स्तनपान से एंटीबॉडीज मिलती है और इम्युनिटी क्षमता बढ़ती है : डॉ. सुनील अग्रवाल

डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली – 07 अगस्त :

मातृत्व एक परिवर्तनकारी अनुभव है और एक महिला के जीवन में नया अर्थ लाता है। मां के दूध में आवश्यक प्रोटीन, वसा, विटामिन और कार्बोहाइड्रेट होते हैं, जो बच्चे को संक्रमण और बीमारी से बचाते हैं। यह बात फोर्टिस हॉस्पिटल मोहाली के नोनटोलॉजिस्ट डॉ. सुनील अग्रवाल ने विश्व स्तनपान सप्ताह 2023 के अवसर पर जारी एक एडवाइजरी के दौरान कही।

स्तनपान के चलन को प्रोत्साहित करने के लिए हर साल दुनिया भर में 1-7 अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जाता है। विश्व स्तनपान सप्ताह 2023 की थीम है लेट्स मेक ब्रेस्टफीड एंड वर्क, वर्क! इस वर्ष का अभियान उन प्रथाओं को बढ़ावा देने पर केंद्रित है जो विभिन्न देशों में कार्यस्थल से संबंधित स्तनपान का समर्थन करने में मदद कर सकते हैं।

डॉ. सुनील कुमार अग्रवाल ने कहा कि आधे बिलियन से अधिक कामकाजी महिलाओं को राष्ट्रीय कानूनों में आवश्यक मातृत्व सुरक्षा नहीं दी जाती है। इस वर्ष की थीम आवश्यक मातृत्व अधिकारों की वकालत करने के लिए एक रणनीतिक अवसर प्रदान करेगी – न्यूनतम 18 सप्ताह के लिए मातृत्व अवकाश, आदर्श रूप से 6 महीने से अधिक, और इस बिंदु के बाद कार्यस्थल पर आवास। आधे अरब से अधिक कामकाजी महिलाओं को बुनियादी मातृत्व प्रावधान नहीं दिए जाते हैं; जब कई लोग काम पर वापस जाते हैं तो खुद को असमर्थित पाते हैं।

डॉ. अग्रवाल ने एक सलाह में मां के दूध के फायदे और बच्चों को स्तनपान कराने के महत्व के बारे में बताया कि स्तनपान अत्यंत महत्वपूर्ण है और इसे बच्चे के लिए पहला टीका माना जाता है। शिशुओं की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है और उन्हें संक्रमण होने का खतरा रहता है। माँ के दूध में आवश्यक पोषक तत्व होते हैं जो कई बीमारियों के खिलाफ अवरोधक के रूप में कार्य करते हैं और आदर्श पोषण प्रदान करते हैं। स्तनपान एंटीबॉडीज प्रदान करता है और प्रतिरक्षा को बढ़ाता है, बच्चे के स्वस्थ वजन को बढ़ावा देता है, टाइप 1 और 2 मधुमेह का खतरा कम करता है, कैंसर, लिम्फोमा, एलर्जी, एक्जिमा और अस्थमा की संभावना कम करता है। स्तनपान करने वाले शिशुओं को दस्त, सर्दी और फ्लू से पीड़ित होने की संभावना कम होती है। यह अभ्यास माँ और बच्चे के बीच भावनात्मक जुड़ाव बनाने में भी मदद करता है।

स्तनपान शिशुओं के लिए कितना फायदेमंद है पर जोर देते हुए डॉ अग्रवाल ने बताया कि माँ का दूध आसानी से पचने योग्य होता है, नवजात शिशुओं को पहले महीने के दौरान प्रतिदिन लगभग 8-12 बार माँ का दूध दिया जाना चाहिए। विश्व स्वास्थ्य संगठन का सुझाव है कि जन्म के पहले घंटे के भीतर माँ का दूध शुरू किया जाना चाहिए, और फिर जीवन के पहले छह महीनों तक विशेष रूप से दिया जाना चाहिए। इसके बाद दो साल और उससे अधिक समय तक उचित पूरक आहार के साथ स्तनपान जारी रखा जाता है।

स्तनपान माताओं की किस प्रकार मदद करता है, पर बात करते हुए डाॅ अग्रवाल ने बताया कि शिशुओं को स्तनपान कराने से न केवल स्तनपान कराने वाली माताओं की सेहत में सुधार होता है, बल्कि रूमेटाइड अर्थराइटिस और ल्यूपस के अलावा स्तन कैंसर, उच्च रक्तचाप, मधुमेह, हृदय रोग, गर्भाशय कैंसर और डिम्बग्रंथि के कैंसर जैसी बीमारियों के विकसित होने का खतरा भी कम हो जाता है।

सुप्रसिद्ध सर्जन डॉ अनिल अग्रवाल को स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री अनिल विज द्वारा किया गया सम्मानित

  • पहले भी कई बार देश के राष्ट्रपति व अन्य मंत्रियों ने किया था सम्मानित

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 07 अगस्त :

 सुप्रसिद्ध सर्जन एवं समाजसेवी डॉ अनिल अग्रवाल को उनके द्वारा की गई उत्कृष्ट सेवाओं के लिए अंबाला कैंट में आयोजित हरियाणा चिकित्सक सम्मान समारोह में हरियाणा के गृहमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज द्वारा सम्मानित किया गया है इतना ही नहीं गृह मंत्री अनिल विज ने संबोधित करते हुए डॉ अनिल अग्रवाल के कार्यों की सराहना भी की । यमुनानगर जिले से वह अकेले डॉक्टर है जिनको इस राज्य स्तरीय समारोह में सम्मानित किया गया है।

यह पांचवां मौका है कि उन्हें हरियाणा के विभिन्न स्वास्थ्य मंत्री द्वारा सम्मानित किया गया है। डॉ अनिल अग्रवाल को 13 बार हरियाणा के राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। इसके अलावा उन्हें 12 बार विभिन्न केंद्रीय मंत्रियों द्वारा सम्मानित किया जा चुका है । डॉ अनिल अग्रवाल को एसोसिएशन ऑफ सर्जन द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर भी सम्मानित किया जा चुका है। डॉ अनिल अग्रवाल ने 45 फ्री मेडिकल कैंप आयोजित किए हैं और 20 रक्तदान कैंप आयोजित किए हैं।

डॉ अनिल अग्रवाल ने हजारों मरीजों की मुफ्त सर्जरी भी की है। हाल में उन्हें इंटरनेशनल कॉलेज ऑफ सर्जन शिकागो द्वारा मानद फैलोशिप की उपाधि प्रदान की गई है। डॉ अनिल अग्रवाल सामाजिक सेवाओं के लिए भी जाने जाते हैं।

आप के बिजली अंदोलन को रादौर के हर गांव में पहुंचाने का काम कर रहे हैं कार्यकर्ता : एडवोकेट कर्मवीर सिंह बुटर

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 07 अगस्त :

आम आदमी पार्टी के कुरूक्षेत्र लोकसभा उपाध्यक्ष अधिवक्ता कर्मवीर सिंह बुटर ने हल्का रादौर के बैंडी ,गोलनी ,रायपुर ,कामीमाजरा , तिगरा, रामनगर , के साथ साथ वार्ड 19,20,21,22 में डोर टू डोर प्रचार व जनसंवाद के द्वारा बताया की एक तरफ तो आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा पंजाब व दिल्ली में बिजली मुफ्त  व 24 घंटे उपलब्ध करवाई जा रही है वहीं हरियाणा में बिजली बिलों में कंई तरह के चार्ज लगातार जनता को लुटने का काम किया जा रहा है ।

कर्मवीर बुटर ने बताया की रादौर में कंई गरीब परिवारों के बिल कई हजारों में आ रहे हैं जबकि उनके घरों में सिर्फ एक पंखा ही लगा है बेरोजगारी की मार झेल रहे लोग पहले ही मंहगाई से त्रस्त हैं उपर से हजारों के बिजली के बिलों ने लोगों की कमर तोड कर रख दी है । कर्मवीर बुटर ने हल्का रादौर के निवासीयों का आह्वान करते हुए कहा कि हरियाणा में अबकी बार आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है सरकार बनते ही हरियाणा में  भी पंजाब व दिल्ली की तरह बिजली 24 घंटे व मुफ्त में उपलब्ध करवाई जाएगी।

रादौर में प्रचार के दौरान डॉ तोष ,रोहित प्रजापति , अंकुश कामबोज , रूक्मणी कश्यप, जियालाल , बलवंत सिंह ,प्रदीप कुमार , नरेन्द्र गबर , परमिंदर सैणी, सुरेन्द्र , दिनेश ने मुख्य भूमिका निभाई।

यदि विश्व का कल्याण चाहते हैं तो आज नहीं तो कल सनातन मे आना होगा : मयूर प्रताप सिंह तोमर

सुभाष कोहली, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालका – 07 अगस्त : 

श्रावण सोमवार को जलाभिषेक की इच्छा से हरियाणा प्रदेश के मेवात स्थित भगवान कृष्ण और पांडव क़ालीन चमत्कारी श्री नल्लड़ महादेव मंदिर मे जाने वाली वार्षिक धार्मिक यात्रा पर मेवाती मुस्लिम, आतंकवादी, जेहादी नागरिकों ने भयंकर आक्रमण किया। जिसमे कुछ तीर्थ यात्री मृत्यु को प्राप्त कर चुके हैं। पुलिस जवानों का भी बलिदान हुआ। सायबर थाने को आग लगाकर फूंक दिया गया। सैकड़ों वाहन जला दिये गये। हिंदुओं के प्रतिष्ठान लूट लिये गये। अभी भी गंभीर घायल अवस्था मे अनेकों यात्री उपचाराधीन हैं। लगभग 25000 यात्रियों का जत्था भारी पुलिस फ़ोर्स की मदद से वहाँ से बाहर पहुँचाया गया जोकि एक अत्यंत चुनौतीपूर्ण कार्य था। मेवाड़ में लगभग 80% मुस्लिम आबादी और लगभग 20% हिंदू आबादी है ऐसे आँकड़े प्राप्त होते हैं। जिसका अर्थ यह है की जहां इनकी बहुलता होती है वहाँ ये शांति भंग करना, हत्या करना, पथरबाजी करना, शिक्षा का विरोध करना, हिंदू धर्म स्थानों का अतिक्रमण करना और हिंदुओं को डरा कर भगा देना जैसे कुकृत्य आसानी से कर लेते हैं। मुस्लिमों से आज भारत ही नहीं बल्कि सारा यूरोप अमेरिका और सारा विश्व त्रस्त है। इस्लाम का मार्ग हिंसा का मार्ग है। वह अपनी क्रूर प्रवृत्ति एवं हिंसा से सम्पूर्ण विश्व का इस्लामीकरण करने के उद्देश्य से आगे बढ़ रहे हैं। क्या इस प्रकार से राक्षसी संस्कारों को जीने वाले ये मुस्लिम क्या कभी सुधरेंगे, यदि हाँ तो कैसे?

इस यक्ष प्रश्न का एक मात्र उत्तर यदि है तो यह है:-उत्तर है कि संगठित हिन्दू समाज ही एकमात्र ऐसा रास्ता निकालेगा जिस से इस आतंक से छुटकारा मिलेगा। हिंदू समाज के चारों वर्णों को संगठित हो कर आपसी सदभाव और समन्वय रखते हुए अपने सभी धार्मिक स्थलों पर समान भाव से आना जाना चाहिए। संतों ने सदा से एक नारा दिया है, ‘जात पात पूछे नहीं कोय, हरि को भजे सो हरी का होय’। राजपूत मीरा जी ने ब्रह्म ज्ञानी संतश्री रविदास महाराज जी को अपना गुरु बनाया। ब्रह्म ऋषि श्री वाल्मीकि महर्षि जी के आश्रम में भगवती सीता माता जी ने निवास किया और अपने पुत्रों को जन्म दे कर उनसे दीक्षा दिलाई। श्री कृष्ण जी ने साधारण बाल गोपाल के संग भोजन किया और प्रेम का संबंध बनाया। याद रखो जब धर्म के नाते हम जुड़े रहेंगे तभी हमारा समाज संगठित रह सकेगा। सनातन धर्म मे ही विश्व का कल्याण छिपा है। यदि विश्व का कल्याण चाहते हैं तो आज नहीं तो कल सनातन मे आना होगा।

हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ ने नई स्थानांतरण नीति को बताया अव्यवहारिक : पितांबर मोहन

संदीप सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 07              अगस्त :

 आज हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ संबंधित सर्व कर्मचारी संघ जिला पंचकूला की कार्यकारिणी की मीटिंग हुई जिसमें नई स्थानांतरण नीति पर विचार विमर्श किया गया। इस मीटिंग में जिले के सभी पदाधिकारियों ने भाग लिया स्थानांतरण नीति पर बोलते हुए प्रधान श्री पीतांबर मोहन ने बताया की जिस तरह छात्र संख्या के ऊपर रैशलेइजेशन किया गया वह बिल्कुल व्यवहारिक नहीं है। पंचकूला जिले में बहुत से ऐसे स्कूल है जहां पर छात्र संख्या अधिक है परंतु सरकार द्वारा स्वीकृत पद कम कर दिए गए हैं। कहीं 3 अध्यापक तो कहीं 4 अध्यापक कम दर्शाए गए हैं। इसके अतिरिक्त जिस प्रकार जॉन सिस्टम खत्म करके ब्लॉक सिस्टम किया जा रहा है यह भी केवल और केवल अपने लोगों को दोबारा बढ़िया स्टेशनों पर भेजने के लिए किया गया क्योंकि अभी तक जो अध्यापक लगातार 5 और 6 व 7 जॉन में रहे उनको दोबारा फिर से कम अंकों के आधार पर कठिन स्थानों पर भेजा जाएगा और जो लोग पहले से बढ़िया जॉन में रहे उन्हें फिर से वही जॉन मिलेंगे। इस प्रकार अध्यापकों के साथ न्याय नहीं होगा इसके अतिरिक्त नई पॉलिसी में मोरनी और मेवात के लिए भेजे जाने वाले अध्यापकों को 10% मूल वेतन का तथा अतिथि अध्यापकों को ₹10000 देने का प्रावधान है परंतु अध्यापक संबंधित जिले का नहीं होना चाहिए और उसने मोरनी या पंचकूला से 10वीं और 12वीं की कक्षा पास ना की हो वही लोग लाभ के पात्र होंगे। जोकि मोरनी और जिला पंचकूला के मूल निवासियों के साथ भेदभाव पूर्ण व अन्यायपूर्ण घोषणा है। कुछ अधिकारी और राजनेता अपने लोगों को मोरनी में भेजने के लिए इस प्रकार की नीति की घोषणा करते हैं। जिसका हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ पंचकूला पूर्ण विरोध करता है तथा मांग करता है कि जिस प्रकार सभी कर्मचारियों को ₹700 पहाड़ी भत्ता दिया जाता है उसी प्रकार सभी कर्मचारियों को 10% मूल वेतन का वह कांटेक्ट तथा अतिथि अध्यापकों को ₹10000 अतिरिक्त वेतन दिया जाए। मोरनी के बहुत से अध्यापक का हरियाणा के विभिन्न जिलों में काम कर रहे हैं। उनको मोरनी ब्लॉक में स्थानांतरित किया जाए। इसी प्रकार जो जिला पंचकूला से अध्यापक हैं उन अध्यापकों से मोरनी का ऑप्शन मांगा जाए ताकि वे अच्छे से इस दुर्गम क्षेत्र में काम कर सकें तथा दूर-दूर के जिलों से वापिस अपने जिले में आ सकें परंतु यहां तो बहुत सारे अध्यापकों को डेपुटेशन पर भेजा जा रहा है ताकि उन्हें अतिरिक्त वेतन का लाभ दिया जा सके। 

शिक्षा पर बोलते हुए राज्य ऑडिटर विजयपाल ने बताया कि सरकार नहीं चाहती कि गरीबों के बच्चों को शिक्षा दी जा सके। सरकार हर रोज नई नीतियां लेकर लोगों को शिक्षा से दूर करते जा रही है। इसकी एक बानगी चिराग योजना है। जिससे छात्रों को सरकारी स्कूलों से निकालकर प्राइवेट में भेजा जा सके उन्हें तो सरकार ₹1100 तक देती है जबकि सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों से गरीब होने  पर भी ₹500 मासिक फीस ले रही है।

जिला सचिव श्री यादराम में संबोधित करते हुए कहा की इस सरकार की करनी और कथनी में बहुत अंतर है जिस प्रकार सिलेबस को तोड़ मरोड़ कर पेश किया जा रहा है वह बहुत निंदनीय है। सरकार नहीं चाहते कि कोई बच्चा अच्छे से पढ़ सके इसीलिए पहली और दूसरी कक्षा को विद्यालय से बाहर किया जा रहा है ताकि शिक्षा के ढांचे को नष्ट किया जा सके। इसके अतिरिक्त जिस प्रकार सरकार ने छात्राओं के विद्यालयों को बंद किया वह भी निंदनीय है। हम इसका विरोध करते हैं उन्होंने बताया की अध्यापक संघ पिछले 102 दिन से यमुनानगर में क्रमिक अनशन पर बैठा है तथा जब तक सरकार बात नहीं करती तब तक अध्यापक संघ अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए इस प्रकार के विरोध प्रदर्शन जारी रखेगा तथा लोगों के बीच में जाकर सरकार की नीतियों के बारे में लोगों को जागरूक करेगा।

सुरक्षा और मांगों को लेकर कैब ड्राइवर जाएंगे अनिश्चित काल की भूख हड़ताल पर

  • प्रशासन और कंपनियों के व्यवहार से कैब ड्राइवर परेशान: यूनियन
  • कंपनियों की उदासीनता से कैब चालकों की जान खतरे में : यूनियन
  • चंडीगढ़ की सड़कों पर बिना पुलिस पड़ताल के दौड़ रहीं हैं कैब


राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 07 अगस्त :

अपने साथी कैब ड्राइवर की हत्या के बाद अपनी सुरक्षा एवं मांगों को लेकर चंडीगढ़, मोहाली और पंचकुला में कैब ड्राइवर 10 अगस्त से सेक्टर 25 में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू करेंगे। आज यहां एकत्र हुए कैब ऑटो यूनियन फ्रंट के पदाधिकारियों ने कहा कि लोगों को बेहतर यात्रा सुविधाएं मुहैया कराने वाली कैब कंपनी ओला, उबर और इन-ड्राइवर कंपनियों के ड्राइवर इस समय असुरक्षा के कारण भूख हड़ताल पर बैठने को मजबूर हैं। उक्त ड्राइवरों की यूनियन का कहना है कि कंपनियों द्वारा टैक्स, कमीशन, किराया और सुरक्षा को लेकर उन्हें खुलेआम शर्मिंदा किया जा रहा है। जिसके कारण कई वाहन चालक कर्ज के बोझ तले दब गए हैं और कई तो इस समस्या के कारण अपनी जान गवां चुके हैं।

यूनियन के प्रवक्ता इंद्रजीत सिंह ने कहा कि कंपनियों के उदासीन व्यवहार के कारण उनके कई सदस्यों को आपराधिक किस्म के लोगों ने अपनी साजिश का शिकार बनाकर मार डाला। उन्होंने कहा कि इस संबंध में उन्होंने कई बार चंडीगढ़ प्रशासन से अनुरोध किया, लेकिन प्रशासन ने उनकी समस्या को गंभीरता से नहीं लिया जिससे कंपनियों का दिमाग और खराब हो गया। उन्होंने कहा कि प्रशासन की उदासीनता और कंपनियों के खराब व्यवहार के खिलाफ वह 10 अगस्त से सेक्टर 25 में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू करेंगे।

उन्होंने कहा कि ट्राइसिटी की सड़कों पर कंपनियां बिना पुलिस जांच के ड्राइवरों के साथ प्राइवेट नंबर गाड़ियां चलवा रही हैं, जिसकी शिकायत समय-समय पर प्रशासन और पुलिस अधिकारियों से की गई है, लेकिन कार्रवाई न होने के कारण अपराधी किस्म के लोग कैब चला रहे हैं और जो ड्राइवर ईमानदारी व् सारे कानूनों की पालना कर गाड़ी चलाकर अपना गुजारा कर रहा है उनके लिए परेशानी पैदा कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पिछले माह कैब चालक धर्मपाल की हत्या के मामले में पुलिस की सुस्त कार्रवाई के कारण सभी कैब चालकों में भय का माहौल है। उन्होंने कहा कि कैब चालक यूनियन उन्हें न्याय दिलाने के लिए एकजुट है। पीड़ित परिवार को संघर्ष दिलाने से पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कैब चालकों की जायज मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया, तो वे अपना आंदोलन तेज कर देंगे।

इस मौके पर यूनियन के पदाधिकारियों के अलावा इंद्रजीत सिंह, अमनदीप सिंह, सोमवीर सिंह और अनिल कुमार के अलावा बड़ी संख्या में कैब ड्राइवर उपस्थित थे। य

Police Files, Panchkula – 05 August, 2023

अवैध शराब से भरे ट्रक (537 पेटियों)  पायलट करनें वाला मुख्य आरोपी काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 05  अगस्त :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 विरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में 537 अग्रेजी शराब की पेटिया की तस्करी के मामलें में सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सदींप उर्फ हकल पुत्र सुभाष गांव मुंडलाना सोनीपत उम्र 30 के रुप में हुई ।

 जानकारी के मुताबिक क्राईम ब्रांच की टीम नें 13.12.2022 को गुप्त सूचना के आधार अग्रेजी शराब से भरे ट्रक को बरवाला से काबू किया था । जिस ट्रक के अन्दर से अवैध अग्रेजी शराब की 537 पेटियां बरामद की गई थी और मौका से ट्रक चालक नरेन्द्र पुत्र जय भगवान वासी गांव चिडाना गोहाना सोनीपत को मौका से गिरफ्तार करके चालक व अन्य आरोपियो के खिलाफ थाना चण्डीमन्दिर में हरियाणा आबाकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके करके आरोपियो से छानबीन की गई थी जिस मामलें में गिरफ्तार किये गये आरोपी नरेन्द्र चालक से पुछताछ की गई जिस पुछताछ में आरोपी नरेन्द्र नें बताया कि उसको उपरोक्त आरोपी सदींप नें ट्रक को चण्डीगढ से सोनीपत पहुचाँनें के लिए 20 हजार रुपये दिए थे और आगे आगे ट्रक को उपरोक्त आरोपी सदींप सिहं पायलेट कर रहा था । मामलें में आगामी अनुसधान करते हुए सलिप्त आरोपी संदीप उर्फ हकल को 31 जुलाई को सोनीपत से गिरफ्तार करके पेश अदालत 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर पुछताछ की गई । जो पुछताछ के दौरान आरोपी से पायलेट करते समय प्रयोग की गई गाडी को बरामद किया गया और आरोपी को आज पेश अदालत न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया ।

स्वतंत्रता दिवस को लेकर पुलिस नें चलाया सर्च अभियान

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 05  अगस्त :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार जिला में 15 अगस्त को लेकर कडे सुरक्षा के प्रबंध किए गये है पुलिस थाना व चौकी प्रभारियो के द्वारा अपनें अधीन क्षेत्र में सर्च अभियान चलाकर अवैध असामाजिक गतिविधियो की रोकथाम व शरारती तत्वो पर कडी कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई के तहत आज सदिग्ध स्थानों पर छापामारी की जा रही है इसके साथ ही जिला में 09 बार्डर नाकों के द्वारा भी व्यक्ति व वाहन पर नजर रखी जा रही है पुलिस उपायुक्त नें विशेष नाकाबंदी चेकिंग अभियान चलाकर होटल, रेस्टोरेंट तथा कैफे इत्यादि में सर्च अभियान चलाकर शरारती तत्वो पर कडी निगरानी व असामाजिक गतिविधियो पर रोकथाम हेतु चेकिंग की जा रही है और शराब पीकर वाहन चलानें वालें वाहन चालको पर नजर रखी जा रही है जिसके तहत विशेष ड्रंक एंड ड्राईव के तहत नाकाबंदी करके चेकिंग की जा रही है और सिविल ड्रैस में भी पुलिस द्वारा कडी निगरानी की जा रही है और सबंधित थाना की टीमों द्वारा गस्त पडताल बढा दी गई है पुलिस बस स्टेण्ड, होटल,ढाबे, रेस्ट्रोंरेट इत्यादि की चेकिंग की जा रही है।
पुलिस उपायुक् नें बताया कि आमजन की सुरक्षा व असामाजिक तत्वो पर निगरानी व कार्रवाई को लेकर डॉयल 112 की 19 इआरवी (इमरजेंसी रिस्पोसं व्हीकल), 25 राइडर , 25 क्यूआरटी तथा 12 पीसीआर अलर्ट होकर दिन रात लगातार चेकिंग व गस्त पडताल करेंगी इसके साथ ही महिलाओं की सुरक्षा को लेकर दुर्गा शक्ति की गाडियो मौजूद रहेगी । अगर किसी प्रकार की कोई असामाजिक गतिविधि पाई गई तो उस पर तुरन्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि सार्वजनिक स्थान पर कोई सदेहंजनक व्यकित या वस्तु नजर आती है तो उस बारे तुरन्त पुलिस को सूचित करें या पुलिस को डॉयल 112 पर सूचित करें।

Rashifal

राशिफल, 05 अगस्त 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 05 अगस्त 2023 :

aries
मेष/aries

05 अगस्त 2023 :

पेचीदा हालात में फँसने पर घबराएँ नहीं। जैसे खाने में थोड़ा-सा तीखापन उसे और भी लज़ीज़ बना देता है, उसी तरह ऐसी परिस्थितियाँ आपको ख़ुशियों की सही क़ीमत बताती हैं। अपना मूड बदलने के लिए किसी सामाजिक आयोजन में शिरकत करें। जिन लोगों को आप जानते हैं, उनके ज़रिए आपको आमदनी के नए स्रोत मिलेंगे। आपके माता-पिता की सेहत पर ज़्यादा ध्यान दिए जाने की ज़रूरत है। किसी से आँखें चार होनी की काफ़ी संभावना है। इस राशि के उम्रदराज जातक आज के दिन अपने पूराने मित्रों से खाली समय में मिलने जा सकते हैं। शादीशुदा ज़िन्दगी के नज़रिए से चीज़ें काफ़ी अच्छी रहेंगी। किसी पेड़ की छांव में बैठकर आज आपको सुकून मिलेगा। जीवन को आज आप नजदीक से जान पाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

05 : अगस्त 2023

आपको लंबे समय से महसूस हो रही थकान और तनाव से आराम मिलेगा। इन परेशानियों से स्थायी निजात पाने के लिए जीवन-शैली में बदलाव लाने का सही समय है। अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर आज आप भविष्य के लिए कोई आर्थिक योजना बना सकते हैं और उम्मीद है कि यह योजना सफल भी होगी। जिन्हें भावनात्मक संबल की ज़रूरत है, वे पाएंगे कि बड़े मदद के लिए आगे आ रहे हैं। अपने प्रिय से दूर होने के बावजूद आप उसकी मौजूदगी महसूस करेंगे। ऑफिस से जल्दी घर जाने का प्लान आज आप ऑफिस पहुंचकर ही कर सकते हैं। घर पहुंचकर आप मूवी देखने या किसी पार्क में परिवार के लोगों के साथ जाने का प्लान बना सकते हैं। यह दिन आपके सामान्य वैवाहिक जीवन से कुछ हटकर होने वाला है। आपको अपने जीवनसाथी की ओर से कुछ ख़ास देखने को मिल सकता है। ग़ज़ब का दिन है – फ़िल्म, पार्टी और दोस्तों के साथ घूमना-फिरना मुमकिन है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

05 : अगस्त 2023

ख़ुद को ज़्यादा आशावादी बनने के लिए प्रेरित करें। इससे न सिर्फ़ आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और व्यवहार लचीला होगा, बल्कि डर, ईर्ष्या और नफ़रत जैसे नकारात्मक मनोभावों में भी कमी आएगी। दूसरों को प्रभावित करने के लिए ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्चा न करें। कोई दोस्त अपनी निजी समस्याओं के समाधान के लिए आपसे मश्वरा मांग सकता है। ख़ुशमिज़ाज रहें और प्यार की राह में बाधाओं का सामना करने के लिए तैयार रहें। इस राशि के जातक आज लोगों से मिलने से ज्यादा अकेले में वक्त बिताना पसंद करेंगे। आज आपका खाली समय घर की सफाई में बीत सकता है। आपको या आपके जीवनसाथी को बिस्तर में चोट लग सकती है। इसलिए एक-दूसरे का ख़याल रखें। कारोबारी में मुनाफ इस राशि के कारोबारियों के लिए आज सुनहरे सपने के सच होने जैसा होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

05 : अगस्त 2023

शरीर के किसी अंगे में दर्द होने की संभावना है। किसी भी ऐसे काम से बचें, जिसमें ज़्यादा शारीरिक मेहनत की ज़रूरत हो। पर्याप्त आराम भी करें। अगर आप छात्र हैं और विदेशों में जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं तो घर की आर्थिक तंगी आज आपके माथे पर शिकन ला सकती है। आपके व्यक्तिगत जीवन में कुछ महत्वपूर्ण घटित होगा, जो आपके और आपके परिवार के लिए प्रसन्नता लेकर आएगा। किसी से आँखें चार होनी की काफ़ी संभावना है। चंंद्रमा की स्थिति को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि आज आपके पास काफी खाली वक्त होगा लेकिन बावजूद इसके भी आप वो काम नहीं कर पाएंगे जो आपको करना था। यह दिन आपके जीवन में वसंत-काल की तरह है – रोमानी व प्यार से भरा; जहाँ सिर्फ़ आप और आपका जीवनसाथी साथ हों। शराब या सिगरेट का बहुत ज्यादा सेवन करना आज आपके स्वास्थ्य की स्थिति को खराब कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

05 : अगस्त 2023

दूसरों की आलोचना करने की आपकी आदत के कारण आपको भी आलोचना का शिकार होना पड़ सकता है। अपना ‘सेंस ऑफ़ ह्यूमर’ दुरुस्त रखें और पलटकर तल्ख़ जवाब देने से बचें। ऐसा करने पर आप आसानी से दूसरों की कड़ी टिप्पणियों से निजात पा लेंगे। आपने बीते समय में बहुत पैसा खर्च किया है जिसका खामियाजा आज आपको भुगतना पड़ सकता है। आज आपको पैसों की जरुरत होगी लेकिन वो आपको मिल नहीं पाएगा। दोस्त और रिश्तेदार साथ में ज़्यादा वक़्त बिताने की मांग करेंगे लेकिन यह सभी दरवाज़े बन्द करके राजसी आनन्द लेने का समय है। रोमांस आपके दिल-दिमाग़ पर छाया रहेगा, क्योंकि आज आपकी मुलाक़ात अपने प्रिय से होगी। अगर आप ख़रीदारी पर जाएँ तो ज़रूरत से ज़्यादा जेब ढीली करने से बचें। मुमकिन है कि आपके माता-पिता आपके जीवनसाथी को कुछ शानदार आशीर्वाद दें, जिसके चलते आपके वैवाहिक जीवन में और निखार आएगा। छात्र जिस विषय में कमजोर हैं उस विषय के बारे में आज अपने गुरु से बात कर सकते हैं। गुरु की सलाह आपको उस विषय की जटिलताओं को समझने में सहायक होगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

05 : अगस्त 2023

हर इंसान को ग़ौर से सुनें, हो सकता है आपको अपनी समस्या का समाधान मिल जाए। प्राप्त हुआ धन आपकी उम्मीद के मुताबिक़ नहीं होगा। रिश्तेदारों और दोस्तों से अचानक उपहार मिलेगा। व्यक्तिगत संबंध संवेदनशील और नाज़ुक रहेंगे। अपने शरीर को दुरुस्त करने के लिए आज भी आप कई बार सोचेंगे लेकिन बाकी दिनों की तरह भी आज यह प्लान धरा का धरा रह जाएगा। जीवनसाथी की वजह से आपकी कोई योजना या कार्य गड़बड़ हो सकता है; लेकिन धैर्य बनाए रखें। सुबह की ताजी धूप आज आपको नई ऊर्जा प्रदान करेगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

05 : अगस्त 2023

आशावादी बनें और उजले पक्ष को देखें। आपका विश्वास और उम्मीद आपकी इच्छाओं व आशाओं के लिए नए दरवाज़े खोलेंगी। पैसे कमाने के नए मौक़े मुनाफ़ा देंगे। दोस्त और पारिवारिक मित्र आपका उत्साह बढ़ाएंगे। आज प्यार की कमी महसूस हो सकती है। बिना किसी पूर्व सूचना के आज आपका कोई रिश्तेदार आपके घर पधार सकता है जिसकी वजह से आपका कीमती समय उनकी खातिरदारी में जाया हो सकता है। आपको या आपके जीवनसाथी को बिस्तर में चोट लग सकती है। इसलिए एक-दूसरे का ख़याल रखें। आपका कोई दोस्त आज आपकी जमकर तारीफ कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

05 : अगस्त 2023

दोस्त आपका परिचय किसी ख़ास इंसान से कराएंगे, जो आपकी सोच पर गहरा प्रभाव डालेगा। जेवर और एंटीक में निवेश फ़ायदेमंद रहेगा और समृद्धि लेकर आएगा। आपमें से कुछ गहने या घरेलू सामान ख़रीद सकते हैं। आप महसूस करेंगे कि प्यार में बहुत गहराई है और आपका प्रिय आपको सदा बहुत प्यार करेगा। इस राशि वाले जातकों को आज खाली वक्त में आध्यात्मिक पुस्तकों का अध्ययन करना चाहिए। ऐसा करके आपकी कई परेशानियां दूर हो सकती हैं। लगता है कि आपका जीवनसाथी आज बहुत ख़ुश है। आपको सिर्फ़ वैवाहिक जीवन से जुड़ी उसकी योजनाओं में मदद करने की ज़रूरत है। आज के दिन बाहर का भोजन आपके पेट की हालात खराब कर सकता है। इसलिए बाहर खाने से आज बचें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

05 : अगस्त 2023

सेहत बढ़िया रहेगी। आज के दिन आपको शराब जैसे मादक तरल का सेवन नहीं करना चाहिए, नशे की हालत में आप कोई कीमती सामान खो सकते हैं। सामाजिक समारोह में परिवार के साथ शामिल होना सबके लिए अच्छा अनुभव रहेगा। आज आप हर तरफ़ प्यार-ही-प्यार फैलाएंगे। अपने बच्चों को आज समय का सदुपयोग करने की सलाह दे सकते हैं। आप अपने जीवन की कुछ यादगार शामों में से एक आज अपने जीवनसाथी के साथ बिता सकते हैंं। शांति का वास आपके दिल में रहेगा और इसीलिए आप घर में भी अच्छा माहौल बना पाने में कामयाब होंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

05 : अगस्त 2023

तली-भुनी चीज़ों से दूर रहें और नियमित व्यायाम करते रहें। अगर आपको लगता है कि आपके पास पर्याप्त धन नहीं है तो आज घर के किसी बड़े से धन संचित करने की सलाह लें। अगर आप परिवार के सदस्यों के साथ समय नहीं बिताएंगे, तो आप घर पर समस्याओं की उम्मीद कर सकते हैं। अपने प्रिय को समझने की कोशिश करें, नहीं तो मुश्किल में फँस सकते हैं। व्यस्त दिनचर्या के बावजूद भी आज आप अपने लिए समय निकालपाने में सक्षम होंगे। खाली वक्त में आज कुछ रचनात्मक कर सकते हैं। ऐसा लगता है कि आपके जीवनसाथी आज आपके ऊपर ख़ास ध्यान देंगे। दोस्तों से गपशप करना एक अच्छा टाइमपास हो सकता है, परन्तु लगातार फ़ोन पर बात करने से सिरदर्द भी संभव है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

05 : अगस्त 2023

प्रभावशाली लोगों का सहयोग आपके उत्साह को दोगुना कर देगा। आज के दिन आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है लेकिन इसके साथ ही आपको दान-पुण्य भी करना चाहिए क्योंकि इससे आपको मानसिक शांति मिलेगी। आपकी ज्ञान की प्यास आपको नए दोस्त बनाने में मददगार साबित होगी। आज आपको अपने प्रिय का एक अलग ही अन्दाज़ देखने को मिल सकता है। आपके घर का कोई करीबी शख्स आज आपके साथ वक्त बिताने की बात कहेगा लेकिन आपके पास उनके लिए वक्त नहीं होगा जिसकी वजह से उनको तो बुरा लगेगा ही आपको भी बुरा लगेगा। आँखें दिल की बातें बयान कर देती हैं। यह दिन अपने जीवनसाथी के साथ इसी भाषा में बात करने के लिए है। मानसिक शान्ति बहुत महत्वपूर्ण है – इसके लिए आप किसी बाग़ीचे, नदी के तट या मंदिर पर जा सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

05 : अगस्त 2023

ख़ुद अपना इलाज करने से बचें, क्योंकि दवाई पर आपकी निर्भरता बढ़ने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। आज आपकी कोई चल संपत्ति चोरी हो सकती है इसलिए जितना हो सके इनका ध्यान रखें। अपने बच्चों के लिए कुछ ख़ास योजना बनाएँ। सुनिश्चित करें कि आपकी योजनाएँ यथार्थवादी हैं और उन्हें अमली जामा पहनाना मुमकिन है। आने वाले पीढ़ी इस तोहफ़े के लिए आपको हमेशा याद रखेगी। आज के दिन अपने प्रिय से कोई तल्ख़ बात न कहें। आज आपको रिश्तों की अहमियत का अंदाज हो सकता है क्योंकि आज के दिन का ज्यादातर समय आप अपने परिवार के लोगों के साथ बिताएंगे। आपकी व्यस्त दिनचर्या के चलते आपका जीवनसाथी आपके ऊपर शक़ कर सकता है। लेकिन दिन के अन्त तक वह आपकी बात समझेगा और आपको गले लगाएगा। दिन अच्छा हैै आज आपका प्रिय आपकी किसी बात पर खिलखिलाकर हंसेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Panchang

पंचांग, 05 अगस्त 2023

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, पंचांग 05 अगस्त 2023 :

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः श्रावण (अधिक द्वितीय), 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः चतुर्थी, रात्रिः काल 09.41 तक है, 

वारः शनिवार।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी, गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।

 नक्षत्रः उत्तरा भाद्रपद रात्रि काल 02.54 तक है, 

योगः सुकृत रात्रि काल 11.12 तक, 

करणः बालव, 

सूर्य राशिः कर्क, चंद्र राशिः मीन, 

राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक, 

सूर्योदयः 05.49, सूर्यास्तः 07.05 बजे।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 04 August, 2023

स्वतंत्रता दिवस को लेकर पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा :  डीसीपी

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 04  अगस्त :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार जिला में स्वंतत्रता दिवस को लेकर पुलिस नें कडे सुरक्षा को लेकर सुरक्षा बढा दी गई है पुलिस द्वारा लगातार नाकाबंदी लगाकर चेकिंग की जा रही है पुलिस उपायुक्त के निर्देशानुसार जिला में रात को विशेष नाकांबदी करके चेकिग की जा रही है इसके साथ ही जिला में तैनात पीसीआर व राईडर की मदद से लगातार गस्त पडताल की जा रही है इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि अगर कोई सदिग्ध व्यकित व वस्तु नजर आती है तो उस बारे तुरन्त पुलिस को सूचित करे और डॉयल 112 पर सूचना दें ।

पुलिस उपायुक्त के निर्देशानुसार जिला में बार्डर नाकों द्वारा हर व्यकित तथा वाहन पर कडी निगरानी की जा रही है इसके अलावा आज शुक्रवार से लगातार 3 दिन तक कैफे रेस्टोरेंट पब इत्यादि पर स्पेशल चेकिंग की जा जायेगी अगर किसी प्रकार से कोई असामाजिक गतिविधि पाई गई तो उस पर तुरन्त एक्शन लिया जायेगा । किसी भी प्रकार से शरारत करनें वाला व्यक्ति को बख्शा नही जायेगा ।

इसके अलावा पुलिस उपायुक्त के निर्देशानुसार जिला में अवैध रुप से सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने या गाडियो में बैठकर शराब पीनें वाले व्यक्तियो पर शिकजां कसा जायेगा इस प्रकार से अगर कोई व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर या गाडी के अन्दर बैठकर या गाडी के बॉनेट इत्यादि पर शराब पीता पाया गया तो उसके खिलाफ हरियाणा आबकारी अधिनियम 2020 के तहत कानूनी कार्रवाई की जायेगी ।

हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत महिला विरुद्ध अपराध साइबर क्राइम हेतु किया जागरुक, छात्राओं को सिखाएं आत्मरक्षा के गुर 

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 04  अगस्त :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार जिला में महिला विरुद्व अपराधो के अलग- अलग स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित करके महिला विरुद्व अपराधो के प्रति जागरुक किया जा रहा है जिस अभियान के तहत आज शुक्रवार को महिला थाना प्रभारी सुनिता पुनिया व उसकी महिला थाना की टीम नें सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल, सेक्टर 16 पंचकूला में कार्यक्रम आयोजित करके छात्राओं को जागरुक किया और महिला के विरुद्व आपराधिक घटनाओं को रोकनें लिए उन्हे आत्मरक्षा करनें हेतु गुर सिखाएं ।

महिला थाना प्रभारी सुनिता पुनिया नें जागरुक करते हुए कहका कि वे किसी अन्जा व्यक्ति की बाईक या किसी गाडी में ना बैठे और वह अपने परिचित या परिवार के व्यक्ति के वाहन में ही बैठें या उनके साथ ही जाएं । इसके साथ ही बताया कि अगर कोई व्यकित सदेहजनक नजर आता है तो वह तुरन्त नजदीकी पुलिस कर्मचारी को बताएं या महिला हेल्प लाईन नम्बर 1091 या 112 डॉयल पर अपनी सूचना दें इसके साथ ही पुलिस ने महिलाओं की सहायता के लिए एंड्रायड एप दुर्गा शक्ति है जो कोई भी महिला मोबाइल फोन इंस्टॉल कर सकती है अगर किसी प्रकार से कोई सदिग्ध व्यकित सदेहजनक नजर आता है तो वह तुरन्त दुर्गा शक्ति एप की मदद से सिर्फ एक बटन क्लिक करके पुलिस को सूचना दें तुरन्त महिला पुलिस आपकी मदद के लिए आपकी लॉकेशन पर पहुँच जायेगी ।

इसके साथ ही महिला थाना प्रभारी नें छात्राओ को साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुक करते हुए बताया कि साइबर अपराधो से बचने के लिए खुद को जागरुक करनें की आवश्यकता है अगर आप जागरुक और सावधान है तो आपके साथ कोई भी व्यकित ठगी नही कर सकता है पुलिस द्वारा साइबर अपराध पर रोकथाम लगाने के लिए सभी थानों में साइबर हेल्प डेस्क गठित किए हुए है और पुलिस द्वारा साइबर जालसाजों को पकड़ने कार्य भी किया जा रहा है और साइबर अपराधो से बचने के लिए छात्रों को स्वयं जागरूक होकर दूसरों को भी जागरूक करना चाहिए आज कल साइबर अपराध इंटरनेट बैंकिग, ऑनलाइन फ्राड, आनलाइन शापिग फ्राड, वालेट और यूपीआइ संबंधित धोखाधड़ी से बचना के लिए खुद को सावधान रखना होगा और किसी प्रकार की निजी जानकारी किसी भी अन्जान व्यक्ति के साथ ना करें ना ही किसी प्रकार का ओटीपी इत्यादि शेयर करें अगर किसी व्यकित के साथ किसी प्रकार की घटना घट जाती है तो वह तुरन्त साइबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर कॉल करें या साइबर पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करवाएं ।

मौका पर महिला थाना ताना टीम के सदस्य एएसआई सुदेश, पीएसआई पुजा, अन्य दुर्गा शक्ति तथा अन्य महिला पुलिस मौजूद रही ।

एंटी नारकोटिक्स सेल नें हेरोइन तस्कर को किया काबू, 34.36 ग्राम हेरोइन बरामद

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 04  अगस्त :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार जिला में नशे की रोकथाम हेतु नशीला पदार्थो की तस्करी करनें वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई व तस्करो को गिरफ्तार करनें हुए एंटी नारकोटिक्स सेल के द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई के तहत एंटी नारकोटिक्स सेल इन्चार्ज उप. नि. सुरेन्द्र पाल के नेतृत्व में कल दिनांक 03.08.2023 को हेरोईन तस्करी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान प्रमोद कुमार पुत्र राजेन्द्र कुमार वासी गाँव बरवाला जिला पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 03.08.2023 को  एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम गस्त पडताल करते हुए बरवाला की तरफ मौजूद थी तभी पुलिस को गुप्त सूचना मिली की उपरोक्त व्यक्ति बरवाला में किराये पर रहकर अवैध रुप से नशीला पदार्थ हेरोइन की तस्करी करता है जिस बारे सूचना प्राप्त करके पुलिस नें बरवाला के पास से व्यकित को काबू किया जिस व्यकित नें पहचान प्रमोद कुमार पुत्र राजेन्द्र कुमार वासी गांव नग्गल बनूड़ जिला एसएएस नगर मौहाली हाल किरायेदार बरवाला बतलाया जिस व्यक्ति की तलाशी लेनें पर व्यकित के पास से अवैध नशीला पदार्थ 34.36 ग्राम हेरोइन बरामद किया गया । जिस व्यकित के खिलाफ थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज करके आरोपी को मौका से गिऱफ्तार करके पेश अदालत 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।