Police Files, Panchkula – 25 October, 2023
हर महिला, पुरुष, विधार्थी, अधिकारी, कर्मचारी को साइबर अपराधो के प्रति जागरुक होनें की आवश्यकता है
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 25 अक्टूबर :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर पंचकूला सिबास कबिराज के निर्देशानुसार जिला में साइबर अपराधो के प्रति लगातार जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को जागरुक किया जा रहा है जिन कार्यक्रमो के तहत साइबर पुलिस की टीम स्कूल, कालेज, हर गली मौहल्ला, मन्दिर, गुरुद्वारा, बस स्टेण्ड, अस्पताल इत्यादि सार्वजनिक स्थानों पर जाकर एक एक व्यक्ति को साइबर अपराधो के बारे जागरुक कर रही है इन्ही कार्यक्रमों के तहत आज साइबर थाना की टीम रविष कुमार कम्बोज नें मन्सा देवी मन्दिर, सेक्टर 6 अस्पताल क्षेत्र में जाकर लोगो को जागरुक करते हुए कहा कि हर व्यकित को चाहे वह महिला हो , पुरुष हो, बुर्जग विधार्थी, हर प्रकार के व्यक्ति को साइबर अपराधो के प्रति जागरुक होना चाहिए क्योकि साइबर अपराधी हर प्रकार के व्यक्ति को अपनें शिकजें में फसां चुके है जिसमें एक विधार्थी, महिला, बुर्जुग, अधिकारी व कर्मचारी मौजूद है इसलिए साइबर अपराधो के प्रति जागरुक होनें से व्यक्ति साइबर अपराधो से बचा सकता है इसके अलावा जागरुक करते हुए कहा किसी भी अन्जान व्यक्ति के साथ अपनी निजी जानकारी सांझा ना करें ना ही किसी प्रकार का ओटीपी, पिन या कोई बैंक सबंधी जानकारी क्योकि साइबर अपराधी आपको अपनी बातों में फँसाकर आपके किसी प्रकार का लोभ लालच देकर आपके साथ ठगी को अन्जाम देते है ऐसे में किसी अन्जाम व्यक्ति के साथ कोई निजी जानकारी साँझा करनें से बचें अगर कोई किसी प्रकार की घटना घट जाती है तो तुरन्त साइबर हेल्प लाईन नम्बर 1930 पर काल करें या साइबर पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं ।
विधार्थियो को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करना ही मुख्य उदेश्य : एसीपी ट्रैफिक सुरेन्द्र सिंह
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 25 अक्टूबर :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा पुलिस महानिदेशक श्री शत्रुजीत कपूर के मार्गदर्शन में राज्य स्तर पर सभी जिलों में सडक सुरक्षा प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जो प्रतियोगिता 13 अक्तूबर को ब्लाक स्तर पर सभी स्कूल कालेज में आयोजित की जा चुकी है और अब यही प्रतियोगिता जिला स्तर पर 27 अक्तूबर को आयोजित होगी । जिस प्रतियोगिता के सबंध में जिला से ट्रैफिक पुलिस अधिकारी व कर्मचारी स्कूल व कालेज में जाकर स्कूल व कालेज के विधार्थियो को यातायात प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के सबंध में जानकारी दी जा रही है इसी प्रतियोगिता के तहत एसीपी ट्रैफिक पंचकूला श्री सुरेन्द्र सिंह नें गर्वमेन्ट कालेज सेक्टर 1 में ट्रैफिक अवेरनेस कार्यक्रम आयोजित करके विधार्थियो को मोटर वाहन अधिनियम व यातायात नियमों बारे जानकारी दी ।
एसीपी ट्रैफिक सुरेन्द्र सिंह नें बताया कि 27 अक्तूबर को दुसरे स्तर की यातायात प्रतियोगिता आयोजित होने जा रही है जिस प्रतियोगिता के तहत प्रारम्भ में ही स्कूल कालेज में जाकर प्रश्नोतरी प्रतियोगिता पहले ही करवाई जा रही है और इस प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का मकसद विधार्थियो को प्रारम्भ से ही यातायात नियमों के प्रति जागरुक करना तथा उनकी पालना करनें के लिए प्रेरित करना है ।
इसके साथ ही एसीपी ट्रैफिक सुरेन्द्र सिंह नें आमजन से अपील करते हुए बताया कि विधार्थियो के साथ हमें खुद को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करनें की आवश्यकता है क्योकि प्रति वर्ष लाखो लोग अपनी जान लापरवाही के कारण सडक दुर्घटना में गवां देते है औऱ यह सख्या तब तक कम नही होगी जब तक आप और हम यातायात नियमों के प्रति सावधान व जागरुक नही होगें और ट्रैफिक पुलिस का मुख्य उदेश्य लोगो को के चालान करना नही है बल्कि यातायात नियमों की पालना करवाना है उसके बाद भी लोग सडक दुर्घटना में लोगो अपनी जान गवां रहे है ट्रैफिक पुलिस लगातार कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को जागरुक कर रही है । इसलिए मेरी आप सभी आमजन से अपील है कि यातायात नियमों की पालना करके खुद को सुरक्षित औऱ अपनें परिवार बेघर होनें बचाएं ।