चंडीगढ़ स्पाइनल रिहैब ने नुक्कड़ नाटक के साथ वल्र्ड स्पाइनल कॉर्ड इंजरी डे मनाया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 05 सितम्बर :

चंडीगढ़ स्पाइनल रिहैब ने वल्र्ड स्पाइनल कॉर्ड इंजरी डे को चिह्नित करने के लिए कार्यक्रमों की एक श्रृंखला का आयोजन किया। इसमें सुखना झील और सेक्टर 17 प्लाजा जैसे शहर के प्रमुख स्थानों पर नुक्कड़ नाटक (नुक्कड़ नाटक) शामिल थे। इस पहल का उद्देश्य रीढ़ की हड्डी की चोटों, रोकथाम और रिहैबिटेशन के बारे में जागरूकता फैलाना था।

चंडीगढ़ स्पाइनल रिहैब, साई आसरा पैराप्लेजिक रिहैब सेंटर की एक पहल एक गैर-लाभकारी संगठन है जो मस्तिष्क की चोट और रीढ़ की हड्डी की चोट वाले व्यक्तियों को समग्र और व्यापक रिहैबिटेशन प्रदान करने के क्षेत्र में पिछले सात वर्षों से उत्साह और प्रतिबद्धता के साथ काम कर रहा है। 2013 में स्थापित, हमारा संगठन गंभीर विकलांगता वाले लोगों को विशेष रिहैबिटेशन सर्विस, सहायता और संसाधन प्रदान कर रहा है।

वल्र्ड स्पाइनल कॉर्ड इंजरी डे को चिह्नित करने के लिए, फोर्टिस अस्पताल, मोहाली और चंडीगढ़ स्पाइनल रिहैब ने रीढ़ की हड्डी की चोट के रोगियों के सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए मिलकर कार्यक्रम किया। कार्यक्रम में एक बातचीत, इंटरैक्टिव सेशन और पेशंट टेस्टिमोनियल शामिल थे। इस प्रकार सहयोग ने सामाजिक समर्थन और समावेशिता के महत्व पर जोर दिया।
जानकारी देते हुए, चंडीगढ़ स्पाइनल रिहैब की फाउंडर निकी पी कौर ने कहा, “वल्र्ड स्पाइनल कॉर्ड इंजरी डे रीढ़ की हड्डी की चोट वाले लोगों के सामने आने वाली चुनौतियों और समय पर चिकित्सा हस्तक्षेप, पहुंच और सामाजिक समावेशन के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए समर्पित दिन है। चंडीगढ़ स्पाइनल रिहैब में, हम आशा बहाल करने और व्यक्तियों को स्वतंत्रता हासिल करने और उनकी क्षमता को बढ़ालेे के लिए सशक्त बनाने में विश्वास करते हैं।

उन्होंने कहा, हमने सैकड़ों लोगों को सशक्त बनाया है और उन्हें विकलांगता के दंश, सामाजिक कलंक और व्यक्तिगत आघात से उबरने में मदद की है।

वास्तव में उनमें से 80 फीसदी ने अपने लिए गरिमापूर्ण और उद्देश्यपूर्ण जीवन बनाया है।

उन्होंने न केवल उच्च शिक्षा, वित्तीय स्वतंत्रता, आईटी और संचार के क्षेत्र में बल्कि राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खेलों और जल खेलों के क्षेत्र में भी अपनी पहचान बनाई है।

यह सब व्यापक रिहैबिटेशन प्रोग्राम और चंडीगढ़ स्पाइनल रिहैब की समर्पित टीम द्वारा प्रदान किए गए मजबूत मंच के माध्यम से ही संभव हो सका।

जीवन की हर उलझन को आसान बनाने में शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका : डॉ अंजू बाजपेई 

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 05 सितम्बर :

शिक्षक दिवस के अवसर पर उत्थान कोशिश ईकाई के   दिव्यांग बच्चों ने  शिक्षक दिवस मनाया। इस अवसर पर दिव्यांग बच्चों ने यह साबित कर दिया कि हुनर किसी का मोहताज नहीं होता बस एक अच्छे मार्गदर्शक की जरूरत होती है। बच्चे भी शिक्षक बने  और विभिन्न प्रकार  के कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी  का मन मोह लिया। दिव्यांग बच्चों ने इस दिन को और विशेष बना दिया, बच्चों ने अपने अपने अंदाज में शिक्षकों को बधाई दी।कुछ ने लिखकर, स्पीच देकर, म्यूजिक, डांस, स्पोर्ट गेम से शिक्षकों का मन मोह लिया।

उत्थान संस्थान की डायरेक्टर डॉक्टर अंजू बाजपई ने कहा कि हर व्यक्ति के जीवन में उसके शिक्षक का सबसे महत्वपूर्ण स्थान होता है। गुरु को  भगवान का दर्जा दिया जाता है।उन्होंने बताया कि ऐसे बच्चों के लिए शिक्षक की भूमिका बहुत अहम भूमिका होती है, क्योंकि बच्चों को सुनने, बोलने, चलने और समझने में कठिनाई ज्यादा होती है, इसलिए ऐसे बच्चों को संभालने में अध्यापकों को ज्यादा समस्याओं का सामना करना पड़ता है। लेकिन ऐसी परिस्थितियों को दूर करने के लिए विशेष शिक्षा में डिग्री किए शिक्षक ही दिव्यांग बच्चों को अच्छी तरह से देखभाल और उन्हें आत्मनिर्भर बना सकते हैं।

उन्होंने  सभी को शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए दो पंक्तियां शिक्षक दिवस पर कही.”गुमनामी के अंधेरे में था, पहचान बना दिया जीवन की हर मुश्किल और उलझन को आसान बना दिया।गुरु की कृपा ने मुझे एक अच्छा इंसान बना दिया। कोशिश इकाई के प्रिंसिपल रविंद्र मिश्रा कहा की यह सुनिश्चित करना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है कि दिव्यांगजन अपना जीवन स्वतंत्र रूप से और सम्मान के साथ व्यतीत कर सकें। यह सुनिश्चित करना भी हमारा कर्तव्य है कि उन्हें अच्छी शिक्षा प्राप्त हो, वे अपने घरों और समाज में सुरक्षित रहें।

भारतीय संस्कृति और परंपरा में दिव्यांगता को ज्ञान प्राप्ति और उत्कृष्ट बनने में कभी बाधा नहीं माना गया है तथा प्रायः देखा गया है कि दिव्यांगजन दिव्य-गुणों से युक्त होते हैं। दिव्यांगजनों में सामान्य लोगों की तरह ही प्रतिभाएं और क्षमताएं मौजूद होती हैं और कभी-कभी उनसे कहीं ज्यादा होती हैं। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उनमें सिर्फ आत्मविश्वास उत्पन्न करने की आवश्यकता है। मौके पर उत्थान संस्थान से स्वाति,हनी तोमर और सुमित सोनी मौजूद रहे।

राजकीय महाविद्यालय रायपुर रानी में राष्ट्रीय सेवा योजना समिति के तत्वाधान में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 05 सितम्बर :

राजकीय महाविद्यालय रायपुर रानी में राष्ट्रीय सेवा योजना समिति के तत्वाधान में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा स्वयंसेवकों को नशा मुक्ति अभियान, Drug Abuse, पर्यावरण सुरक्षा, प्लास्टिक मुक्त हरियाणा जैसे विषयों के माध्यम से जागरूक करने का प्रयास किया गया। इस कार्यक्रम में एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा बढ़-चढ़कर भाग लिया गया।

निर्णायक मंडल में महाविद्यालय के टीचिंग स्टाफ से श्रीमती कविता, श्रीमान सुनील दत्त शर्मा एवं श्रीमती अंजू बूरा ने अहम भूमिका निभाई। इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल द्वारा बीए तृतीय वर्ष से प्रथम स्थान कुनालिका, द्वितीय स्थान मनु कुमारी तथा तृतीय स्थान अनु को प्रदान किया गया। प्रथम तीन चयनित पोस्टरों को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय स्तरीय पोस्टर चयन कमेटी के पास भेजा गया।

पूरे कार्यक्रम की रुप-रेखा महाविद्यालय के प्राचार्य श्री नरेंद्र आंचल के दिशा निर्देशन में बनाई गई। प्राचार्य द्वारा स्वयंसेवकों को जीवन में नशे से दूर रहने एवं पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया गया। पूरे कार्यक्रम का आयोजन एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर श्रीमती रितू व डाॅ मनदीप चहल की देख-रेख में हुआ।

महाविद्यालय के टीचिंग स्टाफ से श्रीमती मनीषा रंगा, डाॅ रोहित भुल्लर, श्रीमती मनदीप कौर अन्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य द्वारा स्वयंसेवकों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।

जल के बिना असंभव है जीवन की कल्पना : रजनी गोयल

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 05 सितम्बर :

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग वासो के सौजन्य साढोरा खंड के पीएम श्री गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सरावां में शिक्षक दिवस के अवसर पर जल संरक्षण पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल प्रिंसिपल श्रीमती मीना गर्ग ने की।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग वासो की जिला सलाहकार रजनी गोयल ने शिरकत की और विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए जल संरक्षण के महत्व को समझाया। उन्होंने बताया कि जल के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती इसलिए समय रहते पानी को बचाना होगा और जरूरत के अनुसार पानी का इस्तेमाल करना होगा।

उन्होंने बताया कि हमारे कृषि, उद्योग-धंधे और दैनिक उपयोग की हर चीज जल पर ही निर्भर है। अतः जल का सदुपयोग करें इसका दुरुपयोग कदापि न करें। इस अवसर पर उन्होंने पानी बचाने के टिप्स भी बताएं।  विभाग के टोल फ्री नंबर 1800-180- 5678 के बारे में अवगत कराया और बताया कि इस नंबर पर पानी व सीवरेज से संबंधित समस्याओं का निवारण किया जाता है। उन्होंने यह भी बताया कि पानी से संबंधित टेस्टिंग के लिए जिला में लैब भी है और आप साडोरा पब्लिक हेल्थ कार्यालय में जाकर आप अपने पानी का सैंपल देकर भी पानी की सैंपल की जांच करवा सकते हैं जो की निशुल्क है।

स्कूल प्रिंसिपल श्रीमती मीना गर्ग ने कार्यक्रम करने पर जिला सलाहकार रजनी गोयल का धन्यवाद किया। इसके अलावा  प्राइमरी स्कूल में भी स्कूली बच्चों को पानी बचाने बारे जागरूक किया गया।

इस अवसर पर बीआरसी मुनीष कुमार,अध्यापक रणजीत सिंह, हर्ष, राजेंद्र कुमार,नरेश, अंजलि, रीना, मुख्य शिक्षक लालचंद, सुनील कुमार, श्रीमती बलकार कौर एवं पंप ऑपरेटर करमचंद, सतपाल आदि उपस्थित रहे।                                          

खण्ड़ शिक्षा अधिकारी ज्योति सभ्रवाल ने दी अध्यापकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

  • अध्यापक बच्चों/युवाओं को किताबी ज्ञान के साथ-साथ नैतिकता का सबक भी पढाये, मेहनत और ईमानदारी के रास्ते पर चलकर जिंदगी में आगे बढने का ज्ञान भी दें : ज्योति सभ्रवाल

नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 05 सितम्बर :

    खण्ड़ शिक्षा अधिकारी ज्योति सभ्रवाल ने शिक्षक दिवस की सभी अध्यापकों एवं अन्य लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षक ही है जो विद्यार्थी को आने वाले कल की चुनौतियों के लिए तैयार करते है। उन्होंने कहा कि शिक्षक ही बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ-साथ उन्हें नैतिकता, इनसानियत का सबक भी पढ़ाते है। हमारे देश की सभ्यता, संस्कृति और धार्मिक ग्रंथो में भी कहा गया है कि गुरू भगवान से भी बढकर होता है। कबीर जी ने एक दोहे में गुरू की महिमा बताते हुए कहा है कि गुरू गोविन्द दोऊ खड़े काके लांगू पायं बलिहारी गुरू आपने जिन गोविन्द दियो बताय। उन्होंने कहा कि देश और समाज को सही राह पर ले जाने में शिक्षकों की भी मुख्य भूमिका रहती है। उन्होंने कहा कि अध्यापक बच्चों/युवाओं को मात्र किताबी ज्ञान या मात्र डिग्री हासिल करवाने की ही न पढाई करवाए, बल्कि नैतिकता का सबक भी पढाये, मेहनत और ईमानदारी के रास्ते पर चलकर जिंदगी में आगे बढने का ज्ञान भी दें। 

    बता दें कि विश्व के अनेक  देशों में शिक्षकों को विशेष सम्मान देने के लिये शिक्षक दिवस का आयोजन किया जाता है। वैसे तो भारत में अपने गुरु को आदर व् सम्मान देने की एक पवित्र परम्परा प्राचीनकाल से उपलब्ध है फिर भी भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन 5 सितम्बर भारत में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने अपने छात्रों से उनके जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाने की इच्छा जताई थी।   बॉक्स- सहायक प्रोफैसर डॉ. निर्मल सिंह का कहना है कि शिक्षक, विद्यार्थी और शिक्षा में वह कड़ी है जो समाज की अन्य सभी कडिय़ां को जोड़ती हैं। आज जरूरत केवल किताबी ज्ञान की ही नहीं, अपितु नैतिक मूल्यों से परिपूर्ण शिक्षा की है। वैसे भी समाज को यह नहीं भूलना चाहिए जन्मदाता से ज्यादा महत्व शिक्षक का होता है। सफलता किसी की भी हो उस नींव में अहम योगदान शिक्षक का ही होता है। बिना शिक्षक न तो कोई व्यक्ति महान बन पाया है न ही बिना गुरु-शिष्य कोई देश महान बनने का सपना देख सकता है।

राजकीय सीनीयर सैकण्डरी स्कूल जटवाड़ की प्रिंसीपल नीलम शर्मा ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि एक शिक्षक अपने बच्चों को सही शिक्षा, प्रेरणा, सहनशीलता, व्यवहार और सही मार्गदर्शन देकर उनके भविष्य को उज्ज्वल बनाता है एक आदर्श शिक्षक श्रेष्ठ गुणों से परिपूर्ण होता है।

सहायक प्रोफैसर डॉ. सुमन लता ने कहा कि टैक्नोलॉजी ने शिक्षक के भाव, भूमिका और भविष्य तीनों पर भारी दबाव बना दिया है। टैक्नोलॉजी शिक्षा व्यवस्था का स्थाई घटक बन चुका हैं। गूगल, इंटरनेट का माया जाल, मीडिय़ा और सोशल मीडिय़ा का सूचना संसार जिस तरह की ज्ञान संरचना गढ़ रहा है, वह नई तरह के दबावों के निर्माण  की वजह बन रहा है। बाजार के प्रभावों से उपजी संस्कृति ने शिक्षा और शिक्षक की भूमिका को पूरी तरह बदल दिया।

शिक्षाविद् रजनीश शर्मा ने कहा कि 5 सितंबर को स्कूलों, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। विद्यार्थी अपने प्रिय शिक्षकों के प्रति अपनी खुशी व्यक्त करने के लिए कई तरह के कार्यक्रम भी करते हैं। इस दिन कई स्कूलों में विद्यार्थी खुद शिक्षक बनते हैं। साथ ही वे उन गुरुओं को भी याद करते हैं, जो स्कूल छोड़ चुके होते हैं। 

हिन्दी प्राध्यापक रघुवीर सिंह का कहना है कि हिन्दी भाषा का महत्व इसी बात से पता चल जाता है कि यह आज जन-जन की भाषा बन चुकी है यह सबसे शुद्ध भाषा है जैसे लिखी जाती है वैसे ही बोली जाती है। इसके उच्चारण में कोई भी शब्द साइलेंट नहीं होता। इसका जन्म देव भाषा  संस्कृत से हुआ है इसलिए यह और भी पूज्यनीय बन जाती है।

क्या देश का ‘INDIA’ नाम खत्म करने जा रही है मोदी सरकार ?

राष्ट्रपति भवन ने कथित तौर पर इस हफ्ते के आखिर में जी-20 रात्रि भोज के लिए ‘प्रेसिडेंटऑफ इंडिया’ के बजाय ‘प्रेसिडेंट ऑफ भारत’ निमंत्रण भेजा है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने आरोप लगाया है कि मोदी सरकार चुपके से देश का नाम इंडिया से बदलकर भारत कर दिया है। उन्होंने कहा राष्ट्रपति भवन की तरफ से भेजे गए निमंत्रण पत्र पर ‘प्रेसिडेंटऑफ इंडिया’ की जगह ‘प्रेसिडेंट ऑफ भारत’ लिखा गया है। अभि कुछ दिन पहले ही बीजेपी राज्य सभा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने भारत के संविधान से इंडिया शब्द को हटाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि ‘इंडिया शब्द गुलामी का पर्याय है और संविधान संशोधन से इसको हटा देना चाहिए। हरनाथ सिंह जैसी ही बात नरेश बंसल ने भी की है। इन सांसदों का मानना है कि किसी देश के दो नाम हो सकते हैं क्या? इन सांसदों का ये भी मानना हैं इंडिया ग़ुलामी का प्रतीक हैं जबकि, भारत हमारी विरासत की पहचान है।

देश को ऐसे मिला था INDIA नाम, जानिए हटाने के लिए क्या होगी कानूनी और  संवैधानिक प्रक्रिया - modi government india name change how india got bharat  name process for changing name
  • जब संविधान तैयार हो रहा था तब भी इसके मसौदे पर देश के नाम को लेकर तीखी बहस हुई थी
  • दो बार ये मामला सुप्रीम कोर्ट गया और दोनों बार इसे खारिज कर दिया गया
  • ‘भारत, जो इंडिया था, राज्यों का एक संघ है।’ : जयराम रमेश

डेमोक्रेटिक फ्रंट, नयी दिल्ली बयूरो, 05 सितम्बर :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने 18 सितंबर से लेकर 22 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र बुलाया है। इस सत्र में कोई क्वेश्चन ऑवर नहीं होगा, साथ ही प्राइवेट मेंबर बिल भी नहीं लाया जा सकेगा। साफ़ है, संसद के इस विशेष सत्र का विशेष उद्देश्य भी है, क्योंकि हाल ही में मॉनसून सत्र का समापन हुआ है। चूँकि मोदी सरकार ने बताया नहीं है कि इसका उद्देश्य क्या है, इसीलिए मीडिया में तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं, विपक्षी दल भी इसमें कूद पड़े हैं और बहस का एक नया दौर शुरू हो गया है।

पहले चर्चा चली कि मोदी सरकार ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ बिल लेकर आ रही है, जिसके तहत देश भर में एक साथ लोकसभा और विधानसभा चुनाव होंगे। हालाँकि, इसके लिए हाल ही में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में 8 सदस्यीय कमिटी बनाई गई है, ऐसे में कमिटी को रिपोर्ट तैयार करने में लंबा समय लग सकता है। अब चर्चा है कि देश का नाम ‘India’ हटा कर सिर्फ ‘भारत’ रखे जाने की योजना है। पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने इन अटकलों को और बल दिया है और कहा है कि ये सच हो सकता है।

उन्होंने एक ट्वीट कर लिखा, “तो ये खबर वस्तुतः सच है। 9 सितंबर को G20 के डिनर के लिए राष्ट्रपति भवन की तरफ से जो आमंत्रण भेजे गए हैं, उसमें हमेशा की तरह ‘प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया’ नहीं, बल्कि इसकी जगह ‘प्रेजिडेंट ऑफ भारत’ लिखा हुआ है। अब संविधान के अनुच्छेद 1 को बदल कर ऐसे किया जा सकता है – ‘भारत, जो इंडिया था, राज्यों का एक संघ है।’ लेकिन, अब तो राज्यों के इस संघ पर भी प्रहार हो रहा है। नरेंद्र मोदी इंडिया, जो भारत है, राज्यों का संघ है, उसके इतिहास को तोड़-मरोड़ सकते हैं और इसे विभाजित कर सकते हैं। लेकिन, हम पीछे नहीं हटेंगे।”

कुछ भाजपा नेताओं के भी बयान देखें तो इशारों-इशारों में इसी तरह की बातें की गई हैं। असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा का ताज़ा ट्वीट देखिए। उन्होंने लिखा है, ‘भारत का का गणतंत्र: मैं खुश और गर्वित हूँ कि हमरी सभ्यता अमृत काल की तरफ बढ़ रही है।’ इससे पहले भी जब विपक्ष ने अपने गठबंधन का नाम I.N.D.I.A. रखा था तब सीएम सरमा ने खुद को भारत का निवासी बताया था और अपने ट्विटर बायो में से ‘India’ हटा दिया था। सोशल मीडिया पर भी लोग उत्साहित होकर देश का नाम केवल ‘भारत’ रखे जाने का स्वागत कर रहे हैं।

अब कुछ दिन पहले की बात करते हैं। 28 जुलाई, 2023 को ये मामला संसद में वैसे भी गूँज चुका है। भाजपा के राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने माँग की थी। उन्होंने कहा था कि अभी जब आज़ादी का अमृत काल चल रहा है, संविधान के अनुच्छेद-1 को संशोधित कर के इस पुण्य पावन धरा का नाम केवल ‘भारत’ रखा जाना चाहिए। कि देश का नाम सिर्फ ‘भारत’ रखा जाए और ‘इंडिया’ को हटा दिया जाए। उन्होंने याद दिलाया था कि विगत स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद कहा था कि देश को दासता के चिह्नों से मुक्ति दिलाए जाने की आवश्यकता है।

ऐसे में इन अटकलों को बल मिलना लाजिमी है कि क्या देश का नाम अब सिर्फ ‘भारत’ रहेगा, ‘India’ नहीं। प्राचीन काल से हमारे देश का नाम भारत ही रहा है। हाल ही में RSS प्रमुख भागवत ने भी कहा था कि हमें अपने देश का नाम ‘India’ की जगह ‘भारत’ ही कहना चाहिए, इससे बदलाव आएगा। ट्विटर पर लगातार लोग इसकी चर्चा कर रहे हैं कि ऐसा होता है तो ये सही है या गलत। हालाँकि, इसके लिए हमें संसद के विशेष सत्र तक इंतजार करना होगा।

कॉन्ग्रेस के लिये ‘भारत माता की जय’ भी अनुशासनहीनता

  कांग्रेस में टिकट वितरण से पहले ही कई स्थानों पर विवाद की स्थिति बनती जा रही है। हाल ही में प्रदेश में कई जगह रायशुमारी में मारपीट की घटनाएं भी हुई। ताजा मामला सोमवार को जयपुर के आदर्श नगर ब्लॉक कांग्रेस की बैठक में हुआ। जहां कार्यकर्ताओं के दो गुटों के बीच मारपीट हुई, जिसमें कई कार्यकर्ता घायल हो गए। यह सारी घटना जयपुर पर्यवेक्षक आराधना मिश्रा (मोना तिवारी) और शहर कांग्रेस के अध्यक्ष आरआर तिवाड़ी के सामने घटित हुई।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, रजस्थान ब्यूरो – 05 सितम्बर :

  राजस्थान में कुछ ही समय में चुनाव होने हैं और चुनाव से पहले पार्टी में टिकट वितरण को लेकर विवाद गहराया हुआ है। बीते दिन सोमवार को जयपुर में आदर्श नगर ब्लॉक के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक हुई जिसमें आराधना मिश्रा बतौर पर्यवेक्षक मौजूद थीं साथ ही जिलाध्यक्ष आर आर तिवारी भी रहे। बैठक के दौरान गुलाम मुस्तफा को ब्लॉक अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया था।

सोमवार को जयपुर में आदर्श नगर ब्लॉक के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक हुई जिसमें आराधना मिश्रा बतौर पर्यवेक्षक मौजूद थीं साथ ही जिलाध्यक्ष आर आर तिवारी भी रहे। बैठक के दौरान गुलाम मुस्तफा को ब्लॉक अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया था।

कांग्रेस नेता अफजल ने गुलाम मुस्तफा क पूर्व भाजपाई बताते हुए उनका विरोध किया तो माहौल गर्मा गया। इस दौरान लात-घूँसे भी चले। विवाद के बीच जब कुछ कार्यकर्ताओं ने ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए तो आराधना मिश्रा भड़क गई और उन्हें बीच में ही रोकते हुए कहा कि ये अनुशासनहीनता है। लगाने ही हैं तो कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाओ।

राजस्थान के राजसमंद से भाजपा सांसद दिया कुमारी ने इस हंगामे का वीडियो शेयर किया है। उन्होंने लिखा है, “देश का अपमान करना कॉन्ग्रेस की आदत बन चुकी है। जयपुर में भारत माता के जयकारे लगाने को कॉन्ग्रेस पर्यवेक्षक आराधना मिश्रा अनुशासनहीनता बता रही हैं। मैं, मेरा और अहंकार समाहित घमंडिया कॉन्ग्रेस का असली चेहरा सामने आ चुका है।”

राशिफल, 05 सितम्बर 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 05 सितम्बर 2023 :

aries
मेष/aries

05 सितम्बर, 2023 :

तली-भुनी चीज़ों से दूर रहें और रोज़ाना कसरत करते रहें। आप घूमने-फिरने और पैसे ख़र्च करने के मूड में होंगे- लेकिन अगर आपने ऐसा किया तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। आपका मज़ाकिया स्वभाव सामाजिक मेल-जोल की जगहों पर आपकी लोकप्रियता में इज़ाफ़ा करेगा। जो अपने प्रिय के साथ छुट्टियाँ बिता रहे हैं, ये उनकी ज़िन्दगी के सबसे यादगार लम्हों में से होंगे। ऐसा लगता है कि कुछ समय के लिए आप नितांत एकाकी है। सहकर्मी/सहयोगी मदद के लिए हाथ बढ़ा सकते हैं, लेकिन वे ज़्यादा सहायता नहीं कर पाएंगे। शाम के वक्त आज आप किसी करीबी के घर वक्त बिताने जा सकते हैं लेकिन इस दौरान आपको उनकी कोई बात बुरी लग सकती है और आप तय समय से पहले वापस लौट सकते हैं। आपका जीवनसाथी आपकी बहुत तारीफ़ करेगा और आप पर बहुत स्नेह उढ़ेलेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

,05 सितम्बर : 2023

अगर आपकी योजना बाहर घूमने-फिरने की है तो आपका वक़्त हँसी-ख़ुशी और सुकून भरा रहेगा। आर्थिक जीवन में आज खुशहाली रहेगी। इसके साथ ही आप कर्जों से भी आज मुक्त हो सकते हैं। बच्चे आपको घरेलू काम-काज निबटाने में मदद करेंगे। आज आपके और आपके प्यार के बीच कोई आ सकता है। चीज़ें कार्यक्षेत्र में बेहतर नज़र आती हैं। पूरे दिन आपका मिज़ाज बढ़िया रहेगा। अपने समय की कीमत समझें, उन लोगों के बीच रहना जिनकी बातें आपके समझ में नहीं आती हैं गलत है। ऐसा करना भविष्य में आपको परेशानियों के अलावा कुछ नहीं देगा। मुमकिन है कि आपका जीवनसाथी आज आपके लिए पर्याप्त समय न निकाल पाए।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

,05 सितम्बर : 2023

आप खाली समय का आनंद ले सकेंगे। आप ख़ुद को नए रोमांचक हालात में पाएंगे- जो आपको आर्थिक फ़ायदा पहुँचाएंगे। दोस्त शाम के लिए कोई बढ़िया योजना बनाकर आपका दिन ख़ुशनुमा कर देंगे। रोमांस आनन्ददायी और काफ़ी रोमांचक रहेगा। जो लोग विदेश व्यापार से जुड़े हैं उन्हें आज मनमाफिक फल मिलने की पूरी उम्मीद है। इसके साथ ही नौकरी पेशा से जुड़े इस राशि के जातक आज अपनी प्रतिभा का पूर्ण इस्तेमाल कार्यक्षेत्र में कर सकते हैं। बिना किसी पूर्व सूचना के आज आपका कोई रिश्तेदार आपके घर पधार सकता है जिसकी वजह से आपका कीमती समय उनकी खातिरदारी में जाया हो सकता है। आज के दिन आप वैवाहिक जीवन का असली स्वाद चख सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

,05 सितम्बर : 2023

नर्वस ब्रेकडाउन आपकी सोचने की ताक़त और शरीर के प्रतिरक्षा तंत्र को कमज़ोर बना सकता है। सकारात्मक सोच के ज़रिए इस समस्या से निजात पाएँ। आकस्मिक मुनाफ़े या सट्टेबाज़ी के ज़रिए आर्थिक हालात सुदृढ़ होंगे। परिवार वालों का हँसी-मज़ाक भरा बर्ताव घर के वातावरण को हल्का-फुल्का और ख़ुशनुमा बना देगा। किसीकी दख़लअंदाज़ी के चलते आपके और आपके प्रिय के रिश्ते में दूरियाँ आ सकती हैं। जो काम आपने किया है, उसका श्रेय किसी और को न ले जाने दें। अगर आप अपने घर से बाहर रहकर अध्ययन या नौकरी करते हैं तो आज के दिन आप खाली समय में अपने घर वालों से बात कर सकते हैं। घर की किसी खबर को सुनकर आप भावुक भी हो सकते हैं। आपको अपने जीवनसाथी का सख़्त और रुखा पहलू देखने को मिल सकता है, जिसके चलते आप असहज महसूस करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

,05 सितम्बर : 2023

आपका ईर्ष्यालु स्वभाव आपको उदास और दुःखी बना सकता है। आप यह चोट ख़ुद को पहुँचा रहे हैं, इसलिए जितनी जल्दी हो सके इसे छोड़ दें। दूसरों के सुख-दुःख बांटने की आदत विकसित करें। होशियारी से निवेश करें। नाती-पोतों से आज काफ़ी ख़ुशी मिल सकती है। आज का दिन प्रेम के रंगों में डूबा रहेगा लेकिन रात के वक्त किसी पुरानी बात को लेकर आप झगड़ सकते हैं। मशहूर लोगों से मेलजोल आपको नई योजनाएँ और आइडिया सुझाएगा। आज के दिन अधिकांश समय ख़रीदारी और दूसरी गतिविधियाँ में जाएगा। पारिवारिक विवादों के कारण आज आपका वैवाहिक जीवन प्रभावित रह सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

,05 सितम्बर : 2023

डर आपकी ख़ुशी को बर्बाद कर सकता है। आपको समझना चाहिए कि यह आपके अपने ख़यालों और कल्पनाओं से पैदा हुआ है। डर सहजता को ख़त्म कर देता है। इसलिए इसे शुरुआत में ही कुचल दें, ताकि यह आपको कायर न बना सके। दोस्तों की मदद से वित्तीय कठिनाईयाँ हल हो जाएंगी। अगर आपको किसी ऐसी जगह से बुलावा आया है जहाँ पहले आप कभी नहीं गए हैं, तो कृतज्ञता से उसे स्वीकार कर लें। आप साथ में कहीं घूमने-फिरने जाकर अपने प्रेम-जीवन में नयी ऊर्जा का संचार कर सकते हैं। दफ़्तर में कोई आपकी योजनाओं में अड़ंगा लगा सकता है- इसलिए आँखें खोलकर रखिए और अपने चारों तरफ़ हो रही गतिविधियों के प्रति सजग रहिए। जिन लोगों के घर वाले शिकायत करते हैं कि वो घरवालों को पर्याप्त समय नहीं देते वो आज घरवालों को समय देने के बारे में सोच सकते हैं लेकिन ऐन वक्त पर किसी काम के आने की वजह से ऐसा नहीं हो पाएगा। यह समय जीवन में आपको वैवाहिक जीवन का भरपूर आनन्द देगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

,05 सितम्बर : 2023

आपको आज महत्वपूर्ण निर्णय लेने होंगे, जिसके चलते आपको तनाव और बेचैनी का सामना करना पड़ सकता है। परिवार के किसी सदस्य के बीमार पड़ने की वजह से आपको आर्थिक परेशानी आ सकती है, हालांकि इस वक्त आपको धन से ज्यादा उनकी सेहत की चिंता करनी चाहिए। अपने मेहमानों से ख़राब बर्ताव न करें। आपका ऐसा व्यवहार न केवल आपके परिवार को दुःखी कर सकता है, बल्कि संबंधों में दूरी भी पैदा कर सकता है। आपके ज़हन में काम का दबाव होने के बावजूद आपका प्रिय आपके लिए ख़ुशी के पलों को लाएगा। नई शुरू की परियोजनाएँ उम्मीद के मुताबिक़ परिणाम नहीं देंगी। दिन की शुरुआत भले ही थोड़ी थकाऊ रहे लेकिन जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ेगा आपको अच्छे फल मिलने लगेंगे। दिन के अंत में आपको अपने लिए समय मिल पाएगा और आप किसी करीबी से मुलाकात करके इस समय का सदुपयोग कर सकते हैं। आपके जीवनसाथी का मिज़ाज आज बढ़िया है। आपको कोई सरप्राइज़ मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

,05 सितम्बर : 2023

कुछ ऐसी घटनाएँ आपकी परेशानी का कारण बन सकती हैं, जिन्हें टालना मुमकिन न हो। लेकिन आप ख़ुद को शांत बनाए रखें और हालात से निपटने के लिए तुरंत प्रतिक्रिया न करें। ख़र्चों पर क़ाबू रखने की कोशिश करें और सिर्फ़ ज़रूरी चीज़ें ही ख़रीदें। ख़ुद को घरेलू कामकाज में लगाए रखें। साथ ही कुछ वक़्त अपने शौक़ के लिए भी ज़रूर निकालें, ताकि आपकी रफ़्तार बरक़रार रहे और शरीर व मन चुस्त रहे। आज आप हर तरफ़ प्यार-ही-प्यार फैलाएंगे। आपमें बहुत-कुछ हासिल करने की क्षमता है- इसलिए अपने रास्ते में आने वाले सभी मौक़ों को झट-से दबोच लें। बातों को सही तरीके से समझने का आज आपको प्रयास करना चाहिए नहीं तो इसकी वजह से आप खाली समय में इन्हीं बातों के बारे में सोचते रहेंगे और अपना समय बर्बाद करेंगे। आप और आपका जीवनसाथी मिलकर वैवाहिक जीवन की बेहतरीन यादें रचेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

,05 सितम्बर : 2023

अवसाद के ख़िलाफ़ आपकी मुस्कान परेशानी से उबारने वाली रहेगी। जीवन की गाड़ी को अच्छे से चलाना चाहते हैं तो आज आपको पैसे की आवाजाही पर विशेष ध्यान देना होगा। बच्चे भविष्य की योजनाएँ बनाने की अपेक्षा घर के बाहर ज़्यादा समय बिताकर आपको निराश कर सकते हैं। आपकी थकी और उदास ज़िन्दगी आपके जीवन-साथी को तनाव दे सकती है। साझेदारी में किए गए काम आख़िरकार फ़ायदेमंद साबित होंगे, लेकिन आपको अपने भागीदारों से काफ़ी विरोध का सामना करना पड़ सकता है। कार्यक्षेत्र के किसी काम में खराबी की वजह से आज आप परेशान रह सकते हैं और इस बारे में सोचकर अपना कीमती वक्त बर्बाद कर सकते हैं। जीवनसाथी की ख़राब सेहत के चलते आप चिंताग्रस्त हो सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

,05 सितम्बर : 2023

आज का दिन ऐसे काम करने के लिए बेहतरीन है, जिन्हें करके आप ख़ुद के बारे में अच्छा महसूस करते हैं। दिन भर भले ही आप धन को लेकर जूझते रहें लेकिन शाम के वक्त आपको धन लाभ हो सकता है। आपके परिवार वाले किसी छोटी-सी बात को लेकर राई का पहाड़ बना सकते हैं। अपने प्रिय की पुरानी बातों को माफ़ करके आप अपनी ज़िंदगी में सुधार ला सकते हैं। काम और घर पर दबाव आपको थोड़ा ग़ुस्सैल बना सकता है। आज अपनेे विवेक का इस्तेमाल करते हुए ही घर के लोगों से बातें करें अगर आप ऐसा नहीं करते तो बेवजह के झगड़ों की वजह से आपका समय खराब हो सकता है। मुमकिन है कि आज आपका जीवनसाथी ख़ूबसूरत शब्दों में यह बताए कि आप उनके लिए कितने क़ीमती हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

,05 सितम्बर : 2023

मुस्कुराएँ, क्योंकि यह सभी समस्याओं का सबसे उम्दा इलाज है। आज के दिन आपको अपने उन दोस्तों से बचकर रहने की जरुरत है जो आपसे उधार मांगते हैं और फिर उसे लौटाते नहीं हैं। परिवार के साथ सामाजिक गतिविधियाँ सभी को ख़ुश रखेंगी। सच्चे और पवित्र प्रेम का अनुभव करें। बहादुरी भरे क़दम और फ़ैसले आपको अनुकूल पुरुस्कार देंगे। सामाजिक और धार्मिक समारोह के लिए बेहतरीन दिन है। आपका जीवनसाथी आपको ख़ुश करने के लिए आज काफ़ी कोशिशें करता नज़र आएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

,05 सितम्बर : 2023

आपको काफ़ी समय से चल रही बीमारी से छुटकारा मिल सकता है। ग्रह नक्षत्रों की चाल आपके लिए आज अच्छी नहीं है, आज के दिन आपको अपने धन को बहुत सुरक्षित रखना चाहिए। आपको अपने घर के माहौल में कुछ सकारात्मक बदलाव करने पड़ेंगे। आपका महबूब आज आपको बड़ी ख़ूबसूरती से कुछ ख़ास करके चौंका सकता है। आप पाएंगे कि आज लंबे वक़्त से अ‍टके कई सारे छोटे-छोटे, लेकिन अहम काम आप निबटाने में क़ामयाब हो रहे हैं। आज जीवन के कई अहम मुद्दों पर आप घरवालों के साथ बैठकर बात कर सकते हैं। आपकी बातें घरवालों को परेशान कर सकती हैं लेकिन इन बातों का हल अवश्य निकलेगा। आज के दिन आपका वैवाहिक जीवन एक विशिष्ट दौर से गुज़रेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

panchang

पंचांग, 05 सितम्बर 2023

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 05 सितम्बर 2023 :

hal shashti 2023 Date puja muhurat Vidhi for children long life lalahi  chhath kab hai | Hal Shashti 2023 Date: कब रखा जाएगा हलषष्ठी का व्रत? जानें  डेट, पूजा विधि और महत्व |

नोटः आज हल षष्ठी व्रत एवं पूजन है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, हलछठ व्रत संतान की लंबी आयु के लिए रखा जाता है। कहते हैं कि इस व्रत के प्रभाव से संतान को संकटों से मुक्ति मिलती है। षष्ठी तिथि 04 सितंबर को शाम 04 बजकर 41 मिनट से प्रारंभ होगी और 05 सितंबर को दोपहर 03 बजकर 46 मिनट तक रहेगी

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः भाद्रपद, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः षष्ठी अपराहन् काल 03.47 तक है, 

वारः मंगलवार। 

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन,मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।

नक्षत्रः भरणी प्रातःकाल 09.00 तक है, 

योगः व्यातिपात रात्रि काल 11.11 तक, 

करणः वणिज, 

सूर्य राशिः सिंह, चन्द्र राशिः मेष, 

राहु कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.05, सूर्यास्तः 06.34 बजे।