गांव कन्यावाला के सरपंच रिशु शर्मा अपने साथियों सहित भाजपा में हुए शामिल
सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 09 सितम्बर :
हरियाणा सरकार कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा संगठन व हरियाणा सरकार की जनकल्याण नीतियों से प्रभावित होकर गांव कन्यावाला के सरपंच रिशु शर्मा ने अपने अनेकों साथियों के साथ भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
कैबिनेट मंत्री कंवरपाल के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में आस्था जताते हुए जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के गांव कन्यावाला के सरपंच रिशु शर्मा के साथ हीरा लाल , मदनलाल, सन्नी,विजय, अंकित, सोनू लंबरदार,गगन,दीपक,नीटू, शिवकुमार,अनुज,विकास,मोहन ,संजय ,निशांत, विशाल आदि भाजपा में शामिल हुए , कैबिनेट मंत्री कंवरपाल ने बताया कि आगमी लोकसभा चुनाव व हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा पूरी तरह से तैयार है। भाजपा सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलती है और कार्यकर्ताओं को सदा वरिष्ठ नेताओं का मार्गदर्शन मिलता रहता है जिससे कार्यकर्ता परिपक्व होते है, कैबिनेट मंत्री कंवरपाल ने कहा कि भाजपा लोकतंत्र में विश्वास रखती है और राष्ट्र सेवा को सबसे बड़ा व सबसे प्रथम कर्तव्य मानती है।
उन्होंने कहा कि सरकार व उनके संगठन का सबसे बड़ा उद्देश्य यह है कि अंत्योदय के तहत पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा सके और इसके लिए वह पूरे प्रयास कर रहे है , कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में नदियों के ऊपर पूलो का निर्माण उनके कार्यकाल में करवाया गया है, जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के गांवों में बिजली के घरेलू उपभोक्ताओं व किसान भाइयों के लिए बिजली की सप्लाई क्षमता को बढ़ाया गया है व उन्हें ज्यादा बिजली हरियाणा सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही है, पूरे जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में सड़कों व पूलों का जाल बिछाया जा रहा है, हरियाणा सरकार ने शिक्षा, कृषि, ग्रामीण आंचल पर सभी जगह एक समान कार्य किया। बिना किसी भेदभाव के, बिना किसी दबाव के कार्य किया है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत छोटे किसानों को 6000 रुपए वार्षिक प्रदान किए जा रहे हैं। वर्तमान हरियाणा सरकार ने इलाके के लोगों की सुविधा के लिए प्रताप नगर में तहसील कार्यालय, बीडीओ कार्यालय, बिजली विभाग का कार्यालय, नया सरकारी कॉलेज नया बस स्टैंड आदि की स्थापना की है जिससे जुड़कर इलाके के हजारों लोगों को लाभ पहुंच रहा है,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर बनाने का रास्ता प्रशस्त हुआ है और अयोध्या में श्रीराम मंदिर बनना शुरू हो गया है व जल्दी ही भव्य मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा।
इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष रामपाल नंबरदार, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी , सरपंच विजय मिंटू गुलाबगढ़,पूर्व सरपंच ओमकार,शैलेंद्र सरपंच,कंवरजीत सरपंच , सरपंच पंकज बेगमपुर प्रवीण लंबरदार,भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।