पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के जन्मदिन पर कालेश्वर महादेव मठ में कराया हवन यज्ञ 

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, प्रतापनगर – 15 सितम्बर :

जिला यमुनानगर में सुनील शर्मा विक्की द्वारा 36 बिरादरी के लोकप्रिय नेता हरियाणा की शान भावी मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा जी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर विशेष वैदिक मंत्रोच्चार पूजा व हवन का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य यजमान अशोक मेहता नारायणगढ़ ने पूजा पाठ करवाई व हुड्डा साहब जी के समृद्धि और यश के साथ लंबी उम्र के लिए भोलेनाथ शिवशंकर भगवान से आराधना की और साल 2024 में चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा जी को हरियाणा के  मुख्यमंत्री बनने के लिए मनोकामना मांगी ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री अशोक मेहता ने लड्डू का प्रसाद बांटते हुए सभी उपस्थित श्रद्धालू व कांग्रेस कार्यकर्ता को हुड्डा जी के जन्मदिन कि हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा की हरियाणा की शान गंगापुत्र, मृदुभाषी, मिलनसार, विकास पुरूष, गरीब, मजदूर व किसानो के मसीहा चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा हर वर्ग के हितेषी है। मौजूदा सरकार से हरियाणा की जनता त्राहि त्राहि कर रही है । हरियाणा की जनता के मुख से एक ही आवाज सुनने को मिल रही है कि अब की बार हुड्डा सरकार इस मौके पर गुरदयालपुरी, महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव कुसुम लता, मास्टर बरखाराम धीमान, युद्ध वीर सैनी, पुरुषोत्तम सैनी, सतीश अमली, मुकेश जाट, गोविंद सिंह, डॉक्टर शेर सिंह, सरदार टोनी, नानू खान, कामिल खान, विशाल जग्गी, रवि वालिया, वेद प्रकाश, दर्शन शर्मा, शिवम शर्मा, पिंटू वालिया आदि सैकड़ो को कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

पंचकुला में वैश्य चेतना यात्रा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 15 सितम्बर :

समाजवाद के प्रतीक एवं अहिंसा के पुजारी महाराजा अग्रसेन के जयघोष के साथ वैश्य मोटर साइकल चेतना यात्रा का भव्य समारोह में आगाज हुआ। यात्रा को वैश्य समाज के नेता विधायक महेंद्र गोयल, कर्नल अनुराग गर्ग, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रहे व वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष राजीव जैन, वैश्य महासम्मेलन के राष्ट्रीय महामंत्री उमेश अग्रवाल, अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश गर्ग, वरिष्ठ भाजपा नेता श्याम लाल बंसल व कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश गुप्ता मतलोढा ने संयुक्त रूप से झंडी दिखाकर रवाना किया।

     यात्रा राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की जयंती की पूर्व संध्या पर आगामी एक अक्टूबर को जींद के अर्जुन स्टेडियम में हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन, अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन एवं अग्रोहा विकास ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित वैश्य संकल्प रेली का निमंत्रण देने के लिये पूरे प्रदेश के 70 से ज्यादा शहरों एवं कस्बों में जाएगी। यात्रा की अगुवाई महाराजा अग्रसेन के 18 गोत्रों के प्रतीक के रूप में 18 मोटर साइकलो का जत्था एवं सर्व समाज की मदद करने का संदेश लेकर एक रुपया एक ईंट का घूमता हुआ चिन्ह आकर्षण का केंद्र थे। युवा अध्यक्ष मुनीश गोयल, राहुल गर्ग तथा मनोज गर्ग के नेतृत्व में युवाओं का जोश साफ दिखाई दे रहा था। 

     यात्रा शुरू होने से पूर्व सेक्टर 16 स्थित अग्रवाल भवन में आयोजित समारोह में वैश्य समाज के सभी नेताओं ने कहा कि वक्त रहते हम नहीं चेते तो समाज राजनीतिक व सामाजिक रूप से हाशिये पर चला जाएगा। नेताओं ने आह्वान किया कि राजनीतिक एवं सामाजिक समस्याओं को लेकर हम सभी को एक प्लॅटफॉर्म पर आकर लड़ाई लड़नी होगी और विधानसभा लोकसभा एवं राज्यसभा में सभी दलों से उचित प्रतिनिधित्व हासिल करना होगा। कार्यक्रम में मौजूद समाज के लोगों ने हाथ खड़े कर वैश्य संकल्प रैली में बढ़ चढ़ कर भाग लेने का विश्वास व्यक्त किया।

कार्यक्रम की शुरुआत कुलदेवी मां लक्ष्मी जी एवम् महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करने के पश्चात पुष्पांजलि अर्पित कर की गई।

18 गोत्रों के प्रतीक 18 युवा वैश्य जब मोटरसाइकिल पर सवार होकर यात्रा प्रारंभ कर रहे थे तब कुलदेवी मां लक्ष्मी, वैश्य समाज व महाराजा अग्रसेन के जयकारों से वातावरण औजमयी हो गया।

कार्यक्रम में विजय बंसल, जयपाल जैन, रॉकी मित्तल, डॉक्टर रजनीश जैन, अशोक मित्तल, दुर्गा दत्त गोयल, प्रवीण बंसल, राहुल गर्ग, ललित महाजन, लक्की सिंगला, राजीव गुप्ता, जितेंद्र गुप्ता, पवन गुप्ता, सुमित गुप्ता, पार्षद सुनीत सिंगला,  कृष्ण मित्तल, सन्नी गुप्ता, मोहित गोयल, अतुल गुप्ता, विकास गुप्ता, नवीन बंसल, यशपाल गर्ग, सुनीता गर्ग सहित भारी संख्या में वैश्य बंधु शामिल हुए।

इंजीनियर दिवस के अवसर पर डॉ. एसएस आहलूवालिया ने बधाई दी

टैगोर थिएटर में इंजीनियर्स डे मनाया गया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 15 सितम्बर :

पंजाब के सभी विभागों के इंजीनियरों का प्रतिनिधित्व करने वाले काउंसिल ऑफ डिप्लोमा इंजीनियर्स पंजाब के बैनर तले आज टैगोर थिएटर, सेक्टर 18, चंडीगढ़ में इंजीनियर्स दिवस मनाया गया।

 इस अवसर पर पंजाब के कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा, कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ, कैबिनेट मंत्री ब्रह्म शंकर जिम्पा, मुख्यमंत्री भगवंत मान के ओएसडी मनजीत सिंह सिद्धू और आम आदमी पार्टी, पंजाब के राज्य सचिव और पंजाब जल आपूर्ति और सीवरेज बोर्ड के चेयरमैन डॉ. एसएस आहलूवालिया ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

 इस अवसर पर पंजाब के सभी विभागों के इंजीनियर भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

इंजीनियर्स दिवस समारोह की शुरूआत मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर की गयी। काउंसिल चेयरमैन इंजी. करमजीत सिंह बीहला ने स्वागत भाषण देकर सभी अतिथियों का स्वागत किया। उनके साथ काउंसिल के महासचिव इंजी. गुरप्रीत सिंह, काउंसिल के मुख्य संरक्षक इंजी. सुखमिंदर सिंह, वित्त सचिव, इंजी. चरणदीप सिंह चहल, वाइस चेयरमैन इंजी. गुरविंदर सिंह व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

इस अवसर पर डॉ. एसएस आहलूवालिया ने पूरे इंजीनियरिंग समुदाय को बधाई देते हुए कहा, “कि पंजाब का पूरा इंजीनियरिंग समुदाय पंजाब सरकार द्वारा विभिन्न विभागों के तहत किए जा रहे विकास कार्यों में रीढ़ की हड्डी की तरह काम करता है।

 पंजाब के सभी इंजीनियर कोरोना और पंजाब में आई बाढ़ के दौरान भी घरों में नहीं बैठे, बल्कि सड़कों, नहरों, इमारतों, पीने के पानी, बिजली और अन्य कार्यों को सुचारु रूप से चालू रखने के लिए वे हमेशा लोगों के बीच जाते रहे हैं। सभी विभागों के इंजीनियरों ने पंजाबियों की सेवा में पहले भी बहुत योगदान दिया है, जो बेहद सराहनीय है।

उन्होंने आगे कहा, ”अगर आज के दिन की बात करें तो आज का दिन मानव जीवन में बहुत महत्वपूर्ण है। क्योंकि एक इंजीनियर का दर्जा अपने आप में बहुत प्रतिष्ठित दर्जा होता है। आज 21वीं सदी में टेक्नोलॉजी ने मानव जीवन में बहुत बड़ा बदलाव ला दिया है। जो इंजीनियर हैं, चाहे वे सिविल इंजीनियर हों या किसी अन्य श्रेणी के इंजीनियर हों, उन्होंने पूरी दुनिया में बदलाव लाया है। दुनिया में जो औद्योगीकरण हुआ है या दुनिया में जो हरित क्रांति और श्वेत क्रांति आई है, उसमें हमारे इंजीनियरों का बहुत बड़ा योगदान है।”

उन्होंने आगे कहा, ‘जितनी बड़ी-बड़ी इमारतें हैं, या जितने बड़े-बड़े हाइवे, पुल, बांध या वास्तुकला के नमूने हैं। जैसे कि बुर्ज खलीफा या दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज के बारे में बात करें, जिसे आम आदमी पार्टी सरकार ने बनाया था या पंजाब में अन्य विकास जो कार्य चल रहे हैं। इनमें इंजीनियरों का बहुत बड़ा योगदान है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता।

उन्होंने आगे कहा कि पंजाब जल आपूर्ति और सीवरेज बोर्ड ने इंजीनियरों और अन्य अधिकारियों की सुविधा के लिए पिछले दिनों 20 जीपें खरीदी गई हैं। जिसकी काफी समय से बहुत जरूरत थी। उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान की सरकार ने पंजाब में लोगों के कामकाज को सुचारू रूप से चलाने के लिए पिछले दिनों विभिन्न विभागों में बड़े पैमाने पर भर्तियां की हैं। मान सरकार ने विभिन्न विभागों में 1031 इंजीनियरों की भर्ती की है। उन्होंने कहा कि यह पहली बार है कि पंजाब में किसी सरकार ने इतने कम समय में इतने इंजीनियरों की भर्ती की है।

उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान की सरकार पंजाबियों के कल्याण के लिए दिन-रात काम कर रही है। मान सरकार का एकमात्र लक्ष्य पंजाब को फिर से रंगला पंजाब बनाना है। सरकार हर क्षेत्र में बड़े पैमाने पर सुधार कर रही है, ताकि पंजाबियों का जीवन स्तर ऊंचा उठाया जा सके।

खालसा कॉलेज में टैलेंट हंट-2023 आयोजित

प्रतियोगिता छोटी हो या बड़ी आत्मविश्वास को बढ़ाती है : प्रिंसीपल डॉ हरीश कुमारी

डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली – 15 सितम्बर :

खालसा कॉलेज(अमृतसर) ऑफ टेक्नोलॉजी एंड बिजनेस स्टडीज, फेस 3ए में टैलेंट हंट-2023 प्रतियोगितका आयोजन कॉलेज की प्रिंसीपल डॉ हरीश कुमारी के नेतृत्व में आयोजित किया गया, जिसमें कॉलेज के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर उत्साहपूर्ण तरीके से भाग लिया और अपनी कला को बहुत ही सुंदर ढंग से प्रस्तुत कर अपने अध्यापकों से प्रशंसा बटोरी।

कॉलेज परिसर में आयोजित टैलेंट हंट-2023 के अंतर्गत कॉलेज विद्यार्थियों के बीच विभिन्न प्रकार की रोचक व मनोरंजक प्रतियोगिताएं करवाई गई। जिनमें विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर व उत्साहपूर्ण ढंग से भाग लिया। इन प्रतियोगिताओं में रंगोली, पोस्टर मेकिंग, मौके पर ही पेंटिंग बनाना, क्वीज कॉन्टेस्ट, भाषण प्रतियोगिता, नेचर फोटोग्राफी, स्पीच, कविता जैसी प्रतियोगिताएं शामिल थी। 

कार्यक्रम का समापन सामाजिक मुद्दे पर आधारित नुक्कड़ नाटक के साथ किया गया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों की प्रिंसीपल डॉ हरीश कुमारी  ने सराहना की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता छोटी हो या बड़ी आत्मविश्वास को बढ़ाती है जिससे विद्यार्थीगण किसी भी मंच पर अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी के कुछ निश्चित सपने होते हैं और इन्हें हम तभी हासिल कर सकते हैं जब हम दूसरों के साथ प्रतियोगिता करते हैं। इसलिए, हम ये कह सकते हैं कि प्रतियोगिता हमें और बेहतर करने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने जानकारी दी कि कॉलेज में एक भव्य कार्यक्रम के दौरान टैलेंट हंट-2023 में विजेता रहे विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा।

व्यापारी व आम जनता अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है : बजरंग गर्ग 

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 15 सितम्बर :

व्यापारियों की एक आवश्यक मीटिंग हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कान्फैड़ के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में सब्जी मंडी में हुई। इस मीटिंग में फल व्यापारी अशोक कुमार पर जानलेवा हमला करके लूटपाट करने व कानून व्यवस्था की स्थिति खराब होने पर गंभीर चिंता प्रकट की। व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने उपस्थित व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा प्रदेश में कानून व्यवस्था का दिवालिया पिट चुका है। प्रदेश में हर रोज व्यापारी व आम जनता के साथ लूटपाट, फिरौती, हत्या व चोरियों की वारदातें हो रही है। अपराधियों पर पुलिस प्रशासन का कोई खौफ नहीं है। प्रदेश का व्यापारी व आम जनता अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहा है। जबकि दिन दिहाड़े फल व्यापारी पर तीन बदमाशों द्वारा लाठी-डंडों से हमला करके लूटपाट करने के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक अपराधियों को पकड़ा नहीं गया है, जिसके कारण व्यापारियों में नाराजगी है। जबकि पुलिस प्रशासन को तुरंत प्रभाव से अपराधियों को पकड़ कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। बजरंग गर्ग ने कहा कि व्यापारी व आम जनता की जान-माल की सुरक्षा करने की जिम्मेदारी सरकार की है मगर सरकार व्यापारी व आम जनता की जान-माल की सुरक्षा करने में विफल सिद्ध हुई है। सरकार को अपराध पर अंकुश लगाने के लिए कठोर से कठोर कदम उठाने चाहिए अपराध पर अंकुश लगाने के लिए जरूरी है कि सरकार सबसे पहले नशे का व्यापार जो रात-दिन फल फूल रहा है उस पर पूरी तरह से अंकुश लगाए और बेरोजगार युवकों को रोजगार देने के लिए पुख्ता प्रबंध करें। हरियाणा में अपराध बढ़ने का मुख्य कारण प्रदेश में बेरोजगारी का बढ़ना है। जब तक सरकार नशे के व्यापार पर रोक नहीं लगती व बेरोजगार युवाओं को रोजगार नहीं देती तब तक हरियाणा में अपराध को खत्म करना मुश्किल है जबकि केंद्रीय क्राइम ब्यूरो के आंकड़े के अनुसार हरियाणा पूरे देश में अपराध के मामले में प्रथम स्थान पर है।

संदिग्ध परिस्थितियों में लापता युवक का शव बरामद, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप             

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 15 सितम्बर :

संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए रादौर के गांव खुर्दबन के युवक का शव पश्चिमी यमुनानहर में इंद्री हल्के के गांव शेखपुरा के पास से आज सुबह बरामद हुआ। मृतक युवक वंश के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। बता दें कि 13 सितंबर की देर रात को गांव खुर्दबन का रहने वाला एक युवक वंश व धनोरा जागीर की रहने वाली एक युवती संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए थे। बाद में युवक वंश की बाइक गांव धनोरा के पास से पुलिस ने बरामद की थी और जांच करने पर बाइक से ही युवक व युवती के मोबाइल भी मिले थे।

आज सुबह इंद्री हल्के के गांव शेखपुरा में पश्चिमी यमुना नहर से युवक का शव बरामद हुआ है। जबकि युवती के शव का अभी तक कुछ भी अता-पता नहीं है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।मौके पर पहुंचे इंद्री के डीएसपी सुभाष चंद्र ने बताया कि युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है|  उन्होंने कहा कि मृतक युवक के परिजन उसकी हत्या की आशंका जाता रहे हैं|  बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी|  लड़की का शव  अभी तक बरामद  नहीं हो पाया है|  उसके बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

उन्होंने कहा कि पुलिस जांच कर रही है और जांच के बाद भी जो तथ्य सामने आएंगे उसी हिसाब से कार्रवाई कर दी जाएगी|  वही पुलिस का कहना है कि दोनों ही बच्चे एक ही स्कूल में पढ़ रहे थे|  इस मामले को प्रेम प्रसंग से भी जोड़कर देखा जा रहा है|  डीएसपी ने कहा कि पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है जांच के बाद ही कार्रवाई अमल में लाई जाएगी|

Rashifal

राशिफल, 15 सितम्बर 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 15 सितम्बर 2023 :

aries
मेष/aries

15 सितम्बर, 2023 :

अगर आप पर्याप्त आराम नहीं कर रहें है तो आप बहुत ज़्यादा थकान महसूस करेंगे और आपको अतिरिक्त आराम की ज़रूरत होगी। अगर आप घर से बाहर रहकर जॉब या पढ़ाई करते हैं तो ऐसे लोगों से दूर रहना सीखें जो आपका धन और समय बर्बाद करते हैं। अपने परिवार के सदस्यों की भावनाओं को आहत करने से बचने के लिए अपने ग़ुस्से पर क़ाबू रखिए। आज आपका प्रिय आपके साथ में समय बिताने और तोहफ़े की उम्मीद कर सकता है। व्यवसायियों के लिए अच्छा दिन है, क्योंकि उन्हें अचानक बड़ा फ़ायदा हो सकता है। अपने मन पर काबू रखना सीखें क्योंकि कई बार आप मन की मानकर अपना कीमती समय बर्बाद कर देते हैं। आज भी आप ऐसा कुछ कर सकते हैं। आज आपको अपने जीवनसाथी का दैवीय पक्ष देखने को मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

,15 सितम्बर : 2023

अगर आप पर्याप्त आराम नहीं कर रहें है तो आप बहुत ज़्यादा थकान महसूस करेंगे और आपको अतिरिक्त आराम की ज़रूरत होगी। व्यापाार में मुनाफा आज कई व्यापारियों के चेहरे पर खुशी ला सकता है। अपनी नई परियोजनाओं के लिए अपने माता-पिता को विश्वास में लेने का सही समय है। प्यार का जज़्बा अनुभव के परे है, लेकिन आज आप प्यार की इस मदहोशी की कुछ झलक पा सकेंगे। आपका जीवनसाथी सहयोगी और मददगार रहेगा। जिन रिश्तों को आप अहमियत देते हैं उन्हें समय देना भी आपको सीखना होगा नहीं तो रिश्ते टूट सकते हैं। आज आपको रंग ज़्यादा चटख नज़र आएंगे, क्योंकि फ़िजाओं में प्यार का ख़ुमार चढ़ रहा है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

,15 सितम्बर : 2023

आज के रोज़ जो भावुक मिज़ाज आप पर छाया हुआ है, उससे निकलने के लिए बीती बातों को दिल से निकाल दीजिए। दूसरों को प्रभावित करने के लिए ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्चा न करें। आपकी स्वच्छन्द जीवनशैली घर में तनाव पैदा कर सकती है, इसलिए देर रात तक बाहर रहने और ज़्यादा ख़र्च करने से बचें। आपका प्रिय को आपसे भरोसे और वादे की ज़रूरत है। आपकी अन्दरूरनी ताक़त कार्यक्षेत्र में दिन को बेहतर बनाने में मददगार साबित होगी। आज आपको रिश्तों की अहमियत का अंदाज हो सकता है क्योंकि आज के दिन का ज्यादातर समय आप अपने परिवार के लोगों के साथ बिताएंगे। किसी बच्चे या बूढ़े के स्वास्थ को लेकर हुई परेशानी अप्रत्यक्ष रूप से आपके वैवाहिक जीवन को प्रभावित कर सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

,15 सितम्बर : 2023

परेशानियों के बारे में सोचते रहने और तिल का ताड़ करने की आपकी आदत आपके नैतिक ताने-बाने को कमज़ोर कर सकती है। आज आप आसानी से पैसे इकट्ठा कर सकते हैं- लोगों को दिए पुराने कर्ज़ वापिस मिल सकते हैं- या फिर किसी नयी परियोजना पर लगाने के लिए धन अर्जित कर सकते हैं। पढ़ाई की क़ीमत पर घर से ज़्यादा देर तक बाहर रहना आपको माता-पिता के ग़ुस्से का शिकार बना सकता है। करिअर के लिए योजना बनाना उतना ही आवश्यक है, जितना कि खेलना-कूदना। इसलिए माता-पिता को ख़ुश करने के लिए दोनों में संतुलन बनाना ज़रूरी है। आपके लिए अपने प्रिय से दूर रहना बहुत मुश्किल होगा। नई चीज़ों को सीखने की आपकी ललक क़ाबिल-ए-तारीफ़ है। आपका चुम्बकीय और ज़िन्दादिल व्यक्तित्व आपको सबके आकर्षण का केन्द्र बना देगा। जीवनसाथी के साथ एक आरामदायक दिन बीतेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

,15 सितम्बर : 2023

मुश्किल परिस्थितियों का सामना करते वक़्त आपको हिम्मत और मज़बूती दिखाने की ज़रूरत है। सकारात्मक रवैये के माध्यम से आप आसानी से इन बाधाओं को पार कर सकते हैं। आज आप अपना धन धार्मिक कार्यों में लगा सकते हैं जिससे आपको मानसिक शांति मिलने की पूरी संभावना है। वक़्त पर आपकी मदद किसी की ज़िंदगी बचा सकती है। यह बात आपके परिवार वालों को आपके ऊपर गर्व करने की वजह देगी और उन्हें प्रेरित करेगी। ताज़ा फूल की तरह अपने प्यार में भी ताज़गी बनाए रखें। आज के दिन काम करते वक़्त आपको कोई ख़ास दिक़्क़त नहीं आएगी और आप एक विजेता की तरह उभरेंगे। इस राशि के जातक आज लोगों से मिलने से ज्यादा अकेले में वक्त बिताना पसंद करेंगे। आज आपका खाली समय घर की सफाई में बीत सकता है। ऐसा लगता है कि आपके जीवनसाथी आज आपके ऊपर ख़ास ध्यान देंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

,15 सितम्बर : 2023

आपका दानशीलता का व्यवहार आपके लिए छुपे हुए आशीर्वाद की तरह सिद्ध होगा, क्योंकि यह आपको शक, अनास्था, लालच और आसक्ति जैसी ख़राबियों से बचाएगा। आपका धन कहां खर्च हो रहा है इसपर आपको नजर बनाए रखने की जरुरत है नहीं तो आने वाले समय में आपको परेशानी हो सकती है। अचानक मिली कोई अच्छी ख़बर आपका उत्साह बढ़ा देगी। परिवार के लोगों के साथ इसे बांटना आपको उल्लास से भर देगा। आज आप इश्क़ की चाशनी ज़िन्दगी में घुलती हुई महसूस करेंगे। आपकी अन्दरूरनी ताक़त कार्यक्षेत्र में दिन को बेहतर बनाने में मददगार साबित होगी। खाली वक्त का सही इस्तेमाल करना आपको सीखना ही होगा नहीं तो जीवन में आप कई लोगों से पीछे रह जाएंगे। शादीशुदा ज़िन्दगी के मोर्चे पर हालात वाक़ई थोड़े मुश्किल रहे हैं, लेकिन अब आप सुधरते हालात महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

,15 सितम्बर : 2023

प्यार, उम्मीद, सहानुभूति, आशावादिता और निष्ठा जैसी सकारात्मक भावनाओं को अपनाने के लिए ख़ुद को प्रोत्साहित करें। एक बार ये गुण आपके अंदर रच-बस जाएँ, तो हर हालात में वे ख़ुद ही सकारात्मक तरीक़े से उभर आएंगे। ख़र्चों में हुई अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी आपके मन की शांति को भंग करेगी। अपने बच्चों के साथ एक दोस्ताना रिश्ता विकसित करें। पुरानी बातों को पीछे छोड़कर आगे आने वाले अच्छे वक़्त की ओर देखें। आपकी कोशिशें फलदायी रहेंगी। थोड़े बहुत टकराव के बावजूद भी आज आपका प्रेम जीवन अच्छा रहेगा और आप अपने संगी को खुश रखने में कामयाब होंगे। अगर आप कार्यक्षेत्र में बेहतर करना चाहते हैं तो अपने काम में आधुनिकता लाने की कोशिश करें। इसके साथ ही नई तकनीक से अपडेटेड रहें। सामाजिक और धार्मिक समारोह के लिए बेहतरीन दिन है। वैवाहिक जीवन में निजता का ध्यान रखना भी आवश्यक है। लेकिन आज के दिन आप दोनों ज़्यादा-से-ज़्यादा एक-दूसरे के क़रीब जाना चाहेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

,15 सितम्बर : 2023

आज आप उम्मीदों की जादुई दुनिया में हैं। इस राशि के विवाहित जातकों को आज ससुराल पक्ष से धन लाभ होने की संभावना है। आपकी पारिवारिक सदस्यों को क़ाबू में रखने और उनकी न सुनने प्रवृत्ति की वजह से बेवजह वादविवाद हो सकता है और आपको आलोचना का सामना भी करना पड़ सकता है। कोई अच्छी ख़बर या जीवनसाथी/प्रिय से मिला कोई संदेश आपके उत्साह को दोगुना कर देगा। तनख़्वाह में बढ़ोतरी आपको उत्साह से भर सकती है। यह वक़्त अपनी सभी निराशाओं और परेशानियों को मिटाने का है। इस राशि के जातक आज लोगों से मिलने से ज्यादा अकेले में वक्त बिताना पसंद करेंगे। आज आपका खाली समय घर की सफाई में बीत सकता है। आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्तों की तरह है और आपको आज यह एहसास होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

,15 सितम्बर : 2023

आप अपनी भावनाओं पर क़ाबू रखने में दिक़्क़त महसूस करेंगे – आपका अजीब रवैया लोगों को भ्रमित करेगा और इसलिए आपमे झुंझलाहट पैदा करेगा। आपकी ग़ैर-यथार्थवादी योजनाएँ आपके धन को कम कर सकती हैं। आज के दिन बिना कुछ ख़ास किए आप आसानी से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में क़ामयाब रहेंगे। आज का दिन रोमांस से भरपूर होने की पूरी संभावना है। साझीदारी में किसी नई परियोजना को शुरू करने के लिए अच्छा दिन है। इससे सभी को मुनाफ़ा होगा। लेकिन साझीदार से हाथ मिलाने से पहले भली-भांति विचार कर लें। आपके हँसने-हँसाने का अन्दाज़ आपकी सबसे बड़ी पूंजी साबित होगा। आपको महसूस होगा कि आपका वैवाहिक जीवन बहुत ख़ूबसूरत है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

,15 सितम्बर : 2023

घर पर तनाव का माहौल आपको नाराज़ कर सकता है। इसे दबाना आपकी शारीरिक समस्याओं में इज़ाफ़ा कर सकता है। शारीरिक गतिविधियों को बढ़ाकर इससे निजात पाएँ। ख़राब हालात से दूर रहना ही बेहतर है। दिन बहुत लाभदायक नहीं है- इसलिए अपनी जेब पर नज़र रखें और ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्चा न करें। परिवार के सदस्यों की मदद करने के लिए अपने खाली समय का सदुपयोग करें। आपकी आँखें इतनी चमकीली हैं कि वे आपके प्रिय की अंधेरी रात को भी रोशन कर सकती हैं। पर्यटन क्षेत्र आपको बढ़िया करिअर दे सकता है। यह समय अपनी महत्वाकांक्षा को समझने और उसे पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करने का है। सफलता आपका बेताबी से इंतज़ार कर रही है। आज अपनेे विवेक का इस्तेमाल करते हुए ही घर के लोगों से बातें करें अगर आप ऐसा नहीं करते तो बेवजह के झगड़ों की वजह से आपका समय खराब हो सकता है। आपका जीवनसाथी आज ऊर्जा और प्रेम से भरपूर है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

,15 सितम्बर : 2023

आज का दिन मौज-मस्ती और आनन्द से भरा रहेगा- क्योंकि आप ज़िन्दगी को पूरी तरह जिएंगे। आज बिना किसी की मदद के ही आप धन कमा पाने में सक्षम होंगे। आपके जीवन-साथी की सेहत चिंता का सबब बन सकती है और उसे चिकित्सकीय देखरेख की ज़रूरत है। आज ही लंबे वक़्त से चले आ रहे झगड़ों को सुलझा लें, क्योंकि हो सकता है कि कल बहुत देर हो जाए। योग्य कर्मियों को पदोन्नति या आर्थिक मुनाफ़ा हो सकता है। गप्पबाज़ी और अफ़वाहो से दूर रहें। जीवनसाथी की ओर से जानबूझ कर भावनात्मक चोट मिल सकती है, जिसके चलते आप उदास हो सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

,15 सितम्बर : 2023

प्यार, उम्मीद, सहानुभूति, आशावादिता और निष्ठा जैसी सकारात्मक भावनाओं को अपनाने के लिए ख़ुद को प्रोत्साहित करें। एक बार ये गुण आपके अंदर रच-बस जाएँ, तो हर हालात में वे ख़ुद ही सकारात्मक तरीक़े से उभर आएंगे। आज आप अपने घर केे सदस्यों को कहीं घुमाने ले जा सकते हैं और आपका काफी धन खर्च हो सकता है। बच्चों को पढ़ाई पर ध्यान लगाने और भविष्य के लिए योजना बनाने की ज़रूरत है। एकतरफ़ा लगाव आपके लिए सिर्फ दिल तोड़ने का काम करेगा। आप ऐसी योजनाओं को अमली जामा पहनाने की स्थिति में होंगे, जो कई लोगों को प्रभावित करेगी। आज आप सारे रिश्तों और रिश्तेदारों से दूर होकर अपना दिन किसी ऐसी जगह पर बिताना पसंद करेंगे जहां जाकर आपको शांति प्राप्त होती है। जीवनसाथी का स्वास्थ्य कुछ गड़बड़ हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग, 15 सितम्बर 2023

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 15 सितम्बर 2023 :

नोटः आज भाद्रपद अमावस-स्नानदानादि प्रातः 07.10 तक।

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः भाद्रपद, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः अमावस की वृद्धि है जो कि शुक्रवार को प्रातः काल 07.10 तक है, 

वारः शुक्रवार।

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः उत्तरा फाल्गुनी की वृद्धि है जो कि शनिवार को प्रातः काल 07.36 तक है, 

योगः शुभ रात्रि काल 03.42 तक, 

करणः नाग, 

सूर्य राशिः सिंह, चन्द्र राशिः सिंह,

 राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.10, सूर्यास्तः 06.22 बजे।

शांडिल्य पर फर्जी रेप केस दर्ज करने वाले रजनीश यादव व गुरदर्शन बुरे फंसे 

  •  2 करोड़ के मुआवजे की याचिका पर रजनीश यादव व गुरदर्शन सिंह को कोर्ट ने किया नोटिस जारी 
  • 10 अक्तूबर 2023 को कोर्ट ने रजनीश यादव व गुरदर्शन सिंह सहित अन्य को कोर्ट में पेश होने के लिए नोटिस जारी किया 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, अम्बाला – 14सितम्बर :

2011 में मोटी रकम लेकर फर्जी मनघड़ंत झूठा रेप केस दर्ज करने वाले बलदेव नगर के पूर्व थाना प्रभारी रजनीश यादव व अर्बन एस्टेट चौकी के पूर्व प्रभारी गुरदर्शन सिंह पर वीरेश शांडिल्य ने कानूनी शिकंजा कसते हुए इन दोनों अधिकारियों के खिलाफ 2 करोड़ के सिविल सूट (मुआवजे ) का केस हाईकोर्ट के आदेश के बाद जज वंदना की अदालत ने रिस्टोर करने के आदेश सुनाए। शांडिल्य की तरफ से एडवोकेट मोहित सहगल व वासु रंजन शांडिल्य पेश हुए।

एडवोकेट मोहित सहगल ने सिविल जज जूनियर डिवीजन वंदना की कोर्ट में अपना पक्ष रखते हुए कोर्ट को सिलसिलेवार तरीके से आरोपी इंस्पेक्टर रजनीश यादव, सब इंस्पेक्टर गुरदर्शन सिंह की रची गई साजिश के बारे में बताया और कहा कि इन दोनों अधिकारियों ने रेप का फर्जी केस दर्ज कर फर्जी जांच की और सजा करवाने की नीयत से झूठे गवाह खड़े कर अदालत में चालान पेश किया । एडवोकेट मोहित सहगल ने अदालत को बताया कि इन दोनों ने एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य जो जनहितों को लेकर समाज मे जमीनी व कानूनी लड़ाई समाज के भले के लिए लड़ते हैं और हाईकोर्ट में दर्जनों जनहित याचिकाएं दायर की जिस पर हाई कोर्ट ने अहम फैसले दिए। लेकिन इंस्पेक्टर रजनीश यादव व गुरदर्शन सिंह ने फर्जी केस दर्ज किया व बिना जांच किये व सबूत जुटाए वीरेश शांडिल्य को गिरफ्तार कर निर्दोष होते जेल में डाल दिया। सहगल ने अदालत को बताया की बलदेव नगर के पूर्व थाना प्रभारी रजनीश यादव को तत्कालीन एडिशनल एसपी देवेंद्र यादव ने लिखित आदेश दिए थे कि पहले वो शिकायत की जांच करे लेकिन वीरेश शांडिल्य व उसके परिवार का भविष्य बर्बाद करने की इन दोनों अधिकारियों की सोची समझी साजिश थी और दोनों पुलिस अधिकारियों ने कानून व संविधान की धज्जियां उड़ाते हुए अपने पद व खाकी का दुरुपयोग कर निर्दोष वीरेश शांडिल्य को गिरफ्तार किया और 4 साल की लंबी लड़ाई के बाद वीरेश शांडिल्य को अतिरिक्त सेशन जज दीपक अग्रवाल की कोर्ट ने बाई इज्जत बरी किया। शांडिल्य के एडवोकेट मोहित सहगल ने कहा कि बरी होने के बाद वीरेश शांडिल्य ने अपने ऊपर दर्ज झुठे केस को लेकर कांनूनी लड़ाई लड़ते हुए सेशन अदालत में फर्जी रेप का केस दर्ज करवाने वाली महिला व इंस्पेक्टर रजनीश यादव व सब इंस्पेक्टर गुरदर्शन सिंह के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 340 के तहत केस दायर किया जिसमें वीरेश शांडिल्य कोर्ट से जीते व उन्होंने रजनीश यादव व गुरदर्शन सिंह के खिलाफ 2 करोड़ का मुवावजा डाला लेकिन तकनीकी आधार पर वो जज हर्ष कुमार की कोर्ट ने डिसमिस कर दिया तब वीरेश शांडिल्य ने स्थानीय कोर्ट के फैसले को हाई कोर्ट में चुनोती दी और हाई कोर्ट के जस्टिस अनिल खेत्रपाल ने उनकी याचिका को स्वीकार कर लोवर कोर्ट को 17 अगस्त 2023 को आदेश दिया कि 17 सितंबर 2023 तक वीरेश शांडिल्य आरोपियों के खिलाफ 2 करोड़ की कोर्ट फीस जमा करवा दें । वीरेश शांडिल्य ने 13 सितंबर 2023 को जज वंदना की कोर्ट में 2 करोड़ की 4 लाख 37 हजार 600 रुपये फीस जमा करवा दी और अदालत ने इस पर पुनः सुनवाई के लिए 14 सितंबर 23 की दिनांक निर्धारित की। आज वीरेश शांडिल्य कोर्ट में हाजिर थे और उनके वकील मोहित सहगल की दलीलों के बाद वीरेश शांडिल्य के 2 करोड़ के सिविल सूट पर आरोपी रजनीश यादव, गुरदर्शन सिंह व रेप की फर्जी शिकयत देने वाली महिला व अन्य को 10 अक्तूबर 2023 के लिए नोटिस जारी कर अदालत में पेश होने के आदेश दिए। फिलहाल वीरेश शांडिल्य ने रजनीश यादव व गुरदर्शन सिंह की मुश्किलें बढ़ना तय है।शांडिल्य ने पत्रकारो को कहा कि साच को आंच नही झूठ के पैर नही। उन्होंने कहा कि उन्हें देश के कानून व अडलतों पर विश्वास है। और वो अपने ऊपर हुए जुल्म करने वाले इन दोनों अधिकारियों को बेनकाब करेंगे।ताकि फिर कोई भी पुलिस वाला खाकी का दुरुपयोग कर किसी निर्दोष पर फर्जी केस दर्ज कर लालच में जेल में न डाल सके ।

Communication Strategies for Changing Times: A Panel Discussion

Demokratic Front, Chandigarh, 14  September :

The annual Industry Academia Expert Lecture Week organized by the Centre of Management and Humanities (CMH) under the aegis of Punjab Engineering College (PEC), Chandigarh touched its fourth day on September 14, 2023, with a distinct event: A panel discussion on “Communication Strategies for Changing Times”. The panel consisted of accomplished experts and thought leaders in the field of communication, representing diverse perspectives and backgrounds, and was moderated by Dr. Jaidev Bishnoi a faculty at CMH. Representing the area of public relations was Ms. Renuka Salwan (Former Director, Public Relations at the Bureau of Indian Standards, also Former Director Public Relations, Panjab University Chandigarh); Consulting and Human Resources was Mr. Abhishek Gupta (Vice President-Chandigarh Management Association, Chandigarh, Associate Director –Consulting LTIMindtree), and corporate training field was Mr. Manish Sharma (Founder and CEO, Mansha Training & Development Consultants, Chandigarh).


A floral welcome by Dr. Anju Singla, Head, CMH commenced the event. Sharing their views on the topic, Ms. Renuka Salwan highlighted effective communication as a game changer. She mentioned that with the information explosion and the current digital highway; it is a must pitch for oneself proficiently. Students need to embark on a path of self-development and understand the importance of networking as future professionals. Associating with a a professional body, identifying a mentor, and attending professional events are some ways of augmenting a professional network and forums to personally brand yourself. Ms. Salwan also emphasized the importance of empathy in communication.


Mr. Abhishek Gupta shared some novel trends in recruitment like gamification, using video resumes and multimedia to filter potential candidates, and how students can devise communication strategies in all forms of communication oral, written, and non-verbal to be employable. Technology today has not only made professional communication easier but also increased access across all tiers of an organization. Hence, he focussed that merely the knowledge of language is not significant in communication, nor is speaking up all the time.
What is essential is speaking at the right time with notable and valid contributions as there may be no retakes. Surprising as it may seem, Mr. Gupta shared that silence can be a part of communication too!


The interaction with Mr. Manish Sharma started on a vibrant note with his personal story emphasizing that rejection is not permanent but the start of something new. Perspectives are important and how a leader communicates and shares these are critical. Mr. Sharma talked  about the 3 Cs of communication: Content – what needs to be communicated, Channels – how it reaches its targeted audience, and   Consistency – continuous and coherent, and shared practical tips about how to improve communication skills. He shared how leaders can communicate to motivate their teams.


The discussion enthralled the entire hall packed with more than 300 students across all semesters of B.Tech, M.Tech and Ph.D. programs. With numerous questions and answers, the panel discussion concluded with Head, CMH urging the students to take inputs from today’s session and plan a path of upskilling for each one of them.