Wednesday, January 22
  •  नूँह की घटना चिंता का विषय गृह मंत्री अमित शाह साजिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो: स्वामी विश्वेश्वरानन्द गिरी महाराज
  •  स्वामी विश्वेश्वरा नंद बोले : वीरेश शांडिल्य के नेतृत्व में विश्व हिन्दू तख्त सनातन को मजबूत व हिंदुओ को संगठित करेगा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, अम्बाला 03   अगस्त :

विश्व हिन्दू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख एव एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य के निवास पर श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड कटरा के ट्रस्टी श्री 1008 महामण्डलेश्वर स्वामी केश्री विश्वेश्वरानन्द गिरी जी महाराज , अध्यक्ष सूरतगिरी बांग्ला हरिद्वार एवं संन्यास आश्रम मुंबई का जोरदार स्वागत किया । वीरेश शांडिल्य ने अपने सैंकड़ो समर्थकों के साथ विश्वेश्वरानंद गिरी का अम्बाला छावनी रेलवे स्टेशन पर जोरदार स्वागत किया व उनकी अगुवाई कर दर्जनों गाड़ियों के काफिले में उन्हें अपने निवास सेक्टर-1 लेकर आएँ जहां उनका सेक्टर-1 वासियों व शहर वासियों ने फूलों की वर्षा कर स्वागत किया। 

श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड कटरा के ट्रस्टी श्री 1008 महामण्डलेश्वर स्वामी केश्री विश्वेश्वरानन्द गिरी जी महाराज ने सबसे पहले वीरेश शांडिल्य द्वारा श्री राम जन्म भूमि में गठित विश्व हिन्दू तख्त के लिए उन्हें मुबारक व साधुवाद दिया।  उन्होंने कहा शांडिल्य जैसे योद्धा जहां वर्षों से आतंकवाद के खिलाफ लड़ रहे हैं जो बहादुरी का काम है क्योंकि संसार के लोग चाहते हैं भगत सिंह पैदा हो लेकिन हमारे घर नही पड़ोसी के घर पैदा हो लेकिन शांडिल्य व उनका परिवार देशद्रोही ताकतों सहित आतंकवाद के खिलाफ मुखर आवाज उठाए हुए हैं इस पर भी शांडिल्य व उनके परिवार को साधुवाद देते हैं।  महामंडलेश्वर विश्वेश्वरानंद गिरी महाराज ने वीरेश शांडिल्य को दो टूक कहा कि आज   सनातन को मजूबत व हिंदुओं एक झंडे के नीचे आना होगा। तभी हिन्दू समाज सुरक्षित रहेगा । उन्होंने कहा कि शांडिल्य की मुहिम में उनका व संतो का उन्हें हर जगह साथ व संरक्षण मिलेगा। उन्होंने कहा कि 2024 में हिंदुओं को एकजुट होकर मोदी के साथ खड़ना होगा मोदी व अमित शाह की जोड़ी ही हिन्दू राष्ट्र बना सकती है। हरिद्वार व मुंबई में विशाल गुरुकुल चला रहे महामंडलेश्वर 1008 स्वामी विश्वेश्वरानंद गिरी ने कहा कि अपनी सनातन संस्कृति को मजबूत करने के लिए अपने बच्चो को गुरुकुलों में भी शिक्षा दिलवाने का संकल्प लें। 

इस मौके पर वीरेश शांडिल्य ने महामंडलेश्वर विश्वेश्वरानन्द गिरी महाराज को दोशाला, पगड़ी, माता की चुनरी भेंट की और श्रीमती पंकज शांडिल्य के नेतृत्व में महिलाओं ने स्मृति चिन्ह भेंट किया व हाईकोर्ट के एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य ने माता वैष्णो देवी का चित्र व वंश ने खाटू श्याम की प्रतिमा भेंट की और बीजेपी नेता पुष्पा ने  महामंडलेश्वर विश्वेश्वरानंद गिरी महाराज को हनुमान जी की प्रतिमा भेंट की। इस मौके पर महामण्डलेश्वर गिरी ने श्रद्धालुओं को शांडिल्य निवास पर संबोधन से पूर्व नूँह की घटना की निंदा की और कहा देश को खंडित करने वालों को मुह तोड़ जवाब देना होगा और महामंडलेश्वर ने देश के गृह मंत्री अमित शाह से मांग की है वो साजिश रचने वालों को सख्त सजा दें और गिरी  ने शहीद  पुलिस कर्मियों व अन्य हुए शहीद लोगो को 2 मिनट का मौन रख श्रद्धाजलि दी ।

महामंडलेश्वर विश्वेश्वरानन्द गिरी महाराज ने कहा कि हमको माता-पिता की सेवा करनी चाहिए और माता-पिता की सेवा करने वाले के घर मे भगवान का स्थाई वास होता है। उन्होंने कहा कि शांडिल्य ने कहा कि उनकी मौत आए तो देश के लिए व सनातन की रक्षा के लिए आए उनके भाव का स्वागत करते हैं लेकिन मरना ऐसा हो नीचे जनता रोये । शांडिल्य ने इस मौके पर कहा कि वह सदा महामंडलेश्वर स्वामी विश्वेश्वरानंद गिरी जी के चरणों मे रहकर सेवा करेंगे। और जल्द ही 6 अगस्त 2023 को मुंबई में होने वाले सत्संग में भी शामिल होंगे। इस मौके पर बीजेपी नेता पुष्पा, संजीव शर्मा, साहिल कक्कड़, राजन, पारस, संजीव विक्टर, हरिश अरोड़ा, शिव रंजन शांडिल्य, किरण मित्तल, रीना शर्मा, कनिका, गौरव गोयल, कैप्टन राजेन्द्र शर्मा, नीलम शर्मा, मुकुल, रोबिन गोयल, रमा शर्मा, मेघा मित्तल, तान्या शर्मा, भूषण , डीपी पसरीचा, दीपक नटराज, अशोक कक्कड़, सहित भारी तादाद में विश्व हिन्दू तख्त के सदस्य मौजूद थे ।