जैन धर्म में व्रत रखने की बहुत महानता है 

डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालांवाली – 11 सितम्बर :

एस एस जैन सभा कालावाली में जैन धर्म में व्रत रखने की बहुत महानता है जब भी कोई व्यक्ति जैन धर्म में विश्वास  इच्छा रखता है तो उसे व्रत रखने की भी प्रेरणा दी जाती है एसएस जैन सभा मेंविराजमान उपप्रवर्तक श्री निर्मल मुनि जी म.सा. सरलमना श्री विवेक मुनि जी म.सा.ठाणे-2 के पावन सान्निध्य में तपस्या चल रही है और इस मौके पर कालावाली के नरेश गर्ग जैन ने सोमवार को व्रतों के अठाई के उपलक्ष में जैन संतों ने कथा प्रवचन सुनाकर  व्रत के बारे में आई हुई जैन समाज की संगत को समझाया और व्रत रखने के क्या लाभ प्राप्त होते हैं और शरीर के रूप में भी व्रत के क्या फायदे हैं जैन संतों में अपने प्रवचनों में कहा  जप तप करने से ही मनुष्य आगे बढ़ता है वह मन को शांति मिलती है आऐ हुए जैन समाज के सभी लोगों ने नरेश गर्ग जैन को हाथों पर मेहंदी लगा कर अपनी धार्मिक रस्म को पूरा किया सबसे पहले उनके परिवार वालों ने उसके बाद  जैन समाज के जैन धर्म के गौतम जैन का आज 100 वां एकासना है आज 11 सितम्बर को नरेश गर्ग जैन के जैन सभा कालांवाली में मेहंदी लगाई गई नरेश गर्ग जैन पिछले 13 सालों से हर चातुर्मास में अठाई कर रहे हैं आज उनकी 13वीं अठाई है नरेश गर्ग जैन की तरफ से आज मेहंदी पर प्रवचन के सभी के लिए भंडारे की व्यवस्था की गई।

इस मोके गर्ग (धर्मपुरा वाले) परिवार की तरफ से मेहंदी लगाई गई एवं गुरुदेव श्री निर्मल मुनि म.स. ने चादर देकर सम्मानित किया गया और जैन समाज के द्वारा भी नरेश गर्ग जैन को सम्मानित किया गया इस मौके परजैन सभा के सरंक्षक श्री रुलदू राम जैन बिल्लू राम जैन श्री पुर्ण चंद जैन जैन एकता मंच जिला अध्यक्ष व एस एस जैन सभाकालावालीअध्यक्ष संदीप जैन कोषाध्यक्ष-राजेंद्र जैन सचिव-राकेश जैन पवन जैन प्यारा जैन संजीव जैन शम्मी जैन महिंदर जैन मक्खन जैन भुषण जैन अनिल जैन काका जैन लवलेश जैन सुरज जैन अंग्रेज जैन सांई दास सेतिया सुखराम गोयल महिला मंडल की प्रधान निर्मला जैन उषा जैन बबीता जैन सिम्मी जैन  तनुजा जैन संजु जैन सुमन जैन मीनु जैन आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

फर्जी मुकदमे दर्ज करने वाले पुलिस वालों को बर्खास्त करें गृह मंत्री अनिल विज: शांडिल्य 

 विश्व हिन्दू तख्त व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया प्रमुख शांडिल्य बोले फर्जी केस दर्ज करने वाले संविधान,कानून व तिरंगे के दुश्मन

अम्बालाः

विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज को पत्र लिख अहम मांग कर डाली कि फर्जी, मनघड़ंत व झूठे केस दर्ज करने वाले खाकी पहने पुलिस वालो को बर्खास्त किया जाए । क्योंकि इस तरह के पुलिस वाले समाज में ज़हर घोल रहे और ईमानदार पुलिस वालों को भी बदनाम करते हैं। और ऐसे पुलिस वाले संविधान,कानून व तिरंगे के विरोधी हैं और खाकी पहने काली भेड़ें हैं। ऐसे पुलिस वालों को हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज सरकारी सेवा से बर्खास्त करें।

उपरोक्त शब्द अपने निवास पर पत्रकारो से बातचीत करते हुए विश्व हिन्दू तख्त व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहे। वीरेश शांडिल्य ने कहा अनिल विज जनहित से यह शुरुवात हरियाणा से व अंबाला जिला से करें क्योंकि अम्बाला से ही 1857 की क्रांति की शुरुवात हुई थी। वीरेश शांडिल्य ने इसको लेकर अनिल विज को पत्र लिखा और कहा कि यह गंदगी पुलिस विभाग से अनिल विज ही दूर कर सकते हैं। और इससे पुलिस की छवि और निखरेगी और कानून का सम्मान बढेगा।

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि फर्जी व घिनोन आरोपो में जब केस दर्ज होता है तो सात पीढियां बदनाम हो जाती हैं और भगत राजगुरु,सुखदेव, उधम, असफाक उल्ला खां, राम प्रशाद बिस्मिल, खुदी राम बोस ने इसलिए फांसी के फंदे नही चूमे थे कि आजाद भारत मे भी पुलिस संविधन ,कानून व तिरंगे की परवाह न कर खाकी पहनी कुछ काली भेड़ें अपने स्वार्थों को सिद्ध करने के लिए किसी भी निर्दोष को फर्जी केस दर्ज कर जेल भेज देते हैं ऐसे पुलिस वाले समाज के लिए नही सेवा से बर्खास्त कर जेल भेजना चाहिए। तब सही मायनों में देश आजाद होगा।

वीरेश शांडिल्य ने गृह मंत्री अनिल विज को लिखे पत्र में कहा कि वो डीजीपी हरियाणा से पूरे प्रदेश के जिला का डाटा मंगवाए की कितने केस पुलिस ने जनता पर मोटी रकमे लेकर दर्ज किए हैं। उन्होंने कहा कि बहुत से केस तो खुद थाना प्रभारी थाने में मोटी रकम लेकर दर्ज करते हैं और खुद ही कैंसिल कर देते हैं । अंबाला शहर के पूर्व थाना प्रभारी रजनीश यादव ने ऐसा किया हुआ है और यह अधिकारी झूठे मुकदमे दर्ज करने की काबलियत रखता है और ये एक गैंग है जिसमे एसआई गुरदर्शन सिंह भी है। जिन्हें गृह मंत्री ने सस्पेंड करने के आदेश भी दिए हुए हैं।

उन्होंने कहा कि विज डीजीपी से उन लोगो का रिकॉड मंगवाए जो बाई इज्ज़त बरी हो चुके हैं। ताकि अनिल विज को पता चले कि चल क्या रहा है।उन्होंने कहा रेप जैसे केस अधिकतर फर्जी, मनघड़ंत, व बेबुनियाद दर्ज होते है किसी पर एक साल तो किसी पर तीन साल,किसी पर पांच साल या इससे अधिक यही नही अभिनेता जितेंद्र पर शिमला में 47 साल पुराना रेप का केस दर्ज किया ये ही आजाद भारत है। अनिल विज इस पर सख्त कदम उठाए। ओर कमेटी बनाए जिसमे हाई कोर्ट जज, डीजीपी, ग्रह सचिव, आई ए एस सीनियर पत्रकार, शिक्षविद, समाजसेवी, हाई कोर्ट के वकील सहित उन लोगो को ले जो संविधान को बचाने की आवाज उठाते हैं ।

पुलिस प्रशासन के संरक्षण में खुलेआम  बिक रहा है नशा: बजरंगदास गर्ग

2 दिन में आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए तो व्यापारी उतरेंगे सड़कों पर होंगे बाजार बंद : बजरंगदास गर्ग

जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना – 11 सितम्बर :

व्यापारी प्रतिनिधियों की एक आवश्यक बैठक हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कान्फैड़ के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। कपड़ा व्यापारी आशानंद राम प्रकाश की दुकान से तीन फायर कर कर 20 लाख रुपए मांगने के मामले पर कहा कि अगर पुलिस ने 2 दिन में आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया तो व्यापारी सड़कों पर उतरेगी और बाजार बंद करेगा अगर जरूरत पड़ी तो जिला हिसार और फिर पूरे प्रदेश को बैठक करके बंद करने का काम करेंगे क्योंकि जो सरकार का दायित्व है कि व्यापारियों को सुरक्षा दे सुरक्षा देने में सरकार पिछड चुकी है दिन प्रतिदिन लूट डकैती हत्या जैसे मामले हो रहे हैं। इस पर सरकार को संज्ञान लेने की जरूरत है वहीं उन्होंने कहा कि अगर पुलिस  चाहे तो आरोपी को कुछ घंटे में ही गिरफ्त में ले सकती है लेकिन  पुलिस अपनी आंख बंद किए हुए हैं जिस कारण इतना समय बीत जाने के बावजूद भी आरोपी गिरफ्त में नहीं है। पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाया कि नशे की बिक्री खुलेआम पुलिस प्रशासन के संरक्षण में हो रही है।

उन्होंने कहा कि नशा तस्करों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग भी की और कहा कि सभी इस बैठक से तभी उठेगे जब इन नशा तस्करों को पकड़ लेंगे।उन्होंने उकलाना में दिन प्रतिदिन हो रही घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कल रात की घटना का भी जिक्र करते हुए कहा कि खुलेआम लाठी गंडासिया चली लेकिन पुलिस प्रशासन की ओर से अभी तक कोई हिरासत में नहीं है और पुलिस को जानकारी भी नहीं थी। उन्होंने कहा कि पुलिस के उच्च अधिकारियों से इस विषय को लेकर बात की गई है और वह मौके पर भी पहुंचें।

बैठक उपरांत राम प्रकाश आशानंद रामप्रकाश की दुकान पर पहुंचकर पंकज भूटानी से भी मुलाकात की और उनको आश्वासन भी लगाया कि जल्द हमलावरों को  पुलिस के माध्यम से गिरफ्तार किया जाएगा  नहीं तो जो भी आंदोलन करना पड़ा तो उसमें पीछे नहीं हटेंगे।

इस अवसर पर सर्व व्यापार मंडल प्रधान महेश बंसल, अग्रोहा धाम वैश्य समाज प्रधान सुरेश गर्ग,  सतीश दनोदा,  चेयरमैन सतीश सिंगला, सचिव सुंदर बंसल, पंजाबी सभा प्रधान गुलशन आहूजा, सुभाष फरीदपुरिया, कपड़ा संगठन प्रधान सतीश सिंगला, महेंद्र दणमनिया, बलराज गर्ग, उप प्रधान गुलशन बठला, मोहित पारता, मोदी पंसारी, कैलाश लोहिया, राजकुमार गर्ग, प्रधान कच्चा आढती एसोशिएशन  राजेश बिठमडा, धर्मपाल धायल, रोशन मित्तल, लाल जैन, देवेंद्र बंसल, विजेंद्र बंसल, राजकुमार वर्मा, महेंद्र गोयल, नीरज ऐलावादी, मन्नू हांडा, महेंद्र सोनी, जस्सू लोहिया, सत्य भूषण बिंदल, नरेंद्र गर्ग, अनिल नैन, सतीश चक्की वाले, राजेंद्र मंगल, रमेश सिंगला, शमी नागपाल, पंकज भुटानी, सुशील जैन, जगदीश गोयल, प्रदेश संगठन मंत्री राजेंद्र बंसल, कृष्ण चौधरी आदि व्यापारी प्रतिनिधि भारी मौजूद थे।

 इस विषय पर थाना प्रभारी ने कहा पुलिस संरक्षण पर नशा बिक्री के जो आरोप लगाए हैं वह बजरंगदास गर्ग ही जाने उनके बारे में वह क्या बताएं।  आज कोई नशा तस्कर गिरफ्तार किया गया है। जबकि  लुटेरों  हमलावर की तलाश जारी है और जल्द गिरफ्त में ले लिए जाएंगे। रात्रि कल में चले गंडासियों के बारे में बताया कि देर रात सूचना मिली थी जिसके लिए बयान लेने के लिए कर्मचारी गए हुए हैं।  उस उपरांत कार्रवाई की जाएगी।

एमएसएमई मंत्रालय द्वारा पंचकूला में एक दिवसीय डिजिटल मार्केटिंग सेमिनार आयोजित

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 11 सितम्बर :

भारत सरकार के माईक्रो, स्मॉल एंड मीडियम इंटरप्राईजिस (एमएसएमई) मंत्रालय के करनाल स्थित एमएसएमई – डिवलपमेंट एंड फेलिसिटेशन सेंटर ने सेक्टर 1 स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के सभागार में एक्सपोर्ट एंड डिजिटल मार्केटिंग पर आधारित एक दिवसीय सैमिनार आयोजित किया जिसमें प्रदेश भर से लगभग डेढ सौ लघु कारोबारी, व्यापारियों और उद्यमियों ने भाग लेकर सरकार द्वारा एमएसएमई के उत्थान के लिये प्रयासो की जानकारियां प्राप्त की। सेंटर के निदेशक संजीव चावला ने प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुये उन्होंने कहा कि एमएसएमई देश की अर्थव्याव्स्था की रीढ़ है जिसकी अनदेखी नहीं की जा सकती हैं। सैमिनार के उद्देश्यपूर्ति पर बोलते हुये उन्होंनें कहा कि सत्र में विशेष रुप से आमंत्रित विशेषज्ञ उद्यमियों को अपने अनुभवों और प्रेजेंटेशन के माध्यम से एमएसएसमई सैक्टर ओर अधिक मजबूती प्रदान करने में महत्वपूर्ण विषयों के पहलूओं से अवगत  करवाया गया है।

जाने माने आईटी एक्सपर्ट भुवन मित्तल ने डिजिटल मार्केटिंग के अपने विषय पर प्रतिनिधियों को इसकी महत्वता पर बल देते हुये बताया कि डिजिटल माध्यम से उद्यमी अपने व्यापार को नया आयाम प्रदान करवा सकते हैं। वर्तमान युग में हर उद्यमी को मोबाइल फ्रेंडली होने का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि डिजिटल के द्वारा वे अपने खरीदार को विकल्प देने में सहायक हो सकता है। नई दिल्ली स्थित इंजीनियरिंग एक्सपोर्ट प्रोमोशन कौंसिल के गौरव गुप्ता ने बताया कि 68 वर्ष पूर्व वाणिज्य मंत्रालय के अधीन यह कौंसिल लगभग 12 हजार सदस्यों को उनके उद्योग में मजबूती प्रदान कर रहा है। फेडरेशन आफ इंडियन एक्सपोर्ट ओरगनाईजेशन के नाडल अधिकारी प्रतीक नावले ने अपने व्यापार को ओर अधिक सुगम बनाने के लिये सरकार के इंडियन ट्रेड पोर्टल के पहलूओं से अवगत करवाया जबकि चंडीगढ़ स्थित एक्सपोर्ट क्रेडिट गारंटी कारपोरेशन के शाखा प्रबंधक बीएस साहू ने उद्यमियों को श्रृण प्रदान करने की कई सरकारी योजनाओं से अवगत करवाया।

कार्यक्रम के दौरान पंचकुला स्थित एमएसएमई सेंटर के सहायक निदेशक दीपक नरवाल, एमएसएमई रणनीतियों के सलाहाकार पंकज चावला और सोनल सग्गी ने भी संबंधित विषयों पर अपने विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में उद्यमियों ने अपनी समास्यों के निदान के लिये विशेषज्ञों से सुझाव भी प्राप्त किये।

छोटा व्यापारी आज मंदी, मंहगाई व ऑनलाइन मार्केटिंग की मार से जूझ रहा है : बजरंग गर्ग

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 11  सितम्बर :

हरियाणा प्रदेश व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों का सम्मेलन जींद में हुआ। जिस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव व हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रान्तीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग थे और कार्यक्रम की अध्यक्षता व्यापार मंडल जिला प्रधान महावीर कम्पयूटर ने की। व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने उपस्थित प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हरियाणा प्रदेश का छोटा व्यापारी पहले तो मंदी का दौर, मंहगाई की मार, ऑनलाइन की मार इत्यादि से जूझ रहा है।

ऊपर से भ्रष्ट अधिकारियों व सरकार की गलत नीतियों के कारण गांव स्तर पर लघु उद्योग व व्यापार काफी हद तक बंद हो गए है। दूसरी तरफ केंद्र सरकार ने हाल ही में नया कानून बनाकर जीएसटी को मनी लान्ड्रिग रोकथाम कानून में लाकर जीएसटी का एक्सेस ईडी को दे दिया है। जिससे व्यापारियों में भय का माहौल है।

बजरंग गर्ग ने कहा कि व्यापारियों द्वारा हर प्रकार का टैक्स जैसे की इनकम टैक्स, एक्साईज ड्यूटी, मार्केट फ्रीस, लाइसेंस फ्रीस आदि ईमानदारी से देने के बाबजूद भी केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी का एक्सेस ईडी को देना उचित नहीं है। इसका दुष्प्रभाव यह पड़ेगा की व्यापारी जो व्यापार कर रहे है वह उसे बढ़ाने से डरेगा और बेरोजगार युवा व्यापार में नहीं आएगा। सरकार को चाहिए की बेरोजगारी कम करने के लिए बेरोजगार युवाओं को व्यापार व उद्योग में लाने के लिए प्रेरित करना चाहिए। इसके विपरीत सरकार गलत कानून लाकर बेरोजगार युवाओं को व्यापार जगत से दूर कर रही है।

बजरंग गर्ग ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनने से पहले हर साल 2 करोड़ युवाओं को नौकरियाँ देने का वादा किया था और हरियाणा सरकार ने उद्योगों के माध्यम से प्रदेश के युवाओं को 75 प्रतिशत नौकरी देनी की घोषणा की थी वह भी एक जुमला सिद्ध होकर रह गया। सरकार को झूठी घोषणा करने की बजाए बेरोजगारों को रोजगार देने का काम करना चाहिए मगर इस सरकार ने नौकरी देने की बजाय रोजगार छिनने का काम किया है।

सरकार को व्यापारी व आम जनता के हित में बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए व्यापार व उद्योग को बढ़ावा देना चाहिए। जिसमें केंद्र व प्रदेश सरकार को हर प्रकार की सुविधा व्यापारी व उद्योगपतियों को देनी चाहिए जो सरकार नहीं दे रही है। 

चण्डीगढ़ यूनिवर्सिटी ने रोटरी के साथ मिलकर सीयू फॉर लाइफ प्रोजेक्ट शुरू किया  

आरके साबू ने इस पहल के लिए सतनाम सिंह संधू को सम्मानित किया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 11 सितम्बर :

चण्डीगढ़ यूनिवर्सिटी (सीयू) ने आज यहां रोटरी और ब्लड बैंक सोसायटी रिसोर्स सेंटर, सेक्टर 37 के साथ सीयू फॉर लाइफ प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया जिसमें सीयू के 53 विद्यार्थियों ने प्रोजेक्ट की शुरुआत के लिए रक्तदान किया। चण्डीगढ़ यूनिवर्सिटी के कुलपति सतनाम सिंह संधू ने इस पुनीत कार्य में शामिल होने के लिए युवाओं के उत्साह की सराहना की और कहा कि सीयू अपने कैंपस में नियमित रूप से रक्तदान शिविर आयोजित करेगी व इस वर्ष रोटरी और ब्लड बैंक सोसायटी रिसोर्स सेंटर को 1200 यूनिट रक्त उपलब्ध कराया जाएगा। पूर्व रोटरी इंटरनेशनल प्रेसिडेंट राजेंद्र के. साबू, जो ब्लड रिसोर्स सेंटर की गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष भी हैं, ने इस मौके पर सतनाम सिंह संधू को सम्मानित किया और उन्हें आज के युवाओं को स्वार्थहीन समाज सेवा सेवा के सही मार्ग पर ले जाने के लिए प्रेरित करने के लिए सराहा।

ब्लड रिसोर्स सेंटर के निदेशक डॉ. मनीष राय ने कहा कि रक्तदान द्वारा हर दिन अनगिनत जिंदगियों को बचाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि ब्लड बैंक के पास रक्त यूनिट्स, रक्त घटक और प्लेटलेट्स सप्लाई करने के लिए नवीनतम स्टेट-ऑफ-द-आर्ट सुविधाएं उपलब्ध हैं। उन्होंने जानकारी दी कि रोटरी क्लब ऑफ़ चण्डीगढ़ एवं ब्लड बैंक सोसायटी का संयुक्त उपक्रम है रोटरी और ब्लड बैंक सोसायटी रिसोर्स सेंटर।

इस मौके पर ट्राइसिटी के विभिन्न क्लबों के रोटेरियन्स शामिल थे जिनमें खरड़ के पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर्स मधुकर मल्होत्रा और मनमोहन सिंह, ब्लड बैंक सोसायटी की सचिव नित्ती सरीन और चण्डीगढ़ यूनिवर्सिटी के फैकल्टी सदस्य आदि भी मौजूद रहे।

ठेकेदार कुलबीर साहनी व गुरासीस साहनी के खिलाफ धोखाधड़ी के कई मामले दर्ज 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली – 11 सितम्बर :

खरड़ निवासी हिमांशु कपूर ने आरोप लगाया है कि चंडीगढ़ स्थित बिजली के ठेके लेने वाली कंपनी, अरविंदेरा इलेक्ट्रिकल्स के खिलाफ कई एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं। पिता कुलबीर और बेटे गुरासीस साहनी के स्वामित्व वाली फर्म का धोखाधड़ी करने और अपने वेंडर्स को भुगतान न करने का ट्रैक-रिकॉर्ड रहा है, कपूर ने आरोप लगाया।

उन्होंने कहा कि अगस्त 2020 में, हरियाणा सरकार ने फर्म के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की थी और हाल ही में एसएएस नगर (मोहाली) फेज 1 में दर्ज एक और एफआईआर सामने आई है, जहां उन्होंने 5.25 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है और जिला न्यायालय द्वारा उनकी जमानत खारिज कर दी गई है।

उल्लेखनीय है कि ठेकेदार फर्म, अरविंदेरा इलेक्ट्रिकल्स का स्वामित्व सेक्टर 44 निवासी पिता-पुत्र जोड़ी – कुलबीर और गुरासीस साहनी के पास है। उन्होंने भारत की अग्रणी बिजली कंपनियों में से एक, हार्टेक पावर प्राइवेट लिमिटेड से बिजली का सामान खरीदा था, जिसकी आपूर्ति औद्योगिक क्षेत्र, फेज 8बी में विभिन्न गमाडा साइटों को होनी थी।

हिमांशु कपूर ने शिकायत दर्ज कराते हुए कहा था कि अरविंदेरा इलेक्ट्रिकल्स ने हार्टेक कंपनी से सामान लेकर उसका भुगतान नहीं किया गया और दोनों ठेकेदार भाग गए। कंपनी ने 15 जून को एसएसपी मोहाली को मामले की सूचना दी, जहां जांच के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 406 और 120-बी के तहत मामला दर्ज किया। सबूतों को देखते हुए जिला अदालत ने पिता-पुत्र की जमानत भी खारिज कर दी।

शहीद परिवार फंड राष्ट्र में एक महायज्ञ, हर इंसान डाले आहुति : वीरेश शांडिल्य 

  • पंजाब केसरी परिवार ने आजादी की लड़ाई से लेकर आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष व शहादतें दी,विजय चोपड़ा व समस्त परिवार एक क्रांति का नाम  : वीरेश शांडिल्य 
  •  विश्व हिंदू तख्त व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने 118 वें शहीद परिवार फंड के लिए श्री विजय चोपड़ा को 31 हजार का चेक भेंट किया 

डेमोक्रेटिक फ्रंट,  जालंधर – 11सितम्बर :

विश्व हिन्दू तख्त व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य पंजाब केसरी ग्रुप द्वारा आयोजित 118 वें शहीद परिवार फंड के कार्यक्रम में शामिल हुए और उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत मान की मौजूदगी में पंजाब केसरी समूह के प्रधान संपादक श्री विजय कुमार चोपड़ा को 31 हजार रुपये का चेक भेंट कर उनसे आशीर्वाद भी लिया।

विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा कि शहीद परिवार फंड एक जनांदोलन व क्रांति का नाम है। उन्होंने कहा विजय चोपड़ा जी 93 साल की उम्र में भी राष्ट्र सेवा में समर्पित हैं इससे पता चलता है कि शहीद लाला जगतनारायण ने परिवार को क्या संस्कार दिए। विश्व हिन्दू तख्त व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने पंजाब केसरी परिसर में पत्रकारो से बातचीत करते हुए कहा कि शहीद परिवार फंड एक राष्ट्र में महायज्ञ है हर राष्ट्र प्रेमी व उस भरतीय को इसमें आहुति डालनी चाहिए जो शहीदों की सोच पर पहरा देता है और भारतीय तिरंगे व संविधान व आपसी भाईचारे की मजबूती चाहता है।

उन्होंने कहा चाहे विजय चोपड़ा हों या अविनाश, अमित ,अभिजय सहित समस्त परिवार राष्ट्र भक्त व देश की एकता और अखंडता की मजबूती के लिए जनांदोलन छेडे हुए हैं जिस अभियान के साथ विश्व हिन्दू तख्त जुड़ गौरव महसूस कर रहा है।उन्होंने कहा कि उनको आतकवाद के खिलाफ लड़ने की प्रेरणा अविनाश चोपड़ा ने दी और आज से 23 साल पहले अविनाश चोपड़ा जी ने उन्हें जम्मू कश्मीर में आतकवाद पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री बांटने के लिए भेज और विश्व हिन्दू तख्त पंजाब केसरी परिवार की इस मुहिम को देश की युवा पीढ़ी तक लेकर जाएगी जिसको लेकर लाला जगतनारायण के पड़पोते अभिजय चोपड़ा जी भी युवाओं को राष्ट्र सेवा के लिए मोटिवेट कर रहे हैं। उन्होंने कहा शहीदों की सोच पर पहरा देना व शहीदों के परिजनों को आर्थिक मदद व हर संभव सहयोग जो पंजाब केसरी दे रहा है ये एक,तप, तपस्या और आग का दरिया है।

पार्षद प्रेमलता ने महिलाओं में बांटे सेनेटरी पैड

महिलाओं को माहवारी में इन्फेक्शन और स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 11 सितम्बर :

महिलाओं को माहवारी में इन्फेक्शन और स्वच्छता के प्रति  जागरूक करने के उद्देश्य से वार्ड नंबर नंबर 23 में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा अपने सी एस आर के तहत एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान एरिया पार्षद प्रेमलता, भारतीय स्टेट बैंक  सेक्टर 35 की ब्रांच मैनेजर श्रीमती सुरेन्द्रजीत कौर भी उपस्थित थे। इस दौरान  50 से अधिक महिलाओं को बैंक अधिकारियों द्वारा सेनेटरी पैड वितरित किए गए।

पार्षद प्रेमलता ने कहा कि महिलाओं के बीच स्वच्छता प्रथाओं के बारे में जागरूकता लाने और मासिक धर्म के दौरान स्वस्थ और आरामदायक रहने में मदद मिले, इस बारे स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों पर  चर्चा की गई। इसके साथ अन्य विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई । प्रेमलता ने वार्ड की महिलाओं को माहवारी और इन्फेक्शन, हाइजीन और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए क्या-क्या करना चाहिए, उसके बारे में जागरूक किया।माहवारी के समय महिलाओं को होने वाली परेशानी को दूर करने के लिए इस मौके विभिन्न प्रकार की एक्सरसाइज और परामर्श भी दिया गया।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की अधिकारी ने कहा कि भारत में अभी भी लगभग 65 प्रतिशत महिलाएं सेनेटरी नैपकिन के उपयोग से वंचित है। महिलाओं में होने वाली अधिकतर बीमारियों का कारण यही है। उन्होंने आगे कहा कि जरूरतमंद महिलाओं को नि:शुल्क सेनेटरी पैड मिल सके, इसका प्रयास किया जा रहा है।  आगे भी सेनेटरी पैड वितरण कैंप जारी रहेगा।

सीधा प्रसारण से प्रदेश भर की संगत में दौड़ी खुशी की लहर : रमणीक सिंह मान

  • गुरुद्वारा साहिब पातशाही नाडा साहिब पंचकूला से गुरबाणी कीर्तन का सीधा प्रसारन शुरु
  • सीधा प्रसारण से प्रदेश भर की संगत में दौड़ी खुशी की लहर : रमणीक सिंह मान

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 11सितम्बर :

ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब पातशाही दसवी नाडा साहिब पंचकूला से आज सोमवार से गुरबाणी कीर्तन का सीधा प्रसारण शुरु हो गया। पहले दिन सीधा प्रसारण शुरु होने पर हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी के महासचिव रमणीक सिंह मान पत्रकारों से मुखातिब हुए। उन्होंने हरियाणा कमेटी की इस उपलबधी पर खुशी का इजहार करते हुए बताया कि कार्यभार संभालने के बाद सबसे पहले हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी के प्रधान जत्थेदार भूपिंदर सिंह असंध ने सबसे पहले वल्र्ड पंजाबी टीवी सैटलाईट चैनल के साथ इस अनुबंध पर हस्ताक्षर किए थे, जिसके बाद यह सीधा प्रसारण शुरु हुआ है। उन्होंने बताया कि वल्र्ड पंजाबी टीवी चैनल द्वारा यह निष्काम सेवा की गई है।

उन्होंने बताया कि गुरुद्वारा साहिब पातशाही दसवीं नाडा साहिब सरबंस दानी श्री गुरु गोबिंद सिंह जी की चरण छौह प्राप्त धरती है। गुरुद्वारा साहिब से गुरबाणी कीर्तन का लाईव प्रसारण होने से संगत में खुशी लहर दौड़ गई है। यह सीधा प्रसारण तडक़े 3 बजकर 15 मिनट से शुरु होकर सुबह 8 बजे तक किया जाएगा, जो विश्व भर के 63 देशों में चलेगा। यह सीधा प्रसारण चैनल नंबर टाटा प्ले 1934, एयर टेल 568, फास्टवेय 120, आईपीटीवी 2922, टेक मीडीया 1808 और अन्य चैनलों पर भी चलेगा।

इस मौके पर हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी के महासचिव रमणीक सिंह मान, संयुकत सचिव मोहनजीत सिंह, हरियाणा कमेटी के कार्यकारिणी सदस्य विनर सिंह, गुरबखश सिंह, मैंबर सरदार सुजिंदर सिंह तूर, स.हरप्रीत सिंह और गुरुद्वारा साहिब पातशाही दसवीं नाडा साहिब के हैड ग्रंथी ज्ञानी जगजीत सिंह, मैनेजर परमजीत सिंह शेरगढ़ एवं भारी गिनती में संगत मौजूद रही।