Sunday, December 22

टाउन एंड वेंडिंग कमेटी के सदस्य डॉ. अनीश गर्ग, निगम अधिकारियों और एरिया एसएचओ का धन्यवाद किया मार्किट वेलफेयर एसोसिएशन ने  

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 13 सितम्बर :

सेक्टर 41-डी की मार्किट के फुटपाथ पर अनाधिकृत रूप से बैठने वाले स्ट्रीट वेंडर्स की आए दिन शिकायतें मिलने पर अंतत: चण्डीगढ़ नगर निगम द्वारा हटा दिया गया जिसके लिए मार्किट वेल्फेयर एसोसिएशन, सेक्टर 41-डी के पदाधिकारियों ने टाउन एंड वेंडिंग कमेटी के सदस्य व क्राफेड के महासचिव डॉ. अनीश गर्ग को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। डॉ. अनीश गर्ग ने यहां पेश आ रही स्ट्रीट वेंडर्स की समस्या को संबंधित अधिकारियों के समक्ष असरदार ढंग से रखा जिस पर ये कार्यवाई हुई।

 
एसोसिएशन ने एक बैठक करके निगम अधिकारियों का तहेदिल से आभार जताया है। बैठक में इसके अलावा अवैध कब्जे हटाने की कार्यवाई शांतिपूर्वक ढंग से निपटाने के लिए अनुभवी एरिया एसएचओ नरिंदर पटियाल का भी धन्यवाद किया गया।    

मार्किट वेल्फेयर एसोसिएशन के प्रधान रमेश आहूजा की अध्यक्षता में हुई बैठक में हटाये गए स्ट्रीट वेंडर्स को दुबारा न बैठने देने का फैसला भी लिया गया। एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव ग्रोवर ने जानकारी देते हुए कहा कि सभी दुकानदार गत कई वर्षों से मार्किट के सामने बने फुटपाथ पर अनाधिकृत रूप से बैठे स्ट्रीट वेंडर्स से परेशान थे क्योंकि इनकी वजह से ग्राहकों को आने-जाने में काफी दिक्कत होती थी तथा इसके अलावा आए दिन यहां झगड़े व मारपीट होती रहती थी जिससे आमजन भी परेशानी झेल रहे थे। इनमें से काफी स्ट्रीट वेंडर्स को  निगम ने दूसरी जगह अलॉट कर रखी है, परन्तु फिर भी ये लोग वहाँ जाने को तैयार नहीं थे। अब यह फुटपाथ पूरी तरह से खाली हो गया है और सभी दुकानदारों ने कहा कि वे भविष्य में अपने शोरूम के आगे किसी को भी बैठने नहीं देंगे और अगर कोई स्ट्रीट वेंडर बैठने की कोशिश करेगा तो उसका समान जब्त करवाया जायेगा।