एस.एस.जैन सभा, चंडीगढ़ द्वारा ’सर्व धर्म संगम’ 1 अक्टूबर को लाॅ  ऑडिटोरियम में

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 28 सितम्बर :

आचार्य सम्राट पूज्य श्री आत्माराम जी महाराज की 140 वीं तथा राष्ट्र संत वाचनाचार्य श्री मनोहर मुनि जी महाराज की 96 वीं जन्म जयंति के उपलक्ष्य पर एस.एस. जैन सभा, सैक्टर 18 डी चंडीगढ़ द्वारा उपप्रवर्तक भारत संत गौरव श्री पीयूष मुनि जी महाराज के सानिध्य एवं पावन प्रेरणा से ’सर्व धर्म संगम’ 1 अक्टूबर को पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ के लॉ ऑडिटोरियम में सुबह 9ः30 बजे से 1 बजे तक आयोजित किया जायेगा, जिसका मुख्य उदेश्य प्रेम व भाईचारे को बढ़ावा देना है।

जैन स्थानक, सेक्टर 18 में आयोजित एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उपप्रवर्तक भारत संत गौरव श्री पीयूष मुनि जी महाराज ने बताया कि धर्म आपस में जोड़ता है, तोड़ता नही है। धर्म की वास्तविकता को समझाते हुए उन्होंने सभी धर्मो का आदर करने की प्ररेणा दी। इस अवसर पर भजन का कार्यक्रम का आयोजन भी किया जायेगा। उन्होंने सभी संप्रदाय के लोगों से इस संगम में शामिल होने की अपील की है।

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि सर्व धर्म संगम में देश के विभिन्न हिस्सों से धर्मगुरु, व अन्य धर्मों के प्रतिष्ठित गुरूजन भाग लेकर विषय पर अपना विचार साझा करेंगे। जिसमें गीता मनीषी महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज (जिओ गीता फाउंडेशन); सिंह साहिब ज्ञानी रणबीर सिंह( मुख्य जत्थेदार- श्री अकाल तख्त साहिब, श्री अमृतसर); नामधारी सम्प्रदाय प्रमुख सतगुरु उदय सिंह (भैणी साहिब); संत श्री बलबीर सिंह सीचेवाल (पर्यावरणविद्) राज्यसभा सांसद; महामंडलेश्वर स्वामी संपूर्णानंद, अनीता दीदी(ब्रह्माकुमारी); विनय मुनि जी महाराज; गणिवर्य डॉ इंद्रजीत विजय जी महाराज; संत बलजीत सिंह महाराज( प्रमुख, विश्व रूहानी केंद्र) व अन्य गुरूजन शामिल होंगे।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में पंजाब के वित, आबकारी- कराधान योजना मंत्री हरपाल सिंह चीमा; भारत सरकार के अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमेन इकबाल सिंह लालपुरा; भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम, गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री व पंजाब, चंडीगढ़ के प्रभारी विजय रूपाणी व अन्य गणमान्य मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के तौर पर हरियाणा पुलिस आवास निगम के प्रबंध निदेशक (आईएएस)आर सी मिश्रा; पंजाब के यातायात अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक  एएस राय; हरियाणा के गृह आरक्षी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एसके जैन होगें।

इस अवसर पर सभा के प्रचार सचिव नीरज जैन ने बताया कि एस.एस.जैन सभा, चंडीगढ द्वारा यह आयोजन चंडीगढ़ में पहला ज्बकि यह 7वां संस्करण है। यह आयोजन पिछले 6 वर्षो  से विभिन्न प्रांतों में आयोजित किया जा रहा है तथा यह हर वर्ष चर्तुमास में आचार्य सम्राट पूज्य श्री आत्माराम जी महाराज की 140 वीं तथा राष्ट्र संत वाचनाचार्य श्री मनोहर मुनि जी महाराज की 96 वीं जन्म जयंती के उपलक्ष्य पर आयोजन होता है।

पितरों के प्रति श्रद्धा का अनुष्ठान

पितरों के प्रति श्रद्धा का अनुष्ठान

धार्मि​क मान्यताओं के अनुसार, पितृ पक्ष में किए गए इन कार्यों से पितरों को शांति मिलने के साथ ही वंशजों का पितृ दोष दूर होता है। यही नहीं पितरों का आर्शीवाद भी प्राप्त होता है। पितृ पक्ष में वंशजों के लिए अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए श्राद्ध कर्म करने का विधान है।

श्राद्ध पक्ष हमारी श्रद्धा का पक्ष

अश्वनी कुमार तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पटना – 28   सितम्बर :

श्राद्ध करने की 6 बड़े फायदे होते हैं !

तुलसी से पिण्डार्चन किए जाने पर पितरगण प्रलयपर्यन्त तृप्त रहते हैं। तुलसी की गंध से प्रसन्न होकर गरुड़ पर आरुढ़ होकर विष्णुलोक चले जाते हैं।

 पितर प्रसन्न तो सभी देवता प्रसन्न !

 श्राद्ध से बढ़कर और कोई कल्याणकारी कार्य नहीं है और वंशवृद्धि के लिए पितरों की आराधना ही एकमात्र उपाय है…

 आयु: पुत्रान् यश: स्वर्ग कीर्तिं पुष्टिं बलं श्रियम्।

पशुन् सौख्यं धनं धान्यं प्राप्नुयात् पितृपूजनात्।। (यमस्मृति, श्राद्धप्रकाश)

 यमराजजी का कहना है कि

  • श्राद्ध-कर्म से मनुष्य की आयु बढ़ती है।
  • पितरगण मनुष्य को पुत्र प्रदान कर वंश का विस्तार करते हैं।
  • परिवार में धन-धान्य का अंबार लगा देते हैं।
  • श्राद्ध-कर्म मनुष्य के शरीर में बल-पौरुष की वृद्धि करता है और यश व पुष्टि प्रदान करता है।
  • पितरगण स्वास्थ्य, बल, श्रेय, धन-धान्य आदि सभी सुख, स्वर्ग व मोक्ष प्रदान करते हैं।
  • श्रद्धापूर्वक श्राद्ध करने वाले के परिवार में कोई क्लेश नहीं रहता वरन् वह समस्त जगत को तृप्त कर देता है।

 श्राद्ध कर्म क्यों ?

पूर्वजों द्वारा पितर श्रेणी धारण कर लेने की अवस्था में उनकी शांति तथा तृप्ति के लिए श्राद्ध-कर्मों का विधान है। ब्रह्म पुराण ने श्राद्ध की परिभाषा यह दी है – ‘जो कुछ उचित काल, पात्र एवं स्थान के अनुसार विधि द्वारा पितरों को लक्ष्य करके श्रद्धापूर्वक ब्राह्मणों को दिया जाता है, वह श्राद्ध कहलाता है।’

मिताक्षरा (याज्ञ. 1/217) ने श्राद्ध को इस तरह परिभाषित किया है – ‘पितरों का उद्देश्य करके (उनके कल्याण के लिए) श्रद्धापूर्वक किसी वस्तु का अथवा उनसे सम्बंधित किसी द्रव्य का त्याग श्राद्ध है।’

तीन पूर्व पुरुषों के पिण्डदान का सिद्धांत यह बताता है कि तीनों पूर्वजों की आत्माएं पचास अथवा सौ वर्षों के उपरान्त भी वायु में संतरण करते हुए चावल के पिण्डों की सुगंधि अथवा सारतत्व वायव्य शरीर द्वारा ग्रहण करने में समर्थ होती हैं। याज्ञवल्क्य स्मृति (1/269), मार्कण्डेय पुराण (29/38), मत्स्य पुराण (19/11-12) एवं अग्नि पुराण (163/41-42) में उल्लेख है कि पितामह (पितर) श्राद्ध में दिए गए पिण्डों से स्वयं संतुष्ट होकर अपने वंशजों को जीवन, संतति, संपत्ति, विद्या, स्वर्ग, मोक्ष आदि सभी सुख तथा राज्य देते हैं।

मत्स्य पुराण (19/3-9) में एक प्रश्न के उत्तर में कहा गया है कि पिता, पितामह एवं प्रपितामह, वैदिक उक्तियों के अनुसार क्रमशः वस्तुओं, रुद्रों एवं आदित्यों के समान रूप माने गए हैं। वे नाम एवं गोत्र, उच्चरित मन्त्र एवं श्रद्धा से अर्पित आहुतियों को समस्त पितरों के पास ले जाते हैं। यदि किसी के पिता (अपने सत्कर्मों के कारण) देवता हो गए हैं, तो श्राद्ध में दिया गया भोजन अमृत हो जाता है और वह उनके देवत्व की स्थिति में उनका अनुसरण करता है। यदि वे दैत्य हो गए हैं, तो वह उनके पास भांति-भांति आनन्दों के रूप में पहुंचता है। यदि वे पशु हो गए हैं, तो वह उनके लिए घास रूप में उपस्थित हो जाता है और यदि वे सर्प हो गए हैं, तो श्राद्ध-भोजन वायु बन कर उनकी सेवा करता है।

डॉ. पाण्डुरंग वामन काणे ने ‘धर्मशास्त्र का इतिहास’ (पृष्ठ 1199) में पुनर्जन्म एवं कर्म-विपाक सिद्धांत के आधार पर श्राद्ध-कर्म को अनुपयोगी बताने वालों को ग़लत ठहराते हुए लिखा है – ‘प्रतीत होता है कि (श्राद्ध द्वारा) पूर्वज-पूजा प्राचीन प्रथा है तथा पुनर्जन्म एवं कर्म-विपाक के सिद्धांत अपेक्षाकृत पश्चात्कालीन हैं और हिन्दू धर्म ने, जो व्यापक है (अर्थात सभी को स्वयं में समेट लेता है) पुनर्जन्म आदि के सिद्धांत ग्रहण करते हुए भी श्राद्धों की परम्परा को ज्यों का त्यों रख लिया है। एक प्रकार से श्राद्ध-संस्था अति उत्तम है। इससे व्यक्ति अपने उन पूर्वजों का स्मरण कर लेता है, जो जीवितावस्था में अपने प्रिय थे।’

rashifal

राशिफल, 29 सितम्बर 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 29 सितम्बर 2023 :

aries
मेष/aries

29 सितम्बर, 2023 :

बच्चे आपकी शाम को ख़ुशी की चमक लाएंगे। थकाऊ और उबाऊ दिन को अलविदा कहने के लिए एक बढ़िया डिनर की योजना बनाएँ। उनका साथ आपके शरीर में फिर से ऊर्जा भर देगा। आप ख़ुद को नए रोमांचक हालात में पाएंगे- जो आपको आर्थिक फ़ायदा पहुँचाएंगे। परिवार के लोगों के बीच पैसे को लेकर आज कहासुनी हो सकती है। पैसों के मामलों में आपको परिवार के सभी लोगों को स्पष्ट होने की सलाह देनी चाहिए। किसी की प्यार में क़ामयाबी मिलने की कल्पना को सच कराने में मदद करें। प्रतिस्पर्धा के चलते काम-काज की अधिकता थकावट भरी हो सकती है। आपकी संप्रेषण अर्थात कम्यूनिकेशन की क्षमता प्रभावशाली साबित होगी। वैवाहिक जीवन में सूखे-सर्दीले दौर के बाद आपको धूप नसीब हो सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

,29 सितम्बर : 2023

अपनी शारीरिक चुस्ती-फुर्ती को बनाए रखने के लिए आप आज का दिन खेलने में व्यतीत कर सकते हैं। नया आर्थिक क़रार अंतिम रूप लेगा और धन आपकी तरफ़ आएगा। आपकी भरपूर ऊर्जा और ज़बरदस्त उत्साह सकारात्मक परिणाम लाएंगे व घरेलू तनाव दूर करने में मददगार रहेंगे। किसी की प्यार में क़ामयाबी मिलने की कल्पना को सच कराने में मदद करें। नई योजनाएँ आकर्षक होंगी और अच्छी आमदनी का ज़रिया साबित होंगी। उन लोगों से मेलजोल बढ़ाने से बचें जिनके साथ आपका वक्त खराब होता है। आप महसूस कर सकते हैं कि जीवनसाथी का प्यार सारे दुःख-दर्द भुला देता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

,29 सितम्बर : 2023

सेहत को देखभाल की ख़ास ज़रूरत है। आज आपको अपने उन रिश्तेदारों को पैसा उधार नहीं देना चाहिए जिन्होंने आपका पिछला उधार अब तक वापस नहीं किया है। कुछ लोग जितना कर सकते हैं, उससे कई ज़्यादा करने का वादा कर देते हैं। ऐसे लोगों को भूल जाएँ जो सिर्फ़ गाल बजाना जानते हैं और कोई परिणाम नहीं देते। अगर आपको लगता है कि आपका लवमेट आपकी बातों को समझ नहीं पाता तो आज उनके साथ वक्त बिताएं और अपनी बातों को स्पष्टता के साथ उनके सामने रखें। किसी लघु या मध्यावधि पाठ्यक्रम में दाखिला लेकर अपनी तकनीकी क्षमताओं में निखार लाएँ। जो भी आपसे मिले, उसके साथ विनम्र और सुखद व्यवहार करें। बहुत कम लोग ही आपके इस आकर्षण का राज़ जान पाएंगे। ऐसा लगता है कि आज आप अपने जीवनसाथी के साथ बहुत ख़र्चा कर सकते हैं। बावजूस इसके, आप इस वक़्त का पूरा लुत्फ़ उठा पाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

,29 सितम्बर : 2023

आपका व्यक्तित्व आज इत्र की तरह महकेगा और सबको आकर्षित करेगा। पैसे की अहमियत को आप अच्छे से जानते हैं इसलिए आज के दिन आपके द्वारा बचाया गया धन आपके बहुत काम आ सकता है और आप किसी बड़ी मुश्किल से निकल सकते हैं। कोई आपको नुक़सान पहुँचाने की कोशिश कर सकता है। कई मज़बूत ताक़तें आपके ख़िलाफ़ काम कर रही हैं। आपको ऐसे क़दम उठाने से बचना चाहिए, जिसके चलते उनका और आपका आमना-सामना हो। अगर आप हिसाब बराबर करना चाहें, तो ऐसा सलीके से ही किया जाना चाहिए। आपकी मुलाक़ाता एक ऐसे दोस्त से होगी, जिसे आपका ख़याल है और जो आपको समझता भी है। खुदरा और थोक व्यापारियों के लिए अच्छा दिन है। सामाजिक और धार्मिक समारोह के लिए बेहतरीन दिन है। जीवनसाथी के साथ आज की शाम वाक़ई कुछ ख़ास होने वाली है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

,29 सितम्बर : 2023

आपका व्यक्तित्व आज इत्र की तरह महकेगा और सबको आकर्षित करेगा। पैसे की अहमियत को आप अच्छे से जानते हैं इसलिए आज के दिन आपके द्वारा बचाया गया धन आपके बहुत काम आ सकता है और आप किसी बड़ी मुश्किल से निकल सकते हैं। कोई आपको नुक़सान पहुँचाने की कोशिश कर सकता है। कई मज़बूत ताक़तें आपके ख़िलाफ़ काम कर रही हैं। आपको ऐसे क़दम उठाने से बचना चाहिए, जिसके चलते उनका और आपका आमना-सामना हो। अगर आप हिसाब बराबर करना चाहें, तो ऐसा सलीके से ही किया जाना चाहिए। आपकी मुलाक़ाता एक ऐसे दोस्त से होगी, जिसे आपका ख़याल है और जो आपको समझता भी है। खुदरा और थोक व्यापारियों के लिए अच्छा दिन है। सामाजिक और धार्मिक समारोह के लिए बेहतरीन दिन है। जीवनसाथी के साथ आज की शाम वाक़ई कुछ ख़ास होने वाली है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

,29 सितम्बर : 2023

प्रभावशाली लोगों का सहयोग आपके उत्साह को दोगुना कर देगा। आज आपको अपने उन रिश्तेदारों को पैसा उधार नहीं देना चाहिए जिन्होंने आपका पिछला उधार अब तक वापस नहीं किया है। घर पर मेहमानों का आना दिन को बढ़िया और ख़ुशगवार बना देगा। रोमांस के लिए बढ़ाए गए क़दम असर नहीं दिखाएंगे। अगर आपको एक दिन की छुट्टी पर जाना है तो चिंता न करें, आपकी ग़ैरहाज़िरी में सभी काम ठीक से चलते रहेंगे। और अगर किसी ख़ास वजह से कोई परेशानी खड़ी भी हो जाए, तो आप लौटने पर उसे आसानी से हल कर लेंगे। परोपकार और सामाजिक कार्य आज आपको आकर्षित करेंगे। अगर आप ऐसे अच्छे कामों में थोड़ा समय लगाएँ, तो काफ़ी सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं। आपके वैवाहिक जीवन से सारा मज़ा खो सा गया मालूम होता है। अपने जीवनसाथी से बात करें और कुछ मस्तीभरी योजना बनाएँ।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

,29 सितम्बर : 2023

आज के दिन आप बिना झंझट विश्राम कर सकेंगे। अपनी मांसपेशियों को आराम देने के लिए तैल से मालिश करें। रियल एस्टेट और वित्तीय लेन-देन के लिए अच्छा दिन है। आपके बच्चे के पुरुस्कार वितरण समारोह का बुलावा आपके लिए ख़ुशनुमा एहसास रहेगा। वह आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा और आप उसके ज़रिए अपने सपने साकार होते हुए देखेंगे। आपका प्रिय आपको ख़ुश रखने के लिए कुछ ख़ास करेगा। खुदरा और थोक व्यापारियों के लिए अच्छा दिन है। दूसरों को यह बताने के लिए ज़्यादा उतावले न हों कि आज आप कैसा महसूस कर रहे हैं। आपका जीवनसाथी आपको ख़ुश करने के लिए आज काफ़ी कोशिशें करता नज़र आएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

,29 सितम्बर : 2023

स्वास्थ्य का ख़याल रखें, नहीं तो लेने के देने पड़ सकते हैं। रुका हुआ धन मिलेगा और आर्थिक हालात में सुधार आएगा। पारिवारिक सदस्यों के साथ सुकून भरे और शांत दिन का लुत्फ़ लें। अगर लोग परेशानियों के साथ आपके पास आएँ तो उन्हें नज़रअंदाज़ करें और उन्हें अपनी मानसिक शांति भंग न करने दें। संभव है आज आप अपने प्रिय को टॉफ़ी और कॉकलेट वग़ैरह दें। आज आपका मन ऑफिस के काम में नहीं लगेगा। आज आपके मन में कोई दुविधा होगी जो आपको एकाग्र नहीं होने देगी। व्यस्त दिनचर्या के बावजूद भी आज आप अपने लिए समय निकालपाने में सक्षम होंगे। खाली वक्त में आज कुछ रचनात्मक कर सकते हैं। वैवाहिक सुख के दृष्टिकोण से आज आपको कुछ अनोखा उपहार मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

,29 सितम्बर : 2023

असहजता आपकी मानसिक शांति में बाधा पैदा कर सकती है, लेकिन कोई दोस्त आपकी परेशानियों के समाधान में काफ़ी मददगार साबित होगा। तनाव से बचने के लिए मधुर संगीत का सहारा लें। आर्थिक तौर पर सुधार के चलते आप आसानी से काफ़ी वक़्त से लंबित बिल और उधार चुका सकेंगे। परिवार के साथ सामाजिक गतिविधियाँ सभी को ख़ुश रखेंगी। आज प्रेम-संबंधों में अपने स्वतन्त्र विवेक का इस्तेमाल कीजिए। संतोषजनक परिणाम पाने के लिए काम को योजनाबद्ध तरीक़े से करें, दफ़्तर की परेशानियों को हल करने में आपको मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है। अपना समय और ऊर्जा दूसरों की मदद करने में लगाएँ, लेकिन ऐसे मामलों में पड़ने से बचें जिनसे आपका कोई लेना-देना नहीं है। घरेलू मोर्चे पर बढ़िया खाने और गहरी नीन्द का पूरा लुत्फ़ आप ले पाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

,29 सितम्बर : 2023

दिन फ़ायदेमन्द साबित होगा और आप किसी पुरानी बीमारी में काफ़ी आराम महसूस करेंगे। आज आपको समझ आ सकता है कि धन को बिना सोच विचारे खर्च करना आपको कितना नुक्सान पहुंचा सकता है. बच्चों को पढ़ाई पर ध्यान लगाने और भविष्य के लिए योजना बनाने की ज़रूरत है। दूसरों की दख़लअन्दाज़ी गतिरोध पैदा कर सकती है। आज आपके बॉस का बढ़िया मिज़ाज पूरे कार्यालय के माहौल को अच्छा बना देगा। काम को समय पर निपटाकर जल्दी घर जाना आज आपके लिए अच्छा रहेगा इससे आपके परिवार वालों को भी खुशी मिलेगी और आप भी तरोताजा महसूस करेेंगे। किसी पड़ोसी, दोस्त या रिश्तेदार की वजह से वैवाहिक जीवन में अनबन मुमकिन है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

29 सितम्बर, 2023 :

दोस्त की बेरुख़ी आपको नाराज़ करेगी। लेकिन ख़ुद को शांत रखें। इस बात को परेशानी न बनने दें और इससे बचने की कोशिश करें। पैसा अचानक आपके पास अएगा, जो अपके ख़र्चों और बिल आदि को सम्हाल लेगा। आपसी संवाद और सहयोग आपके और आपके जीवनसाथी के बीच रिश्ते को मज़बूत बनाएगा। आपके प्रिय की ख़राब तबियत के चलते रोमांस को दरकिनार होना पड़ सकता है। पर्यटन क्षेत्र आपको बढ़िया करिअर दे सकता है। यह समय अपनी महत्वाकांक्षा को समझने और उसे पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करने का है। सफलता आपका बेताबी से इंतज़ार कर रही है। छात्रों को सलाह दी जाती है कि यारी-दोस्ती के चक्कर में इन कीमती पलों को खराब न करें। यार दोस्त आने वाले वक्त में भी मिल सकते हैं लेकिन पढ़ाई के लिए यही समय सबसे सही है। वैवाहिक जीवन में आप कुछ निजता की ज़रूरत महसूस करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

,29 सितम्बर : 2023

आपकी सबसे बड़ी पूंजी आपकी हँसने-हँसाने की शैली है, अपनी बीमारी को ठीक करने के लिए इसका उपयोग करके देखें। जमीन या किसी प्रॉपर्टी में निवेश करना आज आपके लिए घातक हो सकता है जितना हो सके इन चीजों में निवेश करने से बचें। पुराने परिचितों से मिलने-जुलने और पुराने रिश्तों को फिर से तरोताज़ा करने के लिए अच्छा दिन है। आज के दिन आप किसी क़ुदरती ख़ूबसूरती से ख़ुद को सराबोर महसूस करेंगे। साझीदारी और व्यापार में हिस्सेदारी वग़ैरह से दूर रहें। छात्र-छात्राओं को आज अपने काम को कल पर नहीं टालना चाहिए, आपको जब भी खाली समय मिले अपने काम को पूरा कर लें। ऐसा करना आपके लिए हितकारी है। अपने जीवनसाथी के साथ आप प्यार और रुमानियत से भरे पुराने दिन एक बार फिर जी पाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

panchang

पंचांग, 29 सितम्बर 2023

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 29 सितम्बर 2023 :

नोटः आज भाद्रपद पूर्णिमा व्रत है। एवं प्रोष्ठपदी/महालय का श्राद्ध प्रारम्भ है आज पूर्णिमा एवं प्रतिपदा तिथि का श्राद्ध है। आज से पितृपक्ष श्राद्ध पक्ष प्रारम्भ हो रहा है।

आज से पितृपक्ष श्राद्ध पक्ष प्रारम्भ हो रहा है

भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि शुक्रवार 29 सितंबर से प्रोष्ठपदी महालय श्राद्ध आरंभ हो रहे हैं। इस बार महालय श्राद्ध उत्तराभाद्रपद नक्षत्र, वृद्धि योग, बव करण, मीन राशि के चंद्रमा की साक्षी में शुरू होंगे। श्राद्ध पक्ष पूरे 16 दिन तक पितरों के पर्व के रूप में मनाए जाएंगे।

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः भाद्रपद, 

पक्षः शुक्ल, 

तिथिः पूर्णिमा अपराहन्ः काल 03.28 तक, 

वारः शुक्रवार।

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः उत्तरा भाद्रपद रात्रि काल 11.18 तक है, 

योगः वृद्धि रात्रि काल 08.03 तक, 

करणः बव, 

सूर्य राशिः कन्या, चन्द्र राशिः मीन,

 राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.17, सूर्यास्तः 06.05 बजे।

Police Files, Chandigarh – 28 September, 2023

Four arrested for consuming liquor at public place

Chandigarh Police arrested Joginder R/o # 253, Sector-25/D, Chandigarh (age-31 years while he was consuming liquor and created nuisance near Rally Ground Sector-25, Chandigarh on 27-09-2023. A case FIR No. 165, U/S 68-1(B) Punjab Police Act & 510 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh. He was later bailed out. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Ishan Jora R/o # C-903, Amika Law Erison Apartment Sector-66, Mohali (Age-30 years) while he was consuming liquor and created nuisance near SCO No. 1062, Sector-22/B, Chandigarh on 27-09-2023. A case FIR No. 163, U/S 68-1(B) Punjab Police Act & 510 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. He was later bailed out. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Raj Kumar R/o # 27/5, Village Khudda Ali Sher, Chandigarh (age 41 years) while he was consuming liquor and created nuisance near Multi Level Parking Sector-17, Chandigarh on 27-09-2023. A case FIR No. 164, U/S 68-1(B) Punjab Police Act & 510 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. He was later bailed out. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Karan R/o # 2398/1, Maloya, Chandigarh (age-30 years) while he was consuming liquor and created nuisance from parking Sec-21, Chandigarh on 27-09-2023. A case FIR No. 81, U/S 68-1(B) Punjab Police Act & 510 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh. He was later bailed out. Investigation of the case is in progress.

Action against Gambling/satta

Chandigarh Police arrested Rajesh Singh R/o Vill- Kansal (Pb) (age-34 years) while playing gambling and recovered cash Rs. 1940/- from his possession from back side bus stand Sector-17, Chandigarh on 27-09-2023. A case FIR No. 162 U/S 13A-3-67 Gambling Act has been registered in PS-17, Chandigarh. He was later on bailed out.  Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Surinder Singh R/o # 863, Phase-1, Ram Darbar, Chandigarh (age-47 years) and Ravi Kumar R/o # 653, Phase-1, Ram Darbar, Chandigarh (age-35 years) and recovered cash Rs. 3000/- from their possession near Mandi Ground Phase-1, Ram Darbar, Chandigarh. He was later on bailed out.  Investigation of the case is in progress.

Theft

Trilok R/o # 369/B, Small Flats Dhanas, Chandigarh reported that unknown person who stole away complainant bullet motor cycle No. CH-01CN-3587 from near HIS house on 27-09-2023. A case FIR No. 97 U/S 379 IPC added 411 IPC has been registered in PS-Sarangpur, UT, Chandigarh. Later on, alleged person Soni Kumar R/o # 133, Kachi Colony Dhanas, Chandigarh (age-25 years) has been arrested. Investigation of the case is in progress.

Lalit Goyal R/o # 3/C, GH38, Sector-5, Distt. Panchkula (Hry) reported that unknown person who stole away complainant 10 teen vegetable oil from fad outside of SCF No. 154 Grain Mkt. Sector-26, Chandigarh on the night intervening 25/26-09-2023. A case FIR No. 121 U/S 379 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Vikrant Singh R/o Village- Bariote Distt- Udhampur (J&K) reported that Himanshu R/o # 2059/B, Small Flats Dhanas, Chandigarh (age-19 years) and other persons they stole away copper wire from water works Sector-32, Chandigarh on 27-09-2023. A case FIR No. 150 U/S 379, 411, 34 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 117 U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh on the complaint of Rajinder Kumar R/o # 2062/3, Small Flats Maloya, Chandigarh against Shyam Singh driver of car no. UP-25CK-8971 sped away after hit to complainant scooter No. CH-01BX-5187 near Tribune Chowk on 11-04-2023. Investigation of the case is in progress.

मेयर ने गांव देवीनगर में धर्मशाला का शुभारंभ

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 28 सितम्बर :

महापौर कुलभूषण गोयल ने गांव देवीनगर में धर्मशाला का शुभारंभ किया। इस धर्मशाला के निर्माण पर 50 लाख रुपये की लागत आई है। कुलभूषण गोयल ने बताया कि पिछले लंबे समय से लोगों की मांग को देखते हुए धर्मशाला का निर्माण करवाया गया है। धर्मशाला में दो हाल बनाए गए हैं। 400 से 500 लोगों के लिए व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा लोगों की सुविधाओं के लिए विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इस अवसर पर शिवालिक विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश देवीनगर, वार्ड नंबर 17 के पार्षद अक्षयदीप चौधरी, पार्षद जय कौशिक, सोनिया सूद, भाजपा जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, वार्ड नंबर 6 के पार्षद पंकज कुमार भी उपस्थित रहे। 

डा. सोनिया खुल्लर ने शिशु गृह के बच्चों से की मुलाकात, रंजीता मेहता के कार्यों को सराहा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 28 सितम्बर :

हरियाणा स्वास्थ्य महानिदेशक डा. सोनिया खुल्लर ने वीरवार को शिशु गृह सेक्टर 15 पंचकूला का दौरा किया। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता ने सोनिया खुल्लर का स्वागत किया। सोनिया खुल्लर ने बाल कल्याण परिषद की ओर से चलाए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी ली। इस अवसर पर उन्होंने एक बच्चे को उसके नए परिवार को सौंपा।

डा. सोनिया खुल्लर ने कहा कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद बच्चों के कल्याण के लिए बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहा है। जिन बच्चों का कोई सहारा नहीं होता, उनका सहारा यह परिषद बना है। उन्होंने शिशु गृह सेक्टर 15 में बच्चों की देखरेख उनकी शिक्षा और खान-पान पर विशेष ध्यान देने के लिए संबंधित स्टाफ को बधाई दी। रंजीता मेहता ने परिषद की गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। रंजीता मेहता ने बताया कि 417 बच्चियों और 199 बेटों को गोद दिया जा चुका है। 168 से बच्चे विदेशों में गए हैं। शिशु गृह सेक्टर 15 से 157 लडक़े और 250 लड़कियां, हिसार से 5 लडक़े, 13 लड़कियां, रेवाड़ी से 5 लडक़े और 10 लड़कियां एवं झज्जर से 4 लडक़े और 6 लड़कियां विभिन्न राज्यों में गोद दिए हैं। इसके अलावा शिशु गृह सेक्टर 15 से 26 लडक़े और 134 लड़कियां, हिसार से 4 लड़कियां विदेश में गोद दिए हैं।

उन्होंने बताया कि दिव्यांग बच्चों को लोग गोद नहीं लेते, उनके लिए मुख्यमंत्री से आग्रह किया गया है कि जल्द से जल्द 6 वर्ष से अधिक आयु के बच्चों के लिए होम सेंटर बनाया जाए, ताकि उनके रुकने की सुविधा हो। 6 वर्ष से अधिक आयु के 74 दिव्यांग बच्चे झज्जर और 55 सोनीपत में रजिस्टर्ड हैं, जोकि सेवाएं ले रहे हैं। गोद लेने की प्रक्रिया लंबी जरुरी है, लेकिन आसान है। एक बच्चा गोद देने से पहले उसकी पूरी होम स्टडी होती है, वित्तीय हालत देखी जाती है, क्राइम रिकार्ड तो नहीं है, यह विषय जांचने के बाद ही बच्चा गोद देते हैं। हम भी कारा को अपील कर रहे हैं कि इस प्रोसेस का आसान बनाया जाए। रंजीता मेहता ने बताया कि आनलाइन प्रोसेस है, जिस तरह कोरियर आता है, उसी प्रकार आप अपनी गोद लेने के लिए किए गए आवेदन को भी ट्रैक कर सकते हैं। फाइल किस जगह है, होम स्टडी हो चुकी है या नहीं, यदि नहीं हुई, तो बार-बार आवेदन करके उसे करवा सकते हैं। उस प्रोसेस से बच्चे जल्दी गोद मिल जाता है।

इस अवसर पर शिशु गृह की प्रभारी मिलन पंडित, सुपरीटेंडेंट अमृतपाल कौर, सुपरवाइजर ईशा राणा भी उपस्थित थीं।

महिला कल्याण के लिए काम करने की इच्छुक सभी क्षेत्रों की महिलाओं का भाजपा में शामिल होने के लिए स्वागत है: अरुण सूद

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 28 सितम्बर :

 भाजपा चंडीगढ़ अध्यक्ष अरुण सूद ने कहा,  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महिला कल्याण नीतियां से प्रभावित जीवन के सभी क्षेत्रों की महिलाए जो अभी  राजनीति या किसी भी राजनीतिक दल मे नही है, वह महिला उत्थान के लिए भाजपा में शामिल होते रहे।  पहली पीढ़ी की उद्यमी और एक सफल महिला वीना गोयल भी अपनी व्यावसायिक महिला मित्रों के साथ भाजपा में शामिल हुईं।  प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण सूद ने भगवा भाजपा अंगवस्त्र पहनाकर उनका भाजपा में स्वागत किया।  बीजेपी में शामिल होने वाली इन सभी महिलाओं ने बीजेपी में शामिल होने पर कहा कि देश की महिलाओं के उत्थान के लिए काम करना उनके लिए सौभाग्य की बात होगी और वे पीएम नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण से बेहद प्रभावित हैं।  वीना गोयल ने कहा कि वे भाजपा में शामिल होने के इच्छुक थे और सोशल मीडिया सह-संयोजक मनीष ने उन्हें इसमें शामिल होने में मदद की।

से. 17 में सी एन्ड डी वेस्ट मटेरियल से  किया जा रहा निर्माण बना आकर्षण का केंन्द्र व कौतूहल का विषय

एनुअलनासा डिज़ाइन कॉम्पिटीशन के लिए चण्डीगढ़ कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर के विद्यार्थियों द्वारा तैयार किया जा रहा है ढांचा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 28 सितम्बर :

नासा द्वारा वास्तुकला की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों का कंस्ट्रक्शन एन्ड डेमोलिश (सी एन्ड डी) वेस्ट मटेरियल बारे आईक्यू लेवल चेक करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्तर पर नासा डिज़ाइन कॉम्पिटीशन का आयोजन किया जा रहा हैजिसमें चण्डीगढ़ कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर (सीसीए) के विद्यार्थी भी भाग ले रहे हैं। इन विद्यार्थियों द्वारा सेक्टर 17 में वेस्ट मटेरियल से एक पेविलियन बनाया जा रहा है, जो यहां आने-जाने वाले लोगों के लिए आकर्षण का केंन्द्र व कौतूहल का विषय बना हुआ है। इसमें मिट्टी के कुल्हड़ भी इस्तेमाल किए जा रहे हैं। विद्यार्थियों का कहना है कि इसके पीछे उनका मुख्य उद्देश्य लोगों को भवनों के सी एन्ड डी वेस्ट मैटीरियल को रीयूज़ करने एवं बाकी बचे मैटीरियल का निपटान करने के प्रति जागरूक करना है। इस प्रोजेक्ट में उन्होंने सिर्फ वेस्ट मटेरियल का ही प्रयोग किया है। 

भारत में कैंसर का इलाज आज भी बड़ी आबादी की पहुंच से दूर 

भारत में कैंसर का इलाज आज भी बड़ी आबादी की पहुंच से दूर डॉक्टर अंकुर बहल फोर्टिस हॉस्पिटल

डेमोक्रेटिक फ्रंट, बठिंडा – 28 सितम्बर :

 देश में कैंसर तेजी से बढ़ रहा है. हालांकि, कैंसर का कोई एक निश्चित कारण नहीं बताया जा सकता है लेकिन तंबाकू का सेवन, शराब का सेवन और कुछ वायरस ऐसे होते हैं जिनके कारण शरीर में कैंसर पनपता है. कैंसर जीन, पर्यावरण और लाइफस्टाइल के अलग-अलग कारणों से मिलकर जन्म लेता है. आजकल कैंसर के केस इसलिए भी ज्यादा सामने आते हैं क्योंकि पहले की तुलना में अब इस रोग का पता लगाना आसान हो गया है. देश में कैंसर मरीजों का इलाज आज भी एक बड़ी चुनौती है. इसका एक कारण ये है कि यहां पर कैंसर का डायग्नोज एडवांस स्टेज में पता चल पाता है. इसलिए ये जरूरी है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और सामुदायिक केंद्रों के डॉक्टरों को इसके लिए प्रशिक्षित किया जाए ताकि वो शुरुआती स्टेज में ही कैंसर को डिटेक्ट कर सकें और फिर सही वक्त पर मरीज का इलाज किया जा सके. कैंसर यूनिट काफी बड़ी होती है जिसमें मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट, रेडिएशन ऑन्कोलॉजिस्ट, सर्जिकल ऑन्कोलॉजिस्ट और अन्य सेवाओं के लोग शामिल होते हैं.


फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च हॉस्पिटलमें मेडिकल ऑन्कोलॉजी और हेमाटोऑन्कोलॉजी के सीनियर डायरेक्टर डॉक्टर अंकुर बहल ने बताया”कैंसर के मामलों में इलाज का खर्च वहन कर पाना एक बड़ा सवाल रहता है. ये वो बीमारी है जो बैंक खाते खाली करा देती है. लेकिन पिछले 5-10 सालों में हमने देखा है कि अगर सही जगह और सही टेस्ट में खर्च करें तो इलाज का पैसा बचाया जा सकता है. कैंसर के लिए जब थेरेपी आई थीं तब उनका चार्ज काफी ज्यादा था. लेकिन फिलहाल कैंसर थेरेपी की कीमत में काफी गिरावट आई है. इसके अलावा आयुष्मान भारत स्कीम और कंपनियों द्वारा कर्मचारियों को दिए जाने वाले मेडिकल इंश्योरेंस की मदद से मरीजों को काफी मदद मिली है. इस सबके बावजूद आज भी देश की एक बड़ी आबादी के लिए कैंसर का इलाज काफी मुश्किल है. हमें भारतीय लोगों के लिए इम्यूनोथेरेपी उपलब्ध कराने के टारगेट को हासिल करने के लिए अभी लंबा रास्ता तय करना होगा.”


हर तरह के डॉक्टर से सुसज्जित कैंसर केयर सेंटर मेट्रो शहरों में ही उपलब्ध रहते हैं. छोटे शहरों में आज भी समग्र कैंसर केयर सेंटर उपलब्ध नहीं हैं. हमारे देश में कैंसर के इलाज में रोग का डायग्नोज होना, फिर इलाज का खर्च और अस्पताल में सही इलाज, आज भी बड़ी चुनौती है. भारत में इस तरह की सुविधाओं का भारी अभाव है और इन्हें हासिल करने के लिए अभी मीलों का सफर तय करना होगा. डॉक्टर बहल ने आगे कहा, ”ज्यादातर मरीजों या उनके परिजनों के पास हेल्थ इंश्योरेंस नहीं होता है. जो लोग हेल्थ इंश्योरेंस लेते हैं उन्हें ये ध्यान रखने की जरूरत है कि उसमें कैंसर का इलाज भी शामिल हो. पिछले दो दशकों में भारत में कैंसर के मामले काफी तेजी से बढ़े हैं. मैं कहूंगा कि लगभग हर परिवार में कोई कैंसर मरीज या कैंसर से ठीक हो चुका मरीज है.  एक तरह से, कैंसर एक एंडेमिक बीमारी है और कैंसर