सूरतगढ़ सीट पर तीसरी बार कांग्रेस की हार होने के लक्षण: कैसे बनाए जीत के आसार?

सूरतगढ़ के हाल बेहाल हैं सूरतगढ़ सीट पर कांग्रेस 2013 में उसके बाद 2018 में पराजित हो गई। असल में यहां मील हारे। 2013 में गंगाजल मील हारे और 2018 में हनुमान मील हारे। सश 2008 से 2013 तक गंगाजल मील विधायक रहे थे और 5 साल काम करने का मौका मिला फिर 2013 में हार नहीं होनी चाहिए थी। कांग्रेस के अन्य नेताओं का रवैया बेहद बुरा रहा। उनकी घटिया सोच रही कि मील हारे हैं।

करणीदानसिंह राजपूत, डेमोक्रेटिक फ्रंट, सूरतगढ़ – 06 जुलाई :

सूरतगढ़ सीट पर तीसरी बार कांग्रेस की हार के लक्षण प्रगट हो रहे हैं लेकिन कांग्रेस के नेताओं को कांग्रेस पार्टी को कांग्रेस के टिकटार्थियों को इन लक्षणों की ओर ध्यान नहीं हो रहा है।

कांग्रेसी समझते हैं कि सूरतगढ़ में केवल मील परिवार की ही जिम्मेदारी है। मील परिवार ही यहां कांग्रेस चला रहा है तो हम किसी समस्या में क्यों पड़ें? इस प्रकार की सोचने सूरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस को कमजोर कर दिया है और यह लक्षण राजकीय प्रशासनिक कार्यालयों में स्वायत्तशासी संस्थाओं के कार्यालयों में देखे जा रहे हैं। जहां अधिकारी दफ्तर में समय पर मौजूद नहीं रहते कर्मचारी मौजूद नहीं रहते पत्रावलियां हर दफ्तर में जानबूझकर काम में नहीं ली जा रही है। बस्तों में आलमारियों में बंद पड़ी रखी जाती है। सुविधा शुल्क चाहिए बिना सुविधा शुल्क के काम नहीं हो रहा और यह पीड़ा लगातार जनता को भोगनी पड़ रही है।

एक बड़े अखबार में लिखा कि सूरतगढ़ में कांग्रेस कमजोर है. इसके बावजूद भी कांग्रेस की आंखें नहीं खुली। प्रशासनिक दफ्तरों में अधिकारी मौजूद नहीं रहते दफ्तर का समय खुलने का 9:00 है और बंद होने का समय 6:00 बजे है अधिकारी दफ्तरों में अपनी मनमर्जी से कोई 9:30 बजे पहुंच रहा है कोई 10:00 बजे पहुंच रहा है और कोई 12:00 बजे पहुंच रहा है। जब अधिकारियों की यह हालत है तो कर्मचारी फिर पीछे क्यों रहेंगे? कर्मचारी भी दफ्तरों से गायब रहते हैं। लंच का समय दो-तीन घंटे तक चलता रहता है। दफ्तर बंद होने का समय 6:00 बजे है लेकिन उससे पहले ही दफ्तर बंद हो जाते हैं।

  • सूरतगढ़ जिला बनाओ की मांग चल रही है सबसे बड़ा प्रशासनिक कार्यालय अतिरिक्त जिला कलेक्टर का कार्यालय मौजूद है। प्रशासनिक कार्यालयों की हालत बड़ी दयनीय बना दी गई है। प्रशासनिक कार्यालयों के आगे स्त्री पुरुष अपनी पत्रावलियां लिए हुए अपनी तारीखों के लिए पूछताछ करते हुए घूमते फिरते हैं। इस भयानक गर्मी के अंदर पर लोग सैकड़ों किलोमीटर दूर से यहां पहुंचते हैं और उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही।
  • सूरतगढ़ के हाल बेहाल हैं सूरतगढ़ सीट पर कांग्रेस 2013 में उसके बाद 2018 में पराजित हो गई। असल में यहां मील हारे। 2013 में गंगाजल मील हारे और 2018 में हनुमान मील हारे। सश 2008 से 2013 तक गंगाजल मील विधायक रहे थे और 5 साल काम करने का मौका मिला फिर 2013 में हार नहीं होनी चाहिए थी। कांग्रेस के अन्य नेताओं का रवैया बेहद बुरा रहा। उनकी घटिया सोच रही कि मील हारे हैं।
  • दो बार की हार के बाद कांग्रेस को विशेष कर मील को अपने कार्य के अंदर सूझबूझ से आगे बढ़ना था लेकिन मील , कांग्रेस के नेता और कांग्रेस के कार्यकर्ता दूसरे कामों में लग गए।
    वे काम भी उनको शिखर पर नहीं पहुंचा रहे।
  • कांग्रेस की छवि को यहां कांग्रेश के नेताओं ने और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने धूमिल कर के रख दिया। इनकी ड्यूटी सरकारी दफ्तरों को नगर पालिका को पंचायत समिति को जलदाय विभाग और विद्युत विभाग को संभालने की थी जिनसे जनता का सीधा संबंध है। उन पर कांग्रेस के किसी भी नेता ने ध्यान नहीं दिया। आश्चर्य यह है कि मील परिवार टिकट की दावेदारी जता रहा है। यह भी दावा जनता में आ रहा है कि मील के अलावा किसी को टिकट नहीं मिलेगी। गंगाजल मील साहब ने पत्रकार वार्ता में कहा कि कांग्रेस पार्टी की ओर से हनुमान मील ही चुनाव लड़ेंगे, तो फिर यह तीसरी हार लेने के लिए भी तैयार रहना चाहिए या दिनरात जागते रहकर जीत के लिए पक्के प्रयास करने चाहिए चाहे उनके लिए सरकारी दफ्तरों और नगरपालिका में सख्त निर्णय लेने पड़ें।
  • जो हालात सूरतगढ़ के हैं वह बहुत खराब हो चुके हैं। पिछला चुनाव लड़ चुके हनुमान नील को इस ओर ध्यान देना था लेकिन साडे 4 साल से अधिक समय गुजरने के बावजूद भी उनका ध्यान आम जनता के लिए नहीं रहा। आम जनता का काम नहीं हो और आम जनता से वोट की आशा की जाय। यह सोचा तो जा सकता है लेकिन वोट एक ऐसा अधिकार है जिसे छीना नहीं जा सकता।
    ** कांग्रेस की इस महान कमजोरी के अंदर केवल मील परिवार ही जिम्मेदार नहीं माना जा सकता। जिम्मेदारी सामूहिक होती है। यदि कांग्रेस सूरतगढ़ में कमजोर हो रही है तो इसकी जिम्मेदारी पूरे कांग्रेस ग्रुप की है जिसके अंदर ब्लॉक कांग्रेस देहात कांग्रेस और कांग्रेस के नेता जो इस समय टिकट के दावेदार बने हुए हैं,सभी जिम्मेदार हैं।
  • उनसे सीधा सवाल है कि प्रशासनिक कार्यालयों में स्वायत्तशासी संस्थाओं के कार्यालयों में जब आधिकारी कर्मचारी काम नहीं करते समय पर मौजूद नहीं रहते सुविधा शुल्क के बिना काम नहीं होता तो इन अन्य नेताओं ने टिकटार्थियों ने अपना मुंह क्यों नहीं खोला? वे भी आगे बढ कर जनता के काम कराते।
    👍 कांग्रेस सूरतगढ़ की सीट तीसरी बार हारती है। यह लक्षण प्रकट हो रहे हैं लेकिन कांग्रेस के नेताओं का टिकटार्थियों का इस और ध्यान नहीं है। वे अपनी व्यक्तिगत जिम्मेदारी टाल रहे हैं।
  • मील परिवार को टिकट नहीं मिलती है तो भी निश्चित है कि जो कोई टिकट लेकर के आएगा जिसको टिकट मिलेगी वह इस भारी अव्यवस्था का नुकसान उठाएगा। हर हालत में उस नए चेहरे को भी परेशानी मिलेगी। चुनाव लड़ने का मूड मील परिवार का ही नजर आता है।

*कांग्रेस के नेता सारे अभिमान में और लापरवाही में डूबे हुए हैं पूरी जिम्मेदारी बनती है जनता के काम करवाने की लेकिन जनता हर दफ्तर के आगे पीड़ित अवस्था में खड़ी है। सूरतगढ़ शहर जहां पर सारे प्रशासनिक कार्यालय हैं स्वायत्तशासी संस्थाओं के बड़े कार्यालय हैं। उनके आगे 1 दिन खड़ा रह कर देखा जा सकता है कि कितने लोग पीड़ित अवस्था में घूम रहे हैं और अधिकारी अपने घरों में बैठे हैं। जब दफ्तरों के अंदर उनकी हाजिरी नहीं है तब जनता के लिए फिर चाहे मील हो चाहे गेदर हो चाहे कोई अन्य हो, सब एक समान है।


गृह मंत्री अनिल विज ने विश्व हिन्दू तख्त के प्रतीक चिन्ह का विमोचन कर दी शांडिल्य को बधाई

विश्व हिन्दू तख्त के प्रतीक चिन्ह के विमोचन के बाद तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने गृह मंत्री अनिल विज का आभार व्यक्त किया और उन्होंने अनिल विज को हरियाणा का संत सिपाही व संकटमोचक बताया। उन्होंने कहा प्रदेश की पौने तीन करोड़ जनता के अनिल विज सुरक्षा कवच हैं।

  • गृह मंत्री अनिल विज ने कहा विश्व हिन्दू तख्त सनातन को विश्व मे मजबूत करेगा, शांडिल्य सच्चे सनातनी व राष्ट्र भक्त हैं
  • विश्व हिन्दू तख्त के अंतरराष्ट्रीय प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने अनिल विज को दिया भरोसा, तख्त 2024 में मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने के लिए पूरे देश सनातनियों को मोदी के साथ जोड़ेगा

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, अम्बाला – 06 जुलाई :

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने आज अपने निवास पर भगवान राम की जन्म भूमि से सरयू नदी पर संतो द्वारा गठित विश्व हिंदू तख्त के प्रतीक चिन्ह (लोगो) का विमोचन किया। इस मौके पर मनसा देवी श्राइन बोर्ड के बलकेश वत्स, बीजेपी नेता जसबीर जस्सी, कमल किशोर जैन, हाईकोर्ट के एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य, एडवोकेट अभिकान्त वत्स,फकीरचंद, प्रेम राणा, सीए एडी गांधी आदि भी मौजूद थे। गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि वीरेश शांडिल्य जो पूरे देश मे आतंकवाद के खिलाफ व राष्ट्र विरोधी ताकतों से वर्षों से लड़ रहे हैं और वो शांडिल्य को देश भक्त व योद्धा मानते हैं और अब 4 जून 2023 को श्री राम जन्म भूमि ट्रस्ट के प्रमुख स्वामी नृत्य गोपाल दास सहित कई संतो व सनातनियों की मौजूदगी में सरयू नदी पर महा आरती के बाद हुआ।

अनिल विज ने दावा किया कि विश्व हिन्दू तख्त हिंदुस्तान में ही नही विश्व मे सनातन को मजबूत करेगा उन्होंने कहा कि अयोध्या की धरती से विश्व हिंदू तख्त का गठन होना समस्त सनातनियो के लिए गर्व का विषय है ।अनिल विज ने विश्व हिन्दू तख्त के प्रतीक चिन्ह के विमोचन के बाद शांडिल्य को बधाई दी और कहा कि सनातन संस्कृति हजारों वर्ष पुरानी है और विज ने कहा वीरेश शांडिल्य विश्व हिन्दू तख्त सनातन संस्कृति के लिए मील के पत्थर जैसा काम करेंगे।

विश्व हिन्दू तख्त के प्रतीक चिन्ह के विमोचन के बाद तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने गृह मंत्री अनिल विज का आभार व्यक्त किया और उन्होंने अनिल विज को हरियाणा का संत सिपाही व संकटमोचक बताया। उन्होंने कहा प्रदेश की पौने तीन करोड़ जनता के अनिल विज सुरक्षा कवच हैं।

शांडिल्य ने ग्रह मंत्री अनिल विज को आश्वाशन किया कि सनातन में फैली कुरितियो को खत्म करेंगे और सदा अनिल विज की सोच पर काम करते रहेंगे। विश्व हिंदू तख्त के अंतरराष्ट्रीय प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने अनिल विज को आश्वासन दिया कि विश्व मे हिंदुस्तान को विश्व गुरु बना चुके नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बंनाने को लेकर पूरे देश मे तख्त मोदी के लिए प्रचार करेगी। शांडिल्य ने कहा हिंदुस्तान व विश्व मे बैठे सनातनियों के लिए आज गर्व की बात है कि हिंदुस्तान का पीएम मोदी है आज अमरीका जैसे देश भारत का लोहा मानते हैं और पाकिस्तान जैसे आतंकी देश मोदी की सर्जिकल स्ट्राइक से भयभीत हैं इसलिए तमाम सन्तनियो को 2024 में मोदी की सोच के साथ जोड़ हिंदुस्तान के हित मे तीसरी बार पीएम बनाने का प्रचार करेंगे। शांडिल्य ने अपनी टीम के साथ विमोचन से पूर्व अनिल विज को फूलों का गुलदस्ता भेंट किया और प्रतीक चिन्ह के बाद अनिल विज सहित कोठी पर तमाम विज समर्थकों का विश्व हिन्दू तख्त ने मुंह मीठा करवाया ।

Police Files, Panchkula – 06 July, 2023

पंचकूला में इस रुट से अगले 30 दिनों तक न गुज़रें:कंस्ट्रक्शन कार्य के चलते किया रुट डाइवर्टट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी ।*

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 06 जुलाई :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि निरिक्षक यातायात सतबीर सिंह नें आमजन सुविधा के लिए ट्रैफिक एडवाईजरी जारी करते हुए कहा कि कंस्ट्रक्शन के कार्य चलते अगले करीब 30 दिनों के लिए यह सर्विस रोड सेक्टर 12/12-ए डिवाईंडिग कट से लेकर महेशपुर के सामनें सेक्टर 12 कट तक के लिए बंद रहेगा ।  जिस सबंध में आमजन से अपील है कि सभी वाहन चालक (सेक्टर 12/12-ए के कट से लेकर साइबर थाना सेक्टर 12 पंचकूला के कट (महेशपुर) के सामनें के कट से हाइवे पर चढनें के लिए या इन रास्तो से सेक्टर के अन्दर जानें के लिए कस्ट्रंक्शन के कार्य चलते बंद किया गया है जिस सबंध में ट्रैफिक पुलिस नें ट्रैफिक एडवाईजरी जारी की गई है ताकि लोगो को भारी दिक्कत का सामना ना करना पड़े तब तक के लिए उपरोक्त बताये गये रास्तो का उपयोग ना करके अन्य वैकल्पिक रास्तो का उपयोग करें ।

झारखण्ड वासी अफीम सहित काबू, 850 ग्राम बरामद

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 06 जुलाई :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार जिला में नशे की रोकथाम हेतु नशा तस्करो पर कडी कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई के तहत क्राइम ब्रांच इन्सपेक्टर मोहिन्द्र सिंह के द्वारा अफीम तस्करी में आरोपी गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान मोहम्मद फरीदउदीन पुत्र मोहम्मद मोईउदीन वासी गाँव तारवदीह जिला लतेहर झारखंड के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक 05.07.2023 को क्राइम ब्रांच पंचकूला की टीम गस्त पडताल करते गांव माण्कयां चण्डीमन्दिर की तरफ मौजूद थी तभी को पुलिस को सूचना मिली कि उपरोक्त व्यकित मौहम्मद फरीदउदीन वासी झारखण्ड जो कि नशीला पदार्थ अफीम बेचनें का काम करता है जिस बारे सूचना प्राप्त करके मट्टावाला की तरफ घेराबंदी करके एक व्यकित को बरवाला की तरफ आते को काबू किया और काबू से पुछताछ की जिस व्यकित नें अपना नाम पता मोहम्मद फरीदउदीन बतलाया । जिस व्यकित की तलाशी लेनें पर नशीला पदार्थ अफीम 850 ग्राम बरामद की गई । जिस बारे व्यकित से लाईसेंस परमिट बारे पुछताछ की गई जो कोई सतोंषजनक जवाब नही दे सका जिस व्यक्ति के खिलाफ थाना चण्डीमन्दिर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को मौका से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया ।

डायरैक्टर स्वास्थ्य डॉ. आदर्शपाल कौर द्वारा दाँतों सम्बन्धी स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा

दाँतों के डाक्टरों द्वारा मुँह के कैंसर की जांच को पहल दी जाये : डॉ. आदर्शपाल कौर

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : पंजाब राज्य में दाँतों सम्बन्धी स्वास्थ्य सेवाओं को मज़बूत करने के लिए, डायरैक्टर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग पंजाब के चंडीगढ़ स्थित मुख्यालय में नेशनल ओरल हैल्थ प्रोग्राम ( एन. ओ. एच. पी.) पंजाब के अधीन नये बनाऐ गए ज़िला नोडल अफ़सरों (डी. एन. ओज़) के लिए एक तिमाही दाँतों की समीक्षा मीटिंग कम इंडकशन ट्रेनिंग का आयोजन किया गया। इस समीक्षा मीटिंग की अध्यक्षता डायरैक्टर स्वास्थ्य एवं परिवार भलाई डॉ. आदर्शपाल कौर और डायरैक्टर स्वास्थ्य सेवाएं (प. भ.) डाः रविन्द्र पाल कौर ने सांझे तौर पर की।

मीटिंग का उद्देश्य ओरल हैल्थ जागरूकता गतिविधियों के साथ-साथ दाँतों की सभी ओपीडीज़ में से जाने वाली दाँतों की प्रक्रियाओं के सम्बन्ध में सभी जिलों की तिमाही प्रगति की समीक्षा करना था।

अपने संबोधन में डॉ. आदर्शपाल कौर ने सभी 23 जिलों के ज़िला डैंटल हैल्थ अफ़सरों ( डी. डी. एच. ओज) और डी. एन. ओज को दाँतों की सभी ओ. पी. डीज में पहल के आधार पर मुँह के कैंसर की स्क्रीनिंग करवाने के लिए प्रेरित किया और वे समय पर रिपोर्ट करना यकीनी बनाएं। उन्होंने इस बात पर भी ज़ोर दिया कि जो सीनियर एम. ओ. डैंटल, डीडीएचओज़ के तौर पर तरक्की करन जा रहे हैं उनकी तरफ से भी इंडकशन ट्रेनिंग पूरी की जानी चाहिए।

ओरल हैल्थ केयर में जागरूकता गतिविधियों की महत्ता को देखते हुए डॉ. रविन्द्र पाल कौर ने दाँतों के स्वास्थ्य अधिकारियों को आईईसी/ बीसीसी ( जानकारी शिक्षा संचार/ व्यवहार में तबदीली के लिए संचार) गतिविधियों को और तेज करने के लिए कहा।

मीटिंग के दौरान राष्ट्रीय ओरल हैल्थ प्रोग्राम, पंजाब के अंतर्गत ज़िला नोडल अफ़सरों के लिए एक इंडकशन ट्रेनिंग भी करवाई गई, जिसमें एन. ओ. एच. पी., ज़िला पीआईपी फार्मुलेशन और ई-दंत सेवा पोर्टल की बुनियादी बातों के बारे लैक्चर पेशकारी दी गई।

तिमाही समीक्षा मीटिंग में डॉ. सुरिन्दर मल्ल डिप्टी डायरैक्टर (डैंटल) और डॉ. नवरूप कौर स्टेट नोडल अफ़सर (एन. ओ. एच. पी.) पंजाब भी उपस्थित थे।

सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डा.बलजीत कौर राज्य की ई.सी.सी.ई. नीति में आवश्यक बदलाव करने के लिए शिक्षा विभाग के साथ की महत्वपूर्ण बैठक

कहा, हर बच्चे को विकास के लिये देखभाल और सही वातावरण की जरूरत

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डा. बलजीत कौर की अध्यक्षता में आज राज्य में अरली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन  (ईसीसीई) नीति को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए शिक्षा विभाग के साथ अपने कार्यालय, पंजाब सिविल सचिवालय, चंडीगढ़ में एक महत्वपूर्ण बैठक की गई।

इस संबंध में अधिक जानकारी देते कैबिनेट मंत्री डा.बलजीत कौर ने कहा कि 0-6 वर्ष की अवधि प्रत्येक बच्चे के लिए बहुत महत्वपूर्ण होती है जब उन्हें शारीरिक, भावनात्मक, मनोवैज्ञानिक और सामाजिक समर्थन की सबसे अधिक आवश्यकता होती है क्योंकि यह उनके भविष्य की नींव रखता है। इस संदर्भ में, ई.सी.सी.ई एक सुरक्षात्मक वातावरण में स्वास्थ्य देखभाल, पोषण, खेल के तरीके और प्रारंभिक शिक्षा के पहलुओं पर जोर दिया गया है जो बच्चों के समग्र विकास के लिए बेहद फायदेमंद है।

उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति, 2020 के चलते राज्य की ईसीसीई नीति में जरूरी बदलाव करने के लिए शिक्षा विभाग एवं सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आवश्यक संशोधन करने उपरांत अपडेट नीति 31 जुलाई 2023 तक तैयार की जानी है।

इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास श्रीमती राजी पी. श्रीवास्तव, निदेशक श्रीमती माधवी कटारिया, डीपीओ श्री अमरजीत सिंह, श्री सुखजीत सिंह एवं शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि विशेष रूप से उपस्थित थे।

प्रशासनिक अधिकारियो की अनदेखी क़े कारण बदहाल अवस्था में है सेक्टर 61 पुलिस चौकी : चंडीगढ़ युवा दल

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ (राकेश शाह) :  स्मार्ट सिटी चंडीगढ़ में पुलिस विभाग भी प्रशासनिक अधिकारियो की अनदेखी का शिकार है चंडीगढ़ युवा दल क़े प्रधान विनायक बांगिया व संयोजक सुनील यादव ने इस सन्दर्भ में प्रशासनिक अधिकारियो की अनदेखी पर तंज कसते हुए कहाँ की सेक्टर 61 में पुलिस चौकी लगभग खंडहर का रूप ले चली है। खस्ताहाल भवन का आलम यह है कि मरम्मत आदि के बावजूद भी हाल बेहाल बना हुआ है। वर्तमान में यह काफी जीर्ण-शीर्ण स्थिति में है। कार्यालय की छतें टपकती हैं। बारिश में परिसर में जलभराव भी हो जाता है। इसे लेकर पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ ही समस्याओं एवं शिकायतों को लेकर आने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लंबे समय से पुलिस चौंकी के निर्माण की मांग की जा रही है। यह शहर की महत्वपूर्ण चौंकी है जिसमे गाँव कजेहड़ी, सेक्टर 52 और 61 का एरिया लगता है जिसके चलते  समय-समय पर पुलिस अधिकारियों के दौरे भी चौंकी में होते रहते है बाबजूद इसके चौंकी की बदहाली को लेकर शायद ही किसी उच्चाधिकारी का ध्यान गया हो।

परिसर में खड़े पुलिस द्वारा जब्त वाहन कर रहे कोढ़ में खाज का काम

पुलिस चौंकी की जर्जर हालत और ऊपर से चौंकी परिसर में खड़े लावारिस वाहन जो कोढ़ में खाज का काम कर रहे हैं।
धुप और बारिश क़े कारण परिसर में खड़े सभी लावारिस वाहन पूरी तरह खटारा हो चले हैं। इन खटारा वाहनों के कारण चौंकी परिसर और भी ज्यादा बदहाल लगता है।

हकृवि के फार्म मशीनरी परीक्षण केंद्र का ज्वाइंट सेक्रेटरी ने किया दौरा

– ज्वाइंट सेक्रेटरी ने फार्म मशीनरी परीक्षण केंद्र में विद्यार्थियों व किसानों को दी जा रही सुविधाओं को सराहा।
हिसार/पवन सैनी
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के फार्म मशीनरी एवं पॉवर इंजीनियरिंग विभाग में संचालित फार्म मशीनरी केंद्र का ज्वाइंट सेक्रेटरी (मेकेनाइजेशन एवं टेक्नोलॉजी) एस.रूकमणी ने दौरा किया। इस दौरान उत्तर क्षेत्र फार्म मशीनरी प्रशिक्षण एवं परीक्षण संस्थान (एन.आर.एफ.एम.टी.टी.आई.) के निदेशक डॉ. मुकेश जैन भी उपस्थित रहे।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज ने बताया कि कृषि में लेबर की कमी व तकनीक के विकास से आधुनिक यंत्रों और नवाचार की मांग बढ़ रही है। इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए हकृवि निरंतरता प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि किसानों को कृषि के क्षेत्र में आधुनिक यंत्रों व नवाचार को अपनाना चाहिए ताकि वह ज्यादा से ज्यादा लाभ प्राप्त कर सकें। इस मौके पर अतिथियों को विश्वविद्यालय में स्नातक व स्नातकोत्तर कोर्सो में पढ़ रहे विद्यार्थियों और किसानों को फार्म मशीनरी परीक्षण केंद्र की तरफ से दी जा रही सुविधाओं से भी अवगत कराया गया।
मशीनरी परीक्षण केंद्र के इंचार्ज डॉ. अनिल कुमार द्वारा मशीनरी परीक्षण से संबंधित विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। फार्म मशीनरी एवं पॉवर प्रौद्योगिकी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. विजय रानी ने पराली प्रबंधन, संबंधित विभिन्न मशीनों जैसे सुपर सीडर, स्मार्ट सीडर, हे रेक आदि के बारे में बताया। इसके अलावा ज्वाइंट सेक्रेटरी ने विभाग की फार्म पावर, फार्म मशीनरी, कम्बाइन हार्वेस्टर तकनीक प्रशिक्षण, अर्गोंनोमिक्स एवं रोबोटिक्स व आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सुविधाओं का भी दौरा किया। फार्म मशीनरी केंद्र की ज्वाइंट सेक्रेटरी (मेकेनाइजेशन एवं टेक्नोलॉजी) एस.रूकमणी ने दौरा करने के बाद विभाग में उपलब्ध सुविधाओं एवं कार्यों की प्रशंसा की। साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारी, वैज्ञानिकों व शोधार्थियों को प्रोत्साहित भी किया।
इस अवसर पर ज्वाइंट सेक्रेटरी ने फार्म मशीनरी परीक्षण केंद्र में पौधरोपण किया। उन्होंने फार्म मशीनरी परीक्षण केंद्र में इंजन परीक्षण, स्प्रेयर परीक्षण प्रयोगशाला सहित अन्य कक्षों का दौरा कर वहां जुटाई गई सुविधाओं व कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी प्राप्त की।
इससे पूर्व कृषि अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. बलदेव डोगरा ने ज्वाइंट सेक्रेटरी (मेकेनाइजेशन एवं टेक्नोलॉजी) एस.रूकमणी का स्वागत किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सम्पदा अधिकारी एवं मुख्य अभियंता डॉ. एम.एस.सिधपुरिया, एस्टेट आफिसर-सह चीफ इंजीनियर, कृषि अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के अन्य विभागाध्यक्ष डॉ. आर.के. झोरड़, डॉ. वाए.के. यादव, डॉ. अमरजीत कालरा सहित अन्य शिक्षाविद् भी मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन: हकृवि के फार्म मशीनरी एवं पॉवर इंजीनियरिंग विभाग के फार्म मशीनरी केंद्र में संचालित उपकरणों व सुविधाओं का जायजा लेती ज्वाइंट सेक्रेटरी (मेकेनाइजेशन एवं टेक्नोलॉजी) एस.रूकमणी।

सारांश लाहौरिया ने किया आईआईटी गुवाहाटी के इलैक्ट्रीकल स्ट्रीम में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

हिसार/पवन सैनी

न्यू लाहौरिया विद्या मन्दिर सी. सै. स्कूल के चेयरमैन प्यारेलाल लाहौरिया के पौत्र सारांश लाहौरिया ने आईआईटी गुवाहाटी के इलैक्ट्रीकल स्ट्रीम में  उत्कृष्ट प्रदर्शन  किया है। सारांश की शैक्षणिक नींव का निर्माण लाहौरिया विद्यालय द्वारा ही किया गया था।  सारांश ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा लाहौरिया स्कूल से प्राप्त की। उसने अपने दादाजी, अपने माता-पिता व विद्यालय से संस्कार प्राप्त कर अपने भविष्य को उज्जवल बनाने व परिवार का नाम रोशन करने में सफलता हासिल की है। आईआईटी गुवाहाटी द्वारा सारांश को सिल्वर मैडल प्रदान किया गया है। इस उपलब्धि पर लाहौरिया विद्यालय परिवार की ओर से सारांश, उसके माता-पिता व विद्यालय के चेयरमैन प्यारेलाल लाहौरिया (दादाजी) को शुभकामनाएं दी हैं।

वकीलान बाजार में दुकानदारों से लूटपाट का प्रयास निंदनीय : रामबिलास जांगड़ा

-आप नेता ने की अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग-

हिसार/पवन सैनी 

आम आदमी पार्टी व्यापारी प्रकोष्ठ के जिला सचिव रामबिलास जांगड़ा ने शहर की बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर चिंता जताई है। उन्होंने हिसार के वकीलान बाजार में गत रात्रि दुकानदारों से लूटपाट का प्रयास करने की घटना की कड़ी निंदा करते हुए पुलिस से ऐसे अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है।
रामबिलास जांगड़ा ने कहा कि वैसे तो भाजपा शासन में कानून-व्यवस्था पूरे देश व प्रदेश की ही खराब है लेकिन हिसार की बात की जाए तो यहां और भी बुरा हाल है। वकीलान बाजार में बुधवार रात को बेखौफ अपराधियों ने दुकानदारों से लूटपाट का प्रयास किया, जो न केवल निंदनीय है बल्कि इससे दुकानदारों व व्यापारी वर्ग में भय का माहौल है। उन्होंने कहा कि ऐसे अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए दुकानदारों व व्यापारियों को दुकानें बंद करके रोष जताकर उनकी गिरफ्तारी की मांग करनी पड़ी, जो अफसोसजनक है क्योंकि ऐसे अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए था, तभी दुकानदारा बेखौफ होकर अपना काम कर सकता है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी पूूरी तरह से व्यापारी वर्ग व दुकानदारों के साथ है और पुलिस को चाहिए कि वह अपने आश्वासन के अनुसार अपराधियों को तुरंत पकड़े और भविष्य में ऐसी घटना न हो, इसके प्रयास करें।

टाइम्स हायर एजुकेशन यंग यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 में  गुजवि ने किया 351-400 के बीच स्थान हासिल   

हिसार/पवन सैनी

गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय को विश्व स्तर एक और उपलब्धि हासिल हुई है।  प्रसिद्ध टाइम्स हायर एजुकेशन द्वारा ‘यंग यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023’ में एक बार फिर इस विश्वविद्यालय ने 351-400 के बीच स्थान हासिल किया है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने विश्वविद्यालय के सभी हितधारकों को बधाई देते हुए बताया कि गुजविप्रौवि हिसार इस प्रतिष्ठित रैंकिंग में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वाला हरियाणा राज्य का एकमात्र राज्य सरकारी विश्वविद्यालय है। उन्होंने बताया कि हमारा विश्वविद्यालय 28.3-30.9 के समग्र स्कोर के साथ राज्य सरकार के विश्वविद्यालयों में हरियाणा में प्रथम स्थान पर रहा है। विश्वविद्यालय ने उद्धरणों में 48.8, उद्योग आय में 36.9, अंतर्राष्ट्रीय दृष्टिकोण में 15.8, अनुसंधान में 13.2 और शिक्षण में 30.6 अंक प्राप्त किये हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भारत से कुल 45 सरकारी व प्राइवेट यूनिवर्सिटी/आईआईटी को इन रैंकिंग में स्थान दिया गया है। प्रो. बिश्नोई ने यह भी बताया कि यंग यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 में विश्व के 605 विश्वविद्यालय शामिल हैं, जबकि 2022 में इसमें 539 शामिल थे। प्रो.बिश्नोई ने बताया कि विश्वविद्यालय को हाल ही में नैक के चौथे चक्र में 2027 तक पांच साल की अवधि के लिए नैक से ए+ ग्रेड से मान्यता दी गई है। विश्वविद्यालय का स्कोपस एच-इंडेक्स 112 तक बढ़ गया है जो 20.27 के औसत पेपर उद्धरण के साथ क्षेत्र में सर्वाधिक है। विश्वविद्यालय एनईपी-2020 के अनुरूप कई कार्यक्रम शुरू करने वाला हरियाणा राज्य का पहला विश्वविद्यालय बन गया है।  विश्वविद्यालय ने कई नए पीजी, इंटीग्रेटेड/सर्टिफिकेट कार्यक्रम/पाठ्यक्रम शुरू किए हैं, जिनमें एमएससी बोटनी, एमएससी. जूलोजी, एमएससी कंप्यूटर साइंस (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड डेटा साइंस), एमए एजुकेशन, फाइनेंशियल मैथेमेटिक्स सर्टिफिकेट कोर्स, बिजनेस डेटा विश्लेषण में सर्टिफिकेट कोर्स, बिजनेस स्किल्स में सर्टिफिकेट कोर्स, कराधान एवं कर योजना में सर्टिफिकेट कोर्स, फ्रेंच भाषा में सर्टिफिकेट कोर्स, जर्मन भाषा में सर्टिफिकेट कोर्स, शैक्षणिक सत्र 2023-24 में मंदारिन भाषा में सर्टिफिकेट कोर्स, स्पेनिश भाषा में सर्टिफिकेट कोर्स, अंग्रेजी से हिंदी और हिंदी से अंग्रेजी में अनुवाद का डिप्लोमा कोर्स शामिल हैं।कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने विश्वविद्यालय के सभी हितधारकों को बधाई देते हुए विश्वविद्यालय के शिक्षकों, गैर-शिक्षक कर्मचारियों व विद्यार्थियों से संबंधित क्षेत्रों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का आह्वान किया ताकि विश्वविद्यालय लगातार अधिक से अधिक राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय पहचान बना सके। आंतरिक गुणवत्ता एश्योरेंस सैल के निदेशक प्रो. आशीष अग्रवाल, व उपनिदेशक डॉ. कश्मीरी लाल ने बताया कि विश्वविद्यालय को पहले विश्व स्तर पर प्रतिष्ठित टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 में 1001-1200 रैंक बैंड में स्थान मिला था, ‘फिजिकल साईंसिज’ विषय श्रेणी में 601-800 रैंक बैंड में स्थान मिला था। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय को हाल ही में विश्व स्तर पर प्रसिद्ध टाइम्स हायर एजुकेशन-एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 में भी 351-400वां स्थान मिला है।