नैतिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करके सुदृढ़ समाज का निर्माण जरूरी : डॉ चौहान
सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 04 सितम्बर :
शिक्षा के क्षेत्र मे विशेष योगदान के लिए डा.रविश कुमार चौहान को इण्डियन ग्लोबल आईकान द्वारा “इण्डियन आईकान प्राइम अवार्ड्स – 2023” से सम्मानित किया गया। डॉक्टर चौहान को संस्था द्वारा “सर्टिफिकेट आफ एक्सीलेंस” एवं स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मानित किया गया। आपको बता दें कि इस से पूर्व भी डा.चौहान को शिक्षा एवं समाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विभिन्न संस्थाओं द्वारा अलंकृत किया जा चुका है। जिनमें मुख्य रूप से दैनिक भास्कर समूह द्वारा “आल इंडिया हिन्दी प्रस्ताव लेखन प्रतियोगिता जयपुर लिटरेचर फैस्टिवल” मे प्रमाणपत्र तथा नकद राशि द्वारा सम्मानित, पी.जी.आई रोहतक एवं हरियाणा ब्लड ट्रांसफ्यूजन काउन्सिल पंचकूला, स्वामी विवेकानंद योग सेवा संस्थान सहारनपुर (रजिo), नेहरु युवा केन्द्र कुरुक्षेत्र, शिक्षक दिवस के अवसर पर दैनिक भास्कर समूह यमुनानगर, गुलमोहर अकादमी द्वारा “यमुनानगर जेम अवार्ड आदि शामिल हैं।
डॉ रविश चौहान ने इन्दिरा गांधी नेशनल कॉलेज लाड़वा मे 35 वर्ष 7 महीने के शैक्षिक कार्य के साथ साथ विद्यार्थियों के लिए अनेक गतिविधियों का सुचारु रुप से संचालन किया।
गतिविधियों में मुख्य रूप से एन एस एस, एन सी सी, इंचार्ज छात्र यूनियन इलेक्शन, इंचार्ज ब्लड डोनेशन कैम्प, चीफ एडिटर कालेज मैग्जीन, चीफ मैटर, इंचार्ज ऐडआन कोर्स, कनवीयर लाइब्रेरी,स्पोर्ट्स, एडवाइजरी, एडमिशन,यू जी सी, लीगल लिटरेशी, महिला प्रकोष्ठ, कैरियर गाइडेंस सैल के लिए किए गए बेहतर कार्य हैं। डॉ चौहान के कुशल नेतृत्व मे इन्दिरा गांधी नेशनल कॉलेज लाड़वा ने मार्च 2023 मे नैक मे 3.10 सी.जी.पी.ए रैंकिंग के साथ ग्रेड “ए” प्राप्त किया है। वर्तमान समय में डॉ रविश चौहान विभिन्न समाजिक एवं धार्मिक संस्थाओ का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं तथा नए आयाम स्थापित करके समाज की सराहना के पात्र बने हुए हैं। डॉ रविश चौहान ने इस सम्मान के लिए आयोजक समिति के साथ साथ समाज का आभार व्यक्त किया है।
डॉ चौहान ने बताया कि देश के प्रत्येक नागरिक को अपने मौलिक अधिकारों के प्रति जागरूक रहने के साथ साथ नैतिक जिम्दारियों का निर्वहन भी निष्ठा व ईमानदारी से करना चाहिए ताकि एक स्वस्थ व सुदृढ़ समाज का निर्माण किया जा सके। डॉ चौहान का कहना है कि समाज व राष्ट्र के लिए किए गए प्रयास कभी विफ़ल नही होते इसलिए हमें अपने निजी जीवन का कुछ हिस्सा समाज कल्याण के लिए समर्पित करना चाहिए।