बैंक ऑफ़ बड़ौदा द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया
देश को स्वच्छ व सुंदर बनना सभी की नैतिक जिम्मेदारी : भाटिया
सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 02 अक्टूबर :
बैंक ऑफ बड़ौदा कन्हैया चौक शाखा द्वारा स्वच्छता अभियान के अंतर्गत श्रमदान को लेकर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान विभिन्न बैंक शाखाओं के बैंक स्टॉफ की मौजूदगी में इस अभियान का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय कार्यालय करनाल के डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विस द्वारा निर्देशित यह श्रमदान कार्यक्रम सुबह 10 से 11 के बीच संत निश्चल सिंह स्कूल के सामने आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम शुभारंभ क्षेत्रीय उपप्रबंधक दविन्द्र भाटिया द्वारा किया। भाटिया ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत चलाई जा रही यह मुहिम वास्तव में सराहनीय प्रयास है एवं स्वच्छ भारत की परिकल्पना में सम्पूर्ण समाज की भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए ताकि इस अभियान को सफलता प्रदान की जा सके। उन्होंने स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने का आह्वान किया। इस अवसर पर बैंक ऑफ़ बड़ौदा से राजेश श्रीवास्तव द्वारा मंच का सफ़ल संचालन किया गया।
श्रीवास्तव ने सम्पूर्ण समाज का आह्वान करते हुए कहा शासन व प्रशासन द्वारा श्रमदान की इस मुहिम में सभी बढ़चढ़ कर हिस्सा लें तथा अपने घर व आसपास स्वच्छता को लेकर पूर्ण रूप से समर्पित रहें क्योंकि देश को स्वच्छ व सुंदर बनाना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी बनती है।
मौके पर कुशल बग्गा, मुनीष वैशवाल, नेहा, सनीगधा, सलोनी, कौशल, “रामकिशोर, ऋषि एवं बैंक अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा श्रमदान कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर भाग लिया गया।