वीरेश शांडिल्य ने दिया शहीद मेजर आशीष धौंचक के परिवार को ब्रेव फैमिली अवार्ड व 11 हजार 

  •  शहीद के माता-पिता को मिले पेंशन एवं केंद्र सरकार लाएं 5 करोड़ सहायता का संसद में कानून : वीरेश शांडिल्य 
  •  शहीद जवानों के परिवार को हर देशवासी दें एक रूपया तो शहीद परिवार को मिलेगी 140 करोड़ की मदद : वीरेश शांडिल्य

डेमोक्रेटिक फ्रंट, अम्बाला  – 25 सितम्बर :

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए जिला पानीपत के शहीद मेजर आशीष धौंचक की रस्म पगड़ी में श्रद्धांजलि देने एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया व विश्व हिन्दू तख़्त के प्रमुख वीरेश शांडिल्य पहुंचे l जहाँ उन्होंने शहीद मेजर आशीष धौंचक के चित्र पर पुष्प अर्पित कर सलाम किया व शांडिल्य ने परिवार को सांत्वना दी वीरेश शांडिल्य ने इस अवसर पर शहीद की पत्नी ज्योति धौंचक को विश्व हिन्दू तख्त एवं एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया की तरफ से 11000 रूपए की आर्थिक राशि का चैक दिया और शहीद के माता पिता एवं उनकी पत्नी को ब्रेव फैमिली अवार्ड व दोशाला देकर सम्मानित किया । इस मौके पर वीरेश शांडिल्य के साथ पानीपत प्रमुख मदन भारद्वाज, विकास ग्रोवर, राजू बठला, पंकज कपूर,गौरव बत्रा,शिव रंजन, गौरव गोयल, सत्य प्रकाश कुमार मौजूद रहे l 

शांडिल्य ने आज शहीद मेजर आशीष धौंचक के पिता लालचंद एवं माता कमला देवी व उनकी बहनों से को मिलने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए बड़ी मांग कर डाली और कहा कि भारत की जनता अगर शहीदो के परिवारों को 1-1 रुपया की राशि दें तो परिवार को 132 करोड़ रूपए की आर्थिक मदद मिलेगी और एक देशवासी का केवल 1 रुपय ख़र्च होगा l वहीँ शांडिल्य ने भारत सरकार संसद में कानून पारित करें कि देश के लिए शहीद हुए जवान को 5 करोड़ की आर्थिक राशि व पेट्रोल पंप या गैस एजेंसी मिलेगी l उन्होंने अनंतनाग में शहीद हुए जवानों के लिए भी 5 करोड़ की आर्थिक सहायता देने की अपील केंद्र सरकार से की l शांडिल्य ने कहा शहीद के माता एवं पिता को ताउम्र पेंशन मिले ताकि वह अपनी आजीविका अच्छे ढंग से चला सकें।वहीँ शांडिल्य ने कहा शहीद के बच्चों को ताउम्र मुफ्त शिक्षा दी जाए और वह जितनी भी पढ़ाई करना चाहते है केंद्र व राज्य सरकार उसकी व्यवस्था करें l उन्होंने कहा वह सदैव शहीद के परिवार के साथ एक पैर पर खड़े परिवार को मिलेंगे l शांडिल्य ने कहा आज वह शर्मिंदा और दुखी है कि शहीद के भोग में चंद लोग ही पहुँचे जबकि आज पानीपत में तिल रखने की भी जगह नहीं होनी चाहिए थी । 

 एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व विश्व हिन्दू तख्त के प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा कि पाकिस्तान साँप है जहर उगलना व डसना बंद नही कर सकता जब तक उंसका फ़न मोदी सरकार जब कुचल नही देती तब तक पाकिस्तान को अपनी औकात नही पता चलेगी। शांडिल्य ने कहा शहीदों की बदौलत आज 132 करोड़ भारत वासी आजादी की हवा में सांस ले रहे हैं। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि उनका संगठन 30 साल से आतंकवाद, खालिस्तानी मुहिम व बब्बर खालसा के आतंकवादियों सहित देशद्रोहियों के खिलाफ जमीनी व कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं और भारतीय सेना की तरह उनके खून का अंतिम कतरा भी देश की एकता और अखण्डता के लिए कुर्बान होगा। शांडिल्य ने कहा मोदी सरकार को पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक नही बल्कि जंग का एलान कर इस्लामाबाद, कराची व लाहौर पर भारतीय ध्वज लहराकर पाक को उसकी औकात बतानी होगी। शांडिल्य ने कहा अब समय आ गया मोदी सरकार पाक में घुस कर लादेन की तरह लश्कर-ए-तैयबा के प्रमुख मौलाना मसजूद अजहर, हाफिज सईद को मौत के घाट उतार उसे 26/11 के स्मारक पर तेल डाल कर जला दिया जाए क्योंकि आतकवाद व देशद्रोहियों का कोई धर्म मजहब नही होता। शांडिल्य ने कहा पाक को बम व गोली की भाषा समझ आती है जो भारत ने 1965 में लोहे के चने चबवाये वो इतिहास मोदी सरकार दोहराए तभी कारगिल, 26/11, संसद हमला, लाल किला व उड़ी अटैक का बदला लेने व भारतीय सेना के कटे सिरों के बदले लेने का समय आ गया है। शांडिल्य ने मोदी से कहा पाकिस्तान भारत का कभी दोस्त नही हो सकता।क्योंकि भारत न तो कारगिल भुला न 26/11 न संसद हमला भुला न लाल किला व उड़ी का हमला भूल सकता है।

विजीलैंस द्वारा पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल और अन्यों के खि़लाफ़ भ्रष्टाचार का केस दर्ज, तीन मुलजिम गिरफ़्तार  

जाँच में पता लगा कि बादल ने मॉडल टाऊन बठिंडा में कम दाम पर दो प्लॉट खरीदने की रची थी साजिश  


सरकार का करीब 65 लाख रुपए का हुआ वित्तीय नुकसान  

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ (राकेश शाह) : पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के विरुद्ध चल रही मुहिम के दौरान पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल और चार अन्यों के खि़लाफ़ आपराधिक और भ्रष्टाचार का केस दर्ज किया है। इस मामले में विजीलैंस ने तीन मुलजिमों राजीव कुमार निवासी न्यू शक्ति नगर बठिंडा, अमनदीप सिंह निवासी लाल सिंह बस्ती बठिंडा और विकास अरोड़ा निवासी टैगोर नगर बठिंडा को गिरफ़्तार कर लिया है।  
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उपरोक्त मामला बठिंडा शहरी के पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला द्वारा मनप्रीत सिंह बादल और अन्यों के खि़लाफ़ दर्ज करवाई गई शिकायत की जाँच के उपरांत दर्ज किया गया है।  
उन्होंने बताया कि पड़ताल के दौरान पाया गया कि मनप्रीत सिंह बादल ने साल 2018 से 2021 तक वित्त मंत्री के तौर पर अपने कार्यकाल के दौरान अपने राजनीतिक दबाव और प्रभाव के स्वरूप मॉडल टाऊन फेज-1 बठिंडा, नज़दीक टी.वी. टावर में 1560 वर्ग गज के दो प्लॉट खऱीदे, जिस कारण सरकारी खजाने को लाखों रुपए का वित्तीय नुकसान हुआ है।  
प्रवक्ता ने आगे बताया कि शिकायत नंबर 11/2022 की जाँच के दौरान यह पाया गया कि पूर्व वित्त मंत्री ने अपने प्रभाव का प्रयोग करते हुए बी.डी.ए. बठिंडा के अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ मिलीभगत करके साल 2021 में प्लॉट्स की बोली के दौरान आम लोगों को गुमराह करते हुए नकली नक्शे अपलोड करवाए गए थे, जिससे बोली प्रक्रिया में आम लोगों की भागीदारी को रोका जा सके। इसके अलावा अपलोड किए गए नक्शे में प्लॉट नंबर 725-सी (560 वर्ग गज) और 726 (1000 वर्ग गज) को भी आवासीय की बजाय व्यापारिक तौर पर दिखाया गया था और प्लॉट्स के नंबर ऑनलाइन ई-ऑक्शन पोर्टल और दिखाए गए नक्शे में नहीं दिखाए गए थे। इसके अलावा इन प्लॉ्स की नीलामी के लिए बलविन्दर कौर, प्रशासनिक अधिकारी, बी.डी.ए. बठिंडा के डिजिटल हस्ताक्षरों का प्रयोग उनकी इजाज़त के बिना किया गया।
पड़ताल के दौरान यह बात भी सामने आई कि राजीव कुमार, विकास अरोड़ा और अमनदीप सिंह नामक अकेले तीन बोलीदाताओं के लिए बोली एक ही व्यक्ति एडवोकेट संजीव कुमार द्वारा एक ही आई.पी. एड्रेस से की गई। इसके अलावा दोनों प्लॉट्स बोलीदाताओं द्वारा 2021 में कम दाम पर खऱीदे गए थे, जो दाम साल 2018 में नीलामी के समय पर तय किए गए थे, जिस कारण सरकार को करीब 65 लाख रुपए का वित्तीय नुकसान हुआ था।  
पूर्व वित्त मंत्री ने बीडीए बठिंडा से अलॉटमैंट पत्र मिलने से पहले अपने जाने-पहचाने बोलीदाताओं से एग्रीमैंट्स के द्वारा दोनों प्लॉट्स खरीद लिए। यह भी पता लगा है कि मनप्रीत सिंह बादल ने सफल अलॉटियों को 25 प्रतिशत बयाना पहले ही ट्रांसफर कर दिया, जिससे पता लगता है कि उनकी बोलीदाताओं से पहले ही मिलीभगत थी।  
उन्होंने आगे बताया कि विजीलैंस ब्यूरो द्वारा इस केस में अन्य दोषियों की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है और आगे की जाँच के दौरान अन्य दोषियों के शामिल होने संबंधी भी पता लगाया जाएगा।

 वैश्य संकल्प रैली  तोड़ देगी सारे रिकॉर्ड : राजीव जैन 

वैश्य चेतना यात्रा के पदाधिकारी को हरियाणा ट्रेड्स वेलफेयर बोर्ड के उपाध्यक्ष श्रीनिवास गोयल ने दिया आशीर्वाद

जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना – 25 सितम्बर :

अक्टूबर को जींद के अर्जुन स्टेडियम में होने वाली वैश्य संकल्प रैली भीड के  सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी तथा इस रैली को लेकर प्रदेश भर के अग्रवाल समाज में बहुत उत्साह है यह बात अग्रवाल वैश्य महा सम्मेलन के प्रदेशाध्यक्ष राजीव जैन ने महाराजा अग्रसेन पार्क में अग्रवाल समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहीं ।

उन्होने  कहा आज राजनीति में अग्रवाल समाज का हिस्सा घटता जा रहा है

 जिसके कारण अग्रवाल समाज को कोई नहीं पूछता नही कहां अगर अग्रवाल समाज इकट्ठा होकर अपने राजनैतिक अधिकार मांगेगा तो हर पार्टी को अग्रवाल समाज के बारे मे सोचना पड़ेगा। युवा प्रदेशाध्यक्ष मुनीश गोयल ने कहा कि पहले जहां हरियाणा में 17 विधायक तक विधानसभा में होते थे आज वही घट कर 8 रह गए हैं।उन्होंने आह्वान किया कि 1 अक्टूबर को हर एक घर से कम से कम एक व्यक्ति जरूर  जींद रैली में पहुंचे ।इससे पहले अग्रवाल मोटरसाइकिल चेतना यात्रा का उकलाना में  पहुंचने पर  स्वागत किया गया। हरियाणा ट्रेडर्स वेलफेयर बोर्ड के उपाध्यक्ष श्रीनिवास गोयल ने भी आग्रह किया कि हर घर में से कम से कम एक व्यक्ति जरूर  कार्यक्रम में पहुंचे और उन्होंने उकलाना पहुंची यात्रा का स्वागत किया और आशीर्वाद दिया। इस मौके पर हरियाणा ट्रेड्स वेलफेयर बोर्ड के उपाध्यक्ष श्रीनिवास गोयल, नगर पालिका के अध्यक्ष सुशील सिंगला ,सर्व व्यापार मंडल के अध्यक्ष महेश बंसल, वैश्य समाज उकलाना इकाई के प्रधान गौरव लोहिया,  विनोद मित्तल, सुशील गर्ग, गौरव लोहिया, कैलाश लोहिया, रोशन मित्तल, राजकुमार जिंदल, राज कुमार गर्ग ,रतन मित्तल ,राकेश गोयल, सौरभ लोहिया, हनुमान प्रसाद , विनोद गोयल, संजय डालमिया सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।

आल इंडिया ईएसआईसी नर्सिंग ऑफिसर फेडरेशन का पांचवा नेशनल कन्वेंशन व एजीएम हुई आयोजित

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 25 सितम्बर :

आल इंडिया ईएसआईसी नर्सिंग ऑफिसर फेडरेशन का पांचवा नेशनल कन्वेंशन व एजीएम होटल शिवालिक व्यू सेक्टर 17 चंडीगढ़ में हुई  । इसमें 16 राज्यों से लगभग 80 डेलिगेट्स ने भाग लिया। इस मौके पर संगठन के जनरल सेक्रेटरी जोधराज बैरवा ने बताया कि उनके कुछ मांगे हैं जिनका मांग पत्र पहले से केंद्र सरकार को दिया हुआ है। उन्होंने बताया कि मुख्य मांगों में रेगुलर भर्ती ,नर्सिंग ऑफिसर्स को बोनस  व प्रोमोशन, उनकी जॉब प्रोफाइल का रिव्यू  व उन सबके लिए एक जैसी यूनिफॉर्म होनी चाहिए। इस मौके पर उनके संगठन का चुनाव भी हुआ वह आने वाले साल में संगठन के सभी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई ।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गांव पांजुपुर में श्री गुरु तेग बहादुर साहिब राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय के निर्माण कार्य का किया शुभारंभ

  • जिला यमुनानगर को मिली बड़ी सौगात, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गांव पांजुपुर में श्री गुरु तेग बहादुर साहिब राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय के निर्माण कार्य का किया शुभारंभ
  • लगभग 1200 करोड़ रुपए की लागत से 30 माह में बनकर तैयार होगा मेडिकल कॉलेज,
  • प्रदेश में चिकित्सकों की कमी को पूरा करेंगे हर जिले में बनने वाले मेडिकल कॉलेज-मनोहर लाल

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 25 सितम्बर :

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज यमुनानगर वासियों को बड़ी सौगात देते हुए गांव पांजुपुर में श्री गुरु तेग बहादुर साहिब राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। लगभग 1200 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले इस मेडिकल कॉलेज को लगभग 30 माह में पूरा करने के प्रयास किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल, वन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री श्री कंवर पाल, स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा ने श्री गुरु तेग बहादुर साहिब राजकीय महाविद्यालय की ले-आउट प्रोजेक्ट का अवलोकन किया और परिसर में पौधा रोपण भी किया। इसके उपरांत मुख्यमंत्री ने मंत्रोच्चारण के बीच राजकीय मेडिकल कालेज का भूमि पूजन किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने मेडिकल कॉलेज परियोजना की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस परियोजना के तहत 100 सीटों का मेडिकल कालेज, 500 बैड का अस्पताल, नर्सिंग कॉलेज और फिजियोथेरेपी संस्थान का भी निर्माण किया जाएगा। इस परियोजना की घोषणा वर्ष 2021 में की गई थी और वर्ष 2022 में इस कॉलेज का नामकरण किया गया था। अब इस कॉलेज का निर्माण कार्य तेजी के साथ शुरू किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि मनुष्य को स्वस्थ रहने का प्रयास करना चाहिए, इसके लिए नियमित रूप से योगा, सैर, साइकिलिंग करने के साथ-साथ खानपान पर नियंत्रण रखना चाहिए। राज्य सरकार लगातार स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार करने के लिए हर जिले में मेडिकल कॉलेज और अस्पताल खोल रही है। राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर जितनी भी घोषणाएं की थी उनको धीरे-धीरे पूरा किया जा रहा है। सरकार ने निरोगी योजना के तहत प्रथम चरण में 1 लाख 80 हजार रुपए तक आय वाले प्रदेश के 1 करोड़ 41 लाख लोगों के स्वास्थ्य की जांच करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। अभी तक 21 लाख लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जा चुकी है और आने वाले 1.5 साल में इस लक्ष्य को पूरा कर लिया जाएगा।

श्री मनोहर लाल ने कहा कि भारत सरकार ने आयुष्मान योजना लागू की और प्रदेश सरकार ने इसे आगे बढ़ाकर चिरायु योजना को लागू किया है। सरकार ने अभी हाल में ही 3 लाख की आय वाले व्यक्ति को भी 1500 रुपए प्रीमियम देने के बाद योजना का लाभ देने का निर्णय लिया। इस योजना के तहत 15 हजार परिवारों ने अपना पंजीकरण करवाया है और जल्द ही यह संख्या 50 हजार पहुंच जाएगी।

इस सरकार के कार्यकाल में मेडिकल सेवाओं में हुई है बढ़ोतरी – कंवर पाल

हरियाणा के वन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री श्री कंवर पाल ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस परियोजना से यमुनानगर के साथ-साथ आस-पास के राज्यों के लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं मिल पाएंगी। इस सरकार के कार्यकाल में मेडिकल सेवाओं को दोगुना किया गया है और डॉक्टरों की कमी को पूरा करने का काम किया जा रहा है। इस हल्का में भी 12 बेड के 2 अस्पतालों को 30-30 बेड का और डिस्पेंसरी को अस्पताल बनाया गया है। इस सरकार के कार्यकाल में पिछली सरकार के कार्यकाल से 3 गुणा से ज्यादा स्वास्थ्य क्षेत्र में विकास कार्य करवाए हैं ।

इस अवसर पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा, एसएस बोर्ड हरियाणा के चेयरमैन भोपाल खदरी, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा, मेयर मदन चौहान,  जिला परिषद चेयरमैन रमेश ठसका, पूर्व मंत्री कर्णदेव काम्बोज, पूर्व विधायक बलवंत सिंह, उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार, अतिरिक्त उपायुक्त आयुष सिन्हा, जगाधरी के एसडीएम अमित गुलिया, रोजी मलिक आनन्द, राम निवास गर्ग सहित अन्य अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

UIPS Celebrated The World Pharmacists Day

Demokratic Front, Chandigarh, 25 September :

UIPS CELEBRATED THE WORLD PHARMACISTS DAY

University Institute of Pharmaceutical Sciences, Panjab University in collaboration with Rotaract Club of Silvercity Midtown, Chandigarh organized a talk on “Organ Donation” to celebrate World Pharmacists Day with the theme “Pharmacists: Strengthening Health System: Angdan Mahadan” on 25 September 2023. World Pharmacists Day is observed globally on 25th September every year to draw attention to pharmacies pharmacists and the positive benefits they offer when it comes to health. Professor Anil Kumar Chairperson, UIPS extended a cordial welcome and emphasized on the different roles of pharmacist and pharmacy professionals  in health care system.

Ms Saryu D. Madra, Consultant (IEC/Media) with Regional Organ & Tissue Transplant Organization, (ROTTO) PGIMER and a proud alumnus of Mass Communication and Journalism Panjab University Chandigarh delivered a talk.  At the onset she sensitized the audience by statement that Organ donation is not just a noble act; it’s a lifeline for those who are waiting for a second chance to save their life. Ms Madra discussed the legalities involved and cleared various myths about organ donation. She motivated the audience to adopt healthy life style to donate healthy organs. The session was concluded with overwhelming responses from the audience.

श्री हिन्दू तख़्त की कनाडा में भारतीय स्टूडेंट्स के लिये मुफ्त कानूनी सहायता की हेल्पलाइन जारी

  • *श्री हिंदू तख़्त में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कनाडा से अस्थिर सबन्धों के चलते भारतीय स्टूडेंट्स की सुरक्षा की अपील की है व कनाडा सरकार को भारतीय छात्रों की सुरक्षा को लेकर चेतावनी भी दी है। 
  • हेल्पलाइन नम्बर 9501111651 जारी 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 25सितम्बर :

चंडीगढ़, 2022 में आई आर सीसी ,कनाडा के अनुसार   3,19,000  भारतीय छात्र पढ़ रहे हैं, इसके साथ इससे दुगने छात्र वर्क परमिट पर रह रहे हैं, वह सब इस वक्त चिंता ,निराशा व  डर के माहौल में हैं , भारत में उनके परिवार वालों का हाल भी कुछ वैसा ही है।

कुछ परिवार सोच रहे हैं कि बच्चों को वापस बुला ले ऐसे में पूरे देश में हिंदुओं को एकजुट व सनातन धर्म के संवर्धन व  संरक्षण में प्रयास श्री हिन्दू तख़्त उनके लिए आशा की किरण बन कर आया है ।

महामंडलेश्वर श्री प्रकाशनन्द जी महाराज धर्माधीश ज्योतिर्लिंग बैजनाथ महामंडलेश्वर श्री कृष्णानंद जी महाराज जूना अखाड़ा प्रवीण कुमार प्रमुख सेवक श्री हिंदू  तख़्त ने सोमवार को संस्था की कोर कमेटी की मीटिंग चंडीगढ़ प्रेस क्लब में बुलाई व एडवोकेट  विजय भारद्वाज को पंजाब का प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किया व हेल्पलाइन नम्बर 9501111651

 जारी किया, ताकि कनाडा में रह रहे भारतीय छात्र व उनके परिवार वालों की चिंता का समाधान हो सके । 

श्री हिन्दू तख़्त के प्रमुख सेवक परवीन कुमार व नवनियुक्त श्री हिंदू दत्त के पंजाब प्रदेश के अध्यक्ष एडवोकेट ने कहा कि श्री हिंदू तक कनाडा में रह रहे हिंदू  छात्रों , उनके परिजनों की सहायता के लिए तत्पर रहेगा उन्होंने कहा कि एक औरत ऑन भारत विश्व गुरु बनने की राह पर है तो दूसरी ओर ऐसी अस्थिरता का डट कर मुकाबला करना चाहिए ताकि पूरे विश्व में भारतीयों की निडरता का संदेश जाए।

चंडीगढ़ के सफाई कर्मचारियों का सियासी फायदा उठाकर उनका शोषण किये जाने के आरोप लगाया है

राष्ट्रपति को पत्र लिखकर नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ उचित एक्शन की मांग की है

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 25 सितम्बर :

चंडीगढ़ फेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जस्टिस फॉर सफाई कर्मचारी के राष्ट्रीय कन्वीनर भगत राज्य सवारने चंडीगढ़ नगर निगम के सफाई कर्मचारियों को 24 सितंबर को आयोजित अनाज मंडी सेक्टर 39 में कार्यक्रम में सफाई कर्मियों को जबरन भेजने का आरोप लगाया हालांकि यह कार्यक्रम एक एनजीओ द्वारा आयोजित था। 

भगत ने कहा कि जगजाहिर है कि इस  कार्यक्रम के आयोजक की भाजपा से आने वाले चुनाव में टिकट मांगने वालों में मजबूत दावेदारी है, इस दावेदारी से चंडीगढ़ नगर निगम भी अनभिज्ञ नहीं है फ़िर भी न जाने किस-किस के दवाब में अपने अधीन कार्यरत सफाईकर्मियों को आदेश जारी करके कहा कि सभी सफाई कर्मचारी उनके कार्यक्रम में ठीक 9 बजे पहुंचे यहां तक कई सभी सेनिटरी इन्स्पेक्टरो, हैल्थ सुपरवाइजरो,ने विडियो मैसज भेज-भेज  कर सफाई कर्मचारीयों की भीड़ इकट्ठी करने के लिए इन लोगों पर दबाव बनाया ।

इससे प्रमाणित होता है कि नगर निगम के आलाधिकारी भाजपा के एजेंट के तौर पर काम कर रहे हैं ओर वह सफाईकर्मियों को बंधक व गुलाम बनाने पर उतारू है

जहां तक सफाई कर्मचारीयों के हैल्थ चेकअप की बात है तो उसके लिए शहर की डिस्पेंसरी, हस्पतालों में यदि सुविधाएं उपलब्ध हैं तो नगर निगम सभी कर्मचारियों को निर्देश दे सकता है न कि किसी विशेष व्यक्ति को राजनीतिक लाभ पहुंचाने के लिए  ठेकेदारी पर कार्यरत मजबूर सफाईकर्मियों का इस्तेमाल करें

इस पूरे प्रकरण की शिकायत संगठन ने भारत के राष्ट्रपति से पत्र भेज कर की है और आग्रह किया है कि ऐसे आलाधिकारी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए जो अपनी-अपनी शक्ति का प्रयोग भोले-भाले, मजबूर सफाई कर्मचारीयों पर करते हैं। सगंठन ने चेताया कि सफाई कर्मचारीयों की असली बीमारी ठेकेदारी प्रथा है जब उन्हें स्थाई/पक्की नौकरी दी जाएगी तो यह लोग पेट भर खाना खा सकेंगे ,तन्दरूस्त रहेंगे ओर अपना ईलाज भी करवा सकेंगे इस ओर कई वर्षों से लाखों ज्ञापन देने के बाद  भी केन्द्र में बैठी सरकारों ने इस ओर  ध्यान नहीं दिया है।

टीकेएम ने भारत के उत्तरी क्षेत्र में अपने तीसरे’ग्रेट 4X4 एक्सपेडिशन’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

संदीप सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, करनाल – 25 सितम्बर :

आज टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने भारत के उत्तरी क्षेत्र में अपने रोमांचक ‘ग्रेट 4X4 एक्सपेडिशन’ के तीसरे चरण की शुरुआत की। मई 2023 में, टीकेएम ने अपना शुरुआती 4X4 अभियान भारत के दक्षिणी क्षेत्र (कर्नाटक राज्य के सकलेशपुर – हसन) में प्रारंभ किया था। इसके बाद दूसरा अभियान हाल ही में पश्चिम क्षेत्र के लोनावाला में आयोजित किया गया। कहने की जरूरत नहीं है कि हाल ही में संपन्न दक्षिण और पश्चिम आधारित ‘ग्रेट 4×4 एक्सपेडिशन बाई टोयोटा’ असीमित उत्साह और रोमांच से भरा था। प्रतिभागियों को विशेष रूप से क्यूरेटेड ड्राइव और लुभावने हरे-भरे परिदृश्यों का आनंद मिला। इस पहल को देश के सभी कोनों – उत्तर, दक्षिण, पूर्व और पश्चिम क्षेत्रों से मोटरिंग के उत्साही लोगों को जोड़ने और एकजुट करने के लिए डिज़ाइन किया गया है ताकि देशव्यापी भागीदारी सुनिश्चित हो सके। दक्षिणी और पश्चिमी क्षेत्रों में पिछले अभियानों की सफलता को आगे बढ़ाते हुए, टीकेएम ने उत्तरी क्षेत्र में होशियारपुर से शुरू होने वाले अपने तीसरे 4X4 अभियान को हरी झंडी दिखाई, जो 4×4 एसयूवी समुदाय को उत्साह जनक अनुभव प्रदान करने और उनके जुनून को बढ़ाने, साहसिक कार्य और ‘सभी के लिए सामूहिक खुशी व गतिशीलता’ को बढ़ावा देने की टोयोटा की प्रतिबद्धता का प्रमाण है।

अभियान में 4-व्हील ड्राइव वाले एसयूवी जैसे जाने-माने हाइलक्स, मशहूर एलसी 300, लोकप्रिय फॉर्च्यूनर और हाइराडर एडब्ल्यूडी (ऑल व्हील ड्राइव) का उल्लेखनीय काफिला और इस में अन्य ब्रांड के एसयूवी के मालिक भी शामिल हैं, जिससे रोमांचकारी और साहसिक 4X4 ड्राइव की भावना को शक्ति मिलती है।

उत्तरी क्षेत्र में होशियारपुर के गज रिट्रीट से शुरू होकर, अनुभवात्मक ड्राइव प्रतिभागियों को 4X4 वाहनों की असाधारण क्षमताओं का प्रदर्शन करते हुए चुनौतीपूर्ण इलाकों में ले जाएगी। इस असाधारण अभियान के एक अनूठे तत्व के रूप में, टीकेएम ने सोच-समझ कर एक 4 डब्ल्यू डीट्रेल तैयार किया है, जिसमें किकर में आर्टिक्यूलेशन, साइडइनक्लाइन, रेम्बलर सेक्शन, गहरी खाई, कीचड़ भरे इलाके और चट्टानी बेड जैसी प्राकृतिक बाधाओं को शामिल किया गया है। सावधानी पूर्वक डिज़ाइन किए गए ये ट्रैक 4X4 वाहनों की बहुमुखी प्रतिभा को प्रदर्शित करते हुए एक बेजोड़ ऑफ-रोडिंग रोमांच का वादा करते हैं। कहने की आवश्यकता नहीं है कि टोयोटा ग्राहक सुरक्षा को अत्यधिक महत्व देती है और इसे सुनिश्चित करने के लिए, व्यापक सुरक्षा उपाय बारीकी से किए गए हैं, जिसमें सभी प्रतिभागियों को पूरे अभियान के दौरान अनुभवी 4X4 पेशेवरों द्वारा बारीकी से मार्गदर्शन किया जाएगा।

रोमांचकारी साहसिक कार्य के अलावा, प्रतिभागी एक सार्थक इको-गतिविधि में संलग्न होंगे, जो स्थिरता और कार्बन तटस्थता लक्ष्यों के प्रति टोयोटा की प्रतिबद्धता के अनुरूप पर्यावरण पर सकारात्मक प्रभाव डालेगा। भाग लेने वाले प्रत्येक 4×4 उत्साही अभियान के दौरान चिन्हित स्थानों में से एक पर पौधे भी लगाएंगे, जो किकर, होशियारपुर के आसपास के क्षेत्रों में जैव विविधता को समृद्ध करने में उनका योगदान होगा।

DISPUTES BETWEEN INDUSTRIES AND BANKS ARE INCREASING DUE TO LACK OF KNOWLEDGE OF ECONOMIC LAWS: Dr. PSN Prasad.

  • Conference organized  at PHDCCI on IBC Code 2016.
  • Industrialists, HR professionals, advocates and insolvency professionals participated in the panel discussion.

Demokratic Front, Chandigarh, 25 September :

Insolvency or liquidation of industries is no longer a matter related to any one region but has become a natinal issue. The above views were expressed by Dr.  PSN Prasad, Member (Judicial), National Company Law Tribunal, Chandigarh Bench, today while addressing the awareness conference on Insolvency and Bankruptcy Code-2016 organized by PHD Chamber of Commerce and Industry.

Speaking on the occasion, Mr. Prasad, said that complaints related to financial matters often come to the Tribunal due to lack of knowledge of  law. Lawyers should  try to reach a mutual agreement by explaining the law to industrialists and bankers before filing any petition.

He said that the rules and the laws made in other sectors are being used correctly but due to lack of correct information about the laws made regarding economic matters, disputes are increasing.

Mr.Harnam Singh Thakur ,Member (Judicial), National Comapny Law Tribunal Chandigarh Bench said that it has been seven years since IBC was formed. Now awareness regarding this is increasing. Through IBC, disputes between many industrial groups and banks can be resolved with mutual consent.

Apart from industrialists, insolvency professionals, HR professionals and advocates participated in the conference. Mr.Thakur said that at present young entrepreneurs are setting up industries without studying in the field. This is later causing liquidation. One should establish industries in a planned manner with field study. liquidation of industries is growing  to a national problem.
Hon’ble member ( judicial) Mrs.Laksmi Gurung shares her veiws that it’s important to conduct such  awareness programs by PHDCCI, It creates awareness among  people. Our new  generation should be equipped with full information about NCLT and IBC.  Programs like these eleminate problems faced by public.
Speaking on the occasion, PHDCCI NCLT & IBC Committee Chair G.P. Madaan highlighted the success stories of the IBC, 2016. While appreciating the Code, he said that, barring exceptions, the NPAs will not be visible in the economy. He urged all the stakeholders to support the Govt., the Regulator and the Adjudicating Authority in successful implementation of the law.
While moderation the programme, Assistant Secretary General of PHDCCI, Dr. Jatinder Singh said that whenever a new law is made regarding industries in the country, the Chamber organizes such programs to inform the industrialists about it. He said that the Chamber acts as a bridge between the government and industrialists. In such a situation, it is the responsibility of the Chamber to provide correct information about the government rules to the industrialists.
In the inaugural session, PHDCCI NCLT and IBC Committee Co-Chair Abhishek Anand, Karan Mehra, Banking and Financial Services Sub-Committee Convenor Mukul Bansal expressed their views. During the technical sessions, Jalesh Kumar Grover, Rajesh Sharma, Ratan Gopal Mishra, Atul sood , Anand Chhibber, Pankaj Sethi and Harish Taneja participated in the panel discussion and expressed their views about IBC-2016.