Sunday, January 26

 शांडिल्य बोले- स्टालिन के बेटे पर देशद्रोह व धार्मिक भावनाएँ भड़काने का मामला दर्ज कर तिहाड़ जेल में डाला जाये 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, अम्बाला – 07 सितम्बर :

विश्व हिन्दू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख एव एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि को हजारों साल पुराने सनातन धर्म को कोरोना, ड़ेंगू व मलेरिया बताने पर तमिलनाडु की सरकार को बर्खास्त करने की मांग की व उदय निधि के खिलाफ सनातन धर्म के बारे ज़हर उगल कर देश मे धार्मिक भावनाओं को भड़का कर दंगे करवाने की साजिश रची। शांडिल्य ने कहा कि संविधान की सपथ उठाकर मंत्री बने निधि को सरकार केस दर्ज कर जेल भेजे अन्यथा विश्व हिंदू तख्त राष्ट्रीय स्तर पर तमिलनाडु सरकार को भंग करने को लेकर सड़को से लेकर कांनूनी लड़ाई लड़ेगी और राष्ट्रपति शासन लगाने के लिए राष्ट्रपति से मुलाक़ात करेगा । 

शांडिल्य ने कहा सनातन धर्म को कोरोना बताने वाले उदय निधि का यह बयान हिंदुस्तान की अमन शांति को भंग करने व हिंदुस्तान में आग लगाने की गहरी साजिश है। शांडिल्य आज अपने निवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे । शांडिल्य ने कहा स्टालिन का इलाज तमिलनाडु में जाकर विश्व हिन्दू तख्त करेगा । शांडिल्य ने कहा स्टैलिन में बेटे पर देशद्रोह एवं धार्मिक भावनाएँ भड़काने का मामला दर्ज कर उसे तिहाड़ जेल में डाला जाएँ । वीरेश शांडिल्य ने बताया कि वह इस बारे हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज को स्टालिन के ख़िलाफ़ मामला दर्ज करने के लिए शिकायत सौंपकर कारवाई की माँग करेंगे ।