विनोद कुमार/परमजीत, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 17 अक्टूबर :
आज पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत मान जी के जन्मदिन पर चंडीगढ़ सैक्टर 44 शहीद ऊधम सिंह भवन में एक रक्तदान शिवर का आयोजन किया गया, जिसमें आम आदमी पार्टी के सभी पार्षद, वालंटियर, पदाधिकारी, शामिल रहें और शिवर को सफल बनाने के लिए दिल जान से लगे रहें, इस शिवर में पीजीआई, सैक्टर 16, मैक्स अस्पताल की टीम शमिल रही, वार्ड नं 16 से पार्षद पूनम संदीप कुमार की मौजूदगी में महिलाएं भी बड़ चढ़ कर शमिल रही, खबर लिखे जानें तक 300 यूनिट रक्त एकत्र किया जा चुका था, आम आदमी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष प्रेम गर्ग, पूर्व सहप्रभारी परदीप छाबड़ा , नव निर्वाचित सह परभारी डॉक्टर सन्नी आहुवालिया , पार्षद जसविंदर कौर, पार्षद कुलदीप ढिलोड, पार्षद राम चंद्र यादव, नेहा मुसावत, प्रेमलता, सभी पार्षद उपस्थित रहें और अन्य नेताओं ने आम आदमी पार्टी के वॉलंटियर्स का हौसला बढ़ाया,वूमेन ऑफ पावर की राष्ट्रीय अध्यक्ष परमजीत कुमार भी इस मौके पर मौजूद रहे ।