व्यापारी व आम जनता अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है : बजरंग गर्ग 

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 15 सितम्बर :

व्यापारियों की एक आवश्यक मीटिंग हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कान्फैड़ के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में सब्जी मंडी में हुई। इस मीटिंग में फल व्यापारी अशोक कुमार पर जानलेवा हमला करके लूटपाट करने व कानून व्यवस्था की स्थिति खराब होने पर गंभीर चिंता प्रकट की। व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने उपस्थित व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा प्रदेश में कानून व्यवस्था का दिवालिया पिट चुका है। प्रदेश में हर रोज व्यापारी व आम जनता के साथ लूटपाट, फिरौती, हत्या व चोरियों की वारदातें हो रही है। अपराधियों पर पुलिस प्रशासन का कोई खौफ नहीं है। प्रदेश का व्यापारी व आम जनता अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहा है। जबकि दिन दिहाड़े फल व्यापारी पर तीन बदमाशों द्वारा लाठी-डंडों से हमला करके लूटपाट करने के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक अपराधियों को पकड़ा नहीं गया है, जिसके कारण व्यापारियों में नाराजगी है। जबकि पुलिस प्रशासन को तुरंत प्रभाव से अपराधियों को पकड़ कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। बजरंग गर्ग ने कहा कि व्यापारी व आम जनता की जान-माल की सुरक्षा करने की जिम्मेदारी सरकार की है मगर सरकार व्यापारी व आम जनता की जान-माल की सुरक्षा करने में विफल सिद्ध हुई है। सरकार को अपराध पर अंकुश लगाने के लिए कठोर से कठोर कदम उठाने चाहिए अपराध पर अंकुश लगाने के लिए जरूरी है कि सरकार सबसे पहले नशे का व्यापार जो रात-दिन फल फूल रहा है उस पर पूरी तरह से अंकुश लगाए और बेरोजगार युवकों को रोजगार देने के लिए पुख्ता प्रबंध करें। हरियाणा में अपराध बढ़ने का मुख्य कारण प्रदेश में बेरोजगारी का बढ़ना है। जब तक सरकार नशे के व्यापार पर रोक नहीं लगती व बेरोजगार युवाओं को रोजगार नहीं देती तब तक हरियाणा में अपराध को खत्म करना मुश्किल है जबकि केंद्रीय क्राइम ब्यूरो के आंकड़े के अनुसार हरियाणा पूरे देश में अपराध के मामले में प्रथम स्थान पर है।