हत्या सर्रे शहर में गुरुद्वारा गुटों के भीतर प्रतिद्वंद्विता का परिणाम थी – कैप्टन अमरिन्दर
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ (राकेश शाह) : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने आज कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के उन दावों को खारिज कर दिया कि जून में सर्रे गुरुद्वारे के बाहर खालिस्तानी कार्यकर्ता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत का हाथ था।
कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि यह हत्या कनाडा में गुरु नानक सिख गुरुद्वारा, सर्रे के प्रबंधन के भीतर गुटीय झगड़े का नतीजा थी।
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री ट्रूडो दुर्भाग्य से वोट बैंक की राजनीति के कारण जाल में फंस गए और भारत और कनाडा के बीच राजनयिक संबंधों को दांव पर लगा दिया है।
कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा, किसी देश के प्रधान मंत्री के लिए बिना किसी सबूत के केवल इसलिए बयान देना बेहद गैर-जिम्मेदाराना है क्योंकि वह वोट बैंक गैलरी के लिए खेल रहे हैं।
उन्होंने बताया, यह एक अकाट्य तथ्य है कि कनाडा में ट्रूडो प्रशासन ने उस देश में भारत विरोधी ताकतों को खुली छूट दे दी है।
उन्होंने कहा कि वहां भारतीय मिशनों पर हमला किया गया और राजनयिकों को डराया गया लेकिन कनाडाई सरकार ने कोई सुधारात्मक कार्रवाई नहीं की।
“क्या कनाडा सरकार ने वहां भारतीय मिशनों पर हमला करने वाले दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई की है?” उन्होंने पूछा, श्री ट्रूडो इस तरह के आरोप लगाकर केवल उस देश में भारत विरोधी गतिविधियों को रोकने में अपनी विफलताओं से ध्यान हटाने की कोशिश कर रहे हैं।
कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि उन्होंने ट्रूडो के ध्यान में यह बात ला दी थी कि कनाडा की ज़मीन का इस्तेमाल भारत के ख़िलाफ़ कैसे किया जा रहा है। उन्होंने कहा, जब वह 2018 में अपनी भारतीय यात्रा के दौरान अमृतसर के एक होटल में ट्रूडो से मिले थे, तो उन्होंने उनके साथ सारी जानकारी साझा की थी।
कनाडाई सरकार द्वारा कोई सुधारात्मक कदम उठाने के बजाय, उस देश में भारत विरोधी गतिविधियों में वृद्धि हुई है।
कैप्टन ने कहा, अपनी भारत यात्रा के दौरान तत्कालीन कनाडाई रक्षा मंत्री हरजीत सिंह सज्जन से भी ओन्होंने मिलने से इनकार कर दिया था, क्योंकि वह (सज्जन) विश्व सिख संगठन से जुड़े थे, जिसका भारत के खिलाफ काम करने का रिकॉर्ड रहा है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने भारत विरोधी गतिविधियों को प्रोत्साहित करने में शामिल होने के लिए एक कनाडाई राजनयिक को निष्कासित करने के भारत सरकार के फैसले की सराहना भी की।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/09/WhatsApp-Image-2023-04-28-at-18.18.35.jpeg440660Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-09-19 15:04:082023-09-19 15:04:24कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने निज्जर की हत्या में भारत की शमुलियत होने के कनाडा आरोपों को किया ख़ारिज
आतंकवादी हमले के बाद लापता हो गया था समाना का जवान
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ (राकेश शाह) : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने अनंतनाग में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले के दौरान राज्य से सम्बन्धित भारतीय फ़ौज के एक और जवान की शहादत पर दुख प्रकट किया है। यहाँ जारी एक बयान में मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय फ़ौज का जवान प्रदीप सिंह अनंतनाग में आतंकवादी हमले के बाद से लापता हो गया था। उन्होंने कहा कि समाना से सम्बन्धित प्रदीप सिंह देश की एकता, अखंडता और प्रभुसत्ता की रक्षा के लिए अपनी ड्यूटी निभाते हुए शहीद हुआ। भगवंत सिंह मान ने कहा कि यह देश के लिए ख़ास तौर पर परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है। मुख्यमंत्री ने शहीद प्रदीप सिंह के परिवार के साथ हमदर्दी ज़ाहिर करते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में पंजाब सरकार पीडि़त परिवार के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि शहीद प्रदीप सिंह ने देश की अखंडता की रक्षा के लिए बहादुरी के साथ अपनी ड्यूटी निभाई और पंजाब की गौरवमयी परम्परा को कायम रखा। भगवंत सिंह मान ने कहा कि शहीद प्रदीप सिंह का बलिदान उसके साथी सैनिकों और अन्य नौजवानों को अपनी ड्यूटी पूरी निष्ठा और समर्पित भावना के साथ निभाने के लिए प्रेरित करेगा।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/09/WhatsApp-Image-2023-09-19-at-3.42.24-PM.jpeg976576Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-09-19 15:01:192023-09-19 15:02:02अनंतनाग में पंजाब के एक और जवान की शहादत पर मुख्यमंत्री ने दुख जताया
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ (राकेश शाह) : ऑल हरियाणा पीडब्ल्यूडी कांट्रेक्टर एसोसिएशन ने आज हरियाणा सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा ; प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लगाई मांगों की गुहार
ऑल हरियाणा पीडब्ल्यूडी कांट्रेक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक जैन व जनरल सेक्रेटरी मनोज चहल ने बताया कि हम अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री सहित सभी प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन दे चुके हैं लेकिन कोई भी सुनवाई न होने के कारण मजबूरन आज हमें यह ऐलान करना पड़ रहा है कि यदि अगले 5 दिनों में हमारी मांगे पूरी न हुई तो हम महापंचायत करके सीएम सिटी में चक्का जाम करेंगे।
यह है ठेकेदारों की मांगे
1) मुख्यमंत्री सहित सरकार द्वारा मांगी हुई एनहैंसमेंट की पिछले 2साल से बकाया पेमेंटों का तुरंत भुगतान
2) हरियाणा सरकार के तुगलकी फरमान जिसमें बिटुमिन सिर्फ पानीपत की सरकारी रिफाइनरी से ही खरीदने को कहा गया है को वापस ले सरकार और हमें इजाजत दे अप्रूव्ड रिफाइनरी से बिटुमिन खरीदने की ।
3) भारत सरकार की तर्ज पर हरियाणा सरकार भी कोविड के चलते 3% फाइनेंशियल रिलीफ करे जारी
4) नाबार्ड व अन्य संस्थाओं के तर्ज पर 4 सालों तक प्रोजेक्ट की मेंटेनेंस के भी मिले भुगतान।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/09/IMG-20230919-WA0018-1.jpg9671280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-09-19 14:58:432023-09-19 14:58:56 सी एम सिटी में होगा चक्का जाम
कैबिनेट मंत्रियों सहित बड़ी संख्या में प्रमुख शख्सियतों ने मुख्य सचिव अनुराग वर्मा के साथ दुख सांझा किया
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ (राकेश शाह) : पंजाब के मुख्य सचिव श्री अनुराग वर्मा के पिता जी प्रो. बी सी वर्मा के अंतिम संस्कार के मौके पर पंजाब के कैबिनेट मंत्रियों सहित बड़ी संख्या में प्रमुख शख्सियतों ने पहुंच कर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलियां भेंट की।
पंजाब सरकार की तरफ़ से कैबिनेट मंत्रियों श्री हरपाल सिंह चीमा और श्री गुरमीत सिंह मीत हेयर और मुख्यमंत्री की तरफ़ से उनके ओ एस डी श्री राजबीर सिंह घूमन्न ने पार्थिव शरीर पर पुष्पमाला रख कर श्रद्धांजलि भेंट की। इस मौके पर कैबिनेट मंत्रियों श्री अमन अरोड़ा, श्री लाल चंद कटारूचक्क, श्री ब्रम शंकर ज़िम्पा और श्री बलकार सिंह ने भी श्री वर्मा के साथ दुख सांझा किया।
प्रो. बी सी वर्मा जो 89 वर्षों के थे, आज सुबह पी. जी. आई. चंडीगढ़ में संक्षिप्त बीमारी के उपरांत चल बसे थे। सैक्टर 25 के श्मशान घाट में अंतिम संस्कार के मौके पर प्रो. वर्मा की चिता को अग्नि उनके दोनों पुत्रों श्री अनुराग वर्मा और श्री अशीष वर्मा ने दी।
इस मौके पर मुख्यमंत्री के ओ. एस. डी. (मीडिया) श्री आदिल आजमी, ओ. एस. डी. (पीआर) श्री मनजीत सिद्धू, डायरैक्टर मीडिया रिलेशनज़ श्री बलतेज सिंह पन्नू, यू. टी. के प्रशासक के सलाहकार श्री धर्म पाल, पंजाब आई. ए. एस. अफसरज़ एसोसिएशन द्वारा उनके प्रधान श्री तेजवीर सिंह, मुखय चुनाव अफ़सर श्री सिबिन सी, डी. जी. पी. श्री गौरव यादव, विजीलैंस डायरैक्टर श्री वरिन्दर कुमार, एडवोकेट जनरल श्री विनोद घई, सूचना एवं लोक संपर्क मंत्री की तरफ़ से विभाग के सचिव श्री मालविन्दर सिंह जग्गी ने भी दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि भेंट करते हुये परिवार के साथ दुख सांझा किया।
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री, विधायकों, मुख्यमंत्री दफ़्तर के अधिकारी, पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के जज, सिवल, पुलिस और सेना के उच्च अधिकारियों, यू. टी. प्रशासन के अधिकारी, सेवा मुक्त अधिकारी, वकील भाईचारे और प्रैस के प्रतिनिधियों के इलावा अलग-अलग राजनैतिक पार्टियों के नेता, सामाजिक संगठनों और सचिवालय के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/09/4-1-1-scaled.jpg25602193Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-09-19 14:55:282023-09-19 14:56:44प्रो. बी सी वर्मा को नम आँखों से अंतिम विदाई
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि थाना प्रभारी सेक्टर 07 सोमबीर सिह ढाका नें घर में महिला अटेन्डट बनकर सोनें की कडे व जेवरात चोरी की 4 वारदातों का खुलासा करते हुए एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सुनीता रानी उर्फ तनु पत्नी जसविन्द्र सिंह वासी मनीमाजरा चण्डीगढ के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक 17.09.2023 को पीडिता स्वपन वासी सेक्टर 8 पंचकूला नें थाना सेक्टर 7 पंचकूला में शिकायत दर्ज करवाई कि उसनें अपनी माता के लिए होम नर्स कंपनी से देख रेख के लिए महिला अटेंडट रखी जो दिनांक 17.09.2023 को उसके पास एक महिला अटेंडेट आई और घर पर काम करनें के बहानें के लिए 2 तोलें सोनें के कडे निकाल कर चली गई । जिस बारे थाना सेक्टर 7 में भा.द.स. की धारा 380,454 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें की तफतीश करते हुए थाना प्रभारी सेक्टर 7 सोमबीर ढाका नें
तफतीश जांच करते हुए कल दिनांक 18.09.2023 को महिला आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार की गई महिला आरोपी को पेश अदालत 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।
थाना प्रभारी सेक्टर 7 नें बताया कि उपरोक्त महिला से घर पर अंटडेट बनकर चोरी की 4 वारदातो का खुलासा हुआ है जिस महिला आऱोपी को 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है ।
थाना प्रभारी सोमबीर सिंह ढाका नें बताया इस प्रकार की किसी भी अन्जान महिला को बिना पुलिस वेरिफिकेशन करवाए घर पर महिला अडेंट ना रखें और इस प्रकार की महिला से सर्तक रहें और किसी भी प्रकार से सदेंह होनें पर तुरन्त पुलिस का सम्पर्क करें ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/11/Panchkula-Police-b.jpg271820Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-09-19 14:54:552023-09-19 14:54:56Police Files, Panchkula – 19 September, 2023
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ (राकेश शाह) : सामाजिक न्याय, अधिकारिता और अल्पसंख्यक मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने पंजाब सरकार के अलग-अलग विभागों के अधिकारियों और पंजाब राज्य के डिप्टी कमिश्नरों को हिदायत की है कि सामाजिक न्याय, अधिकारिता और अल्पसंख्यक विभाग द्वारा बीते दिनों में कुल 17 जिनमें से 16 जाली अनुसूचित जाति सर्टिफिकेट और एक पिछड़ी श्रेणी सर्टिफिकेट रद्द किये जा चुके हैं परंतु अभी तक इन व्यक्तियों के खि़लाफ़ बनती कानूनी कार्रवाई व्यवाहर में नहीं लाई गई।
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा राज्य स्तर पर सकरूटनी कमेटी गठित की गई है जिसकी तरफ से अब तक ज़िला पटियाला के अविनाश चंद्र, शिन्दर कौर, राजू, अमरीक सिंह, जगदीश सिंह, अमर कौर, कपूरथला के अरविन्द कुमार, एस. ए. एस नगर के प्रमोद कुमार, जसवीर कौर, फ़िरोज़पुर की गीता, जसविन्दर सिंह, बलविन्दर कुमार, लुधियाना के हरपाल सिंह, जतिन्दर कौर, मुक्तसर साहिब के लेखराज, फाजिल्का के सुखतियार सिंह का अनुसूचित जाति सर्टिफिकेट और पटियाला की सोनिया मल्होत्रा का पिछड़ी श्रेणी सर्टिफिकेट रद्द कर दिया गया है। इसके इलावा डॉ. अमृत कौर, डॉ. दविन्दर कौर के अनुसूचित जाति सर्टिफिकेट सम्बन्धी केस कार्रवाई अधीन है। उन्होंने कहा कि सम्बन्धित जिलों के डिप्टी कमिश्नरों को जाली अनुसूचित जाति सर्टिफिकेट रद्द और ज़ब्त करने के लिए आदेश दिए गए हैं। इसी तरह ही जाली सर्टिफिकेटों के आधार पर नौकरी प्राप्त करने वालों के विरुद्ध सम्बन्धित विभागों को कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
मंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार ईमानदारी की नींव पर बनी है और ईमानदारी के आयाम को कायम रखने में विश्वास रखती है। उन्होंने आगे कहा कि पंजाब सरकार धोखाधड़ी के साथ बनाऐ जाली अनुसूचित जाति सर्टिफिकेटों के विरुद्ध कार्रवाई जारी रहेगी।
मंत्री ने सम्बन्धित डिप्टी कमिश्नरों को विभाग द्वारा निर्धारित समय-सीमा के अंदर केस मुकम्मल करके रिपोर्ट भेजने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार अनुसूचित जाति के लोगों के हितों की रक्षा के लिए वचनबद्ध है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/09/Pic.-3.jpeg694674Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-09-19 14:52:492023-09-19 14:53:05जिन व्यक्तियों के अनुसूचित जाति सम्बन्धी सर्टिफिकेट रद्द किये गए हैं उनके खि़लाफ़ सम्बन्धित विभाग और डी. सीज़ कानूनी कार्रवाई व्यवहार में लाएं : डॉ. बलजीत कौर
जस्टिन ट्रूडो से किसी बात की उम्मीद रखना बेकार है क्योंकि वह इस मसले पर अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं। जस्टिन के पिता पियरे ट्रूडो भी देश के प्रधानमंत्री रहे हैं। उन्होंने उस खालिस्तानी आतंकी को भारत प्रत्यर्पित करने से इनकार कर दिया था जो एयर इंडिया पर सन् 1985 में हुए हमले का मास्टरमाइंड था। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार को हाउस ऑफ कॉमन्स में दिया। उन्होंने संसद को बताया कि भारत सरकार के एजेंट 18 जून को खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में शामिल हो सकते हैं। खालिस्तानी पिछले 45 साल से कनाडा में पनप रहे हैं लेकिन इसके बाद भी यहां की सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठे रहती है।
विमान में बम ब्लास्ट, 329 मौतें
जस्टिन ट्रूडो के पिता ने खालिस्तानी आतंकियों को दी थी पनाह, अब बेटा दोहरा रहा वही गलतियाँ
कनाडा में सिखों के बसने का सिलसिला 20वीं सदी के पहले दशक में शुरू हुआ
ब्रिटिश कोलंबिया से गुजरते हुए ब्रिटिश सैनिक वहां की उपजाऊ भूमि देखकर आकर्षित हुए
1980 के दशक में इसमें तेजी आई उस समय जस्टिन ट्रूडो के पिता पियरे देश के पीएम थे
कनाडा में सिखों के बसने का सिलसिला 20वीं सदी के पहले दशक में शुरू हुआ। इतिहासकारों की मानें तो ब्रिटिश कोलंबिया से गुजरते हुए ब्रिटिश सेना के सैनिक वहां की उपजाऊ भूमि देखकर आकर्षित हो गए। 1970 के दशक तक, सिखों की मौजूदगी कनाडा में बहुत कम थी। लेकिन 1970 के दशक में यह बदल गया। भारत ने मई 1974 में राजस्थान में पोखरण परमाणु परीक्षण किया। इससे कनाडा की सरकार नाराज हो गई। कनाडा का मानना था कि उसने भारत को शांति के मकसद से परमाणु ऊर्जा के लिए रिएक्टर्स दिए हैं। भारत ने CANDU टाइप के रिएक्टर्स का प्रयोग किया था। उस समय पियरे ट्रूडो कनाडा के पीएम थे खफा हो गए और भारत के साथ कनाडा के रिश्ते खराब हो गए। जिस समय यह सब हो रहा था, उसी समय भारत में खालिस्तान आंदोलन को हवा मिल रही थी।
खालिस्तान समर्थक कनाडा से भारत के रिश्ते अबतक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए हैं। एक दिन पहले ही प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कनाडा की सरजमीं पर खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप भारतीय सुरक्षा एजेंसी पर लगाया था। अब एक कदम और आगे बढ़ते हुए कनाडा ने एक ऐसी हरकत की है, जो कभी पाकिस्तान और चीन जैसे विरोधी देशों ने भी आज तक नहीं की थी। कनाडा ने भारतीय खुफिया एजेंसी के अधिकारी पवन कुमार राय का नाम जानबूझ कर उजागर कर दिया।
भारत ने इससे पहले कई बार चीन और पाकिस्तान के राजनयिकों पर एक्शन लिया, लेकिन कभी उनकी खुफिया एजेंसी के अधिकारी का नाम उजागर नहीं किया. यहां तक कि चीन और पाकिस्तान जैसे भारत के कट्टर विरोधी देशों ने भी इस तरह खुफिया एजेंसी के अधिकारियों का नाम कभी उजागर नहीं किया। कनाडा की इस ओछी हरकत की हर कोई आलोचना कर रहा है।
कैनेडियन पत्रकार डेनियल बोर्डमैन जस्टिन ट्रुडो के बयान और भारतीय राजनयिक को देश से हटाने के उनके फैसले से हैरान हैं। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि हरदीप सिंह निज्जर की मौत में भारत का हाथ होने को लेकर एक आंतरिक रिपोर्ट आई है। इस रिपोर्ट की जाँच चल रही है। लेकिन इस रिपोर्ट के आधार पर भारतीय राजनयिक को हटाना पागलपन जैसा है।
पत्रकार बोर्डमैन ने यह भी लिखा कि ट्रुडो और उनकी टीम का यह व्यवहार पूरी तरह से बकवास है। उन्हें नहीं लगता कि पीएम ट्रुडो के इस फैसले से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किसी प्रकार का लाभ मिलने वाला है।
बता दें कि जस्टिन ट्रूडो के पैरोडी अकाउंट से भी पोस्ट शेयर किया गया है। इस पोस्ट में यूजर ने लिखा, “हमारी वोटिंग अब तक के सबसे निचले स्तर पर है। इसलिए मुझे कनाडाई लोगों का ध्यान भटकाने के लिए एक नई समस्या पैदा करने की आवश्यकता है। यही कारण है कि मेरी सरकार इस साल की शुरुआत में हुई एक सिख व्यक्ति की हत्या को लेकर भारत के साथ संबंधों के बारे में अचानक ही बड़ी-बड़ी बातें कर रही है। अगर लोग डरे हुए होंगे तो मुझे अधिक समर्थन मिल सकता है।”
पियरे नामक यूजर ने लिखा, “ट्रूडो प्रसिद्ध आतंकवादी प्रेमी है।”
‘ए किड फ्रॉम ब्रुकलिन’ नामक यूजर ने एक्स पर लिखा, “वह सिख वोटों लिए पूरी योजना बना रहे हैं। वे इस बात से चिंतित नहीं हैं कि मंदिरों पर हमले हो रहे हैं और बदला लेने की बात की जा रही है।”
एक अन्य यूजर ने भारत के खिलाफ बयानबाजी को कनाडा के लिए नुकसानदेह होने का अंदेशा जताया। यूजर ने लिखा, “यह भारत-कनाडा संबंधों के लिए बहुत बड़ा खतरा होगा। भारत एक उभरती हुई शक्ति है और मुझे नहीं लगता कि सहयोगी देश इन आरोपों पर कनाडा का पक्ष लेंगे।”
कैनेडियन सोशल मीडिया यूजर ने जस्टिन ट्रूडो पर इस तरह की बयानबाजी और राजनयिक को हटाने का फैसला आंतरिक मुद्दों से जनता का ध्यान हटाने के लिए लेने का आरोप लगाया है। जेसन कुचिरका नामक यूजर ने लिखा, “मुझे लगता है कि यह सब ध्यान भटकाने के लिए किया जा रहा है। मुझे हैरानी हो रही है।”
दरअसल, खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की 18 जून, 2023 को दो अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ने भारत को दोषी ठहराते हुए भारतीय राजनयिक को निष्कासित कर दिया था। भारत ने इसकी कड़ी आलोचना करते हुए कनाडाई राजनयिक को 5 दिन के भीतर देश छोड़ने का आदेश दिया है। चूँकि ट्रुडो के झूठे आरोपों से दोनों देशों के बीच संबंध खराब हो गए हैं। इसलिए कनाडा में ट्रुडो का विरोध हो रहा है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/09/tudro.jpg540960Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-09-19 14:36:592023-09-19 14:57:37पिता से जस्टिन ट्रूडो को विरासत में मिली भारत विरोधी राजनीति
वीरेश शांडिल्य ने अनिल विज से मुलाकात कर फिर सौंपे सेशन कोर्ट के आदेश ,एक साल पहले दिए थे अनिल विज ने डीजीपी को रजनीश यादव व गुरदर्शन सिंह को सस्पेंड कर जांच के आदेश
डेमोक्रेटिक फ्रंट, अम्बाला – 19 सितम्बर :
विश्व हिन्दू तख्त एव एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने 2011 में रेप का एक साल पुराने आरोप का झूठा व फर्जी, मनघड़ंत केस बलदेव नगर थाना में दर्ज करने वाले बलदेव नगर थाना के पूर्व इंस्पेक्टर रजनीश यादव व जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर गुरदर्शन सिंह को सस्पेंड करने को लेकर अनिल विज को पुनः अम्बाला सेशन कोर्ट का आदेश सौपा जिसमे दोनों अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही के आदेश दिए थे ।
वीरेश शांडिल्य ने अतिरिक्त सेशन जज दीपक अग्रवाल की कोर्ट से बरी बाई इज्जत बरी होने के बाद अतिरिक्त सेशन जज यशविन्दर पाल की कोर्ट में शिकायतकर्ता महिला व दोनों पुलिस अधिकारियों के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 340 के तहत एडवोकेट सुमित शर्मा द्वारा दायर याचिका पर दिए थे। जिसमे शिकायतकर्ता महिला के खिलाफ केस कोर्ट को चलाने के आदेश दिए और इंस्पेक्टर रजनीश यादव व गुरदर्शन सिंह के खिलाफ सख्त विभागीय कार्यवाही के आदेश दिए थे।
वीरेश शांडिल्य ने बताया कि रजनीश यादव व सब इंस्पेक्टर गुरदर्शन सिंह के खिलाफ कार्यवाही को लेकर पूर्व एसपी अम्बाला अभिषेक जोरवाल व पूर्व आईजी भारती अरोड़ा को इन दोनों अधिकारियों के खिलाफ सेशन कोर्ट के आदेश लागू करने को लेकर शिकायत सौपी। शांडिल्य ने दोनों अधिकारियों को सस्पेंड कर जांच करने की मांग की थी लेकिन दोनों अधिकारियों के खिलाफ विभाग के कुछ अधिकारी पैसे व सिफारिश के कारण कोई कार्यवाही नही कर रहे थे व लगातार रेप जैसा फर्जी केस दर्ज करने वाले पुलिस अधिकारियों को बचाने का काम किया जा रहा था। वीरेश शांडिल्य ने कहा तकरीबन डेढ़ साल पहले उन्होंने हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज के सामने पेश होकर उन्हें सेशन कोर्ट का आदेश देते हुए शिकायत दी और रजनीश यादव व गुरदर्शन सिंह को सस्पेंड कर निष्पक्ष जांच की मांग की।
शांडिल्य ने अनिल विज को बताया की अतिरिक्त सेशन जज ने आदेश में स्पस्ट कहा कि शांडिल्य के पक्ष में सबूतों को इन अधिकारियों ने छिपाया व ईमानदारी से जांच नहीं की । जिस पर अनिल विज ने पूर्व डीजीपी मनोज यादव को रजनीश यादव व गुरदर्शन सिंह को सस्पेंड कर विभागिया जांच के आदेश दिए। जब काफी समय कार्वाही नही हुई तो वीरेश शांडिल्य ने पुनः हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज को बताया कि उन्हें आज तक इंसांफ से वांछित रख हुआ है और जिन अधिकारियों ने उन पर मोटी रिश्वत खाकर कानून व संविधान की धज्जियां उड़ाते हुए फर्जी केस उनका राजनीतिक व सामाजिक भविष्य बर्बाद करने की साजिश रची।
शांडिल्य ने बताया कि उन्होंने पुनः अनिल विज को इन दोनों पोलिसअधिकारियो के खिलाफ कार्यवाही के लिए शिकायत दी और अनिल विज ने पूर्व डीजीपी पी के अग्रवाल को इन दोनों अधिकारियों को सस्पेंड कर एडीजी रेंक के अधिकारी के नेतृत्व में एसआईटी से जांच के आदेश दिए। लेकिन पूर्व डीजीपी ने भी इन अधिकारियों पर कोई कार्यवाही नही की व फ़ाइल अपने पास रख ली ।
शांडिल्य ने फिर ग्रह मंत्री अनिल विज को तीसरी बार रजनीश यादव व गुरदर्शन सिंह के खिलाफ कार्यवाही को लेकर शिकायत उनको मिलकर दी और कहा कि ऐसे अधिकारी पुलिस सेवा के लायक नही हैं ये दोनों अधिकारी पुलिस विभाग में काली भेड़ें हैं और दोनों पैसे लेकर किसी भी निर्दोष के खिलाफ किसी तरह का फर्जी केस दर्ज करवा सकते हैं। वीरेश शांडिल्य ने गृह मंत्री अनिल विज को लिखित शिकायत व उनके पुराने आदेशो जो उन्होंने पूरा डीजीपी पीके अग्रवाल को दिये थे जिसमें अनिल विज ने रजनीश यादव व गुरदर्शन सिंह को सस्पेंड कर एडीजीपी के नेतृत्व में कोर्ट के आदेशों की जांच एसआईटी से करवाने के आदेश दिए थे। शांडिल्य ने बताया कि ये दोनों पुलिस वाले खाकी का दुरुपयोग कर रहे हैं और इन्हें पैसे का व अपनी सिफारिशो का अहंकार है।
शांडिल्य ने कहा कि यदि इन दोनों अधिकारियों के खिलाफ जांच निष्पक्ष हुई तो ये पुलिस सेवा से भी इनका बर्खास्त होना तय है। अनिल विज ने वीरेश शांडिल्य को आश्वासन दिया कि उनको इंसांफ मिलेगा ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/09/IMG_9968.jpg10901981Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-09-19 12:51:112023-09-19 12:52:06गृह मंत्री अनिल विज डीजीपी को रजनीश यादव व गुरदर्शन सिंह को सस्पेंड करने के आदेश लागू करवाएं : वीरेश शांडिल्य
ऑल हरियाणा पीडब्ल्यूडी कांट्रेक्टर एसोसिएशन ने आज हरियाणा सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा ; प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लगाई मांगों की गुहार
ऑल हरियाणा पीडब्ल्यूडी कांट्रेक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक जैन व जनरल सेक्रेटरी मनोज चहल ने बताया कि हम अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री सहित सभी प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन दे चुके हैं लेकिन कोई भी सुनवाई न होने के कारण मजबूरन आज हमें यह ऐलान करना पड़ रहा है कि यदि अगले 5 दिनों में हमारी मांगे पूरी न हुई तो हम महापंचायत करके सीएम सिटी में चक्का जाम करेंगे।
क्या है ठेकेदारों की मांगे
मुख्यमंत्री सहित सरकार द्वारा मांगी हुई एनहैंसमेंट की पिछले 2साल से बकाया पेमेंटों का तुरंत भुगतान
हरियाणा सरकार के तुगलकी फरमान जिसमें बिटुमिन सिर्फ पानीपत की सरकारी रिफाइनरी से ही खरीदने को कहा गया है को वापस ले सरकार और हमें इजाजत दे अप्रूव्ड रिफाइनरी से बिटुमिन खरीदने की ।
भारत सरकार की तर्ज पर हरियाणा सरकार भी कोविड के चलते 3% फाइनेंशियल रिलीफ करे जारी
नाबार्ड व अन्य संस्थाओं के तर्ज पर 4 सालों तक प्रोजेक्ट की मेंटेनेंस के भी मिले भुगतान
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/09/IMG-20230919-WA0018.jpg9671280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-09-19 12:39:332023-09-19 12:40:01 सी एम सिटी में होगा चक्का जाम
पीजीजीसी-46 के इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब ने राजनीति विज्ञान विभाग के सहयोग से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किया आयोजित
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 19 सितम्बर :
विद्यार्थियों को मतदान के अधिकार के बारे में जागरूक करने और उन्हें मतदाता के रूप में नामांकन करने के लिए प्रेरित करने के लिए पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज, सेक्टर-46 के इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब ने कॉलेज के राजनीति विज्ञान विभाग के सहयोग से आज मतदाता जागरूकता और नामांकन कार्यक्रम मैं भारत हूं का आयोजन किया।
प्रिंसिपल डॉ. आभा सुदर्शन ने कमलेश शर्मा और शंकर सिंह, डीईओ, निर्वाचन कार्यालय, चण्डीगढ़ का स्वागत किया। प्राचार्य डॉ. सुदर्शन ने इस बात पर प्रकाश डाला कि एक जीवंत लोकतंत्र के लिए वोट डालकर चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने की हमारी जिम्मेदारी अत्यंत महत्वपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों को देश के बेहतर विकास के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए डॉ. जीसी सेठी को बधाई दी। प्राचार्य डॉ. आभा सुदर्शन ने बीए द्वितीय के कैंपस एंबेसडर कार्तिक को बैज भेंट किया।
इस अवसर पर डीन डॉ. राजेश कुमार और वाइस प्रिंसिपल डॉ. बलजीत सिंह भी उपस्थित थे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/09/20230919_153406.jpg14361080Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-09-19 12:33:432023-09-19 12:34:22विद्यार्थियों को मतदान के अधिकार के बारे में किया जागरूक
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.