विदेशी भाषा की आंधी में मातृभाषा के दीप जलाएंगे…
कवियों ने मनाया हिंदी दिवस
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 15सितम्बर :
आज अखिल भारतीय कवि परिषद् की स्थानीय ईकाई की ओर से हिंदी दिवस पर कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें शहर के नामी कवियों ने भाग लिया। कार्यक्रम सेंट जोसेफ स्कूल, से. 44 में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में स्कूल के डायरेक्टर सुखदीप सिंह और प्रिंसिपल मोनिका चावला ने मुख्य अतिथि प्रेम विज एवं डॉ. अनीश गर्ग का स्वागत किया।
मंच संचालिका राशि श्रीवास्तव ने सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
वरिष्ठ कवि डॉ. अनीश गर्ग ने अपने चिर-परिचित अंदाज में कहा कि निश्चय ही उल्लास से हम हिंदी दिवस मनायेंगे…विदेशी भाषा की आंधी में साहित्य धरा पर मातृभाषा के दीप जलाएंगे…,
प्रेम विज ने व्यंग्यात्मक कविता पेश करते हुए कहा कि हैड आफिस से अंग्रेजी में आया फरमान..धूमधाम से मनाया जाए हिंदी दिवस,
डॉ. विनोद शर्मा ने फ़रमाया कि हिंदी मिटाती दिल से दूरी, करती पूरी अभिलाषा अधूरी…,
डेज़ी बेदी ने पढ़ा कि हिंदी बोली आज तुम औपचारिकता को निभा लो, लिखो हिंदी भाषा में आज कविताओं को सजा लो,
प्राचार्या मोनिका चावला ने भी अपनी कविता के माध्यम से कहा कि जैसी भी है ज़िंदगी…अपनी ही है ज़िंदगी…।
इनके अलावा प्रतिष्ठित कवियों मुरारी लाल अरोड़ा, डॉ. संगीता शर्मा कुंद्रा, हेमा शर्मा, अनीता गरेजा, रजनी बजाज ने भी अपनी खूबसूरत हिंदी की कविताएं प्रस्तुत की। स्कूल के डायरेक्टर ने सभी कवियों का आभार व्यक्त करते हुए अखिल भारतीय कवि मंच को कवि गोष्ठियों के लिए स्कूल का ऑडिटोरियम निशुल्क उपलब्ध कराने की घोषणा की।