खेल युवाओं को नशे व रोगों से बचाने में निभाते हैं महत्वपूर्ण भूमिका : कर्मवीर बुटर
हरियाणा में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर खेल नीति में होगा सुधार,उपलब्ध होंगे रोजगार के अवसर : कर्मवीर सिंह बुटर
सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 25 अक्टूबर :
हल्का रादौर के गांव बैंडी में कब्बड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं लोकसभा कुरुक्षेत्र के उपाध्यक्ष अधिवक्ता कर्मवीर सिंह बुटर उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पहुँचने पर ग्राम पंचायत द्वारा बुटर का अभिनन्दन किया गया। उन्होंने कबड्डी कप का आयोजन करने पर गांव बैंडी के युवाओं एवं पंचायत को बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में जहाँ बड़ी संख्या में युवा पीढ़ी नशे की चपेट में आकर अपना जीवन खराब कर रहे हैं वंही इस प्रकार के खेलों का आयोजन करना जरूरी हो जाता है। बुटर ने बताया कि खेल मानसिक व शारिरिक रूप से मजबूत बनाने में सहायक होते हैं तथा नशे जैसी बुराई से दूर रहने के लिए हर युवा को खेलों में भाग लेना चाहिए।
कर्मवीर बुटर ने बताया कि कबड्डी कप में जहां आस पास के कई गांवों के युवाओं ने हिस्सा लिया वहीं अन्य जिलों से भी टीमों ने हिस्सा लिया ।बुटर ने बताया कि खेल आपसी भाईचारे को मजबूत करने का काम करते हैं तथा युवाओं को रोगों से दूर रखते हैं। बुटर ने कहा कि खेलों से जहाँ युवाओं का स्वंम का सर्वांगीण विकास होता है वंही देश प्रेम की भावना को जागृत होती है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण खेलों को आगे बढ़ाने के लिए सरकार को भी आगे आना चाहिए एवं खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने चाहिए। बुटर ने कहा की हरियाणा में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर खिलाड़ियों को अधिक से अधिक रोजगार प्रदान किए जाएंगे। इस कबड्डी टूर्नामेंट में प्रथम स्थान पर शिला बैंडी की टीम व दूसरे स्थान पर कैथल व तिसरे स्थान पर मुजफ्फरनगर की टीम रही । कर्मवीर बुटर ने विजय टीमों को बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होंने विजयी टीमों को ट्राफी व प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया। मौके पर परमिंदर सैणी मनडेबर, डाँ तोष कुमार ,रमेश कुमार, हरप्रीत सिंह, हर्षपरीत , अंकुश ,गौरव कश्यप ,राहुल कश्यप , सुशील कुमार , मनीष, सोनु बैंडी,आदी मौजुद रहे।