पं. विष्णु दिगंबर पलुस्कर की 150वीं जयंती व गंधर्व महा-विद्यालय, पंचकूला के 75 वर्ष पूरे होने पर भव्य संगीत कार्यक्रम का आयोजित

चंडीगढ़ 8 सितम्बर 2023ः 

शास्त्रीय संगीत के महान दिग्गज पं. विष्णु दिगंबर पलुस्कर की 150वीं जयंती तथा गंधर्व महा-विद्यालय,  पंचकूला  के स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में गंधर्व महा-विद्यालय, पंचकुला द्वारा टैगोर थिएटर में संगीत संध्या का आयोजन किया गया। 
इस अवसर पर हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय मुख्य अतिथि थे। संगीत संध्या में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित तबला वादक पंडित योगेश समसी ने अपने तबले के थाप व हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत गायक डॉ. आदित्य शर्मा ने अपने मधुर गायन से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। 

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि और अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई। जिसके उपरांत गंधर्व महा-विद्यालय, पंचकूला के संगीत विद्यार्थियों ने राग हंसध्वनि में दो रचनाएं ’मां शारदे वुड्यादानी’ और ’मंगला नारायणी’ सुंदर प्रस्तुति देकर श्रोताओं का मन मोह लिया। जिसके बाद विद्यार्थियों द्वारा पंडित विष्णु दिगंबर पलुस्कर द्वारा रचित गुरबाणी का एक प्रसिद्ध शबद ’साधो मन का मान त्यागो’ श्रोताओं के समक्ष प्रस्तुत किया। इन वस्तुओं को प्रस्तुत करने वाले महा-विद्यालय के छात्र थे- त्रिष्या, हिमांगी, मीनाक्षी, ऋतविक, प्रबल, वाणी। गायन के दौरान साथ हारमोनियम पर राहुल और तबले पर अमन ने संगत की। 

इस अवसर पर हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत गायक डॉ. आदित्य शर्मा, जो महा-विद्यालय परिवार की तीसरी पीढ़ी का प्रतिनिधित्व करते हैं, ने राग भूपाली में पंडित विष्णु दिगंबर पलुस्कर की पारंपरिक रचना ’जब ही सब निरपात भयी’ को धीमी ख्याल में प्रस्तुत किया और जिसके बाद उन्होंने ताल तिलवाड़ा में निबद्ध रचना ’जब से तुम संग लगी’ सुनाकर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। उन्होंने अपने गायन का समापन तराना के साथ किया। इस दौरान उनके साथ हारमोनियम पर आदर्श सक्सेना और तबले पर रजनीश धीमान ने संगत की। 
वहीं दूसरी ओर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित योगेश समसी ने श्रोताओं के समक्ष तीन ताल की विस्तृत प्रस्तुति व जटिल और सूक्ष्म विविधताओं ने श्रोताओं को आनंदित करने के साथ मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान हारमोनियम पर उनके साथ जाने-माने हारमोनियम वादक डॉ. विनय मिश्रा ने बहुत ही कुशलता से संगत की।

कार्यक्रम का समापन वर्तमान संगीत की गिरती गुणवत्ता और हमारी समृद्ध संगीत विरासत को संरक्षित करने की आवश्यकता पर महा-विद्यालय के डायरेक्टर डॉ. अरविंद शर्मा के धन्यवाद और टिप्पणियों के साथ हुआ।

मुख्यमंत्री द्वारा भेजे गए अनुदान राशि से शैड का श्रीनिवास गोयल ने किया लोकार्पण

जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना – 08 सितम्बर :

श्री हनुमान क्षेत्र भंडारा धर्मशाला फतेहचंद कॉलोनी उकलाना में मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा दिए गए  7 लाख रुपए  के अनुदान के तहत का निर्माण हुआ जिसका उद्घाटन हरियाणा ट्रेड्स वेलफेयर बोर्ड के उपाध्यक्ष श्रीनिवास गोयल ने  जन्माष्टमी के पर्व पर किया। श्रीनिवास गोयल ने बताया कि 42 लख रुपए विभिन्न संस्थाओं को मुख्यमंत्री ने अनुदान के रूप में दिए जिससे विकास कार्य उकलाना में हुए। उसी कड़ी में इस मंदिर में भी भंडारा धर्मशाला का निर्माण हुआ। श्री कृष्ण जन्माष्टमी का शुभारंभ ज्योत प्रचलित कर श्रीनिवास गोयल ने किया।

 जन्माष्टमी पर विभिन्न  प्रस्तुतियां कलाकारों द्वारा दी गई और श्री कृष्णा महिमा का वर्णन भी हुआ। शैड के लोकार्पण के मौके पर नगर पालिका उकलना के अध्यक्ष सुशील साहू वाला भी रहे उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए अनुदान के तहत यह कार्य हुआ है जिससे जनता लाभवंतित होगी।मंदिर कमेटी के प्रधान तरसेम गोयल ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर तथा  श्रीनिवास  गोयल का भी आभार जताया और कहा  पुनीत कार्य में सरकार द्वारा सहयोग दिया गया है उसे मंदिर का सुधार हुआ है।

इस मौके पर तरसेम गोयल, रामनिवास गर्ग, संजय गुप्ता, मुकेश सरार्फ, देवेंद्र कालड़ा, गुलशन बठला, दीपक गोयल, संदीप गोयल ,हैप्पी ढींगरा ,रवि गर्ग सहित अनेक लोग मौजूद थे।उकलाना में श्री श्याम मंदिर कमेटी द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, शिव मंदिर कमेटी ने भी भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव  हर्षोल्लास के साथ मनाया। सनातन धर्म मंदिर श्री सांई मंदिर व बसंती माता मंदिर में भी श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

panchkula police

Police Files, Panchkula – 08 September, 2023

असामाजिक गतिविधियों पर रोकथाम हेतु चलाया गया फ्लैग मार्च अभियान

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 08 सितम्बर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर पंचकूला श्री सिबास कविराज के निर्देशानुसार जिला अपराधो की रोकथाम व अपराधियो धरपकड हेतु विशेष फ्लैग मार्च अभियान चलाया गया है जिस अभियान के तहत पुलिस द्वारा विशेष नाकांबदी करके चेकिंग की जा रही है और हर व्यक्ति तथा वाहन पर कडी निगरानी की जा रही है इसी अभियान के तहत पुलिस की अलग -अलग टीमों द्वारा अलग स्थानों पर फ्लैग मार्च किया जा रहा है पुलिस कमिश्रर ने बताया कि शांति व भयमुक्त वातावरण स्थापित करने के उद्देश्य से फ्लैग मार्च निकाला जा रही है । किसी प्रकार की अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस-प्रशासन की टीम अलर्ट होकर पेट्रोलिंग व फ्लैग मार्च किया जा रहा है इसके साथ ही बताया कि कानून को हाथ में लेनें वालें किसी असमाजिक तत्व को बख्शा नहीं जाएगा । पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा कालका बस स्टेण्ड, रेलवे तथा अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर कडी निगरानी की जा रही है । इस फ्लैग मार्च अभियान के तहत पुलिस की राईडर , पीसीआर तथा ईआरवी वाहनों द्वारा पेट्रोलिंग गस्त पडताल की जा रही है ताकि जिला में किसी प्रकार की असामाजिक गतिविधि उत्पन्न ना हो ।  इसके साथ ही जिला से लगते 9 बार्डर नाको से हर व्यक्ति तथा वाहनों की जांच की जा रही है ।

पब्लिक प्लेस पर जुआ खेलनें वालें 4 आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 08 सितम्बर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर पंचकूला श्री सिबास कविराज के निर्देशानुसार जिला में पब्लिक प्लेस पर हंगामा व जुआ खेलने वालों के खिलाफ कडी कार्रावई की जा रही है जिस कार्रवाई के तहत पुलिस चौकी सेक्टर 10 इन्चार्ज जगदीश कुमार के नेतृत्व में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें वाले 4 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान सुनील कुमार पुत्र जितेन्द्र नाथ वासी सेक्टर -9 पंचकूला , सन्दीप मलहोत्रा पुत्र ब्रिज भूषण मलहोत्रा वासी मौंली काँगरा चण्डीगढ, मुन्ना लाल पुत्र तेज राम वासी हरिपुर सेक्टर 04 पंचकूला तथा मुकेश कुमार पुत्र दिनेश वासी सुरजपुर जिला पंचकूला के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर 5 जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो के पास से जुआ राशि बरामद की गई ।

गौ भक्तों से इंडिया की बजाए भारत कहने का संकल्प कराया गोपाल मणि महाराज ने  


डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 08 सितम्बर :

गोपाल गोलोक धाम, कैम्बाला गोशाला, चण्डीगढ़ में धेनुमानस गौ कथा का आयोजन कथाव्यास गौ गंगा कृपाकांक्षी पूज्य श्री गोपाल मणि जी महाराज द्वारा 12 सितंबर  तक हो रहा है। आज कथा के दौरान कार्यक्रम के आयोजक एवं कथा व्यास गोपाल मणि महाराज ने गौ भक्तों से इंडिया की बजाए भारत कहने का संकल्प कराया। उन्होंने कहा कि आज से हम अपने देश को भारत वर्ष ही कहेंगे।

आज उन्होंने कथा में बताया कि शास्त्रों के अनुसार ब्रह्मा जी ने जब सृष्टि की रचना की थी तो सबसे पहले गाय माता को ही पृथ्वी पर भेजा। मात्र गाय ही मां शब्द का उच्चारण करती है, इसलिए माना जाता है कि मां शब्द की उत्पत्ति भी गौवंश से हुई है। उन्होंने बताया कि श्रीकृष्ण ने बृज भूमि में कहा था कि पूजा करने में यदि कोई भी देवता छूट जाए तो तरणतारणी वैकुण्ठ वासिनी माँ भगवती गौ माता की पूजा करने से सभी देवी देवता  प्रसन्न हो जाते हैं। कथा में गौ माता-राष्ट्र माता के जयकारों के साथ पूज्य आचार्य सीताशरण जी महाराज ने भजन गायन भी किया। 

गणपति जी की आंखों में स्पेशल इफेक्ट डाल रहे आर्टिस्ट

  • गणेश चतुर्थी के लिए तैयार ग्यारह फुट ऊँचे गणपति बप्पा
  • राजस्थानी आर्टिस्टों ने बनाई गणेश जी की मोहित करने वाली मूर्तियां
    हरिद्वार से मंगाई गई चार ट्रक स्पेशल मिट्टी, इको फ्रेंडली मूर्तियां बनी

डेमोक्रेटिक फ्रंट, जीरकपुर – 08 सितम्बर :

अबकी बार गणपति पूजा के दौरान आप जिस ओर से भी गणपति जी को देखेंगे गणपति जी आपको उसी ओर देखते नज़र आएंगे। जी हाँ, यह है इस बार बनाई जाने वाली गणपति की मूर्तियों की ख़ासियत। गणेश जी की आँखों को विशेष इफ़ेक्ट देने के लिए बुलाए गए हैं स्पेशल राजस्थानी आर्टिस्ट। यह आर्टिस्ट ही गणपति जी की मूर्तियों की आँखों में अपने स्पेशल कलर्स का इफ़ेक्ट डाल रहे हैं। जिससे उनकी आंखें एकदम सजीव हो उठेंगी। 

यह मूर्तियाँ तैयार हो रही है राजस्थान के एक्सपर्ट आर्टिस्ट फूलचंद के दिशा निर्देशन में। जिन्होंने राजस्थान से चार स्पेशल आर्टिस्टों की टीम बुलाई है और उसमें से दो आर्टिस्ट गणेश जी की मूर्तियों की आँखों को तैयार कर रहे हैं। 

गणेश चतुर्थी अबकी बार 19 सितंबर को है जिसके लिए गणपति जी की मूर्तियों की बुकिंग शुरू हो चुकी है। फूलचंद ने बताया कि गणेश चतुर्थी के लिए अबकी बार स्पेशल आर्डर पर ग्यारह फुट ऊंचे श्री गणेश तैयार किए गए हैं। गणेश जी की मूर्ति में इस बार ख़ास होंगी उनकी मोहित करने वाली आँखें। आप चाहे जिस ओर से देखेंगे गणेश जी आपको ही देखते नज़र आएँगे। 

फूलचंद ने बताया कि इको फ्रेंडली गणेश जी की मूर्तियों को तैयार करने के लिए उन्होंने हरिद्वार से चार ट्रक स्पेशल माटी मँगवाई थी। इसके साथ ही गंगाजल भी मंगवाया गया । जिसके कांबिनेशन से मूर्तियों का ढाँचा तैयार किया गया है। इसके साथ ही खड़िया मिट्टी की मूर्तियाँ भी हैं।  उन्होंने कहा कि इस बार गणपति जी की मूर्तियों की बुकिंग अभी से शुरू हो चुकी है। उन्होंने बताया कि इस बार गणपति जी की मूर्तियों में लाइट कलर्स का इस्तेमाल किया जा रहा है। उनके साथ क़रीब दस कर्मचारियों की टीम लगी है जो कि मूर्तियों को फाइनल कर रही है। 

उन्होंने बताया कि गणेश जी की यह मूर्तियाँ जीरकपुर पुल के नीचे गंगा नर्सरी के पास मिलेंगी। उन्होंने बताया कि सभी कारीगर रात दो दो बजे तक काम कर रहे हैं जिससे काम समय पर पूरा हो सके। फूलचंद ने बताया कि उनसे गणपति की मूर्तियों को लेने के लिए हिमाचल, हरियाणा और जम्मू तक से लोग आ रहे हैं। यह सभी अभी से मूर्तियां तैयार करवा के ले जा रहे हैं।  

पूतना अविद्या का प्रतीक है और अविद्या ही सारे विकारों का मूल होती है : कथा व्यास रमेश भाई शुक्ल

चण्डीगढ़ :

श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ मन्दिर, से. 29 में चल रही भागवत कथा में कथा व्यास रमेश भाई शुक्ल ने बताया भगवान श्री कृष्ण ने राक्षसों को मारने का काम पूतना से आरम्भ किया। पूतना अविद्या का प्रतीक है। अविद्या ही सारे विकारों का मूल होती है। यदि अविद्या पहले मर जाए तो बाकी राक्षसों को मारना आसान हो जाता है।

माखन चोरी की कथा सुनाते हुए शुक्ल ने कहा माखन मन का प्रतीक हैं। माखन पानी में डूबता नहीं है, ऊपर-ऊपर तैरता रहता है। इसी प्रकार जिसका मन संसार में रहता हुआ भी संसार में नहीं फंसा है, वह माखन ही है। ऐसे मन की ही चोरी ठाकुर जी करते हैं, यही माखन चोरी है। मंदिर समिति के के महासचिव कमलेश चंद्र पटपटीया ने बताया कि कथा १० सितम्बर तक रोजाना सांय 5.30 से 8.30 तक चलेगी।

अनिल विज के कुशल नेतृत्व में आईजी सिवास कविराज ने अपराध पर शिकंजा कसा : शांडिल्य 

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य व एडवोकेट वासु रंजन ने भगवान कृष्ण जन्माष्टमी पर आईजी को राधा कृष्ण प्रतिमा व चुनरी देकर सम्मानित किया 

आईजी सिवास कविराज गाड़ियां चलाते समय फोन इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ अभियान छेड़ने के आदेश दें: शांडिल्य 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, अम्बाला 08  सितम्बर :

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व विश्व हिन्दू तख्त के प्रमुख वीरेश शांडिल्य व पंजाब हरियाणा बार काउंसिल के कॉप्टेड सदस्य एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य अम्बाला रेंज के आईजी पुलिस सिवास कविराज को भगवान कृष्ण जन्माष्टमी पर बधाई देने पहुंचे व आईजी सिवास कविराज को राधा रानी व भगवान कृष्ण की प्रतिमा व माता ज्वाला जी से आई चुनरी पहनाकर उनका स्वागत किया। इस मौके पर आवाज-ए-हिंदुस्तान के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव रंजन आजाद, वंश, पारस शर्मा व मनदीप भी मौजूद थे। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्य्क्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज के नेतृत्व व कुशल अगुवाई में हरियाणा पुलिस ने भारत मे नही विश्व मे अपना कद ऊंचा किया है । आज हरियाणा पुलिस से अपराध, व अपराधी संगठित अपराध करने वाले दहशत में हैं क्योंकि राज्य के गृह मंत्री अनिल विज का 2 टूक फरमान अपराधियों, नशा तस्करों व गैंगस्टरों को दिए या तो अपराध छोड़ दो या हरियाणा।

वीरेश शांडिल्य ने अम्बाला रेंज के आइजी सिवास कविराज को ईमानदार व अम्बाला रेंज का सिगंम बताया और उनके नेतृत्व में अम्बाला ,कुरुक्षेत्र व यमुनानगर में अपराध व नशा तस्करों के खिलाफ सख्ती से काम किया और खाकी का डर पैदा किया और आम आदमी खाकी को अब अपना सुरक्षा कवच समझता है जिसका श्रेय अनिल विज को जाता है ।2019 से पहले हरियाणा की खाकी बदनाम व कमजोर थी लेकिन 2019 में अम्बाला कैंट से अनिल विज छठी बार विधायक बन गृहमंत्री बने और योगी की तरह बुलडोजर बाबा कहने लगे और अपराधियो में एक भय पैदा हुआ और आप जनता में करोना व हाल ही में आई बाढ़ ने पुलिस की इज्जत बनाई इसका श्रेय अनिल विज को जाता है। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि गृहमंत्री अनिल विज ने 6 महीने पहले आईजी सिवास कविराज को कबूतरबाजों के खिलाफ अहम जिम्मेदारी देते हुए एसआईटी गठित कर कविराज को प्रमुख बनाया था उसके बाद आईजी कविराज ने कबूतरबाजो के खिलाफ शिकंजा कसा व लाखों रुपये की रिकवरी की । इस पर भी शांडिल्य ने आईजी को बधाई दी और आश्वासन दिया कि उनका विश्व हिन्दू तख्त व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया हरियाणा पुलिस के साथ है क्योंकि जनता की मदद के बिना अपरधियों व नशा तस्करों की रीढ़ की हड्डी तोड़ी नही जाती। साथ ही शांडिल्य ने मांग की राष्ट्रीय मार्गो व राज्य मार्गो पर चार पहिया वाहन तेजी से गाड़ी चलाते हुए मोबाइल इस्तेमाल करते हैं और फोन सुनते हैं जो रोड पर चलने वाले अन्य लोगो के लिए खतरा है यह बात आईजी सिवास कविराज डीजीपी के संज्ञान में लाएं और शांडिल्य ने मांग की आईजी सिवास कविराज अपनी रेंज अम्बाला, कुरुक्षेत्र व यमुनानगर में ऐसे गाड़ी चलाने वालों की गाड़ियां इम्पाउंड की जाए क्योंकि यह लोग अपनी ही नही दूसरे रोड पर चलने वालों की जिंदगियां को खत्म करते हैं।

 वीरेश शांडिल्य ने कहा कि सिवास कविराज जिस दिन से अम्बाला के आईजी बने है उस दिन के बाद पुलिस, व पब्लिक के संबंध मजबूत हुए हैं। वही शांडिल्य ने कहा पुलिस नूँह में देशद्रोहियों के खिलाफ सख्त एक्शन ले जो घटना पुलिस,कानून व संविधान पर हमला था। आईजी ने शांडिल्य को आश्वासन दिया कि इन सब बातों पर गभीरता से विभाग कदम उठाएगा।

दूसरी सीनियर फास्ट-5 पंजाब स्टेट नेटबॉल चैंपियनशिप संपन्न, स्पीकर पंजाब ने बांटे पुरस्कार

  • पुरुष वर्ग में लुधियाना की टीम ने फाजिल्का को हराकर स्वर्ण पदक जीता, जबकि महिला वर्ग में पटियाला की टीम ने बठिंडा को हराकर स्वर्ण पदक जीता।
  • नेटबॉल से जुड़े खिलाड़ी पंजाब से उठकर खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदशर्न किया, खेलों को अधिक बढ़ावा दिया जाएगा ताकि राज्य से नशे को पूरी तरह खत्म किया जा सके- स्पीकर एस. कुलतार सिंह संधवा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली – 08 सितम्बर :

नेटबॉल प्रमोशन एसोसिएशन रजि. पंजाब द्वारा दूसरी सीनियर फास्ट-5 पंजाब स्टेट नेटबॉल चैंपियनशिप (महिला/पुरुष) 2023-24 रयात बाहरा यूनिवर्सिटी -खरड़ एस.ए.एस. नगर मोहाली के मैदान में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। समापन समारोह की अध्यक्षता पंजाब विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवा ने ने की।  जिन्होंने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को ट्रॉफी एवं मेडल प्रदान किये। इस मौके पर खरड़ के एसडीएम रविंदर सिंह, रियात बाहरा यूनिवर्सिटी के कुलपति गुरविंदर सिंह बाहरा, उप-कुलपति डॉ. परविंदर सिंह, अतिरिक्त महाधिवक्ता पंजाब सुमनदीप सिंह अहलूवालिया, राष्ट्रमंडल खिलाड़ी हरमिंदर कौर, पंजाब नेटबॉल विकास समिति के अध्यक्ष प्रिंसिपल महिंदर कुमार कपिल, शिरोमणि मंदिर प्रबंधक कमेटी 1867 भारत के अध्यक्ष हर्ष वर्धन शर्मा, नेटबॉल प्रमोशन एसोसिएशन रजि. पंजाब के महासचिव एडवोकेट करण अवतार कपिल भी मौजूद थे।

खेल से होगा राज्य के अंदर से नशे का खात्मा।
पंजाब विधानसभा के स्पीकर स्पीकर स. कुलतार सिंह संधवा ने प्रदेशभर से आए खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलों के माध्यम से प्रदेश से नशे को खत्म किया जाएगा। उन्होंने राज्य भर से पहुंचे खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि पंजाब की मौजूदा सरकार ने राज्य में नशाखोरी को खत्म करने के लिए खेलों को आधार बनाया है। उन्होंने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए राज्य के नेटबॉल खेल संगठन को बधाई दी और कहा कि नेटबॉल से जुड़े खिलाड़ी पंजाब से उठकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचे हैं। पंजाब में खेलों को और अधिक बढ़ावा दिया जाएगा, ताकि प्रदेश में नशाखोरी को पूरी तरह से खत्म किया जा सके। पंजाब की मिट्टी में कोई कमी नहीं है, अम्बानी अडानी जैसे उद्योगपतियों ने अगर पंजाब की जमीं में जान समझी, तो इसीलिए उन्होंने पंजाब की ओर रुख किया। विदेश जाने के चक्कर में पंजाब राज्य के अंदर की शिक्षा खत्म हो गई है। खेलों से हमें हुनर मिलता है, खेल से हमें अनुशासन का मार्गदर्शन मिलता है। खेल बहुत महत्वपूर्ण है, जो युवाओं में खुशी लाता है। पिछले साल सरकार द्वारा खेडां वतन पंजाब दीयां नामक अभियान शुरू किया गया था, अब नई खेल नीति का लाभ उठाने का सुनहरा मौका है। उन्होंने रयात बाहरा विश्वविद्यालय के प्रबंधकों को भी बधाई दी, जो युवाओं को बेरोजगारी से दूर रखने के लिए एक नया कृत्रिम बुद्धिमत्ता पाठ्यक्रम चला रहा है। विधान सभा पंजाब खिलाड़ियों को कानून की जानकारी देने के मकसद से उन्होंने खलाड़ियों और विद्यार्थियों विधान सभा आने का विशेष ऑफर भी दिया।

ऑब्जर्वर की निगरानी में हुई चैंपियनशिप-
दूसरी सीनियर फास्ट-5 पंजाब स्टेट नेटबॉल चैंपियनशिप (महिला/पुरुष) 2023-24 का आयोजन 7 सितंबर से 9 सितंबर 2023 तक रियात बाहरा यूनिवर्सिटी के नेटबॉल खेल के मैदान में आयोजित किया गया। इस दौरान राज्य भर के 16 जिलों के खिलाड़ियों ने नेटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया-एनएफआई द्वारा तैनात पर्यवेक्षकों की देखरेख में शानदार प्रदर्शन किया।

राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय खेल संगठनों द्वारा मान्यता प्राप्त-

उल्लेखनीय है कि नेटबॉल प्रमोशन एसोसिएशन रजि. पंजाब संस्था राज्य के भीतर नेटबॉल खेल को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है, जिसे राष्ट्रीय खेल संगठन नेटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया-एनएफआई द्वारा मान्यता प्राप्त है। जबकि एनएफआई को अंतरराष्ट्रीय नेटबाल संघ, एशीअन नेटबाल संघ, भारतीय ओलंपिक एसोसेशन, युवा कल्याण और खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है।

किसने किसे हराया, कौन रही विजेता टीम

  • पुरुष वर्ग में लुधियाना की टीम ने फाजिल्का को हराकर स्वर्ण पदक जीता, दूसरे स्थान पर रही फाजिल्का की टीम ने रजत पदक जीता, जबकि संगरूर और पटियाला ने तीसरे स्थान पर रहते हुए कांस्य पदक पर जीत दर्ज की।
  • महिला वर्ग में पटियाला की टीम ने बठिंडा को हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया, दूसरे स्थान पर रही बठिंडा की टीम ने रजत पदक लिया, जबकि तीसरे स्थान पर रही फतेहगढ़ साहिब और मालेरकोटला की टीमों ने कांस्य पदक हासिल किया।

विहिंप के 60वें स्थापना दिवस ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 08         सितम्बर :

विश्व हिंदू परिषद के 60वें स्थापना दिवस और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर त्रयंबकेश्वर धाम,नगर खेड़ा मंदिर,धर्मपुर कॉलोनी,पिंजौर  में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अधिक जानकारी देते हुए जिला सहसंयोजक  प्रदीप नवानी ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता के तौर पर विहिप क्षेत्रीय संगठन मंत्री  मुकेश खांडेकर  जी ने शिरकत की। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से विभाग मंत्री शैलेश शर्मा, विभाग संगठन मंत्री नवीन,बिल्लू राम बाजीगर विभाग सहसंयोजक बजरंग दल, जिला अध्यक्ष श्रीनिवास दीक्षित,जिला मंत्री प्रदीप राणा शामिल रहे।

माननीय मुकेश खांडेकर जी द्वारा दीप प्रज्वलित और पंडित जगदीश शर्मा द्वारा मंत्रोच्चार के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। 

सर्व हिंदू समाज व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए माननीय मुकेश खांडेकर जीे ने कहा कि श्री कृष्ण की जन्माष्टमी ही एक ऐसा सनातन हिंदू धर्म का बहुत बड़ा त्यौहार है जो संपूर्ण विश्व में सर्वाधिक मनाए जाता है जहां भी हिंदू है वह चाहे अपने घर, परिवार,मंदिरों,सार्वजनिक स्थानों पर उनके जन्म का उत्सव मनाता है लेकिन कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार किस कारण मनाया जाता है यह हम सबको समझना चाहिए,श्री कृष्ण ने जन्म लिया,किस उद्देश्य को लेकर उन्होंने इस धरती पर जन्म लिया था संपूर्ण विश्व भर में हम उनका जन्म उत्सव तो मानते हैं लेकिन जिस उद्देश्य से उन्होंने जन्म लिया था यह सोचने की बात है कि इस धरती पर हम सब जानते हैं जितने भी महापुरुष हुए है जब-जब अनाचार,अत्याचार बढ़ता है राक्षसी प्रवृत्तियों की वृद्धि होने लगती है तो परमात्मा किसी न किसी रूप में जन्म लेता है भगवान ने कभी वराह, नरसिंह,मत्स्य,कूर्म, वामन, परशुराम, राम, कृष्ण अवतार में जन्म लिया लेकिन हमने तो केवल उनको देवता मात्र मानकर सोच लिया की हम उन्हें पूजेंगे और वह हमारी रक्षा करेंगे, वास्तव में इन कार्यक्रमों का उद्देश्य यह नहीं है भगवान का कीर्तन पूजन करना लेकिन भगवान के कर्मों को अपने जीवन में आत्मसार करते हुए जो भगवान ने किया, मनुष्य रूप में जन्म लिया लेकिन नर से नारायण के रूप में जो प्रक्रिया है उसके लिए जो उन्होंने संकल्प लेकर तपस्या की साधना की प्रवास किया, यह  कर्म हमको भी अपने जीवन में करना चाहिए और इसी उद्देश्य को लेकर 1964 में स्वामी चिन्मयानंद जी के आश्रम में मुंबई में विश्व हिंदू परिषद की स्थापना हुई, देश के संत,महात्मा, महापुरुष सबने मिलकर जिसमें मास्टर तारा सिंह जी,एस एस आप्टे, सुशील मुनि जी,मुंशी कन्हैयालाल जी थे कई जगतगुरु, महामंडलेश्वर थे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सुप्रीमो परम पूज्य श्री गुरु जी सब लोगों ने मिलकर कहा कि विश्व हिंदू परिषद धर्म की रक्षा का काम करेगा,समाज को  साथ लेकर समाज का मार्गदर्शन करना,समाज को दिशा दिखाने और हिंदू समाज की दशा को सुधारने का काम करेगा, इसलिए 1964 में स्थापना हुई और अब यह 60 वर्ष की यात्रा इस कृष्ण जन्माष्टमी को पूर्ण हो रही है,इसके अतिरिक्त मुकेश खांडेकर जी ने लव जिहाद, धर्मांतरण, बूढ़ा अमरनाथ यात्रा,  सनातनधर्म और उसकी चुनौतियों के विषय में कई बातें लोगों के बीच रखी और विहिप द्वारा किए गए महत्वपूर्ण कार्यों की जानकारियां सांझा करने के साथ विहिप स्थापना दिवस व  भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं भी दी 

इस अवसर पर भजन संध्या का आयोजन किया गया व महिलाओं द्वारा कीर्तन किया गया, हनुमान चालीसा का पाठ व भारत माता की आरती के बाद कार्यक्रम में आए सभी अतिथिगण,कार्यकर्ताओं व महिला कीर्तन मंडली का सम्मान किया गया, इस मौके पर सुरेंद्र वर्मा प्रखंड अध्यक्ष बरवाला, नरेश धीमान जिला उपाध्यक्ष,जिला संपर्क प्रमुख, प्रदीप नवानी जिला सहसंयोजक, श्रीकांत काला,श्रीधर भट्ट, पी एल नवानी, एसपी कोठारी, दिव्यांशु शर्मा, ममता चतुर्वेदी, सुनील चौधरी, नरेश रावत,सचिन प्रखंड अध्यक्ष बजरंग दल, रेशव रघुवंशी,सुमित शर्मा,राहुल,मल्होत्रा,राजू ,केशु ,जतिन, शबद ,मुकुल  सहित कई कार्यकर्ता व सामाजिक लोग मौजूद रहे

विश्वास फाउंडेशन ने 25 टीबी ग्रस्त मरीज़ो के लिए डोनेट की प्रोटीनयुक्त पोषक डाइट

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 08 सितम्बर :

विश्वास फाउंडेशन द्वारा गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से आज शुक्रवार को 25 टीबी से ग्रस्त मरीजों के लिए प्रोटीनयुक्त पोषक डाइट दी गई। यह पोषक डाइट की पैकड किटें सिविल अस्पताल सेक्टर 6 पंचकूला में नवनिर्मित टीबी हट में टीबी के स्टाफ ललिता गुर्जर, वीरेंद्र भारद्वाज, जसबीर सिंह, नीरज कुमार ने मिलकर रीसीव की।

विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा ने बताया कि विश्वास फाउंडेशन ने सितंबर माह से दुबारा फिर से एक साल तक हर महीने टीबी से ग्रस्त मरीजों को प्रोटीनयुक्त पोषक डाइट देने का बीड़ा उठाया है। संस्था द्वारा पिछले वर्ष जुलाई 2022 से जुलाई 2023 तक 50 डाइट की किट्स जरूरतमंदों को दी जा चुकी है।

टीबी के मरीजों को अतिरिक्त पोषण, सोशल, मोरल सपोर्ट व टीबी मुक्त भारत के लिए कम्युनिटी सपोर्ट देने का काम किया है। सरकार का मकसद है कि टीबी को साल 2025 तक खत्म करना है, ऐसे सराहनीय कदम में विश्वास फाउंडेशन भी सरकार के इस फैसले के साथ है। इस मौके पर विश्वास फाउंडेशन से ऋषि सरल विश्वास, ऋषि मोहित विश्वास मौजूद रहे।