खोदा पहाड़, निकली चुहिया का सबसे सटीक उदाहरण “महिला आरक्षण बिल” है – महीला कांग्रेस

महिला आरक्षण है सिर्फ भाजपा का चुनावी लॉलीपॉप – दीपा दुबे

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ (राकेश शाह) : चंडीगढ़ महिला कांग्रेस के अध्यक्ष दीपा दुबे ने महिला आरक्षण बिल को लेकर कहा की पिछले 9 सालों में मोदी सरकार ने अब तक का सबसे बड़ा जुमला देश की 50% महिलाओं वोटरों को देखते हुए फेंका है और यह जुमला अब तक का सबसे बड़ा जुमला है।

मोदी सरकार ने हमारे देश की महिलाओं के साथ विश्वास घात किया है। उनकी उम्मीदों को तोड़ा है ।

दुबे ने कहा कि महिला आरक्षण बिल फिर से विचाराधीन हो गया, क्योंकि ये बिल निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन के बाद लागू होगा और निर्वाचन क्षेत्रों का परिसीमन जनगणना के बाद होगा।

दुबे ने कहा कि भारत G20 का एकमात्र ऐसा देश है जिस देश की अभी तक जनगणना नहीं हो पाई।जो जनगणना 2021 में होनी थी? वो अब कब होगी पता नहीं!, महिलाओं को कब तक अपने हक के लिए लड़ना पड़ेगा? पता नहीं!

चंडीगढ़ भाजपा अध्यक्ष अरुण सूद और भाजपा की महिला अध्यक्ष सुनीता धवन को आधे हाथ लेते हुए कहा है कि अगर मोदी सरकार जो बिल कांग्रेस द्वारा 2010 में पास हुआ था राज्यसभा में अगर इस बिल को नरेंद्र मोदी संसद में लेकर आते तो शायद महिलाओं का सम्मान भाजपा उसको लागू कर कर सकती थी लेकिन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चंडीगढ़ में भाजपा की महिलाओं और भाजपा अध्यक्ष अरुण सूद ने यह साबित कर दिया कि भाजपा महिलाओं की भागीदारी पुरुषों के मुकाबले करने में संकोच करती है।

चंडीगढ़ भाजपा किस बात की खुशी बना रहे हैं महिला आरक्षण को लेकर मोदी जी की नीति और नीयत दोनों में खोट है।

मोदी सरकार के महिला आरक्षण बिल में साफ लिखा है कि महिला आरक्षण, जनगणना और परिसीमन के बाद ही हो सकता है।

मतलब 2029 से पहले महिला आरक्षण संभव नहीं है। तो आज चंडीगढ़ भाजपा 2029 मैं लागू होने की खुशी बन रही है या 2024 में लोकसभा चावन के हारने के डर के कारण यह जुमला जो कल प्रधानमंत्री ने देश की आदि आबादी महिलाओं के लिए छोड़ा है उसके लिए बना रहे हैं।

वामन द्वादशी मेले से 4 दिन पूर्व भी नोरंग राय तालाब की हालत असीम गोयल को कोस रही : वीरेश शांडिल्य 

  • शांडिल्य बोले- सनातन धर्म एवं मेले की मर्यादा को विधायक असीम गोयल ने किया तार-तार : वीरेश शांडिल्य 
  •  हाईकोर्ट के सीटिंग जज से हो अम्बाला शहर के तमाम प्रोजेक्टो में हुए भ्रष्टाचार की जाँच : वीरेश शांडिल्य 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, अम्बाला  – 20 सितम्बर :

विश्व हिंदू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने विकास की डींगें मारने वाले विधायक की पोलपट्टी खोलने का बीड़ा उठाते हुए आज नौरंगराय तालाब का मेले से पूर्व दौरा किया। शांडिल्य ने कहा 24 सितंबर को मेला शुरू होना है और 24 सितम्बर को 23 को नोरंग राय सरोवर के समीप ठाकुर द्वारा से विशाल बैंड बाजों से वामन भगवान का हिंडोला लाया जाना है लेकिन नोरंग राय तालाब (सरोवर) व आसपास गंदगी का साम्राज्य है व तालाब गंदगी से लबालब भरा पड़ा है। विश्व हिन्दु तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने आज नोरंग राय तालाब की गंदगी, कीच व काई को पत्रकारों को दिखाया।

वीरेश शांडिल्य ने कहा लेकिन असीम गोयल को कोई शर्म नही है । बस अपना सर्वश्रेष्ठ विधायक अवार्ड का प्रचार करता फिर रहा है और लोगो को अंतर्राष्ट्रीय ब्लैकमेलर बताकर सबक सिखाने की धमकियां दे रहा है।

शांडिल्य ने कहा गंदगी से लबालब नौरंग राय तालाब के चारों तरफ जंगल नुमा झंडियां उगी हुई लेकिन असीम गोयल को इससे कोई मतलब नही उसने तो आंखों पर पट्टी बांध ली लोग हो, वोटर हो या सनातन धर्म की मार्यदा उसे किसी बात की कोई चिंता नही है। अम्बाला शहर का विधायक असीम गोयल 8 वर्षों से नौरंग राय तालाब के जीणोद्धार के लिए सरकार से करोड़ो रूपये ले चुका ओर आज भी नोरंग राय तालाब व आस पास की हालत खस्ता है जो करोड़ो सनातनियों का अपमान असीम गोयल ने किया।

शांडिल्य ने कहा नोरंग राय सरोवर के जीणोद्धार मे करोड़ो का भ्रष्टाचार हुआ है जिसकी हाईकोर्ट के सिटिंग जज जांच करेंगे तो विधायक असीम गोयल की ईमानदारी जगजाहिर हो जाएगी। उन्होंने कहा कि वो चाहते तो पूरे विश्व हिंदू तख्त के सदस्यों को इकट्ठा कर सनातन धर्म द्वारा 135 वर्ष से करवाये जा रहे मेले से पूर्व नोरंग राय तालाब के बाहर धरना लगा सकते थे लेकिन मेरे लिए सनातन धर्म व सनातनियों का सम्मान पहले है।

उन्होंने कहा कि अम्बाला के रुके तमाम विकास कार्यों के लेकर मुख्यमंत्री मनहोर लाल खट्टर को शिकायत दी जाएगी व असीम गोयल के रुके विकास कार्यो की जांच हाई कोर्ट के सीटिंग जज से करवाने की मांग करेंगे। असीम गोयल व उसके सथियो ने ठेकेदारों से मिल कर सरकार को करोड़ों का चूना लगा अपना विकास किया नोरंग तालाब के जीणोद्धार से जरूरी समझा।

वीरेश शांडिल्य ने एलान किया असीम के तमाम रुके कार्य चाहे सिविल सचिवालय हो या अटल तारा मंडल, बाल भवन हो या दशकों पुराना ऐतिहासिक महावीर पार्क सब काम सरकार के करोड़ो लगने के बाद अधर में लटके पड़े हैं बस अपना व अपने रिश्तेदारों का विकास व अपराधियों कौ अपना पार्टनर बना अवैध पम्प चला रहे, अवैध शो रूम, व निगम में सीनियर डिप्टी मेयर जो एक गैंगस्टर सुंदर ढींगरा की पत्नी है जिसने उनकी सुपारी देकर नकाबपोश हमलावर भेज उनकी हत्या करवाने की साजिश रची।

विश्व हिंदू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा कि ऐसा क्या है जो मात्र 3 किलोमीटर की दूरी पर कैंट विधान सभा क्षेत्र में गृह मंत्री अनिल विज ने विकास की गंगा,जमुना,सरस्वती का संगम कर दिया और असीम के सारे वर्षों पुराने काम करोड़ो लगने के बाद भी बंद जैसे हैं और ऐसे लगता है कभी शुरू ही नही हुए।बस सर्वश्रेष्ठ अवार्ड को लेकर पांच-सात सौ लोग इक्कठे कर तीसरी बार विधानसभा जाने की डींगें हांक रहे वो भी असीम गोयल को 2024 में सबक सिखाएंगे जो अभिनंदन समारोह में आते हैं ओर शांडिल्य ने कहा सर्वश्रेष्ठ अवार्ड इसको लोगों की भलाई के लिए नही मिला और सबसे पहले ये सर्वश्रेष्ठ अवार्ड हरियाणा में रणदीप सुरजेवाला फिर मुलाना के एमएलए वरुण चौधरी, कांग्रेस के नीरज शर्मा सहित कई कांग्रेसी विधायकों को मिल चुका है लेकिन असीम गोयल राई का पहाड़ बनाना जानता है ।

महिला आरक्षण बिल पर अगर सरकार की मंशा सही है तो फिर 2029 तक इंतजार क्यों – दीपेंद्र हुड्डा

  •         सरकार की भावना को लेकर प्रश्नचिन्ह उठ रहे हैं – दीपेंद्र हुड्डा
  •         इसी साल से लागू हो महिला आरक्षण कानून ताकि आधी आबादी का सशक्तिकरण हो – दीपेंद्र हुड्डा
  •         प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में कितनी महिलाएं और कितने पुरुष हैं ये आंकड़ा चुनाव आयोग के पास पहले से ही मौजूद है – दीपेंद्र हुड्डा
  •         अपनी हर घोषणा की तरह तारीख पर तारीख न दे सरकार – दीपेंद्र हुड्डा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 20 सितम्बर :

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने आज महिला आरक्षण बिल को इसी साल से से लागू करने की मांग करते हुए सरकार की मंशा पर सवाल उठाया। एक बयान में उन्होंने कहा कि महिला आरक्षण बिल पर अगर सरकार की मंशा सही है तो फिर 2029 तक इंतजार क्यों? इससे सरकार की भावना को लेकर प्रश्नचिन्ह उठते हैं। सरकार का 2029 उसी तरह का साबित न हो जैसा कि 2019 में बुलेट ट्रेन में बैठकर अहमदाबाद से मुंबई जाने की बात सरकार ने कही थी। इसी सरकार ने कहा था कि 100 दिन में काला धन आ जायेगा, हर साल युवाओं को 2 करोड़ नौकरियां देगे, 100 स्मार्ट सिटी बनकर तैयार हो जायेगी, 2022 तक किसान की आमदनी दोगुनी हो जाएगी। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा उन्हें तो इस बात की चिन्ता है कि अन्य जुमलों की लिस्ट में यह भी एक जुमला बनकर न रह जाए। अपनी हर घोषणा की तरह तारीख पर तारीख न दे सरकार। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं महिला आरक्षण इसी साल से लागू हो और देश की आधी आबादी का सशक्तिकरण हो सके। लेकिन, लोगों को शंका है कि जिस तरह ये सरकार बाकी हर चीज की तारीख भूल गयी है उसी तरह 2029 की तारीख भी न भूल जाए। दीपेंद्र हुड्डा ने विश्वास जताया कि महिला आरक्षण बिल लोकसभा और राज्य सभा से पारित होकर कानून का रूप लेगा।

सांसद दीपेन्द्र ने कहा कि महिलाओं का सशक्तिकरण हो और महिलाओं को आगे आने का अवसर मिले इसके लिये कांग्रेस पार्टी हमेशा प्रयासरत रही है। कांग्रेस पार्टी 2010 में महिला आरक्षण बिल को लेकर आयी थी और राज्यसभा से इसे पारित भी करा दिया था। लेकिन लोकसभा में दो तिहाई बहुमत न होने और बाकी दलों का समर्थन न मिलने के कारण ये बिल लोकसभा से पारित नहीं हो पाया था। अब ऐसा लगता है कि सरकार महिलाओं से वोट हासिल करने और उनके लिये कुछ किये जाने की बात जताने के लिये ही आरक्षण के नाम पर एक और जुमला दे रही है।

उन्होंने कहा कि सरकार को करीब साढ़े पांच सौ सीट में से एक तिहाई सीटों को आरक्षित करने से किसने रोका है। राज्यों के हिसाब से एक तिहाई सीटों को आरक्षित किया जा सकता है। आज पंचायती राज संगठनों में पंच, सरपंच, जिला पंचायत, शहरी निकायों आदि के ड्रॉ निकलते हैं और इस बात को हर कोई समझता है कि ड्रॉ निकालना कोई 8-9 सालों का काम नहीं है। सरकार आसानी से ड्रॉ निकालकर चुनाव करा सकती है। प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में कितनी महिलाएं और कितने पुरुष हैं ये आंकड़ा तो पहले से ही चुनाव आयोग के पास मौजूद है। इसलिये महिला आरक्षण बिल इसी साल से लागू किया जाए।

महर्षि वेद व्यास की कर्मस्थली बिलासपुर में श्री आदि बद्री मेला 2023

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली – 20 सितम्बर :

महर्षि वेद व्यास की कर्मस्थली बिलासपुर में तीर्थ राज कपाल मोचन में 23 नवम्बर से 27 नवम्बर 2023 तक लगने वाले प्रसिद्ध धार्मिक एवं ऐतिहासिक अन्तर राज्यीय श्री कपाल मोचन-श्री आदि बद्री मेला 2023 के प्रबन्धों को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन तथा सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक लघुसचिवालय बिलासपुर के सभागार में हुई जिसमें उपायुक्त एवं श्री कपाल मोचन, श्री बद्री नारायण, श्री माता मंत्रा देवी, श्री केदारनाथ मंदिर धार्मिक एवं पूजा स्थल बोर्ड यमुनानगर के मुख्य प्रशासक कैप्टन मनोज कुमार ने मेला प्रबंधों से जुड़े अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि 23 नवम्बर 2023 को श्री कपाल मोचन-श्री आदि बद्री मेला की प्रदर्शनी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन होगा। 

बैठक में उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि विश्व प्रसिद्ध श्री कपाल मोचन-श्री आदि बद्री मेला के संबंध में अधिकारी सभी अंतिम प्रबंध समय पर पूर्ण करें व पूरी श्रद्धा से अपनी डयूटी करें। उन्होंने बैठक में स्पष्ट किया कि मेला में डयूटी पर तैनात सभी अधिकारी व कर्मचारी 28 नवम्बर तक अपनी डयूटी पर तैनात रहेंगे व डयूटी में कोई कोताही सहन नहीं की जाएगी। 

उपायुक्त एवं श्री कपाल मोचन, श्री बद्री नारायण, श्री माता मंत्रा देवी, श्री केदारनाथ मंदिर धार्मिक एवं पूजा स्थल बोर्ड यमुनानगर के मुख्य प्रशासक ने कहा कि श्री कपाल मोचन मेले में देश के विभिन्न राज्यों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां के तीनों पवित्र सरोवरों-कपाल मोचन सरोवर, ऋण मोचन सरोवर व सूरज कुण्ड सरोवर में क्रमवार स्नान करने के लिए आते हैं। उन्होंने कहा कि कपाल मोचन मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को अधिक से अधिक सुविधाएं मिले ऐसे सभी अधिकारियों के प्रयास होने चाहिए। उन्होंने मेले में सफाई व्यवस्था, दवाईयों के प्रबन्ध, अस्थाई शौचालयों, पेयजल के प्रबन्ध, सड़कों की मरम्मत, बिजली का प्रबन्ध, खाद्य सामग्री, दूध की आपूॢत, बैरिकेटिंग, पुलिस प्रबन्ध व अन्य प्रबन्धों बारे विस्तार से समीक्षा की तथा सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि ऐतिहासिक कपाल मोचन मेले में विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी स्टाल लगाए जाएगें। प्रदर्शनी में राज्य सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दी जाएगी व प्रदर्शनी स्थल के बीचो बीच सांस्कृतिक मंच बनाया जाएगा जहां से सूचना, जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग तथा सांस्कृतिक कार्य विभाग के कलाकार गीतों, भजनों व लोक गीतों के माध्यम से विश्व प्रसिद्घ श्री कपाल मोचन-श्री आदि बद्री मेला में पधारे लाखों श्रद्घालुओं व यात्रियों का मनोरंजन धार्मिक गीतों व भजनों से करेंगे।

उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने लोक निर्माण विभाग (भवन एवं मार्ग) नारायणगढ़ व हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे कपाल मोचन व आदिबद्री की ओर जाने वाली सड़कों की मरम्मत का कार्य शीघ्र निपटाएं और सड़कों पर कहीं भी निर्माण सामग्री न पड़ी हो। उन्होंने बताया कि मेले में यात्रियों की सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए उचित प्रबन्ध पुलिस विभाग द्वारा किए जाएंगे  व पूरे मेला क्षेत्र को 4 सैक्टरों में बांटा जाएगा। उन्होंने बिजली निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सुनिश्चित करें कि मेले के दिनों में बिजली की सप्लाई में कोई बाधा न आए और इसके लिए आवश्यकता अनुसार जनरेटरों का भी प्रबन्ध करवाना सुनिश्चित करें और बिजली के सभी ट्रांसफार्मरों के चारों ओर मजबूत बैरिकेटिंग की जाए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेले के दौरान नशीली दवाओंं व नशीली चीजों की विशेष रूप से चैकिंग की जाए और सभी यात्रियों के साथ आदर-सम्मान से पेश आए। उन्होंने कहा कि अधिकारी मेला में अपनी डयूटी को सेवा भाव से करें। उन्होंने यह भी कहा कि सरस्वती उदगम स्थल आदि बद्री की साफ-सफाई हो तथा यहां के सरस्वती स्नान सरोवर में भी यात्रियों के नहाने के लिए पर्याप्त मात्रा में स्वच्छ जल उपलब्ध है। बैठक में पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा ने बताया कि मेले में सुरक्षा व्यवस्था के लिए  पुलिसकर्मियों की डयूटी लगाई गई है। इससे उपरांत उपायुक्त एवं श्री कपाल मोचन, श्री बद्री नारायण, श्री माता मंत्रा देवी, श्री केदारनाथ मंदिर धार्मिक एवं पूजा स्थल बोर्ड यमुनानगर के मुख्य प्रशासक कैप्टन मनोज कुमार ने ऋणमोचन सरोवर, कपालमोचन सरोवर व सुरज कुंड का निरीक्षण किया व मेला की तैयारियों का सम्बंधित अधिकारियों से जायजा लिया। 

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा,अतिरिक्त उपायुक्त आयुष सिन्हा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमाद्रि कौशिक, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नवीन आहूजा, ज्योति आई ए एस अंडर ट्रेनिंग,जगाधरी के एसडीएम अमित गुलिया, बिलासपुर के उपमंडलाधीश एवं कपाल मोचन मेला प्रशासक जसपाल सिंह गिल, डीएसपी जितेंद्र,डिप्टी सीईओ जिलापरिषद जसविंदर सिंह,सीएमओ डॉ मंजीत सिंह,जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी शंकर लाल गोयल, मेला कपाल मोचन श्राईन बोर्ड के गैर सरकारी सदस्य दाताराम व विपिन सिंगला सहित अन्य सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Chandigarh-Police

Police Files, Panchkula – 20 September, 2023

अवैध अतिक्रमण के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 20 सितम्बर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मुकेश कुमार मलहोत्रा के निर्देशानुसार थाना प्रभारी सेक्टर 7 सोमबीर ढाका के द्वारा अवैध अतिक्रमण सेक्टर 7 पर सख्त कार्रवाई करते नगर निगम पंचकूला , एचएसवीपी विभाग पंचकूला के सहयोग मार्किट सेक्टर 7 पंचकूला क्षेत्र अवैध अतिक्रमण के तहत अवैध रेहडिया को हटाकर सख्त निर्देश दिए गये कि दौबारा अवैध अतिक्रमण ना हो ।

थाना प्रभारी सेक्टर 7 सोमबीर ढाका नें बताया कि थाना सेक्टर 07 क्षेत्र में किसी भी प्रकार का अवैध अतिक्रमण बर्दाश्त नही किया जायेगा और इस सबंध में संबधित विभाग एचएसवीपी व नगर निगम पंचकूला के साथ मार्किट सेक्टर 7 में अवैध अतिक्रमण अभियान के तहत कार्रवाई की गई और यहां पर सबंधित को रेहडी फडी वालो को नोटिस दिया गया और इसके अलावा मौका पर अवैध अतिक्रमण को हटाया गया   

अवैध असला के मामलें में भूप्पी राणा गैंग का तीसरा आरोपी 2 पिस्टल सहित काबू

  • भूप्पी राणा गैंग के 2 सदस्यो से कुल 9 पिस्टल बरामद

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 20 सितम्बर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मुकेश कुमार मलहोत्रा के निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 इन्सपेक्टर मोहिन्द्र सिंह ढाण्डा व उसकी टीम नें भूप्पी राणा गैंग के अन्य सदस्य आरोपी को अवैध देसी 2 पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान साहिल कुमार पुत्र प्रवीण कुमार वासी गांव बरवाला चण्डीगढ के रुप में हुई ।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 की टीम नें दिनांक 13 सितम्बर को बरवाला से विक्रांत उर्फ चिन्टू को अवैध देसी 7 पिस्टलों के साथ गिरफ्तार किया था । जिस आऱोपी नें रिमांड के दौरान खुलासा किया कि वह भूप्पी राणा गैंग का सदस्य है उसके साथ मिलकर अवैध कार्य करता है जो क्राईम ब्रांच कि टीम नें 18 सितम्बर को भूप्पी राणा पंजाब नाबा जेल से प्राडक्शन वारंट पर लाकर पुछताछ की गई । जो पुछताछ में खुलासा करते हुए अन्य तीसरे आरोपी साहिल कुमार उपरोक्त को अवैध 2 देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को तथा भूप्पी राणा को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

राशिफल, 20 सितम्बर 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 20 सितम्बर 2023 :

aries
मेष/aries

20 सितम्बर, 2023 :

दिन फ़ायदेमन्द साबित होगा और आप किसी पुरानी बीमारी में काफ़ी आराम महसूस करेंगे। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। दिन को रोमांचक बनाने के लिए क़रीबी दोस्तों और परिवार के साथ समय बिताएँ। अगर आप अपने प्रेमी के साथ कहीं बाहर घूमने जा रहे हैं तो कपड़े सोच-समझकर पहनें। अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपका प्रेमी आपसे नाराज हो सकता है। योग्य कर्मियों को पदोन्नति या आर्थिक मुनाफ़ा हो सकता है। समय का सदुपयोग करना सीेखें। यदि आपके पास खाली वक्त है तो कुछ रचनात्मक करने की कोशिश करें। वक्त को बर्बाद करना अच्छी बात नहीं है। रिश्तेदारों के चलते जीवनसाथी से वाद-विवाद हो सकता है, लेकि आख़िर में सब ठिक हो जाएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

20 सितम्बर : 2023

प्रभावशाली लोगों का सहयोग आपके उत्साह को दोगुना कर देगा। व्यापाार में मुनाफा आज कई व्यापारियों के चेहरे पर खुशी ला सकता है। परिवार के सदस्यों का आपके जीवन में विशेष महत्व होगा। अपने प्रिय की छोटी-मोटी भूल को अनदेखा करें। अगर आप सही लोगों से संपर्क और लेन-देन करेंगे, तो आप अपने करियर में तरक़्क़ी कर सकते हैं। आपके पास समय तो होगा लेकिन बावजूद इसके भी आप कुछ ऐसा नहीं कर पाएंगे जो आपको संतुष्टि दे। आपका जीवनसाथी आपको इतना बेहतरीन पहले कभी महसूस नहीं हुआ। आपको उनसे कोई बढ़िया सरप्राइज़ मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

20 सितम्बर : 2023

अपने स्वास्थ्य को लेकर ज़्यादा चिंता न करें, क्योंकि इससे आपकी बीमारी और बिगड़ सकती है। वैसे तो अपना पैसा दूसरे को देना किसी को पसंद नहीं आता लेकिन आज आप किसी जरुरतमंद को पैसा देकर सुकून का अनुभव करेंगे। सामाजिक उत्सवों में सहभागिता का मौक़ा है, जो आपको प्रभावशाली व्यक्तियों के संपर्क में लाएगा। आपकी प्रेम कहानी आज एक नया मोड़ ले सकती है, आपका साथी आज आपसे शादी को लेकर बात कर सकता है। ऐसे में कोई भी फैसला लेने से पहले आपको विचार अवश्य करना चाहिए। भागीदार आपकी योजनाओं और व्यावसायिक ख़यालों के प्रति उत्साही होंगे। दिन की शुरुआत भले ही थोड़ी थकाऊ रहे लेकिन जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ेगा आपको अच्छे फल मिलने लगेंगे। दिन के अंत में आपको अपने लिए समय मिल पाएगा और आप किसी करीबी से मुलाकात करके इस समय का सदुपयोग कर सकते हैं। वैवाहिक जीवन के उजले पहलू का अनुभव करने के लिए अच्छा दिन है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

20 सितम्बर : 2023

कामकाम में आपकी तेज़ी लम्बे समय से चली आ रही समस्या का समाधान कर देगी। माता-पिता की मदद से आप आर्थिक तंगी से बाहर निकलने में क़ामयाब रहेंगे। लोगों के साथ ठीक तरह से पेश आएँ, ख़ास तौर पर उनके साथ जो आपसे प्यार करते हैं और आपका ख़याल रखते हैं। आज आपका प्रेमी अपने मनोभावों को आपके सामने खुलकर नहीं रख पाएगा जिसकी वजह से आपको खिन्नता होगी। दूसरे आपसे काफ़ी ज़्यादा समय की मांग कर सकते हैं। उनसे किसी भी तरह का वादा करने से पहले यह देख लें कि आपका काम उससे प्रभावित न हो और साथ ही वे आपकी उदारता और सुहृदयता का ग़लत फ़ायदा न उठाएँ। इस राशि के लोग बड़े ही दिलचस्प होते हैं। ये कभी लोगों के बीच रहकर खुश रहते हैं तो कभी अकेले में हालांकि अकेले वक्त गुजारना इतना आसान नहीं है फिर भी आज दिन में कुछ समय आप अपने लिए जरुर निकाल पाएंगे। कोई रिश्तेदार अचानक आपके घर आ सकता है, जिसके चलते आपकी योजनाएँ गड़बड़ा सकती हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

20 सितम्बर : 2023

आपकी ऊर्जा का स्तर ऊँचा रहेगा। आपको अपने अटके कामों को पूरा करने में इसका इस्तेमाल करना चाहिए। दीर्घावधि मुनाफ़े के नज़रिए से स्टॉक और म्यूचुअल फ़ंड में निवेश करना फ़ायदेमंद रहेगा। अगर आपके मन में तनाव है तो किसी नज़दीकी रिश्तेदार या दोस्त से बात करें, इससे आपके दिल का बोझ हल्का हो जाएगा। किसी से अचानक हुई रुमानी मुलाक़ात आपका दिन बना देगी। कामकाज के सिलसिले में आपके ऊपर ज़िम्मेदारियों का बोझ बढ़ सकता है। अपने ज़बरदस्त आत्मविश्वास का फ़ायदा उठाएँ, बाहर निकलें और कुछ नए सम्पर्क व दोस्त बनाएँ। सेहत के नज़रिे से गले लगने के अपने फ़ायदे हैं और आपको यह एहसास आज अपने जीवनसाथी से मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

20 सितम्बर : 2023

आपका व्यक्तित्व आज इत्र की तरह महकेगा और सबको आकर्षित करेगा। आज आपके भाई-बहन आपसे आर्थिक मदद मांग सकते हैं और उनकी मदद करके आप खुद आर्थिक दबाव में आ सकते हैं। हालांकि स्थिति जल्द ही सुधर जाएगी। आज का दिन ख़ुशियों से भरा रहेगा, क्योंकि आपका जीवन-साथी आपको ख़ुशी देने का हर प्रयास करेगा। कुछ लोगों के लिए जल्द ही शादी की शहनाई बज सकती है, जबकि दूसरे ज़िन्दगी में नए रोमांस का अनुभव करेंगे। यदि कोई समस्या है तो उसे टालें नहीं, बल्कि जल्दी-से-जल्दी उसका समाधान ढूंढने की कोशिश करें। आज आपके पास खाली समय होगा और इस समय का इस्तेमाल आप ध्यान योग करने में कर सकते हैं। आपको आज मानसिक शांति का अहसास होगा। आपके आस-पास के लोग कुछ ऐसा कर सकते हैं, जिसके चलते आपका जीवनसाथी आपकी तरफ़ फिर से आकर्षित महसूस करेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

20 सितम्बर : 2023

दोस्तों के साथ शाम सुखद रहेगी लेकिन ज़्यादा खाने और मदिरापान से बचें। आज यार दोस्तों के साथ पार्टी में आप खूब पैसे लुटा सकते हैं लेकिन इसके बावजूद भी आपका आर्थिक पक्ष आज मजबूत रहेगा। बुज़ुर्ग रिश्तेदार अपनी बेजा मांगों से आपको परेशान कर सकते हैं। प्यार एक ऐसा जज़्बा है जिसे न सिर्फ़ महसूस किया जाना चाहिए, बल्कि अपने प्रिय के साथ बांटना भी चाहिए। अहम लोगों से बातचीत करते वक़्त अपने आँख-कान खुले रखिए, हो सकता है आपके हाथ कोई क़ीमती बात या विचार लग जाए। तनाव से भरा दिन, जब नज़दीकी लोगों से कई मतभेद उभर सकते हैं। आज का दिन उन्माद में घिर जाने का है; क्योंकि आप अपने जीवनसाथी के साथ प्रेम के चरम का अनुभव करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

20 सितम्बर : 2023

आज के मनोरंजन में बाहर की गतिविधियों और खेल-कूद को शामिल किया जाना चाहिए। जो लोग अब तक पैैसे को बिना सोचे विचारे उड़ा रहे थे उन्हें आज पैसे की बहुत आवश्यकता पड़ सकती है और आज आपको समझ में आ सकता है कि पैसे की जीवन में क्या अहमियत है। डाक या ई-मेल से आया कोई महत्वपूर्ण संदेश पूरे परिवार के लिए ख़ुशख़बरी लाएगा। आप प्रेम की आग में धीरे-धीरे ही सही, लेकिन लगातार जलते रहेंगे। इस राशि के जातकों को कार्यक्षेत्र में आवश्यकता से अधिक बोलने से बचना चाहिए नहीं तो आपकी छवि पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। इस राशि के कारोबारियों को किसी पुराने निवेश की वजह से आज घाटा होने की संभावना है। आज समय की नजाकत को देखते हुए आप अपने लिए समय निकाल सकते हैं लेकिन ऑफिस के किसी काम के अचानक आ जाने के कारण आप ऐसा करने में सफल नहीं हो पाएँगे। ठीक कम्यूनिकेशन न होने के चलते परेशानी खड़ी हो सकती है, लेकिन मिल-बैठकर बात करने से चीज़ें सुजझाई जा सकती हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

20 सितम्बर : 2023

धैर्य बनाए रखें, क्योंकि आपकी समझदारी और प्रयास आपको सफलता ज़रूर दिलाएंगे। वैसे तो अपना पैसा दूसरे को देना किसी को पसंद नहीं आता लेकिन आज आप किसी जरुरतमंद को पैसा देकर सुकून का अनुभव करेंगे। रिश्तेदारों से सहयोग मिलेगा और दिमाग़ी बोझ से छुटकारा मिलेगा। नये रोमांस की संभावना प्रबल है, प्रेम का फूल आपकी ज़िन्दगी में जल्दी ही खिल सकता है। आज के दिन कार्यक्षेत्र में चीज़ें वाक़ई बेहतरी की ओर बढ़ सकेंगी, अगर आप आगे बढ़कर उन लोगों से भी दुआ-सलाम करें जो आपको ज़्यादा पसंद नहीं करते। कार्यक्षेत्र के किसी काम में खराबी की वजह से आज आप परेशान रह सकते हैं और इस बारे में सोचकर अपना कीमती वक्त बर्बाद कर सकते हैं। यह शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक है। आपको प्रेम की गहराई का अनुभव करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

20 सितम्बर : 2023

कुछ ऐसी घटनाएँ आपकी परेशानी का कारण बन सकती हैं, जिन्हें टालना मुमकिन न हो। लेकिन आप ख़ुद को शांत बनाए रखें और हालात से निपटने के लिए तुरंत प्रतिक्रिया न करें। आज आप अपने घर केे सदस्यों को कहीं घुमाने ले जा सकते हैं और आपका काफी धन खर्च हो सकता है। पारिवारिक समारोह और महत्वपूर्ण अवसरों के लिए अच्छा दिन है। आज अपने प्रिय को माफ़ करना न भूलें। अपनी पेशेवर क्षमताओं को बढ़ाकर आप करिअर में नए दरवाज़े खोल सकते हैं। अपने क्षेत्रे में आपको अपार सफलता मिलने की संभावना भी है। अपनी सभी क्षमताओं को निखारकर औरों से बेहतर बनने की कोशिश करें। इस राशि के जातक आज लोगों से मिलने से ज्यादा अकेले में वक्त बिताना पसंद करेंगे। आज आपका खाली समय घर की सफाई में बीत सकता है। ग़लतफ़हमी के लम्बे दौर के बाद इस शाम आपको जीवनसाथी के प्यार का तोहफ़ा नसीब होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

20 सितम्बर : 2023

शराब से दूर रहें, क्योंकि इससे आपकी नींद में खलल पड़ेगा और आप गहरे आराम से महरूम रह सकते हैं। व्यापाार में मुनाफा आज कई व्यापारियों के चेहरे पर खुशी ला सकता है। अपने बच्चों को अपने उदार बर्ताव का बेजा फ़ायदा न उठाने दें। आज हो सकता है कि पहली नज़र में ही आपको कोई पसंद कर ले। दफ़्तर की राजनीति हो या फिर कोई विवाद, चीज़ें आपके पक्ष में झुकी नज़र आएंगी। मुमकिन है कि आपके अतीत से जुड़ा कोई शख़्स आज आपसे संपर्क करेगा और इस दिन को यादगार बना देगा। वैवाहिक जीवन के लिए विशेष दिन है। अपने जीवनसाथी को बताएँ कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

20 सितम्बर : 2023

अपने दफ़्तर से जल्दी निकलने की कोशिश करें और वे काम करें जिन्हें आप वाक़ई पसंद करते हैं। भाई बहनों की मदद से आज आपको आर्थिक लाभ मिल पाएगा। अपने भाई बहनों की सलाह लें। दूसरों को प्रभावित करने की आपकी क्षमता आपको कई सकारात्मक चीज़ें दिलाएगी। क्या आपने कभी गुलाब और केवड़े की महक को एक साथ महसूस किया है? आज आपकी ज़िन्दगी प्यार-मोहब्बत के नज़रिए से ऐसे ही महकने को है। नौकरी पेेशा से जुड़े लोगों को आज कार्यक्षेत्र में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आज आप न चाहते हुए भी कोई गलती कर बैठेंगे जिसकी वजह से आपको अपने सीनियर्स की डांट सहनी पड़ सकती है। कारोबारियों के लिए दिन सामान्य रहने की उम्मीद है। बिना किसी पूर्व सूचना के आज आपका कोई रिश्तेदार आपके घर पधार सकता है जिसकी वजह से आपका कीमती समय उनकी खातिरदारी में जाया हो सकता है। मतभेदों की एक लम्बी श्रृंखला के पनपने के कारण आपको सामंजस्य बिठाने कें मुश्किल आएगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग, 20 सितम्बर 2023

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 20 सितम्बर 2023 :

ऋषि पंचमी व्रत

नोटः आज ऋषि पंचमी व्रत है। सम्वत्सरी महापर्व (जैन)

आज ऋषि पंचमी व्रत है। इस दिन देवी- देवता की पूजा ना कर के सप्तऋषियों की पूजा का विधान है। मान्यता है कि इस व्रत को करने से धन-धान्य,संतान, प्राप्ति की कामना पूर्ण होती है। ऐसा माना जाता है कि जिन महिलाओं से रजस्वला यानि महामारी के समय कोई भूलचूक हो जाती है। वो इस दिन व्रत रखकर उस भूल के लिए क्षमा याचना करती हैं।

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः भाद्रपद, 

पक्षः शुक्ल, 

तिथिः पंचमी दोपहर काल 02.17 तक, 

वारः बुधवार।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः विशाखा दोपहर काल 02.59 तक है, 

योगः विष्कुम्भक रात्रि काल 03.05 तक, 

करणः बालव, 

सूर्य राशिः कन्या, चन्द्र राशिः तुला, 

राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.12, सूर्यास्तः 06.16 बजे।

आसान नहीं है महिला आरक्षण की राह

वाजपेयी सरकार ने दोबारा 13वीं लोकसभा में 1999 में इस विधेयक को पेश करने की कोशिश की। उस दौरान भी राजनीतिक दल इसी माँग को लेकर बँट गए। इसके बाद उन्होंने 2002 और 2003-2004 में भी इस बिल को पास करने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो पाए। महिला आरक्षण पारित कराने के लिए पिछले 27 साल में मौजूदा सरकार समेत 4 सरकारों की ये 11वीं कोशिश है। ये बिल कैसे पारित होगा, कब से लागू होगा, कितने दिनों के लिए है, किन सीटों पर होगा।

राजवीरेंद्र वशिश्ट/ डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 19 सितम्बर :

केंद्र सरकार ने संसद के निचले सदन, राज्य विधानसभाओं और दिल्ली विधानसभा में महिलाओं को एक तिहाई आरक्षण प्रदान करने से संबंधित ऐतिहासिक ‘नारीशक्ति वंदन विधेयक’ को मंगलवार को लोकसभा में पेश किया। विधेयक में कहा गया है कि आरक्षण अगली जनगणना के प्रकाशन और उसके पश्चात परिसीमन प्रक्रिया के बाद ही प्रभावी होगा। ऐसे में 2024 चुनाव से पहले इसके लागू होने की संभावना नहीं के बराबर है। इसका एक मतलब यह भी है कि भले ही विधेयक पारित हो जाए, लेकिन 2029 में चुनाव होने तक इसे अधिनियमित नहीं किया जा सकता है।

लोकसभा में केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने महिला आरक्षण से जुड़ा 128वां संविधान संशोधन ‘नारी शक्ति वंदन विधेयक-2023’ पेश किया. यह संसद के विशेष सत्र में नए संसद भवन में पेश किया जाने वाला पहला विधेयक है। सरकार ने कहा कि महिलाओं के आरक्षण से संबंधित इस संविधान संशोधन विधेयक का उद्देश्य राष्ट्र और राज्य स्तर पर नीति बनाने में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाना है। विधेयक में फिलहाल 15 साल के लिए आरक्षण का प्रावधान किया गया है और संसद को इसे बढ़ाने का अधिकार होगा।

  1. क्या संसद में बिल पारित होने से सभी राज्यों की विधानसभाओं में भी यह लागू हो जाएगा?
  2. क्या ये आरक्षण राज्यसभा और विधानपरिषदों में भी लागू होगा?
  3. क्या महिला आरक्षण आगामी 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव में लागू हो पाएगा?
  4. क्या महिला आरक्षण हमेशा के लिए है?
  5. क्या एससी-एसटी महिलाओं को अलग से आरक्षण मिलेगा?
  6. क्या ओबीसी महिलाओं को अलग से आरक्षण मिलेगा?
  7. कौन-सी सीटों को महिलाओं के लिए रिजर्व किया जाए, ये कैसे तय होगा?
  8. क्या एक महिला, महिलाओं के लिए आरक्षित एक से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ सकती है?
  9. क्या मौजूदा लोकसभा और विधानसभाओं पर इस बिल का कोई असर पड़ेगा?
  10. क्या रिजर्वेशन बिल लागू होने के बाद महिलाएं केवल आरक्षित सीटों से ही चुनाव लड़ पाएंगी?

गरीब विद्यार्थियों के मसीहा के तौर पर जाने जाते थे प्रोफ़ैसर बी. सी. वर्मा


विनम्रता और सादगी के लिए जाने जाते प्रो. वर्मा के पढ़ाए अनेक विद्यार्थी उच्च पदों पर पहुँचे

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ (राकेश शाह) : प्रख्यात शिक्षा शास्त्री और रसायन विज्ञान के प्रोफ़ैसर श्री बी. सी. वर्मा आज सुबह पी. जी. आई. चंडीगढ़ में कुछ दिन दाखि़ल रहने के उपरांत स्वर्ग सुधार गए। विनम्रता और सादगी के साथ कुशल प्रोफ़ैसर रहे श्री बी. सी. वर्मा द्वारा अपने अध्यापन के समय किये नेक कामों के कारण प्राप्त प्रार्थनाओं का ही फल है कि परमात्मा ने उनके पुत्र श्री अनुराग वर्मा को पंजाब के मुख्य सचिव के स्थान पर पहुँचाया।

प्रो. बी. सी. वर्मा का जन्म 2 अप्रैल, 1934 को पटियाला जिले के गाँव चलैला में हुआ। बचपन से ही पढ़ाई की लगन के कारण वह पहले पैदल और फिर साइकिल पर 15 किलोमीटर दूर पटियाला शहर पढ़ने जाते थे। रसायन विज्ञान विषय में उच्च शिक्षा हासिल करने के बाद सरकारी महेन्दरा कॉलेज, पटियाला में रसायन विज्ञान के प्रोफ़ैसर के तौर पर सेवाएं निभाईं।

अपने अध्यापन के कार्यकाल के दौरान श्री वर्मा विद्यार्थियों में बहुत प्रसिद्ध थे। अस्सी के दशक में जब ट्यूशनों का दौर शिखर पर था, तब श्री वर्मा ने कालेज की पढ़ाई के बाद गरीब, जरूरतमंद और होशियार विद्यार्थियों को घर में मुफ़्त पढ़ा कर प्रसिद्ध हासिल की। वह अनेक परिवारों के बच्चों के लिए मार्गदर्शक बने और जरूरतमंद की तुरंत मदद करते। अपने विद्यार्थियों के अकादमिक मामलों में हर तरह की मदद करने के साथ अपने सहायक कर्मचारियों के प्रति भी सहृदय और रचनात्मक सोच रखते थे।

प्रो. बी. सी. वर्मा के पढ़ाए विद्यार्थी अलग-अलग क्षेत्रों में उच्च पदों पर पहुँचे जिनमें सिवल और पुलिस अधिकारी, प्रोफ़ैसर और बड़ी संख्या में डाक्टर शामिल हैं। दिल के रोगों के माहिर डाक्टर गुरप्रीत सिंह वांडर अक्सर अपने आदरणीय अध्यापक प्रो. वर्मा को याद करते थे। श्री वर्मा ने अध्यापन के इलावा बतौर शिक्षा प्रशासक कुशल सेवाएं निभाईं। आप सरकारी कालेज पट्टी और सरकारी स्पोर्टस कालेज जालंधर के प्रिंसिपल रहने के उपरांत डी. पी. आई. कॉलेज में बतौर डिप्टी डायरैक्टर के तौर पर सेवा-मुक्त हुए।

प्रो. बी. सी. वर्मा के धर्म पत्नी भी अध्यापिका थे और उनका एक पुत्र श्री अनुराग वर्मा इस समय पर पंजाब के मुख्य सचिव और दूसरे पुत्र अशीष वर्मा एडवोकेट हैं।

कृषि बुनियादी ढांचा फ़ंड स्कीम में पंजाब निरंतर गाड़ रहा है सफ़लता के झंडे: चेतन सिंह जौड़ामाजरा

स्कीम के अधीन अब तक 10,000 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए

स्कीम सम्बन्धी किसी भी तरह की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 9056092906 जारी

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ (राकेश शाह) : पंजाब के किसानों और कृषि से जुड़े उद्यमियों के कृषि बुनियादी ढांचा फ़ंड (ए.आई.एफ) स्कीम की ओर निरंतर बढ़ रहे रुझान ने एक बार फिर पंजाबियों की उद्यमी भावना को प्रदर्शित किया है। कृषि उपज के बाद के प्रबंधन सम्बन्धी प्रोजेक्टों और साझा कृषि सम्पतियां स्थापित करने के लिए लाभप्रद इस स्कीम के अधीन अब तक राज्य सरकार को 10,000 से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं।

स्कीम सम्बन्धी ताज़ा आंकड़े साझा करते हुए पंजाब के बाग़बानी मंत्री स. चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने बताया कि राज्य सरकार को 18 सितम्बर तक कुल 10,509 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 6042 आवेदनों को पहले ही मंज़ूरी दी जा चुकी है जबकि 5166 आवेदनों का निपटारा किया जा चुका है।

उन्होंने कहा कि पंजाब ने इस स्कीम के अंतर्गत मंज़ूर हुए आवेदनों के मामले में दूसरा स्थान हासिल किया है। बता दें कि स्कीम के अंतर्गत तीन ज़िलों ने 1000 आवेदनों के आंकड़े को पार किया है, जिनमें बठिंडा 1286 आवेदनों, फ़ाज़िल्का 1158 आवेदनों और पटियाला 1087 आवेदनों के साथ अग्रणी चल रहे हैं।

बाग़बानी मंत्री ने बताया कि ए.आई.एफ स्कीम के अंतर्गत पात्र गतिविधियों के लिए 2 करोड़ रुपए तक के मियादी कर्ज़े पर 3 प्रतिशत ब्याज सहायता दी जाती है जबकि ब्याज दर की सीमा 9 प्रतिशत निश्चित की गई है। इस सहायता का लाभ 7 सालों तक लिया जा सकता है और हर लाभार्थी विभिन्न स्थानों पर अधिक से अधिक 25 प्रोजैक्ट स्थापित कर सकता है।

स. चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने बताया कि पात्र प्रोजेक्टों के अंतर्गत भंडारण बुनियादी ढांचा (जैसे गोदाम, साईलोज़, कोल्ड स्टोर, कोल्ड रूम आदि), प्राइमरी प्रोसेसिंग सैंटर (जैसे आटा चक्की, दाल मिल, तेल निकालने वाली यूनिट, राइस शैलर, मसाला प्रोसेसिंग, गुड़ बनाने आदि), छटाई एंड ग्रेडिंग यूनिट, पैकहाऊस, राईपनिंग चेंबर, कृषि यंत्र (न्यूनतम 4 यंत्र), कम्बाईन हारवैस्टर, बूम स्प्रेयर, बेलर, रुई पिंजाई, शहद प्रोसेसिंग, रेशम प्रोसेसिंग, नरसरियाँ, बीज प्रोसेसिंग, केंचुआ खाद और कम्परैसड बायोगैस प्लांट स्थापित किए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि किसान समूहों द्वारा मशरूम फार्मिंग, ऐरोपोनिक्स, हाईड्रोपौनिक्स, पोलीहाऊस, ग्रीनहाउस आदि जैसे प्रोजैक्ट भी स्थापित किए जा सकते हैं।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इस स्कीम के अंतर्गत पात्र प्रोजेक्टों पर सोलर पैनल और सोलर पंप भी लगाए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि बाग़बानी विभाग, जो पंजाब में इस स्कीम को लागू करने के लिए नोडल एजेंसी है, ने स्कीम सम्बन्धी किसी भी तरह की जानकारी के लिए वट्टसऐप हेल्पलाइन नंबर 9056092906 जारी किया हुआ है ताकि किसानों की किसी भी तरह की मुश्किल का तुरंत निपटारा किया जा सके।

कृषि और बाग़बानी क्षेत्र को और ऊँचाईयों पर ले जाने की वचनबद्धता दोहराते हुए स. चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने कहा कि मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार विभिन्न पहलकदमियों और स्कीमों के द्वारा किसानों को समर्थ बनाकर राज्य में कृषि विकास को बढ़ावा देने के लिए वचनबद्ध है।