6 नवंबर को जीएमसीएच में कार्यरत सैकड़ो आउटसोर्स वर्कर करेंगे रोष प्रदर्शन

बोनस एवं अन्य जरूरी मांगे पूरी न होने के विरोध में 6 नवंबर को जीएमसीएच में कार्यरत सैकड़ो आउटसोर्स वर्कर करेंगे रोष प्रदर्शन

संदीप सैंडी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 31अक्टूबर :

जीएमसीएच सेक्टर 32 अस्पताल में कार्यरत अलग-अलग विभागों के हजारों आउटसोर्स वर्करों कि दीपावली बोनस एवं पिछले लंबे समय से कुछ जरूरी मांगे लंबित पड़ी है जिसके संबंध में जीएमसीएच इंप्लाइज एंड वर्कर्स ज्वाइंट एक्शन कमेटी द्वारा 13 अक्टूबर को अस्पताल में कार्यरत आउटसोर्स वर्करों की मांगों का एक ज्ञापन अस्पताल प्रबंधन को दिया था जिसमें मुख्य मांग दिवाली बोनस था जिसके लिए अस्पताल प्रबंधन से मांग भी की गई थी कि इस संबंध में जीएमसीएच ज्वाइंट एक्शन कमेटी के प्रतिनिधिमंडल को बैठक के लिए समय दिया जाए लेकिन अस्पताल प्रबंधन की ओर से ना तो बैठक के लिए समय दिया गया और जब जीएमसीएच ज्वाइंट एक्शन कमेटी के प्रतिनिधि मंडल ने  खुद हॉस्पिटल ज्वाइंट डायरेक्टर से मिलकर वर्कों की मांगों के बारे में पूछा तो ज्वाइंट एक्शन कमेटी प्रतिनिधिमंडल को गोलमोल जवाब दिए गए जिस कारण ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने तत्काल बैठक करके इसकी निंदा की और 6 नवंबर को अस्पताल में रोष प्रदर्शन करने का फैसला किया और 3 नवंबर से लगातार अस्पताल में कार्यरत सभी विभागों के आउटसोर्स वर्कर ड्यूटी के दौरान काला रिबन बांधकर अपना रोष दर्ज करवाएंगे और अगर फिर भी अस्पताल प्रबंधन द्वारा तत्काल बोनस अधिनियम के तहत वर्कों को बोनस नहीं दिया जाता जरूरी मांगे पूरी नहीं की जाती तो प्रदर्शन के दौरान ही जीएमसीएच ज्वाइंट एक्शन कमेटी द्वारा सख्त कदम उठाए जाएंगे जिसके तहत अस्पताल में कार्यरत सभी विभागों के आउटसोर्स वर्कर काम बंद करने पर भी मजबूर हो सकते हैं। आज की मीटिंग में जीएमसीएच ज्वाइंट एक्शन कमेटी प्रधान सुखबीर सिंह सफाई कर्मचारी यूनियन प्रधान रविंद्र कुमार सुरक्षा कर्मचारी यूनियन प्रधान त्रिलोचन सिंह वार्ड अटेंडेड यूनियन प्रधान सुखविंदर सिंह पैरामेडिकल यूनियन प्रधान किरण माशी लिफ्ट ऑपरेटर यूनियन प्रधान जीतू यादव ड्राइवर यूनियन प्रधान रमेश कुमार डाटा एंट्री ऑपरेटर यूनियन मेंबर प्रमोद कुमार एवं अन्य कमेटी मेंबर शामिल हुए। 

मानव जीवन में धार्मिक कार्यक्रमों की महत्वता को समझना जरूरी : कर्मवीर बुटर

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 31 अक्टूबर :

हल्का रादौर के गांव बकाना में बाबा खाटू श्याम जी के विशाल जागरण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं कुरुक्षेत्र लोकसभा उपाध्यक्ष एडवोकेट कर्मवीर सिंह बुटर उपस्थित रहे। मौके पर कर्मवीर बुटर के साथ परमिंदर सैनी मडेबर,डॉक्टर तोष कुमार,अंकुश काम्बोज रमेश कुमार , सुरेन्द्र ससौली विशेष रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम में आयोजक समिति द्वारा बुटर व उनके साथियों का भव्य अभिनन्दन किया। उन्होंने सर्वप्रथम बाबा खाटू श्याम जी की पूजा अर्चना करके आशीर्वाद प्राप्त किया। बुटर ने सम्मान प्रदान करने के लिए आयोजकों व ग्रामीणों का आभार जताया। उन्होंने सम्बोधित करते हुए कहा कि कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए आयोजक व गांव के लोग बधाई के पात्र हैं। बुटर ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से समाज को अध्यात्म की ओर अग्रसर होने के लिए एक नई दिशा मिलती है और आपसी तालमेल को बढ़ावा मिलता है। बुटर ने जागरण में भाग लेने वाले लोगों, विशेष रूप से युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि जीवन को सुगम व शांतिमय बनाने के लिए धार्मिक आस्था अवश्य होनी चाहिए ताकि जीवन की हर चुनौती को सहज रूप से स्वीकार करके आगे बढ़ा जा सके। कर्मवीर बुटर ने आयोजक समिति एवं ग्रामीणों को साधुवाद देते हुए कहा कि ग्रामीण या शहरी क्षेत्रों में इस प्रकार के धार्मिक कार्यक्रमों का अधिक महत्व है क्योंकि इन आयोजनों में शामिल होना मानसिक तनाव को दूर करने के साथ साथ आपसी सौहार्द में भी वृद्धि का सशक्त माध्यम है।

पंजाब में AAP विधायक के ठिकानों पर ED का छापा

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मादक पदार्थ से संबंधित धन शोधन के मामले में आम आदमी पार्टी (आआपा) के विधायक कुलवंत सिंह के परिसरों सहित पंजाब में कई जगहों पर छापेमारी की। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि मोहाली, अमृतसर और लुधियाना में विभिन्न स्थानों पर केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल के कर्मियों सहित संघीय जांच एजेंसी के कर्मी मौजूद हैं और छापेमारी की कार्रवाई चल रही है। एसएएस नगर के आप विधायक सिंह (61) के परिसरों पर भी जांच एजेंसी के कर्मी मौजूद हैं। ईडी की कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत की जा रही है। हालांकि अभी अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि नहीं की है। छापेमारी पर विधायक और उनके स्टाफ ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। विधायक कुलवंत सिंह पंजाब के सबसे बड़े रियल एस्टेट कारोबारियों में से एक हैं।

मोहाली के AAP विधायक के घर और ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की
  • ईडी ने मोहाली के AAP विधायक कुलवंत सिंह के घर और कार्यालयों पर छापेमारी की
  • कुलवंत सिंह पंजाब के सबसे अमीर राजनेताओं में से एक हैं
  • सूत्रों के मुताबिक सुबह दिल्ली से ईडी की टीम मोहाली पहुंची

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 31 अक्टूबर :

दिल्ली-पंजाब आबकारी नीति मामले (Delhi-Punjab Liquor Case) में ईडी ने आम आदमी पार्टी (आआपा) के मोहाली से विधायक कुलवंत सिंह के ठिकानों पर छापेमारी की है। जालंधर ईडी ऑफिस ने छापा मारा है। मोहाली में छापेमारी चल रही है। इसे लेकर शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने पंजाब शराब घोटाला मामले को लेकर एक्स पर पोस्ट कर आम आदमी पार्टी की सरकार को घेरा है।

शराब घोटाले में सीबीआई दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं इस संबंध में पंजाब के कई शहरों में पहले भी छापेमारी हो चुकी है। सीबीआई पंजाब के कई अधिकारियों को इस मामले में तलब कर चुकी है। वहीं ईडी ने पंजाब में शराब नीति बनाने वाले अधिकारियों को बिना अनुमति विदेश जाने पर रोक लगा चुकी है। इससे पहले फरीदकोट के पूर्व शिअद विधायक व शराब कारोबारी दीप मल्होत्रा के ठिकानों पर आयकर विभाग छापे मार चुका है। 

उधर, केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय आप विधायक कुलवंत सिंह के स्वामित्व वाली रियल एस्टेट कंपनी के दो प्रोजेक्टों पर पर्यावरण मानदंडों का उल्लंघन करने का सवाल भी उठा चुकी है। मंत्रालय ने यह मामला पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित के ध्यान में लाया। इसके बाद राज्यपाल ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सिविक अथॉरिटी, पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और स्टेट लेवल एनवायरनमेंट इंपैक्ट असेसमेंट अथॉरिटी (एसईआईएए) को नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई को कहा था। 

ये दोनों प्रोजेक्ट जनता लैंड प्रमोटर्स लिमिटेड (जेएलपीएल) बना रहा है। इसका स्वामित्व मोहाली से आप विधायक कुलवंत सिंह के पास है। राज्यपाल ने सीएम को लिखे पत्र में जानकारी दी थी कि मोहाली के सेक्टर 82-83 में जनता लैंड प्रमोटर्स लिमिटेड के प्रोजेक्ट सुपर मेगा मिक्स्ड यूज इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल पार्क और सेक्टर-66ए में गैलेक्सी हाइट्स के निर्माण में पर्यावरण नियमों का उल्लंघन हुआ है।

विधायक कुलवंत सिंह के आवास पर ईडी की छापेमारी पर शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया ने एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा कि दिल्ली और पंजाब के शराब घोटाले में आआपा विधायक कुलवंत सिंह पर ईडी ने छापेमारी की है। दिल्ली के सीएम और आआपा संयोजक अरविंद केजरीवाल को समन करने के बाद अब ईडी ने इस शराब घोटाले के पंजाब लिंक पर काम करना शुरू कर दिया है। पंजाब आबकारी घोटाले में हुए 550 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिए यह कवायद जरूरी है। इस घोटाले में सीएम भगवंत मान, हरपाल चीमा मुख्य दोषी हैं और मुख्य लाभार्थी आम आदमी पार्टी है(आआपा)।

दिल्ली सरकार की शराब नीति 17 नवंबर 2021 को लागू हुई थी। पॉलिसी के तहत शराब कारोबार को निजी हाथों में सौंप दिया गया था। इसी के साथ ही शराब नीति पर विवाद शुरू हो गया था। आरोप है कि दिल्ली सरकार ने शराब की दुकानों के टेंडर देने के बाद शराब लाइसेंसधारियों को अनुचित वित्तीय लाभ पहुंचाने की कोशिश की, जिससे सरकारी खजाने को भारी नुकसान हुआ।

कौन है कुलवंत सिंह

कुलवंत सिंह आम आदमी पार्टी है(आआपा) विधायक और एक बिजनेसमैन हैं। उनका जन्म पंजाब के रूपनगर के समाना कलां में एक सैनिक रामदासिया सिख परिवार में हुआ था। वह अपना गांव छोड़कर जीरकपुर चले गए थे और वहां पर तीन साल तक ट्रकों और अन्य भारी वाहनों का वजन करते थे। उन्होंने गेहूं के भूसे का स्टॉक बेचने के लिए सड़कों पर घोड़ागाड़ी भी चलाई। कुलवंत सिंह जनता लैंड प्रमोटर्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक हैं और उनका कारोबार 1500 करोड़ रुपये है। उनके पास दो व्यावसायिक इमारतें भी हैं जिनमें सेक्टर 82, मोहाली में दो दुकान-सह-कार्यालय शामिल हैं। उनके पास पंजाब और हिमाचल प्रदेश के विभिन्न स्थानों में कई संपत्तियां हैं।

रैगिंग करना कानूनी व सामाजिक अपराध, सजा का है प्रावधान : हिमाद्री कौशिक

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 31  अक्टूबर :

रैगिंग करना अपराध है और इस अपराध में  सजा का भी प्रावधान है । रैगिंग के चक्कर में अपना भविष्य खराब न कर, अच्छे डॉक्टर बन लोगों की सेवा करें। यह कहना है अतिरिक्त  पुलिस अधीक्षक हिमांदरी कौशिक का, जो डीएवी डेंटल कॉलेज में प्रथम वर्ष के बच्चों को रैगिंग के दुष्प्रभाव से अवगत करवा रही थी। उन्होंने कहा कि रैगिंग आमतौर पर डॉक्टर व इंजीनियरिंग शिक्षा प्राप्त करने वाले कॉलेजों में होती रही है लेकिन अब जब से सुप्रीम कोर्ट इस को लेकर सख्त हुआ है तब से रैगिंग के मामलों में बहुत कमी आई है। उन्होंने प्रथम वर्ष के बच्चों को साइबर क्राइम से बचने की भी सलाह दी। इस दौरान डीसी आई प्रेसिडेंट डॉ अंकिता जैन ने सभी को रैगिंग के खिलाफ शपथ दिलाई ।

डीसी आई‌ प्रेसिडेंट  प्राचार्य डॉक्टर अंकिता जैन ने कहा कि सीनियर को जूनियर के साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए क्योंकि वह स्कूली शिक्षा ग्रहण करने के बाद कॉलेज में प्रवेश करते हैं । उन्होंने कहा कि सीनियर को अपने जूनियर के साथ ऐसा मजाक भी नहीं करना चाहिए जो उसको मानसिक पीड़ा दे क्योंकि यह सब रैगिंग में आता है। उन्होंने कहा कि डॉक्टर बनकर वह मरीजों का इलाज करें ना की रैगिंग के कारण अपना भविष्य धूमिल करें।उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सभी कॉलेजों में एंटी रैगिंग कमेटियां बनी हुई है और उन्हें अधिकार है कि वह रैगिंग करने वाले बच्चों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर सके। कॉलेज प्राचार्य डॉ आई के पंडित ने कहा कि कॉलेज में एंटी रैगिंग कमेटी बनी हुई है और इसमें सभी वर्गों के लोगों को शामिल किया गया है तथा कमेटी सदस्यों की सूची कॉलेज में जगह-जगह पर लगाई गई है ताकि जरूरत पड़ने पर छात्र इन सदस्यों की मदद ले सकें।

उन्होंने कहा कि कॉलेज का इतिहास रहा है कि आज तक इस कॉलेज में रैगिंग का कोई मामला सामने नहीं आया है। उन्होंने कहा कि कॉलेज में बच्चों को स्वास्थ्य शिक्षा के साथ-साथ नैतिक शिक्षा का भी पाठ पढ़ाया जाता है यही कारण है कि बच्चे रैगिंग के चक्कर में न पड़कर बेहतर बनने की ओर प्रयासरत रहते हैं।

मौके पर डॉक्टर डीके सोनी, डॉक्टर नीरज गुगनानी, डॉक्टर निफिया पंडित विशेष रूप से उपस्थित रहे।

राशिफल, 31 अक्टूबर 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 31 अक्टूबर 2023:

aries
मेष/aries

31 अक्टूबर 2023 :

स्वतः ही अपनी चिकित्सा करना घातक सिद्धा होगा। कोई भी औषधि लेने से पहले चिकित्सक की सलाह लें, नहीं तो लेने के देने पड़ सकते हैं। सिर्फ़ अक़्लमंदी से किया गया निवेश ही फलदायी होगा- इसलिए अपनी मेहनत की कमाई सोच-समझ कर लगाएँ। अपनी नई परियोजनाओं के लिए अपने माता-पिता को विश्वास में लेने का सही समय है। आपके ज़हन में काम का दबाव होने के बावजूद आपका प्रिय आपके लिए ख़ुशी के पलों को लाएगा। आज फ़ायदा हो सकता है, बशर्ते आप अपनी बात भली-भांति रखें और काम में लगन व उत्साह दिखाएँ। अंजान लोगों से बात करना ठीक है लेकिन उनकी विश्वसनियता जाने बिना उनको अपने जीवन की बातें बताकर आप अपना वक्त ही जाया करेंगे और कुछ नहीं। पारिवारिक विवादों के कारण आज आपका वैवाहिक जीवन प्रभावित रह सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

31 अक्टूबर 2023 :

भागमभाग भरे दिन के बावजूद आपकी सेहत पूरी तरह दुरुस्त रहेगी। यदि आप किसी से उधार वापस मांग रहे थे और अब तक वो आपकी बात को टाल रहा था तो आज बिना बोले ही वो आपको पैसा लौटा सकता है। आपके आकर्षण और व्यक्तित्व के ज़रिए आपको कुछ नए दोस्त मिलेंगे। आपके ज़हन में काम का दबाव होने के बावजूद आपका प्रिय आपके लिए ख़ुशी के पलों को लाएगा। नयी साझीदारी आज के दिन फलदायी रहेगी। आज आप सब कामों को छोड़कर उन कामों को करना पसंद करेंगे जिन्हें आप बचपन के दिनों में करना पसंद करते थे। आज आपको अपने जीवनसाथी का दैवीय पक्ष देखने को मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

31 अक्टूबर 2023 :

आपका आकर्षक बर्ताव दूसरों का ध्यान आपकी तरफ़ खींचेगा। समय और धन की कद्र आपको करनी चाहिए नहीं तो आने वाला वक्त परेशानियों भरा रह सकता है। रिश्तेदारों और दोस्तों से अचानक उपहार मिलेगा। उदास न हों, कभी-कभी विफल होना कोई ख़राब बात नहीं है। वह तो ज़िंदगी की ख़ूबसूरती है। लोग आपको अपने बढ़िया काम के लिए कार्यक्षेत्र में पहचानेंगे। अगर आप यात्रा कर रहें है तो सभी ज़रूरी दस्तावेज़ साथ रखना न भूलें। जीवनसाथी के कारण कुछ नुक़सान हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

31 अक्टूबर 2023 :

बेकार का तनाव और चिंताएँ ज़िंदगी का रस निचोड़कर आपको पूरी तरह चूस सकती हैं। भलाई इसी में है कि इन आदतों को छोड़ दें, नहीं तो इनसे केवल आपकी परेशानियों में बढ़ोतरी ही होगी। आपके घर से जुड़ा निवेश फ़ायदेमंद रहेगा। अपने परिवार को पर्याप्त समय दें। उन्हें महसूस होने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं। उनके साथ अच्छा वक़्त बिताएँ और शिकायत करने का मौक़ा न दें। आपका संगी आपका भला सोचता है इसलिए कई बार आप पर गुस्सा भी कर बैठता है, उनके गुस्से पर नाराज होने से बेहतर यह होगा कि आप उनकी बातों को समझें। अगर आपको लगता है कि आप दूसरों की मदद के बिना महत्वपूर्ण कामों को कर सकते हैं, तो आपकी सोच काफ़ी ग़लत है। वक्त से बढ़कर कुछ नहीं होता। इसलिए आप वक्त का सदुपयोग करते हैं लेकिन कई बार आपको जीवन को लचीला बनाने की जरुरत भी होती है और अपने घर परिवार के साथ समय बिताने की जरुरत होती है। आप अपने जीवनसाथी के साथ रोमानी दिन गुज़ार सकते हैं, इससे आपका रिश्ता मज़बूत होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

31 अक्टूबर 2023 :

आज आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और प्रगति निश्चित है। निवेश के लिए अच्छा दिन है, लेकिन उचित सलाह से ही निवेश करें। आपका जीवनसाथी आपकी सहायता करेगा और मददगार साबित होगा। जिनकी सगाई हो चुकी है, वे अपने मंगेतर से बहुत-सी ख़ुशियाँ पाएंगे। काम के लिए समर्पित पेशेवर लोग रुपये-पैसे और करिअर के मोर्चे पर फ़ायदे में रहेंगे। किसी वजह से आज आपके ऑफिस में जल्दी छुट्टी हो सकती है इसका आप फायदा उठाएंगे और अपने परिवार के लोगों के साथ कहीं घूमने जाएंगे। यह दिन शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक रहेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

31 अक्टूबर 2023 :

आपको काफ़ी समय से चल रही बीमारी से छुटकारा मिल सकता है। अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर आज आप भविष्य के लिए कोई आर्थिक योजना बना सकते हैं और उम्मीद है कि यह योजना सफल भी होगी। आप दोस्तों के साथ बेहतरीन वक़्त बिताएंगे, लेकिन गाड़ी चलाते वक़्त ज़्यादा सावधानी बरतें। प्रेम-संबंध में ग़ुलाम की तरह व्यवहार न करें। कामकाज में थोड़ी मुश्किल के बाद आपको दिन में कुछ अच्छा देखने को मिल सकता है। जिन लोगों के घर वाले शिकायत करते हैं कि वो घरवालों को पर्याप्त समय नहीं देते वो आज घरवालों को समय देने के बारे में सोच सकते हैं लेकिन ऐन वक्त पर किसी काम के आने की वजह से ऐसा नहीं हो पाएगा। हँसी-मजा़क के बीच आपके और आपके जीवनसाथी के बीच कोई पुराना मुद्दा उभर सकता है, जो फिर वाद-विवाद का रूप भी ले सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

31 अक्टूबर 2023 :

कुछ लोग सोच सकते हैं कि आप नया सीखने के लिए काफ़ी उम्रदराज़ हो चुके हैं- लेकिन यह सच्चाई से बहुत दूर है- आप अपने तेज़ और सक्रिय दिमाग़ की वजह से कुछ भी आसानी से सीख सकते हैं। यदि आप किसी से उधार वापस मांग रहे थे और अब तक वो आपकी बात को टाल रहा था तो आज बिना बोले ही वो आपको पैसा लौटा सकता है। परिवार के सदस्य आपके नज़रिए का समर्थन करेंगे। किसी दिलचस्प इंसान से मिलने की प्रबल संभावना है। जो कला और रंगमंच आदि से जुड़े हैं, उन्हें आज अपना कौशल दिखाने के लिए कई नए मौक़े मिलेंगे। आज आपको अपनेे ससुराल पक्ष से कोई बुरी खबर मिल सकती है जिसके कारण आपका मन दुखी हो सकता है और आप काफी समय सोच विचार करने में गंवा सकते हैं। आपको और आपके जीवनसाथी को कोई बहुत सुखद ख़बर सुनने को मिल सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

31 अक्टूबर 2023 :

मौज-मस्ती की यात्राएं और सामाजिक मेलजोल आपको ख़ुश रखेंगे और सुकून देंगे। आज आपको अपनी संतान की वजह से आर्थिक लाभ होने की संभावना नजर आ रही है। इससे आपको काफी खुशी होगी। दोस्तों के साथ शाम बेहद मज़ेदार और हँसी-ख़ुशी से भरपूर रहेगी आपका प्रिय को आपसे भरोसे और वादे की ज़रूरत है। नई परियोजनाओं और कामों को अमली जामा पहनाने के लिए बेहतरीन दिन है। आज लोग आपकी वह प्रशंसा करेंगे, जिसे आप हमेशा से सुनना चाहते थे। रोज़मर्रा की शादीशुदा ज़िन्दगी में आज का दिन लज़ीज़ मिठाई जैसा है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

31 अक्टूबर 2023 :

आज के दिन आप बिना झंझट विश्राम कर सकेंगे। अपनी मांसपेशियों को आराम देने के लिए तैल से मालिश करें। इस राशि के विवाहित जातकों को आज ससुराल पक्ष से धन लाभ होने की संभावना है। आपकी ज्ञान की प्यास आपको नए दोस्त बनाने में मददगार साबित होगी। आपका रुमानी संबंध आज थोड़ी परेशानी में पड़ सकता है। ख़ुद को अभिव्यक्त करने के लिए अच्छा समय है- और ऐसे प्रोजेक्ट पर काम कीजिए, जो रचनात्मक हों। समय का पहिया बहुत तेजी से चलता है इसलिए आज से ही अपने कीमती समय का सही इस्तेमाल करना सीख लें। आपके जीवनसाथी की कामकाज को लेकर व्यस्तता आपकी उदासी का कारण बन सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

31 अक्टूबर 2023 :

मौज-मस्ती की यात्राएं और सामाजिक मेलजोल आपको ख़ुश रखेंगे और सुकून देंगे। संदिग्ध आर्थिक लेन-देन में फँसने से सावधान रहें। बुज़ुर्ग रिश्तेदार अपनी बेजा मांगों से आपको परेशान कर सकते हैं। बहुत ख़ूबसूरत और प्यारे इंसान से मिलने की प्रबल संभावना है। इससे पहले कि वरिष्ठ को पता लगे, लंबित काम जल्दी ही निबटा लें। बातों को सही तरीके से समझने का आज आपको प्रयास करना चाहिए नहीं तो इसकी वजह से आप खाली समय में इन्हीं बातों के बारे में सोचते रहेंगे और अपना समय बर्बाद करेंगे। अपने जीवनसाथी के साथ आप प्यार और रुमानियत से भरे पुराने दिन एक बार फिर जी पाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

31 अक्टूबर 2023 :

आज का दिन ऐसे काम करने के लिए बेहतरीन है, जिन्हें करके आप ख़ुद के बारे में अच्छा महसूस करते हैं। जो लोग टैक्स चोरी करते हैं आज वो बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं। इसलिए आपको यही सलाह दी जाती है कि टैक्स की चोरी न करें। मुमकिन है कि परिवार वाले आपकी उम्मीदों को पूरा न कर सकें। इस बात कि इच्छा न करें कि वे आपके मुताबिक़ काम करेंगे, बल्कि अपने काम करने का तरीक़ा बदलकर पहल करें। ज़रा संभल कर, क्योंकि आपका प्रिय रूमानी तौर पर आपको मक्खन लगा सकता है – मैं तुम्हारे बग़ैर इस दुनिया में नहीं रह सकता/सकती। कामकाज में आपको काफ़ी फ़ायदा हो सकता है। घर के कामों को पूरा करने के बाद इस राशि की गृहणियां आज के दिन फुर्सत में टीवी या मोबाइल पर कोई मूवी देख सकती हैं। आज आप एक बार फिर समय में पीछे जाकर शादी के शुरुआती दिनों के प्यार और रुमानियत को महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

31 अक्टूबर 2023 :

दिन की शुरुआत आप योग ध्यान से कर सकते हैं। ऐसा करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा और सारे दिन आपमें ऊर्जा रहेगी। आपका कोई दोस्त आपसे आज बड़ी रकम उधार मांग सकता है, अगर आप उनको यह रकम देते हैं तो आप आर्थिक तंगी में आ सकते हैं। जीवनसाथी ज़िंदगी में बदलाव लाने में मदद करेगा। ख़ुद को एक ज़िंदादिल और गर्मजोशी से भरा इंसान बनाएँ, जो ज़िंदगी की राह अपनी मेहनत और काम से बनता है। साथ ही इस राह में आने वाले गड्ढों और दिक़्क़तों से दिल छोटा न करें। आपको चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। आज आपका दुःख बर्फ़ की तरह पिघल जाएगा। आज का दिन समझ-बूझ के क़दम उठाने का है, इसलिए तब तक अपने विचार व्यक्त न करें जब तक आप उनकी सफलता के लिए आश्वस्त न हों। इस राशि वालों को आज खुद के लिए काफी समय मिलेगा। इस समय का उपयोग आप अपने शोकों को पूरा करने में कर सकते हैं। आप कोई किताब पढ़ सकते हैं या अपना पसंदीदा म्यूजिक सुन सकते हैं। वैवाहिक जीवन में सूखे-सर्दीले दौर के बाद आपको धूप नसीब हो सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Panchang

पंचांग, 31 अक्टूबर 2023

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 31 अक्टूबर 2023 :

नोटः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन,मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।

विक्रमी संवत्ः 2080

 शक संवत्ः 1945

मासः कार्तिक

 पक्षः कृष्ण

 तिथिः तृतीया रात्रि कालः 09.31 तक

 वारः मंगलवार

 नक्षत्रः रोहिणी रात्रि काल 03.58 तक है

 योगः वरीयान अपराहन् काल  03.33 तक

 राहु कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक

 करणः वणिज

 सूर्य राशिः तुला  चन्द्र राशिः वृष

 सूर्योदयः 06.36  सूर्यास्तः 05.04 बजे।