पुलिस की बड़ी कार्रवाई, फर्जी फर्मों का मुख्य सरगना पदम बंसल काबू
- महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर एसआईटी टीम ने आरोपी पदम बंसल को दिल्ली क्षेत्र से काबू किया
- एसआईटी की बड़ी कार्रवाई से फर्जी फर्म संचालकों में हड़कंप की स्थिति
- फर्जी फर्मों के माध्यम से आरोपी पदम बंसल सरकार को करोड़ों रुपए का राजस्व नुकसान पहुंच चुका है
डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालांवाली – 13 अक्टूबर :
फर्जी फर्मों के सहारे काली कमाई कर शीशमहल खड़ा करने वालों पर कड़ा प्रहार करते हुए पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण की एसआईटी टीम ने करोड़ों रुपए के जीएसटी घोटाले के मुख्य सरगना पदम बंसल निवासी एफ- ब्लॉक, सिरसा को दिल्ली के द्वारका क्षेत्र से काबू कर लिया है । इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए जिला के पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि फर्जी फर्मो का मुख्य सरगना पदम बंसल लगातार पुलिस की गिरफ्तार से बचने के लिए अपने ठिकाने बदल रहा था ।उन्होंने बताया कि महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर उसे दिल्ली क्षेत्र से दबोचा गया है । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पदम बंसल को आज सिरसा अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान फर्जी फर्मों के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों के बारे में जानकारी हासिल कर उन्हें भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि पदम बंसल के खिलाफ फर्जी फर्मों के जरिए करोड़ों रुपए के घोटाला करने के मामले में करीब 14 अभियोग शहर थाना सिरसा में दर्ज है, तथा उसने अपने पारिवारिक सदस्यों तथा अन्य लोगों के साथ मिलकर करीब 21 फर्जी फर्मो का गठन किया हुआ था । पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि जांच के दौरान सामने आया है कि पदम बंसल ने आबकारी एंव कराधान विभाग के अधिकारियों से मिलीभगत कर हरियाणा, राजस्थान, पंजाब तथा गुजरात क्षेत्र में सिगरेट का फर्जी कारोबार दिखाकर अपने नौकरों तथा ड्राइवरों के नाम फर्जी फर्मो का गठन कर करीब 6 करोड रुपए का सरकार को चूना लगाया है, उन्होंने बताया कि अभी जांच जारी है और जांच के दौरान उसके अन्य सहयोगियों तथा अन्य घोटालों के बारे में पर्दाफाश होने की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने बताया कि पदम बंसल की पत्नी आशारानी, उसका बेटा अमित बंसल ,बेटे का साला कपिल तथा महेश बंसल जैसे अनेक मुख्य आरोपियों को एसआईटी टीम पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि अभी तक एसआईटी टीम ने फर्जी फार्मो के घोटाले के मामले में दो अधिकारियों सहित 18 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फर्जी फर्मो के माध्यम से सरकार को करोड़ों रुपए के राजस्व का नुकसान पहुंचाने के मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है । उन्होंने कहा कि जांच के दौरान जिस भी व्यक्ति की संलिप्ता पाई जाएगी उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।