न कॉपी करना इस सरकार द्वारा इजाद किया गया पेपर लीक का नया तरीका- दीपेन्द्र हुड्डा
पिछले 9 साल में हरियाणा में शायद ही कोई भर्ती हुई हो जिसका पेपर लीक न हुआ हो – दीपेन्द्र हुड्डा
वेटनरी सर्जन अभ्यर्थियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने सांसद दीपेन्द्र हुड्डा से मिलकर युवाओं के साथ हो रहे अन्याय की कहानी बताई
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 23 अक्टूबर :
सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि पशु चिकित्सक भर्ती में हुए घोटाले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों ने उन्हें बताया कि 15 जनवरी, 2023 को हुए भर्ती पेपर में बड़े पैमाने गडबड़ियां थीं। इनको देखते हुए इस मामले की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच कर दोबारा परीक्षा कराई जाए। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि पिछले 9 साल में हरियाणा में शायद ही कोई भर्ती हुई हो जिसका पेपर लीक न हुआ हो। यही कारण है कि हर भर्ती घपले-घोटाले की भेंट चढ़ गई और कोई भर्ती हुई भी तो उसमें ज्यादातर नौकरी हरियाणा के बाहर के प्रदेशों के अभ्यर्थियों को दी गई। हरियाणा में आज विकराल हो चुकी बेरोजगारी के पीछे सबसे बड़ा यही कारण है। प्रदेश में भर्ती माफिया का राज चल रहा है। भर्ती संस्था HPSC भर्ती बिक्री केंद्र बन गया है और इसमें जिम्मेदार पदों पर बैठे लोग सत्ता के संरक्षण में खुलेआम नोट कमा रहे हैं। उन्होंने तुरंत कमीशन को भंग करके अब तक हुई भर्तियों की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच कराने की मांग की।
वेटनरी सर्जन अभ्यर्थियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने सांसद दीपेन्द्र हुड्डा से मिलकर युवाओं के साथ हो रहे अन्याय की पूरी कहानी बताई। उन्होंने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार में राज्यमंत्री संजीव बालियान ने भी हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन की भर्ती प्रक्रिया पर सवाल खड़े किए थे। वेटरिनरी सर्जन भर्ती के पेपर में 26 से ज्यादा सवालों के गलत उत्तर दिए गए थे। इसके अलावा बड़ी मात्रा में प्रश्नों को महाराष्ट्र के पेपर से कॉपी किया गया। इतना ही नहीं, कई अभ्यार्थियों ने बाकायदा इस भर्ती घोटाले के सबूतों के साथ माननीय पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में चुनौती दी है। सुप्रीम कोर्ट ने भी एक केस की सुनवाई के दौरान टिप्पणी करते हुए कहा था कि 10 प्रतिशत से ज्यादा प्रश्न कॉपी नहीं किये जा सकते।
अभ्यर्थियों ने बताया कि 15 जनवरी को पेपर होना था, जिसके दो दिन पहले से ही अभ्यर्थियों के पास पेपर खरीद-बिक्री के फोन आने शुरु हो गये थे। जिन लोगों ने पेपर हासिल कर लिया उनके फोन स्विच ऑफ करवा दिये गये। इनमें ज्यादातर अभ्यर्थी प्राईवेट व हिसार कालेज के हैं। पूरी ऑडियो रिकार्डिंग 17 जनवरी की है जिसमें घोटालेबाजों ने पेपर आउट की पूरी प्रक्रिया का जिक्र किया है साथ ही बकायदा लीक पेपर का दाम 25 लाख रुपये व 27 लाख रुपये बताया है। इसमें 100 प्रश्नों में से 64 प्रश्नों के उत्तर आने की बात कही गयी है। सोशल मीडिया पर भर्ती माफिया से बातचीत का ऑडियो भी वायरल है। इन तथ्यों की निष्पक्ष जांच करवाने की बजाए तमाम धांधलियों पर पर्दा डालने के लिए भर्ती के रिजल्ट को जल्द जारी करने की खबरें आ रही हैं। बीजेपी-जेजेपी सरकार पहले भी कई भर्तियों में ऐसा कर चुकी है।
दीपेंद्र हुड्डा ने अभ्यर्थियों की चिंता से सहमति जताते हुए कहा कि हाल ही में हुई एचसीएस भर्ती का उदहारण प्रदेश के सामने है। प्रश्न कॉपी-पेस्ट करके पेपर लीक से हुई इस भर्ती के खिलाफ कोर्ट में मामला चल रहा है। बावजूद इसके सरकार ने इसका रिजल्ट आनन-फानन में जारी कर दिया। 100 पदों के लिए हुई इस भर्ती के लिए सिर्फ 61 अभ्यार्थियों का ही चयन किया गया। यह वहीं भर्ती है जिसके 38 सवाल पिछले साल के पेपर से कॉपी किए गए थे। प्रश्न कॉपी करना इस सरकार द्वारा इजाद किया गया पेपर लीक का नया तरीका है।
सांसद दीपेंद्र ने कहा कि हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन ने पिछले दिनों जानबूझकर ऐसे नियम बनाए, जिससे हरियाणा के योग्य युवा प्रदेश में उच्च पदों पर नियुक्त ना हो सकें। भर्तियों में नेगेटिव मार्किंग और 50% क्राइटेरिया इसी का उदहारण है। एचपीएससी ने सामान्य वर्ग पर 50 प्रतिशत और आरक्षित श्रेणी के अभ्यार्थियों पर 45 प्रतिशत का क्राइटेरिया लागू करके भर्ती प्रक्रिया को मजाक बना दिया। एडीओ भर्ती का उदहारण देते हुए दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि 600 पदों के लिए निकली भर्ती के इंटरव्यू में सिर्फ 57 अभ्यार्थियों ने ही क्वालिफाई किया। इनमें से 7 को इंटव्यू में बाहर कर दिया गया। आखिर में 600 पदों की भर्ती में सिर्फ 50 लोगों को ही नौकरी मिल पाई और 550 पद खाली रह गए।
उन्होंने कहा कि HPSC युवाओं के साथ बेसिर-पैर के प्रयोग कर रहा है। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग और 50% क्राइटेरिया के साथ एचपीएससी ने हर प्रश्न के उत्तर में पांचवा ऑप्शन भी जोड़ा, जिसे भरना अनिवार्य किया गया। अगर किसी ने पांचों में से कोई भी ऑप्शन नहीं भरा तो अभ्यार्थी के अंक काटे जाएंगे। इसके पीछे सरकार ने वजह बताई कि कुछ अभ्यर्थी जानबूझकर अपनी आंसर शीट खाली छोड़ देते हैं, जिसे बाद में भरा जाता है। यानी कहीं न कहीं सरकार खुद मान चुकी है कि एचपीएससी की भर्तियों में इस तरह की धांधलियां हो रही हैं। भर्ती संस्थाओं में बैठे लोग लाखों रुपये लेकर खाली आंसर शीटों को भरते हैं और नौकरियों की सौदेबाजी करते हैं। अबतक सामने आए भर्ती घोटालों में कई बार खाली आंसर शीट की खाली छोड़ने की बात उजागर हो चुकी है। लेकिन सरकार ने ऐसे तमाम घपले-घोटालों को दबा दिया। हैरानी की बात है कि प्रश्नपत्र में कमीशन द्वारा की गई गड़बड़ियों को ठीक करवाने के लिए अभ्यार्थियों को से प्रति प्रश्न 200 रुपये की वसूली की गई। यानी कमीशन की गलतियों की भरपाई अभ्यार्थियों से करवाई जाती है। जबकि, सरकार को पेपर सेट करने वाले लोगों और कमीशन में बैठे उनके आकाओं पर कार्रवाई करनी चाहिए। हाईकोर्ट ने भर्ती में गड़बड़ी साबित होने पर कई बार HPSC पर जुर्माना भी लगाया लेकिन, गठबंधन सरकार पर इसका कोई फर्क पड़ता दिखाई नहीं दे रहा।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/08/photo-of-sh-deepender-singh-hooda.jpg821650Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-10-23 11:49:202023-10-23 11:49:35वेटनरी सर्जन भर्ती में बड़ी धांधली, निष्पक्ष जांच कर दोबारा परीक्षा कराई जाए : दीपेंद्र हुड्डा
शारदीय नवरात्र में महानवमी के पावन अवसर पर सोमवार को शिव शक्ति लंगर ग्रुप की तरफ से सेक्टर 37 में कढ़ी- चावल, आलू सब्जी, चपाती, खीर और हलवा प्रसाद का लँगर लगाया गया।
माँ दुर्गा की विधि विधान से पूजा अर्चना करने के उपरांत ही राहगीरों के लिए लँगर बांटा गया। भक्तों के लिए लगाए गए इस लँगर का राहगीरों ने लाभ उठाते हुए लँगर प्रसाद ग्रहण किया। लँगर सेवा में ग्रुप के संचालक एस सी वोहरा सहित अन्य ने सेवा निभाई।
शिव शक्ति लँगर ग्रुप संचालक एस सी वोहरा ने बताया कि हिन्दू धर्म शास्त्रों में नवरात्रों का बहुत ही विशेष महत्व होता है और आज महानवमी भी है। माँ दुर्गा के नौ रूपों की इन दिनो पूजा अर्चना की जाती है। उन्होंने बताया कि ग्रुप की तरफ से माँ दुर्गा की पूजा अर्चना कर और अपने आराध्य प्रभु को भोग लगाने के बाद प्रभु भक्तों के लिए कढ़ी- चावल, आलू सब्जी, चपाती, खीर और हलवा प्रसाद का लँगर लगाया गया था।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/10/IMG-20231023-WA0368.jpg9601280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-10-23 11:45:092023-10-23 11:45:28महानवमी: शिव शक्ति लंगर ग्रुप ने लगाया कढ़ी चावल- हलवा प्रसाद का लँगर
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.