Wednesday, December 25

डेमोक्रेटिक फ्रंट, जीरकपुर – 16 अक्टूबर :

समाज सेवक फाउंडेशन द्वारा नवरात्रि के उपलक्ष में आयोजित डांडिया उत्सव में आज श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया । बलटाना के हनुमान मंदिर में आयोजित इस समारोह में मुख्य अतिथि पार्षद वार्ड नंबर 26 से पार्षद नवजोत सिंह ने जोत प्रज्वलित कर माता का आशीर्वाद लिया और उपस्थित श्रद्धालुओं को नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस तरह के धार्मिक और सामाजिक उत्सव आपसी सामंजस्य और भाईचारे का प्रतीक है ।हम सब को चाहिए कि हम अपने कर्तव्यों का पालन पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करें और माता रानी हम सब पर कृपा करें की एकता और सौहाद्र का माहौल बना रहे । इस अवसर पर पूजा अरोडा जोकि फाउंडेशन के डायरेक्टर हैं ने कहा कि फाऊंडेशन प्रयासरत है की समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता लाई जाए। बेटियों को उच्च शिक्षित करने और हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरणा का स्रोत बनें।