श्री माता वैष्णो देवी के ट्रस्टी महामण्डलेश्वर स्वामी विश्वेश्वरानन्द गिरी का वीरेश शांडिल्य के निवास पर जोरदार स्वागत

  •  नूँह की घटना चिंता का विषय गृह मंत्री अमित शाह साजिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो: स्वामी विश्वेश्वरानन्द गिरी महाराज
  •  स्वामी विश्वेश्वरा नंद बोले : वीरेश शांडिल्य के नेतृत्व में विश्व हिन्दू तख्त सनातन को मजबूत व हिंदुओ को संगठित करेगा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, अम्बाला 03   अगस्त :

विश्व हिन्दू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख एव एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य के निवास पर श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड कटरा के ट्रस्टी श्री 1008 महामण्डलेश्वर स्वामी केश्री विश्वेश्वरानन्द गिरी जी महाराज , अध्यक्ष सूरतगिरी बांग्ला हरिद्वार एवं संन्यास आश्रम मुंबई का जोरदार स्वागत किया । वीरेश शांडिल्य ने अपने सैंकड़ो समर्थकों के साथ विश्वेश्वरानंद गिरी का अम्बाला छावनी रेलवे स्टेशन पर जोरदार स्वागत किया व उनकी अगुवाई कर दर्जनों गाड़ियों के काफिले में उन्हें अपने निवास सेक्टर-1 लेकर आएँ जहां उनका सेक्टर-1 वासियों व शहर वासियों ने फूलों की वर्षा कर स्वागत किया। 

श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड कटरा के ट्रस्टी श्री 1008 महामण्डलेश्वर स्वामी केश्री विश्वेश्वरानन्द गिरी जी महाराज ने सबसे पहले वीरेश शांडिल्य द्वारा श्री राम जन्म भूमि में गठित विश्व हिन्दू तख्त के लिए उन्हें मुबारक व साधुवाद दिया।  उन्होंने कहा शांडिल्य जैसे योद्धा जहां वर्षों से आतंकवाद के खिलाफ लड़ रहे हैं जो बहादुरी का काम है क्योंकि संसार के लोग चाहते हैं भगत सिंह पैदा हो लेकिन हमारे घर नही पड़ोसी के घर पैदा हो लेकिन शांडिल्य व उनका परिवार देशद्रोही ताकतों सहित आतंकवाद के खिलाफ मुखर आवाज उठाए हुए हैं इस पर भी शांडिल्य व उनके परिवार को साधुवाद देते हैं।  महामंडलेश्वर विश्वेश्वरानंद गिरी महाराज ने वीरेश शांडिल्य को दो टूक कहा कि आज   सनातन को मजूबत व हिंदुओं एक झंडे के नीचे आना होगा। तभी हिन्दू समाज सुरक्षित रहेगा । उन्होंने कहा कि शांडिल्य की मुहिम में उनका व संतो का उन्हें हर जगह साथ व संरक्षण मिलेगा। उन्होंने कहा कि 2024 में हिंदुओं को एकजुट होकर मोदी के साथ खड़ना होगा मोदी व अमित शाह की जोड़ी ही हिन्दू राष्ट्र बना सकती है। हरिद्वार व मुंबई में विशाल गुरुकुल चला रहे महामंडलेश्वर 1008 स्वामी विश्वेश्वरानंद गिरी ने कहा कि अपनी सनातन संस्कृति को मजबूत करने के लिए अपने बच्चो को गुरुकुलों में भी शिक्षा दिलवाने का संकल्प लें। 

इस मौके पर वीरेश शांडिल्य ने महामंडलेश्वर विश्वेश्वरानन्द गिरी महाराज को दोशाला, पगड़ी, माता की चुनरी भेंट की और श्रीमती पंकज शांडिल्य के नेतृत्व में महिलाओं ने स्मृति चिन्ह भेंट किया व हाईकोर्ट के एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य ने माता वैष्णो देवी का चित्र व वंश ने खाटू श्याम की प्रतिमा भेंट की और बीजेपी नेता पुष्पा ने  महामंडलेश्वर विश्वेश्वरानंद गिरी महाराज को हनुमान जी की प्रतिमा भेंट की। इस मौके पर महामण्डलेश्वर गिरी ने श्रद्धालुओं को शांडिल्य निवास पर संबोधन से पूर्व नूँह की घटना की निंदा की और कहा देश को खंडित करने वालों को मुह तोड़ जवाब देना होगा और महामंडलेश्वर ने देश के गृह मंत्री अमित शाह से मांग की है वो साजिश रचने वालों को सख्त सजा दें और गिरी  ने शहीद  पुलिस कर्मियों व अन्य हुए शहीद लोगो को 2 मिनट का मौन रख श्रद्धाजलि दी ।

महामंडलेश्वर विश्वेश्वरानन्द गिरी महाराज ने कहा कि हमको माता-पिता की सेवा करनी चाहिए और माता-पिता की सेवा करने वाले के घर मे भगवान का स्थाई वास होता है। उन्होंने कहा कि शांडिल्य ने कहा कि उनकी मौत आए तो देश के लिए व सनातन की रक्षा के लिए आए उनके भाव का स्वागत करते हैं लेकिन मरना ऐसा हो नीचे जनता रोये । शांडिल्य ने इस मौके पर कहा कि वह सदा महामंडलेश्वर स्वामी विश्वेश्वरानंद गिरी जी के चरणों मे रहकर सेवा करेंगे। और जल्द ही 6 अगस्त 2023 को मुंबई में होने वाले सत्संग में भी शामिल होंगे। इस मौके पर बीजेपी नेता पुष्पा, संजीव शर्मा, साहिल कक्कड़, राजन, पारस, संजीव विक्टर, हरिश अरोड़ा, शिव रंजन शांडिल्य, किरण मित्तल, रीना शर्मा, कनिका, गौरव गोयल, कैप्टन राजेन्द्र शर्मा, नीलम शर्मा, मुकुल, रोबिन गोयल, रमा शर्मा, मेघा मित्तल, तान्या शर्मा, भूषण , डीपी पसरीचा, दीपक नटराज, अशोक कक्कड़, सहित भारी तादाद में विश्व हिन्दू तख्त के सदस्य मौजूद थे ।

चण्डीगढ़ नगर निगम में नॉमिनेटेड काउंसलर बारे उच्च न्यायालय में सुनवाई 30 अक्टूबर को

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 03अगस्त :

चण्डीगढ़ नगर निगम में नॉमिनेटेड काउंसलर नियुक्ति बारे जसपाल सिंह  समाजसेवी ने अपने वकील मनदीप के. साजन के माध्यम से पंजाब-हरियाणा उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल की थी। आज माननीय उच्च न्यायालय ने सुनवाई के लिए इस केस को रखा था। अब आगामी तारीख 30 अक्टूबर 2023 निश्चित की है ।

इस केस की सुनवाई के लिए माननीय उच्च न्यायालय ने अगली तारीख निर्धारित की है और चंडीगढ़ प्रशासन व सभी नॉमिनेटेड पार्षदों को पहले ही पेश  होने के लिए कहा जा चुका है।

नगर निगम में नॉमिनेटेड और चुनाव जीतकर आने वाले पार्षद की संख्या के साथ नगर निगम का गठन होता है। साथ ही साथ महापौर, उपमहापौर व वरिष्ठ उप महापौर का चुनाव भी नॉमिनेटेड पार्षदों के नॉमिनेशन के बाद होता रहा है लेकिन इस बार यह इतिहास बदल गया है ।

नॉमिनेटेड पार्षद के मनोनयन के लिए प्रशासन के पास काफी संख्या में दावेदारियां पहुंची थी ।  अप्रैल 2022 दौरान प्रशासन के अधिकारियों ने पुलिस व पटवारी के माध्यम से जांच के बाद जसपाल सिंह सहित 26 आवेदकों के नाम शॉर्टलिस्ट करके प्रशासक चंडीगढ़ के पास भेज दिए थे । इसी शॉर्ट लिस्ट में से 9 नॉमिनेटेड पार्षद होने चाहिए थे लेकिन कानून को व संविधान को ठेंगा दिखाते हुए सरकार व चंडीगढ़ प्रशासन ने मनमानी की है ।

विधिवत कानूनी तौर पर तैयार शॉर्ट लिस्ट  को नजरअंदाज करके बाहर से 9 नॉमिनेटेड पार्षद मनोनीत किए गए, कानून को व संविधान को ठेंगा दिखाते हुए सरकार ने मनमानी की है ।   इस कारण यह मामला माननीय उच्च न्यायालय के समक्ष न्याय हेतु पहुंचा ।

जसपाल सिंह व उनके अधिवक्ता मनदीप के. साजन ने कहा कि सरकार और चंडीगढ़ प्रशासन व किसी नॉमिनेटेड पार्षद की तरफ से उन्हें पिटीशन का जवाब नहीं मिला इससे यह कहा जा सकता है की सरकार और सभी नोमिनेटेड पार्षद तर्क के आधार पर यह सच बताने में नाकामयाब रहे  कि  शार्ट लिस्ट किए जा चुके 26 आवेदकों को किस आधार पर और किस कानून अनुसार नजरअंदाज किया गया और किस आधार पर वर्तमान नॉमिनेटेड पार्षदों के नाम की घोषणा की गई।

Work Education Instructors of Haryana sit on fast unto death

Demokratic Front, Chandigarh, 03 August :

The Work Education Instructors, employed under the Samagra Shiksha Abhiyan in various government schools of Haryana, have sat on fast unto death at the protest site behind Shiksha Sadan, Sector-5, Panchkula, in connection with their demand of By-Laws 2013 and Grade-Pay.

All the directly recruited employees under Samagra Shiksha, apart from Work Education Instructors, have benefits of Bye Laws 2013 and Grade Pay recommended by the Council. Even, though the salary of vocational teachers recruited through various companies has also been increased to Rs. 32,000, the wage of Work Education Instructors (Rs. 10,000 in 2014), got a negligible raise of Rs 5000 in the last 9 years.  

However, they are always given additional work during the 15th of August, 26th January, Kala Utsav, Talent Search, Gita Jayanti, BLO, Election Duty, Rang Manch program, Bal Utsav, State/ National level camps, Cultural programs, State level program of NSS, etc. Even during the Covid period, they were given additional duties. Many times they are asked to go to other districts for duty, for which they do not get any allowance.

Rajat Bhatt, President of the Sangharsh Samiti, said that continuous stepmotherly treatment by the department has caused anger among these employees. We met the concerned officials several times regarding the demands but to no avail. Intensifying the movement, four work education instructors, namely Sandeep Kumar (Jind), Deep Kumar (Panipat), Sangeeta Devi (Hisar), and Jaswinder Singh (Yamunanagar) have sat on fast unto death.

सांस्कृतिक गौरव-हमारे समाज की रीढ़ विषय पर कार्यक्रम आयोजित

  • देश की विविध संस्कृति के प्रति सम्मान और गौरव की याद में मानव श्रृंखला बनाई

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 03अगस्त :

पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज, सेक्टर-46 के एनएसएस विंग के सहयोग से संस्कृति और विरासत सोसायटी ने सांस्कृतिक गौरव: हमारे समाज की रीढ़ नामक दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया। यह आयोजन सांप्रदायिक सद्भाव को बढ़ावा देने और युवाओं के बीच सांस्कृतिक मूल्यों को समृद्ध करने के विषय पर आधारित था। कार्यक्रम के पहले दिन सांप्रदायिक सद्भाव शपथ और मानव श्रृंखला शामिल थी। कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. आभा सुदर्शन ने विद्यार्थियों और शिक्षकों को सांप्रदायिक सद्भाव की शपथ दिलाई। देश की विविध संस्कृति के प्रति सम्मान और गौरव की याद में कॉलेज के रैंप पर एक मानव श्रृंखला भी बनाई गई।

कार्यक्रम के दूसरे दिन का मुख्य आकर्षण लोक गीत प्रतियोगिता थी। छात्रों ने हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और देश के अन्य राज्यों के लोक गीतों का प्रदर्शन किया। प्राचार्य डॉ. आभा सुदर्शन ने आज के युवाओं के बीच सांस्कृतिक विरासत के महत्व पर प्रकाश डाला, ताकि वे अपनी जड़ों और मूल्यों से जुड़े रहें।

इस अवसर पर कॉलेज के डीन डॉ. राजेश कुमार और वाइस प्रिंसिपल डॉ. बलजीत सिंह भी उपस्थित थे। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में संगीत विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अरविंदर सिंह और पंजाबी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ प्रीतिंदर सिंह रहे। कार्यक्रम का आयोजन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी सुश्री पूजा गुप्ता, डॉ अमनप्रीत कौर और डॉ अरविंदर सिंह द्वारा किया गया था।

विवेकानंद सोसायटी ने किया वार्षिक रिपोर्ट पत्रिका का अनावरण

सुभाष कोहली, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालका – 03  अगस्त : 

प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी विवेकानंद मानव सेवा सोसायटी, कालका-पिंजौर द्वारा अपनी वार्षिक रिपोर्ट पत्रिका का अनावरण रामकृष्ण मिशन आश्रम, चंडीगढ़ के सचिव स्वामी अनुपमानंद की गरिमामयी उपस्थित में सभी सदस्यों के साथ किया गया।

कार्यक्रम का अयोजन सेंट विवेकानंद मिलेनियम स्कूल, एचएमटी टाउनशिप, पिंजौर के प्रांगण में किया गया। सर्वप्रथम सोसायटी के जनरल सेक्रेटरी डॉ० अजय वर्मा द्वारा सभी का स्वागत करके किया गया, इसके बाद सोसाइटी के ऑर्गेनाइजर पीयूष पुंज द्वारा वार्षिक रिपोर्ट के उद्देश्यों को बताते हुए कहा गया कि पत्रिका किसी भी संस्था का दर्पण होता है। इसी तरह से हमारी वार्षिक रिपोर्ट भी पूरी तरह से पारदर्शी है। इसमें हमारे संपूर्ण वर्ष के आय-व्यय के एक-एक रुपए का विवरण है। तत्पश्चात स्वामी अनुपमानंद तथा सोसाइटी के संचालक एवं संस्थापक आर एन शर्मा के कर कमलों से वार्षिक रिपोर्ट का अनावरण किया गया।

इस अवसर पर रामनाथ शर्मा द्वारा बताया गया कि जबसे सोसाइटी की स्थापना हुई है तब से ही खर्चों में पारदर्शिता के लिए वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की जाती है। अंत में स्वामी अनुपमानंद द्वारा सोसायटी के सभी सदस्यों को साधुवाद दिया गया।

इस अवसर पर सोसायटी के सलाहकार जसकरण जीत सिंह, हिमाशु खोसला, प्रधान नरेंद्र गुप्ता, उप प्रधान शेर चंद चावला, परमजीत शर्मा, इंद्रजीत शर्मा, सेक्रेटरी रोहित शर्मा, सेक्रेटरी एवम प्रवक्ता आचार्य सुनील गौतम, अकाउंटेंट दलजीत मेहरा, खजांची राजकमल शर्मा एवं  अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।

सेंट विवेकानंद मिलेनियम स्कूल परिसर में 14वे मांनव कल्याण शिविर का हुआ सफल आयोजन

सुभाष कोहली, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालका – 03  अगस्त : 

रक्तदान महादान की पुण्यता को अपने बच्चों के भीतर वास्तविकता में  आरोपित करते हुए सेंट विवेकानंद मिलेनियम स्कूल परिसर में 14वे मांनव कल्याण शिविर का सफल आयोजन हुआ। विद्यालय विगत १३ वर्षो से विवेकानंद छात्र उत्थान के अंतर्गत इसका आयोजन कर रहा है। शिविर का शुभारंभ स्वामी अनुपमानंद, सचिव रामकृष्ण मिशन आश्रम, सेक्टर १५, चंडीगढ़ द्वारा किया गया। लतिका शर्मा, पूर्व विधायक ने विद्यालय की भूरि-भूरि प्रशंसा की और कहा कि स्कूल छात्रों के भीतर अच्छे संस्कारों के सृजन में अग्रणी है। उन्होंने शिविर द्वारा सामाजिक कल्याण को उजागर करने के लिए विद्यालय और आयोजकों को शुभकामनायें दी व भावी पीढ़ी में इसे एक गूढ़ कोश की तरह संचित करने के लिए सभी का उत्साहवर्धन भी किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष आर एन शर्मा, सदस्य कर्नल एन आर बब्बरवाल एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे। शिविर में विवेकानंद मानव सेवा सोसाइटी कालका-पिंजौर, पंजाबी अरोड़ा-खत्री सभा, रोटरी क्लब, पिंजौर, हिल्स तथा न्यू जेनेरेशन यूथ क्लब आदि ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया।


रक्तदान शिविर का आयोजन ब्लड बैंक सेंटर, सिविल अस्पताल, सेक्टर -६ पंचकूला द्वारा किया गया। स्कूल के लिए अति हर्ष का विषय रहा कि कक्षा सातवीं के छात्र संभव पवार के पिता पुष्कर कुमार ने 100वीं बार रक्तदान किया तथा विद्यालय की पूर्व छात्रा के पिता हिमांशु खोसला ने 120वीं बार रक्तदान किया। इस शिविर में 210 लोगों ने रक्तदान के लिए अपना नाम दर्ज करवाया, जिसमे से 131यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। भोजिया डेंटल कॉलेज, बद्दी द्वारा लगाए गए दंत जाँच शिविर में 139 लोगो ने अपनी जाँच करवाई। हिमाचल होम्यो क्लिनिक, कालका द्वारा होम्यो जांच शिविर में 127 लोगों व नेत्र जांच शिविर में 202 लोगो ने स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक परामर्श का लाभ अनुभवी टीम से उठाया। प्रत्येक रक्तदाता को एक मग, एक औषधि पौधा, खादी निर्मित बैग व रुमाल, स्वामी विवेकानद का साहित्य, चायपत्ती सम्मान स्वरूप भेट दिए गए। प्राचार्य डॉ पियूष पुंज ने बताया कि शिक्षा का सही मायने में उसका स्वरूप समाज के लिए उसकी उपयोगिता है।

सेक्टर-1 कॉलेज में मोरिंगा पौधारोपण अभियान का समापन

संदीप सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 03  अगस्त :

आज राजकीय महाविद्यालय, सेक्टर 1 में आज तीन दिवसीय पौधारोपण अभियान का समापन हुआ। यह अभियान कॉलेज के ईको क्लब और वनस्पति विभाग के संयुक तत्वाधान में 1 अगस्त से 3 अगस्त तक चलाया गया।

इस कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या बबिता वर्मा ने महाविद्यालय में मोरिंगा की पौध लगा कर की। उन्होंने विद्यार्थियों से अधिक से अधिक छायादार और औषधीय पेड़ पौधे लगाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हरियाली खुशहाली और समृद्धि का प्रतीक है और अधिक से अधिक पेड़ लगा कर ही हम हरियाणा का नाम सार्थक कर सकते हैं।

वनस्पति विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ नीरज ने बताया कि इस अभियान के दौरान महाविद्यालय प्रांगण और आसपास के क्षेत्र में मोरिंगा के 200 पौधों को आरोपित किया गया। उन्होंने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य विद्यार्थियों और अन्य लोगों को मोरिंगा के औषधीय और पोषण संबंधी फायदों के प्रति जागरूक करना था।उन्होंने कहा कि कॉलेज ने यह प्रयास इस लिए किया कि मोरिंगा जैसा जादुई पेड़ लोगों को आसानी से उपलब्ध हो सके।

कॉलेज के ईको क्लब, एन एस एस, एन सी सी और यूथ रेड क्रॉस के द्वारा कॉलेज प्रांगण और आसपास इस अभियान के तहत पौधारोपण किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ विनय, डॉ विधि मान, डॉ सरोज, डॉ शैलजा, डॉ परवेश का विशेष योगदान रहा।

सरकार ने बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए क्षतिपूर्ति पोर्टल लॉन्च किया : कंवरपाल गुर्जर

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 03 अगस्त :

हरियाणा भाजपा सरकार में स्कूल शिक्षा मंत्री चौधरी कंवरपाल ने बताया की मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हाल ही में प्रदेश में आई बाढ़ से नागरिकों को हुई कठिनाइयों को कम करने के लिए क्षतिपूर्ति पोर्टल https://ekshatipurtiharyana.gov.in के नये स्वरूप को लॉन्च किया है। इस पोर्टल पर घर, पशुधन, फसलों, वाणिज्यिक और चल-अचल संपत्ति की क्षति व नुकसान की जानकारी दर्ज कर सकेंगे।

स्कूल शिक्षा मंत्री चौधरी कंवरपाल ने कहा कि यह क्षतिपूर्ति पोर्टल 18 अगस्त तक खुला रहेगा। पहले क्षतिपूर्ति पोर्टल में केवल किसान ही अपनी फसलों के नुकसान का ब्यौरा दर्ज कर सकते थे। लेकिन अब सरकार ने पोर्टल में नए फीचर शामिल किए हैं, जिससे नागरिक जान-माल के नुकसान की जानकारी एक ही पोर्टल पर दर्ज कर सकेंगे,

स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि इस पोर्टल के माध्यम से हाल ही में नूहं में हुई घटना के दौरान संपत्ति को हुए नुकसान की जानकारी भी नागरिक दर्ज कर सकेंगे और एक योजना बनाकर उन्हें मुआवजा दिया जाएगा। चल संपत्ति के मामले में 5 लाख रुपए तक के नुकसान के लिए 80 प्रतिशत यानी 4 लाख रुपए का मुआवजा मिलेगा। 5 लाख से 10 लाख रुपए तक के नुकसान के लिए 70 प्रतिशत, 10 से 20 लाख रुपए तक के नुकसान के लिए 60 प्रतिशत, 20 से 50 लाख रुपए तक के नुकसान के लिए 40 प्रतिशत मुआवजा मिलेगा। 50 लाख रुपए से 1 करोड रुपए तक के नुकसान के लिए 30 प्रतिशत, 1 करोड रुपए से 1.5 करोड रुपए तक के नुकसान के लिए 20 प्रतिशत का मुआवजा दिया जाएगा। मुआवजे की ऊपरी सीमा 50 लाख रुपये तक सीमित की गई है। इसी प्रकार, अचल संपत्ति के मामले में 1 लाख रुपए तक के नुकसान के लिए शत-प्रतिशत मुआवजा दिया जाएगा। 1 लाख रुपए से 2 लाख रुपए तक के नुकसान के लिए 75 प्रतिशत, 2 से 3 लाख रुपए तक के लिए 60 प्रतिशत, 3 से 5 लाख रुपए तक के लिए 50 प्रतिशत मुआवजा दिया जाएगा। 5 से 7 लाख रुपए तक के लिए 40 प्रतिशत, 7 लाख रुपए से 25 लाख रुपए तक के लिए 30 प्रतिशत का मुआवजा दिया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्र में राजस्व आपदा प्रबंधन निधि के प्रावधानों के अनुसार मुआवजे की राशि निर्धारित है, हरियाणा  सरकार इसे संशोधित करने पर विचार कर रही है।

इस दौरान भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।

किसानों के लिए समर्पित है भाजपा की डबल इंजन सरकार : शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 03 अगस्त :

हरियाणा सरकार में स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए कहा कि भारत देश के करोड़ों किसानों के पीएम किसान सम्मान निधि के लगभग 18,000 करोड़ सीधे उनके बैंक खाते में जमा हुए हैं। भारत देश में 1.25 लाख पीएम किसान समृद्धि केंद्रों की शुरुआत की गई है। गांव और ब्लॉक लेवल पर बने इन केंद्रो से करोड़ों किसानों को सीधा लाभ मिलेगा। स्कूल शिक्षा मंत्री चौधरी कंवरपाल ने कहा कि हमारी सरकार देश के किसान के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। किसान का सामर्थ्य, किसान का परिश्रम, मिट्टी से भी सोना निकाल देता है। इसलिए सरकार देश के किसान के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है,प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र पर  किसानों को खेती के लिए बीज व खाद मिलेगा। इसके अलावा खेती से जुड़े औजारों और दूसरी मशीनें भी इस केंद्र पर मिला करेंगी। ये सेंटर खेती से जुड़ी हर आधुनिक जानकारी किसीनों को देंगे,

स्कूल शिक्षा मंत्री चौधरी कंवरपाल ने कहा कि हमारी भाजपा सरकार अपने किसान भाइयों के पैसे बचा रही है इसका एक उदाहरण यूरिया की कीमतें भी हैं। हमारी सरकार ने कोरोना काल और रूस-यूक्रेन युद्ध का असर किसानों पर नहीं पड़ने दिया। आज देश में यूरिया की जो बोरी  266 रुपये में देते हैं वही यूरिया की बोरी पाकिस्तान में करीब 800 रुपए में मिलती है, बंग्लादेश में 720 और चीन में 2100 की मिलती है। अमेरिका में यूरिया की यही बोरी 3,000 रुपए से ज्यादा की मिल रही है,

स्कूल शिक्षा मंत्री चौधरी कंवरपाल ने बताया कि गेहूं व जीरी धान की फसल हरियाणा में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की जाती है,मेरी फसल मेरा ब्योरा,मेरा पानी मेरी विरासत, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना आदि बहुत सी योजनाओं से किसानों को लाभ पहुंच रहा है।

इस दौरान भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।

कैट ने जन विश्वास बिल पारित होने पर प्रधानमंत्री मोदी एवं पियूष गोयल का आभार जताया

अजय सिंग्ला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 03 अगस्त :

कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट ) ने कल राज्यसभा द्वारा जन विश्वास (प्रावधानों का संशोधन) विधेयक, 2023 पारित होने की सराहना की है। कैट ने विधेयक को गेम चेंजर और प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा व्यापार करने में आसानी लाने के लिए सबसे सक्रिय कदमों में से एक बताया। सीएआईटी के महासचिव श्री प्रवीन खंडेलवाल ने इस ऐतिहासिक विधेयक के लिए केंद्रीय वाणिज्य मंत्री श्री पीयूष गोयल का आभार जताया क्योंकि इस बिल के कानून बन जाने से देश के करोड़ों व्यापारियों को फायदा होगा और उन्हें जेल के प्रावधानों से काफी राहत मिलेगी।

चंडीगढ़ चैप्टर के अध्यक्ष हरीश गर्ग ,उपाध्यक्ष हरिशंकर मिश्रा, सचिव अजय सिंगला ने कहा कि यह पहली बार है कि देश की किसी सरकार को छोटी या अनजाने में हुई गलती पर भी व्यापारियों के दर्द और अनावश्यक उत्पीड़न का एहसास हुआ है।
हरीश गर्ग, हरिशंकर मिश्रा ,अजय सिंगला ने कहा कि व्यापारियों को इस बड़ी राहत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यह विधेयक केंद्र सरकार के 19 मंत्रालयों से संबंधित 42 अधिनियमों के 183 प्रावधानों में संशोधन करके छोटे अपराधों को अपराध की श्रेणी से बाहर करता है !
गर्ग ने याद दिलाया कि छोटे अपराधों को अपराध से मुक्त करने की प्रक्रिया लगभग एक साल पहले श्री पीयूष गोयल के उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के कानूनी मेट्रोलॉजी अधिनियम के तीन खंडों में संशोधन के साथ शुरू हुई थी। यह सरकार के उस दृष्टिकोण को दर्शाता है कि व्यापारिक समुदाय को किसी भी कठिनाई का सामना नहीं करना चाहिए।

कैट ने कल राज्यसभा में दिए गए श्री गोयल के बयान कि “देश विश्वास पर चलेगा” की बहुत सराहना की है, “सरल जो गलतियाँ होती हैं या पहली बार जो गलतियाँ होती हैं तो उनके लिए सरल व्यवस्था हो”: यह एक बड़ा बयान है और सरकार का यह विश्वास उस स्तर को दर्शाता है जो सरकार व्यापारियों पर जता रही है। व्यापारियों के प्रति इस अभूतपूर्व दृष्टिकोण के लिए व्यापारिक समुदाय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आभारी है। हरीश गर्ग, हरिशंकर मिश्रा और अजय सिंगला ने श्री गोयल से जीएसटी और अन्य विभिन्न क़ानून में इसी तरह के प्रावधानों को हटाने के लिए प्रयास करने का आग्रह किया। हालांकि, दोनों नेताओं ने कहा कि आदतन अपराधियों, कर चोरों और ऐसे ही अन्य लोगों को बख्शा नहीं जाना चाहिए