एमजी हेक्टर गाडी को छिनकर ले भागनें वाला ड्राईवर आरोपी गिरफ्तार
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 30अक्टूबर :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर सिबास कविराज के निर्देशानुसार पुलिस उपायुक्त सुरक्षा कानून व्यवस्था मुकेश मलहोत्रा के मार्गदर्शन में एसीपी क्राईम अरविंद कम्बोज के नेतृत्व में इन्सपेक्टर क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 विरेन्द्र सिंह व उसकी टीम द्वारा एम जी हैक्टर गाडी लूट की वारदात का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान राजीव उर्फ गोलू पुत्र रमेश वासी कोतकला नारनौद हिसार के रुप में हुई ।
एसीपी क्राईम अरविंद कम्बोज प्रैस कान्फ्रेंस में बताया कि 27.06.2023 को किसी अन्जान व्यक्ति नें एमजी हेक्टर गाडी को छीनकर गाडी मे बैठी महिला को किडनैप करके ले गये थे जिस घटना के थाना सेक्टर 20 में धारा 379-ए, 364 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 की टीम जांच शुरु कर दी । जिस मामलें में क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 की टीम नें 06.10.2023 को उपरोक्त वारदात में शामिल आरोपी मनीष पुत्र बलवान को गिरफ्तार करके पुछताछ करनें पर उपरोक्त आरोपी राजीव उर्फ गोलू को 27.10.2023 को गिरफ्तार किया था । जिस आरोपी को अदालत में पेश करके 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर पुछताछ की गई । जिस पुछताछ में आरोपी राजीव उर्फ गोलू नें बताया कि उसने पीडित व्यक्ति मैथ्युजोन से गाडी की चाबी छिनकर गाडी ड्राईविग लेकर भाग गया था । जिस आरोपी का आज रिमांड खत्म होनें पर आज आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया । इसके अलावा एसीपी क्राईम नें बताया उपरोक्त आरोपी राजीव उर्फ गोलू चोरी की अन्य वारदात में शामिल है जिस मामलें में आरोपी को दोबारा प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आगामी कार्रवाई की जायेगी ।