वेतन वृद्धि की मांग को लेकर लघुसचिवालय पर दूसरे दिन भी  दहाड़े लिपिक

हिसार/पवन सैनी
लघु सचिवालय, हिसार के सामने धरने पर बैठे लिपिकों का धरना दूसरे दिन जारी किया। क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसाइटी के आह्वान पर जिले के सभी विभागों, विश्वविद्यालयों, निगमों व बोर्डों सहित अन्य संस्थानों के 1600 से अधिक लिपिक वर्ग के कर्मचारियों ने भाग लिया। लिपिकिय वर्ग के कर्मचारी की एक ही मांग उनका वेतनमान रिवाईज करना है। वीरवार को लघुसचिवालय के सामने धरने पर बैठे किसानों ने भी लिपिकिय एसोसिएशन को समर्थन दिया तथा अपने समर्थन के दौरान लघु सचिवालय का मुख्य द्वार ट्रेक्टर के माध्यम से बन्द कर दिया।
जिला प्रधान जितेन्द्र श्योराण ने बताया कि जिले के विभिन्न संगठन एसोसिएशन को समर्थन दे रहे हैं। जिलेभर के लिपिकिय वर्ग के कर्मचारी भी धरने में भाग ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि यदि सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करती है तब तक कोई भी कर्मचारी अपने कार्य पर नहीं जाएगा तथा सभी कर्मचारी शांतिपूर्वक धरने पर बैठे रहेंगे। उन्होंने बताया कि वीरवार को जिले का आयुक्त, उपायुक्त कार्यालय, अतिरिक्त उपायुक्त, ई-दिशा, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पीडब्ल्यूडी, रोडवेज, गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय तथा लुवास सहित अन्य सभी विभागों में कोई पब्लिक डिलिंग नहीं हुई। इन सभी विभागों के लिपिक, सहायक, उपअधीक्षक तथा अधीक्षक रैंक के कर्मचारियों ने धरने में भाग लिया। उन्होंने बताया कि जब तक सरकार कर्मचारियांे की मांगों को पूरा नहीं करती है तब तक कर्मचारियों का धरना जारी रहेगा।  
उपायुक्त कार्यालय के जिला प्रधान राजेश घोटिया ने बताया कि लघु सचिवालय के सभी कर्मचारियों ने धरना में भाग लिया। धरना का मंच संचालन अनील रूहेल ने किया। धरने पर विजय फौजी, सुभाष कुंडू, विरेन्द्र नरवाल, ललित कंुडू, सुनील गुज्जर, यशीवर चैहान, सुनिल कुमार, विजय सिवाच, जगबीर पूनिया, सुदर्शन कुमार, सतिश बैनिवाल, कुलदीप गोदारा तथा दिनेश पूनिया ने धरना स्थल को सम्बोधित किया।

rashifal

राशिफल, 06 जुलाई 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 05 जुलाई 2023 :

aries
मेष/aries

06 जुलाई 2023 :

रचनात्मक शौक़ आज आपको सुक़ून का एहसास कराएंगे। अनचाहा कोई महमान आज आपके घर आ सकता है जिसके आने से आपको घर के उन समानों पर भी खर्चा करना पड़ सकता है जिनको आपने अगले महीने पर टाला हुआ था। कोई पुराना दोस्त शाम के समय फ़ोन कर पुरानी यादें ताज़ा कर सकता है। कोई आपको दिल से सराहेगा। आज किए गए निवेश काफ़ी फ़ायदेमन्द साबित होंगे, लेकिन आपको भागीदारों से विरोध का सामना करना पड़ सकता है। बातों को सही तरीके से समझने का आज आपको प्रयास करना चाहिए नहीं तो इसकी वजह से आप खाली समय में इन्हीं बातों के बारे में सोचते रहेंगे और अपना समय बर्बाद करेंगे। जीवन साथी की किसी बात को गंभीरता से न लेने की स्थिति में विवाद हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

06 : जुलाई 2023

शारीरिक व्यायाम और वज़न घटाने की कोशिशें आपके रूप-रंग को निखारने में फ़ायदेमंद साबित होंगी। बाकी दिनों के मुकाबले आज का दिन आर्थिक दृष्टि से अच्छा रहेगा और आपको पर्याप्त धन की प्राप्ति होगी। जिन लोगों के साथ आप रहते हैं वे आपसे बहुत ख़ुश नहीं होंगे, चाहे आपने इसके लिए कुछ भी क्यों न किया हो। आपकी आँखें इतनी चमकीली हैं कि वे आपके प्रिय की अंधेरी रात को भी रोशन कर सकती हैं। आप क़ामयाबी ज़रूर हासिल करेंगे – बस एक-एक करके महत्वपूर्ण क़दम उठाने की ज़रूरत है। अगर आप अपने घर से बाहर रहकर अध्ययन या नौकरी करते हैं तो आज के दिन आप खाली समय में अपने घर वालों से बात कर सकते हैं। घर की किसी खबर को सुनकर आप भावुक भी हो सकते हैं। मुमकिन है कि आज आपका जीवनसाथी ख़ूबसूरत शब्दों में यह बताए कि आप उनके लिए कितने क़ीमती हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

06 : जुलाई 2023

दूसरों के साथ ख़ुशी बांटने से सेहत और खिलेगी। कोई पुराना मित्र आज आपसे आर्थिक मदद मांग सकता है और यदि आप उसकी आर्थिक मदद करते हैं तो आपके आर्थिक हालात थोड़े तंग हो सकते हैं। घर को सजाने-संवारने के लिए अपने खाली समय का उपयोग करें। इसके लिए आप परिवार से सराहना पाएंगे। आपकी मुस्कुराहट आपके प्रिय की नाराज़गी दूर करने के लिए सबसे उम्दा दवा है। आपको बढ़िया परिणामों को पाने के लिए अपनी तरफ़ से बेहतरीन प्रयास करने की आवश्यकता है। आपका व्यक्तित्व ऐसा है कि ज्यादा लोगों से मिलकर आप परेशान हो जाते हैं और फिर अपने लिए वक्त निकालने की कोशिश करने लग जाते हैं। इस लिहाज से आज का दिन आपके लिए बहुत उम्दा रहने वाला है। आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा। वैवाहिक जीवन के लिए विशेष दिन है। अपने जीवनसाथी को बताएँ कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

06 : जुलाई 2023

अपनी क्षमताओं को पहचानें, क्योंकि आपके अन्दर ताक़त की नहीं बल्कि इच्छा-शक्ति की कमी है। अगर आपको लगता है कि आपके पास पर्याप्त धन नहीं है तो आज घर के किसी बड़े से धन संचित करने की सलाह लें। रिश्तेदारों के साथ बिताया गया वक़्त आपके लिए फ़ायदेमंद रहेगा। प्रेम के दृष्टिकोण से आपके लिए यह दिन विशेष रहने वाला है। आपके पास आज अपनी क्षमताओं को दिखाने के मौक़े होंगे। खाली वक्त का आज आप सदुपयोग करेंगे और उन कामों को पूरा करने की कोशिश करेंगे जो बीते दिनों पूरे नहीं हो पाए थे। जीवनसाथी की वजह से आपको महसूस होगा कि उनके लिए दुनिया में आप ही सबसे महत्वपूर्ण हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

06 : जुलाई 2023

व्यस्त दिनचर्या के बावजूद स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। अपने पैसे को संचय करने के लिए आज अपने घर के लोगों से आपको बात करने की जरुरत है। उनकी सलाह आपकी आर्थिक स्थिति को सुधारने में मददगार होगी। घर में उल्लास का माहौल आपके तनावों को कम कर देगा। आप भी इसमें पूरी सहभागिता करें और महज़ मूक दर्शक न बने रहें। रोमांस को झटका लगेगा और आपके क़ीमती तोहफ़े भी आज जादू चलाने में विफल रहेंगे। महत्वपूर्ण व्यापारिक सौदे करते समय दूसरों के दबाव में न आएँ। आज खाली वक्त का सही उपयोग करने के लिए आप अपने पुराने मित्रों से मिलने का प्लान बना सकते हैं। आपको अपने जीवनसाथी का सख़्त और रुखा पहलू देखने को मिल सकता है, जिसके चलते आप असहज महसूस करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

06 : जुलाई 2023

मुस्कुराएँ, क्योंकि यह सभी समस्याओं का सबसे उम्दा इलाज है। यदि आप किसी से उधार वापस मांग रहे थे और अब तक वो आपकी बात को टाल रहा था तो आज बिना बोले ही वो आपको पैसा लौटा सकता है। अगर आज आप अपने परिचितों पर अपने फ़ैसले थोपने की कोशिश करेंगे, तो आप अपने हितों को ही नुक़सान पहुँचाएंगे। हालात का सामना धैर्य से करना ही अच्छे परिणाम दे सकता है। प्रेम का आह्लाद महसूस करने के लिए आप किसी नए व्यक्ति से मिल सकते हैं। लंबित व्यावसायिक योजनाएँ शुरू होंगी। जो लोग अब तक किसी काम में व्यस्त थे आज उन्हें अपने लिए समय मिल सकता है लेकिन घर में किसी काम के आ जाने से आप फिर से व्यस्त हो सकते हैं। जीवनसाथी के साथ हँसते-खिलखिलाते, हर पल के मज़े लेते हुए आप महसूस करेंगे कि आप किशोरावस्था में लौट गए हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

06 : जुलाई 2023

हाल की घटनाओं से आपका मन बेचैन हो सकता है। शारीरिक और मानसिक लाभ के लिए ध्यान व योग फ़ायदेमंद साबित होंगे। कोई बेहतरीन नया विचार आपको आर्थिक तौर पर फ़ायदा दिलायेगा। आपका मज़ाकिया स्वभाव सामाजिक मेल-जोल की जगहों पर आपकी लोकप्रियता में इज़ाफ़ा करेगा। शाम को प्रिय के साथ रोमांटिक मुलाक़ात और साथ में कहीं लज़ीज़ खाना खाने के लिहाज़ से बढ़िया दिन है। आप दफ़्तर में माहौल में बेहतरी और कामकाज के स्तर में सुधार को महसूस कर सकते हैं। किसी पार्क में घूमते समय आज आपकी मुलाकात किसी ऐसे शख्स से हो सकती है जिससे अतीत में आपके मतभेद थे। जीवनसाथी के साथ आज की शाम वाक़ई कुछ ख़ास होने वाली है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

06 : जुलाई 2023

ज़्यादा यात्रा करना झुंझलाहट पैदा कर सकता है। जिन लोगों ने किसी अनजान शख्स की सलाह पर कहीं निवेश किया था आज उन्हें उस निवेश से फायदा होने की पूरी संभावना है। बच्चे उम्मीदों पर खरे न उतरकर आपको निराश कर सकते हैं। सपनों को साकार करने के लिए उन्हें प्रोत्साहन देने की ज़रूरत है। अपने साथी के साथ बाहर जाते वक़्त ठीक तरह से व्यवहार करें। दफ़्तर में स्नेह का माहौल बना रहेगा। अपना समय और ऊर्जा दूसरों की मदद करने में लगाएँ, लेकिन ऐसे मामलों में पड़ने से बचें जिनसे आपका कोई लेना-देना नहीं है। अपने जीवनसाथी की नुक़्ताचीनी से आप आज परेशान हो सकते हैं, लेकिन वह आपके लिए कुछ बढ़िया भी करने वाला है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

06 : जुलाई 2023

तली-भुनी चीज़ों से दूर रहें और नियमित व्यायाम करते रहें। आज आपको समझ आ सकता है कि धन को बिना सोच विचारे खर्च करना आपको कितना नुक्सान पहुंचा सकता है. जितना आपने सोचा है, आपके दोस्त उससे ज़्यादा मददगार साबित होंगे। आपको आज ही अपने प्रिय को दिल की बात बताने की ज़रूरत है, क्योंकि कल बहुत देर हो जाएगी। आज अनुभवी लोगों से जुड़कर जानने की कोशिश करें कि उनका क्या कहना है। किसी भी स्थिति में आपको अपने समय का ख्याल रखना चाहिए याद रखिये अगर समय की कद्र नहीं करेंगे तो इससे आपको ही नुक्सान होगा। वैवाहिक जीवन में सूखे-सर्दीले दौर के बाद आपको धूप नसीब हो सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

06 : जुलाई 2023

स्वास्थ्य के लिहाज़ से बहुत अच्छा दिन है। आपकी ख़ुशमिज़ाजी ही आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी करेगी। आज आप अपना धन धार्मिक कार्यों में लगा सकते हैं जिससे आपको मानसिक शांति मिलने की पूरी संभावना है। आपका आकर्षक स्वभाव और ख़ुशमिज़ाज व्यक्तित्व नए दोस्त बनाने में आपकी मदद करेगा और आपके सम्पर्क में इज़ाफ़ा करेगा। गर्लफ़्रेण्ड/बॉयफ़्रेण्ड से धोखा मिल सकता है। इस राशि के कारोबारियों को आज कारोबार के सिलसिले में अनचाही यात्रा करनी पड़ सकती है। यह यात्रा आपको मानसिक तनाव दे सकती है। नौकरी पेशा लोगों को आज ऑफिस में इधर-उधर की बातें करने से बचना चाहिए। आज आप व्यस्त दिनचर्या के बावजूद भी अपने लिए समय निकाल पाने में समर्थ होंगे और इस खाली समय में अपने परिवार वालों के साथ गुफ्तगू कर सकते हैं। वैवाहिक जीवन में चीज़ें हाथ से निकलती हुई मालूम होंगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

06 : जुलाई 2023

आपमें से कुछ लोगों को आज महत्वपूर्ण फ़ैसला लेने के लिए बाध्य होना पड़ सकता है, जिससे आप तनावग्रस्त और चिंतित हो सकते हैं। इस राशि के बड़े कारोबारियों को आज के दिन बहुत सोच समझकर पैसा निवेश करने की जरुरत है। जिसपर आप यक़ीन करते हैं, मुमकिन है वह आपको पूरा सच न बता रहा हो। आपकी दूसरों को राज़ी करने की क्षमता आने वाली मुश्किल को हल करने में कारगर साबित होगी। कोई अच्छी ख़बर या जीवनसाथी/प्रिय से मिला कोई संदेश आपके उत्साह को दोगुना कर देगा। अगर आपका साथी अपना वादा न निभाए तो बुरा महसूस न करें- आपको बैठकर बातचीत के ज़रिए मामला सुलझाने की ज़रूरत है। खाली वक्त का आज आप सदुपयोग करेंगे और उन कामों को पूरा करने की कोशिश करेंगे जो बीते दिनों पूरे नहीं हो पाए थे। अपने जीवनसाथी के साथ आप प्यार और रुमानियत से भरे पुराने दिन एक बार फिर जी पाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

06 : जुलाई 2023

आज अपनी सेहत के चिंता करने की क़तई ज़रूरत नहीं है। आपके आस-पास के लोग आपको प्रोत्साहित करेंगे व सराहेंगे। आप पैसा बना सकते हैं, बशर्ते आप अपनी जमा-पूंजी पारम्परिक तौर पर निवेश करें। आपका मज़ाकिया स्वभाव आपके चारों ओर के वातावरण को ख़ुशनुमा बना देगा। एक लम्बा दौर जो काफ़ी समय से आपको दबोचे हुए था, ख़त्म हो चुका है- क्योंकि जल्दी ही आपको आपका जीवन-साथी मिलने वाला है। आपमें बहुत-कुछ हासिल करने की क्षमता है- इसलिए अपने रास्ते में आने वाले सभी मौक़ों को झट-से दबोच लें। छात्रों को सलाह दी जाती है कि यारी-दोस्ती के चक्कर में इन कीमती पलों को खराब न करें। यार दोस्त आने वाले वक्त में भी मिल सकते हैं लेकिन पढ़ाई के लिए यही समय सबसे सही है। थोड़ी-सी कोशिश करें तो यह दिन आपके वैवाहिक जीवन के सबसे विशेष दिनों में से एक हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग, 06 जुलाई 2023

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 06 जुलाई 2023 :

नोटः चतुर्थी तिथि का क्षय है। तथा श्री गणेश चतुर्थी व्रत है।

Bhadrapada Sankashti Chaturthi 2022: कब है भाद्रपद संकष्टी चतुर्थी? जानें  तिथि और पूजा मुहूर्त - bhadrapada sankashti chaturthi 2022 date tithi puja  muhurat and importance – News18 हिंदी
श्री गणेश चतुर्थी व्रत है

श्री गणेश चतुर्थी व्रत है

चतुर्थी तिथि का क्षय है : अगर किसी तिथि की अवधि 24 घंटे से कम है और वह सूर्यादय के बाद शुरू हुई और अगले दिन सूर्यादय से पहले ही खत्म हो जाए तो इसे तिथि क्षय कहते हैं। सावन में कृष्ण पक्ष की द्वितिया और शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि का क्षय हो रहा है।

panchak 2022 list : साल 2022 में कब-कब है पंचक, जानिए संपूर्ण सूची

नोटः=आज दोपहरः 01.39 से पंचक प्रारम्भ हो रहे हैं, पंचक काल में तृण, काष्ठ, धातु का संचय व भवन निर्माण और नवीन कार्य तथा यात्रा आदि कर्म वर्जित होते हैं।पंचक काल में शव दाह का भी निषेध होता है।चूंकि शव को इतनी लंबी अवधि हेतु रोकना देश काल परिस्थिति के अनुसार मुश्किल हैं, अतः योग्य वैदिक ब्रह्मण की सलाह लेकर पंच पुतलों का दाह और पंचक नक्षत्रों की शांति विधि पूर्वक करानी चाहिए। क्योंकि ऐसा कहा जाता है कि मृतक व्यक्ति के परिवार व संबंधियों में से ही पॉच व्यक्तियों के अकालमृत्यु होने की आशंका बनी रहती है।

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः श्रावण (प्रथम शुद्ध), 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः तृतीया प्रातः काल 06.31 तक है, 

वारः गुरूवार।

विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।

 नक्षत्रः धनिष्ठा रात्रि काल 12.25 तक है, 

योगः प्रीति रात्रि काल 12.00 तक, 

करणः विष्टि, 

सूर्य राशिः मिथुन, चंद्र राशिः मकर, 

राहु कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.33, सूर्यास्तः 07.19 बजे। 

हरियाणा कांग्रेस को हमेशा से कमज़ोर करते हैं महत्वकांक्षी नेता

सरिका तिवरि, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 05  जुलाई :

सारिका तिवारी

हरियाणा कांग्रेस में आंतरिक गुटबाजी कोई नई बात नहीं । भले ही पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा हों या कुमारी शैलजा , रणदीप सिंह सुरजेवाला या फिर किरण चौधरी ; सभी अपने अपने समर्थकों के साथ हरियाणा की राजनीति में स्वयं को आगामी मुख्यमत्री के रूप में दिखाने की होड़ में लगे हुए हैं । जबकि समय की मांग है कि कांग्रेस एकजुटता का परिचय दे।

कर्नाटक विधानसभा चुनावों के बाद सुरजेवाला का कद बढ़ा है । रोड शो में समर्थक रणदीप सुरजेवाला को मुख्यमंत्री बनाए जाने पर जोर दे रहे थे।

आगामी 30 जुलाई को शैलजा अपने गढ़ सिरसा में शक्ति प्रदर्शन करेंगी।

समय समय पर शैलजा हुड्डा को आड़े हाथों लेती रहती हैं आज फतेहाबाद के बड़पोल गांव में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति रैली में योजनाओं की घोषणा कैसे कर सकता है जबकि मेनिफेस्टो जारी करना पार्टी का काम है।

हरियाणा के नए प्रभारी दीपक बाबरिया ने पिछले दिनों बैठक में सब को एकजुट हो जाने के आदेश दिए ।
उस समय भी कुमारी शैलजा ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा की शिकायत करते हुए कहा कि प्रदेश भर में वह अन्य नेताओं के इलाके में जाकर बैठकें और समारोह कर रहे हैं।

इसी से पता लगता है कि भले ही नेता एक मंच पर आए परंतु फिर भी कांग्रेस की अंतर कलह पटल पर दिखाई दे रही है।

इतना ही नहीं उस बैठक में हुड्डा और शैलजा के समर्थकों ने अपने अपने नेता के पक्ष में नारे भी लगाए। लेकिन कूटनीति का सहारा लेते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कुमारी शैलजा के पक्ष में नारे लगाए जिसमें सभी कार्यकर्ताओं ने हुड्डा का साथ दिया ।

अनुभवी हुड्डा समय की नजाकत को पहचानते हैं क्योंकि राजनीति में दोस्ती हों या दुश्मनी कुछ भी स्थाई नहीं होता। वैसे भी भूपेंद्र सिंह हुड्डा कुमारी शैलजा को हमेशा से ही अपनी बहन कहते हैं । यह बात अलग है ही समय से पहले ही शैलजा को अध्यक्ष पद से हटा कर उनकी जगह हुड्डा खेमे के उदय भान को प्रदेशाध्यक्ष बनाया गया।

हाल ही में कुमारी शैलजा ,रणदीप सिंह सुरजेवाला और किरण चौधरी ने एक मंच पर से सत्ताधारी भाजपा और जजपा की नीतियों की कड़ी भर्त्सना की । भले ही ये नेता आंतरिक तौर पर इकट्ठे नहीं है लेकिन फिर भी एक मंच पर आकर इन्होंने कांग्रेस की एकजुटता का परिचय देने की नाकाम कोशिश की , क्योंकि भूपेंद्र सिंह हुड्डा या उनकी ओर से कोई भी प्रतिनिधि प्रेस वार्ता में मौजूद नहीं था।

कुल मिला कर अगर कांग्रेस एकजुट होती है तभी सत्तारूढ़ गठबंधन को चुनौती देने का साहस कर पाएगी।

“राजीव गुप्ता प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त”

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 05  जुलाई :

अग्रवंश संस्था की राष्ट्रीय संस्थापक अध्यक्ष अनिता मुकीम गोयल ने पंचकूला के राजीव गुप्ता को हरियाणा का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया। राजीव गुप्ता पिछ्ले 23 वर्षो से अग्रवाल समाज की कई संस्थाओं के महत्वपूर्ण पदों पर आसीन हैं। वे अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश सचिव, अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के प्रदेश संयुक्त सचिव, अखिल भारतीय अग्रवाल समाज के जिला प्रधान, मिशन जनहित वेल्फेयर सोसाइटी के चेयरमैन व कई सामाजिक,धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारी हैं। राजीव गुप्ता ने कहा कि उन्हे जो भी जिम्मेवारी दी गई है उसे वे पूरी निष्ठा व लगन के साथ निभायेंगे। उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष का धन्यवाद करते हुए कहा कि वे अग्रवंश की नीतियो को जन जन तक पहुँचा कर युवा वर्ग को समाज सेवा व राष्ट्र हित के प्रेरित करेंगे।

गठबंधन सरकार अब चंद महीनों की मेहमान है : भूपेन्द्र सिंह हुड्डा

नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डाप्रदेश अध्यक्ष चौ. उदयभान व सांसद दीपेंद्र हुड्डा की मौजूदगी में 3 पूर्व विधायक, एक मौजूदा चेयरमैन नगरपालिका, एक पूर्व चेयरमैन नगरपालिका, करीब एक दर्जन मौजूदा  पार्षद व कई पूर्व पार्षद सहित दर्जनों नेता हुए कांग्रेस में शामिल

बीजेपी, जेजेपी, इनेलो, बीएसपी छोड़कर आये नेताओं, पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी की नीतियों में भरोसा जताया

कांग्रेस पार्टी में शामिल होने वाले साथियों को पूरा मान सम्मान मिलेगा – उदयभान

कांग्रेस का संगठन गाँव-गाँव में मजबूत हो रहा और भाजपा का पन्ना संगठन‘ उखड़ता जा रहा – दीपेन्द्र हुड्डा

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 05 जुलाई :

आज नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेश अध्यक्ष चौ. उदयभान व सांसद दीपेंद्र हुड्डा की मौजूदगी में भाजपा-जजपा, इनेलो, बीएसपी को तगड़ा झटका देते हुए 3 पूर्व विधायकों, एक मौजूदा चेयरमैन नगरपालिका, एक पूर्व चेयरमैन नगरपालिका, करीब एक दर्जन मौजूदा  पार्षद व कई पूर्व पार्षद सहित दर्जनों नेताओं व कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी का दामन थामा। बीजेपी, जेजेपी, इनेलो, बीएसपी छोड़कर आये नेताओं पार्टी पदाधिकारियों व सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी की नीतियों में भरोसा जताया। इस दौरान चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने सभी का पार्टी में स्वागत किया और कहा कि गठबंधन सरकार अब चंद महीनों की मेहमान है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में केवल 8 महीने बचे हैं आगामी मार्च तक चुनाव की तारीखें घोषित हो जाएंगी। हरियाणा के मुख्यमंत्री लोकसभा चुनाव के साथ विधान सभा चुनाव कराने की वकालत करते हैं यदि ऐसा हुआ तो विधान सभा चुनाव में भी 8 महीने ही रह गए हैं। बीजेपी और जेजेपी के अनेकों नेता हमारे संपर्क में हैं और कभी भी काँग्रेस जॉइन कर सकते हैं। कांग्रेस का कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है। इस दौरान पूर्व केन्द्रीय मंत्री जय प्रकाश, पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा, पूर्व सांसद सुशील इंदौरा भी मौजूद रहे।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौ. उदयभान ने कांग्रेस पार्टी में शामिल होने वाले साथियों को पूरा मान सम्मान देने का भरोसा देते हुए कहा कि काँग्रेस चुनावी जंग में उतरने के लिए पूरी तरह से तैयार है। प्रदेश का हर वर्ग इस सरकार से पहले ही परेशान है, अब तो सत्ता में बैठी बीजेपी-जेजेपी के नेता, कार्यकर्ता इनसे इस कदर दु:खी हो चुके हैं कि अब कांग्रेस कार्यकर्ता बनकर चुनाव में पूरी सरकार को पलटने के लिए बेताब हैं।

इस अवसर पर सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि पिछले 8-9 महीने में विभिन्न दलों के 29 पूर्व विधायक व सैंकड़ों पार्टी पदाधिकारी, हज़ारों कार्यकर्ता, नेता प्रतिपक्ष चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा – प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौ.उदयभान के नेतृत्व में कांग्रेस जॉइन कर चुके हैं। इनमें सबसे ज्यादा संख्या सत्ताधारी बीजेपी-जेजेपी छोड़कर आने वालों की है। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस का संगठन गाँव-गाँव में मजबूत हो रहा है और पन्ने तक सीमित भाजपा का ‘पन्ना संगठन’ उखड़ता जा रहा है।

आज शामिल होने वालों में प्रमुख रूप से बाढ़डा हलके से पूर्व विधायक कर्नल रघुबीर सिंह छिल्लर (INLD); गुहला चीका, कैथल से पूर्व विधायक और भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य फूल सिंह खेड़ी; बाढ़डा हलके से पूर्व विधायक रहे नृपेन्दर सिंह (बीजेपी);  जेजेपी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व जिलाध्यक्ष फरीदाबाद ठाकुर राजा राम सिंह, बीजेपी छोड़कर आए जुलाना नगर पालिका चेयरमैन जसबीर; नरवाना से भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं पूर्व जिला सचिव भाजपा जींद सुमन बेदी; नगरपालिका बरवाला के पूर्व चेयरमैन हेमराज गुडाली, सीवन हल्का गुहला के कन्नू राम वाल्मीकि डॉ. भीमराव अंबेडकर दलित जन कल्याण समिति, भारतीय सफाई कर्मचारी महासंघ के प्रदेश महासचिव, कुरुक्षेत्र लोकसभा के पूर्व निर्दलीय प्रत्याशी और पेहवा से बसपा उम्मीदवार रहे सरदार ओंकार सिंह ककड़, बरवाला से जेजेपी के पूर्व प्रदेश सचिव जगदीश राय, नरवाना से वार्ड 22 के निगम पार्षद डॉ संजय गर्ग, वार्ड 9 के निगम पार्षद बलजीत चोपड़ा, पूर्व पार्षद दलबीर सिंह रंगा, जुलाना वार्ड 4 के पार्षद संदीप नगर, जुलाना वार्ड 9 के पार्षद सुभाष पांचाल, जुलाना वार्ड 12 के पार्षद रामकला, पंडित बाबा नन्द किशोर छोटी वाले (गुहला चीका), पूर्व चेयरमैन मार्केट कमेटी सीवन एवं जिला प्रधान कंबोज बिरादरी सरदार जरनैल सिंह,  गुरुद्वारा कमेटी प्रधान सीवन सरदार मस्तान सिंह चीमा, लोहार सभा प्रधान जरनैल सिंह कवारतन,  ठेकेदार राजेश वाल्मीकि चीका, धनक सभा प्रधान दलबीर सिंह धनक (चीका), गुज्जर सभा प्रधान जसवंत सिंह गुज्जर, ओम प्रकाश बाल्मीकि,  इनेलो के धरमपाल बाल्मीकि, गुरनाम सिंह वाल्मीकि (सलेमपुर), सरदार फौजी गुरचरण सिंह (लालपुर), फतेसिंह वाल्मीकि (मलिकपुर), करमचंद प्रजापति (कवारतन), काला राम वाल्मीकि (कवारतन), रोशन वाल्मीकि (कवारतन), रामफल वाल्मीकि (बलबेहड़ा), सरदार कुलबीर सिंह (रसूलपुर), ठेकेदार सुरेश वाल्मीकि (डोहर), प्रधान वाल्मीकि समाज शुभम मलिक वाल्मीकि (सीवन), सोनू वाल्मीकि (डोहर), सुजल चौहान (सीवन), संदीप मलिक (सीवन), विनोद मलिक (सीवन), रोहित मलिक (सीवन), अमन सहोता (सीवन), सुमित मलिक (सीवन), विक्रम मलिक (सीवन), देव चौहान (सीवन), साहिल वाल्मीकि (ककेहड़ी), विशाल मलिक (सीवन), संजय मलिक (सीवन), भगत प्रधान (सीवन), प्रिंस डोहर, सोनी गागट, अनिल गागट, काला डोहर, गुरतेज सीवन, सुरेंदर सिंह फौजी, सरदार गुरजंत सिंह, कुलबीर सिंह, इंद्रजीत सिंह, जेजेपी के पूर्व महासचिव पंचायती राज भानु प्रकाश मलिक, राजेंदर मलिक, कृष्ण व्यापार मण्डल के सचिव रामदेव, प्रेम गोयल, भीम कट्टू, सुरेश जांगड़ा, सतबीर पुनिया, जयदेव, पूर्व हल्का अध्यक्ष राजेंदर मलिक, ठाकुर सुरेंदर बोहरे, मामदीपुर सरपंच सुभाष, सुनपेड सरपंच बलवंत सिंह, देवी सरपंच, डालचंद सरपंच, धर्मवीर सरपंच, रोहतान सरपंच, अजीत सरपंच, अनिल जैलदार, वीरपाल नंबरदार, सतपाल सिंह चेयरमैन, ठाकुर कमल प्रधान, ठाकुर गुरदयाल सिंह तोमर, ठाकुर राजवीर सिंह, ठाकुर राजेंदर सिंह, ठाकुर मेहरचंद सरपंच, रोहित, ठाकुर धनसिंह प्रधान, जगत सिंह रावत, संदीप लडौली, धर्मपाल सरपंच असावटी, राकेश नंबरदार, विजय ठेकेदार, चंदरसेन, पप्पू नंबरदार, रवींद्र दरोगा, महेश भाटी, केशव प्रधान, अनिल सरपंच, केशव रावत आदि शामिल रहे।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 05 July, 2023

साइबर जागरुकता दिवस के उपलक्ष पर पुलिस नें साइबर अपराधो से बचनें हेतु किया जागरुक

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 05 जुलाई :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त निकिता खट्टर के मार्गदर्शन में जिला में साइबर अपराधियो से बचनें हेतु पुलिस द्वारा जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुक किया जा रहा है इसी अभियान के तहत आज 05.07.2023 को साइबर थाना प्रभारी सोमबीर ढाका के नेतृत्व में साइबर थाना की टीम नें बस स्टेण्ड सेक्टर 05 पंचकूला लोगो को साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुक किया और साथ ही पम्पलेट बांट कर लोगो को जागरुक किया कि किसी भी अन्जान व्यकित के साथ अपनी निजी जानकारी शेयर ना करें ना ही किसी प्रकार ओटीपी शेयर करे इसके अलावा किसी मोबाइल में प्राप्त लिंक पर क्लिक करें । क्योकि साइबर अपराधी मोबाइल में अन्जान लिंक भेजकर आपके साथ ठगी को अन्जाम देते है इसके अलावा जानकरी दी कि इंटरनेट का प्रयोग करते समय किसी बैंक या कम्पनी इत्यादि का कस्टरमर केयर नम्बर सीदा गुगल से सर्च ना करके बल्कि उसकी वेबसाईट से जानकारी प्राप्त करे । इसके साथ ही बताया की अगर किसी भी व्यकित के साथ किसी भी प्रकार की साइबर सबंधी घटना घट जाती है तो तुरन्त डॉयल 1930 पर कॉल करें इसके अलावा साइबर वेबपोर्टल www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवांए ।

इसके साथ ही थाना प्रभारी सोमबीर ढाका नें बताया कि पुलिस महानिदेशक हरियाणा के मार्गदर्शन में सभी जिलों में महीने के पहले बुधवार को साइबर जागरुक दिवस मनाया जाता है जिस दिवस के उपलक्ष पर पुलिस द्वारा जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुक किया जाता है जिस सबंध में आज बस स्टेण्ड सेक्टर 05 तथा सबंधित क्षेत्र सेक्टर 8 व 9 में लोगो साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुक किया और उनको साइबर सबंधी बचनें हेतु टिप्स बताए गये । 

फिक्स्ड डिपॉजिट तुडवानें का नाम पर 9 लाख 44 हजार रुपये की ठगी के मामले में 2 साइबर अपराधी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 05 जुलाई :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त निकिता खट्टर के निर्देशानुसार साइबर थाना प्रभारी पंचकूला सोमबीर ढाका के नेतृत्व में थाना साइबर पंचकूला की टीम नें फिक्सड डिपोजिट एफ डी तुडावनें के नाम पर 9 लाख 44 हजार 380 रुपये की साइबर ठगी के मामलें में 2 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान अभिषेक जैन पुत्र महावीर जैन वासी राणा प्रताप जिला पाली कोतवाली हाल जोधपुर राजस्थान तथा विकास कुमार पुत्र जयनंदन सिंह वासी सदन जगदेव नगर जिला भौजपुर बिहार हाल ओलम्पिया सोसाइटी नोयडा उतर प्रदेश उम्र 42 के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक पीडिता वासी भैसा टिब्बा पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह एयर फोर्स से रिटायर है जिसनें 10 लाख रुपये की एफ डी करवाई थी जिसको तुडवानें के लिए बैंक एफडी की मैचोरियीटी 5 साल की है जो पुरी होनें पर 50 लाख रुपये मिलेंगे । बैंक एफ डी को तुडवानें के लिए पीडिता के पास एक व्यकित कॉल करके कहता है कि मै आपकी एफडी को क्लीयर करवा दुंगा जिससे आपको 10 लाख रुपये मिलेंगें परन्तु इसके लिए आपको 1 लाख रुपये का चेक एनआरएफ सिक्योर गुजरात के नाम पर भेज दो । जिसकी बातो में आकर पीडीता नें 25.01.2023 को 1 लाख रुपये का चेक बैंक के माध्यम से भेज दिया उसके अगले दिन फिर पीडित के पास किसी अन्जान महिला शिंडे नें फोन करके कहा कि वह आरबीआई से मैनेजर बात कर रही है और आपकी बैंक एफडी क्लीयर कर दुंगी जिसके लिए आपको 322380/- का चेक देना होगा जो कि आपको वापिस हो जायेगा उसके उपरांत पीडिता नें चेक के माध्यम से राशि भेज दी उसके बाद फिर पीडिता महिला के पास फोन आया कि कहा कि आपकी एफडी क्लीयर करनें के 522000 हजार रुपये लगेगे और फिर पीडिता को बहकाकर उसके पास से 522000/- की राशि ट्रांसफर करवा ली ऐसे करते करते साइबर अपराधियो नें पीडिता से कुल 9 लाख 44 हजार 380 रुपये की राशि हडप ली । पीडिता नें सबंधित थाना मन्सा देवी में शिकायत दर्ज करवाई जिसकी शिकायत पर 406/420 के तहत थाना मन्सा देवी में दर्ज किया गया । जिस मामलें की तफतीश साइबर थाना के द्वारा अमल में लाई गई । जिस मामलें में कार्रवाई करते दिनांक 02.07.2023 को आरोपी विकास कुमार पुत्र जयनंदन सिंह को गिरफ्तार करके 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया रिमांड के दौरान पुछताछ में दुसरे आरोपी अभिषेक जेन को कल दिनांक 04.07.2023 को राजस्थान से गिरफ्तार करके 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया । ताकि मामलें में अन्य सलिप्त आरोपियो को गिरफ्तार किया जा सके औऱ मामलें में ठगी गई राशि को बरामद किया जा सके । 

रजिंस में युवक पर हमला करनें वालें 2 आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 05 जुलाई :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार थाना प्रभारी सेक्टर -14 योगविन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस चौकी सेक्टर 16 इन्चार्ज गुरपाल सिंह के द्वारा चाकू से हमला करनें के मामले में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान नसीम हसन पुत्र मेहरबान वासी इन्द्रिरा कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला तथा ताजीम हसन पुत्र मेहबान वासी राजीव कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 04.07.2023 को शिकायतकर्ता मोहम्मद दिलशेर इन्दिरा कालोनी सेक्टर 17 पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह दिनांक 04.07.2023 को करीब 3 बजे दोपहर को अपनी मौसी के लडके अरमान की दुकान इन्द्रिरा कालौनी के सामनें खडा था उसी समय सतार उर्फ मांडल नें पीछे से आकर हाथ में लिये छुरी को शिकायतकर्ता की कमर से मारी तथा बाये कान पर मारी औऱ शरीर के अन्य स्थान पर हमला किया उसके बाद दुसरे व्यकित नसीम नें शिकायतकर्ता को पकड लिया और उसके साथ अन्य साथियो नें आकर हमला किया जब शिकायकर्ता के बचाओ बचाओ की शोर किया तो वहां पर उसके साथी अरमान नें आकर छुडवाया तभी उन व्यक्तियों ने जाते जाते धमकी दी की आज तो बच गया कभी मौका मिला तो जान से मार देगें जिसकी शिकायत पर थाना सेक्टर 14 में भा.द.स . की धारा 324, 506, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया और मामलें में पीडित व्यकित को इलाज के नागरिक अस्पताल सेक्टर 6 में  भर्ती करवाया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई करते हुए मारपिटाई करनें वालें दो आऱोपियो को आज दिनांक 05.07.2023 को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया ।

पुलिस नें 24 घण्टे में स्नैचिंग की वारदात में 2 स्नैचर को किया गिरफ्तार, 4 वारदातों का खुलासा

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 05 जुलाई :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सेक्टर 5 अजीत सिंह के नेतृत्व में  मोबाइल स्नैचिंग की वारदातो को अन्जाम देनें वालें 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान हैप्पी पुत्र केसर सिंह वासी गांव रामपुरा बठिंडा उम्र 28 साल तथा सौरभ सिंह पुत्र गुलाब सिंह वासी मेट्रो टाउन पीर मुच्छला जीरकपुर उम्र 32 साल के रुप में हुई । जिन आरोपियो को पेश अदालत 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया और आरोपियों से पुछताछ के दौरान 4 वारदातो को खुलासा किया गया जो वारदात :-

  • वारदात -1 :-  जानकारी के मुताबिक 03.07.2023 को पीडित बलविन्द्र सिंह वासी एयर फोर्स स्टेशन सिरसा हाल किरायेदार गांव हरिपुर सेक्टर 4 पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह सेक्टर 11 पंचकूला में प्राईवेट नौकरी करता है और दिनांक 03.07.2023 को देर रात्रि 12.30 व 1 बजे के बीच वह अपनें दोस्तो के अमृतसर जानें के लिए निकले थे जब वह मेन मार्किट सेक्टर 4 पंचकूला के पास पहुँचे तो इतनें में ही पीछे से 1 सिल्वर रंग की वगनैर गाडी जिसमें 2 व्यकित मौजूद थे जिन्होनें गाडी से लोहे की रॉड निकालकर शिकायतकर्ता व उसके दोस्त से एक आई फोन, एक वीवो मोबाइल तथा 1 बैग छीनकर भाग गये जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स. की धारा 379-ए के तहत थाना सेक्टर 5 में मामला दर्ज किया गया जिस मामलें आगामी तफतीश करते हुए मोबाइल स्नैचिक की वारदात को अन्जाम देनें वालें 2 आरोपियो को पुलिस नें 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार किया गया जिस व्यक्तियों से पुछताछ के दौरान कुल 4 वारदातों का खुलासा किया गया । जिन आरोपियो से वारदात के समय प्रयोग किया हुई गाडी वैगनार व रॉड इत्यादि बरामद कर लिया गया । जिन आरोपियो से पुछताछ के दौरान कुल 4 वारदातो का खुलासा किया गया ।
  • वारदात -2 :-  दिनांक 03.07.2023 को पीडित व्यकित नवनीत वासी सेक्टर 38 वेस्ट चण्डीगढ जो कि स्वीगी में काम करता है जो दिनांक 03.07.2023 को चण्डीगढ सेक्टर 7 से आर्डर लेकर पंचकूला सेक्टर 11 में आ रहा था तभी रास्ते में दो वैगनार कार सवार व्यक्तियो नें पीडित को रास्ते में रोकर मोबाइल स्नैच कर लिया जिसकी शिकायत पर थाना सेक्टर 5 में धारा 379-ए भा.द.स की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया ।
  • वारदात -3 :-  दिनांक 03.07.2023 को देर रात्रि अमन कुमार झा वासी बिहार हाल गाँव अभयपुर पंचकूला के साथ देर रात्रि 12.30 ए.एम पर जब वह सेक्टर 9 पंचकूला से अपनी डयूटी खत्म करके अपनें घर की तरफ जा रहा था तो सेक्टर 10/11 चौंक के पास रास्ता पुछनें के बहानें वैगनार कार सवार दो व्यक्तियो नें जान से मारनें की धमकी देकर पीडित व्यकित से मोबाइल छीनकर भाग गया जिस घटना बारे थाना सेक्टर 05 पंचकूला में 379-ए के तहत मामला दर्ज किया गया ।
  • वारदात -4 :-  दिनांक 03.07.2023 को पीडित व्यकित अकिंत वासी गाँव कहौवा जिला गौंडा उतर प्रदेश हाल हरिपुर सेक्टर 4 पंचकूला जल्दी सुबह जब वह आराम करनें के लिए अपनें घर जा रहा था तो रास्ते में तवां चौक के पास दो वैगनार सवार व्यक्तियो नें रास्ता पुछनें का बहानें पीडित व्यकित से मोबाइल तथा 3 हजार रुपये छीनकर भाग गये पीडित व्यकित की शिकायत पर भा.द.स. की धारा 379-ए के तहत थाना सेक्टर 5 में मामला दर्ज किया गया ।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर मंत्री बी.डी.कल्ला हॉस्पिटल में पूजा छाबड़ा से मिले

पूजा छाबड़ा सूरतगढ़ जिला बनाओ मांग को लेकर अपनी रथ यात्रा में 1 जून से ग्रामीण क्षेत्र में प्रचार कर जनता को साथ जोड़ने में लगी हुई थी। वे 1 जुलाई को रायांवाली ग्राम शाम को सभा करते बीच तबीयत बहुत बिगड़ गई।

करणीदानसिंह राजपूत, डेमोक्रेटिक फ्रंट, सूरतगढ़ – 05 जुलाई :

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर आज केबिनेट मंत्री बी.डी.कल्ला ने एस एम एस हॉस्पिटल जयपुर में उपचाराधीन पूजा छाबड़ा से भेंट की। कल्ला ने स्वास्थ्य की जानकारी ली।  बातचीत में पूजा छाबड़ा की ओर से सूरतगढ़ को जिला बनाओ मांग प्रमुखता से रखी गई और गुरुशरण छाबड़ा के साथ शराबबंदी मामले में हुए समझौते को लागू करने की मांग भी की। पूजा छाबड़ा ने एक पत्र 4 जुलाई को मुख्यमंत्री को भिजवाया था जिसकी एक कॉपी आज बीडी कल्ला को भी दी गई।

पूजा छाबड़ा सूरतगढ़ जिला बनाओ मांग को लेकर अपनी रथ यात्रा में 1 जून से ग्रामीण क्षेत्र में प्रचार कर जनता को साथ जोड़ने में लगी हुई थी। वे 1 जुलाई को रायांवाली ग्राम शाम को सभा करते बीच तबीयत बहुत बिगड़ गई। 

बीमार होने पर सूरतगढ़ में उपचार देने के बाद उनको जयपुर रेफर कर दिया गया। 2 जुलाई से उनका उपचार S.M.S हॉस्पिटल जयपुर में चल रहा। वे आईसीयू में भर्ती हैं।

पूजा छाबड़ा ने सूरतगढ़ को जिला बनाओ की मांग को लेकर अन्य त्याग कर रखा है और फलों के जूस आदि  पर.जीवन बिता रही है।

सोशल मिडिया के अनुसार SFJ प्रमुख पन्नू की अमेरिका में कार एक्सीडेंट में गई जान

खालिस्तानी जनमत संग्रह के लिए प्रचार कर रहे, अमेरिका में रहने वाला (एसएफजे) सिख फॉर जस्टिस प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू अपने करीबी दोस्त हरदीप सिंह निझार की हत्या के बाद से पिछले तीन दिनों से छिपा हुआ है। निझार की 18 जून को कनाडा के सरे (Surrey) में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। अब निज्जर की हत्या के बाद अंडरग्राउंड था खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू। सोशल मिडिया के अनुसार कुख्यात खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की अमेरिका में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। 

indian consulate in san francisco us attacked again by khalistani  supporters tku | अमेरिका: सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर  खालिस्तानी समर्थकों ने लगाई आग, 5 ...
  • अमेरिका में खालिस्तान मूवमेंट चला रहे SFJ प्रमुख पन्नू की मौत की खबर ?
  • मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिका में कार एक्सीडेंट में गई पन्नू की जान
  • खालिस्तान आतंकी की हत्या के बाद पन्नू चल रहा अंडरग्राउंड

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, दिल्ली(ब्युरो) – 05 जुलाई :

कुख्यात खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की अमेरिका से सड़क दुर्घटना में मौत की खबर आ रही है, हालांकि इसकी किसी तरफ से औपचारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन चर्चा है कि सिख फॉर जस्टिस का चीफ पन्नू अब इस दुनिया में नहीं रहा।

पन्नू पिछले काफी समय से अंडरग्राउंड था। पाकिस्तान में परमजीत सिंह पंजवड़ की हत्या, फिर लंदन में अवतार सिंह खांडा की मौत और कनाडा में हरदीप सिंह निज्जर के कत्ल के बाद पन्नू को डर था कि उसकी भी हत्या हो सकती है।

विदेश में बैठकर देता था धमकी
​​​​​​पन्नू पिछले काफी समय से भारत विरोधी बातें करता रहता था। वह आए दिन कोई न कोई वीडियो जारी कर खालिस्तान समर्थकों को उकसाता था। भारत की एजेंसियों को बदनाम कर उन पर दबाव बनाने की कोशिश करता था। हाल ही में उसने खालिस्तान समर्थकों की हत्या के बाद इसके लिए कनाडा और अमेरिका में भारतीय दूतावास के अफसरों को जिम्मेदार ठहराते हुए वीडियो भी जारी किया था। यह उसका धमकी भरा आखिरी वीडियो था।

रेफरेंडम 2020 के नाम से चला रहा था खालिस्तानी आंदोलन
गुरपतवंत पन्नू अमेरिका में बैठकर पिछले लंबे समय से ‘पंजाब रेफरेंडम 2020’ नाम से खालिस्तानी आंदोलन चला रहा था। यहां वह सिखों को उकसाने की कोशिश कर रहा था। सिखों को खालिस्तान मुहिम से जोड़ने के लिए पन्नू सोशल मीडिया का सहारा लेता था।

पन्नू के लिए खालिस्तानी नारे लिखने के लिए वह फंडिंग भी करता था। पंजाब में ऐसे कई लोग पकड़े गए, जिन्होंने पन्नू के कहने पर सरकारी और सार्वजनिक जगहों पर खालिस्तानी नारे लिखकर माहौल भड़काने का काम किया था।

मिलिट्री स्टेशन में अग्निवीर भर्ती रैली के तीसरे दिन जींद और फतेहाबाद जिले के लगभग 500 उम्मीदवारों ने लिया हिस्सा

हिसार/पवन सैनी
अग्निवीर भर्ती रैली के तीसरे दिन हिसार सेना छावनी में जींद और फतेहाबाद जिले के 500 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया। खराब मौसम के बावजूद रैली में उम्मीदवारों का जोश देखने लायक था। चुनौतीपूर्ण मौसम में भी बड़ी संख्या में उम्मीदवार उतीर्ण हुए ।  
भर्ती निदेशक कर्नल मोहित ने बताया कि अभ्यर्थियों ने वीरवार को जींद और हिसार जिले के लगभग 500 उम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया में शामिल होंगे। सफल उम्मीदवार अगले दिन मेडिकल परीक्षण के लिए आएंगे। 12 जुलाई तक चलने वाली रैली में प्रवेश करने के लिए सुबह 3 से 5 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। उम्मीदवारों को निर्धारित दस्तावेजों को साथ लेकर आना होगा। उन्होंने कहा कि रैली में प्रतिबंधित दवाओं/नशीले पदार्थ का सेवन करने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। कर्नल मोहित ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया पूर्ण पारदर्शिता और योग्यता पर आधारित है। इसलिए उम्मीदवार दलालों के झांसे में ना आए और सावधान रहें।