सनातन और भाईचारे को बनाए रखें : सोनू कौशिक

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 21                        अक्टूबर :

नवरात्रों में जय मां भ्रामरी देवी बनभौरी धाम में हजारों की तादाद में श्रद्धालुगण पूजा अर्चना करने व माथा टेकने के लिए आ रहे हैं|  बनभौरी धाम में छठ पर तो श्रद्धालुओं से पंडाल खचाखच भरे हुए थे और श्रद्धालुगण लाइनों में लगकर बारी-बारी से माता के दर्शन कर रहे थे| बनभौरी धाम के पुजारी सोनू कौशिक ने बताया कि नवरात्रे वर्ष में दो बार मनाए जाते हैं| इस धाम में श्रद्धालुगण अपने-अपने बच्चों का मुंडन करवाने आते हैं और इस धाम में श्रद्धालुगण अपनी अपनी मन्नते लेकर माता के दरबार में आते हैं| सच्ची श्रद्धा से आने वाले प्रत्येक श्रद्धालु की मन्नत इस धाम में आकर  माता के दर्शन करके अवश्य पूरी होती है| पुजारी सोनू कौशिक ने श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि आज का युग सनातन का युग है| हमारा धर्म सनातन है| सनातन को और भाईचारे को बनाए रखें| उन्होंने विशेष कर युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील की और कहा कि नशा शरीर को खोखला बना देता है और शरीर का नाश कर देता है| इस अवसर पर रामनिवास कौशिक, शिवकुमार कौशिक, रमेश कौशिक व पुलकित कौशिक आदि मौजूद रहे|

चंडीगढ़ पुलिस ने शहीद जवानो को दी श्रद्धांजलि, 6 कर्मचारियों को मिली थी शहादत

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ (राकेश शाह) : चंडीगढ़ के डीजीपी प्रवीन रंजन ने शहीदी दिवस पर शहीद हुए जवानों को याद किया। उन्होंने सेक्टर 17 में एक कार्यक्रम के दौरान शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इसमें शहीद जवानों के परिवार भी शामिल हुए। उन्होंने बताया कि पिछले 1 सितंबर 2022 से 31 अगस्त 2023 तक पूरे देश में कुल 189 जवानों ने अपनी शहादत दी है। वह इन सभी जवानों के परिवार के साथ संवेदना रखते हैं।

सन 1959 से शुरू हुआ शहीदी दिवस

डीजीपी प्रवीन रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे देश में 21 अक्टूबर को पुलिस और अर्ध सैनिक बलों की तरफ से शहीदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह शहीदी दिवस सन 1959 से शुरू हुआ था। जब भारतीय पुलिस फोर्स की एक टुकड़ी लद्दाख में तैनात थी और चीन की तरफ से उन पर अटैक कर दिया गया था। उनके शहीद होने के बाद 21 अक्टूबर को शहीदी दिवस के रूप में मनाया जाता है।

चंडीगढ़ के 6 जवानों को दी श्रद्धांजलि

चंडीगढ़ पुलिस ने अपने 6 जवान इंस्पेक्टर जगजीत सिंह, इंस्पेक्टर सुच्चा सिंह, सब इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर लालू राम और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर अमीन चंद को श्रद्धांजलि दी। जो कि चंडीगढ़ पुलिस में सेवा के दौरान शहीद हुए थे।

64वां पुलिस यादगारी दिवसः डीजीपी गौरव यादव ने पुलिस शहीदों को दी श्रद्धाँजलि

पंजाब पुलिस पंजाब को नशा मुक्त राज्य बनाने के लिए वचनबद्ध : डीजीपी गौरव यादव

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की पहलकदमी ‘सड़क सुरक्षा फोर्स’ जल्द ही सड़कों पर उतरेगी; पुलिस कर्मियों को दिया जा रहा है विशेष प्रशिक्षण

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ (राकेश शाह) : देश की एकता और अखंडता के लिए आतंकवादियों और अपराधियों के साथ लोहा लेते हुये जानें कुर्बान करने वाले बहादुर पुलिस मुलाजिमों को श्रद्धाँजलि भेंट करने के लिए शनिवार को पंजाब आर्म्ड पुलिस (पी. ए. पी.) हैडक्वाटर में 64वें राज्य स्तरीय पुलिस यादगारी दिवस मनाया गया। 

पुलिस के शहीदों को श्रद्धाँजलि भेंट करते हुये डायरैक्टर जनरल आफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने कहा कि पंजाब पुलिस का बहादुरी और बलिदान वाला गौरवमयी इतिहास है। उन्होंने कहा कि फोर्स के सदस्यों ने देश की एकता को कायम रखने और नागरिकों को सुरक्षा देने के लिए अपनी जानें न्योछावर की दी थीं। उन्होंने कहा कि राज्य पुलिस ने सितम्बर 1981 से अब तक 1797 अधिकारियों, जिनमें इस साल शहीद हुए 3 मुलाज़िम भी शामिल हैं, के प्राणों की आहूति दी है। 

देश की खातिर अपनी जानें न्योछावर करने वाले योद्धाओं को श्रद्धा-सुमन भेंट करने के उपरांत सभा को संबोधन करते हुये पंजाब पुलिस प्रमुख ने कहा कि इन शहीदों की वजह से ही हम सभी आज़ादी का गरिमा का आनंद ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस अपनी बहादुरी, दिलेरी और सफलतापूर्वक आतंकवाद के साथ निपटने के लिए जानी जाती है। उन्होंने कहा कि मातृ-भूमि को दुश्मनों से बचाने के लिए पंजाब पुलिस हमेशा अग्रणी रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस सरहदी राज्य में अमन-शान्ति और भाईचारक सांझ को बरकरार रखने के लिए लगातार मेहनत करती रहेगी। 

इस दौरान समागम के मौके पर पत्रकारों के साथ बातचीत करते डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की दूरदर्शी सोच अनुसार ‘सड़क सुरक्षा फोर्स’(ऐसऐसऐफ) नाम का प्रमुख प्रोजैकट जल्द ही शुरू हो जायेगा, जिससे न सिर्फ़ दुर्घटनाओं को घटा कर लोगों की कीमती जानें बचाने में मदद मिलेगी, बल्कि राज्य में यातायात को भी सुचारू बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि एस. एस. एफ के 1500 पुलिस मुलाज़िम पहले ही सड़क सुरक्षा के लिए विशेष प्रशिक्षण ले रहे हैं और फोर्स के लिए 121 नये टोयटा हिलकस और 28 इंटरसेप्टर वाहन खरीदने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उन्होंने यह भी बताया कि यह वाहन हर 30 किलोमीटर पर तैनात किये जाएंगे और सड़क सुरक्षा को यकीनी बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे। 

पंजाब पुलिस प्रमुख ने कहा कि पंजाब पुलिस ने नशा तस्करों/ बेचने वालों के विरुद्ध सख़्त रूख अपनाया हुआ है और जब तक राज्य में से नशो का पूरी तरह सफाया नहीं हो जाता तब तक पुलिस सक्रियता से ऐसीं कार्यवाहियां जारी रखेगी। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस ने पंजाब को नशा मुक्त राज्य बनाने के लिए ‘ इनफोरसमैंट’, ‘नशा मुक्ति’ और ‘रोकथाम’ की तीन आयामी रणनीति अपनाई है। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस की तरफ से नशों के विरुद्ध जन जागरूकता मुहिम भी चलाई गई है, जिसके हिस्से के तौर पर नौजवानों की ऊर्जा को सही दिशा की तरफ ले जाने के लिए हॉकी मैच, साईकलिंग, मैराथन, पेंटिंग आदि समेत कई मुकाबले करवाए जा रहे हैं। 

डीजीपी ने कहा कि जहां नशा तस्करों के विरुद्ध सख़्त कार्यवाही की जा रही है, वहीं नशा पीड़ितों को उनके पुनर्वास के लिए नशा छुड़ाओ केन्द्रों में भेजा जा रहा है। 

इस मौके पर बोलते हुये डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने शहीदों के परिवारों को पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस की तरफ से पूर्ण सहयोग का भरोसा दिया। उन्होंने कहा, “हम अपने नायकों के बलिदानों को ज़ाया नहीं जाने देंगे। मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि पंजाब पुलिस सरहदी राज्य में शान्ति और सदभावना को यकीनी बनाने के लिए पूरी लगन और बहादुरी के साथ काम करती रहेगी।’’

घटना के बाद, डीजीपी ने शहीदों के परिवारों के साथ भी मुलाकात की और उनको हमदर्दी से सुना। उन्होंने पंजाब पुलिस की तरफ से उनको हर संभव मदद का भरोसा दिया। 

इससे पहले 80वीं बटालियन नवजोत सिंह माहल द्वारा गैंगस्टरों के साथ लड़ते शहीद हुए पंजाब पुलिस के मनदीप सिंह, कुलदीप सिंह, परमिन्दर सिंह समेत इस साल के सभी 189 पुलिस शहीदों के नाम पढ़ कर सुनाए गए। इस दौरान दो मिनट का मौन रखा गया और बाद में सीनियर अधिकारियों ने शहादत स्मारक पर फूल मालाएं भी भेंट की। 

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री बलकार सिंह, कई ए. डी. जी. पीज़ और आई. जी. पीज़ और अन्य सीनियर पुलिस अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे। 

बॉक्स : पुलिस यादगारी दिवस का इतिहास

पुलिस यादगारी दिवस का इतिहास 21 अक्तूबर, 1959 के साथ जुड़ता है, जब एसआई करम सिंह के नेतृत्व वाली सी. आर. पी. एफ. की एक गश्त पार्टी, पर लद्दाख़ के हॉट सप्रिंगज़ में चीनी बलों द्वारा हमला किया गया था और 10 जवान शहीद हो गए थे। यह दिवस 16,000 फुट की ऊँचाई पर अत्यंत सर्द स्थितियों और हर तरह के कठिनाईयों के विरुद्ध लड़ते हुए जवानों की बहादुरी, बलिदान, दुर्लभ हौसले का प्रतीक है। इंडो-तिब्बतियन बार्डर पुलिस हर साल देश के सभी पुलिस बलों के एक प्रतिनिधि दल को हॉट सप्रिंगज़, लद्दाख़, शहीदों को श्रद्धाँजलि देने के लिए भेजती है, जिन्होंने 21 अक्तूबर, 1959 को राष्ट्रीय सरहदों की रक्षा करते हुए अपनी जानें कुर्बान की थी। 

तब से हर साल 21 अक्तूबर को, सभी पुलिस यूनिटों में बहादुर पुलिस शहीदों के सम्मान के तौर पर श्रद्धाँजलि परेड की जाती है, जिन्होंने ड्यूटी के दौरान अपनी जानें कुर्बान की। दिवंगत आत्माओं को श्रद्धाँजलि देने के लिए हथियार उल्टे किये जाते हैं और दो मिनट का मौन रखा जाता है। राज्यों, पुलिस और अर्ध सैनिक बलों के पुलिस शहीदों के नाम उनके द्वारा दिये महान बलिदानों को सम्मान देते हुये पढ़े जाते हैं।

मुख्यमंत्री और स्पीकर ने पंजाब विधान सभा सैशन की कार्यवाही देखने आए ऑक्सब्रिज वर्ल्ड स्कूल कोटकपूरा के विद्यार्थियों के साथ की मुलाकात

विद्यार्थियों को जीवन में सफल मनुष्य बनने पर राज्य और देश की तरक्की के लिए योगदान डालने के लिए प्रेरित किया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ (राकेश शाह) : ऑक्सब्रिज वर्ल्ड स्कूल, कोटकपूरा के विद्यार्थियों ने बीते कल विधान सभा सैशन की कार्यवाही दर्शक के तौर पर देखी और सदन में होते वैधानिक कामकाज के बारे जानकारी प्राप्त की। 

सैशन की कार्यवाही देखने आए स्कूली विद्यार्थियों के साथ मुख्यमंत्री पंजाब स. भगवंत सिंह मान और स्पीकर पंजाब विधान सभा स. कुलतार सिंह संधवां ने मुलाकात की और उन को जीवन में मेहनत करके सफल मनुष्य बनने और राज्य और देश की तरक्की के लिए अपना कीमती योगदान डालने के लिए प्रेरित किया। 

मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों के सवालों के जवाब देते हुये कहा कि पंजाब सरकार ने अब तक राज्य के 37,000 से अधिक योग्य नौजवानों को सरकारी नौकरियाँ दीं हैं। उन्होंने कहा कि हमारा मकसद पंजाब के नौजवानों राज्य में बेहतर रोज़गार मुहैया करवाना है जिससे पंजाबी नौजवान राज्य छोड़ कर बाहर के मुल्कों की तरफ न जाएँ बल्कि अपने पंजाब में ही रोज़गार हासिल करके राज्य की सेवा करें। 

स. संधवां ने इस अवसर पर कहा कि सदन की कार्यवाही देख कर जहाँ विद्यार्थियों को राज्य की वैधानिक कार्य प्रणाली के बारे जानकारी मिलती है, वहीं राजनैतिक नेताओं की कारगुज़ारी साकार रूप में देखने को मिलती है। उन्होंने विद्यार्थियों को उत्साहित करते हुये कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य है कि पंजाब के नौजवान विदेश जाने की लालसा छोड़े और यहाँ रह कर ही अच्छा रोज़गार हासिल करें और अपने समाज की भलाई के लिए काम करें। 

इस अवसर पर ऑक्सब्रिज वर्ल्ड स्कूल के प्रिंसिपल समीना खुराना और वाइस प्रिंसिपल सपना बजाज ने विद्यार्थियों को उत्साहित करने के लिए मुख्यमंत्री पंजाब और स्पीकर पंजाब विधान सभा का धन्यवाद भी किया। 

परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर के हुक्मों पर कार्रवाही करते हुए ग़ैर-कानूनी क्लब किए 39 बस पर्मिट रद्द

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ (राकेश शाह) : पंजाब के परिवहन मंत्री स. लालजीत सिंह भुल्लर के हुक्मों पर कार्यवाही करते हुए विभाग ने प्राईवेट बस ऑपरेटरों द्वारा आगे से आगे ग़ैर-कानूनी तौर पर क्लब किए 39 बस पर्मिट रद्द कर दिए हैं। 

इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए स. लालजीत सिंह भुल्लर ने बताया कि विभाग की हिदायतों के अनुसार बस पर्मिट में पहुँच स्थान से आगे सिर्फ़ एक बार विस्तार लिया जा सकता है परन्तु प्राईवेट बस ऑपरेटरों द्वारा ग़लत ढंग तरीके अपनाकर इन परमिटों में कई बार आगे से आगे विस्तार लिया गया। 

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट द्वारा सिवल रिट्ट पटीशन नंबर 15786 आफ़ 1999 में दिए फ़ैसले अनुसार जिन क्लब पर्मिट-धारकों के रूटों के वृद्धि एक बार से अधिक हुई थी, उनको रद्द करने के हुक्म हुए हैं। उन्होंने बताया कि इन हुक्मों की पालना करते हुए क्लब किए गए परमिटों को सुनवाई करने के उपरांत रद्द करने के हुक्म किए गए हैं। 

राज्य के विभिन्न शहरों के रद्द किए परमिटों में मैसर्ज़ डब्बवाली ट्रांसपोर्ट कंपनी प्राईवेट लिमटिड बठिंडा के 13 पर्मिट रद्द किए गए हैं जबकि मैसर्ज़ आर्बिट एविएशन प्राईवेट लिमटिड बठिंडा के 12, मैसर्ज जुझार पैसेंजर बस सर्विस प्राईवेट लिमटिड लुधियाना के 7, मैसर्ज़ न्यू दीप मोटरज़ रजि चन्नू (गिद्दड़बाहा) के 2 और मैसर्ज़ न्यू दीप बस सर्विस रजि गिद्दड़बाहा, मैसर्ज़ विकटरी ट्रांसपोर्ट कंपनी रजि मोगा, मैसर्ज़ हरविन्दरा हाईवेज बस सर्विस रजि मोगा, मैसर्ज़ एक्स-सर्विसमैन कोआपरेटिव ट्रांसपोर्ट कंपनी लिमटिड मोगा और बठिंडा बस कंपनी बठिंडा का एक-एक पर्मिट शामिल है। इन ऑपरेटरों को पत्र भेज कर कहा गया है कि रद्द किए परमिटों को परिवहन विभाग के संबंधित कार्यालयों में जल्द से जल्द जमा करवाया जाए। 

इसके इलावा समूह रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी दफ़्तरों के सचिवों को हिदायत की गई है कि वे अपने दफ़्तर के अधीन बन रहे किसी भी टाईम टेबल में रद्द किए सी.पी. (क्लब परमिटों) को न विचारें और जिन टाईम टेबलों में ऐसे पर्मिट शामिल हैं, उन टाईम टेबलों से रद्द पर्मिट निकाल दिए जाएं। इसी तरह पी.आर.टी.सी. फ़रीदकोट, बठिंडा, बरनाला और बुढलाडा के जनरल मैनेजरों को कहा गया है कि रद्द किए परमिटों पर चल रही बसों को बस अड्डों से तुरंत प्रभाव से रोका जाए।

ई. टी. ओ द्वारा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ विस्तृत समीक्षा मीटिंग

अधिकारियों की छुट्टी के दौरान काम में नहीं होगी कोई रुकावट, लिंक अधिकारियों की नियुक्ति को लोक निर्माण मंत्री ने दी मंजूरी

चीफ़ इंजीनियरों को अपने स्तर पर लगातार काम की प्रगति और गुणवत्ता की समीक्षा करते रहने के लिए कहा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ (राकेश शाह) : पंजाब के लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ई. टी. ओ ने आज लोक निर्माण विभाग के सचिव प्रियांक भारती और विभाग के मुख्य इंजीनियरों के साथ मीटिंग करके विभाग के कामों की विस्तृत समीक्षा की। 

मीटिंग के दौरान लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने मंत्री हरभजन सिंह ई. टी. ओ को अवगत करवाया कि ज्यादातर प्रशासकीय मंजूरियां पहले ही जारी की जा चुकी हैं और कामों की अवार्ड प्रक्रिया जारी है। लोक निर्माण मंत्री ने अधिकारियों को कामों की अलाटमैंट को जल्दी से जल्दी पूरा करने के निर्देश दिए जिससे सर्दियों के मौसम की शुरुआत से पहले कोलतार डालने के कामों को मुकम्मल किया जा सके। 

लोक निर्माण मंत्री ने विभाग के प्रशासनिक कामकाज में सुधार के लिए अधिकारियों की अनुपलब्धता के दौरान लिंक अफ़सर रखने के प्रस्ताव पर भी सहमति जतायी।

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा राज्य के विकास को बढ़ावा देने की वचनबद्धता को दोहराते हुए हरभजन सिंह ई. टी. ओ ने मुख्य इंजीनियरों को अपने स्तर पर लगातार कामों की प्रगति और गुणवत्ता की समीक्षा करते रहने की सलाह दी। 

मीटिंग में मुख्य इंजनियरों में रवि चावला, विजय चोपड़ा, गगनदीप सिंह, परम ज्योति अरोड़ा, और सुपरडैंट इंजीनियर और लोक निर्माण विभाग के सीनियर अधिकारी उपस्थित थे। 

पूर्व प्रदेश महासचिव तेजबीर पूनिया ने दिया ग्रामीण सफाई कर्मचारियों को समर्थन

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 21 अक्टूबर :

युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव तेज़बीर पूनिया ने बरवाला बीडीओ कार्यालय के प्रांगण में धरना दे रहे बरवाला ब्लाक के ग्रामीण सफाई कर्मचारियों का समर्थन दिया और उनकी मांगो का समर्थन किया। इस धरने प्रदर्शन में उपस्थित ग्रामीण सफाई कर्मचारियों को संबोधित करते हुए तेजबीर पुनिया ने कहा कि हरियाणा के ग्रामीण सफाई कर्मचारियों को पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपनी कलम से नौकरी देने का काम किया था। श्री पुनिया ने कहा कि भाजपा व जजपा गठबंधन से समाज का हर वर्ग दुखी है चाहे कर्मचारी हो, व्यापारी व मजदूर हो चाहे किसान हो| भाजपा व जजपा का गठबंधन ठगबंधन है| दोनों मिलकर हरियाणा की जनता को लूटने का काम कर रहे हैं। आने वाला समय कांग्रेस पार्टी का है और भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी और ग्रामीण सफाई कर्मचारियों की मांगों को पूरा किया जाएगा। इस अवसर पर बलजीत वर्मा राजदीप नैन, नूनिया राम पूनिया नफे सिंह बोरा व सौरभ मित्तल आदि मौजूद रहे|

बरवाला में रिलायंस पेट्रोल पंप पर मोटरसाइकिल पर सवार तीन नकाबपोश लुटेरे सेल्समैन से हजारों रुपए की नकदी व मोबाइल लूट कर फरार

डीएसपी, एसएचओ और चौकी प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 21  अक्टूबर :

बरवाला में टोहाना मार्ग पर स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप पर एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन नकाबपोश अज्ञात लुटेरे सेल्समैन से 33,,740 रुपए और एक एंड्राइड मोबाइल लूटकर बरवाला शहर की तरफ फरार हो गए| पुलिस ने सूचना पाते ही डीएसपी गौरव शर्मा, थाना प्रभारी महेंद्र सिंह और चौकी प्रभारी मनमोहन सिंह अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और सेल्समेन से इस घटना की जानकारी लेकर लुटेरों की तलाश आरंभ कर दी| पुलिस ने इन अज्ञात लुटेरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है| पेट्रोल पंप के सेल्समैन गांव गैबीपुर निवासी रवि ने बताया कि वो और दूसरा सेल्समेन नरेंद्र गैबीपुर पेट्रोल पंप पर अपनी ड्यूटी दे रहे थे | इस दौरान सांय लगभग साढ़े 7 बजे एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन नकाबपोश लुटेरे आए और तीनों के हाथों में  पिस्तौल थी| आते ही इन लुटेरो ने पिस्तौल तान दी और नगदी देने की बात कही| इन लुटेरो ने सेल्समैन रवि की जेब में रखी नकदी और एंड्रॉयड फोन लूट लिया| ये लुटेरे सेल्समैन रवि गैबीपुर को और नकदी देने के लिए पेट्रोल पंप के कार्यालय के अंदर भी लेकर गए| कार्यालय के दराजे खोली गई परंतु दराजो में कोई नकदी नहीं पाई गई| ये लुटेरे इस लूट की घटना को अंजाम देकर मोटरसाइकिल पर ही बरवाला शहर की तरफ फरार हो गए| इस पेट्रोल पंप का सौंदर्यकरण करके एक सप्ताह पूर्व ही डीजल की बिक्री आरंभ की गई थी| पेट्रोल की बिक्री अभी शुरू ही नहीं की गई थी| पेट्रोल पंप पर सीसीटीवी कैमरे भी अभी चालू नहीं किए गए थे|

सेक्टर 5 परेड ग्राउंड दशहरा समारोह के लिए महापौर को दिया निमंत्रण

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 21अक्टूबर :

श्री कृष्ण कृपा परिवार की ओर से सेक्टर 5 परेड ग्राउंड में 24 अक्टूबर 2023 को दशहरा समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस दशहरा समारोह में हजारों लोगों के लिए व्यवस्था की गई है। शनिवार को श्री कृष्ण कृपा परिवार के पदाधिकारियों ने पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल को दशहरा समारोह के लिए निमंत्रण दिया। कुलभूषण गोयल ने अपनी तरफ से हर सहयोग का आश्वासन दिया। श्री कृष्ण कृपा परिवार के कुसुम कुमार गुप्ता, शाम लाल बंसल, बृजलाल गर्ग, राकेश गोयल, धर्मपाल सिंगला, विनीत जैन, वृषभान गुप्ता, तेजपाल गुप्ता ने महापौर कुलभूषण गोयल को बताया कि वह पिछले कई वर्षों से यह आयोजन कर रहे हैं और लोगों का काफी सहयोग मिलता है। कुसुम कुमार गुप्ता और तेजपाल गुप्ता ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से सभी प्रबंध किए गए हैं। मुख्य दशहरा समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, महापौर कुलभूषण गोयल, भाजपा के वरिष्ठ नेता शामलाल बंसल सहित कई गणमान्य लोगों को भी आमंत्रित किया गया है। इस समारोह में रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ के पुतलों का दहन किया जाएगा। कुसुम कुमार गुप्ता ने बताया कि समारोह के दौरान लोगों को विभिन्न बुराइयों से लड़ने के लिए संदेश दिया जाएगा। कुसुम गुप्ता ने लोगों से अधिक से अधिक परेड ग्राउंड दशहरा समारोह में पहुंचने की अपील की। 

कालका जीरकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों तरफ का आवागमन होने जा रहा है सुगम

  • -हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने औद्योगिक क्षेत्र और सेक्टर-12ए के जंगशन पर निर्माणाधीन फ्लाई ओवर और सेक्टर-20 व 21के जंगशन एवं सेक्टर-12 और 12ए के जंगशन पर निर्माणाधीन अंडर पासों के निर्माण कार्य की प्रगति की करी समीक्षा
  • लोगों की वर्षों पुरानी मांग होगी पूरी-ज्ञानचंद गुप्ता
  • गुप्ता ने एनएचएआई के अधिकारियों को कार्य जल्द से जल्द पूरा करने के दिए निर्देश

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 21 अक्टूबर :

पंचकूला शहर के बीच से निकलते कालका जीरकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों तरफ का आवागमन सुगम होने जा रहा है। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सेक्टर-20 का दौरा कर औद्योगिक क्षेत्र और सेक्टर-12ए के जंगशन पर निर्माणाधीन फ्लाई ओवर और सेक्टर-20 व 21 के जंगशन एवं सेक्टर-12 और 12ए के जंगशन पर  निर्माणाधीन अंडर पासों के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के प्रोजैक्ट निदेशक प्रदीप अत्री और डीजीएम प्रिंयका मीणा भी उपस्थित थे।  

गुप्ता ने कहा कि सेक्टर-20, 21, 12  और 12ए समेत कई सेक्टरों के लोगों को हाईवे के आर पार जाने मे ंकाफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। सेक्टर-20 और 21 के सामने ट्राफिक जाम की समस्या से लोग परेशान थे। लोगो की समस्या का समाधान करने के लिए वे कई बार केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के समक्ष भी इस मुद्दे को उठा चुके है।  उन्होंने कालका जीरकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों तरफ के सेक्टरों विशेषकर सेक्टर-20, 21, 12  और 12ए के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि उनकी वर्षों पुरानी समस्या का समाधान होने जा रहा है।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कालका जीरकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सेक्टर 20 और 21 के जंगशन एवं सेक्टर-12 व 12ए के जंगशन पर 42 करोड़ रुपये की लागत से अंडर पासो का निर्माण तेज गति से चल रहा है और यह आगामी 8 महीने में बनकर तैयार हो जायेंगे। इससे 12ए से सेक्टर-20 और सेक्टर-20-21 से 12 की ओर आने वाले लोग अंडर पास का इस्तेमाल कर सकेंगे। इससे वर्तमान अंडर पास पर ट्रैफिक का बोझ तो कम होगा ही साथ ही ट्रैवल टाईम में भी कमी आएगी। उन्होनंे कहा कि आने वाले 10 से 15 वर्षों में बढ़ने वाले ट्रैफिक को ध्यान में रखते हुए अंडर पास की चैडाई को बढाकर 200 फुट किया जा रहा है, जोकि अभी मात्र 40 फुट है। इसी प्रकार ओद्योगिक क्षेत्र और सेक्टर-12ए के जंगशन पर 25 करोड रुपये की लागत से दो लैन फ्लाई ओवर का निर्माण कार्य चल रहा है। इस पुल के निर्माण से ट्रैफिक सीधा जीरकपुर निकल सकेगा। अभी तक लोगों को यू टर्न लेकर जीरकपुर जाना पड़ता था, जिसकी वजह से भारी जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है।  

उन्होंने बताया कि यातायात को सुगम बनाने के लिए कालका जीरकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों तरफ सेक्टरों के साथ साथ सर्विस रोड की चैड़ाई 7.50 मीटर से बढ़ाकर 10.50 मीटर कर दी गई है।  

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की डीजीएम प्रियंका मीणा ने लोगों से आह्वान किया है कि वे फ्लाई ओवर व अंडर पासों के निर्माण कार्य के दौरान धैर्य बनाए रखें। उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य के दौरान ट्रैफिक कुछ समय के लिए अवरूद्ध हो सकता है परंतु भविष्य में होने वाली सुविधा को देखते हुए लोग इस कार्य में अपना सहयोग दें।  

श्री गुप्ता ने कहा कि जितनेे विकास के कार्य पचंकूला में पिछले लगभग 9 सालों में हुए हैं, उतने पिछले 48 सालों में नही हुए। उन्होने कहा कि अब तक 9 साल के कार्यकाल में जिला पंचकूला में 5 हजार करोड से ज्यादा के विकास कार्य हो चुके है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा एक हरियाणवी एक और सबका साथ और सबका विकास के मूलमंत्र पर कार्य करते हुए प्रदेश के सभी क्षेत्रों का समान विकास करवाया जा रहा है।

इस अवसर पर शिवालिक विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश देवी नगर, गेल की पूर्व निदेशक बंतो कटारिया, पार्षद हरेंद्र मलिक, सुरेश वर्मा, सुदेश बिडला, सुमित सिंगला, मंडलाध्यक्ष राकेश अग्रवाल और संदीप यादव, युवा मोर्चा महामंत्री योगेंद्र शर्मा, एसीपी गुप्ता, राजेंद्र नोनिवाल, एसपी गुप्ता सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।