सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 13 सितम्बर :
हरियाणा सरकार कैबिनेट मंत्री कंवरपाल के पुत्र भाजपा युवा नेता निश्चल चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में वह युवाओं को भाजपा संगठन से जोड़ने के लिए पूरी मेहनत कर रहे हैं इसी कड़ी के अंतर्गत उन्होंने जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के गांव ताहरपुर कलां व गांव बल्लेवाला में पहुंचकर युवाओं के साथ संपर्क किया व उन्हें भाजपा संगठन व वर्तमान हरियाणा सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों से अवगत कराया, भाजपा युवा नेता निश्चल चौधरी ने कहा कि भाजपा सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलती है और कार्यकर्ताओं को सदा वरिष्ठ नेताओं का मार्गदर्शन मिलता रहता है जिससे कार्यकर्ता परिपक्व होते है, उन्होंने कहा कि भाजपा लोकतंत्र में विश्वास रखती है और राष्ट्र सेवा को सबसे बड़ा व सबसे प्रथम कर्तव्य मानती है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार व भाजपा संगठन का सबसे बड़ा उद्देश्य यह है कि अंत्योदय के तहत पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा सके और इसके लिए कैबिनेट मंत्री कंवरपाल पूरे प्रयास कर रहे है, हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री कंवरपाल ने इलाके के लोगों की सुविधा के लिए गांव प्रतापनगर में तहसील कार्यालय, बीडीओ कार्यालय, बिजली विभाग का कार्यालय, नया सरकारी कॉलेज, नया बस स्टैंड, पटवारी कार्यालय, गांव छछरौली में नई आई टी आई की स्थापना,गांव कोट व गांव खदरी में नई सरकारी पीएचसी,आदि बहुत से सरकारी कार्यालयों की स्थापना की है जिससे जुडक़र इलाके के हजारों लोगों को लाभ पहुंच रहा है। इस दौरान सरपंच राजन बल्लेवाला, प्रवीण कुमार ताहरपुर कलां, सरपंच श्यामलाल, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग, शिवकुमार,सौरण कश्यप, सुशील मान, सिद्धार्थ कोहली, सचिन पोसवाल, अमित चौधरी, अंकित शर्मा आदि बहुत से लोग साथ रहें।