परिक्रमा के साथ गणेश महोत्सव का समापन

गणपति बप्पा मौरय्या के जयकारों के साथ इको फ्रेण्डली प्रतिमा विसर्जित

हिसार/पवन सैनी

युवा श्याम मण्डल, शान्ति नगर द्वारा परमहंस श्रीयोग दरबार ब्रह्म ज्ञान मंदिर, ब्रह्मपुरी के सामने चल रहे गणेश महोत्सव के समापन पर गणेशजी की ईको फ्रेण्डली प्रतिमा का विसर्जन कर दिया गया। इससे पूर्व ढोल-ढमाकों के साथ गणेशजी की शोभा यात्रा निकाली गई। भजन गाते हुए व नाचते-गाते हुए आसपास के क्षेत्र की परिक्रमा की गई। भजनों में घर में पधारो गजानन जी म्हारे घर में पधारो.. .., भक्तों को दर्शन दे गया रे लम्बी सूंड वाला.. .., देवा हो देवा गणपति देवा तुमसे बढक़र कौन .. .., सजा दो घर को गुलशन सा मेरे सरताज आये हैं.. .. आदि प्रमुख रहे। समापन पर ब्रह्म ज्ञान मंदिर के प्रांगण में बनाये गये कृत्रिम कुण्ड में गणपति बप्पा मौरय्या के जयकारों के बीच ईको फ्रेण्डली प्रतिमा का विसर्जन कर दिया गया। सैंकड़ों लोगों ने कार्यक्रम में भाग लिया। श्रद्धालुओं में लड्डूओं का प्रशाद वितरित किया गया।  

जींद 1 अक्टूबर को होने वाली रैली में युवाओं को ज्यादा से ज्यादा राजनीति में आगे लाने पर जोर दिया जाएगा- बजरंग गर्ग

वैश्य समाज के बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद भी सरकारी नौकरियों में उचित हिस्सेदारी नहीं मिलाना उचित नहीं- बजरंग गर्ग

जींद में 1 अक्टूबर को वैश्य संकल्प रैली के प्रति समाज में बड़ा भारी उत्साह है- बजरंग गर्ग 

हिसार/पवन सैनी

 वैश्य समाज की जन चेतना मोटरसाइकिल यात्रा अग्रोहा धाम में हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन के प्रधान राजीव जैन व हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन के युवा प्रधान मुनीष गोयल के नेतृत्व में पहुंची। अग्रोहा धाम में मोटरसाइकिल यात्रा पहुंचने पर अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने आए हुए सभी यात्रियों को स्मृति चिन्ह व पटका पहनकर सम्मानित किया। वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने इस अवसर पर कहा कि मोटरसाइकिल चेतना यात्रा जो 15 सितंबर से पंचकूला से आरंभ हुई थी, इसका समापन आज सिरसा में किया जाएगा। वैश्य संकल्प रैली जो 1 अक्टूबर को जींद में होगी उसकी तैयारियां जोरों पर चल रही है। जींद रैली के प्रति वैश्य समाज में बहुत भारी उत्साह है। बजरंग गर्ग ने कहा कि वैश्य समाज की रैली में समाज को पहले से ज्यादा मजबूत बनाने व युवाओं को ज्यादा से ज्यादा राजनीति में आगे लाने पर जोर दिया जाएगा जबकि वैश्य समाज के व्यक्ति व्यापार व उद्योग जगत में बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं। समाज के व्यक्ति ज्यादातर व्यापार व उद्योगों में कार्य करने के कारण राजनीति में लगातार समाज की हिस्सेदारी कम होती जा रही है। समाज के लोग चाहते हैं कि व्यापार व उद्योगों के साथ-साथ समाज के प्रतिनिधियों की राजनीति में भी पूरी हिस्सेदारी होनी चाहिए जबकि काफी ऐसे काम होते हैं जो बिना सरकार की हिस्सेदारी पूरे नहीं हो सकते। खास तौर पर समाज की युवा पीढ़ी जो उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बावजूद भी सरकारी नौकरियों में उचित हिस्सेदारी नहीं मिल पाती है, जो की उचित नहीं है। बजरंग गर्ग ने कहा कि हर समाज के व्यक्तियों को सरकारी नौकरियों में उचित हिस्सेदारी मिलनी चाहिए ताकि सभी  समाज के युवा पीढ़ी मिलजुल कर देश व प्रदेश की तरक्की में अपनी अहम भूमिका निभा सके। इस अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष राजीव जैन, युवा अध्यक्ष मुनीष गोयल, महामंत्री प्रवीण बंसल हांसी, लवकेश सिंगला लक्की फरीदाबाद, ललित महाजन, जिला अध्यक्ष संजय डालमिया, उपाध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता, धाम निर्माण समिति संयोजक ऋषिराज गर्ग, धाम राष्ट्रीय युवा संयोजक अनंत अग्रवाल, अजय सिंगल, अनाज मंडी जिला प्रधान पवन गर्ग, अनाज मंडी हांसी प्रधान राम अवतार तायल, धाम राष्ट्रीय महासचिव चूड़ियां राम गोयल आदि प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखें

राज्य में फ़सलीय विविधता को प्रोत्साहित करने के लिए मशरूम उत्पादकों की समस्याओं को जल्दी दूर करेंगे: चेतन सिंह जौड़ामाजरा

विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक में मशरूम उत्पादकों को दिया आश्वासन


समस्याओं के जल्द निपटारे के लिए श्रम, फैक्ट्रीज़ और भार एवं नाप-तोल विभागों के अधिकारियों के साथ जल्द बैठक कराने के निर्देश

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ (राकेश शाह) : मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान की सरकार द्वारा राज्य में फ़सलीय विविधता को प्रोत्साहित करने की वचनबद्धता को दोहराते हुए बाग़बानी मंत्री स. चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने आज मशरूम उत्पादकों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का जल्द हल निकाला जाएगा।

यहाँ सिविल सचिवालय स्थित अपने दफ़्तर में बाग़बानी, उद्योग और वाणिज्य विभागों एवं पी.एस.पी.सी.एल. के अधिकारियों और मशरूम उत्पादकों के साथ बैठक के दौरान स. चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने कहा कि मशरूम उत्पादक राज्य की फ़सली विविधता मुहिम में अहम योगदान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस फ़सल की खपत ज़्यादा होने के कारण यह पेशा बहुत लाभप्रद भी है।  

मशरूम उत्पादकों ने मंत्री को बताया कि राज्य में करीब 200 छोटी और बड़ी ईकाइयों में मशरूम का उत्पादन किया जाता है। इसके अलावा कई किसान असंगठित रूप से भी मशरूम की खेती कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्योंकि वह मशरूम की खेती करते हैं, इसलिए मशरूम ईकाइयों को कृषि पेशे में शामिल किया जाए। उन्होंने बताया कि गर्मी की ॠतु के दौरान मशरूम का उत्पादन बहुत मुश्किल हो जाता है और बिजली सप्लाई समेत अन्य लागतें भी बढ़ जाती हैं।

बाग़बानी मंत्री ने अधिकारियों को हिदायत की कि मशरूम उत्पादक अपनी ईकाइयों में किसी वस्तु का निर्माण नहीं कर रहे, बल्कि केवल मशरूम की खेती करते हैं। इसलिए इस पेशे को पुन:प्रभाषित करने की ज़रूरत है। इसी तरह श्रम, फैक्ट्रीज़ और भार एवं नाप-तोल विभाग को भी स्थिति स्पष्ट की जाए ताकि मशरूम उत्पादकों को कोई दिक्कत पेश न आए। उन्होंने मशरूम उत्पादकों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं के समाधान के लिए ठोस प्रयास किए जाएंगे।  

कैबिनेट मंत्री ने मशरूम उत्पादकों की समस्याओं के जल्द निपटारे के लिए श्रम, फैक्ट्रीज़ और भार एवं नाप-तोल विभागों के अधिकारियों की बैठक जल्द बुलाने के आदेश भी दिए।  

बैठक के दौरान डायरैक्टर उद्योग एवं वाणिज्य श्री पुनीत गोयल, डायरैक्टर बाग़बानी श्रीमति शैलिन्दर कौर, पी.एस.पी.सी.एल. के डिप्टी चीफ़ श्री दमनजीत सिंह तूर, बाग़बानी विकास अधिकारी श्रीमति अमनप्रीत कौर और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

आर्थिक कानूनों की जानकारी के अभाव में बढ़ रहे उद्योगों व बैंकों के विवाद: पीएसएन प्रसाद

पीएचडीसीसीआई में आईबीसी कोड 2016 पर कांफ्रैंस का आयोजन
पैनल चर्चा में उद्योगपतियों, एच आर प्रोफेशनल, एडवोकेट व इंसोल्वेंसी प्रोफेशनल ने लिया भाग

 डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ (राकेश शाह) : नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल चंडीगढ़ बैंच के मेंबर (ज्यूडिशयल) पीएसएन प्रसाद ने कहा कि अक्सर कानून की जानकारी के अभाव में ट्रिब्यूनल के पास आर्थिक मामलों से संबंधित शिकायतें आती रहती हैं। वकीलों को भी चाहिए कि वह किसी तरह की याचिका दाखिल करने से पहले उद्योगपतियों व बैंकरों को कानून के माध्यम से समझाकर आपसी सहमति का प्रयास करें।
प्रसाद ने उक्त विचार आज पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा आयोजित इंसोल्वेंसी एंड बैंकक्रप्सी कोड-2016 को लेकर आयोजित जागरूकता कांफ्रैंस को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। प्रसाद ने कहा कि अन्य क्षेत्रों में बने नियम व कानूनों का सही इस्तेमाल हो रहा है लेकिन आर्थिक मामलों के संबंध में बने कानूनों की सही जानकारी के अभाव में विवाद बढ़ रहे हैं।
इस अवसर पर बोलते हुए नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल चंडीगढ़ बैंच के मेंबर (ज्यूडिशयल) हरनाम सिंह ठाकुर ने कहा कि इंसोल्वेंसी अथवा उद्योगों का दिवालियापन अब किसी एक क्षेत्र से जुड़ा मामला नहीं बल्कि राष्ट्रीय मुद्दा बन चुका है। आईबीसी को बने सात साल हो चुके हैं। अब इसे लेकर जागरूकता बढऩे लगी है। आईबीसी के माध्यम से कई उद्योग समूह तथा बैंकों के बीच के विवाद को आपसी सहमति के साथ हल किया जा सकता है।
कांफ्रैंस में उद्योगपतियों के अलावा इंसोल्वेंसी प्रोफेशनल, एच.आर.प्रोफेशनल, एडवोकेट ने भाग लिया। नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल की सदस्य लक्ष्मी गुरुंग ने चैंबर के इस आयोजन पर बधाई देते हुए कहा कि उद्योगों तथा बैंकों के बीच के विवाद लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में इस तरह के आयोजन नियमित रूप से किए जाने चाहिए ताकि अधिक से अधिक उद्यमियों को इस बारे में जानकारी मिल सके।
इस अवसर पर बोलते हुए, पीएचडीसीसीआई एनसीएलटी और आईबीसी समिति के अध्यक्ष जी.पी. मदान ने आईबीसी, 2016 की सफलता के बारे में जानकारी दीकी कहानियों पर प्रकाश डाला। संहिता की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि, अपवादों को छोडक़र, एनपीए अर्थव्यवस्था में दिखाई नहीं देगा। उन्होंने सभी हितधारकों से कानून के सफल कार्यान्वयन में सरकार, नियामक और निर्णायक प्राधिकरण का समर्थन करने का आग्रह किया।
पीएचडीसीसीआई के एसिस्टेंट सैक्टरी जनरल डॉ.जतिंदर सिंह ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि देश में उद्योगों के संबंध में जब भी कोई नया कानून बनता है तो चैंबर द्वारा इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करके उद्योगपतियों को इसके बारे में जानकारी दी जाती है। उन्होंने कहा कि चैंबर सरकार तथा उद्योगपतियों के बीच एक सेतु का काम करता है। ऐसे में सरकार के नियमों की सही जानकारी उद्योगपतियों तक पहुंचाना चैंबर की जिम्मेदारी है।
उदघाटन सत्र में पीएचडीसीसीआई एनसीएलटी एवं आईबीसी कमेटी के को-चेयर अभिषेक आनंद, करण मेहरा, बैंकिंग एवं फाइनेंशियल सर्विस सब-कमेटी के संयोजक मुकुल बंसल ने अपने विचार व्यक्त किए। तकनीकी सत्र के दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश शर्मा, जलेश कुमार ग्रोवर, रतन गोपाल मिश्रा, अतुल सूद, आनंद छिब्बर, पंकज सेठ व हरीश तनेजा ने पैनल चर्चा में भाग लेकर आईबीसी-2016 के बारे में अपने विचार व्यक्त किए।

वीरेश शांडिल्य ने दिया शहीद मेजर आशीष धौंचक के परिवार को ब्रेव फैमिली अवार्ड व 11 हजार 

  •  शहीद के माता-पिता को मिले पेंशन एवं केंद्र सरकार लाएं 5 करोड़ सहायता का संसद में कानून : वीरेश शांडिल्य 
  •  शहीद जवानों के परिवार को हर देशवासी दें एक रूपया तो शहीद परिवार को मिलेगी 140 करोड़ की मदद : वीरेश शांडिल्य

डेमोक्रेटिक फ्रंट, अम्बाला  – 25 सितम्बर :

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए जिला पानीपत के शहीद मेजर आशीष धौंचक की रस्म पगड़ी में श्रद्धांजलि देने एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया व विश्व हिन्दू तख़्त के प्रमुख वीरेश शांडिल्य पहुंचे l जहाँ उन्होंने शहीद मेजर आशीष धौंचक के चित्र पर पुष्प अर्पित कर सलाम किया व शांडिल्य ने परिवार को सांत्वना दी वीरेश शांडिल्य ने इस अवसर पर शहीद की पत्नी ज्योति धौंचक को विश्व हिन्दू तख्त एवं एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया की तरफ से 11000 रूपए की आर्थिक राशि का चैक दिया और शहीद के माता पिता एवं उनकी पत्नी को ब्रेव फैमिली अवार्ड व दोशाला देकर सम्मानित किया । इस मौके पर वीरेश शांडिल्य के साथ पानीपत प्रमुख मदन भारद्वाज, विकास ग्रोवर, राजू बठला, पंकज कपूर,गौरव बत्रा,शिव रंजन, गौरव गोयल, सत्य प्रकाश कुमार मौजूद रहे l 

शांडिल्य ने आज शहीद मेजर आशीष धौंचक के पिता लालचंद एवं माता कमला देवी व उनकी बहनों से को मिलने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए बड़ी मांग कर डाली और कहा कि भारत की जनता अगर शहीदो के परिवारों को 1-1 रुपया की राशि दें तो परिवार को 132 करोड़ रूपए की आर्थिक मदद मिलेगी और एक देशवासी का केवल 1 रुपय ख़र्च होगा l वहीँ शांडिल्य ने भारत सरकार संसद में कानून पारित करें कि देश के लिए शहीद हुए जवान को 5 करोड़ की आर्थिक राशि व पेट्रोल पंप या गैस एजेंसी मिलेगी l उन्होंने अनंतनाग में शहीद हुए जवानों के लिए भी 5 करोड़ की आर्थिक सहायता देने की अपील केंद्र सरकार से की l शांडिल्य ने कहा शहीद के माता एवं पिता को ताउम्र पेंशन मिले ताकि वह अपनी आजीविका अच्छे ढंग से चला सकें।वहीँ शांडिल्य ने कहा शहीद के बच्चों को ताउम्र मुफ्त शिक्षा दी जाए और वह जितनी भी पढ़ाई करना चाहते है केंद्र व राज्य सरकार उसकी व्यवस्था करें l उन्होंने कहा वह सदैव शहीद के परिवार के साथ एक पैर पर खड़े परिवार को मिलेंगे l शांडिल्य ने कहा आज वह शर्मिंदा और दुखी है कि शहीद के भोग में चंद लोग ही पहुँचे जबकि आज पानीपत में तिल रखने की भी जगह नहीं होनी चाहिए थी । 

 एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व विश्व हिन्दू तख्त के प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा कि पाकिस्तान साँप है जहर उगलना व डसना बंद नही कर सकता जब तक उंसका फ़न मोदी सरकार जब कुचल नही देती तब तक पाकिस्तान को अपनी औकात नही पता चलेगी। शांडिल्य ने कहा शहीदों की बदौलत आज 132 करोड़ भारत वासी आजादी की हवा में सांस ले रहे हैं। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि उनका संगठन 30 साल से आतंकवाद, खालिस्तानी मुहिम व बब्बर खालसा के आतंकवादियों सहित देशद्रोहियों के खिलाफ जमीनी व कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं और भारतीय सेना की तरह उनके खून का अंतिम कतरा भी देश की एकता और अखण्डता के लिए कुर्बान होगा। शांडिल्य ने कहा मोदी सरकार को पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक नही बल्कि जंग का एलान कर इस्लामाबाद, कराची व लाहौर पर भारतीय ध्वज लहराकर पाक को उसकी औकात बतानी होगी। शांडिल्य ने कहा अब समय आ गया मोदी सरकार पाक में घुस कर लादेन की तरह लश्कर-ए-तैयबा के प्रमुख मौलाना मसजूद अजहर, हाफिज सईद को मौत के घाट उतार उसे 26/11 के स्मारक पर तेल डाल कर जला दिया जाए क्योंकि आतकवाद व देशद्रोहियों का कोई धर्म मजहब नही होता। शांडिल्य ने कहा पाक को बम व गोली की भाषा समझ आती है जो भारत ने 1965 में लोहे के चने चबवाये वो इतिहास मोदी सरकार दोहराए तभी कारगिल, 26/11, संसद हमला, लाल किला व उड़ी अटैक का बदला लेने व भारतीय सेना के कटे सिरों के बदले लेने का समय आ गया है। शांडिल्य ने मोदी से कहा पाकिस्तान भारत का कभी दोस्त नही हो सकता।क्योंकि भारत न तो कारगिल भुला न 26/11 न संसद हमला भुला न लाल किला व उड़ी का हमला भूल सकता है।

विजीलैंस द्वारा पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल और अन्यों के खि़लाफ़ भ्रष्टाचार का केस दर्ज, तीन मुलजिम गिरफ़्तार  

जाँच में पता लगा कि बादल ने मॉडल टाऊन बठिंडा में कम दाम पर दो प्लॉट खरीदने की रची थी साजिश  


सरकार का करीब 65 लाख रुपए का हुआ वित्तीय नुकसान  

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ (राकेश शाह) : पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के विरुद्ध चल रही मुहिम के दौरान पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल और चार अन्यों के खि़लाफ़ आपराधिक और भ्रष्टाचार का केस दर्ज किया है। इस मामले में विजीलैंस ने तीन मुलजिमों राजीव कुमार निवासी न्यू शक्ति नगर बठिंडा, अमनदीप सिंह निवासी लाल सिंह बस्ती बठिंडा और विकास अरोड़ा निवासी टैगोर नगर बठिंडा को गिरफ़्तार कर लिया है।  
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उपरोक्त मामला बठिंडा शहरी के पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला द्वारा मनप्रीत सिंह बादल और अन्यों के खि़लाफ़ दर्ज करवाई गई शिकायत की जाँच के उपरांत दर्ज किया गया है।  
उन्होंने बताया कि पड़ताल के दौरान पाया गया कि मनप्रीत सिंह बादल ने साल 2018 से 2021 तक वित्त मंत्री के तौर पर अपने कार्यकाल के दौरान अपने राजनीतिक दबाव और प्रभाव के स्वरूप मॉडल टाऊन फेज-1 बठिंडा, नज़दीक टी.वी. टावर में 1560 वर्ग गज के दो प्लॉट खऱीदे, जिस कारण सरकारी खजाने को लाखों रुपए का वित्तीय नुकसान हुआ है।  
प्रवक्ता ने आगे बताया कि शिकायत नंबर 11/2022 की जाँच के दौरान यह पाया गया कि पूर्व वित्त मंत्री ने अपने प्रभाव का प्रयोग करते हुए बी.डी.ए. बठिंडा के अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ मिलीभगत करके साल 2021 में प्लॉट्स की बोली के दौरान आम लोगों को गुमराह करते हुए नकली नक्शे अपलोड करवाए गए थे, जिससे बोली प्रक्रिया में आम लोगों की भागीदारी को रोका जा सके। इसके अलावा अपलोड किए गए नक्शे में प्लॉट नंबर 725-सी (560 वर्ग गज) और 726 (1000 वर्ग गज) को भी आवासीय की बजाय व्यापारिक तौर पर दिखाया गया था और प्लॉट्स के नंबर ऑनलाइन ई-ऑक्शन पोर्टल और दिखाए गए नक्शे में नहीं दिखाए गए थे। इसके अलावा इन प्लॉ्स की नीलामी के लिए बलविन्दर कौर, प्रशासनिक अधिकारी, बी.डी.ए. बठिंडा के डिजिटल हस्ताक्षरों का प्रयोग उनकी इजाज़त के बिना किया गया।
पड़ताल के दौरान यह बात भी सामने आई कि राजीव कुमार, विकास अरोड़ा और अमनदीप सिंह नामक अकेले तीन बोलीदाताओं के लिए बोली एक ही व्यक्ति एडवोकेट संजीव कुमार द्वारा एक ही आई.पी. एड्रेस से की गई। इसके अलावा दोनों प्लॉट्स बोलीदाताओं द्वारा 2021 में कम दाम पर खऱीदे गए थे, जो दाम साल 2018 में नीलामी के समय पर तय किए गए थे, जिस कारण सरकार को करीब 65 लाख रुपए का वित्तीय नुकसान हुआ था।  
पूर्व वित्त मंत्री ने बीडीए बठिंडा से अलॉटमैंट पत्र मिलने से पहले अपने जाने-पहचाने बोलीदाताओं से एग्रीमैंट्स के द्वारा दोनों प्लॉट्स खरीद लिए। यह भी पता लगा है कि मनप्रीत सिंह बादल ने सफल अलॉटियों को 25 प्रतिशत बयाना पहले ही ट्रांसफर कर दिया, जिससे पता लगता है कि उनकी बोलीदाताओं से पहले ही मिलीभगत थी।  
उन्होंने आगे बताया कि विजीलैंस ब्यूरो द्वारा इस केस में अन्य दोषियों की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है और आगे की जाँच के दौरान अन्य दोषियों के शामिल होने संबंधी भी पता लगाया जाएगा।

 वैश्य संकल्प रैली  तोड़ देगी सारे रिकॉर्ड : राजीव जैन 

वैश्य चेतना यात्रा के पदाधिकारी को हरियाणा ट्रेड्स वेलफेयर बोर्ड के उपाध्यक्ष श्रीनिवास गोयल ने दिया आशीर्वाद

जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना – 25 सितम्बर :

अक्टूबर को जींद के अर्जुन स्टेडियम में होने वाली वैश्य संकल्प रैली भीड के  सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी तथा इस रैली को लेकर प्रदेश भर के अग्रवाल समाज में बहुत उत्साह है यह बात अग्रवाल वैश्य महा सम्मेलन के प्रदेशाध्यक्ष राजीव जैन ने महाराजा अग्रसेन पार्क में अग्रवाल समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहीं ।

उन्होने  कहा आज राजनीति में अग्रवाल समाज का हिस्सा घटता जा रहा है

 जिसके कारण अग्रवाल समाज को कोई नहीं पूछता नही कहां अगर अग्रवाल समाज इकट्ठा होकर अपने राजनैतिक अधिकार मांगेगा तो हर पार्टी को अग्रवाल समाज के बारे मे सोचना पड़ेगा। युवा प्रदेशाध्यक्ष मुनीश गोयल ने कहा कि पहले जहां हरियाणा में 17 विधायक तक विधानसभा में होते थे आज वही घट कर 8 रह गए हैं।उन्होंने आह्वान किया कि 1 अक्टूबर को हर एक घर से कम से कम एक व्यक्ति जरूर  जींद रैली में पहुंचे ।इससे पहले अग्रवाल मोटरसाइकिल चेतना यात्रा का उकलाना में  पहुंचने पर  स्वागत किया गया। हरियाणा ट्रेडर्स वेलफेयर बोर्ड के उपाध्यक्ष श्रीनिवास गोयल ने भी आग्रह किया कि हर घर में से कम से कम एक व्यक्ति जरूर  कार्यक्रम में पहुंचे और उन्होंने उकलाना पहुंची यात्रा का स्वागत किया और आशीर्वाद दिया। इस मौके पर हरियाणा ट्रेड्स वेलफेयर बोर्ड के उपाध्यक्ष श्रीनिवास गोयल, नगर पालिका के अध्यक्ष सुशील सिंगला ,सर्व व्यापार मंडल के अध्यक्ष महेश बंसल, वैश्य समाज उकलाना इकाई के प्रधान गौरव लोहिया,  विनोद मित्तल, सुशील गर्ग, गौरव लोहिया, कैलाश लोहिया, रोशन मित्तल, राजकुमार जिंदल, राज कुमार गर्ग ,रतन मित्तल ,राकेश गोयल, सौरभ लोहिया, हनुमान प्रसाद , विनोद गोयल, संजय डालमिया सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।

आल इंडिया ईएसआईसी नर्सिंग ऑफिसर फेडरेशन का पांचवा नेशनल कन्वेंशन व एजीएम हुई आयोजित

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 25 सितम्बर :

आल इंडिया ईएसआईसी नर्सिंग ऑफिसर फेडरेशन का पांचवा नेशनल कन्वेंशन व एजीएम होटल शिवालिक व्यू सेक्टर 17 चंडीगढ़ में हुई  । इसमें 16 राज्यों से लगभग 80 डेलिगेट्स ने भाग लिया। इस मौके पर संगठन के जनरल सेक्रेटरी जोधराज बैरवा ने बताया कि उनके कुछ मांगे हैं जिनका मांग पत्र पहले से केंद्र सरकार को दिया हुआ है। उन्होंने बताया कि मुख्य मांगों में रेगुलर भर्ती ,नर्सिंग ऑफिसर्स को बोनस  व प्रोमोशन, उनकी जॉब प्रोफाइल का रिव्यू  व उन सबके लिए एक जैसी यूनिफॉर्म होनी चाहिए। इस मौके पर उनके संगठन का चुनाव भी हुआ वह आने वाले साल में संगठन के सभी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई ।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गांव पांजुपुर में श्री गुरु तेग बहादुर साहिब राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय के निर्माण कार्य का किया शुभारंभ

  • जिला यमुनानगर को मिली बड़ी सौगात, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गांव पांजुपुर में श्री गुरु तेग बहादुर साहिब राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय के निर्माण कार्य का किया शुभारंभ
  • लगभग 1200 करोड़ रुपए की लागत से 30 माह में बनकर तैयार होगा मेडिकल कॉलेज,
  • प्रदेश में चिकित्सकों की कमी को पूरा करेंगे हर जिले में बनने वाले मेडिकल कॉलेज-मनोहर लाल

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 25 सितम्बर :

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज यमुनानगर वासियों को बड़ी सौगात देते हुए गांव पांजुपुर में श्री गुरु तेग बहादुर साहिब राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। लगभग 1200 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले इस मेडिकल कॉलेज को लगभग 30 माह में पूरा करने के प्रयास किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल, वन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री श्री कंवर पाल, स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा ने श्री गुरु तेग बहादुर साहिब राजकीय महाविद्यालय की ले-आउट प्रोजेक्ट का अवलोकन किया और परिसर में पौधा रोपण भी किया। इसके उपरांत मुख्यमंत्री ने मंत्रोच्चारण के बीच राजकीय मेडिकल कालेज का भूमि पूजन किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने मेडिकल कॉलेज परियोजना की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस परियोजना के तहत 100 सीटों का मेडिकल कालेज, 500 बैड का अस्पताल, नर्सिंग कॉलेज और फिजियोथेरेपी संस्थान का भी निर्माण किया जाएगा। इस परियोजना की घोषणा वर्ष 2021 में की गई थी और वर्ष 2022 में इस कॉलेज का नामकरण किया गया था। अब इस कॉलेज का निर्माण कार्य तेजी के साथ शुरू किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि मनुष्य को स्वस्थ रहने का प्रयास करना चाहिए, इसके लिए नियमित रूप से योगा, सैर, साइकिलिंग करने के साथ-साथ खानपान पर नियंत्रण रखना चाहिए। राज्य सरकार लगातार स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार करने के लिए हर जिले में मेडिकल कॉलेज और अस्पताल खोल रही है। राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर जितनी भी घोषणाएं की थी उनको धीरे-धीरे पूरा किया जा रहा है। सरकार ने निरोगी योजना के तहत प्रथम चरण में 1 लाख 80 हजार रुपए तक आय वाले प्रदेश के 1 करोड़ 41 लाख लोगों के स्वास्थ्य की जांच करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। अभी तक 21 लाख लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जा चुकी है और आने वाले 1.5 साल में इस लक्ष्य को पूरा कर लिया जाएगा।

श्री मनोहर लाल ने कहा कि भारत सरकार ने आयुष्मान योजना लागू की और प्रदेश सरकार ने इसे आगे बढ़ाकर चिरायु योजना को लागू किया है। सरकार ने अभी हाल में ही 3 लाख की आय वाले व्यक्ति को भी 1500 रुपए प्रीमियम देने के बाद योजना का लाभ देने का निर्णय लिया। इस योजना के तहत 15 हजार परिवारों ने अपना पंजीकरण करवाया है और जल्द ही यह संख्या 50 हजार पहुंच जाएगी।

इस सरकार के कार्यकाल में मेडिकल सेवाओं में हुई है बढ़ोतरी – कंवर पाल

हरियाणा के वन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री श्री कंवर पाल ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस परियोजना से यमुनानगर के साथ-साथ आस-पास के राज्यों के लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं मिल पाएंगी। इस सरकार के कार्यकाल में मेडिकल सेवाओं को दोगुना किया गया है और डॉक्टरों की कमी को पूरा करने का काम किया जा रहा है। इस हल्का में भी 12 बेड के 2 अस्पतालों को 30-30 बेड का और डिस्पेंसरी को अस्पताल बनाया गया है। इस सरकार के कार्यकाल में पिछली सरकार के कार्यकाल से 3 गुणा से ज्यादा स्वास्थ्य क्षेत्र में विकास कार्य करवाए हैं ।

इस अवसर पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा, एसएस बोर्ड हरियाणा के चेयरमैन भोपाल खदरी, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा, मेयर मदन चौहान,  जिला परिषद चेयरमैन रमेश ठसका, पूर्व मंत्री कर्णदेव काम्बोज, पूर्व विधायक बलवंत सिंह, उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार, अतिरिक्त उपायुक्त आयुष सिन्हा, जगाधरी के एसडीएम अमित गुलिया, रोजी मलिक आनन्द, राम निवास गर्ग सहित अन्य अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

UIPS Celebrated The World Pharmacists Day

Demokratic Front, Chandigarh, 25 September :

UIPS CELEBRATED THE WORLD PHARMACISTS DAY

University Institute of Pharmaceutical Sciences, Panjab University in collaboration with Rotaract Club of Silvercity Midtown, Chandigarh organized a talk on “Organ Donation” to celebrate World Pharmacists Day with the theme “Pharmacists: Strengthening Health System: Angdan Mahadan” on 25 September 2023. World Pharmacists Day is observed globally on 25th September every year to draw attention to pharmacies pharmacists and the positive benefits they offer when it comes to health. Professor Anil Kumar Chairperson, UIPS extended a cordial welcome and emphasized on the different roles of pharmacist and pharmacy professionals  in health care system.

Ms Saryu D. Madra, Consultant (IEC/Media) with Regional Organ & Tissue Transplant Organization, (ROTTO) PGIMER and a proud alumnus of Mass Communication and Journalism Panjab University Chandigarh delivered a talk.  At the onset she sensitized the audience by statement that Organ donation is not just a noble act; it’s a lifeline for those who are waiting for a second chance to save their life. Ms Madra discussed the legalities involved and cleared various myths about organ donation. She motivated the audience to adopt healthy life style to donate healthy organs. The session was concluded with overwhelming responses from the audience.