स्वर्गीय श्रीमती कमलेश मलकानियां को श्रद्धांजलि देने के लिए उमड़े गणमान्य लोग

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 23 अक्टूबर :

दैनिक देश प्यार की संस्थापक संपादक स्वर्गीय श्रीमती कमलेश मलकानियां को श्रद्धांजलि देने के लिए सोमवार को जनसैलाब उमड़ा। भारी संख्या में लोगों ने भगवान परशुराम भवन सेक्टर 12ए पहुंचकर श्रद्धासुमन अर्पित किए। शिरडी सांई सेवा समाज पंचकूला के भजन गायक सुमित कुमार ने अपनी टीम के साथ भजन प्रस्तुत किए। पंडित देवेंद्र शास्त्री ने गरुड़ पाठ का भोग डाला।

श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल, हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता, भाजपा पार्षद जय कौशिक, सुनीत सिंगला, जिला भाजपा उपाध्यक्ष उमेश सूद, भारतीय जनता युवा मोर्चा पंचकूला के अध्यक्ष अचछर पाल चौधरी, भाजपा नेता विनोद कुमार सूद, श्यामलाल बंसल, संजय आहूजा, पूर्व पार्षद सीबी गोयल, जननायक जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष दिलबाग सिंह नैन, पूर्व प्रधान ओपी सिहाग, जननायक जनता पार्टी के बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के पंचकूला संयोजक केसी भारद्वाज, हरियाणाा महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष सुधा भारद्वाज, पूर्व मेयर उपिंद्र कौर आहलुवालिया, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की नेता नंदिता हुड्डा, प्रियंका हुड्डा, हरियाणा युवा कांग्रेस अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संजीव भारद्वाज, राकेश सोंधी, कालका के विधायक प्रदीप चौधरी के सुपुत्र अमनदीप चौधरी, नेता एसपी अरोड़ा, गोपाल कृष्ण हुड्डा, हरियाणा सहकारिता विभाग के रजिस्ट्रार राजेश जोगपाल, शिरडी सांई सेवा समाज पंचकूला के प्रबंधक अनिल थापर, हितैषी फाउंडेशन के चेयरमैन भारत हितैषी, अग्रवाल सभा के सदस्य कुसुम कुमार गुप्ता, न्यू इंडिया सीसे स्कूल की डायरेक्टर शारदा गुप्ता, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय परिषद सदस्य सुरेंद्र राठी, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी विनय वत्स, समाचार पत्र विक्रेता संघ पंचकूला के प्रधान अश्विनी कुमार, राजीव चौहान, युवा नेता प्रदीप कुमार बब्बू, आम आदमी पार्टी उत्तरी जोन के हरियाणा सचिव योगेश्वर शर्मा, कांग्रेस के नेता तरसेम गर्ग, पूर्व सरपंच योगिंद्र ठाकुर, क्रिकेट कोच अमरजीत कुमार, समाजसेवी अभि मेहता, इंडियन नेशनल लोकदल के जिला शहरी प्रधान मनोज अग्रवाल, कांग्रेस के पूर्व सिटी प्रधान राजेंद्र कक्कड़, हेमंत किन्गर, पवन जैन, राकेश सोंधी, धन्वंतरी आयुर्वेदिक कालेज के महासचिव डा. नरेश मित्तल, पंचकूला युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष अंकुश निषाद, हरियाणा युवा कांग्रेस महासचिव मुकेश सिरस्वाल, युवा महासचिव अनिल चौहान अमित मारवाह एक्टिविटी टीम के अध्यक्ष अमित मरवाहा, कांग्रेस पार्षद अक्षयदीप चौधरी, संदीप सोही, शिव मंदिर प्रबंधक कमेटी सेक्टर 21 के नीरज पराशर, आनंद अग्रवाल, एडवोकेट वैभव जैन, ब्राह्मण नेता जितेंद्र शर्मा, इंस्पेक्टर अजीत सिंह सिगरोहा, समाजसेवी बाबी सिंह, कांग्रेस नेता योगेंद्र कवात्रा, समाजसेवी तेजपाल गुप्ता, सुरेश गर्ग, मुंशीराम अरोड़ा, अमित गुप्ता, पूनम सहगल, ज्योति सहगल, अमर उजाला के संपादक विजय गुप्ता, जागृत ब्राह्मण सभा पंचकूला के प्रधान एमपी शर्मा, महासचिव विकास कौशिक, आरडब्ल्यूए मनसा देवी सेक्टर 5 के प्रधान विजय गुप्ता, माइंड वेदा के संस्थापक कंवल बिंदुसार, पारसमणि मंदिर सेक्टर 10 पंचकूला के प्रधान सतीश चावला, अरविनकेयर फाउंडेशन के संस्थापक अतुल गर्ग, सनसिटी परिक्रमा वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष उदित मित्तल, वीरेन गोयल, समाजसेवी अनुज अग्रवाल, हरगोबिंद गोयल, रोटरी क्लब पंचकूला मिडिल टाउन के अध्यक्ष पंकज कपूर, सुखबीर पुनिया, कांग्

डांडिया उत्सव में सीआरपीएफ कमांडेंट व पार्षद ने जमकर मचाया धमाल  

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 23 अक्टूबर :

नवरात्रि के उपलक्ष्य में वार्ड नं. 23 की पार्षद प्रेमलता द्वारा सेक्टर 35 के कम्युनिटी सेन्टर में डांडिया उत्सव आयोजित किया गया जिसमें 13वीं वाहिनी, सीआरपीएफ कमांडेंट श्रीमती कमल सिसोदिया मुख्य अतिथि थीं। कार्यक्रम में भगवान राम की वंदना की गई व मां भगवती की पूजा करते हुए डांडिया खेला गया। इस दौरान बड़ी संख्या में वार्ड की महिलाएं उपस्थित थीं। सब ने मिलकर डांस किया व जम कर धमाल मचाया। प्रेमलता ने सब को आने वाले त्योहारों दशहरा, करवा चौथ, दीपावली, छठ पूजा, गुरपर्व, क्रिसमस व नए वर्ष की शुभकामनाएं दी।

श्री आदियोगी रामलीला एवं ड्रामाटिक क्लब की रामलीला में मेघनाथ तथा कुम्भकर्ण वध का रोमांचक दृश्यांकन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 23 अक्टूबर :

श्री आदियोगी रामलीला एव ड्रामटिक क्लब, रामदरबार द्वारा आयोजित की जा रही रामलीला में आज लक्ष्मण द्वारा मेघनाथ तथा भगवान राम द्वारा कुम्भकर्ण वध के प्रसंगों का रोमांचक दृश्यांकन रामलीला के डायरेक्टर अरूण कुमार के कुशल निर्देशन में प्रभावशाली ढंग से किया गया। श्री आदियोगी रामलीला एव ड्रामटिक क्लब की कमेटी के प्रधान रमन कुमार गुप्ता, चेयरपर्सन व स्थानीय पार्षद नेहा मुसावत, उप प्रधान कन्हैया लाल मेहरा, चेयरमैन  हरिमोहन, वाईस चेयरमैन कुंदन बैरवा, महासचिव भोमेश मेहरा व लक्ष्मी नारायण एवं कमेटी मेंबर जानेश्वर, धर्मवीर, मामचंद, फिरोज खान, राजा राम यादव, मेवालाल, सोनू शर्मा, राजू वर्मा, सुरिंदर, मनोज गर्ग, राजेश, प्रकाश यादव, संजू कुमार आदि भी इस अवसर पर मौजूद रहे।

नवमीपर  फाउंडेशन ने लगाया भंडारा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 23अक्टूबर :

नवमीके शुभ अवसर पर पंचकूला इंडस्ट्रियल एरिया में सार्वजनिक भंडारे का आयोजन किया गया। श्री श्याम करुणा फाउंडेशन के इस 82 वें  भंडारे का नेतृत्व फ़ाउंडेशन संचालक एवं समाजसेवी श्री अमिताभ रूंगटा ने किया।
अमिताभ रूंगटा ने इस मौके पर कहा कि नवरात्रों में 

नवमी का महत्व बहुत बढ़ जाता है। इन दिनों गरीब व जरूरतमंद लोगों की हर संभव मदद करनी चाहिए। जिससे खुद को जीवन में शांति और दूसरों को सहायता प्राप्त होती है। उन्होंने बताया कि अन्न दान करना या किसी को भोजन करवाना बहुत ही पुण्य का काम होता है इसलिए सभी को यह करना चाहिए।
इस भंडारे में अमिताभ रुंगटा के साथ अनुपमा रूंगटा, चैतन्य रूंगटा, प्रगति रूंगटा, दीपाली रूंगटा, सुखपाल सिंह, सुरेश जांगरा , निधि संधु , अजय सेन , सोनम , सुशांत ,गणेश , राजू , अमर , सुनील , सीमा अवदेश व अन्य उपस्थित थे, जिन्होंने भंडारे में बढ़ चढ़ कर अपना सहयोग दिया।

शिशु गृह पंचकूला के एक बच्चे को राजस्थान के एक परिवार ने लिया गोद

  • भाजपा जिला पंचकूला प्रभारी संजय शर्मा के हाथों नए परिवार को सौंपा गया बच्चा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 23 अक्टूबर :

शिशु गृह सेक्टर 15 पंचकूला में दत्तक ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें भाजपा जिला प्रभारी एवं प्रदेश मीडिया एवं सोशल मीडिया प्रमुख भाजपा हरियाणा डॉ. संजय शर्मा मुख्यातिथि रहे। उन्होंने राजस्थान के एक परिवार को बच्चा गोद दिया। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता ने संजय शर्मा का स्वागत किया और परिषद की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। संजय शर्मा ने कहा कि परिषद द्वारा बेसहारा बच्चों के लिए सराहनीय कार्य किया जा रहा है। रंजीता मेहता ने बताया कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की ओर से संचालित सेंटरों में बेसहारा छोड़े गए 168 बच्चे विदेशों में पल रहे हैं। विदेशों एवं देश के विभिन्न राज्यों में 616 बच्चों को गोद दिया जा चुका है। चार सेंटर पंचकूला, झज्जर, हिसार और सिरसा में बने हैं, जहां से बच्चों को गोद दिया जाता है। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता ने बताया कि 417 बच्चियों और 199 बेटों को गोद दिया जा चुका है। 166 से बच्चे विदेशों में गए हैं। शिशु गृह सेक्टर 15 से 157 लडक़े और 250 लड़कियां, हिसार से 5 लडक़े, 13 लड़कियां, रेवाड़ी से 5 लडक़े और 10 लड़कियां एवं झज्जर से 4 लडक़े और 6 लड़कियां विभिन्न राज्यों में गोद दिए हैं। इसके अलावा शिशु गृह सेक्टर 15 से 26 लडक़े और 134 लड़कियां, हिसार से 4 लड़कियां विदेश में गोद दिए हैं।

उन्होंने बताया कि दिव्यांग बच्चों को लोग गोद नहीं लेते, उनके लिए मुख्यमंत्री से आग्रह किया गया है कि जल्द से जल्द 6 वर्ष से अधिक आयु के बच्चों के लिए होम सेंटर बनाया जाए, ताकि उनके रुकने की सुविधा हो। 6 वर्ष से अधिक आयु के 74 दिव्यांग बच्चे झज्जर और 55 सोनीपत में रजिस्टर्ड हैं, जोकि सेवाएं ले रहे हैं। गोद लेने की प्रक्रिया लंबी जरुरी है, लेकिन आसान है। एक बच्चा गोद देने से पहले उसकी पूरी होम स्टडी होती है, वित्तीय हालत देखी जाती है, क्राइम रिकार्ड तो नहीं है, यह विषय जांचने के बाद ही बच्चा गोद देते हैं। हम भी कारा को अपील कर रहे हैं कि इस प्रोसेस का आसान बनाया जाए। रंजीता मेहता ने बताया कि आनलाइन प्रोसेस है, जिस तरह कोरियर आता है, उसी प्रकार आप अपनी गोद लेने के लिए किए गए आवेदन को भी ट्रैक कर सकते हैं। फाइल किस जगह है, होम स्टडी हो चुकी है या नहीं, यदि नहीं हुई, तो बार-बार आवेदन करके उसे करवा सकते हैं। उस प्रोसेस से बच्चे जल्दी गोद मिल जाता है। सबसे अच्छी बात है कि अब कई परिवार जो पहले बच्चा गोद ले चुके हैं, वह दूसरा बच्चा गोद लेना चाहते हैं।

हिंदू पर्व महासभा चंडीगढ़ पंजीकृत

अजय सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 23 अक्टूबर :

हिंदू पर्व महासभा चंडीगढ़ के अध्यक्ष बीपी अरोड़ा की अध्यक्षता में 04.00 बजे श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 23 बी चंडीगढ़ में हुई बैठक में सभी मंदिरों के पदाधिकारियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया । सभी उपस्थित जनों को बीपी अरोड़ा अध्यक्ष एवं कमलेश चंद्र सूरी महासचिव ने नवरात्रि के पावन पर्व और विजयदशमी की शुभकामनाएं दी। उन्होंने सभी को सहर्ष सूचित किया कि अंतर्राष्ट्रीय प्रसिद्ध परम पूज्य गीता मनीषी स्वामी महामंडलेश्वर श्री ज्ञानानंद जी महाराज गीता जयंती के उपलक्ष में इस बार चंडीगढ़ में पधारेंगे और अपने मुखारविंद से 24 , 25 और 26 दिसंबर 2023 को श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 23 बी चंडीगढ़ में श्री गीता जी का महा प्रवचन करेंगे ।

भक्तों एवं श्रद्धालुओं से अपेक्षा की जाती है कि वह बड़ी संख्या में पहुंच कर श्री गीता जी के महापर्वचन का श्रवण करें और ज्ञान की गंगा का अमृत पान करें ।

इस बैठक में हिंदू पर्व महासभा के सभी सदस्य विशेष रूप से बीपी अरोड़ा अध्यक्ष, कमलेश चंद्र सूरी महासचिव , रमेश मल्होत्रा मुख्य संरक्षक, वाई के सरना , लक्ष्मी नारायण सिंगला, एलसी बजाज ,कर्नल धर्मवीर, रामधन अग्रवाल,अजय कौशिक,अरुणेश अग्रवाल, प्रेम शमी, जे एल गुप्ता, मोहनलाल गौड, बीडी कालरा, पदम राय, रतन लाल,राजेंद्र गुप्ता, अनुज कुमार सहगल, पंकज गुप्ता , अश्विनी शर्मा, आदर्श कुमार व सभी मंदिरों के पदाधिकारियों ने इस बैठक में भाग लिया।

सर्वतोभद्र मंडल में सभी देवी-देवताओं का वास होता है : पुरोहित शंकराचार्य

कलश बेदी, अष्टचक्र दल, ओम, स्वस्तिक से सर्वतोभद्र मंडल का यज्ञ कुंड बनाकर हुई पूजा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 23 अक्टूबर :

रामगढ़ में मोर ठीकरी स्थित साईं मंदिर में खास यज्ञ कुंड अष्टमी के लिए मौके पर पुरोहित शंकराचार्य ने बनाया। पुरोहित शंकराचार्य ने बताया कि सर्वतोभद्र मंडल में सभी देवी-देवताओं का वास होता है इसलिए यज्ञ कुंड को मंडल के आकार में बनाया। उसमें अष्टचक्र दल, ओम, स्वस्तिक, नव ग्रह के चिन्हों और नौ देवियों का कलश बेदी स्थापित कर भोग लगाया और फिर यज्ञ कुंड में अष्टमी पूजा की गई। 108 बार मंत्रोचारण से मां काली, दुर्गा, श्री हरि, गणेश और समस्त ग्रहों की स्तुति हुई। आखिर में आरती कर भोग बांटा गया।

108 दियों का स्वास्तिक बनाकर हुई संधि पूजा

संधि पूजा करने के बाद ही श्री राम ने रावण से युद्ध किया था : पुरोहित सुनील चैटर्जी

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 23 अक्टूबर :

दुर्गा पूजा में बंगाली कम्युनिटी के लिए अष्टमी का दिन और उसमें होने वाली संधि पूजा खास अहमियत रखती है। महिलाएं नई साड़ी और पुरुष कुर्ता पजामा धारण करते है। रविवार का दिन दुर्गाष्टमी को समर्पित रहा। सेक्टर-35 स्थित बंग भवन में अष्टमी को पूजा दिन में शुरू हुई। पुरोहित सुनील चटर्जी ने पहले देवी मां को दर्पण में नहलाया। दस जगह की मिट्टी, सात नदी के पानी, सोना रूपी चांदी, चंदन, सिंदूर, हल्दी, तेल, गन्ना रस, फल और फूल से। फिर पूजा की शुरुआत हुई। आरती कर मां को भोग लगाया और पुष्पांजलि की गई। वही शाम में संधि पूजा हुई।
पुरोहित सुनील चैटर्जी ने बताया कि संधि पूजा का वर्णन रामायण काल में मिलता है। ये अष्टमी खत्म होने और नवमी लगने के बीच के समय में होने वाली पूजा है। यही पूजा करने के बाद ही श्री राम ने रावण से युद्ध किया था। इस बार इस संधि पूजा का समय रात की बजाए शाम का पड़ा। इसलिए शाम 4:55  से 5:18 मिनट के बीच पूजा खत्म की। मां दुर्गा को 108 कमल पुष्प अर्पण कर 108 दियों का स्वस्तिक बनाया।  तत्पश्चात प्रतीकात्मक बलि दी गई गन्ना, पेठा, केला, खीरा और सुपारी से। फिर पुष्पांजलि कर मां से भोग निवेदन हुआ और मां की आरती कर पूजा संपन्न हुई। इसी तरह पूजा शहर के अन्य दुर्गा पूजा पंडालों में भी हुई।

Police Files, Panchkula – 23 October, 2023

दशहरा उपलक्ष को लेकर कडे सुरक्षा के प्रबंध, ट्रैफिक एडवाईजरी जारी

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 23 अक्टूबर :

पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार जिला में दशहरा सेक्टर 5 में दशहरा उत्सव को लेकर कडे सुरक्षा के प्रबंध किए गये है । पुलिस ने दशहरा उत्सव को लेकर 5 विशेष स्थानों पर नाकाबंदी की गई । इसके अलावा पुलिस नें सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोबिंग के लिए विशेष टीम को तैनात किया गया है और असाल्ट ग्रुप की टीम भी दशहरा उत्सव को लेकर कडी निगरानी की जा रही है इसके अलावा पुलिस पीसीआर व ईमरजेन्सी वाहन 112 तथा क्यू आर  टी कडी सुरक्षा को लेकर फील्ड में मौजूद रहेगी । ताकि किसी प्रकार की कोई असामाजिक गतिविधि उत्पन्न ना हो ।

 पुलिस  उपायुक्त पंचकूला श्री सुमेर प्रताप सिंह नें उपायुक्त पंचकुला ने सभी क्षेत्रवासियो को दशहरा उत्सव की बधाई देते हुए आमजन से अपील करते हुए कहा कि दशहरा मेला में या मेले के आस –पास क्षेत्र में सार्वजनिक स्थान पर कोई सदिग्ध लावारिस वस्तु/व्यकित दिखाई दें तो इस प्रकार की वस्तू को ना तो छुऐ ना ही किसी प्रकार की छेडछाड करें । इस बारे तुरन्त सूचना पुलिस कन्ट्रोल रुम मेला को सूचित करें इसके अलावा डॉयल 112 पर कॉल करें या नजदीकी पुलिस कर्मी को सूचित करें ।

इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस नें ट्रैफिक एडवाईजरी जारी करते हुए कहा कि कल दशहरा उत्सव को लेकर परेड ग्राउंड सेक्टर -5 पंचकूला की तरफ सभी आनें जानें वालें रुट बाधित रहेंगें, जिसको लेकर ट्रैफिक एडवाईजरी जारी करते हुए आमजन से अपील करते हुए कहा कि परेड ग्राँउड में दशहरा उत्सव को लेकर सेक्टर 8,9,10 की पार्किग क्षेत्र में सही स्थान पर अपना वाहन पार्क करें और कोई भी वाहन चालक अपनें वाहन को किसी पब्लिक पलेस पर वाहन का पार्क ना करें इसके अलावा अन्य अतिरिक्ति यात्री कही और आनें जानें वालें सेक्टर 5 की तरफ के रुट

सेक्टर 4/5, ट्रैफिक लाईट 9/10 तथा हैफेड चौंक की तरफ से आनें जानें वालें अन्य अतिरिक्त उपरोक्त इन रुट का उपयोग ना करके इसके अलावा अन्य वैकल्पिक मार्गो को उपयोग करके ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करें ।

दशहरा उत्सव को लेकर ट्रैफिक एडवाईजरी जारी

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 23 अक्टूबर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरक्षा कानून एंव व्यवस्था मुकेश मलहोत्रा के नेतृत्व में कल दशहरा उत्सव को लेकर परेड ग्राऊंट सेक्टर 5 पंचकूला की तऱफ ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर ट्रैफिक एडवाईजरी जारी की गई है ।

इस सबंध में एसीपी ट्रैफिक सुरेन्द्र सिंह नें ट्रैफिक एडवाईजरी जारी करते हुए कहा कि कल दशहरा उत्सव को लेकर परेड ग्राऊंड सेक्टर 5 की तरफ सेक्टर 4/5 ट्रैफिक लाईट, सेक्टर 8/9 ट्रैफिक लाईट, तवा चौंक, शालीमार चौकी ट्रैफिक को लेकर बाधित रहेंगी । जो यात्री चण्डीगढ की तरफ जाना जाता है तो इन रास्तो को छोडकर अन्य पुराना पंचकूला की तरफ से मन्सा देवी रुट की तरफ से होते हुए या सेक्टर 17/18 चौक की तरफ से चण्डीगढ जा सकते है इसके अलावा जीरकपुर की तरफ चण्डीगढ जानें के लिए मार्ग का उपयोग करके चण्डीगढ की तरफ अपनी मन्जिल पर पहुंच सकते है । इसके अलावा एसीपी ट्रैफिक सुरेन्द्र सिंह नें कहा कि ट्रैफिक परेड ग्राउंड सेक्टर 5 की तरफ लगते रुट सेक्टर 4/5 ट्रैफिक लाईट, सेक्टर 5/6 ट्रैफिक लाईट, सेक्टर 8/9 की ट्रैफिक लाईट तथा शालीमार चौक की तरफ से रोड ट्रैफिक के कारण बाधित रहेंगें आमजन से अपील है कि वे ट्रैफिक नियमों की पालना करते हुए अपनें वाहनों को सही स्थान पर पार्किग क्षेत्र में करें और अपनें वाहनों कुछ दूरी पर खडे करें और इसके अलावा अन्य यात्री अन्य वैकल्पिक मार्गो को उपयोग करके ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करें । इसके साथ ही कहा कि जेब कतरो इत्यादि से सावधान रहें और बच्चो को ध्यानपूर्वक अपनें साथ रखें किसी प्रकार की कोई घटना होनें पर तुरन्त डायल 112 पर काल करें ।

एसीपी ट्रैफिक नें स्कूल पहुँचकर सडक सुरक्षा प्रतियोगिता को लेकर दिया संदेश

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 23 अक्टूबर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर के मार्गदर्शन में प्रदेश भर मे सडक सुरक्षा को लेकर सभी स्कूलों सडक सुरक्षा को लेकर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है और 13 अक्तूबर को लेकर ब्लाक स्तर पर पंचकूला से सभी स्कूल व कालेज के 53000 विधार्थियो नें भाग लेकर इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भाग लिया था । इस प्रतियोगिता से प्रति स्कूल से प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों चयन किया गया है और आनें वाली 27 अक्तूबर को जिला स्तर पर सडक सुरक्षा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता करवाई जायेगी । इस प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर एसीपी ट्रैफिक सुरेन्द्र सिंह नें गर्वमेन्ट सीनियर सेकेंण्डरी सेक्टर 06 पंचकूला में पहुंचकर विधार्थियो के साथ बातचीत करते हुए यातायात के सबंध में बच्चो को जानकारी देनें हेतु बच्चो से सवाल पुछ गये ।

एसीपी ट्रैफिक नें स्कूल के विधार्थियो को यातायात नियमों की उल्लंघना करनें पर किसी नियम की उल्लघंना करनें पर कितना जुर्माना बारे जानकारी दी गई । एसीपी ट्रैफिक नें बताया कि बिना हेल्मेट 500 रुपये जुर्माना, गाडी का प्रदुषण ना करवानें पर 10 हजार रुपये जुर्माना और अब तो चालान मोबाइल की मदद से किए जा रहे है क्योकि ट्रैफिक पुलिस नें एक व्टसअप नम्बर 708-708-4433 जारी किया हुआ है जिस पर कोई भी व्यक्ति जो कही पर ट्रैफिक नियमो की उल्लंघना करता पाया जाता है तो उसकी फोटो करके सीधा उपरोक्त व्टसअप नम्बर 708-708-4433 पर भेजें जिस वाहन का ई- चालान सीधा घर पर पहुंचेगा । इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस लगातार सीसीटीवी कैमरो की मदद से ई- चालान कर रही है जो चालान सीधा मोबाइल पर या घर पर पहुंच रहा है ।

एसीपी ट्रैफिक सुरेन्द्र सिंह नें स्कूल में विधार्थियो के साथ क्लास में ट्रैफिक सबंधी जानकारी दी और नियमों की उल्लंघना करनें पर किस किस ट्रैफिक नियम की उल्लंघना करनें पर कितना चालान है बारे जानकारी दी और इस दौरान स्कूल की विधार्थियो नें भी एसीपी से ट्रैफिक सबंधी सवाल पुछे और एसीपी ट्रैफिक नें स्कूल के बच्चो का उत्साह बढाते हुए उन्हे ट्रैफिक सबंध में जानकारी दी । इसके साथ एसीपी ट्रैफिक नें बताया कि सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक करने के उदेश्य से ट्रैफिक पुलिस अधिकारी व कर्मचारी भी फील्ड में पहुंचकर होने वाली 27 अक्तूबर को सडक सुरक्षा प्रतियोगिता के सबंध मे बच्चो का उत्साह व यातायात सबंधी जानकारी दी जा रही है ।

वाहन चोरी की वारदात का खुलासा, 3 मोटरसाईकिलव 2 मोबाइल बरामद

पंचकूला/23 अक्टूबर :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरक्षा कानून एंव व्यवस्था मुकेश मलहोत्रा के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 इन्सपेक्टर विरेन्द्र सिंह व उसकी टीम नें वाहन चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान अजय यादव उर्फ अरुंण पुत्र सुरेश यादव वासी गाँव बासु पट्टी कोतवाली अमेठी उतर प्रदेश हाल जीरकपुर जिला मौहाली पंजाब उम्र 24 साल के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक 11.10.2023 पीडित व्यक्ति सर्वेश शरमा वासी सेक्टर 26 पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि उसनें अपनी स्कूटी को घऱ के बाहर खडी कर दी थी जो अगले दिन देखा तो उसको उसकी स्कूटी नही मिली । जिस बारे थाना चंडीमंदिर में प्राप्त शिकायत पर  धारा 379/411 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें की जांच क्राइम ब्रांच सेक्टर 26 के द्वारा अमल में लाई गई । जिस मामलें में पुलिस नें चोरी की वारदात में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी के पास से चोरी की वारदातों में 3 मोटरसाईकिल व दो मोबाइल फोन बरामद करके आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

सरकार द्वारा जागरूक किए गए किसान सहयोग हेतु पराली न जलाने के लिए प्रतिबद्ध : राजेश सपरा  

           यमुनानगर हरियाणा

              सुशील पंडित

भारतीय जनता पार्टी जिला यमुनानगर जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सोच के अनुरूप हरियाणा राज्य भाजपा सरकार द्वारा पराली प्रबंधन को लेकर ठोस कदम उठाए जा रहे हैं जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। प्रदेश में पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष पराली जलाने की घटनाओं में उल्लेखनीय कमी आई है,पराली न जलाने को लेकर हरियाणा सरकार ना केवल जागरूकता अभियान चला रही है बल्कि सरकार द्वारा पराली न जलाने व पराली के उचित प्रबंधन के लिए ₹1000 प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि दी जा रही है, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने बताया कि कृषि विभाग द्वारा भी किसानों को पराली प्रबंधन के लिए विभिन्न मशीनें मुहैया करवाई जा रही हैं, किसान भाइयों को यह नई तकनीक की मशीनों का उपयोग करना चाहिए,सीटू स्कीम के तहत जो किसान अपनी फसल अवशेषों को जमीन में दबाएगा उन किसानों के खाते में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा 1000 रुपये प्रति एकड़ की राशि डीबीटी के माध्यम से डाली जाएगी। इसलिए किसान अपनी फसल अवशेषों को आग न लगाकर उन्हें जमीन में दबाए ताकि भूमि की उपजाऊ शक्ति में सुधार हो और फाने जलाने से भूमि व पर्यावरण को होने वाले नुकसान से बचा जा सके।

इस दौरान भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग, भाजयुमो जिला सचिव मुकुल गुर्जर,युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष राहुल गढ़ी बंजारा,शुभम राणा साथ रहे।