गांव कन्यावाला के सरपंच रिशु शर्मा अपने साथियों सहित भाजपा में हुए शामिल 

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 09 सितम्बर :

हरियाणा सरकार कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा संगठन व हरियाणा सरकार की जनकल्याण नीतियों से प्रभावित होकर गांव कन्यावाला के सरपंच रिशु शर्मा ने अपने अनेकों साथियों के साथ भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

कैबिनेट मंत्री कंवरपाल के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में आस्था जताते हुए जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के गांव कन्यावाला के सरपंच रिशु शर्मा के साथ हीरा लाल , मदनलाल, सन्नी,विजय, अंकित, सोनू लंबरदार,गगन,दीपक,नीटू, शिवकुमार,अनुज,विकास,मोहन ,संजय ,निशांत, विशाल आदि भाजपा में शामिल हुए , कैबिनेट मंत्री कंवरपाल ने बताया कि आगमी लोकसभा चुनाव व हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा पूरी तरह से तैयार है। भाजपा सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलती है और कार्यकर्ताओं को सदा वरिष्ठ नेताओं का मार्गदर्शन मिलता रहता है जिससे कार्यकर्ता परिपक्व होते है, कैबिनेट मंत्री कंवरपाल ने कहा कि भाजपा लोकतंत्र में विश्वास रखती है और राष्ट्र सेवा को सबसे बड़ा व सबसे प्रथम कर्तव्य मानती है। 

उन्होंने कहा कि सरकार व उनके  संगठन का सबसे बड़ा उद्देश्य यह है कि अंत्योदय के तहत पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा सके और इसके लिए वह पूरे प्रयास कर रहे है , कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में नदियों के ऊपर पूलो का निर्माण उनके कार्यकाल में करवाया गया है, जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के गांवों में बिजली के घरेलू उपभोक्ताओं व किसान भाइयों के लिए बिजली की सप्लाई क्षमता को बढ़ाया गया है व उन्हें ज्यादा बिजली हरियाणा सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही है, पूरे जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में सड़कों व पूलों का जाल बिछाया जा रहा है, हरियाणा सरकार ने शिक्षा, कृषि, ग्रामीण आंचल पर सभी जगह एक समान कार्य किया। बिना किसी भेदभाव के, बिना किसी दबाव के कार्य किया है।  प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत छोटे किसानों को 6000 रुपए वार्षिक प्रदान किए जा रहे हैं। वर्तमान हरियाणा सरकार ने इलाके के लोगों की सुविधा के लिए प्रताप नगर में तहसील कार्यालय, बीडीओ कार्यालय, बिजली विभाग का कार्यालय, नया सरकारी कॉलेज नया बस स्टैंड आदि की स्थापना की है जिससे जुड़कर इलाके के हजारों लोगों को लाभ पहुंच रहा है,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर बनाने का रास्ता प्रशस्त हुआ है और अयोध्या में श्रीराम मंदिर बनना शुरू हो गया है व जल्दी ही भव्य मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा।

इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष रामपाल नंबरदार, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी , सरपंच विजय मिंटू गुलाबगढ़,पूर्व सरपंच ओमकार,शैलेंद्र सरपंच,कंवरजीत सरपंच , सरपंच पंकज बेगमपुर प्रवीण लंबरदार,भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।

गुटबाज़ी से ऊपर उठकर, पार्टी को मजबूत बनाने का संकल्प लेना होगा : विशाल शर्मा

कांग्रेस पार्टी को और अधिक मजबूत करने के लिए एकत्रित होना जरूरी:विशाल शर्मा

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 09सितम्बर :

यूथ कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष एवं प्रखर समाजसेवी विशाल शर्मा ने कांग्रेस पार्टी के आंतरिक कल्ह पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि यह समय गुटबाज़ी से ऊपर उठकर पार्टी को और अधिक मजबूत बनाने है। विशाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान समय में पूरे देश में कांग्रेस को एक मजबूत विकल्प के रूप में देखा जा रहा है तथा देश का मतदाता कांग्रेस को पुनः सत्ता में वापसी के लिए मन बना चुका है। 

विशाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की बढ़ती लोकप्रियता  को देखते हुए जहां सत्ता पक्ष अनेकों प्रकार के परपंच रचकर कांग्रेस पार्टी को कमजोर करने का प्रयास कर रहा है वहीं  पार्टी में गुट विशेष को महत्व देकर अनुशासन भंग किया जाना पार्टी के लिए गलत साबित हो सकता है।

शर्मा ने बताया कि पार्टी हाई कमान के निर्देशानुसार कांग्रेस पार्टी नेता एक मंच पर एकत्रित होकर सरकार बनाने के लिए पूर्ण रूप से सक्षम है परन्तु यह एकता प्रत्यक्ष रूप से भी दिखाई देनी चाहिए ताकि जनता में भटकाव की स्थिति उत्पन्न न हो। विशाल शर्मा ने बताया कि अभी पिछले दिनों हरियाणा के कई जिलों में कांग्रेस पार्टी की बैठकों में हुई बहस के चलते पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं एवं नेताओं को एकजुट होकर कार्य करने की आवश्यकता है ताकि मौजूदा सरकार की दमनकारी नीतियों से त्रस्त जनता को बचाया जा सके।

उन्होंने कहा कि देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था में कांग्रेस पार्टी के महत्वपूर्ण भूमिका रही है तथा देश आजाद होने के बाद से लेकर अब तक कांग्रेस पार्टी के द्वारा लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुरूप कार्य किया जा रहा है। ऐसे में किसी भी प्रकार का आंतरिक कल्ह पार्टी की विश्वसनीयता प्रश्न चिन्ह लगने का काम करेगा इसलिए सभी शीर्ष नेताओं को एक मंच पर एकत्रित होने की जरूरत है ताकि देश व प्रदेश में पूर्ण बहुमत से कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाई जा सके।

प्रेग्नेंसी में न्यूट्रिशन का है विशेष महत्व, गर्भ में शिशु को रखता है हेल्दी – डॉ नीरज

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 09सितम्बर :

देशभर में हर साल 1 से 7 सितंबर तक ‘नेशनल न्यूट्रिशन वीक 2023’ सेलिब्रेट किया जाता है. पूरे एक सप्ताह तक चलने वाले इस कार्यक्रम का मतलब उचित खानपान और पोषण के बारे में लोगों को जागरूक करना है. दरअसल, देश में आज भी लाखों बच्चे कुपोषण के शिकार हैं , बताया डॉ नीरज , साहिबा अग्रवाल व नीलू मल्होत्रा ने । ट्राइसिटी में भी उचित खान पान व पोषण के बारे में कई कार्यक्रमों द्वारा शहर वासियों को जागरूक किया गया सेक्टर 44 व मोहाली में विशेष कार्यक्रमों में गर्भावस्था के दौरान बैलेंस डाइट पर फोकस किया गया ।गर्भवती माताओं के लिए कैल्शियम और आयरन से भरपूर आहार को प्राथमिकता देने की आवश्यकता पर जोर दिया। एक महिला की गर्भावस्था एक महत्वपूर्ण और जीवन बदलने वाला समय होता है, और अच्छा आहार गर्भवती मां और अजन्मे बच्चे दोनों के स्वास्थ्य और कल्याण के लिए आवश्यक है, बताया साहिबा ने ।

“गर्भावस्था के दौरान उचित पोषण सिर्फ दो लोगों के खाने के बारे में नहीं है, यह एक माँ और उसके बच्चे दोनों के आजीवन स्वास्थ्य का पोषण करने के बारे में है। यह एक स्वस्थ गर्भावस्था, इष्टतम भ्रूण विकास और जीवन में एक मजबूत शुरुआत की नींव रखता है। याद रखें, आप जो खाते हैं उसकी गुणवत्ता और मात्रा आपके नन्हे-मुन्नों के स्वास्थ्य और कल्याण को आकार दे सकती है, इसलिए संतुलित भोजन को प्राथमिकता दें और हर निवाले का ध्यान रखें।”

पोषक तत्वों की गर्भवती महिला की सेहत में अहम भूमिका निभाता है इसी लिये न्यूटिशन  प्रतिभागियों के माध्यम से  गर्भावस्था के दौरान आवश्यक महत्वपूर्ण पोषक तत्वों, जैसे फोलिक एसिड, आयरन, कैल्शियम और प्रोटीन के बारे में सीखा और ये पोषक तत्व माँ और बच्चे दोनों को कैसे लाभ पहुंचाते हैं , बताया नीलू ने ।
सप्ताह भर चले जागरूकता कार्यक्रम में बच्चों व माओं के लिए खेल खेल में सही पोषण की जानकारी दी गई ।

Rashifal

राशिफल, 09 सितम्बर 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 09 सितम्बर 2023 :

aries
मेष/aries

09 सितम्बर, 2023 :

आज आप खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं, जो आपको तन्दुरुस्त बनाए रखेगा। अगर आप यात्रा पर जाने वाले हैं तो अपने कीमती सामान का ध्यान रखें उसके चोरी होने की संभावना है। खासकर अपने पर्स को आज बहुत संभालकर रखें। आपकी भरपूर ऊर्जा और ज़बरदस्त उत्साह सकारात्मक परिणाम लाएंगे व घरेलू तनाव दूर करने में मददगार रहेंगे। आप अपने प्रिय की बांहों में आराम महसूस करेंगे। आज धार्मिक कामों में आप अपना खाली समय बिताने का विचार बना सकते हैं। इस दौरान बेवजह की बहसों में आपको नहीं पड़ना चाहिए। जीवनसाथी से अच्छी बातचीत हो सकती है; आप महसूस करेंगे कि आप-दोनों में कितना प्यार है। आज का दिन थोड़ा उबाऊ सकता है, इसलिए कोई रचनात्मक कार्य करके दिन को रोचक बना सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

9 ,0 सितम्बर : 2023

अपनी शारीरिक चुस्ती-फुर्ती को बनाए रखने के लिए आप आज का दिन खेलने में व्यतीत कर सकते हैं। अपने धन का संचय कैसे करना है यह हुनर आज आप सीख सकते हैं और इस हुनर को सीख कर आप अपना धन बचा सकते हैं। जिन्हें भावनात्मक संबल की ज़रूरत है, वे पाएंगे कि बड़े मदद के लिए आगे आ रहे हैं। अपने प्रिय के साथ आज अच्छी तरह बर्ताव करें। यात्राओं से तुरंत लाभ तो नहीं होगा, लेकिन इसके चलते अच्छे भविष्य की नींव रखी जाएगी। जीवनसाथी के ख़राब स्वास्थ्य की वजह से आपका कामकाज प्रभावित हो सकता है। छात्र जिस विषय में कमजोर हैं उस विषय के बारे में आज अपने गुरु से बात कर सकते हैं। गुरु की सलाह आपको उस विषय की जटिलताओं को समझने में सहायक होगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

9 ,0 सितम्बर : 2023

जिस तरह मिर्च खाने को लज़ीज़ बनाती है, उसी तरह थोड़ा-सा दुःख भी जीवन में ज़रूरी है और तभी सुख की असली क़ीमत पता लगती है। आज अगर आप दूसरों की बात मानकर निवेश करेंगे, तो आर्थिक नुक़सान तक़रीबन पक्का है। आपका ज़्यादातर समय दोस्तों और परिवार के साथ बीतेगा। आपका प्रिय आपसे वादे की मांग करेगा, लेकिन ऐसा वादा न करें जिसे आप पूरा न कर सकें। बातचीत में कुशलता आज आपका मज़बूत पक्ष साबित होगी। जीवन साथी से पूर्णरूपेण सहयोग न मिलने के कारण आप निराश हो सकते हैं। अपना पसंदीदा संगीत सुनना आपको एक चाय के प्याले से अधिक ताज़गी का अनुभव दे सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

9 ,0 सितम्बर : 2023

ऐसी गतिविधियों में संलग्न रहें, जो आपको सुकून दें। अगर आप छात्र हैं और विदेशों में जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं तो घर की आर्थिक तंगी आज आपके माथे पर शिकन ला सकती है। आज का दिन ख़ुशियों से भरा रहेगा, क्योंकि आपका जीवन-साथी आपको ख़ुशी देने का हर प्रयास करेगा। अगर आप अपने प्रेमी के साथ कहीं बाहर घूमने जा रहे हैं तो कपड़े सोच-समझकर पहनें। अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपका प्रेमी आपसे नाराज हो सकता है। आज खाली वक्त का सही उपयोग करने के लिए आप अपने पुराने मित्रों से मिलने का प्लान बना सकते हैं। किसी ख़बसूरत याद के कारण आपके और आपके जीवनसाथी के बीच की अनबन रुक सकती है। इसलिए वाद-विवाद की हालत में पुराने दिनों की यादों को ताज़ा करना न भूलें। जिंदगी आपको अच्छे अहसास भी जरुर कराती है बस आपको इन अहसासों को समझने की जरुरत है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

9 ,0 सितम्बर : 2023

आँखों के मरीज़ प्रदूषित जगहों पर जाने से बचें, क्योंकि धूँआ आपकी आँखों को और नुक़सान पहुँचा सकता है। अगर मुमकिन हो तो सूरज की तेज़ रोशनी से भी बचे। आज के दिन आपको आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता अहि- मुमकिन है कि आप ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च करें या आपका बटुआ खो भी सकता है- ऐसे मामलों में सावधानी की कमी आपको नुक़सान पहुँचा सकती है। घर में साफ़-सफ़ाई की ज़रूरत तुरंत है। हमेशा की तरह इस काम को अगली बार के लिए न टालें और कमर कस कर जुट जाएँ। फूल देकर अपने प्यार का इज़हार करें। आज समय की नजाकत को देखते हुए आप अपने लिए समय निकाल सकते हैं लेकिन ऑफिस के किसी काम के अचानक आ जाने के कारण आप ऐसा करने में सफल नहीं हो पाएँगे। क्या आपको पता है कि आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्ता है। उनपर ग़ौर करें, यह बात आपको ख़ुद-ब-ख़ुद दिख जाएगी। आज आप बच्चों के साथ बच्चों के जैसा ही व्यवहार करेंगे जिससे आपके बच्चे सारे दिन आपसे चिपके रहेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

9 ,0 सितम्बर : 2023

आपके पास अपनी सेहत और रूप-रंग को सुधारने के लिए पर्याप्त समय होगा। सिर्फ़ अक़्लमंदी से किया गया निवेश ही फलदायी होगा- इसलिए अपनी मेहनत की कमाई सोच-समझ कर लगाएँ। आपके व्यक्तिगत जीवन में कुछ महत्वपूर्ण घटित होगा, जो आपके और आपके परिवार के लिए प्रसन्नता लेकर आएगा। आपकी आकर्षक छवि मनचाहा परिणाम देगी। गप्पबाज़ी और अफ़वाहो से दूर रहें। आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्तों की तरह है और आपको आज यह एहसास होगा। जो काम आप आज पूरे करने में सक्षम हैं उन्हें कल पर ना ही टालें तो आपके लिए अच्छा रहेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

9 ,0 सितम्बर : 2023

आपकी सबसे बड़ी पूंजी आपकी हँसने-हँसाने की शैली है, अपनी बीमारी को ठीक करने के लिए इसका उपयोग करके देखें। पैसा अचानक आपके पास अएगा, जो अपके ख़र्चों और बिल आदि को सम्हाल लेगा। आज का दिन ख़ुशियों से भरा रहेगा, क्योंकि आपका जीवन-साथी आपको ख़ुशी देने का हर प्रयास करेगा। अप्रत्याशित रोमांस आपको अचानक मिल सकता है, अगर आप दोस्तों के साथ शाम को बाहर घूमने जाते हैं तो। अगर आप शादीशुदा हैं और आपके बच्चे भी हैं तो वो आज आपसे शिकायत कर सकते हैं क्योंकि आप उनको पर्याप्त समय नहीं दे पाते। आपका जीवनसाथी बिना जाने कुछ ऐसा ख़ास काम कर सकता है, जिसे आप कभी भुला नहीं पाएंगे। इस सप्ताहांत परिवार के साथ शॉपिंग पर जाना संभव लग रहा है, लेकिन शॉपिंग जेब पर भारी भी पड़ सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

9 ,0 सितम्बर : 2023

आज के मनोरंजन में बाहर की गतिविधियों और खेल-कूद को शामिल किया जाना चाहिए। आज के दिन भूलकर भी किसी को पैसे उधार न दें और यदि देना जरुरी हो तो देने वाले से लिखित में लें कि वो पैसा वापस कब करेगा। बढ़िया दिन है जब आप सबके ध्यान को अपनी तरफ़ खींचेंगे- आपके सामने चुनने के लिए कई चीज़ें होंगी और आपके सामने समस्या यह होगी कि किसे पहले चुना जाए। आज रुमानियत का मौसम ज़रा ख़राब लगता है, क्योंकि आपका साथी आपसे आज कुछ ज़्यादा ही अपेक्षा करेगा। खाली समय का सदुपयोग होना चाहिए लेकिन आप आज आप इस समय का दुरुपयोग करेंगे और इस वजह से आपका मूड भी खराब होगा। आपका जीवनसाथी आपसे नाराज़ हो सकता है, क्योंकि आप उनसे कोई बात साझा करना भूल गए थे। परिवार जीवन का अभिन्न अंग होता है। आज अपने परिवार के साथ आप घूमने का आनंद ले सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

9 ,0 सितम्बर : 2023

छोटी-छोटी चीज़ों को ख़ुद के लिए परेशानी का सबब न बनने दें। चंद्र की स्थिति की वजह से आज आपका धन बेवजह की चीजों पर खर्च हो सकता है। अगर आपको धन संचय करके रखना है तो अपने जीवनसाथी या माता पिता से इस बारे में बात करें। अपने परिवार के सदस्यों की ज़रूरतों पर ध्यान देना आज आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए। आपको आज ही अपने प्रिय को दिल की बात बताने की ज़रूरत है, क्योंकि कल बहुत देर हो जाएगी। वक्त के साथ चलना आपके लिए अच्छा है लेकिन साथ ही आपको यह समझना भी जरुरी है कि जब कभी आपके पास खाली समय हो अपने करीबियों के साथ वक्त बिताएं। आपका प्यार, आपका जीवनसाथी आपको कोई ख़ूबसूरत तोहफ़ा दे सकता है। आपकी बातें आज आपके करीबियों को समझ नहीं आएंगी जिसकी वजह से आप परेशानी महसूस करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

9 ,0 सितम्बर : 2023

स्वतः ही अपनी चिकित्सा करना घातक सिद्धा होगा। कोई भी औषधि लेने से पहले चिकित्सक की सलाह लें, नहीं तो लेने के देने पड़ सकते हैं। सट्टेबाज़ी से फ़ायदा हो सकता है। परिवार के सदस्यों के साथ कुछ आराम के पल बिताएँ। प्रेम-जीवन में आशा की नयी किरण आयेगी। आप उन लोगों की तरफ़ वादे का हाथ बढ़ाएंगे, जो आपसे मदद की गुहार करेंगे। घरेलू मोर्चे पर बढ़िया खाने और गहरी नीन्द का पूरा लुत्फ़ आप ले पाएंगे। शराब या सिगरेट का बहुत ज्यादा सेवन करना आज आपके स्वास्थ्य की स्थिति को खराब कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

9 ,0 सितम्बर : 2023

आज आप उम्मीदों की जादुई दुनिया में हैं। दूसरों को प्रभावित करने के लिए ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्चा न करें। दोस्त और जीवनासाथी आराम तथा ख़ुशी देंगे, नहीं तो बाक़ी दिन उबाऊ और नीरस गुज़रेगा। प्यार का बुख़ार आपके सर पर चढ़ने के लिए तैयार है। इसका अनुभव कीजिए। अपने घर में बिखरी चीजों को संभालने का आज आप प्लान करेंगे लेकिन आपको इसके लिए आज खाली समय नहीं मिल पाएगा। आज के दिन आपका वैवाहिक जीवन एक विशिष्ट दौर से गुज़रेगा। आप कुछ समय अपने व्यक्तित्व को निखारने में लगा सकते हैं, क्योंकि आकर्षक व्यक्तित्व का आत्म-निर्माण में अहम योगदान होता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

9 ,0 सितम्बर : 2023

किसी दोस्त के साथ ग़लतफ़हमी अप्रिय हालात खड़े कर सकती है, किसी भी फ़ैसले पर पहुँचने से पहले संतुलित नज़रिए से दोनों पक्षों को जाँचें। किसी करीबी दोस्त की मदद से आज कुछ करोबारियों को अच्छा-खासा धन लाभ होने की संभावना है। यह धन आपकी कई परेशानियों को दूर कर सकता है। घर का कुछ समय से टलता आ रहा काम-काज आपका थोड़ा वक़्त ले सकता है। आपका होना इस दुनिया को आपके प्रिय के लिए रहने के क़ाबिल बनाता है। यात्रा और भ्रमण वग़ैरह न सिर्फ़ आनन्ददायक सिद्ध होंगे, बल्कि काफ़ी शिक्षाप्रद भी रहेंगे। आप अपने जीवनसाथी के प्यार की मदद से ज़िन्दगी की मुश्किलों का आसानी से सामना कर सकते हैं। आज का दिन अपने व्यक्तित्व को निखारने में लगा सकते हैं। बेकार समय बिताने तो यह बेहतर ही है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

panchang

पंचांग, 09 सितम्बर 2023

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 09 सितम्बर 2023 :

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः भाद्रपद, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः दशमी सांय काल 07.19 तक है, 

वारः शनिवार।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी, गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।

नक्षत्रः आर्द्रा दोपहरः काल 02.26 तक है, 

योगः व्यातिपात रात्रि काल 10.35 तक, 

करणः वणिज, 

सूर्य राशिः सिंह, चन्द्र राशिः मिथुन, 

राहु कालः सायंः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक, 

सूर्योदयः 06.07, सूर्यास्तः 06.29 बजे।

पं. विष्णु दिगंबर पलुस्कर की 150वीं जयंती व गंधर्व महा-विद्यालय, पंचकूला के 75 वर्ष पूरे होने पर भव्य संगीत कार्यक्रम का आयोजित

चंडीगढ़ 8 सितम्बर 2023ः 

शास्त्रीय संगीत के महान दिग्गज पं. विष्णु दिगंबर पलुस्कर की 150वीं जयंती तथा गंधर्व महा-विद्यालय,  पंचकूला  के स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में गंधर्व महा-विद्यालय, पंचकुला द्वारा टैगोर थिएटर में संगीत संध्या का आयोजन किया गया। 
इस अवसर पर हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय मुख्य अतिथि थे। संगीत संध्या में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित तबला वादक पंडित योगेश समसी ने अपने तबले के थाप व हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत गायक डॉ. आदित्य शर्मा ने अपने मधुर गायन से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। 

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि और अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई। जिसके उपरांत गंधर्व महा-विद्यालय, पंचकूला के संगीत विद्यार्थियों ने राग हंसध्वनि में दो रचनाएं ’मां शारदे वुड्यादानी’ और ’मंगला नारायणी’ सुंदर प्रस्तुति देकर श्रोताओं का मन मोह लिया। जिसके बाद विद्यार्थियों द्वारा पंडित विष्णु दिगंबर पलुस्कर द्वारा रचित गुरबाणी का एक प्रसिद्ध शबद ’साधो मन का मान त्यागो’ श्रोताओं के समक्ष प्रस्तुत किया। इन वस्तुओं को प्रस्तुत करने वाले महा-विद्यालय के छात्र थे- त्रिष्या, हिमांगी, मीनाक्षी, ऋतविक, प्रबल, वाणी। गायन के दौरान साथ हारमोनियम पर राहुल और तबले पर अमन ने संगत की। 

इस अवसर पर हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत गायक डॉ. आदित्य शर्मा, जो महा-विद्यालय परिवार की तीसरी पीढ़ी का प्रतिनिधित्व करते हैं, ने राग भूपाली में पंडित विष्णु दिगंबर पलुस्कर की पारंपरिक रचना ’जब ही सब निरपात भयी’ को धीमी ख्याल में प्रस्तुत किया और जिसके बाद उन्होंने ताल तिलवाड़ा में निबद्ध रचना ’जब से तुम संग लगी’ सुनाकर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। उन्होंने अपने गायन का समापन तराना के साथ किया। इस दौरान उनके साथ हारमोनियम पर आदर्श सक्सेना और तबले पर रजनीश धीमान ने संगत की। 
वहीं दूसरी ओर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित योगेश समसी ने श्रोताओं के समक्ष तीन ताल की विस्तृत प्रस्तुति व जटिल और सूक्ष्म विविधताओं ने श्रोताओं को आनंदित करने के साथ मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान हारमोनियम पर उनके साथ जाने-माने हारमोनियम वादक डॉ. विनय मिश्रा ने बहुत ही कुशलता से संगत की।

कार्यक्रम का समापन वर्तमान संगीत की गिरती गुणवत्ता और हमारी समृद्ध संगीत विरासत को संरक्षित करने की आवश्यकता पर महा-विद्यालय के डायरेक्टर डॉ. अरविंद शर्मा के धन्यवाद और टिप्पणियों के साथ हुआ।

मुख्यमंत्री द्वारा भेजे गए अनुदान राशि से शैड का श्रीनिवास गोयल ने किया लोकार्पण

जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना – 08 सितम्बर :

श्री हनुमान क्षेत्र भंडारा धर्मशाला फतेहचंद कॉलोनी उकलाना में मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा दिए गए  7 लाख रुपए  के अनुदान के तहत का निर्माण हुआ जिसका उद्घाटन हरियाणा ट्रेड्स वेलफेयर बोर्ड के उपाध्यक्ष श्रीनिवास गोयल ने  जन्माष्टमी के पर्व पर किया। श्रीनिवास गोयल ने बताया कि 42 लख रुपए विभिन्न संस्थाओं को मुख्यमंत्री ने अनुदान के रूप में दिए जिससे विकास कार्य उकलाना में हुए। उसी कड़ी में इस मंदिर में भी भंडारा धर्मशाला का निर्माण हुआ। श्री कृष्ण जन्माष्टमी का शुभारंभ ज्योत प्रचलित कर श्रीनिवास गोयल ने किया।

 जन्माष्टमी पर विभिन्न  प्रस्तुतियां कलाकारों द्वारा दी गई और श्री कृष्णा महिमा का वर्णन भी हुआ। शैड के लोकार्पण के मौके पर नगर पालिका उकलना के अध्यक्ष सुशील साहू वाला भी रहे उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए अनुदान के तहत यह कार्य हुआ है जिससे जनता लाभवंतित होगी।मंदिर कमेटी के प्रधान तरसेम गोयल ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर तथा  श्रीनिवास  गोयल का भी आभार जताया और कहा  पुनीत कार्य में सरकार द्वारा सहयोग दिया गया है उसे मंदिर का सुधार हुआ है।

इस मौके पर तरसेम गोयल, रामनिवास गर्ग, संजय गुप्ता, मुकेश सरार्फ, देवेंद्र कालड़ा, गुलशन बठला, दीपक गोयल, संदीप गोयल ,हैप्पी ढींगरा ,रवि गर्ग सहित अनेक लोग मौजूद थे।उकलाना में श्री श्याम मंदिर कमेटी द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, शिव मंदिर कमेटी ने भी भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव  हर्षोल्लास के साथ मनाया। सनातन धर्म मंदिर श्री सांई मंदिर व बसंती माता मंदिर में भी श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

panchkula police

Police Files, Panchkula – 08 September, 2023

असामाजिक गतिविधियों पर रोकथाम हेतु चलाया गया फ्लैग मार्च अभियान

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 08 सितम्बर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर पंचकूला श्री सिबास कविराज के निर्देशानुसार जिला अपराधो की रोकथाम व अपराधियो धरपकड हेतु विशेष फ्लैग मार्च अभियान चलाया गया है जिस अभियान के तहत पुलिस द्वारा विशेष नाकांबदी करके चेकिंग की जा रही है और हर व्यक्ति तथा वाहन पर कडी निगरानी की जा रही है इसी अभियान के तहत पुलिस की अलग -अलग टीमों द्वारा अलग स्थानों पर फ्लैग मार्च किया जा रहा है पुलिस कमिश्रर ने बताया कि शांति व भयमुक्त वातावरण स्थापित करने के उद्देश्य से फ्लैग मार्च निकाला जा रही है । किसी प्रकार की अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस-प्रशासन की टीम अलर्ट होकर पेट्रोलिंग व फ्लैग मार्च किया जा रहा है इसके साथ ही बताया कि कानून को हाथ में लेनें वालें किसी असमाजिक तत्व को बख्शा नहीं जाएगा । पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा कालका बस स्टेण्ड, रेलवे तथा अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर कडी निगरानी की जा रही है । इस फ्लैग मार्च अभियान के तहत पुलिस की राईडर , पीसीआर तथा ईआरवी वाहनों द्वारा पेट्रोलिंग गस्त पडताल की जा रही है ताकि जिला में किसी प्रकार की असामाजिक गतिविधि उत्पन्न ना हो ।  इसके साथ ही जिला से लगते 9 बार्डर नाको से हर व्यक्ति तथा वाहनों की जांच की जा रही है ।

पब्लिक प्लेस पर जुआ खेलनें वालें 4 आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 08 सितम्बर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर पंचकूला श्री सिबास कविराज के निर्देशानुसार जिला में पब्लिक प्लेस पर हंगामा व जुआ खेलने वालों के खिलाफ कडी कार्रावई की जा रही है जिस कार्रवाई के तहत पुलिस चौकी सेक्टर 10 इन्चार्ज जगदीश कुमार के नेतृत्व में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें वाले 4 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान सुनील कुमार पुत्र जितेन्द्र नाथ वासी सेक्टर -9 पंचकूला , सन्दीप मलहोत्रा पुत्र ब्रिज भूषण मलहोत्रा वासी मौंली काँगरा चण्डीगढ, मुन्ना लाल पुत्र तेज राम वासी हरिपुर सेक्टर 04 पंचकूला तथा मुकेश कुमार पुत्र दिनेश वासी सुरजपुर जिला पंचकूला के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर 5 जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो के पास से जुआ राशि बरामद की गई ।

गौ भक्तों से इंडिया की बजाए भारत कहने का संकल्प कराया गोपाल मणि महाराज ने  


डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 08 सितम्बर :

गोपाल गोलोक धाम, कैम्बाला गोशाला, चण्डीगढ़ में धेनुमानस गौ कथा का आयोजन कथाव्यास गौ गंगा कृपाकांक्षी पूज्य श्री गोपाल मणि जी महाराज द्वारा 12 सितंबर  तक हो रहा है। आज कथा के दौरान कार्यक्रम के आयोजक एवं कथा व्यास गोपाल मणि महाराज ने गौ भक्तों से इंडिया की बजाए भारत कहने का संकल्प कराया। उन्होंने कहा कि आज से हम अपने देश को भारत वर्ष ही कहेंगे।

आज उन्होंने कथा में बताया कि शास्त्रों के अनुसार ब्रह्मा जी ने जब सृष्टि की रचना की थी तो सबसे पहले गाय माता को ही पृथ्वी पर भेजा। मात्र गाय ही मां शब्द का उच्चारण करती है, इसलिए माना जाता है कि मां शब्द की उत्पत्ति भी गौवंश से हुई है। उन्होंने बताया कि श्रीकृष्ण ने बृज भूमि में कहा था कि पूजा करने में यदि कोई भी देवता छूट जाए तो तरणतारणी वैकुण्ठ वासिनी माँ भगवती गौ माता की पूजा करने से सभी देवी देवता  प्रसन्न हो जाते हैं। कथा में गौ माता-राष्ट्र माता के जयकारों के साथ पूज्य आचार्य सीताशरण जी महाराज ने भजन गायन भी किया। 

गणपति जी की आंखों में स्पेशल इफेक्ट डाल रहे आर्टिस्ट

  • गणेश चतुर्थी के लिए तैयार ग्यारह फुट ऊँचे गणपति बप्पा
  • राजस्थानी आर्टिस्टों ने बनाई गणेश जी की मोहित करने वाली मूर्तियां
    हरिद्वार से मंगाई गई चार ट्रक स्पेशल मिट्टी, इको फ्रेंडली मूर्तियां बनी

डेमोक्रेटिक फ्रंट, जीरकपुर – 08 सितम्बर :

अबकी बार गणपति पूजा के दौरान आप जिस ओर से भी गणपति जी को देखेंगे गणपति जी आपको उसी ओर देखते नज़र आएंगे। जी हाँ, यह है इस बार बनाई जाने वाली गणपति की मूर्तियों की ख़ासियत। गणेश जी की आँखों को विशेष इफ़ेक्ट देने के लिए बुलाए गए हैं स्पेशल राजस्थानी आर्टिस्ट। यह आर्टिस्ट ही गणपति जी की मूर्तियों की आँखों में अपने स्पेशल कलर्स का इफ़ेक्ट डाल रहे हैं। जिससे उनकी आंखें एकदम सजीव हो उठेंगी। 

यह मूर्तियाँ तैयार हो रही है राजस्थान के एक्सपर्ट आर्टिस्ट फूलचंद के दिशा निर्देशन में। जिन्होंने राजस्थान से चार स्पेशल आर्टिस्टों की टीम बुलाई है और उसमें से दो आर्टिस्ट गणेश जी की मूर्तियों की आँखों को तैयार कर रहे हैं। 

गणेश चतुर्थी अबकी बार 19 सितंबर को है जिसके लिए गणपति जी की मूर्तियों की बुकिंग शुरू हो चुकी है। फूलचंद ने बताया कि गणेश चतुर्थी के लिए अबकी बार स्पेशल आर्डर पर ग्यारह फुट ऊंचे श्री गणेश तैयार किए गए हैं। गणेश जी की मूर्ति में इस बार ख़ास होंगी उनकी मोहित करने वाली आँखें। आप चाहे जिस ओर से देखेंगे गणेश जी आपको ही देखते नज़र आएँगे। 

फूलचंद ने बताया कि इको फ्रेंडली गणेश जी की मूर्तियों को तैयार करने के लिए उन्होंने हरिद्वार से चार ट्रक स्पेशल माटी मँगवाई थी। इसके साथ ही गंगाजल भी मंगवाया गया । जिसके कांबिनेशन से मूर्तियों का ढाँचा तैयार किया गया है। इसके साथ ही खड़िया मिट्टी की मूर्तियाँ भी हैं।  उन्होंने कहा कि इस बार गणपति जी की मूर्तियों की बुकिंग अभी से शुरू हो चुकी है। उन्होंने बताया कि इस बार गणपति जी की मूर्तियों में लाइट कलर्स का इस्तेमाल किया जा रहा है। उनके साथ क़रीब दस कर्मचारियों की टीम लगी है जो कि मूर्तियों को फाइनल कर रही है। 

उन्होंने बताया कि गणेश जी की यह मूर्तियाँ जीरकपुर पुल के नीचे गंगा नर्सरी के पास मिलेंगी। उन्होंने बताया कि सभी कारीगर रात दो दो बजे तक काम कर रहे हैं जिससे काम समय पर पूरा हो सके। फूलचंद ने बताया कि उनसे गणपति की मूर्तियों को लेने के लिए हिमाचल, हरियाणा और जम्मू तक से लोग आ रहे हैं। यह सभी अभी से मूर्तियां तैयार करवा के ले जा रहे हैं।