गृह मंत्री अनिल विज डीजीपी को रजनीश यादव व गुरदर्शन सिंह को सस्पेंड करने के आदेश लागू करवाएं : वीरेश शांडिल्य 

 वीरेश शांडिल्य ने अनिल विज से मुलाकात कर फिर सौंपे सेशन कोर्ट के आदेश ,एक साल पहले दिए थे अनिल विज ने डीजीपी को रजनीश यादव व गुरदर्शन सिंह को सस्पेंड कर जांच के आदेश  

डेमोक्रेटिक फ्रंट, अम्बाला  – 19 सितम्बर :

विश्व हिन्दू तख्त एव एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने 2011 में रेप का एक साल पुराने आरोप का झूठा व फर्जी, मनघड़ंत केस बलदेव नगर थाना में दर्ज करने वाले बलदेव नगर थाना के पूर्व इंस्पेक्टर रजनीश यादव व जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर गुरदर्शन सिंह को सस्पेंड करने को लेकर अनिल विज को पुनः अम्बाला सेशन कोर्ट का आदेश सौपा जिसमे दोनों अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही के आदेश दिए थे ।

वीरेश शांडिल्य ने अतिरिक्त सेशन जज दीपक अग्रवाल की कोर्ट से बरी बाई इज्जत बरी होने के बाद अतिरिक्त सेशन जज यशविन्दर पाल की कोर्ट में शिकायतकर्ता महिला व दोनों पुलिस अधिकारियों के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 340 के तहत एडवोकेट सुमित शर्मा द्वारा दायर याचिका पर दिए थे। जिसमे शिकायतकर्ता महिला के खिलाफ केस कोर्ट को चलाने के आदेश दिए और इंस्पेक्टर रजनीश यादव व गुरदर्शन सिंह के खिलाफ सख्त विभागीय कार्यवाही के आदेश दिए थे।

वीरेश शांडिल्य ने बताया कि रजनीश यादव व सब इंस्पेक्टर गुरदर्शन सिंह के खिलाफ कार्यवाही को लेकर पूर्व एसपी अम्बाला अभिषेक जोरवाल व पूर्व आईजी भारती अरोड़ा को इन दोनों अधिकारियों के खिलाफ सेशन कोर्ट के आदेश लागू करने को लेकर शिकायत सौपी। शांडिल्य ने दोनों अधिकारियों को सस्पेंड कर जांच करने की मांग की थी लेकिन दोनों अधिकारियों के खिलाफ विभाग के कुछ अधिकारी पैसे व सिफारिश के कारण कोई कार्यवाही नही कर रहे थे व लगातार रेप जैसा फर्जी केस दर्ज करने वाले पुलिस अधिकारियों को बचाने का काम किया जा रहा था। वीरेश शांडिल्य ने कहा तकरीबन डेढ़ साल पहले उन्होंने हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज के सामने पेश होकर उन्हें सेशन कोर्ट का आदेश देते हुए शिकायत दी और रजनीश यादव व गुरदर्शन सिंह को सस्पेंड कर निष्पक्ष जांच की मांग की।

शांडिल्य ने अनिल विज को बताया की अतिरिक्त सेशन जज ने आदेश में स्पस्ट कहा कि शांडिल्य के पक्ष में सबूतों को इन अधिकारियों ने छिपाया व ईमानदारी से जांच नहीं की । जिस पर अनिल विज ने पूर्व डीजीपी मनोज यादव को रजनीश यादव व गुरदर्शन सिंह को सस्पेंड कर विभागिया जांच के आदेश दिए। जब काफी समय कार्वाही नही हुई तो वीरेश शांडिल्य ने पुनः हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज को बताया कि उन्हें आज तक इंसांफ से वांछित रख हुआ है और जिन अधिकारियों ने उन पर मोटी रिश्वत खाकर कानून व संविधान की धज्जियां उड़ाते हुए फर्जी केस उनका राजनीतिक व सामाजिक भविष्य बर्बाद करने की साजिश रची।

शांडिल्य ने बताया कि उन्होंने पुनः अनिल विज को इन दोनों पोलिसअधिकारियो के खिलाफ कार्यवाही के लिए शिकायत दी और अनिल विज ने पूर्व डीजीपी पी के अग्रवाल को इन दोनों अधिकारियों को सस्पेंड कर एडीजी रेंक के अधिकारी के नेतृत्व में एसआईटी से जांच के आदेश दिए। लेकिन पूर्व डीजीपी ने भी इन अधिकारियों पर कोई कार्यवाही नही की व फ़ाइल अपने पास रख ली ।

शांडिल्य ने फिर ग्रह मंत्री अनिल विज को तीसरी बार रजनीश यादव व गुरदर्शन सिंह के खिलाफ कार्यवाही को लेकर शिकायत उनको मिलकर दी और कहा कि ऐसे अधिकारी पुलिस सेवा के लायक नही हैं ये दोनों अधिकारी पुलिस विभाग में काली भेड़ें हैं और दोनों पैसे लेकर किसी भी निर्दोष के खिलाफ किसी तरह का फर्जी केस दर्ज करवा सकते हैं। वीरेश शांडिल्य ने गृह मंत्री अनिल विज को लिखित शिकायत व उनके पुराने आदेशो जो उन्होंने पूरा डीजीपी पीके अग्रवाल को दिये थे जिसमें अनिल विज ने रजनीश यादव व गुरदर्शन सिंह को सस्पेंड कर एडीजीपी के नेतृत्व में कोर्ट के आदेशों की जांच एसआईटी से करवाने के आदेश दिए थे। शांडिल्य ने बताया कि ये दोनों पुलिस वाले खाकी का दुरुपयोग कर रहे हैं और इन्हें पैसे का व अपनी सिफारिशो का अहंकार है।

शांडिल्य ने कहा कि यदि इन दोनों अधिकारियों के खिलाफ जांच निष्पक्ष हुई तो ये पुलिस सेवा से भी इनका बर्खास्त होना तय है। अनिल विज ने वीरेश शांडिल्य को आश्वासन दिया कि उनको इंसांफ मिलेगा ।

 सी एम सिटी में होगा चक्का जाम 

24 सितम्बर को, महापंचायत करेंगे हरियाणा  पी डब्ल्यू डी ठेकेदार

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 19 सितम्बर :

ऑल हरियाणा पीडब्ल्यूडी कांट्रेक्टर एसोसिएशन ने आज हरियाणा सरकार के खिलाफ खोला  मोर्चा ; प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लगाई  मांगों की गुहार 

ऑल हरियाणा पीडब्ल्यूडी कांट्रेक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक जैन व जनरल सेक्रेटरी मनोज चहल ने बताया कि हम अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री सहित सभी प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन दे चुके हैं लेकिन कोई भी सुनवाई न होने के कारण मजबूरन आज हमें यह ऐलान करना पड़ रहा है कि यदि अगले 5 दिनों में हमारी मांगे पूरी न हुई तो हम महापंचायत करके सीएम सिटी में चक्का जाम करेंगे।

क्या है ठेकेदारों की मांगे

  1. मुख्यमंत्री सहित सरकार द्वारा मांगी हुई एनहैंसमेंट की पिछले 2साल से बकाया पेमेंटों का तुरंत भुगतान
  2. हरियाणा सरकार के तुगलकी फरमान जिसमें बिटुमिन सिर्फ पानीपत की सरकारी रिफाइनरी से ही खरीदने को कहा गया है को वापस ले सरकार और हमें इजाजत दे अप्रूव्ड रिफाइनरी से बिटुमिन खरीदने की ।
  3. भारत सरकार की तर्ज पर हरियाणा सरकार भी कोविड के चलते 3% फाइनेंशियल रिलीफ करे जारी 
  4. नाबार्ड व अन्य संस्थाओं के तर्ज पर 4 सालों तक प्रोजेक्ट की मेंटेनेंस के भी मिले भुगतान

विद्यार्थियों को मतदान के अधिकार के बारे में किया जागरूक  

पीजीजीसी-46 के इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब ने राजनीति विज्ञान विभाग के सहयोग से  मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किया आयोजित

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 19 सितम्बर :

विद्यार्थियों को मतदान के अधिकार के बारे में जागरूक करने और उन्हें मतदाता के रूप में नामांकन करने के लिए प्रेरित करने के लिए पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज, सेक्टर-46 के इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब ने कॉलेज के राजनीति विज्ञान विभाग के सहयोग से आज मतदाता जागरूकता और नामांकन कार्यक्रम मैं भारत हूं का आयोजन किया।

प्रिंसिपल डॉ. आभा सुदर्शन ने कमलेश शर्मा और शंकर सिंह, डीईओ, निर्वाचन कार्यालय, चण्डीगढ़ का स्वागत किया। प्राचार्य डॉ. सुदर्शन ने इस बात पर प्रकाश डाला कि एक जीवंत लोकतंत्र के लिए वोट डालकर चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने की हमारी जिम्मेदारी अत्यंत महत्वपूर्ण है।

उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों को देश के बेहतर विकास के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए डॉ. जीसी सेठी को बधाई दी। प्राचार्य डॉ. आभा सुदर्शन ने बीए द्वितीय के कैंपस एंबेसडर कार्तिक को बैज भेंट किया।

इस अवसर पर डीन डॉ. राजेश कुमार और वाइस प्रिंसिपल डॉ. बलजीत सिंह भी उपस्थित थे।

चंडीगढ़ में भी विश्वकर्मा योजना का स्किल्ड वर्कर्स को होगा भारी फायदा : अरुण सुद

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 19 सितम्बर :

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद ने न्यू मोटर मार्केट सेक्टर 38 में लोगों के लिए पानी की सुविधा के लिए मनोनीत पर्षद उमेश घई द्वारा लगवाए गए वाटर कूलर का उदघाटन किया, बाद में एसोसिएशन के सदस्यों और स्थानीय मैकेनिक्स को संबोधन करते हुए प्रधान मंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना के बारे में सभी को अवगत करवाया के कैसे देश के करोड़ो स्किल्ड वर्कर्स इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। इस योजना के तहत 18 तरह के स्किल्स वर्कर्स को सरकारी ट्रेनिंग के इलावा अपना काम शुरू करने के लिए एक लाख से लेकर दस लाख तक का बैंक से ऋण  मिलेगा। एसोसिएशन ने सूद की अपनी कुछ मांगों के बारे में एक पत्र सौंपा। 

इस वक्त मोटर मार्केट एसोसिएशन अध्यक्ष बलदेव सिंह, पूर्व अध्यक्ष बलबीर सिंह अपने सैकड़ों साथियों सहित भाजपा में शामिल हुए। अरूण सूद ने सभी को पार्टी का पटका पहनाकर स्वागत किया और कहा के 

सभी नए साथियों का भाजपा में हार्दिक स्वागत है।

जगाधरी में होने वाले बसपा के कार्यकम का निमंत्रण देने जयधरी पहुंचे जिला प्रभारी

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली – 19 सितम्बर :

बसपा का जिला स्तरीय समीक्षा संगठन एवं कैडर कैंप के कार्यक्रम का निमंत्रण लेकर बसपा के जिला प्रभारी जयधरी गांव में पहुंचे जहां ग्रामीणों ने उनका स्वागत कर आश्वासन दिया कि वह सभी बसपा के कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लेंगे। कार्यक्रम के बारे जानकारी देते हुए बसपा जिला यमुनानगर प्रभारी विशाल गुर्जर ने बताया कि जगाधरी के गुप्ता पैलेस में बसपा के जिला स्तरीय समीक्षा संगठन एवं कैडर कैंप का आयोजन 22 सितंबर को किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम को लेकर उन्होंने जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों लक्कड़,भिलपुरा, नथनपुर,मनभरवाला, देवघर,बेगमपुर, जैधर,जैधरी, जयरामपुर, मेहरमाजरा आदि में जाकर कार्यक्रम का निमंत्रण दिया और लोगों को बताया की कार्यक्रम में बहुजन समाज पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद मुख्य अतिथि रूप में शिरकत करेंगे। उनके साथ रणधीर बेनीवाल केंद्रीय प्रभारी हरियाणा पंजाब ,चंडीगढ़ एवं कुलदीप बालियान केंद्रीय प्रभारी हरियाणा एवं एडवोकेट गुरमुख सिंह प्रदेश प्रभारी हरियाणा वशिष्ठ अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजबीर सोरखी प्रदेश अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी हरियाणा करेंगे। विशाल गुर्जर ने बताया नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद को सुनने के लिए जगाधरी विधानसभा से हजारों की संख्या में लोग भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि आकाश आनंद को सुनने के लिए युवाओं में काफी जोश है। इस मौके पर भूपाल सिंह कोहलीवाला, गंगाराम भिलपुरा, चंद्रकांत शर्मा,शामलाल इस्माइलपुर,सोनू,मोहित, हिमांशु ,गुरनाम सिंह,आदि कार्यकर्ता साथी मौजूद रहे।

नशा मुक्त अभियान को लेकर शुरू की गई साइकलौथोन यात्रा 24 सितंबर को पहुंचेगी यमुनानगर : राजेश सपरा

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 19 सितम्बर :

भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने भाजपा जिला कार्यालय यमुना कमल में भाजपा पदाधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि ड्रग फ्री हरियाणा’ संदेश के साथ

हरियाणा को नशा मुक्त करने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा शुरू की गई  साइकलौथोन यात्रा जिला यमुनानगर की सढौरा विधानसभा क्षेत्र से पहाड़ीपुर नाके से 24 सित्मबर को पहुंचेगी, साईक्लोथोन यात्रा का वहां पहुंचने पर भव्य स्वागत किया जाएगा , साईक्लोथोन यात्रा वहां से सढौरा मेन बाजार में से होते हुए बिलासपुर पहुंचेगी वहां से जगाधरी रोड से जगाधरी जेल वाली सड़क से जगाधरी रेस्ट हाउस मोड़,जगाधरी बस स्टैंड चौक ,मटका चौक से होते हुए महाराज अग्रसेन चौक जगाधरी पर यात्रा का रात्रि विश्राम होगा,रात को महाराजा अग्रसेन कालेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे,25 सित्मबर की सुबह 7 बजे हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल अग्रसेन चौक जगाधरी से झंड़ी दिखाकर यात्रा की शुरुआत करेंगे व साईक्लोथोन यात्रा यमुनानगर शहर  के विभिन्न हिस्सों से होते हुए रादौर विधानसभा क्षेत्र में पहुंचेगी व वहां के रादौर,गुमथला,जठलाना आदि क्षेत्रों से होते हुए आगे जाएगी,भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने बताया कि साईक्लोथोन यात्रा का पुरे जिला यमुनानगर में जगह जगह स्वागत किया जाएगा व यात्रा के लिए अभी तक लगभग 10 हजार लोगों ने ओनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया है व यह आंकड़ा और बढेगा,भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने बताया कि साइक्लोथॉन यात्रा नशे के खिलाफ नारे लगाती हुई आगे बढ़ रही है,यह जागरूकता अभियान युवाओं को जागृत करने में कारगर साबित होगा ,नशे के खिलाफ युवा शक्ति में नई चेतना लाने का है यह सकारात्मक प्रयास है, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने भाजपा पदाधिकारियों की इस साईक्लोथोन यात्रा के लिए ड्यूटियां लगाई व कहा कि सभी भाजपा पदाधिकारी यात्रा की सबल तैयारियों के लिए आज से ही जुट जाएं व नशे के खिलाफ मुहिम को आगे बढ़ाते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को यात्रा में शामिल होने का न्योता दे, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने कहा कि संसद में मोदी सरकार द्वारा महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने का बिल लाया जा रहा है इसको लेकर जिला भाजपा बैठक में मोदी सरकार के लिए धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया गया व सभी का मुंह मीठा कर इसकी बधाई दी गई ,भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने जानकारी देते बताया कि इस ऐतिहासिक पल का साक्षी बनने के लिए जिला यमुनानगर से 100 महिलाएं 21 सितंबर को लोकसभा का विशेष सत्र देखने के लिए दिल्ली जाएंगी, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने कहा कि महिलाओं का सही मायने में सम्मान भारतीय जनता पार्टी ही करती है, हर क्षेत्र में मोदी सरकार द्वारा महिलाओं को प्राथमिकता दी जा रही है,बैठक में महिला आरक्षण का समर्थन करते हुए मिठाई बांटकर सभी का मुंह मीठा करवाया गया व प्रधानमंत्री मोदी को इसके लिए धन्यवाद दिया गया, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने कहा कि साईक्लोथोन यात्रा का जिला यमुनानगर में पहुंचने पर व विभिन्न विभिन्न जगहों पर कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर, विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, नगर निगम मेयर मदन चौहान, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा, जिला परिषद चेयरमैन रमेशचंद्र ठसका, ओबीसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष करण देव कंबोज, पूर्व विधायक बलवंत सिंह सहित सभी वरिष्ठ भाजपा नेताओं ,भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं व प्रशासनिक अधिकारियों ,सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं द्वारा जगह जगह स्वागत किया जाएगा व यात्रा में उनकी सक्रिय भागीदारी रहेगी

इस दौरान नगर निगम मेयर मदन चौहान, ओबीसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष करण देव काम्बोज,पूर्व चेयरपर्सन रोजीमलिक आंनद,पूर्व चेयरमैन रामेश्वर चौहान, प्रदेश सचिव ईश्वर पलाका, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य देविंद्र चावला, प्रदेश सहप्रवक्ता भारत भूषण जुआल,जिला महामंत्री कृष्ण सिंगला, जिला महामंत्री सुरेंद्र बनकट, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग, किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप राणा,प्रदेश सचिव जसविंदर,जिला विस्तारक राममेहर कुंडु,आईटी सेल प्रदेश संयोजक आदित्य चावला, विपुल गर्ग, हैप्पी खेड़ी, विभोर पहुजा, रामपाल नम्बरदार, नितिन कपूर, धर्मसिंह मट्टू, मनीषा अग्रवाल,सविता काम्बोज,ऊषा रानी, पुनित बिंदल,कीमतपाल चोपड़ा, विपिन साहनी,शिवराम,अनिल कुमार,कुलदीप दुग्गल,जोनी राणा आदि बहुत से लोग शामिल रहे।

मानवता की सेवा के लिए भी अवश्य समय निकालना चाहिए : हरीश वर्मा

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 19 सितम्बर :

यदि हम इस लायक हों कि किसी भूखे को भोजन करवा सकें या किसी जरूरतमंद के काम आ सकें तो हमें ऐसा जरूर करना चाहिए क्योंकि स्वयं के बारे में तो हर कोई सोचता है हमें दूसरों के बारे में व मानवता की सेवा के लिए भी अवश्य समय निकालना चाहिए। उक्त वक्तव विश्व हिन्दू महासंघ के राष्ट्रीय सचिव एवं हरियाणा प्रभारी हरीश वर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर जरूरतमंदों को पौष्टिक आहार वितरण करने के दौरान कहे।  हरीश वर्मा ने कहा कि हम भगवान को भोग लगाते हैं तो जो सारे संसार को भोजन खिलाते हैं हम उसे भोजन क्या खिलाएंगे यह तो बस इंसान की एक श्रद्धा मात्र है जो यह सोचता है कि हम भगवान को भोजन कराते हैं। मेरे हिसाब से अगर भोजन गरीब को खिलाया जाए तो वह ज्यादा अच्छा है भगवान यह देख कर ज्यादा खुश होगा कि मेरा एक बच्चा दूसरे बच्चे की मदद कर रहा है ।

इस अवसर पर हरीश वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिवस की बधाई देते हुए उनकी दीर्घायु व स्वस्थ जीवन की कामना की। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच व बेहतरीन कार्यशैली के चलते भारत को विश्वभर में ख्याति मिली है। उन्होंने कहा कि मिशन चंद्रयान-3 व भारत में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन की सफलता से देश को अंतरराष्ट्रीय पटल पर नई पहचान मिली है। उन्होंने नरेंद्र मोदी की उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए कहा कि हमारा देश सामरिक दृष्टि से भी सशक्त हुआ है। आज हर क्षेत्र में देश नई ऊंचाईयों को छू रहा है जिसके पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देश के प्रति निष्ठा, उनकी दूरदर्शी सोच व देश सर्वोपरि की भावना है। लगन व देशहित की नीतियों के चलते नरेंद्र मोदी जनता के बीच काफी लोकप्रिय हैं। भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी उनके निर्णयों की सराहना होती है। इस मौके पर हरीश वर्मा के साथ विश्व हिन्दू महासंघ की टीम भी साथ रही।

डी. एन. कॉलेज के 101 प्लेयर को मिला अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस

डी. एन. कॉलेज में हुआ आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी एवं इंटरनेशनल प्लेयर्स का सम्मान

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 19 सितम्बर :

सामाजिक संस्था राह ग्रुप फाउंडेशन के तत्वावधान में दयानंद महाविद्यालय के 101 इंटर कॉलेज, नॉर्थ जोन यूनिवर्सिटी, आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी एवं इंटरनेशनल प्लेयर्स को अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस से सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह की अध्यक्षता डी.एन. कॉलेज के प्राचार्य डा. विक्रमजीत सिंह ने की, जबकि मुख्यअतिथि के तौर पर राह ग्रुप फाउंडेशन के नेशनल चेयरमैन नरेश सेलपाड़ मौजूद रहे। इस दौरान अति विशिष्ठ अतिथि के तौर पर समाजसेवी सोनू विसरवाल एवं सतीश सरोहा मौजूद रहे।

यह जानकारी देते हुए दयानन्द महाविद्यालय की शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष सुरजीत कौर व राह ग्रुप फाउंउेशन के सचिव सोनू विसरवाल ने बताया कि राह संस्था के इस अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस होनहार खिलाड़ी सम्मान समारोह में कॉलेज के वालीवाल, हैडबाल, कुश्ती, क्रिकेट, वुशु, जूडो, पेंचिग सिलात, एथलेेटिक्स, आइस स्केटिंग, बैडमिन्टन, कबड्डी, कुश्ती, शतरंज, वॉस्केटवाल, शूटिंग सहित विभिन्न खेलों के 101 इंटर कॉलेज, नार्थ जोन यूनिवर्सिटीज, आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटीज एवं इंटरनेशनल प्लेयर्स को राह संस्था की ओर से सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि इस सम्मान समारोह में इंटर यूनिवर्सिटी में पोजीशन होल्डर के साथ-साथ दूसरी प्रतियोगिताओं में स्टेट एवं नेशनल लेवल पर उपलब्धियों के आधार पर खिलाडिय़ों को चयनित किया गया है। खिलाडिय़ों को यह सम्मान वर्ष 2022-23 की उपलब्धियों के आधार पर दिया गया है। इस दौरान राह संस्था के चेयरमैन नरेश सेलपाड़ ने खिलाडिय़ों को हर संभंव सहयोग करने एवं मार्गदर्शन करने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने कहा कि इस कॉलेज के सीनियर आइस स्केटिंग प्लयेर्स को उनकी संस्था पचास फीसदी तक खर्च वहन करेगी। इससे पहले डी.एन. कॉलेज के प्राचार्य डा. विक्रमजीत सिंह ने फूलों के गमले भेंट करके मेहमानों का स्वागत किया। 

राशिफल, 19 सितम्बर 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 19 सितम्बर 2023 :

aries
मेष/aries

19 सितम्बर, 2023 :

अपनी शारीरिक चुस्ती-फुर्ती को बनाए रखने के लिए आप आज का दिन खेलने में व्यतीत कर सकते हैं। जल्दबाज़ी में फ़ैसले न लें- ख़ासतौर पर अहम आर्थिक सौदों में मोलभाव करते वक़्त। अपनी बातों पर क़ाबू रखें, क्योंकि इसके चलते बड़े-बुज़ुर्ग आहत महसूस कर सकते हैं। बेकार की बातें करके समय बर्बाद करने से बेहतर है कि आप शांत रहें। याद रखें कि समझदार कामों के ज़रिए ही हम जीवन को अर्थ देते हैं। उन्हें महसूस करने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं। आपकी आकर्षक छवि मनचाहा परिणाम देगी। आपको कुछ सबसे बढ़िया अवसर नये लोगों के माध्य से मिलेंगे। आज आप अपना खाली समय अपनी माता की सेवा में बिताना चाहेंगे लेकिन ऐन मौके पर किसी काम के आ जाने की वजह से ऐसा नहीं हो पाएगा। इससे आपको परेशानी होगी। यह दिन आपके सामान्य वैवाहिक जीवन से कुछ हटकर होने वाला है। आपको अपने जीवनसाथी की ओर से कुछ ख़ास देखने को मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

,19 सितम्बर : 2023

आपकी सेहत ठीक रहेगी, लेकिन यात्रा आपके लिए थकाऊ और तनावपूर्ण साबित हो सकती है। पैसों की कमी आज घर में कलह की वजह बन सकती है, ऐसी स्थिति में अपने घर के लोगों से सोच-समझकर बात करें और उनसे सलाह लें। कुछ लोग जितना कर सकते हैं, उससे कई ज़्यादा करने का वादा कर देते हैं। ऐसे लोगों को भूल जाएँ जो सिर्फ़ गाल बजाना जानते हैं और कोई परिणाम नहीं देते। अगर आप हुक़्म चलाने की कोशिश करेंगे, तो आपके और आपके प्रिय के बीच काफ़ी परेशानी खड़ी हो सकती है। व्यावसायिक साझीदार सहयोग करेंगे और आप साथ मिलकर टलते आ रहे कामों को पूरा कर सकते हैं। किसी नये काम के आगाज के लिए आपको पहले उसके बारे में अनुभवी लोगों से बात करनी चाहिए। अगर आज आपके पास समय है तो उस क्षेत्र के अनुभवी लोगों से मिल लें जो काम आप शुरु करने वाले हैं। आपके लिए यह ख़ूबसूरत रोमानी दिन रहेगा, लेकिन सेहत को लेकर थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

,19 सितम्बर : 2023

दोस्त से मिली ख़ास तारीफ़ ख़ुशी का ज़रिया बनेगी। ऐसा इसलिए है क्योंकि आपने अपनी ज़िंदगी को पेड़ की तरह बना लिया है, जो ख़ुद तपती धूप में खड़ा होकर और उसे सहकर भी राहगीरों को छांव देता है। आज आपके भाई-बहन आपसे आर्थिक मदद मांग सकते हैं और उनकी मदद करके आप खुद आर्थिक दबाव में आ सकते हैं। हालांकि स्थिति जल्द ही सुधर जाएगी। पारंपरिक रस्में या कोई पावन आयोजन घर पर किया जाना चाहिए। अपने प्रिय के साथ आज अच्छी तरह बर्ताव करें। कार्यक्षेत्र के नज़रिए से आज का दिन आपका है। इसका भरपूर फ़ायदा उठाएँ। वक्त पर चलने के साथ-साथ अपनों को वक्त देना भी आवश्यक है। यह बात आज आप समझेंगे लेकिन इसके बावजूद भी आप अपने घरवालों को पर्याप्त समय नहीं दे पाएंगे। जीवनसाथी की ख़राब सेहत के चलते आप चिंताग्रस्त हो सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

,19 सितम्बर : 2023

आज के दिन आप बिना झंझट विश्राम कर सकेंगे। अपनी मांसपेशियों को आराम देने के लिए तैल से मालिश करें। आपका कोई पड़ोसी आज आपसे धन उधार मांगने आ सकता है, आपको सलाह दी जाती है कि उधार देने से पहले उनकी विश्वसनीयता अवश्य जांच लें नहीं तो धन हानि हो सकती है। सबको अपनी महफ़िल में दावत दें। क्योंकि आपके पास आज अतिरिक्त ऊर्जा है, जो आपको किसी पार्टी या कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए प्रेरित करेगी। मतभेद के चलते व्यक्तिगत संबंधों में दरार पड़ सकती है। कार्यक्षेत्र में आपके प्रतिद्वन्द्वियों को अपने ग़लत कामों का फल मिलेगा। हितकारी ग्रह कई ऐसे कारण पैदा करेंगे, जिनकी वजह से आज आप ख़ुशी महसूस करेंगे। जीवनसाथी की वजह से आपको अनमने ढंग से बाहर जाना पड़ सकता है, जो बाद में आपकी झल्लाहट की वजह बनेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

,19 सितम्बर : 2023

जल्दी ही बीमारी से उबरने की संभावना है। आज आपको अपना धन खर्च करने की जरुरत नहीं पड़ेगी क्योंकि घर का कोई बड़ा आज आपको धन दे सकता है। ऐसा लगता है कि पारिवारिक-मोर्चे पर आप ज़्यादा ख़ुश नहीं हैं और कुछ अड़चनों का सामना कर रहे हैं। रोमांस रोमांचक होगा- इसलिए उससे संपर्क करें जिससे आप प्रेम करते हैं और दिन का भरपूर लुत्फ़ लें। पैसे बनाने के उन नए विचारों का उपयोग करें, जो आज आपके ज़ेहन में आएँ। कोई रोचक मैगजीन या उपन्यास पढ़ के आजके दिन को आप अच्छी तरह से व्यतीत कर सकते हैं। आज आपको अपने जीवनसाथी से एक बार फिर प्यार हो जाएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

,19 सितम्बर : 2023

मानसिक शान्ति के लिए किसी दान-पुण्य के काम में सहभागिता करें। आप ख़ुद को नए रोमांचक हालात में पाएंगे- जो आपको आर्थिक फ़ायदा पहुँचाएंगे। अपने जीवन-साथी की उपलब्धियों की सराहना करें और उसकी सफलता और ख़ुशक़िस्मती का जश्न मनाएँ। उदार बनें और ईमानदारी से तारीफ़ करें। आज आपको महसूस होगा कि आपका महबूब आपसे कितना प्यार करता है। योग्य कर्मियों को पदोन्नति या आर्थिक मुनाफ़ा हो सकता है। आज आप फुर्सत के क्षणों में कोई नया काम करने का सोचेंगे लेकिन इस काम में आप इतना उलझ सकते हैं कि आपके जरुरी काम भी छूट जाएंगे । इस बात की प्रबल सम्भावना है कि आपके आस-पास के लोग आप दोनों के बीच मतभेद पैदा करने का प्रयास करेंगे। अत: बाहरी लोंगों के कहने पर अमल करना ठीक नहीं होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

,19 सितम्बर : 2023

आपका सबसे बड़ा सपना हक़ीक़त में बदल सकता है। लेकिन अपने उत्साह को क़ाबू में रखें, क्योंकि ज़्यादा ख़ुशी भी परेशानी का सबब बन सकती है। अतिरिक्त धन को रिअल एस्टेट में निवेश किया जा सकता है। कोई नया रिश्ता न सिर्फ़ लंबे वक़्त तक क़ायम रहेगा, बल्कि फ़ायदेमंद भी साबित होगा। दूसरों को ख़ुशियाँ देकर और पुरानी ग़लतियों को भुलाकर आप जीवन को सार्थक बनाएंगे। नयी साझीदारी आज के दिन फलदायी रहेगी। यात्रा के मौक़ों को हाथ से नहीं जाने देना चाहिए। आज आपको और आपके जीवनसाथी को प्यार-मुहब्बत के लिए पर्याप्त समय मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

,19 सितम्बर : 2023

आपकी शाम कई जज़्बातों से घिरी रहेगी और इसलिए तनाव भी दे सकती है। लेकिन ज़्यादा चिंता करने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि आपकी ख़ुशी आपकी निराशाओं के मुक़ाबले आपको ज़्यादा आनंद देगी। जो लोग शादीशुदा हैं उन्हें आज अपने बच्चों की पढ़ाई पर अच्छा खासा धन खर्च करना पड़ सकता है। जितना आपने सोचा है, आपके दोस्त उससे ज़्यादा मददगार साबित होंगे। आपका प्रिय आज रोमांटिक मूड में होगा। आने वाले समय में दफ़्तर में आपका आज का काम कई तरीक़े से असर दिखाएगा। इस राशि वाले जातकों को आज खाली वक्त में आध्यात्मिक पुस्तकों का अध्ययन करना चाहिए। ऐसा करके आपकी कई परेशानियां दूर हो सकती हैं। आपको ख़ुश करने के लिए आपका जीवनसाथी काफ़ी कोशिशें कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

,19 सितम्बर : 2023

आपकी ओर से समर्पित दिल और बहादुरी का जज़्बा आपके जीवन-साथी को ख़ुशी दे सकता है। घर के जरुरी सामान पर धन खर्च करके आपको आर्थिक परेशानी तो आज जरुर होगी लेकिन इससे आप भविष्य की कई परेशानियों से बच जाएंगे। आज न सिर्फ़ अजनबियों से, बल्कि दोस्तों से सावधान रहने की ज़रूरत भी है। रोमांस के लिए बढ़ाए गए क़दम असर नहीं दिखाएंगे। बहादुरी भरे क़दम और फ़ैसले आपको अनुकूल पुरुस्कार देंगे। काम को समय पर निपटाकर जल्दी घर जाना आज आपके लिए अच्छा रहेगा इससे आपके परिवार वालों को भी खुशी मिलेगी और आप भी तरोताजा महसूस करेेंगे। अपने जीवनसाथी के साथ प्यार-मुहब्बत के लिए काफ़ी वक़्त मिलेगा, लेकिन सेहत गड़बड़ हो सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

,19 सितम्बर : 2023

अगर आप पिछले कुछ वक़्त से झुंझलाहट महसस कर रहें हैं तो आपको याद रखना चाहिए कि सही कर्म और विचार आज आपके लिए बहुप्रतीक्षित राहत लेकर आएंगे। आज आपको अपने उन रिश्तेदारों को पैसा उधार नहीं देना चाहिए जिन्होंने आपका पिछला उधार अब तक वापस नहीं किया है। आपमें से कुछ गहने या घरेलू सामान ख़रीद सकते हैं। आज अचानक किसी से रोमांटिक मुलाक़ात हो सकती है। नए विचार फ़ायदेमंद साबित होंगे। खाली समय में आज आप अपने मोबाइल पर कोई वेब सीरीज देख सकते हैं। जीवनसाथी के साथ यह दिन और दिनों की अपेक्षा बेहतर गुज़रेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

,19 सितम्बर : 2023

आशावादी बनें और उजले पक्ष को देखें। आपका विश्वास और उम्मीद आपकी इच्छाओं व आशाओं के लिए नए दरवाज़े खोलेंगी। आज आपको अपने उन रिश्तेदारों को पैसा उधार नहीं देना चाहिए जिन्होंने आपका पिछला उधार अब तक वापस नहीं किया है। अपने बर्ताव में उदार बनें और परिवार के साथ प्यार भरे लम्हे गुज़ारें। प्यार-मोहब्बत की नज़रिए से बेहतरीन दिन है। प्यार का मज़ा चखते रहें। जो लोग विदेश व्यापार से जुड़े हैं उन्हें आज मनमाफिक फल मिलने की पूरी उम्मीद है। इसके साथ ही नौकरी पेशा से जुड़े इस राशि के जातक आज अपनी प्रतिभा का पूर्ण इस्तेमाल कार्यक्षेत्र में कर सकते हैं। लोगों के साथ बात करने में आज आप अपना बहुमूल्य समय बर्बाद कर सकते हैं। आपको ऐसा करने से बचना चाहिए। प्यार, नज़दीकी, मस्ती-मज़ा – जीवनसाथी के साथ यह एक रोमानी दिन रहेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

,19 सितम्बर : 2023

झल्लाना और खीजना आपकी सेहत ख़राब कर सकता है। पुरानी बातों में न उलझें और जितना हो सके आराम करने की कोशिश करें। जेवर और एंटीक में निवेश फ़ायदेमंद रहेगा और समृद्धि लेकर आएगा। आज आपमें धैर्य की कमी रहेगी। इसलिए संयम बरतें, क्योंकि आपकी तल्ख़ी आस-पास के लोगों को दुःखी कर सकती है। आज अपने प्रिय को माफ़ करना न भूलें। अगर आप कार्यक्षेत्र में बेहतर करना चाहते हैं तो अपने काम में आधुनिकता लाने की कोशिश करें। इसके साथ ही नई तकनीक से अपडेटेड रहें। आप उन लोगों की तरफ़ वादे का हाथ बढ़ाएंगे, जो आपसे मदद की गुहार करेंगे। रिश्तेदारों के चलते जीवनसाथी से वाद-विवाद हो सकता है, लेकि आख़िर में सब ठिक हो जाएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग, 19 सितम्बर 2023

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 19 सितम्बर 2023 :

नोटः आज सिद्धि विनायक व्रत है। यह व्रत भी भाद्रपद शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को ही किया जाता है। इसी दिन दोपहर में गणेशजी का जन्म हुआ था।

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः भाद्रपद, 

पक्षः शुक्ल, 

तिथिः चतुर्थी दोपहर काल 01.44 तक, 

वारः मंगलवार।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन,मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।

नक्षत्रः स्वाती दोपहर काल 01.48 तक है, 

योगः वैधृति रात्रि काल 03.57 तक, 

करणः विष्टि, 

सूर्य राशिः कन्या, चन्द्र राशिः तुला, 

राहु कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.12, सूर्यास्तः 06.17बजे।