विश्व हिंदू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने बाढ़ पीड़ित100 परिवारों को राशन वितरित किया

नर सेवा नारायण सेवा ,बाढ़ पीड़ितों के लिए अम्बाला जिला के धनवान लोगो को मदद के लिए आगे आना चाहिए : शांडिल्य

डेमोक्रेटिक फ्रंट, अम्बाला – 25 जुलाई :

विश्व हिंदू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख एव एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने आज पालिका विहार में बाढ़ पीड़ित 100 परिवारों को राशन वितरित किया। राशन में शांडिल्य ने आटा, चावल, दाल, चीनी, हल्दी, चाय पत्ती, नमक , तेल की किट दी। इस मौके पर विश्व हिन्दू तख्त के सदस्य पंकज शांडिल्य, रीना शर्मा, हर्ष शर्मा, नेहा, राम कली , राजेंद्र वशिष्ठ , एडवोकेट वासु रंजन,दिनेश गौड़, शिव रंजन, रीटा आदि मौजूद थे। महिलाओं को राशन वितरण करने के बाद शांडिल्य ने कहा प्रकृतिक आपदा गरीब अमीर छोटा बड़ा नही देखती इसलिए अम्बाला जिला के धनवान लोगो को बाढ़ पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद की जाए मात्र राशन नही बल्कि हर एक सक्षम व्यकित को एक परिवार को गोद लेकर उसके घर का जरूरी समान जिसमे बेड, गद्दे, कपड़े , कुर्सी, मेज आदि की मदद के लिए आगे आना चाहिए।

विश्व हिन्दू तख्त ने कहा नर सेवा नारायण सेवा। इसलिए सरकार की मदद जब मिलेगी तब देखा जाएगा इससे पहले धनवांन लोगों को अपने कोष खोल देने चाहिए। क्योंकि आज उन्हें उन लोगो की जरूरत है जो लोग उनकी मदद करने में सक्षम हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग दान समझ कर नही बल्कि एक दूसरे का सहारा बनें। शांडिल्य ने कहा कि जब भगवान राम जब लंका पर चढ़ाई करने के लिए सेतु बना रहे थे तो गिलहरी ने भी अपनी सेवा दी थी इसलिए जो जिस लायक है उसे बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आना होगा। विश्व हिन्दू तख्त ने कहा बून्द बून्द से घड़ा भरता है। हम किसी के जख्म पर मरहम लगाते हैं तो प्रभु उन लोगो को जख्मो से दूर रखते हैं। उन्होंने कहा कि इस आपदा की घड़ी में लोगो के साथ साथ बेजुबान जानवरों को भी खाने के लिए चारा कुत्तों को रोटी दूध दिया जाए। उन्होंने कहा कि विश्व हिन्दू ताकत लोगो के इस दुख में उनके साथ है । शांडिल्य ने कहा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भी विश्व हिन्दू तख्त राशन बाँटेगा ।

गीतिका शर्मा सुसाइड केस में गोपाल कांडा बरी

साल 2012 में बहुचर्चित एयर होस्टेस गीतिका शर्मा सुसाइड केस (Air Hostess Geetika Sharma Suicide Case) में आज रॉउज एवन्यू कोर्ट ने फैसला सुनाया। कोर्ट ने इस मामले के मुख्य आरोपी हरियाणा के सिरसा से पूर्व विधायक गोपाल कांडा और मैनेजर अरुणा चड्ढा को बरी कर दिया है

delhi rouse avenue court geetika suicide case mdlr airlines

राजवीरेंद्र वसिश्ठ, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़/नयी दिल्ली – 25 जुलाई :

साल 2012 में बहुचर्चित एयर होस्टेस गीतिका शर्मा सुसाइड केस (Air Hostess Geetika Sharma Suicide Case) में आज रॉउज एवन्यू कोर्ट ने फैसला सुनाया। कोर्ट ने इस मामले के मुख्य आरोपी हरियाणा के सिरसा से पूर्व विधायक गोपाल कांडा और  मैनेजर अरुणा चड्ढा को बरी कर दिया है। इस मामले में रॉउज एवन्यू कोर्ट लगभग 11 साल बाद फैसला सुनाया है।

11 साल के लंबे वक्त के बाद आए इस फैसले पर गोपाल कांडा ने कहा है, “मेरे खिलाफ एक भी सबूत या कुछ नहीं था। ये सिर्फ और सिर्फ बनाया गया था। यह किस सोच से और क्यों बनाया गया था, ये कोर्ट ने आज फैसला दे दिया है। ये सब कुछ आपके सामने है।” वहीं, कांडा के वकील आरएस मलिक ने भी कहा है कि उनके क्लाइंट के खिलाफ कोई सबूत नहीं था। इस मामले में गोपाल कांडा के साथ ही उनकी MDLR एयरलाइंस कंपनी की मैनेजर रहीं अरूणा चड्‌ढा को भी बरी कर दिया गया।

असल में गीतिका सुसाइड केस कांडा के सियासी रास्ते की सबसे बड़ी मुश्किल थी। इसी मामले की वजह से न केवल उनकी मंत्री की कुर्सी गई बल्कि दूसरी बार मंत्री बनने की मंशा भी पूरी न हो सकी। यही नहीं, कुछ दिन पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सिरसा आए तो कांडा को मंच पर जगह भी नहीं मिली। हालांकि कोर्ट के फैसले के बाद कांडा का पॉलिटिकल करियर फिर रफ्तार पकड़ सकता है। खासकर नॉन जाट की राजनीति करने वाली BJP के लिए वह बड़ा रोल प्ले कर सकते हैं। कांडा इस समय अपनी पार्टी हरियाणा लोकहित पार्टी (हलोपा) के टिकट पर एमएलए हैं।

1. सुसाइड केस के बाद इस्तीफा देना पड़ा
गीतिका ने 23 साल की उम्र में 5 अगस्त, 2012 को दिल्ली के अशोक विहार स्थित अपने ही फ्लैट में सुसाइड कर लिया था। उस वक्त हरियाणा में कांग्रेस सरकार थी। भूपेंद्र हुड्‌डा CM थे। कांडा ने निर्दलीय विधायकों के साथ मिलकर कांग्रेस सरकार को समर्थन दे रखा था। बदले में उन्हें गृह राज्यमंत्री का पद मिला। मगर, गीतिका सुसाइड केस में नाम आने के बाद कांडा को मंत्री पद छोड़ना पड़ा।। फिर 18 महीने तिहाड़ जेल में बिताने पड़े।

2. मंत्री बनते-बनते रह गए
2019 में गोपाल कांडा दूसरी बार अपनी पार्टी हलोपा के टिकट पर सिरसा से विधायक बने। चुनाव नतीजों के बाद उन्होंने हरियाणा में मनोहर लाल की अगुवाई वाली BJP-JJP सरकार का समर्थन किया। सिरसा से भाजपा सांसद सुनीता दुग्गल और रानियां के निर्दलीय MLA रणजीत चौटाला के साथ कांडा चार्टेड प्लेन से दिल्ली गए। उनकी इच्छा फिर से मंत्री बनने की थी। हालांकि तब BJP की वरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश की पूर्व CM उमा भारती ने उनके खिलाफ मुखर होकर आवाज उठाई। उमा भारती ने कांडा का समर्थन लेने पर अपनी पार्टी पर ही निशाने साधने शुरू कर दिए। उन हालात में मंत्री पद तो दूर, BJP ने उन्हें सरकार में शामिल तक नहीं किया। कांडा भी सिर्फ बाहर से समर्थन करते रहे।

3. शाह की रैली का पूरा बंदोबस्त किया लेकिन मंच पर नो एंट्री
इसी साल जून महीने में लोकसभा चुनाव को लेकर सिरसा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली हुई। इस रैली का सारा बंदोबस्त गोपाल कांडा और उनके भाई व BJP नेता गोविंद कांडा ने किया। शाह सिरसा पहुंचे तो गोपाल कांडा उनके साथ दिखे। उनकी गुरुद्वारा साहिब के अंदर शाह के बगल में बैठे की तस्वीर भी सामने आई। हालांकि रैली की स्टेज से कांडा गायब रहे। स्टेज पर गोपाल के भाई गोविंद कांडा और बेटे धवल कांडा को जगह दी गई। गोपाल कांडा मंच पर न जा सके तो रैली से वापस आ गए।

सिरसा के गुरुद्वारे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठे गोपाल कांडा(बाएं)।
सिरसा के गुरुद्वारे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठे गोपाल कांडा(बाएं)।

गोपाल कांडा के बरी होते ही उनके मंत्री बनने को लेकर सियासी गलियारों में चर्चा शुरू हो गई है। अभी गोपाल कांडा BJP-JJP सरकार को बाहर से समर्थन दे रहे हैं। हालांकि NDA गठबंधन में कांडा की पार्टी- हलोपा- शामिल है। चर्चा है कि अगर अगले साल विधानसभा चुनाव से पहले हरियाणा कैबिनेट में विस्तार या फेरबदल हुआ तो कांडा को मौका मिल सकता है। भाजपा अगले चुनाव में कांडा की हलोपा से गठबंधन कर सकती है। इसकी बड़ी वजह सिरसा है, जहां कांडा BJP को मजबूती दिला सकते हैं।

panchkula police

Police Files, Panchkula – 25 July, 2023

ऑनलाईन होटल में कमरा बुकिंग के नाम पर ठगी करनें वाला साइबर ठग गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 25 जुलाई :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार साइबर थाना पंचकूला श्री हरविन्द्र सिंह के नेतृत्व में एएसआई दीदार सिंह के द्वारा ऑनलाईन गुगल के माध्यम से होटल का नम्बर सर्च करके मसूंरी में होटल बुक करवानें के नाम पर धोखाधडी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान राहूल भैरवा पुत्र राध्ये श्याम गाँव लासाडिया अलीगढ जिला टोंक राजस्थान उम्र 24 के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक पीडिता वासी पंचकूला नें 27.10.2022 को साइबर पोर्टल में शिकायत दर्ज करवाई कि वह अपनें परिवार सहित मंसूरी घुमनें के लिए जाना था जो दिनांक 26.10.2022 की शाम को उसके पिता नें गुगल वेबसाइट से मुजैक होटल मन्सूरी में का कस्टमर केयर का नम्बर सर्च करके कॉल किया । जो सामनें वालें नें खुद को होटल मुजैक बताकर कमरे बुक करनें के लिए बातचीत की जो पीडित व्यक्ति  2 दिन के लिए 3 कमरे बुक करा लिये । जिन्होनें 3 कमरो का किराया कुल 48960/- रुपये बताया और साइबर ठगो नें पीडित व्यकित को अपनी बातो में फसांकर 24480/- की राशि आनलाईन पेमेंट ले ली । । फिर उसके बाद अगली सुबह फिर एक व्यकित नें कॉल करके कहा आपकी बकाया राशि भेजो नही तो आपकी कमरो की बुंकिग कैंसल हो जायेगी । पीडित व्यक्ति नें कहा कि होटल में आकर बकाया पैसा दे देगें । व्यक्ति नें फोन काट दिया जब दौबारा कॉल क तो फोन उठान बंद कर दिया उसके बाद दोबारा होटल के नम्बर पर कॉल करके पुछा जो उनकी नाम पर कोई रुम बुक नही हुआ है और ना ही कोई एडवांस पैसे बुकिंग हुई है । जिस बारे साइबर थाना में प्राप्त शिकायत पर आरोपियो के खिलाफ भा.द.स. की धारा 419/420 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आरोपी को गिरप्तार करके पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

*जिला पुलिस ने ओवर स्पीड व लेन चेंज ड्राईविंग के नियमों की उल्लघंना करने वालो के खिलाफ चलाया अभियान*

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 25 जुलाई :

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक हाईवे एंव यातायात हरियाणा करनाल श्री हरदीप सिंह दून पुलिस कमिश्रर सजंय कुमार के आदेशानुसार जिला पुलिस द्वारा आज मंगलवाल को ओवर स्पीड वा लेन चेंज ड्राईविंग के नियमों की उल्लघंना करने वाले वाहन चालको के खिलाफ स्पैशल अभियान चलाया गया ।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के मार्ग निर्देश में सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने, वाहनों के सुचारू रूप से चलाने के लिए जिला पुलिस द्वारा ओवर स्पीड चलने वाले तथा लेन चेंज ड्राईविंग (बॉई लेन) के नियमों की उल्लघंना करने वाले वाहन चालको के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। पुलिस उपायुक्त द्वारा पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को आदेश देते हुऐ कहा कि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यातायात के नियमों की पालना दृढता से करवाई जाए। मोटर वाहन अधिनियम-2017 के तहत निर्धारित गति सीमा व बाँई लेन में ना चलकर नियमों की उल्लघना करने पर शनिवार को कुल 87 वाहन चालको के चालान किये गये जिसमे लेन चेंज की उल्लंघना करने पर 75 व ओवर स्पीड ड्राईविंग करने वाले 12 वाहन चालको के चालान किये गये।

वाहन चालकों को यातायात नियमों के बारे में जागरुक भी किया जा रहा है । पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के आदेशानुसार वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी जा रही है। अलग-अलग स्थानों पर पुलिसकर्मी आमजन के बीच रहकर यातायात नियमों की जानकारी दे रहें हैं। बस स्टैंड, आटो स्टैंड, ट्रक युनियन व शैक्षणिक सस्थानों में जाकर भी यातायात के नियमों के बारे में आमजन को जागरुक किया जा रहा है। फिर भी अगर कोई वाहन चालक यातायात के नियमों की उल्लंघना करता है तो उसके खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है। इस तरह के अभियान आगे भी जारी रहेंगे।

संसद में I.N.D.I.A. अविश्वास प्रस्ताव ला सकता है 

जब अंग्रेज भारत में आए उस समय हमारे देश को हिन्दुस्तान कहा जाता था। हालांकि ये शब्द बोलने में उन्हें परेशानी होती थी।जब अंग्रेजों को पता चला कि भारत की सभ्यता सिंधु घाटी है जिसे ‘Indus Valley’ वैली भी कहा जाता है, इस शब्द को लैटिन भाषा में INDIA कहा जाता है तो अंग्रेजों ने भारत को ‘INDIA’ कहना शुरू कर दिया।

मणिपुर के मुद्दे पर संसद में संसद में बढ़ता जा रहा है गतिरोध, केंद्र के  खिलाफ विपक्ष ला सकता है अविश्वास प्रस्ताव – Johar LIVE
  1. मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला सकता है विपक्ष
  2. लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दे सकता विपक्ष
  3. ‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल दलों की बैठक में लिया गया फैसला

सारिका तीवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़/नयी दिल्ली – 25 जुलाई :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (25 जुलाई, 2023) को भाजपा के संसदीय दल को संबोधित करने के दौरान विपक्ष के नए गठबंधन पर भी जम कर हमला बोला। बता दें कि विपक्ष ने यूपीए को अलविदा कहते हुए अपने गठबंधन का नाम ‘I.N.D.I.A’ रखा है, जिसे ‘इंडिया’ कह कर प्रचारित किया गया। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने याद दिलाया है कि आतंकी संगठन ‘इंडियन मुजाहिदीन’ और आक्रांता अंग्रेजों की ‘ईस्ट इंडिया कंपनी’ के नाम में भी तो इंडिया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (I.N.D.I.A.) पर निशाना साधे जाने के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने उन पर पलटवार किया है। राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री इस गठबंधन को लेकर कुछ भी कहें, लेकिन हम ‘I.N.D.I.A’ है, जो मणिपुर को मरहम लगाने और हर महिला तथा बच्चे के आंसू पोंछने में मदद करेगा। कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि यह विपक्षी गठबंधन मणिपुर में भारत की अवधारणा का पुनर्निर्माण करेगा।

दरअसल प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को विपक्षी गठबंधन ‘I.N.D.I.A.’ को देश का अब तक का सबसे ‘दिशाहीन’ गठबंधन करार दिया और ईस्ट इंडिया कंपनी तथा इंडियन मुजाहिदीन जैसे नामों का हवाला देते हुए कहा कि केवल देश के नाम के इस्तेमाल से लोगों को गुमराह नहीं किया जा  सकता।

भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन ‘I.N.D.I.A.’ में शामिल कुछ विपक्षी दल लोकसभा में मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस ला सकते हैं। मंगलवार सुबह ‘I.N.D.I.A.’ के घटक दलों की बैठक में नोटिस सौंपने के प्रस्ताव पर चर्चा की गई।

दरअसल, संसदीय प्रणाली में नियम 198 के तहत यह व्यवस्था दी गई है कोई भी सांसद सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस लोकसभा अध्यक्ष के दे सकता है। ठीक ऐसी ही व्यवस्था राज्यों में मामले में विधानसभा में की गई है। केंद्र या राज्य सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास होने का मतलब है कि अब मंत्री परिषद ने सदन में अपना विश्वास खो दिया है। सदन में बहुमत उसके पक्ष में नहीं है। ऐसी स्थिति में सरकार गिर जाती है। प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री समेत पूरी कैबिनेट को इस्तीफा देना पड़ता है। 

सूत्रों ने कहा कि संघर्षग्रस्त मणिपुर की स्थिति पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को संसद में बोलने के लिए मजबूर करने के विभिन्न विकल्पों पर विचार करने के बाद यह निर्णय लिया गया कि सरकार को इस मुद्दे पर चर्चा शुरू करने के लिए मजबूर करने का यह एक प्रभावी तरीका होगा। सूत्रों ने कहा कि मणिपुर पर सरकार को घेरने की विपक्ष की रणनीति राज्यसभा में भी जारी रहेगी। 

बता दें, 20 जुलाई से शुरू हुए संसद के मानसून सत्र के पहले मणिपुर का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाया जा रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद संसद के दोनों सदनों (लोकसभा  और राज्यसभा) में विपक्षी दलों ने जमकर हंगामा किया।

विपक्ष पीएम मोदी से मणिपुर पर सदन में जवाब देने की मांग पर अड़ा है, जबकि सरकार का कहना है कि वह मणिपुर पर चर्चा के लिए तैयार है, लेकिन विपक्ष चर्चा नहीं करने दे रहा है। सत्र का तीन दिन हंगामे की भेंट चढ़ गया।

दो विभागों में तालमेल नहीं होने से टिपरा निवासी पानी की किल्लत से परेशान

  • कालोनीवासियों ने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का किया विरोध : चत्तर सिंह

सुभाष कोहली, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालका – 25 जुलाई : 

नगर परिषद कालका के वार्ड नं0 5 में लोगों ने समाज सेवक चत्तर सिंह की अध्यक्षता में वाटर सप्लाई के जेई गुरमीत सिंह और एसडीओ विनोद कुमार के खिलाफ खाली बर्तन लेकर विरोध किया और नारेबाजी की। समाज सेवक चत्तर सिंह ने कहा कि लगातार 6 महीने से जेई गुरमीत सिंह और एसडीओ विनोद कुमार से लिखित और मौखिक दोनों तरीकों से लोग आवाज उठाते आ रहे हैं, मगर आज तक इन्होंने लोगों की सुनवाई नहीं की। सरकार द्वारा पानी की समस्या को हल करने के लिए एक अमृत डिपार्टमेंट बनाया गया, जिसमें मुख्य रूप से कालका विधानसभा के लिए राजेश चौहान को ऑफिसर बनाया गया, जिसके कर्मचारी अशोक कुमार व रविंद्र कुमार है तथा वाटर सप्लाई के दफ्तर के कर्मचारी मंगा है। अमृत डिपार्टमेंट की ओर से वार्ड नं0 5 की सभी वाटर सप्लाई की लाइनें चेंज कर दी गई, मगर हमारे यहां की लाइन चेंज नहीं की गई। जब भी कोई समस्या आती है तो जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ कह देते हैं कि अमृत डिपार्टमेंट काम करेगा। 

संवाददाता द्वारा बात करने पर जनस्वास्थ्य विभाग के जेई गुरमीत सिंह ने बताया कि उस एरिया की पाइपलाइन टूट गई थी। पहले नगर परिषद वाले पानी की सप्लाई देते थे। मैं अभी छुट्टी पर हूँ, ऑफिस जाने पर मैं इनके मैटर को देखता हूँ। अमृत डिपार्टमेंट के जेई राजेश चौहान से बात करने के लिये 2 बार उनके मोबाइल नं0 पर संपर्क किया गया, दोनों बार रिंग जाने के बावजूद उन्होंने फोन पिक नहीं किया।

लोगों का कहना है कि जब हम लोग अमृत डिपार्टमेंट में जाते हैं तो वह कह देते हैं कि रामबाग रोड पर वाटर सप्लाई के दफ्तर के कर्मचारी और अधिकारी काम करेंगे, इसी बीच परेशानी जनता को उठानी पड़ती है। लोगों ने बताया कि उन्होंने लिखित रूप में भी शिकायत गुरमीत सिंह को दे रखी है कि हमारे एरिया की भी पाइपलाइन चेंज कर दी जाए, मगर वह कोई सुनवाई नहीं करते। ना तो एसडीओ और ना ही गुरमीत सिंह फोन उठाते हैं। चत्तर सिंह की डीसी पंचकूला व एसडीएम कालका से हाथ जोड़कर विनती है कि जिस प्रकार जनता परेशान हो रही है पानी ना आने की वजह से। एक बार जेई गुरमीत सिंह और एसडीओ विनोद कुमार के घर की सप्लाई 1

महीने के लिए रुकवा दी जाए, तब जाकर इन्हें जनता की परेशानियों का एहसास होगा। यह अपनी कुर्सी का नाजायज फायदा उठा रहे हैं, जनता की परेशानियों को नहीं समझ रहे हैं। चत्तर सिंह ने कहा कि या तो इन अधिकारियों का तबादला कर दिया जाए या इन्हें चेतावनी देकर लोगों की समस्या का हल करवाया जाए अन्यथा हम सब ऑफिस का घेराव करेंगे और पुरजोर विरोध करेंगे।

विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने मुख्यमंत्री के ओएसडी से गुड मंडी की समस्याओं को लेकर मुलाकात की

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 25 जुलाई :

यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज वह चंडीगढ़ में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के ओएसडी भारत भूषण भारती से मिले , भाजपा विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि उनके साथ यमुनानगर की संयुक्त गुड मंडी अनाज मंडी सब्जी मंडी के व्यापारी साथ रहे, भाजपा विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने मुख्यमंत्री के ओएसडी भारत भूषण भारती के ध्यान में यह मामला लाए की हरियाणा सरकार की स्वामित्व योजना के तहत दुकानों का जो सर्कल रेट यमुनानगर गुड मंडी में रखा गया है वह लगभग ₹60500 रुपए प्रति वर्ग गज रखा गया है जो की बहुत ज्यादा है जबकि यमुनानगर के साथ लगते इलाके जगाधरी में यह रेट केवल ₹36000 रूपए प्रति गज है ,

भाजपा विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने ओएसडी भारत भूषण भारती के समक्ष यह मांग रखी की यमुनानगर गुड मंडी अनाज मंडी सब्जी मंडी में भी जगाधरी अनाज मंडी की तरह रेट कम किया जाए व व्यापारियों को राहत प्रदान की जाए, मुख्यमंत्री के ओएसडी भारत भूषण भारती ने कहा कि वह इस बारे में जिला उपायुक्त यमुनानगर से बात करके सारी स्थिति की विस्तृत जानकारी लेंगे ,आप बृहस्पतिवार को जिला उपायुक्त यमुनानगर से मिलें, भाजपा विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने बताया कि वह अपने निर्वाचन क्षेत्र यमुनानगर विधानसभा में हर वर्ग हर जाति को साथ लेकर चल रहे हैं , हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पारदर्शी तरीके से हरियाणा सरकार मजबूती से चला रहे है।

जाति और धर्म के नाम पर वोट की राजनीति कर रही है भाजपा : अनुराग ढांडा

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 25 जुलाई :

आम आदमी पार्टी द्वारा एक जनसभा साढौरा विधानसभा के गांव अजीजपुर कलां में आयोजित की गई। जनसभा की अध्यक्षता पार्टी के साढौरा विधानसभा के ब्लॉक अध्यक्ष अंकुर अंसल आहलुवाला द्वारा की गई। जनसभा में मुख्य अतिथि के रूप में आम आदमी पार्टी के हरियाणा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढाडा,सुशील जैन लोकसभा उपाध्यक्ष अम्बाला, रणजीत उप्पल पंचकूला जिलाअध्यक्ष रहे। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी की नीतियों का प्रचार प्रसार किया गया।इस दौरान अजीजपुर कलां गांव के निवासी और आस पास के ग्रामीण सैंकड़ों की संख्या में पहुंचे।

दलीप दड़वा वरिष्ठ संयुक्त सचिव यमुनानगर ने जनसभा को संबोधित करते हुए, भाजपा जजपा गठबंधन सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा, हरियाणा में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है।युवा रोजगार के लिए दर भटक रहा है, हरियाणा में लाखों पद सरकारी विभागों में खाली पड़े हैं, सरकार युवाओं के साथ भद्दा मजाक कर रही है।  मुख्य अतिथि के रूप मे अनुराग ढांडा ने अपने संबोधन में बताया कि हरियाणा पर 3 लाख 11 हजार 779 करोड़ का कर्ज है उन्होंने कहा कि हरियाणा के  मुख्यमंत्री  ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का सड़कों से दौरा न करके हेलीकाप्टर से दौरा किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री बताएं कि हेलिकॉप्टर से न तो फसलों का पता चलता है ,न टूटे मकानों का, फिर खट्टर साहब ने हेलिकॉप्टर से क्यो उड़ानी दौरा किया। ढांडा ने बताया कि बाढ़ से आयी आपदा 10 प्रतिशत प्रकृतिक आपदा है तथा 90 प्रतिशत आपदा अवैध खनन की वजह से हुई है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता अब धर्म व जाति के नाम पर वोट नहीं देगी। हरियाणा में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर बिजली ,शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, महिला सुरक्षा,सभी पर कार्य दिल्ली व पंजाब की तर्ज पर किया जाएगा। ग्रामीणों ने अनुराग ढांडा का पगड़ी पहनाकर जोरदार स्वागत किया।

मौके पर सुशील जैन लोकसभा अम्बाला उपाध्यक्ष,अंकुर अंसल आहलुवाला, दलीप दड़वा यमुनानगर वरिष्ठ संयुक्त सचिव , सुखविंदर गोल्डी ब्लाक प्रेसीडेंट साढौरा, कुलविंदर राणा,अनिल प्रजापति,अनिल पंजेटा, कपिल सांगवान,नायब पूर्व सरपंच मुजाफर कलां, कर्मचंद पूर्व सरपंच बुढेड़ी, विशाल अत्री, राजाराम,रीटा ,आप नेत्री रचना दड़वा,बीरलाल,जियालाल, पवन साहोता,ललित त्यागी, प्रदीप, सुखविंदर बिट्टू, डॉ अमृतपाल, सरदार प्रीतम सिंह आ नेता,दलजीत सिंह बाजवा, सरदार मेहताब सिंह सीबिया,रूपेश पलाका,शिव कुमार शास्त्री, मोहित त्यागी, विशाल यादव व सैंकड़ों महंगें व ग्रामीण मौजूद रहे।

सन्नी सिंह लोट बने आईएनसीआर कांग्रेस के हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष 

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, सूरतगढ़ – 25 जुलाई :

आईएनसीआर कांग्रेस की हुई बैठक में आईएनसीआर कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मनु भाई पटेल ने आईएनसीआर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस की जिम्मेवारी बरवाला निवासी सन्नी सिंह लोट को सौपी गई है| उन्हे हरियाणा का प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किया गया है और पूरे हरियाणा मे आईएनसीआर कांग्रेस संगठन की टीम बनाने की जिम्मेवारी दी है| साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष मन्नू भाई पटेल ने कहा कि आईएनसीआर कांग्रेस को मजबूत करके अपनी सरकार बनाने का प्रयत्न करेंगे| साथ ही नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष सन्नी सिंह लोट ने कहा कि वो अपना कार्य पूरी टीम को अपने साथ मिलाकर पूरी निष्ठा व ईमानदारी से करेंगे और आईएनसीआर कांग्रेस के रूप मे संगठन को आगे बढ़ाया जाएगा तथा कांग्रेस पार्टी को और अधिक मजबूत बनाया जाएगा| सभी जिलों और हलकों से सक्रिय टीमे तैयार की जायेगी| उन्होंने कांग्रेस पार्टी हाईकमान का आभार जताते हुए कहा कि देश व प्रदेश की जनता के सहयोग से आगे आने वाली सरकार कांग्रेस पार्टी की होगी|

अपने मुँह मियां मिट्ठू न बनें AAP सरकार : अरविंद खन्ना

  • सरकारी स्कूलों में दाखिला बढ़ोतरी का दावा खोखला : अरविंद खन्ना
  • बच्चों के विदेश जाने का चलन नहीं रोक सकी सरकार : खन्ना

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 25 जुलाई :

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अरविंद खन्ना ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली आआपा (आम आदमी पार्टी) सरकार अपने मुँह मियाँ मिट्ठू बनने की असफल कोशिश कर रही है। वह आज सरकार द्वारा जारी एक विज्ञापन रूपी खबरों पर टिप्पणी कर रहे थे, जिसमें सरकार ने दावा किया है कि मुख्यमंत्री के प्रयासों से शिक्षा क्षेत्र में रचनात्मक बदलाव आया है।

श्री खन्ना ने कहा कि निजी स्कूलों में भारी संख्या में दाखिले और अभिभावकों का दाखिले को लेकर संशय इस बात का प्रमाण है कि सरकारी स्कूलों में जनता का विश्वास नहीं बन पाया है। उन्होंने कहा कि सरकार सरकारी स्कूलों में नर्सरी और प्री-नर्सरी कक्षाओं के छात्रों के दाखिलों के आंकड़े जाहिर कर रही है, जबकि हकीकत यह है कि माता-पिता अपने बच्चों की कम उम्र के कारण नर्सरी और प्री-नर्सरी जैसी कक्षाओं के लिए अपने घर के नजदीक के स्कूलों को ही प्राथमिकता देते हैं।

उन्होंने कहा कि पंजाब के युवाओं को विदेश जाने से रोकने के लिए सरकार अभी तक कोई ठोस नीति नहीं बना पाई है। पंजाब में रोजगार के साधन उपलब्ध कराने के दावे भी खोखले साबित हुए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को ऐसे मंत्री, विधायक या चेयरमैन का विज्ञापन जारी करना चाहिए, जिनके बच्चे सरकारी स्कूल में पढ़ते हों। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के अपने बच्चे विदेश में बैठे हैं।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की पृष्ठभूमि मस्खरी, मजाकिया  और मजाक उड़ाने वाली रही है, जिससे उनका पीछा नहीं छूट रहा है। उन्होंने कहा कि सिर्फ कागजी दावे करने के बजाय हकीकत में काम करना चाहिए, जिसमें राज्य का हित जुड़ा हो। उन्होंने कहा कि आआपा विधायकों द्वारा की जा रही कारनामों से सरकार की किरकरी हो रही है, जिसे रोकने की जरूरत है।

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने फिर दिया हरियाणा में OBC क्रीमी लेयर की आय सीमा बढ़ाने की मांग पर चर्चा का नोटिस दिया 

  •           केंद्र सरकार आय सीमा को 8 लाख से बढ़ाकर कम से कम 10 लाख करे – दीपेन्द्र हुड्डा
  •           दुर्भाग्य की बात है कि हरियाणा सरकार ने इसे 8 लाख से घटा कर 6 लाख कर दिया– दीपेन्द्र हुड्डा 
  •           हरियाणा में कांग्रेस सरकार आने पर OBC क्रीमी लेयर आय सीमा 6 लाख से बढ़ाकर 10 लाख करेंगे – दीपेन्द्र हुड्डा
  •           दीपेन्द्र हुड्डा ने पिछड़ा वर्ग के लिए सकल वार्षिक आय की गणना में वेतन और कृषि आय को बाहर करने की मांग की

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 25 जुलाई :

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने केंद्र सरकार द्वारा क्रीमीलेयर की मौजूदा परिभाषा एवं आय सीमा को हरियाणा में भी लागू किए जाने के संबंध में आज एकबार फिर संसद में चर्चा करने का नोटिस दिया। इसे शून्यकाल में चर्चा के लिए 6 नंबर पर सूचीबद्ध किया गया। अपने नोटिस में उन्होंने कहा कि हरियाणा में मौजूदा BJP-JJP सरकार ने नॉन-क्रीमीलेयर आय सीमा को केंद्र द्वारा निर्धारित ₹8 लाख से भी घटाकर  ₹6  लाख रुपये कर दिया है। जिसमें वेतन और कृषि आय समेत सभी स्रोतों से प्राप्त आय को सकल वार्षिक आय की गणना में जोड़ा जा रहा है। यह विसंगति OBC वर्ग को आरक्षण देने की संविधान की मूल भावना के ख़िलाफ़ है और केंद्र द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का खुला उल्लंघन है। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि केंद्र सरकार इस आय सीमा को 8 लाख से बढ़ाकर कम से कम 10 लाख करे, साथ ही प्रदेश सरकार को निर्देश दे कि आय सीमा को 8 लाख से घटाकर 6 लाख कर के पिछड़ा वर्ग के साथ जो मज़ाक किया जा रहा है उसे तुरंत रोका जाए। उन्होंने केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण मंत्री से मांग करी कि केंद्र सरकार द्वारा क्रीमी लेयर की मौजूदा परिभाषा एवं आय सीमा को हरियाणा में भी लागू किया जाए, ताकि एकरूपता बनी रहे। दीपेन्द्र हुड्डा ने यह भी कहा कि हरियाणा में कांग्रेस सरकार आने पर इस विसंगति को दूर करके OBC क्रीमी लेयर की आय सीमा को 6 लाख से बढ़ाकर 10 लाख करेंगे।

दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि 6 लाख रुपये से अधिक वार्षिक आय होने पर हरियाणा में पिछड़ा वर्ग को आरक्षण का फायदा नहीं मिलता, जो पिछड़ा वर्ग के साथ घोर अन्याय है। हरियाणा सरकार निरंतर पिछड़ा वर्ग के खिलाफ अन्यायपूर्ण और असंवैधानिक नीतियां बना रही है। जिससे लोगों में भारी रोष है। उन्होंने हरियाणा की मौजूदा सरकार से सवाल किया कि अपनी ही पार्टी की केंद्र सरकार की बात भी न मान कर पिछड़ा वर्ग से कौन सी दुश्मनी निकाल रही है।

उन्होंने अपने नोटिस में बताया कि केंद्र सरकार द्वारा 14 अक्टूबर, 2004 को जारी स्पष्टीकरण के अनुसार क्रीमी लेयर को तय करते समय वेतन और कृषि से हुई आय को नहीं जोड़ा जाता। क्रीमी लेयर की मौजूदा परिभाषा वही है जो कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (DoPT) ने 8 सितंबर 1993 के नोटिफिकेशन और 14 अक्टूबर 2004 के स्पष्टीकरण में जारी किया था। केंद्र सरकार का कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग हर तीन साल में आय सीमा को लेकर बदलाव करता है। जैसे 8 सितंबर 1993 को यह 1 लाख रुपए सालाना थी और सितंबर 2017 तक यह बढ़कर 8 लाख रुपये पहुंची। लेकिन अब 6 वर्ष बीत गए आय सीमा की समीक्षा नहीं हुई। वहीं, हरियाणा की बीजेपी-जेजेपी सरकार द्वारा 17 नवंबर 2021 को ओबीसी क्रीमीलेयर से संबंधित अधिसूचना में क्रीमीलेयर की परिभाषा को आर्थिक आधार पर 6 लाख तय कर दिया गया, जो पिछडा वर्ग के आम लोगों के हितों पर सीधा कुठाराघात है।