एसडी कॉलेज में यंग कम्युनिकेटर्स क्लब का हुआ गठन, चावला चुनी गईं अध्यक्ष

जनसंपर्क का क्षेत्र लगातार विकसित हो रहा है : डॉ. रुपेश सिंह

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 31 अगस्त :

सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज के पोस्ट ग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन के अधीन यंग कम्युनिकेटर्स क्लब (वाईसीसी) की ओर से वीरवार को इंस्टॉलेशन समारोह के साथ नई टीम के सदस्यों का स्वागत किया गया। किटी चावला, नव्या मेहता और दिव्या बब्बर को क्लब का अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और महासचिव चुना गया। पीआरसीआई के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष सीजे सिंह ने नए सदस्यों को चेंज मेकर्स बनने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि चैटजीपीटी के युग में अपने संचार कौशल को निखारना और नैतिक रूप से अपने कर्तव्यों का पालन करना महत्वपूर्ण है।

डॉ. रूपेश सिंह, चैप्टर चेयरमैन ने दर्शकों को पीआरसीआई के उद्देश्यों, मिशन और वाईसीसी द्वारा युवा संचारकों को प्रदान किए गए अवसरों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि वह सभी को इस क्षेत्र में सीखने, आगे बढ़ने के इस अवसर का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। डॉ.सिंह ने छात्रों से कहा कि वे अनुभवी प्रोफेशनल्स के साथ जुड़ सकते हैं और मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं। जनसंपर्क का क्षेत्र लगातार विकसित हो रहा है और उन्हें इसमे आगे रहना चाहिए। नॉर्थ पीआरसीआई की उपाध्यक्ष रेणुका सलवान ने कहा कि आज के युग में हमें नेटवर्क बनाना सीखना चाहिए। अपने काम के प्रति जुनून और प्रेरणा का होना भी जरूरी है।

कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा ने कहा कि जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन विभाग ने अपनी पहचान स्थापित की है। इस तरह के व्यावसायिक सहयोग से छात्रों को बहुत लाभ होता है। वाईसीसी अध्यक्ष और विभागाध्यक्ष डॉ. प्रिया चड्ढा ने क्लब में नए सदस्यों का स्वागत किया और धन्यवाद प्रस्ताव दिया। इस अवसर पर विश्व फोटोग्राफी दिवस प्रतियोगिता के विजेताओं को भी सम्मानित किया गया। प्रथम पुरस्कार कनिष्का गोयल को दिया गया। किटी चावला को दूसरा पुरस्कार मिला। तृतीय पुरस्कार संयुक्त रूप से नेहा ठाकुर एवं माधव को प्रदान किया गया। विभाग ने इन-हाउस न्यूज़लेटर एक्सप्रेशंस भी जारी किया।

शहीद बेअंत सिंह के शहीदी दिवस पर वीरेश शांडिल्य ने की हत्यारों को फांसी देने की माँग

  •  एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के रष्ट्रीय अध्य्क्ष वीरेश शांडिल्य ने बब्बर खालसा के आतंकवादियो द्वारा मानव बम से उड़ाए गए शहीद सीएम बेअंत सिंह के शहीदी दिवस पर किया जीटी रोड पर प्रदर्शन 
  •  2004 में बेअंत सिंह के हत्यारे बुड़ैल जेल ब्रेक कर भाग गए,थे इसलिए इनका जिंदा रहना देश के लिए खतरा 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, अम्बाला – 31अगस्त :

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने आज पंजाब से आतंकवाद को जड़मूल से मिटाने वाले व पंजाब को रंगला पंजाब बनाने वाले पंजाब के मुख्यमंत्री बेअंत सिंह को बब्बर खालसा के आतंकवादियों ने पंजाब सिविल सचिवालय में मानव बम्ब बन मौत के घाट उतार दिया और शहीद बेअंत सिंह के साथ 35 बेगुनाहों को भी मौत के घाट उतारा था ।

आज उन्ही बब्बर खालसा आतंकवादी संगठन के भारत प्रमुख जगतार सिंह हवारा, परमजीत सिंह भयौरा, आतंकवादी जगतार सिंह तारी, दिलावर सिंह, बलवंत सिंह राजोआणा के खिलाफ दिल्ली अमृतसर रोड पर प्रदर्शन किया। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के सैंकड़ो सदस्यों ने आतंकवादियो के पोस्टर बैनर उठा कर इन आतंकवादियो का विरोध किया व वीरेश शांडिल्य ने इन आतंकवादियों को जिंदा रखना राष्ट्र के लिए खतरा बताया । उन्होंने कहा बब्बर खालसा के इन आतंकवादियों ने आज के दिन 31 अगस्त 1995 को सिविल सचिवालय में मौत के घाट उतार दिया जहां परिंदा भी पर नही मार सकता लेकिन यह आतंकवादी मास्टर माइंड व देश के तिरंगे व संविधान के विरोधी ओर भारत को तोड़ने वाले हैं और बब्बर खालसा के आतंकवादी जगतार सिंह हवारा सहित उनके साथियों को पाक आतंकवादियों व आईएसआई का सरक्षण है ऐसे में इन आतंकवादियों को तिहाड़ जेल में जिंदा रखना देश के लिए हर वक़्त खतरा है। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने फ्रंट के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि बब्बर खालसा के इन आतंकवादियो को फांसी की सजा हुई थी उसले बावजूद जगतार सिंह हवारा व आतकवादी परमजीत सिंह, जगतार सिंह तारा 2004 में बुड़ैल जेल में 109 फूट की सुरंग खोद फरार हो गए थे जो केस 2004 में उन्होंने हाईकोर्ट में उठाया था और उनके संगठन एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया ने मांग की थी कि बुड़ैल जेल ब्रेक की सीबीआई जांच की मांग की थी । उन्होंने कहा कि इन मास्टरमाइंड आतंकवादियो जिन्हें पाक की आई एस आई का समर्थन है इनको तिहाड़ जेल भेजा गया और फिर जब इन आतंकवादियो को दिल्ली तिहाड़ जेल से चंडीगढ़ व रोपड़ की अदालतो में बाई रोड लाया जाता था जिसका उनके एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया ने विरोध किया व केंद्र व राज्य सरकारों को पत्र लिखा कि इन मास्टर माइंड आतंकवादियो को बाई रोड न लाया जाए जब ये जेल में सुरंग खोद भाग सकते हैं तो रोड से भगाना तो इन आतंकवादियो के लिए आसान होगा जबकि दिल्ली, हरियाणा, पंजाब व चंडीगढ़ की सुरक्षा का खर्चा अलग व जनता को असुविधा व खतरा अलग था।

वीरेश शांडिल्य ने इस मौके पर पत्रकारो को बताया कि 2008 में जब केंद्र व राज्य सरकारों ने कुछ नही किया तो उनके एन्टी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया ने हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर कर इन तमाम आतंकवादियो की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से करवाने की मांग की जिसे हाई कोर्ट ने स्वीकार किया। शांडिल्य ने कहा मुख्यमंत्री बेअंत सिंह को मौत के घाट उतारने वाले इन आतंकवादियो के खिलाफ वो 19 साल से लड़ रहे हैं और आज के पर्दशन में भी जहां शहीद मुख्यमंत्री बेअंत सिंह अमर रहे के नारे लगे, भारत माता की जय, इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगे वही जगतार सिंह हवारा, परमजीत सिंह, जगतार सिंह तारी, बलवंत सिंह राजोआणा सहित देवेंद्र भुलर को जेलों में जिंदा रखने को राष्ट्र के लिए बड़ा खतरा बताया और इनको फांसी दे देनी चाहिए क्योंकि ये हिंदुस्तान के दुश्मन हैं और वही एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया ने मोहली के मटौर में इन आतंकवादियों की रिहाई की मांग करने वाले इंसांफ मोर्चा सहित तमाम कटरपथियो व खालिस्तानियों पर राष्ट्रद्रोह का केस पंजाब के सीएम दर्ज कर इन तमाम देशद्रोहियों को जेल में डालें और इसके लिए गृह मंत्री अमित शाह को भी सख्त रवैया अख्तयार करना होगा।इस मौके पर फ्रंट के सदस्यों ने खालिस्तान मुर्दाबाद, व भारतीय ध्वज सहित सरदार बेअंत सिंह, जरनल वैध,व केपीएस गिल के पोस्टर हाथों में लेकर खालस्तानी आतंकवादियो को फांसी लटकाने के बैनर उठा रखे थे और तमाम सदस्य शहीद बेअंत सिंह अमर रहे के नारे लगा रहे थे ।

इस मौके पर अंकुश उपल, भूपिंदर सिंह,त तरसेम सैनी, राजन, दीपक नटराज, मनीष सहित भारी संख्या में फ्रंट के सदस्य माजूद थे।

रक्षाबंधन  सदियों से भारतीय संस्कृति का प्रतीक: अरुण सूद

आईटीबीपी, सीटीयू , ऑटो, टैक्सी कर्मियों को बांधी राखी बीजेपी की महिलाओं ने 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 31 अगस्त :

चण्डीगढ़ महिला मोर्चा चंडीगढ़ की सदस्यों ने बड़े जोश और खुशी से रक्षा बंधन त्योहार मनाया। मोर्चा सदस्यों ने आईटीबीपी, सीटीयू , ऑटो, टैक्सी स्टैंड के भाइयों को राखियां बांधी और मिठाई खिलाई। इसके बाद महिलाओं ने पार्टी कार्यालय जाकर प्रदेश अध्यक्ष अरूण सूद और अन्य सदस्यों को राखियां बांधकर त्योहार मनाया। इस समय कार्यालय में जश्न का माहौल था। अरुण सूद ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की महिलाओं के लिए शुरू की गई योजनाओं के बारे में बताया। इस मौके  मोर्चा अध्यक्ष सुनीता धवन,महामंत्री रूबी गुप्ता, प्रदेश सोशल मीडिया कन्वेनर रजनी ठाकुर, पुष्पा राठौर, सोनम, रिंकु सिंह, मीरा, गीता व सैंकड़ों अन्य बहनें उपस्थित रहीं।

सक्षम सिंह ने भरा अध्यक्ष पद के लिए पीयू में नामांकन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 31 अगस्त :

पंजाब विश्वविद्यालय छात्र संघ के चुनाव में केमिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के केमिकल इंजीनियरिंग और एमबीए के चतुर्थ वर्षीय छात्र सक्षम सिंह ने आज स्वतंत्र प्रत्याशी के रूप में अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन के समय सक्षम सिंह के समर्थन में छात्रों का हुजूम उमड़ पड़ा  और अपने विभाग में सभी तरह के कार्यों में अग्रणी रहने वाले सक्षम सिंह की जीत के नारे लगने लगे।

                                 सक्षम सिंह ने छात्रों के प्लेसमेंट की प्राथमिकता देने की बात कही और चुनाव को पेपरलेस बनाने पर भी जोर देने की कोशिश रहेगी। सक्षम सिंह का मुख्य प्राथमिकता  विभिन्न संस्थाओं के साथ मिलकर कैंपस को स्वच्छ और हरा-भरा बनाना तथा शांतिपूर्ण माहौल रखना रहेगा। चुनाव में किसी प्रकार के फिजूल खर्ची नहीं करना और छात्रों के बीच व्यक्तिगत रूप से अपनी बात पहुंचा  कर इस चुनाव में जीत का दावा करने वाले सक्षम सिंह अभी पंजाब विश्वविद्यालय में आयोजित पर्यावरण संसद में अग्रणी भूमिका निभा चुके हैं।

         पिछले कई वर्षों से कैंपस को हरा भरा बनाने में उन्होंने कई संस्थाओं के साथ मिलकर काफी पौधारोपण किया और उनका मुहिम पौधा लगाओ और पौधा बचाओ है।

                                  छात्रों के किसी भी समस्याओं के समाधान के लिए सक्षम सिंह एक कॉल पर उपलब्ध रहते हैं और हर संभव सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। आज नामांकन के बाद ही छात्र उनके प्रचार और प्रसार में व्यक्तिगत रूप से उतर चुके हैं और चंडीगढ़ से कई सामाजिक संस्थाएं भी उनका हर संभव मदद के लिए तैयार हैं।

संस्कृत भाषा में समस्त ज्ञान विज्ञान निहित : डॉ मीनू जैन

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 31 अगस्त :

 विश्व संस्कृत दिवस के उपलक्ष्य में संस्कृत विभाग तथा फाइन आर्ट्स विभाग के संयुक्त तत्वावधान में संस्कृत शास्त्रों से संबंधित पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 42 छात्राओं ने भाग लिया। कालेज प्रिंसिपल डॉ मीनू जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम संस्कृत विभाग इंचार्ज डॉ मुकेश कुमार व फाइन आर्ट्स विभाग इंचार्ज विकास वालिया की देखरेख में हुआ। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।

डॉ मीनू जैन ने संस्कृत भाषा की महानता तथा उपयोगिता का वर्णन करते हुए बताया कि संस्कृत भाषा में समस्त ज्ञान-विज्ञान की राशि निहित है। संस्कृत भाषा के अध्ययन से मनुष्य अपना सर्वांगीण विकास करते हुए उच्चतम ज्ञान के आदर्श को प्राप्त कर सकता है। धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक संस्कृत देवताओं की भाषा हुआ करती थी और इसलिए इसकी कोई शुरुआत या अंत नहीं है। धर्मग्रंथों में भाषा की उत्पत्ति दूसरी सहस्राब्दी ईसा पूर्व में होने का उल्लेख है, उस समय के आसपास जब ऋग्वेद की रचना हुई थी। विश्व संस्कृत दिवस का उद्देश्य संचार के इस पुराने माध्यम को लोकप्रिय बनाना और पुनर्जीवित करना तथा इसके उपयोग को बढ़ावा देना है।

डॉ मुकेश शर्मा, संस्कृत विभाग ने संस्कृत दिवस के इतिहास का वर्णन करते हुए बताया कि प्राचीन गुरुकुल प्रणाली में श्रावण मास शुक्ल पक्ष पूर्णिमा को सत्र आरंभ किया जाता था तथा भारतीय सरकार ने बाद में इस तिथि को संस्कृत दिवस के रूप में मनाना प्रारंभ किया। विश्व संस्कृत दिवस भारत की सबसे प्राचीन भाषा के प्रति जागरूकता और सम्मान बढ़ाने के लिए मनाया जाता है। अन्य भाषाओं के लिए इससे निकले शब्दों से भी संस्कृत के महत्व को समझा जा सकता है। यहां तक कि व्यापक रूप से बोली जाने वाली अंग्रेजी में भी, कई सामान्य  शब्द प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से संस्कृत में निहित हैं। 

नशे की गिरफ्त से आजादी पा शहजाद ने कबड्डी में प्रदर्शन कर जीती बाइक

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली – 31 अगस्त :

जाटोंवाला में आयोजित कबड्डी टूर्नामेंट में बेस्ट रेडर के तौर पर इनाम जीतने वाले युवा शहजाद की कहानी अन्य युवाओं को भी खेलों के प्रति प्रेरित करने वाली है। शहजाद एक समय बुरी तरह से नशे की गिरफ्त में पडा हुआ था। फिर कबड्डी कोच व गांव में बनी कमेटी के जागरूक करने पर नशे को छोड़ कबड्डी में बेहतर प्रदर्शन कर गांव का नाम चमकाया।

शहजाद के कोच पोला ने जानकारी देते हुए बताया कि लगभग 5 साल पहले क्षेत्र के कई युवा बुरी तरह से नशे की गिरफ्त में थे। जो कि समय नशा करते थे। युवाओं का भविष्य खराब होता देख सभी युवाओं को इकट्ठा कर उनका ध्यान खेलों की तरफ आकर्षित करना शुरू किया। जिससे कि वह नशे जैसी लत से छुटकारा पा सके। इन युवाओं में जाटोंवाला निवासी शहजाद जो कि सभी युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत बन गया है।

2 साल पहले शहजाद नशे की बुरी लत में बुरी तरह से फंसा हुआ था। गांव में बनी कमेटी ने उसको रोजाना नशे जैसे बुराई के बारे में समझाना शुरू किया। इसके साथ उसको कबड्डी की कोचिंग देना शुरू किया तो देखते ही देखते वह नशे जैसी दलदल से निकाल कर एक अच्छे व बेहतर खिलाड़ी के रूप में क्षेत्र में लोग उसको जानने लगे। शहजाद ने जाटों वालों में हुए कबड्डी टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन किया। जिसके लिए उसको टूर्नामेंट का बेस्ट रेडर चुना गया। शहजाद को टूर्नामेंट आयोजन बिटॉक्स समाजसेवी संस्था द्वारा स्पलेंडर  बाइक इनाम के तौर पर दी गई।

ग्रामीणों ने शहजाद को नशे की गिरफ्तार से निकल खेलों में बेहतर प्रदर्शन करने परबधाई दी।

फोर्टिस मोहाली ने पैरों से संबंधित जटिल समस्याओं के लिए स्पेशलाइज्ड फुट एंड एंकल क्लिनिक लॉन्च किया

सुविधा में पैरों की समस्याओं जैसे एड़ी में दर्द, फ्लैट पैर, बन्यन आदि के लिए सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला पेश की जा रही है

डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली – 31अगस्त :

पैर और टखने से संबंधित बीमारियां कई लोगों को प्रभावित करती रहती हैं, लेकिन लोगों के बीच कम  होने के कारण इसे बड़े पैमाने पर नजरअंदाज कर दिया जाता है। चिकित्सा हस्तक्षेप में देरी से और अधिक जटिल समस्याएं पैदा होती हैं।

इस समस्या का समाधान करने के लिए, फोर्टिस अस्पताल, मोहाली ने हाल ही में एक स्पेशलाइज्ड फुट और एंकल क्लिनिक शुरू किया है जो एड़ी में दर्द, सपाट पैर, बन्यन (गोखरू) आदि जैसी सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है।

स्पेशलाइज्ड फुट एंड एंकल क्लिनिक का नेतृत्व डॉ. चंदन नारंग, कंसल्टेंट, फुट एंड एंकल क्लिनिक, फोर्टिस मोहाली द्वारा किया जा रहा है, जिनके पास पैर से संबंधित समस्याओं वाले मरीजों के इलाज में व्यापक अनुभव है।

पैर से संबंधित समस्याओं को नजरअंदाज क्यों नहीं किया जाना चाहिए, इस पर चर्चा करते हुए डॉ. नारंग ने कहा, “चिकित्सीय हस्तक्षेप में देरी से स्वास्थ्य समस्या बढ़ सकती है और को-मोरबीडीटीज़ और हृदय संबंधी समस्याएं हो सकती हैं। दरअसल, कभी-कभी पैरों से जुड़ी समस्याएं मोटापे के लिए जिम्मेदार होती हैं, जो आगे चलकर अन्य बीमारियों का कारण बनती हैं।

फोर्टिस अस्पताल, मोहाली एड़ी में दर्द, मधुमेह संबंधी पैर, सपाट पैर, गोखरू, टखने में दर्द, पैर में झुनझुनी या सुन्नता, पैर की गेंद में चुभने वाला दर्द, अस्पष्ट दर्दनाक सूजन, पैर गिरना, जलन आदि के लिए व्यापक उपचार प्रदान करता है।

फोर्टिस अस्पताल, मोहाली में उपलब्ध विभिन्न उपचार प्रक्रियाओं पर प्रकाश डालते हुए, डॉ. नारंग ने कहा, “हम कई प्रक्रियाओं की पेशकश करते हैं जैसे कि बुनियोनेक्टोमी, हैमरटो सर्जरी, क्लॉ टो करेक्शन, प्लांटर फेशिया रिलीज सर्जरी, एच्लीस टेंडन रिपेयर सर्जरी, एंकल लिगामेंट रिपेयर या रिकंस्ट्रक्शन टखने की संयुक्त प्रतिस्थापन सर्जरी, टखने का संलयन, मॉर्टन की न्यूरोमा एक्सिशन सर्जरी, टार्सल टनल रिलीज सर्जरी, मेटाटार्सल हेड ओस्टियोटॉमी, फ्लैट फुट रिकंस्ट्रक्शन सर्जरी, हाईआर्क करेक्शन, एंकल फ्रैक्चर फिक्सेशन सर्जरी, लिस्फ्रैंक फ्रैक्चर फिक्सेशन या फ्यूजन सर्जरी, बोन ग्राफ्टिंग फ्रैक्चर, टेंडन रिपेयर सर्जरी,  टेंडन ट्रांसफर सर्जरी फ़ॉर फुट ड्राप, वाउण्ड एंड रिकंस्ट्रक्शन फ़ॉर डायबिटिक फुट अल्सर, अंगच्छेदन, जॉइंट डब्रीडमेन्ट फ़ॉर आर्थराइटिस, जॉइंट फ्यूज़न फ़ॉर अर्थराइटिस, जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी फ़ॉर अर्थराइटिस, सेसामोइडेक्टॉमी, हॉलक्स रिगिडस के लिए चेइलेक्टोमी, , हैग्लंड डिफॉर्मिटी एक्सिशन सर्जरी, हैग्लंड सिंड्रोम के लिए कैल्केनोप्लास्टी, गैंग्लियन सिस्ट एक्सिशन सर्जरी, टार्सल कोएलिशन रिसेक्शन या फ्यूजन सर्जरी, चारकोट रिकंस्ट्रक्शन सर्जरी, स्पोर्ट्स संबंधित एंकल आर्थ्रोस्कोपी, एच्लीस टेंडोनाइटिस ट्रीटमेंट।

स्कूली बच्चों को जल संरक्षण के प्रति किया जागरूक : रजनी गोयल

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 31 अगस्त :

यमुनानगर, जन स्वास्थ्य अभियात्रिकी विभाग वासो के सौजन्य से राजकीय उच्च विद्यालय फतेहपुर  में जल संरक्षण पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के हेड मास्टर सुरेंद्र सिंह ने की। इस अवसर पर जिला सलाहकार रजनी गोयल ने जल जीवन मिशन के बारे में विस्तार से बताया और एलईडी स्क्रीन पर स्कूली बच्चों को जल संरक्षण पर आधारित सत्यमेव जयते फिल्म भी दिखाई। रजनी गोयल ने कहा कि जल अनमोल है जल का सोच समझकर प्रयोग करें क्योंकि वर्तमान समय में जल स्तर प्रतिवर्ष 1 मीटर नीचे जा रहा है। पानी बनाया नहीं जा सकता, पानी सिर्फ बचाया जा सकता है इसलिए  जल का सदुपयोग करें। इसका दुरुपयोग कदापि ना करें। कहीं भी खुला नल चलता दिखाई दे तो उसे तुरंत बंद करें और औरों को भी पानी बचाने के लिए प्रेरित करें।

उन्होंने उपस्थित जनों को पानी बचाने के टिप्स भी बताएं। उन्होंने यह भी कहा कि  रेन वाटर हार्वेस्टिंग का प्रयोग करें। पानी की बूंद बूंद बचाएं और अपने आसपास वृक्ष भी अवश्य लगाएं। इस अवसर पर स्कूली बच्चों  ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और सभी ने जल बचाने का संकल्प लिया। गोयल ने विभाग के टोल फ्री नंबर 1800180 5678 के बारे में भी अवगत कराया और बताया कि जिला यमुनानगर में पानी को जाचने के लिए एक लैब भी है जिसमें आप अपने पानी के सैंपल की टेस्टिंग निशुल्क करवा सकते हो।

इस अवसर पर सुजाता कपूर अध्यापिका, अध्यापिका रवि बाला, अंजू, मनप्रीत कौर, आरती, राजेश कुमार, मोहित, लवप्रीत सिंह आदि उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ग्रामीण चौकीदारों को रक्षाबंधन पर दिया नायाब तोहफा : कंवरपाल गुर्जर

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चौकीदारों का मानदेय बढाकर किया 11000 रूपए : कंवरपाल

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 31 अगस्त :

हरियाणा सरकार कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार  मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रक्षाबंधन के पावन अवसर पर ग्रामीण चौकीदारों को नायाब तोहफा देते हुए कई अहम घोषणाएं की है। अब चौकीदारों को 11000 रुपए मानदेय व शेयर  4000 हजार रुपए वर्दी भत्ता एवं हर 5 साल के बाद साईकिल मिलेगी। इसके अलावा चौकीदारों को 1000 रुपए लाठी एवं बैट्री के लिए सालाना मिलेंगे।  कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान हरियाणा सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन का कार्य किया है और सभी सफाई कर्मचारी एवं अन्य वर्करों का मानदेय हर माह समय पर मिलना सुनिश्चित किया है।परिवार पहचान पत्र के माध्यम से स्वतः ही नवीनतम आंकड़े मिल रहे है। पीपीपी से बीपीएल राशन कार्ड बनाने, वृद्धावस्था पैंशन, आयुषमान भारत योजना के कार्ड बनाने जैसे कार्य भी किया जा रहा है। इस योजना का ग्रामीणों को सीधा लाभ मिला रहा है और नागरिकों में खुशी का माहौल है। कैबिनेट मंत्री कंवरपाल ने बताया कि ग्रामीण चौकीदार गांव की ईकाई में अहम कड़ी होता है। चौकीदार से जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण के अलावा अब शादी पंजीकरण कार्य में भी पूर्ण सहयोग लिया जाता है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मृत्यु पंजीकरण की राशि 300 रुपए की बजाय 400 रुपए हर माह चौकीदारों को मिलेगी। चौकीदारों के मानदेय के लिए ऑनलाईन व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए चौकीदार ग्राम सचिवालय एवं पंचायत घर में ऑनलाईन बटन दबाकर अपनी हाजिरी सुनिश्चित करेंगे ताकि उन्हें मानदेय हर माह समय पर मिल सके। कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि इसके साथ साथ मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ग्रामीण चौकीदारों के लिए बहुत सी घोषणाएं की है जैसे कि चौकीदारों को बढा हुआ मानदेय अक्तुबर 2023 से लागू होगा और नवम्बर माह के मानदेय में मिलेगा। ग्रामीण चौकीदारों की आकस्मिक मृत्यु होने पर 5 लाख रुपए की राशि का लाभ उनके परिजनों को दिया जाएगा, ग्रामीण चौकीदारों को आगंनवाडी कार्यकताओं की तर्ज पर सेवानिवृति के दौरान एकमुश्त 2 लाख रुपए का लाभ दिया जाएगा। इसके अलावा चौकीदारों को ईपीएफ योजना के तहत 12 प्रतिशत स्वंय वहन करना होता है और 12 प्रतिशत हिस्सा सरकार की ओर से जमा करवाया जा रहा है, कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि जो गांव नगर निगम में आ जाते हैं उनके ग्रामीण चौकीदारों को योग्यता अनुसार अन्य पदों पर समायोजित किया जाएगा। यह निर्णय चौकीदारों के लिए बहुत ही कारगर साबित होगा। इस दौरान भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग ,मंडल अध्यक्ष विपुल गर्ग, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण शर्मा पिन्नी,मंडल महामंत्री प्रियंक शर्मा,सीएम विंडो सदस्य अशोक मेंहदीरत्ता,परदुमन सिंह लाड्डी, प्रधान मनोज गुप्ता, अंकित गोयल , सुनील तेलीपुरा,साथ रहे।

अनन्था लक्ष्मी संयुक्त राष्ट्र युवा जलवायु राजदूत और नोव्या ज्योति को यूएनवाईसीसी के स्वयंसेवक (वॉलंटियर) के रूप में चयन किया गया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 31 अगस्त :

हमें यह बताते हुए अपार खुशी हो रही है कि पीजीजीसीजी-सैक्टर 42, चंडीगढ़ की सुश्री अनन्था लक्ष्मी एमके को यूनाइटेड नेशंस यूथ फॉर क्लाइमेट चेंज (यूएनवाईसीसी) द्वारा संयुक्त राष्ट्र युवा जलवायु राजदूत के रूप में चुना गया है तथा ऑनर्स भूगोल की द्वितीय वर्ष की छात्रा सुश्री नोव्या ज्योति को यूएनवाईसीसी के स्वयंसेवक (वॉलंटियर) के रूप में चयनित किया गया है।

कॉलेज प्रशासन और यूएनवाईसीसी दोनों की ओर से नोव्या, अनन्था व उनके अभिभावकों को बधाई प्रदान की गई।यह सम्मान उनकी विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जलवायु परिवर्तन को संबोधित करने के प्रति उनके असाधारण समर्पण को उजागर करता है। ध्यातव्य है कि यूएनवाईसीसी एक विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त संगठन है जो जलवायु कार्रवाई और सतत विकास की वकालत करने के लिए दुनिया भर के युवा नेताओं को एकजुट करता है। संयुक्त राष्ट्र युवा जलवायु राजदूत और वालंटियर के रूप में दोनों छात्राओं की नियुक्ति उनके नेतृत्व गुणों, नवीन विचारों और सकारात्मक पर्यावरणीय प्रभाव डालने के जुनून को दर्शाती है।

अपने कॉलेज के वर्षों के दौरान, सुश्री नोव्या ज्योति की भूगोल और जलवायु अध्ययन में गहरी रुचि स्पष्ट रही है। उन्होंने इंटरकॉलेजिएट और इंट्राकॉलेजिएट दोनों स्तरों पर कॉलेज के नेतृत्व वाली भूगोल गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लिया, जिससे उनके आसपास के लोगों को सतत विकास और जलवायु संरक्षण में योगदान करने के लिए प्रेरणा मिली। संयुक्त राष्ट्र युवा जलवायु राजदूत के रूप में, सुश्री अनन्था सार्थक परिवर्तन लाने के लिए साथी युवा राजदूतों के साथ सहयोग करते हुए, अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनों में भाग लेंगी। वह जलवायु संबंधी मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और वैश्विक जलवायु स्थिति में सुधार लाने के उद्देश्य से की गई पहलों में योगदान देने के लिए सोशल मीडिया का भी उपयोग करेंगी। हम इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए दोनों छात्राओं को हार्दिक बधाई देते हैं। जलवायु परिवर्तन को संबोधित करने के प्रति उनका समर्पण हम सभी के लिए प्रेरणा है, और हमें विश्वास है कि वह संयुक्त राष्ट्र युवा जलवायु राजदूत और वालंटियर के रूप में अपनी भूमिका में उत्कृष्टता प्राप्त करेंगी। हम सभी के लिए एक स्थायी और लचीले भविष्य में उनके निरंतर योगदान को देखने के लिए उत्सुक हैं। 

प्राचार्या प्रो निशा अग्रवाल ने दोनों को शुभकामनाएँ प्रदान की और उज्ज्वल भविष्य हेतु आगे बढ़ते रहने का आशीर्वाद दिया।