चंडीगढ़ बस स्टैंड 43 पर बिकता है नशा : प्रेमलता 

विनोद कुमार/परमजीत, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 25 सितम्बर :

प्रेमलता ने एस एस पी से इस पर सख्त कार्यवाही करने की मांग की ।

आज आम आदमी पार्टी व वार्ड नंबर 23 की पार्षद सुबह अपनी बेटी को जब बस स्टैंड छोड़ने गई तो एक लड़की को कंबल ले कर एक कोने में बैठे देखा और कहा बेटे तुम यह क्यों इस तरह बैठी हो कहा  से आई हो और तुम्हारी प्रॉब्लम क्या है, जब उस ने सारी बात बताई तो वह हैरान हो गई, प्रेमलता ने उसी समय पुलिस को फोन किया, तो पता चला कि लगभग 3 महीनों से इसी हालात में है, यह बात वहा के दुकानदारों ने बताई, उसे नशा सप्लाई किया जाता है,

नशे की हालत में कल रात 3-4 लड़को ने उस पर छेड़ छाड़ की कोशिश की, रात वाली बात वह डरी हुई थी,जहां लड़की बैठी थी पुलिस चौकी उस के बिलकुल ऊपर है, उस को नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती करवाने की बजाय एक जवान लड़की को नशे की दलदल की तरफ जाने दे  रही है ??

प्रेमलता ने बताया कि उस ने जब थोड़ी बहुत इन्क्वायरी की तो पता चला कि कझहेड़ी गांव की 4 औरतें नशा बेचने आती है, प्रेमलता ने कहा कि जल्द ही वह एन जी ओ और एसोसिएशन के को साथ ले कर नशे के खिलाफ मुहिम छेड़ेगी ??

मिठाई खिलाकर जीएमसीएच सेक्टर 32 हस्पताल मैनेजमेंट को वार्ड अटेंडेंट यूनियन

मिठाई खिलाकर जीएमसीएच सेक्टर 32 हस्पताल मैनेजमेंट को वार्ड अटेंडेंट यूनियन ने दी चुने गए नए प्रधान एवं कमेटी मेंबरों की जानकारी ।।

परमजीत/विनोद कुमार, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 25 सितम्बर :

     जीएमसीएच सेक्टर 32 कॉन्ट्रैक्टर वर्कर्स  यूनियन द्वारा हस्पताल मैनेजमेंट डायरेक्टर प्रिंसिपल डॉक्टर जसविंदर कौर एवं चिकित्सा अधीक्षक डॉ सुधीर गर्ग को मिठाई खिलाकर वार्ड अटेंडेड वर्कों द्वारा सर्वसम्मति से चुने गए नए प्रधान सुखविंदर सिंह एवं समस्त कमेटी मेंबरों की जानकारी दी गई,

    इस दौरान अस्पताल मैनेजमेंट डायरेक्टर प्रिंसिपल, चिकित्सा अधीक्षक  ने भी यूनियन पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी और मिलजुल कर अस्पताल एवं अस्पताल में दाखिल मरीजों की देखभाल के लिए और बेहतर तरीके से काम करने की बात कही और भविष्य में वार्ड अटेंडेंट वर्करों कि हर तरह की मांगों को भी मिलजुल कर बातचीत करके हल करने का विश्वास दिलाया, इसी दौरान पहुंचे यूनियन पदाधिकारी महासचिव यशपाल सिंह उप प्रधान दयाचंद सलाहकार सुखविंदर सिंह एव विकास ,कुलदीप, अरुण  ने अस्पताल मेजरमेंट का धन्यवाद किया ।

इनेलो की सरकार बना दो, मैं सारे वादे पूरे कर दूंगा : ओम प्रकाश चौटाला

प्रदेश में परिवर्तन लाने के लिए इनेलो निभाएगी अहम भूमिका : अभय चौटाला

कैथल/पवन सैनी

कैथल की नई अनाज मंडी में इनेलो के पूर्व उप प्रधानमंत्री ताऊ देवीलाल की 110वीं जयंती पर विपक्षी नेता एक मंच पर दिखाई दिए। विपक्ष के नेताओं ने अपील की कि भाजपा को हराने के लिए एक मंच पर आना जरूरी है। फारूख अब्दुल्ला ने विपक्ष के नेताओं को एक मंच पर आने की अपील की। जदयू की तरफ से केसी त्यागी ने रैली में भाग लिया। रैली में पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह, नेशनल कॉन्फ्रेंस के फारूख अब्दुल्ला, जदयू से केसी त्योगी, भीम आर्मी से चंद्रशेखर आजाद रावण, पूर्व संसदीय सचिव रामपाल माजरा, टीएमसी सांसद ड्रेन ओ मार्क पहुंचे। इसके अलावा रैली में शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल अपनी पूरी टीम के साथ शामिल हुए। रैली के दौरान पूर्व पूर्व विधायक अब्दुल उर रहमान और नूंह के पूर्व विधायक हबीबुर्रहमान ने इनेलो का दामन थामा। पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला ने घोषणा की कि यदि इनेलो की सरकार बनती है तो वृद्धा पेंशन 7000 रुपए की जाएगी। इसके अलावा एक सिलेंडर और 1100 रुपए हर घर में पहुंचाएंगे। हर बच्चे को निशुल्क शिक्षा देंगे। हर बच्चे को नौकरी देंगे। जब तक नौकरी नहीं मिलेगी तब तक उन्हें 21 हजार रुपया बेरोजगार भत्ता दिया जाएगा। सरकार बनने के बाद नए स्कूलों का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इनेलो की सरकार बना दो। मैं सब वादे पूरे कर दूंगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि अभय सिंह चौटाला के हाथों को मजबूत करो। जब ये गलती करेगा तो मैं इसके कान भी खींचूंगा। अब्दुल्ला ने नेताओं से कहा कि अपने झगड़े भूल जाओ। उन्होंने कहा यदि भाजपा को हराना है तो सभी का एकजुट होना जरूरी है। अकेले हम भाजपा को नहीं हरा सकते। उन्होंने ओपी चौटाला, सुखबीर सिंह बादल, कांग्रेस के नेताओं को एक मंच पर आने की अपील की। फारुख अब्दुल्ला ने कहा कि एक दूसरे से शिकायतों को करने के बजाय एक साथ मिलकर चलने की जरूरत है।

रैली को संबोधित करते हुए इनेलो नेता अभय चौटाला ने कहा कि इनेलो  प्रदेश में परिवर्तन करने में अहम भूमिका निभाएगी। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में हम फिर से परिवर्तन करने जा रहे हैं। 2000 से ज्यादा गांव के लोगों से परिवर्तन यात्रा के दौरान मुलाकात हुई। लोग भाजपा और जजपा को सत्ता से बाहर करने की बात कर रहे हैं। अभय ने दावा किया कि अगले चुनाव में जनता इनेलो की सरकार बनाएगी। 2024 में हर हाल में इनेलो की सरकार बनेगी। उन्होंने अन्य विपक्षी दलों से बीजेपी को सत्ता से बाहर करने के लिए एकजुट होने की अपील की।

इनेलो की रैली में पहुंचे टीएमसी के सांसद डेरेक ओ’ब्रायन​​​​​​​ ने अपने संबोधन में कहा कि ममता दीदी ने हमको यहां भेजा है। ममता दीदी उत्सुक थीं। मगर वह किन्ही कारणों से आ नहीं सकी। ममता दीदी ने बोला, कि आज वहां जाओ अभय की जरूरी सभा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी चंद अमीरों के लिए काम करती है आम लोगों के लिए काम नहीं करती। प्रधानमंत्री ने कहा कि 15-15 लाख रुपए देंगे, लेकिन आज तक नही दिए। महिला आरक्षण बिल भी मोदी का एक और जुमला ही है।

राजस्थान की सियासत में बदलाव करने का सुनहरा अवसर : अजय चौटाला

जेजेपी की चाबी से खुलेगा राजस्थान विधानसभा का ताला :  दुष्यंत चौटाला

  सीकर/पवन सैनी

 हरियाणा से आकार में तीन गुना बड़े और रणबांकुरों की धरा राजस्थान के सीकर शहर में   आज जननायक जनता पार्टी (जेजेपी)ने विधानसभा चुनावों का बिगुल फूंक दिया। सीकर के खेल स्टेडियम में  भीड़ से उत्साहित जेजेपी नेताओं ने एक सुर में कहा हरियाणा की तरह राजस्थान विधानसभा का ताला भी जेजेपी की चाबी से खुलेगा।  सीकर के खेल मैदान में किसान विजय सम्मान दिवस के रूप में आयोजित इस रैली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष   डा. अजय सिंह चौटाला ने कहा कि सीकर उनके दादा स्व. देवीलाल की कर्मभूमि रही है वहीं राजस्थान की   जनता ने उन्हें दातारामगढ़ और नोहर से चुनाव जीता कर दो बार विधानसभा में भेजा है। मैं इसके लिए ताउम्र   राजस्थान की जनता सम्मानीय जनता का आभारी रहूंगा। उन्होंने कहा कि राजस्थान की सियासत में बदलाव करने का जनता के पास सुनहरा मौका आया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अजय सिंह चौटाला ने मंच से ऐलान किया कि राजस्थान की सत्ता में जेजेपी के आने   पर यहां का किसान, मजदूर, कमेरा वर्ग न केवल खुशहाल होगा बल्कि हरियाणा की तर्ज पर रास्थान के युवाओं   को भी निजी क्षेत्र में 75 प्रतिशत आरक्षण लागू करेंगे। कृषि सुधारीकरण के कदम उठाने के साथ साथ उद्योगों क  ो बढ़ावा दिया जाएगा। सत्ता में आने पर राजस्थान में भी हरियाणा की तर्ज पर 25 एकड़ भूमि पर औद्योगिक   क्षेत्र विकसित किए जाएंगे। रैैली को पार्टी के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपप्रधान डा. केसी बांगड़, प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह, कैबिनेट मंत्री देवेंद्र   बबली,राज्यमंत्री अनूप धानक, चेयरमैन रामकरण काला, विधायक अमरजीत ढांडा, राजस्थान जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष   पिरथी सिंह मील, युवा प्रदेशा अध्यक्ष प्रतीक मेहरिया, राष्ट्रीय संगठन सचिव राजेंद्र लितानी, महिला प्रदेशाध्यक्ष   शीला भ्याण, पूर्व जिला प्रमुख रीटा सिंह, प्रतीभा सिंह, प्रधान महासचिव रामनिवास यादव सहित अन्य नेताओं ने   संबोधित किया। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने तालियों की गडग़ड़ाहट के बीच सबसे पहले वीर तेजा जी महाराज   को नमन किया। उन्होंने मंच से कहा कि राजस्थान विधानसभा के दरवाजे का ताला भी जेजेपी की चाबी से   खुलेगा। उन्होंने कहा कि राजस्थान की राजनीति में एक बड़ा परिवर्तन लाना है। उन्होंने मंच से कांग्रेस पर जम   कर प्रहार किए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने राजस्थान की जनता को लूटा-पिटा है और राजस्थान के युवाओं के   साथ खिलवाड़ किया। नौकरियों के लिए जाने वाले अनेकों पेपर लीक हुए हैं।  उन्होंने कहा कि राजस्थान में जेजेपी के सत्ता में आने पर राजस्थान के युवा सेना में केवल सिपाही ही भर्ती नहीं   होंगे बल्कि यहां के युवा सेना में आफिसर बनेंगे, इसके लिए प्रदेश में आफिसर ट्रेनिंग एकेडमी स्थापित की जा  एगी। हरियाणा की तर्ज पर राजस्थान में सिविल एविशन हब के रूप में विकसित किए जाएंगे जहां हजारों युवा  ओं को रोजगार मिलेंगे। सरकारी स्कूलों के नाम शहदों के नाम पर रखे जाएंगे। ओलम्पिक में मेडल जीतने वालों   को 6 करोड़, 4 करोड़ और 2 करोड़ रूपये के नकद इनाम दिए जाएंगे। राजस्थान की सत्ता में जेजेपी के आने पर   राजस्थान के हर गांव में डिजीटल लाईब्रेरी स्थापित होगी वहीं युवाओं को रोजगार मेरा अधिकार कानून लागू कि  या जाएगा। मंच संचालन पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने किया। उन्होंने कहा कि राजस्थान के युवाओं   में सत्ता में बदलाव लाने को लेकर खासा जोश दिखाई दे रहा है। इस बार विधानसभा चुनावों में युवा एकत्रित हो   जाएं और कांग्रेस को सत्ता से हटा कर जेजेपी के सत्ता में लाने में अपनी अहम योगदान करें।  

डॉ. बलजीत कौर ने विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ सम्बन्धित वर्ग के लोगों को समय पर पहुँचाना सुनिश्चित बनाने के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश

 
सामाजिक न्याय, अधिकारिता एवं अल्पसंख्यक विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं/विभाग की कारगुज़ारी सम्बन्धी मुख्य दफ़्तर और क्षेत्रीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक

कहा, काम-काज में तेज़ी और पारदर्शिता सुनिश्चित बनाई जाए

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ (राकेश शाह) : सामाजिक न्याय, अधिकारिता एवं अल्पसंख्यक मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं सम्बन्धी मुख्य दफ़्तर के अधिकारियों और समूह जि़ला कल्याण अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लाभार्थियों को समय पर मुहैया करवाया जाना सुनिश्चित बनाया जाए।  
बैठक के दौरान कैबिनेट मंत्री द्वारा अलग-अलग मुद्दों आशीर्वाद स्कीम, पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप, आदर्श ग्राम योजना, प्रधानमंत्री अभ्युदय योजना, होस्टलों सम्बन्धी योजना संबंधी और अम्बेदकर भवनों की इमारतों के रख- रखाव सम्बन्धी विस्तार सहित विचार-विमर्श किया गया।  
डॉ. बलजीत कौर ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार जहाँ राज्य के हर वर्ग के कल्याण के लिए काम कर रही है, वहीं अनुसूचित जातियों के कल्याण के लिए भी लगातार प्रयासशील है। उन्होंने यह भी कहा कि पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम फॉर एस.सी. के अधीन साल 2023-24 के दौरान 2.6 लाख विद्यार्थियों का लक्ष्य है, जिसके लिए मिशन 2.6 चलाया जा रहा है। उन्होंने इस योजना का लाभ अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों तक पहुँचाने के लिए जि़ला कल्याण अधिकारियों को जागरूकता मुहिम चलाने के आदेश भी दिए।  
मंत्री ने जि़ला अधिकारियों को अलग-अलग योजनाओं के प्रस्ताव 15 दिनों के अंदर-अंदर मुख्य दफ़्तर को भेजने के आदेश दिए हैं। इसके अलावा उन्होंने विभाग के अधिकारियों से अपील की कि विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को सही तरह से लागू किया जाए, जिससे आम लोगों को इसका लाभ पहुँच सके।
इस मौके पर बैठक में सामाजिक न्याय, अधिकारिता एवं अल्पसंख्यक विभाग के डायरैक्टर-कम-संयुक्त सचिव राज बहादुर सिंह, ज्वाइंट डायरैक्टर सरबजिन्दर सिंह रंधावा विशेष रूप से उपस्थित हुए।  

चंडीगढ़ बस स्टैंड 43 पर बिकता है नशा – प्रेमलता

प्रेमलता ने एस एस पी से इस पर सख्त कार्यवाही करने की मांग की

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ (राकेश शाह) :  सोमवार को आम आदमी पार्टी व वार्ड नंबर 23 की पार्षद सुबह अपनी बेटी को जब बस स्टैंड छोड़ने गई तो एक लड़की को कंबल ले कर एक कोने में बैठे देखा, उन्होंने उससे यहां इस हालत में बैठने का कारण पूछा।

जब उस ने सारी बात बताई तो वह हैरान हो गई।

प्रेमलता ने उसी समय पुलिस को फोन किया। तो पता चला कि लगभग 3 महीनों से इसी हालात में है। यह बात वहा के दुकानदारों ने बताई।

उसे नशा सप्लाई किया जाता है।

नशे की हालत में कल रात 3-4 लड़को ने उस पर छेड़ छाड़ की कोशिश की। रात वाली बात वह डरी हुई थी।जहां लड़की बैठी थी पुलिस चौकी उस के बिलकुल ऊपर है।उस को नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती करवाने की बजाय एक जवान लड़की को नशे की दलदल की तरफ जाने दे  रही है।

प्रेमलता ने बताया कि उस ने जब थोड़ी बहुत इन्क्वायरी की तो पता चला कि कझहेड़ी गांव की 4 औरतें नशा बेचने आती है।

प्रेमलता ने कहा कि जल्द ही वह एन जी ओ और एसोसिएशन के को साथ ले कर नशे के खिलाफ मुहिम छेड़ेगी।

एशियन गेम्स; पंजाब के 7 खिलाडिय़ों ने एक स्वर्ण और तीन काँस्य पदक जीते  

खेल मंत्री मीत हेयर ने खिलाडिय़ों को दी मुबारकबाद  
 

 
 डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ (राकेश शाह) : हांगज़ू में चल रही एशियन गेम्स में आज पंजाब के सात खिलाडिय़ों ने क्रिकेट, रोइंग और कुश्ती में मैडल जीतते हुए एक स्वर्ण और तीन काँस्य पदक जीते।  
 
 पंजाब के खेल मंत्री मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने पदक विजेता खिलाडिय़ों को मुबारकबाद देते हुए कहा कि पंजाब के लिए गर्व की बात है कि हमारे खिलाड़ी देश का नाम रौशन कर रहे हैं। कल भी रोइंग में पंजाब ने एक रजत और एक काँस्य पदक जीते। आज पंजाब के खिलाडिय़ों ने एक स्वर्ण और तीन काँस्य पदक जीते।  
 
 भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने फ़ाईनल में श्रीलंका को हराकर स्वर्ण पदक जीता। टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर, अमनजोत कौर और कनिका अहूजा पंजाब से हैं। इसी तरह रोइंग खेल में पुरूषों की क्वाडरप्पल सर्किल्स में भारतीय टीम ने काँस्य पदक जीता, जिसमें दो खिलाड़ी सुखमीत सिंह और सतनाम सिंह पंजाब के मानसा से सम्बन्धित हैं। रोइंग में ही भारत ने कौक्सलैस फोर में भी काँस्य पदक जीता, जिसमें पंजाब का जसविन्दर सिंह भी शामिल था। जसविन्दर सिंह ने कल रजत पदक जीता था। निशानेबाजी में भारतीय टीम ने रैपिड फायर पिस्तौल में काँस्य पदक जीता, जिसमें पंजाब का विजयवीर सिद्धू शामिल था।  

अविका ने 100 मीटर में सिल्वर और 200 मीटर में ब्रॉन्ज मेडल जीते

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 25 सितम्बर :

सेक्टर-7 के स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेलो इंडिया द्वारा आयोजित अंडर-16 गेम्स हुई जिसमें वुमन कैटेगरी में अविका बदादा ने दोहरी बाजी मारी है। खास बात है कि अविका 16 साल की है और उन्होंने अंडर 16 कैटेगरी में दो मैडल हासिल किए हैं। पहला रेस की 100 मीटर कैटेगरी में सिल्वर और दूसरा 200 मीटर कैटेगरी में  ब्रॉन्ज मेडल। अंडर 16 की यह गेम ओपन कैटेगरी में रही जिसमें शहर से 25 के करीब पार्टिसिपेंट्स रहे। अविका ने बताया, रनिंग करने का असल मकसद फिटनेस है। इससे शरीर की एंड्यूरेंस को बरकरार रहती है और हम एनर्जेटिक महसूस करते हैं।

हकृवि ने सरसों की एक और नई किस्म आरएच 1975 विकसित की

हरियाणा सहित पंजाब, दिल्ली, जम्मू व उत्तरी राजस्थान के किसानों को होगा लाभ: प्रो. बी.आर. काम्बोज
हिसार/पवन सैनी
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय ने सरसों की एक और उन्नत किस्म आरएच 1975 विकसित की है। यह किस्म सिंचित क्षेत्रों में समय पर बिजाई के लिए एक उत्तम किस्म है जोकि मौजूदा किस्म आरएच 749 से लगभग 12 प्रतिशत अधिक पैदावार देगी। आरएच 749 किस्म हकृवि ने वर्ष 2013 में विकसित की थी। अब दस वर्ष बाद सिंचित क्षेत्रों के लिए इस किस्म से बेहतर किस्म आरएच 1975 ईजाद की गई है जोकि अधिक उत्पादन के कारण किसानों के लिए बहुत लाभदायक सिद्ध होगी।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज ने बताया कि जम्मू में आयोजित 30वीं वार्षिक सरसों व राई कार्यशाला में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के उपमहानिदेशक (फसल) डॉ. टी.आर. शर्मा की अध्यक्षता में गठित पहचान कमेटी द्वारा हाल में  आरएच 1975 किस्म को सिंचित परिस्थिति में समय पर बिजाई के लिए चिन्हित किया गया है।

पैदावार के  साथ तेल की मात्रा भी अधिक
कुलपति ने कहा कि 11-12 क्ंिवटल प्रति एकड़ औसत उत्पादन तथा 14-15 क्ंिवटल प्रति एकड़ उत्पादन क्षमता रखने वाली आरएच 1975 किस्म में लगभग 39.5 फीसद तेल की मात्रा है जिसके कारण यह किस्म अन्य किस्मों की अपेक्षा किसानों के बीच अधिक लोकप्रिय होगी। इससे तिलहन उत्पादन में वृद्धि के साथ किसानों की आर्थिक स्थिति को बल मिलेगा।

इन राज्यों के किसानों को होगा लाभ
कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज ने बताया कि आरएच 1975 किस्म हरियाणा सहित पंजाब, दिल्ली, जम्मू व उत्तरी राजस्थान के सिंचित क्षेत्रों में बीजाई के लिए चिन्हित की गई है, इसलिए इन राज्यों के किसानों को इस किस्म का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि किसानों को इस किस्म का बीज अगले साल तक उपलब्ध करवा दिया जाएगा।

बीते वर्ष भी की थी दो उन्नत किस्में
अनुसंधान निदेशक डॉ. जीतराम शर्मा के अनुसार इस किस्म को हकृवि के सरसों वैज्ञानिकों डॉ. राम अवतार, डॉ. नीरज, डॉ. मंजीत व डॉ. अशोक कुमार की टीम ने डॉ. राकेश पूनिया, डॉ. निशा कुमारी, डॉ. विनोद गोयल, डॉ. महावीर एवं डॉ. राजबीर सिंह के सहयोग से तैयार किया है। उन्होंने बताया कि इस टीम ने गत वर्ष भी सरसों की दो किस्में आर.एच. 1424 व आर.एच. 1706 विकसित की हैं। ये किस्में भी सरसों की उत्पादकता बढ़ाने में मील का पत्थर साबित होंगी। उन्होंने बताया सरसों अनुसंधान में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए इस टीम को हाल ही में जम्मू में आयोजित कार्यशाला में सर्वश्रेष्ठ केंद्र अवार्ड से भी नवाजा गया है।

सर्वश्रेष्ठ अनुसंधान केन्द्रों में शामिल हकृवि सरसों केन्द्र
कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. एसके पाहुजा ने बताया कि हकृवि के सरसों केंद्र की देश के सर्वश्रेष्ठ अनुसंधान केंद्रों में गिनती होती है। उपरोक्त किस्मों से पहले वर्ष 2018 में विकसित की गई सरसों की किस्म आर.एच. 725 आज के दिन किसानों के बीच सबसे अधिक प्रचलित व लोकप्रिय बन चुकी है, जोकि हरियाणा के अलावा यूपी, राजस्थान, मध्य प्रदेश में लगभग 20 से 25 प्रतिशत क्षेत्रों में अकेली उगाई जाने वाली किस्म है। यह किस्म औसत  10-12 क्विंटल प्रति एकड़ पैदावार आराम से दे रही है व इसकी उत्पादन क्षमता भी 14-15 क्विंटल प्रति एकड़ तक है।

हिसार मंडल पुलिस का वाहन चोरों के खिलाफ विशेष अभियान

21 दिनों में मंडल पुलिस ने तीन वाहन चोर गिरोह को पकड़ा और 51 चोरीशुदा वाहन किए बरामद –  एडीजीपी श्रीकांत जाधव

हिसार/पवन सैनी

हिसार मंडल पुलिस द्वारा सितंबर माह के दौरान वाहन चोरी के खिलाफ चलाये गये विशेष अभियान के तहत अभी तक तीन वाहन चोरी के गिरोहों को पकडा गया और उनके कब्जे से 51 चोरीशुदा वाहनों को जब्त किया गया है  । वाहन चोरों के खिलाफ चलाया गया यह अभियान  पुलिस विभाग के वार्षिक कम्पैन कैलेंडर की अनुपालना में चलाया जा रहा है । गत 21 दिनों से वाहन चोरी करने वाले गिरोहों के खिलाफ चल रहे  इस अभियान में पुलिस द्वारा इन गिरोहों के कब्जे से 10 अनक्लेम्ड वाहनों को भी बरामद किया गया है । पुलिस इन वाहनों के असली मालिकों का पता लगाने का प्रयास कर रही है ताकि इन वाहनों को उन्हें सुपुर्द किया जा सके ।

    बॉक्स-  हिसार मंडल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव ने कहा कि पुलिस वाहन चोरी करने वाले गिरोहों के ख़िलाफ़ सख़्त मुहिम चलाये हुए है । इस कृत्य में लगे संगठित गैंग को तोड़ने के लिए पुलिस ने विशेष सख़्ती कर रखी है और यह मुहिम इस संगठित अपराध को मंडल से खत्म करने की दिशा में एक बड़ा कदम है । अभी तक पुलिस जिला हांसी, जीन्द और सिरसा में एक- एक वाहन चोरी में संलिप्त गैंग को पकड़ा जा चुका है ।

   हिसार मंडल में इन वाहन चोर गिरोहों से पुलिस ज़िला हाँसी द्वारा अब तक 14, जिला पुलिस जीन्द द्वारा 23, और जिला पुलिस सिरसा द्वारा 14 वाहन बरामद किए जा चुके हैं । इसके अतिरिक्त हिसार पुलिस द्वारा वाहन चोरों से पकड़े गए सात अनक्लेम्ड वाहनों, जिला पुलिस फतेहाबाद द्वारा दो और जिला पुलिस हाँसी द्वारा एक अनक्लेम्ड वाहन को बरामद किया है । इन वाहनों के मालिकों का पता लगाकर इनका निस्तारण किया जाएगा ।

                       पुलिस महानिदेशक हरियाणा कार्यालय द्वारा जारी वार्षिक अभियान कैलेंडर की अनुपालना मे एडीजीपी हिसार मंडल ने मंडल के सभी पुलिस अधीक्षकों को इस अभियान को और सुनियोजित तरीके से चलाने के दिशा निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि वाहन चोरों को पकड़ने के लिए एक एकीकृत कार्य योजना बन कर इस अपराध के संगठित चैन को तोड़ा जाये । उन्होंने इस अभियान की  साप्ताहिक प्रगति की समीक्षा करने के निर्देश दिये है ।