हरियाणा में भी हो सकता है नए योगी का उदय 

  • हरियाणा में भी हो सकता है नए योगी का उदय
  • धर्माधीश प्रवीण  राजनीति में आजमाएंगे हाथ
  • गत वर्ष हिंदू राष्ट्र की मांग को लेकर हरियाणा में रहे है सक्रिय यात्रा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 09अक्टूबर :

कुरुक्षेत्र के धर्माधीश महंत प्रवीण दास  महाराज पिछले कई वर्षों से कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र में जनता की सेवा में लगे प्रवीण का मानना है कि इस सृष्टि के कण कण में परमात्मा का वास है और सही मायने में नर सेवा ही नारायण सेवा है इसीलिए उन्होंने धर्म की सेवा के साथ-साथ नर सेवा का रास्ता अपनाने का निश्चय किया है ।2024 में कुरुक्षेत्र लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी के भावी उम्मीदवार के रूप में उन्हें हरियाणा के योगी के रूप में देखा जा रहा है राजनीति के गलियारों में चर्चा तेज है कि महंत प्रवीण दास  भाजपा मुख्यालय का जाना माना चेहरा है , और वह पहले भी कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट में अपना हाथ आजमा चुके हैं।

गौरतलब है कि  हरियाणा भाजपा में कई कार्यकर्ता मौजूद मुख्यमंत्री मनोहर लाल से नाराज चल रहे हैं ऐसे में महंत प्रवीण दास की भूमिका हरियाणा की राजनीति में काफी अहम मानी जा रही है।

महंत प्रवीण का कहना है कि 

प्राचीन समय से ‘धर्म और राजनीति’ अथवा ‘राजनीति और धर्म’ में गहरा संबंध रहा है जब-जब धर्म व राजनीति का नकारात्मक मिलन हुआ है तब तक राजनीति ने धर्म का दुरुपयोग किया है। धर्म के नाम पर शुद्ध राजनीति करने से विश्व में हमेशा आपसी भाईचारे का माहौल  खराब  हुआ है और अशांति फैली है , इसीलिए  धर्माधीश को जन सेवा का रुख अख्तर करना चाहिए वह जनता की सेवा में अपना जीवन न्योछावर कर देना चाहिए ।

एडीजीपी के समक्ष उठा कालांवाली के फर्जी गिफ्ट कार्ड का मामला

  • कालांवाली निवासी योगेश जैन ने मामले मेंं कार्रवाई की मांग की  उजाला आज तक

डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालांवाली – 09    अक्टूबर :

  एडीजीपी श्रीकांत जाधव के डबवाली प्रवास के दौरान कालांवाली के व्हीस्ल ब्लोअर योगेश जैन पुत्र निरंजन जैन निवासी वार्ड नंबर-13, मॉडल टाऊन कालांवाली ने फर्जी गिफ्ट कार्ड का मामला रखा। जन सुनवाई के दौरान शिकायतकत्त्र्ताओंं को पूरा मौका दिया गया था। एडीजीपी ने हर शिकायत को ध्यान से सुना और मातहत अधिकारियोंं को शिकायत पर र्कारवाई करने के निर्देश दिए।  योगेश जैन ने एडीजीपी के समक्ष रखी शिकायत मेंं बताया कि उसकी शिकायत पर कालांवाली थाना मेंं 11 सितंबर 2019 को मामला दर्ज किया गया था। क्षेत्र मेंं दूसरोंं के पैनकार्ड व आधार कार्ड का इस्तेमाल करके फर्जी आईडी बनाकर गिफ्ट कार्ड के माध्यम से करोड़ोंं की धोखाधड़ी की गई है। बताया कि शिकायत दो दिन बाद ही एसआईटी को सुपुर्द कर दी गई और 8 माह तक उस एफआइआर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। एफआईआर मेंं जिनके नाम थे, उन्हें क्लीनचिट देने का कार्य किया। हालांकि डबवाली निवासी अरविंद कुमार मोंगा की गिरफ्तारी अवश्य की गई थी।   अरविंद मोंगा ने ठगी के इस खेल का मास्टर माइंड हिसार के अशोक कुमार को बताया था, जोकि फर्जी दस्तावेज मुहैया करवाता था। इस ठगी के खेल मेंं डबवाली से लेकर हिसार तक के अनेक पैट्रोल पंप संचालक, निजी बैंक व अन्य लोग भी शामिल थे। शिकायतकत्त्र्ता ने एसआईटी के तत्कालीन जांच अधिकारी पर आरोप लगाया कि उसने आरोपियों को बचाने का काम किया। तत्कालीन आईजी के तबादले के साथ ही एसआईटी भंग कर दी गई और फाइल वापस कालांवाली थाना में भेज दी गई। जब उसने कालांवाली मेंं पुलिस अधिकारियोंं से संपर्क साधा तो बताया गया कि उसका केस अनट्रेस श्रेणी मेंं डाला हुआ है, कुछ नहीं किया जा सकता। योगेश जैन ने एसआईटी के तत्कालीन प्रभारी प्रह्लïाद सिंह के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।  एडीजीपी ने पूरे मामले को गंभीरता से सुना और इस मामले में निर्णायक कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया। फोटो : योगेश जैन

सीएम खट्टर या गृह मंत्री विज अम्बाला शहर को गोद लें : वीरेश शांडिल्य 

  • सीएम खट्टर या गृह मंत्री विज अम्बाला शहर को गोद लें, असीम अपना व गुर्गों का विकास करने में व्यस्त: वीरेश शांडिल्य 
  •  एसपी निवास के साथ लगती सड़क वीरेश शांडिल्य के विरोध के बाद ठीक हुई 
  •  शांडिल्य नई कमिश्नर संगीता तेतरवाल को 4 दिन पहले मिले थे ,कमिश्नर ने शांडिल्य को तुरंत ठीक का आश्वासन दिया था
  • सड़क को लेकर असीम व पूर्व कमिश्नर को शांडिल्य धृतराष्ट्र अवार्ड देने की घोषणा कर चुके थे 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, अम्बाला  – 09 अक्टूबर :

विश्व हिन्दू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख एव एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने अम्बाला शहर के विधायक असीम गोयल को फिर आड़े हाथों लेते हुए कहा की वैसे तो अम्बाला शहर के विधायक व उसके प्रतिनिधियों को व गुर्गों को पैसे कमाने के इलावा कोई काम नही और विधायक असीम गोयल ने आज कल नया धंधा पकड़ा हुआ व लोगो व पूर्व के विधायक को धमकाने का काम कर रहे हैं। शांडिल्य ने कहा कि अम्बाला शहर में असीम गोयल के नौ साल से शुरू विकास के सभी कार्य व प्रोजेक्ट बंद पड़े सड़को की जगह खड्डे ,गंदगी का आलम है जनता में विधायक के प्रति भारी गुस्सा व रोष है। लेकिन विधायक असीम गोयल अंहकार में चूर है और हर रोज अपने विरोधोयो को धमकाने के इलावा कोई काम नही । वीरेश शांडिल्य ने कहा कि उन्होंने 15 दिन पहले एसपी निवास के साथ व डीसी निवास के सामने व निगम कमिश्नर के निवास के नाक के नीचे वाली सड़क जहां जज ,पुलिस अफसर ,सीएमओ रहते हैं उस सड़क पर सिर्फ खड्डे हैं और असीम गोयल व पूर्व निगम कमिश्नर अंजू चौधरी पर आरोप लगाए थे कि इस रोड पर हजारों राहगीर व अधिकारी आते जाते हैं और जेल रोड जेल प्रशासन की गुंडागर्दी के चलते ब्लॉक है इसलिए जेल लैंड जाने वाले लोग इसी सड़क से जाते हैं इसी खड्डों वाली सड़क के नजदीक सेशन जज का घर है और रोज एक्सीडेंट हो रहे थे। और असीम गोयल व पूर्व कमिश्नर को खड्डे नजर नही आ रहे थे इसलिए शांडिल्य ने विधायक असीम गोयल व पूर्व कमिश्नर अंजू चौधरी को धृतराष्ट्र अवार्ड देने की घोषणा की थी समय पूरा होने पर वो अंजू चौधरी को धृतराष्ट्र अवार्ड देने गए तो स्टाफ ने कहा मैडम छुट्टी पर हैं और असीम गोयल के बारे मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने बताया वो भी बाहर है। लेकिन लोगो को राहत दिलाने व सड़क को ठीक करवाने को लेकर वो बीते शुक्रवार को निगम की नई कमिश्नर को भूमाफियों अरविंद अग्रवाल,पवन अग्रवाल के खिलाफ शिकायत देने गए और साथ ही एसपी निवास की खस्ता हालत सड़क की शिकायत भी सौपी।ओर निगम कमिश्नर संगीता तेतरवाल ने उन्हें आश्वाशन दिया था कि तुरंत सड़क ठीक करवाने के आदेश देगी।

 एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य को अधिकारियों ने सूचित किया कि आज सड़क को ठीक किया जा रहा है जिस पर शांडिल्य मौके पर सड़क देखने गए और कहा कि हद है जब ऑफिसर्स कालोनी की सड़क नई न बना सिर्फ पैच लगाए जा रहे तो शहर की बाकी सड़को का हाल क्या होगा यह अंदाजा लगाया जा सकता है लेकिन वीरेश शांडिल्य ने निगम कमिश्नर संगीता का आभार जताया उन्होंने समस्या का चाहे अस्थाई हल किया कम से कम लोग दुर्घटनाग्रस्त तो नही होंगे। उन्होंने कहा कि अम्बाला शहर का विकास करवाना व शहर का ध्यान रखना, नगर सेवक व चौकीदार बताने वाले असीम गोयल अब सिर्फ अपना व अपने सथियो का विकास कर रहे इसलिये अम्बाला शहर विधानसभा को अक्तूबर 2024 तक सीएम खट्टर या गृह मंत्री अनिल विज गोद लें ताकि अम्बाला शहर के लोग नरकीय जीवन से बच सकें।

1 नंवबर से होगी ‘कांग्रेस लाओ, देश बचाओ’ अभियान की शुरुआत 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 09अक्टूबर :

पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा व प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान के नेतृत्व में होने वाली रैलियों को लेकर बनाई गई  11 सदस्यीय कमेटी की आज बैठक हुई। चंडीगढ़ स्थित पार्टी कार्यालय में हुई बैठक में फैसला लिया गया कि अब से कांग्रेस चुनावी मोड में काम करेगी। प्रदेश के सभी 90 विधानसभा हलकों में रैलियां की जाएंगी, जिसकी शुरुआत हरियाणा दिवस यानी 1 नवंबर से होगी। 1 नवंबर को रादौर और 5 को इसराना में रैली होगी। हलका स्तर पर होने वाले कार्यक्रम को ‘जन आक्रोश रैली’ का नाम दिया गया है और पूरे प्रदेश में शुरू होने वाली इस मुहिम को ‘कांग्रेस लाओ, देश बचाओ’  का नाम दिया गया है।

आज हुई बैठक में कमेटी के सभी 11 सदस्य पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा, कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज, पूर्व मंत्री आफताब अहमद, गीता भुक्कल, राव दान सिंह, आनंद सिंह दांगी, जयवीर वाल्मीकि, केवी सिंह, प्रोफेसर वीरेंद्र सिंह, पूर्व आईएएस चंद्र प्रकाश और बजरंग दास गर्ग मौजूद रहे।

Plice Files, Panchkula – 09 October, 2023

साइबर पुलिस नें स्कूल में विधार्थियो को साइबर अपराधो से बचनें हेतु पढाया पाठ

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 09अक्टूबर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर पंचकूला सिवास कबिराज के निर्देशानुसार जिला पुलिस की साइबर टीम द्वारा लगातार मुहिम के तहत कार्रवाई करते हुए स्कूल, कॉलेजों में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करके स्कूल, कालेज विधार्थियो तथा अन्य कार्य करनें वालें लोगो को साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुक किया जा रहा है जिस अभियान के तहत आज साइबर थाना पंचकूला सेक्टर 12 एएसआई दीदार सिंह नें गजेन्द्रा पब्लिक स्कूल और गर्वमेन्ट कॉलेज सेक्टर 1 में अभियान के तहत स्कूल, कॉलेज के विधार्थियो के साथ -साथ टीचर व अन्य स्टाफ को भी साइबर अपराधो के प्रति जागरुक किया गया ।

इस कार्यक्रम के दौरान एएसआई दीदार सिंह नें स्कूल क्लास के दौरान बच्चो के साथ बातचीत करते हुए साइबर अपराधो के प्रति जागरुक किया और दीदार सिंह ने बच्चो के आजकल की उम्र में बच्चे किसी प्रकार की साइबर घटनाओं का शिकार हो रहे है और किस किस प्रकार के साइबर अपराध घटित हो रहे बारे जानकारी दी गई । इसके साथ ही दीदार सिंह नें बताया आज की इस क्लास में जो भी आप लोगो नें सीखा है उस बारे अपनें परिवारजनों को भी इस बारे अवगत करवाये । ताकि आपके साथ -साथ आपके परिजन भी साइबर अपराधो के प्रति सचेत रहें क्योकि साइबर अपराधी अलग अलग तरीके अपनाकर लोगो के साथ ठगी को अन्जाम देते है साइबर अपराधी पहले तो जाल बिछाकर पीडित को अपनें शिकंजे फंसाता है फिर वह या तो ब्लेकमेल करके पैसो की ठगी करता है या फिर किसी प्रकार का लोभ लालच देकर ठगी को अन्जाम देता है इसलिए घबरानें की जरुरत नही है साइबर पुलिस आप सभी के साथ है अगर किसी प्रकार की घटना घटित हो जाती है तुरन्त साइबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर कॉल करें या सबंधित थाना में जाकर साइबर हेल्पडैस्क की मदद ले इसके अलावा साइबर थाना में आकर अपनी शिकायत दर्ज करवाये ।इसके साथ ही दीदार सिंह नें बताया कि अपनी निजी जानकारी किसी अन्जान व्यक्ति के साथ सांझा ना करें ना ही किसी प्रकार का कोई ओटीपी बताएं इसके साथ अपनें सोशल मीडिया अकाउँट पर निगरानी रखें और अपनी प्रोफाईल को सिक्योर रखें इसके अलावा सोशल मीडिया पर अपनें दोस्तो की डिटेल को भी चेक करें अगर कोई अन्जान व्यक्ति आपकी दोस्त की सूची में दिखता है तो तुरन्त अन्फ्रेंड करे दें ।

बुलेट सवारों नें पेट्रोल पंप से पेट्रोल डलवाकर पैसे ना देनें व पेट्रोल पंप पर कर्मचारियो के साथ झगडा करनें के मामलें में 1 आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 09अक्टूबर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिह के निर्देशानुसार पुलिस चौकी सेक्टर 2 इन्चार्ज तेजिन्द्रपाल सिंह के द्वारा पेट्रोल पंप से पेट्रोल डलवाकर पैसे ना देनें व पेट्रोल पंप पर कर्मचारियो के साथ लडाई झगडा के करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान जयंत विजय पुत्र जवाहर लाल वासी मौली जांगरा चण्डीगढ के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 12.06.2023 को पुलिस चौकी सेक्टर 2 में पीडित व्यक्ति दलीप कुमार वासी गाँव समलेहडी रायपुररानी पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 12.06.2023 को वह अपनी डयूटी पेट्रोल पंप पर तैनात थी औऱ सुबह 4 बजे के समय 3 व्यक्ति बुलेट मोटरसाईकिल आए जिन्होनें 1260 रुपये का पेट्रोल डलवाया और वह बिना पैसे दिए भागनें लगे जब उसके साथ अन्य साथी जब पैसे के लिए कहता तो उन्होनें पीडित व्यक्ति के साथ हाथापाई की और कैसियर से पैसे लेकर भाग गये जिस बारे तुरन्त पीडित नें डायल 112 पर काल की तुरन्त पुलिस नें मौका पर पहुंचकर आगामी कार्रवाई के लिए पुलिस चौकी सेक्टर 02 में भेज दिया गया । जिस बारे पुलिस चौकी सेक्टर 02 में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स. की धारा 323,379,34/473 के तहत थाना सेक्टर 05 में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी सेक्टर 02 तेजिन्द्र पाल नें सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया । 

बेटियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शिक्षा और प्रोत्साहन जरूरी :श्याम सुन्दर बतरा 

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 09 अक्टूबर :

यूनिवर्सिटी टॉपर हिमप्रीत कौर को जिला पार्षद भानू बतरा ने सम्मानित किया। हल्का यमुनानगर गाँव बलाचौर पहुँचकर कोर्डिनेटर जिला काँग्रेस कमेटी एवं पूर्व चेयरमैन जिला परिषद यमुनानगर 

श्याम सुन्दर बतरा , सदस्य जिला परिषद वार्ड नं 7 भानू बतरा ,पूर्व सरपंच गुरदीप सिंह , सरपंच प्रतिनिधि शीतल कुमार , युवा काँग्रेस नेता आकाश बतरा ने पण्डित भगवत दयाल शर्मा यूनिवर्सिटी रोहतक से  फिसियोथेरेपी की 2017  बैच की यूनिवर्सिटी में अव्वल रही हिमप्रीत कौर को सम्मानित किया और उनके पिता सरदार तेजपाल सिंह और माता सरदारनी बलविन्दर कौर और अन्य परिवार जनों को  बधाई दी । इस मौके पर बिट्टू सिंह , राकेश , विल्सन , बचना राम  आदि गाँव वासियों ने भी बधाई दी । इस मौके पर बोलते हुए श्याम सुन्दर बतरा ने कहा हिमप्रीत ने पूरे हरियाणा में हमारे जिले और गाँव का नाम रोशन किया । बेटियां हमेशा ही देश का मान बढ़ाती रही हैं हरियाणा की बेटी कुमारी सैलजा  भी संसद में और राष्ट्रीय स्तर पर इलाके की आवाज को मजबूती से उठाती रही हैं उन्होंने बिटिया के साथ साथ परिवार जनों को भी बधाई दी । मौके पर सदस्य भानू बतरा ने कहा हिमप्रीत ने समाज मे अपने गाँव बलाचौर , मेरे जिला परिषद वार्ड  और माता पिता का नाम रोशन किया है यही हर बेटी का सपना होता है मेरी सभी माता पिता से अपील है बेटियों को उच्च पढ़ाई देकर ही उनके भविष्य को उज्ज्वल और बेटियों को समर्थ बनाया जा सकता है इस मौके पर कोर्डिनेटर जिला काँग्रेस एवं पूर्व चेयरमैन जिला परिषद श्याम सुन्दर बतरा , सदस्य जिला परिषद वार्ड नं 7 भानू बतरा , युवा काँग्रेस नेता आकाश बतरा , पूर्व सरपंच गुरदीप सिंह ,

सरपंच प्रतिनिधि शीतल कुमार ,  बिट्टू सिंह , तेजपाल सिंह , सतनाम सिंह सन्धु आदि मौजूद रहे।

मातृ नवमी के अवसर पर भंडारा लगाया 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 09 अक्टूबर :

मातृ नवमी के अवसर पर आज यहां एक सार्वजनिक भंडारे का आयोजन किया गया। श्री श्याम करुणा फाउंडेशन के इस 80वें भंडारे का नेतृत्व फ़ाउंडेशन संचालक एवं समाजसेवी श्री अमिताभ रूंगटा ने किया। इस प्रयोजन के लिए भंडारा वैन को खास तौर पर पंचकूला इंडस्ट्रियल एरिया, फेज 1 में एक नियमित स्थान पर खड़ा किया गया था।

श्री रूंगटा ने इस मौके पर कहा कि मातृ नवमी के दिन शिव योग और पुनर्वसु नक्षत्र का संयोग बना है। इस योग में दान-पुण्य के कार्यों का विशेष महत्व है। सभी लोगों को अपने आसपास मौजूद साधनहीन मनुष्यों और जीव-जंतुओं की सहायता करनी चाहिए और संभव हो तो भोजन कराना चाहिए।

भंडारे में रूंगटा परिवार ने उत्साह के साथ भाग लिया। परिवार के जो सदस्य और स्वयंसेवक भंडारे में शामिल रहे, उनमें अनुपमा रूंगटा, चैतन्य रूंगटा, प्रगति रूंगटा, दीपाली रूंगटा, सुखपाल सिंह, सुरेश जांगरा निधि संधु , अजय सेन , सोनम , सुशांत ,गणेश , राजू , अमर , सुनील , सीमा अवदेश आदि के नाम विशेष तौर पर उल्लेखनीय हैं।

अभिभावक-शिक्षक सम्मेलन में विद्यार्थियों की कक्षाओं में उपस्थिति और उनके समग्र विकास के बारे में चर्चा की

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 09 अक्टूबर :

पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज, सेक्टर-46 में अभिभावक-शिक्षक सम्मेलन का आयोजन किया गया जिस का आयोजन प्राचार्य डॉ. आभा सुदर्शन के मार्गदर्शन में किया गया। इस बैठक को आयोजित करने का उद्देश्य प्रत्येक विद्यार्थी का पूरा मूल्यांकन करना था, जिसमें उसके शैक्षणिक प्रदर्शन, सामाजिक व्यवहार, पाठ्येतर गतिविधियों और अनुशासन के प्रति रुचि शामिल थी। माता-पिता के साथ चर्चा किए गए विभिन्न मुद्दों में कक्षाओं में उपस्थिति और विद्यार्थियों का समग्र विकास शामिल था।

प्राचार्य डॉ. सुदर्शन ने कहा कि माता-पिता के साथ इस बैठक को आयोजित करने का उद्देश्य एक छात्र के प्रदर्शन के बारे में माता-पिता और शिक्षकों के बीच किसी भी संचार अंतर को पाटना है। माता-पिता ने संबंधित विषय के शिक्षकों से मुलाकात की और बातचीत की।

उप प्रधानाचार्य डॉ. बलजीत सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों की प्रगति को अभिभावकों को दिखाया गया और उनके सुझावों को फीडबैक फॉर्म के माध्यम से नोट किया गया। पीटीएम समिति के संयोजक डॉ. मुकेश चौहान ने कहा कि माता-पिता की प्रतिक्रिया काफी उत्साहजनक थी।

भगवान विष्णु के अवातार श्री कृष्ण ही भगवान जगन्नाथ हैं  : श्रीपाद भक्तिवेदान्त सिद्धान्ती

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 09अक्टूबर :

श्रीराधाबल्लभ भागवत सेवा समिति, सैक्टर 45-सी द्वारा श्रीमद्भागवत कथा महोत्सव कथा व्यास श्रीपाद भक्तिवेदान्त सिद्धान्ती महाराज जी के सानिध्य में मंदिर के परिसर में सम्पन्न हुआ। कथा में श्रीपाद भक्तिवेदान्त सिद्धान्ती महाराज ने भगवान जगन्नाथ की महिमा का गुणगान किया और बताया कि भगवान विष्णु के अवातार श्री कृष्ण ही भगवान जगन्नाथ हैं। कत्था व्यास ने उनकी महिमा का गुणगान किया और बताया कि द्वापर के बाद भगवान कृष्ण पुरी में निवास करने लगे और बन गए जग के नाथ अर्थात जगन्नाथ। चारों धामों में एक धाम भगवान जगन्नाथ के स्वरूप में स्वय ठाकुर जी वास करते हैं। कथा में कीर्त्तन की महत्व बताते हुए बताया कि नाम-संकीर्तन के द्वारा संकीर्तन करने वाले, सुनने वाले को और स्वयं भगवान को भी आनंद प्राप्त होता है। इसीलिए स्वयं भगवान वेदव्यास ने श्रीमद्भागवत महापुराण के अंतिम श्लोक ‘नाम संकीर्तनं यस्य सर्व पाप प्रणाशनम्, प्रणामो दु:ख शमनस्तं नमामि हरिं परम्।।
का संकीर्तन की महिमा के माध्यम से वर्णन किया।

 इस अवसर पर भजन गायक कार सुंदर गोपाल दास ने अपनी मधुर वाणी से ठाकुर जी और राधा रानी की लीलाओं  का वर्णन कीर्तन के माध्यम से किया
“वृंदावन बिहारी बृज राज बृज बिहारी गोपाल बंसी वाले,,,,,,,,,
हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे ,हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे,,,,,,,,,
इस अवसर पर आयोजन समिति से यशपाल गोयल, मंगत सिंह महल, परदीप कुमार,अशोक कपिला, एम एल गोयल, मंजीत शर्मा, दविंदर गोयल, बालकृष्ण सैनी, मनी महल, हर्ष कुमार प्रधान सहित सनातन धर्म मंदिर और श्रीराधाबल्लभ भागवत सेवा समिति के सभी कार्यकारणी सदस्य उपस्थित रहे।

वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे पर तुलसी हेल्थकेयर ने किया लोगों को जागरूक

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 09 अक्टूबर :

वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे के अवसर पर तुलसी हेल्थ यर बता रहा है कि कैसे एडवांस टेक्नोलॉजी ने इस बीमारी के इलाज को पूरी तरह बदल दिया है. हेल्थकेयर इनोवेशन में हमेशा आगे रहने वाले तुलसी हेल्थ केयर मेंटल हेल्थ (मानसिक स्वास्थ्य) से जुड़े अलग-अलग पहलुओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने में काफी आगे है. इसके अलावा स्किज़ोफ्रेनिया, धूम्रपान की लत, डिप्रेशन और अन्य परेशानियों के इलाज के लिए डीप ट्रांसक्रेनियल मैग्नेटिक स्टिमुलेशन (डीटीएमएस) जैसी एडवांस तकनीकों का उपयोग करने में भी तुलसी हेल्थ केयर सबसे आगे है।

तुलसी हेल्थ केयर के फाउंडर व डायरेक्टर डॉक्टर गौरव गुप्ता ने विस्तार से जानकारी दी है कि इस साल की थीम “मानसिक स्वास्थ्य एक यूनिवर्स मानव अधिकार है”. यह थीम मेंटल हेल्थ से जुड़ी बाधाओं को तोड़ने के लिए तुलसी हेल्थकेयर की प्रतिबद्धता से मिलती जुलती है. दरअसल, मेंटल हेल्थ लंबे समय से खामोशी और गलतफहमी में घिरा हुआ विषय रहा है, लोग इसके बारे में बात करने से कतराते हैं. तुलसी हेल्थकेयर मानसिक स्वास्थ्य देखभाल और विश्व स्तर पर मौजूद जानकारी को लोगों को पहुंचाने में अहम भूमिका निभाता है। डीटीएमएस जैसी एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर तुलसी हेल्थकेयर सभी के लिए बेहतर मेंटल हेल्थ ट्रीटमेंट मुहैया कराने की दिशा में काम कर रहा है. डीटीएमएस एक नॉन-इनवेसिव इलाज है जिसमें मैग्नेटिक फील्ड का इस्तेमाल करते हुए दिमाग की परेशानियों को ठीक करने काम किया जाता है. इस तकनीक से स्किज़ोफ्रेनिया, डिप्रेशन और लत जैसी समस्याओं में काफी अच्छे रिजल्ट दिखाए हैं। तुलसी हेल्थकेयर के समर्पित डॉक्टरों और विशेषज्ञों की टीम मेंटल हेल्थ की चुनौतियों से जूझ रहे लोगों के जीवन में बदलाव लगाने के मकसद से डीटीएमएस पर रिसर्च कर रही है. तुलसी हेल्थकेयर ने मेंटल हेल्थ की अलग-अलग कंडीशन के बारे में लोगों को एजुकेट करने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह के अवेयरनेस कैंपेन की शुरुआत की है. इन कैंपेन का उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी गलत धारणाओं को चुनौती देना और एक बेहतर समाज के निर्माण में सहयोग करना है. तुलसी हेल्थकेयर की विशेष टीमें स्किज़ोफ्रेनिया, धूम्रपान की लत और डिप्रेशन जैसी परेशानियों से जूझ रहे लोगों को डीटीएमएस इलाज मुहैया कराने की कोशिश कर रही है. हमारा मानना है कि यह एडवांस टेक्नोलॉजी उन लोगों की जिंदगी में सुधार ला सकती है जो मदद चाहते हैं. तुलसी हेल्थकेयर उन मिथकों और गलत धारणाओं को दूर करने के लिए प्रतिबद्ध है जो मेंटल हेल्थ से जुड़े हैं और किसी सामाजिक कलंक की तरह लगते हैं. सटीक जानकारी और व्यक्तिगत कहानियों को साझा करके, हम मानसिक हेल्थ के बारे में खुलकर बातचीत करने के लिए लोगों को प्रेरित करते हैं। इसके लिए तुलसी हेल्थकेयर की तरफ से मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए सहायता समूहों और कार्यक्रमों का आयोजन कराया जाता है. “मानसिक स्वास्थ्य हम सभी को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित करता है, और अब वो वक्त आ गया है कि हम हर तरह की असमानताओं और पूर्वाग्रहों से बाहर आएं. तुलसी हेल्थकेयर डीटीएमएस तकनीक का उपयोग करता है और इसका हमें गर्व है. ये वो तकनीक है जो मेंटल हेल्थ के इलाज में क्रांति ला रही है. हम मेंटल हेल्थ के बारे में लोगों को चुप्पी तोड़ने के लिए प्रेरित करते हैं और उन मिथकों को भी तोड़ने का प्रयास करते हैं जो पीड़ित लोगों को मदद लेने से रोकते हैं। इस वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे पर तुलसी हेल्थकेयर मेंटल हेल्थ के मिशन को आगे बढ़ाने के लिए लोगों, समुदायों और संगठनों को आमंत्रित करता है. साथ मिलकर हम एक ऐसे समाज के लिए काम कर सकते हैं जिसमें मेंटल हेल्थ को कलंक की तरह न देखा जाए बल्कि सबको गले लगाया जाए।