पीएमटी में महिलाओं की छाती नापने के फैसले का भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किया विरोध

 कहा- आपत्तिजनक और अपमानजनक है फैसला, तुरंत वापिस ले सरकार

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 08 जुलाई :

पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने फॉरेस्ट रेंजर और डिप्टी रेंजर पद के लिए होने वाली भर्ती में महिला उम्मीदवारों की छाती नापने वाले फैसले पर कड़ी आपत्ति जाहिर की है। उन्होंने कहा कि हरियाणा ही नहीं बल्कि देश की हर महिला को ऐसे फैसले पर आपत्ति है। बीजेपी-जेजेपी सरकार ऐसे अपमानजनक और आपत्तिजनक फैसले को वापिस लेना चाहिए। इससे पहले भी भर्तियां होती आई हैं। लेकिन आजतक कभी पुलिस की भर्ती में भी ऐसे आपत्तिजनक मापदंडों को नहीं अपनाया गया।

हुड्डा ने कहा कि मौजूदा सरकार हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के जरिए पहले भी ऐसे विवादित कार्यों को अंजाम दे चुकी है। एक भर्ती के पेपर में आयोग ने एक समाज बेटियों के विरूद्ध अपमानजनक सवाल पूछा था। ऐसा लगता है मानो महिलाओं का अपमान बीजेपी-जेजेपी की नीति बन गई है। देश का मान बढ़ाने वाली पहलवान बेटियों के साथ भी सरकार का रवैया बेहद निराशाजनक रहा। 

अपने आवास पर पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे हुड्डा ने राहुल गांधी के अचानक सोनीपत के किसानों के बीच पहुंचने पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जमीन से जुड़े हुए नेता हैं। वो जनता से सीधे संवाद में विश्वास रखते हैं। राहुल गांधी किसानों की समस्याओं को जानते और समझते हैं। इसलिए कांग्रेस लगातार किसानहित में नीतिगत फैसले ले रही है। हुड्डा ने बताया कि जब पार्टी ने रायपुर महाधिवेशन में किसानों के मुद्दे पर मसौदा तैयार करने की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी तो उसमें कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। कांग्रेस ने किसानों को कर्जा माफी से कर्ज मुक्ति तक लेकर जाने और उन्हें एमएसपी की कानूनी गारंटी देने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

इसके साथ ही भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बताया कि भिवानी में होने वाले विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। कार्यक्रम ऐतिहासिक साबित होगा। कांग्रेस लगातार ‘विपक्ष आपके समक्ष’, हाथ से हाथ जोड़ो अभियान और जन मिलन समारोह के जरिए जनता के बीच पहुंच रही है।

पत्रकार संघ द्वारा आगामी गतिविधियों के संबंध में हुई  चर्चासवास्थ्य जांच शिविर का किया जाऐगा आयोजन

वरिन्दरजिन्दल, डेमोक्रेटिकफ्रंट, कालांवाली- 08 जुलाई :

 उपमंडल पत्रकार संघ कालांवाली की एक विशेष बैठक शहीद भगत सिंह पब्लिक लाइब्रेरी में संघ अध्यक्ष जगतार सिंह तारी की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में संघ की गतिविधियों को तेज करने को लेकर भी विचार विमर्श किया गया। 

इस मौके पर संघ द्वारा निकट भविष्य में स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इस के अलावा प्रवासी पत्रकार मिंटू बराड़ से भी रूबरू कार्यक्रम करवाने का निर्णय लिया गया।इस मौके पर संघ के संरक्षक व वरिष्ठ पत्रकार भूपिंद्र पन्नीवालिया ने कहा कि आजकल पत्रकारिता का पेशा बेहद चुनौतीपूर्ण हो गया है। इसलिए सभी पत्रकारों को ऐसी खबरों से बचना चाहिए जिसके उनके पास पुख्ता सबूत न हों। उन्होंने कहा कि आधुनिक समय में जो पत्रकार सटीक और तथ्यपरक खबरें प्रकाशित करते हैं, उन पर लोग विश्वास करते हैं। इसलिए हमें समाज में अपना विश्वास बहाल करने के लिए ऐसी खबरें प्रकाशित करने से बचना चाहिए जिनका कोई आधार नहीं है।

इस मौके पर संघ के पूर्व प्रधान अशोक गर्ग औढां, मा. सुरिंदरपाल सिंह, हरविंदर सिंह गिल, बिल्लू यादव, संदीप जैन, जसपाल सिंह तग्गड़, सतीश गर्ग और अमित झुंझ मौजूद रहे।

थियेटर इन एजुकेशन विषय पर शिक्षकों के लिए चार दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

डेमोक्रेटिकफ्रंट, चंडीगढ़ – 08 जुलाई :

श्री अरबिंदो स्कूल ऑफ इंटीग्रल एजुकेशन, सेक्टर 27 -ए में शिक्षा में रंगमंच (थियेटर इन एजुकेशन) विषय पर चार दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जो हेड, डिपार्टमेंट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड मास कम्युनिकेशन व डायरेक्टर, आईसी एजुकेशनल मल्टीमीडिया रिसर्च सेंटर, पांडिचेरी विश्वविद्यालय की विदूषी डॉ. राधिका खन्ना की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

 थिएटर और शिक्षा दोनों में व्यापक विशेषज्ञता वाली अनुभवी फैसिलिटेटर के नेतृत्व में कार्यशाला में विभिन्न प्रकार के विषयों को बताया  गया जिसमें शिक्षा में थिएटर का महत्व, थिएटर तकनीकों का प्रभावी एकीकरण, व्यावहारिक उदाहरण, केस अध्ययन, और थिएटर को लागू करने की चुनौतियाँ और अवसर शामिल रहे।

डाॅ राधिका खन्ना ने विभिन्न अभ्यासों के माध्यम से उपस्थित शिक्षकों  का कुशलतापूर्वक मार्गदर्शन किया जिससे आपसी संचार, आलोचनात्मक सोच, रचनात्मकता और सहानुभूति को बढ़ाने में थिएटर की क्षमता को प्रदर्शित किया।

डाॅ राधिका ने उपस्थित सुविधाप्रदाताओं की उनके ज्ञान, आकर्षक प्रस्तुति और शिक्षकों को थिएटर को एक मूल्यवान शैक्षिक उपकरण के रूप में उपयोग करने के लिए प्रेरित किया l शिक्षकों ने गतिविधि में भाग लेते हुए उसका एहसास महसूस किया और अपने व्यक्तित्व में बदलाव पाया। 

भाविप, शाखा 5 द्वारा मुफ्त ब्लड शूगर चैकअप कैंप आयोजित 

डेमोक्रेटिकफ्रंट, चंडीगढ़ – 08 जुलाई :

भारत विकास परिषद्, शाखा 5 की ओर से आज सुबह आम नागरिकों के लिए मुफ्त ब्लड शूगर चैकअप कैंप सेक्टर 46-सी में सब्जी मंडी ग्राउंड के साथ लगते पार्क में लगाया गया, जिसमें कुल 60 लोगों के शूगर टेस्ट किए व बीपी भी  चेक किया गया।

बुजुर्गों में भी टेस्ट करवाने को लेकर काफी उत्साह था। इस कैंप में चंडीगढ़ प्रांत के अध्यक्ष पीके शर्मा, सचिव भूपिंदर कुमार, दक्षिण जोन के समन्वयक एमके विरमानी, आर के सिकारिया, अध्यक्ष दक्षिण-5 विजयपाल सिंह, खजांची राकेश जोशी, सचिव डॉ. संजीव गोयल तथा सीनियर सिटीजंस एसोसिएशन, सेक्टर 46 के अध्यक्ष  एमएल जिंदल भी मौजूद रहे। 

सत्यवान गहलोत को मिली चंडीगढ़ युवा कांग्रेस प्रभारी की जिम्मेदारी

संदीप सैंडी, डेमोक्रेटिकफ्रंट, चंडीगढ़ – 08 जुलाई :

भारतीय युवा कांग्रेस की ओर से युवा नेता व राष्ट्रीय सचिव सत्यवान गहलोत को तुरंत प्रभाव से चंडीगढ़ युवा कांग्रेस का प्रभारी नियुक्त किया गया है पार्टी की केंद्रीय इकाई की तरफ से जारी प्रेस ज्ञापन में ये जानकारी दी गईं है उनकी नियुक्ति पर प्रदेश युवा कांग्रेस के वरिष्ट नेतागणो ने उन्हें बधाई दी हैं सत्यवान कहा कि उनका उद्देश्य अधिक से अधिक युवाओं को कांग्रेस पार्टी के साथ जोड़ना होगा। संगठन को मजबूत करने के लिए वह हर संभव प्रयास करेंगे। सत्यवान गहलोत को यह जिम्मेदारी सौंपने के लिए युवा कांग्रेस की स्थानीय इकाई ने कांग्रेस कोर कमेटी का आभार जताया हैं।

लड़कियों को अधिकाधिक सशस्त्र सुरक्षा बलों में भर्ती होने के लिए आह्वान किया 

कमांडेंट कमल सिसोदिया नेबच्चों को प्रकृति के संरक्षण हेतु वायु की गुणवत्ता बनाये रखने बारे उपयोगी जानकारी दी

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 08 जुलाई :

चण्डीगढ़  वन संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने और पर्यावरण को बचाने के लिए 7 जुलाई से 10 जुलाई तक वन महोत्सव सप्ताह प्लांटी होम्स की ओर से परिवर्तन अभियान के नाम से मनाया जा रहा है जिसके तहत बच्चों द्वारा पौधारोपण करवा कर उन्हें स्वच्छ पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

आज कई जगह पौधारोपण करने के बाद विभिन्न स्कूलों के बच्चे सेक्टर-17 स्थित परेड ग्राउंड में एकत्र हुए जहां मुख्य अतिथि के तौर पर पधारीं 13वीं वाहिनी केरिपुबल (सीआरपीएफ) की कमांडेंट (सीसीडी) सुश्री कमल सिसोदिया, जोकि एक मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं, ने इन बच्चों को सम्मानित किया गया और पर्यावरण सरंक्षण के बारे में उनके समक्ष अपने विचार प्रस्तुत कर उन्हें प्रेरित किया गया। सुश्री कमल सिसोदिया ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए बताया कि वन महोत्सव जुलाई के महीने में मनाया जाने वाला एक वार्षिक वृक्षारोपण उत्सव है जिसमें पूरे देश में लाखों पेड़ लगाए जाते हैं।

इस दौरान लोगों को अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए मनाया जाता है I उन्होंने प्रकृति के संरक्षण हेतु वायु की गुणवत्ता बनाये रखने एवं जलवायु संतुलन के सन्दर्भ में उपयोगी जानकारी दी। सुश्री कमल सिसोदिया ने उपस्थित बच्चो, खासकर लड़कियों को अधिकाधिक सशस्त्र सुरक्षा बलों में भर्ती होने के लिए आह्वान किया। उन्होंने बच्चों से कहा कि हमें एक जुगनू की तरह स्वाबलंबी बनना होगा जो स्वयं ही अपने प्रकाश से अपना रास्ता बनाता है।      

कार्यक्रम में 13 वी वाहिनी केरिपुबल के अधिकारियों  पीएस निज्जर (द्वितीय कमान अधिकारी), कमलेश केष्टवाल (उप कमा.) एवं हरजिंदर सिंह (सहा. कमा.) एवं बड़ी संख्या में कार्मिकों ने भाग लिया।

ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को दी सीपीआर तकनीक की जानकारी

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 08 जुलाई :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त निकिता खट्टर के मार्गदर्शन में एसीपी ट्रैपिक सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में सुदेश भण्डारी चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से सभी ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियो के लिए सीपीआर ट्रैनिंग का आयोजन किया गया ।

पुलिस लाईन स्थित सभागर में आयोजित इस ट्रैनिंग के दौरान एक्सपर्ट नें विपरित परिस्थियों में किसी व्यकित के अचानक हार्ट अटैक आनें पर उसकी जान बचानें के लिए सीपीआर कार्यप्रणाली बारे अवगत करवाया गया । इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियो को सड़क दुर्घटना/हृदयाघात के दौरान बेसिक लाईफ सपोर्ट प्रशिक्षण दिया गया ।

इन्सपेक्टर ट्रैफिक सतबीर सिंह नें मौका पर जानकारी देते हुए बताया कि सीपीआर तकनीक बहुत उपयोगी है जिसके बारे में ज्ञान हर ट्रैफिक पुलिस कर्मी के साथ –साथ हर नागरिक को होना जरुरी है किसी भी व्यकित को अचानक दिल के दौरे के कारण कई लोगों की जान चली जाती है और घटनास्थल के आसपास के लोग कुछ नहीं कर सके और एंबुलेंस आने तक इंतजार करते रहे और तब तक उसकी जान चली गई । जिसके मध्यनजर हर व्यकित को इस बारे जानकारी होनी चाहिए और इसी मकसद से सभी ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियो को इसकी जानकारी दी गई है क्योकि ज्यादातर ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी 24 घंटे डयूटी पर पब्लिक में तैनात रहते है ।

इसके साथ ही ट्रैफिक इन्सपेक्टर नें कहा कि अचानक हुए कार्डियक अरेस्ट का किसी उम्र विशेष से कोई संबंध नहीं है और यहां तक कि युवाओं की भी हार्ट स्टोक्स के कारण जान जा रही है परन्तु अगर मौका पर पीडित को सीपीआर दिया जाए तो कम से कम दस में से पाँच लोगो को जीवन दिया जा सकता है मौका पर नये रैकरुट सिपाहियों तथा ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियो ने सीपीआर बारे जानकारी प्राप्त की और प्रैक्टिल ट्रैनिंग भी ली ।

भाजपा अध्यक्ष अरुण सूद ने दी चंडीगढ़ के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं

डेमोक्रेटिकफ्रंट, चंडीगढ़ – 08 जुलाई :

 चंडीगढ़ के खिलाड़ी लगातार इंटरनेशनल स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। चंडीगढ़ भाजपा के अध्यक्ष अरुण सूद ने उन्हें इसके लिए बधाई दी है। उन्होंने पहले शहर की स्पेशल चाइल्ड प्रार्थना भाटिया द्वारा स्पेशल ओलंपिक्स बर्लिन में सिल्वर मेडल लाने पर भी शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि प्रार्थना सभी के लिए आदर्श हैं और उन्होंने चंडीगढ़ के हर शख्स को गर्व कराया है।

अरुण सूद ने बताया कि शहर में स्पोर्ट्स का इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर बनाने के प्रयास में मिल्खा सिंह  के सपने को पूरा करते हुए सिंथेटिक ट्रैक भी चंडीगढ़ के युवा खिलाड़ियों को समर्पित किया गया है और शहर में स्पोर्ट्स के लिए सुखद माहौल बनाने को भाजपा वचनबद्ध है और प्रयासरत है।

उन्होंने गुरजंट सिंह और संजय को भी भारतीय टीम में चुने जाने के लिए शुभकामनाएं दी। वे स्पेन में भारतीय टीम के लिए खेलेंगे। उन्होंने कोच गुरमिंदर सिंह के भी योगदान को सराहा।

मूलभूत शिक्षा एवं संख्यात्मक ज्ञान कार्यक्रम के अंतर्गत 500 से अधिक शिक्षकों ने प्रशिक्षण दिया गया : डॉ रमेश शास्त्री

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिकफ्रंट, यमुनानगर – 08 जुलाई :

नई शिक्षा नीति 2020 पर आधारित  बीआरसी छछरौली में निपुण हरियाणा मिशन के अंतर्गत मूलभूत शिक्षा एवं संख्यात्मक ज्ञान प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम 1 जून से लेकर 7 जुलाई तक चलाया गया जिसमें प्राइमरी स्कूलों के शिक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

शिक्षकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करते हुए मुख्य अतिथि

इस बारे में जानकारी देते हुए खंड शिक्षा अधिकारी डॉक्टर रमेश शास्त्री ने बताया कि इस ट्रेनिंग प्रोग्राम के अंतर्गत छछरौली खंड के लगभग 500 प्राइमरी टीचर्स ने भाग लिया जिन्हें मूलभूत शिक्षा एवं संख्यात्मक ज्ञान के प्रति मास्टर्स ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण शिविर के समापन्न अवसर पर एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया जिसमें प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं कष्ट निवारण समिति के सदस्य राकेश त्यागी उपस्थित रहे तथा उनके साथ भाजपा नेता एवं वार्ड नं10 के पार्षद सुरेंद्र शर्मा,भाजपा युवा नेता संजय बक्शी मौजूद रहे। मौके पर संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी डॉक्टर रमेश शास्त्री ने बताया कि निपुण हरियाणा मिशन के अंतर्गत यह ट्रेनिंग प्रोग्राम पूरे जिले के सभी खंडों में चलाया गया था जिसके अंतर्गत बच्चों को प्राथमिक शिक्षा प्रदान कर रहे शिक्षकों को नई शिक्षा प्रणाली के लिए तैयार किया गया तथा शिक्षा के सरल पहलू से अवगत करवाया गया। इस कार्यक्रम में गीत संगीत, कविताओं तथा खेल के माध्यम से बच्चों को बेहतर शिक्षा दी जाएगी।

शास्त्री ने बताया कि नई शिक्षा प्रणाली के माध्यम से जहां बच्चों का सर्वांगीण विकास होगा वहीं स्वस्थ व सशक्त राष्ट्र निर्माण में सहायक सिद्ध होगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राकेश त्यागी ने उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत एफएनएल ट्रेनिंग प्रोग्राम के पश्चात निश्चित रूप से बच्चों की मानसिकता में सकारात्मक परिवर्तन आएगा। त्यागी ने कहा कि यह प्रणाली विद्यार्थियों लिए वरदान साबित होने वाली है।

उन्होंने कहा कि भारत के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश नीति नहीं प्रगति की ओर अग्रसर है तथा वह दिन दूर नहीं जब भारत विश्व गुरु बन कर उभरेगा। डॉ रमेश शास्त्री ने इस कार्यक्रम की तकनीकी जानकारी देते हुए बताया कि इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में आए हुए शिक्षकों को नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत शिक्षा प्रणाली में किए गए सभी प्रकार के बदलाव से अवगत करवाया जा रहा है ताकि बच्चों को सरल व मनोरंजन से परिपूर्ण शिक्षा प्रदान की जा सके। 

कथा की सार्थकता तभी सिद्ध होगी जब इसे करेंगे जीवन में धारण : स्वामी कमलानंद गिरि जी

रघुनंदनपराशर, डेमोक्रेटिकफ्रंट, जैतों- 08 जुलाई :

श्री कल्याण कमल आश्रम हरिद्वार के अनंत श्री विभूषित 1008 महामंडलेश्वर स्वामी कमलानंद गिरि जी महाराज ने कहा कि कथा की सार्थकता तब ही सिद्ध होती है जब मनुष्य इसे अपने जीवन में धारण कर निरंतर हरि सिमरन करते हुए अपने जीवन को आनंदमय, मंगलमय बनाकर अपना आत्म कल्याण करें। अन्यथा कथा सिर्फ मनोरंजन मात्र तथा कानों के रस तक ही सीमित रह जाएगी। 

महामंडलेश्वर स्वामी श्री कमलानंद गिरि जी महाराज ने ये विचार श्री सन्यास आश्रम जैतो में आयोजित श्रीमद् भागवत-रामायण प्रवचन कार्यक्रम के दौरान प्रवचनों की अमृतवर्षा करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि मनुष्य जब अच्छे कर्म करने के लिए आगे बढ़ता है तो सम्पूर्ण सृष्टि की शक्ति समाहित होकर मनुष्य का साथ देने में लग जाती है और खुद-ब-खुद सभी कार्य सफल होने लगते हैं। ठीक उसी तरह बुरे कर्मों की राह के दौरान सम्पूर्ण बुरी शक्तियां मनुष्य के साथ हो जाती हैं। इस दौरान मनुष्य को निर्णय करना होता कि उसे किस राह पर चलना है। अच्छे कर्मों वाली राह पर या बुरा कर्मों वाली राह पर, क्योंकि कर्म के अनुसार ही फल मिलता है। स्वामी जी महाराज ने मानव जीवन का महत्व बताते हुए कहा कि मानव जीवन को व्यर्थ नहीं गंवाना चाहिए। मानव जीवन प्रभु सिमरन करने के लिए मिला है। इसलिए कुछ समय प्रभु सिमरन के लिए अवश्य निकालना चाहिए। मनुष्य जीवन बेहद कीमती है। इसलिए मनुष्य को इसके प्रति सचेत रहना चाहिए। मनुष्य जन्म बार-बार नहीं मिलता। इसलिए इस कीमती जीवन का पूरा आनंद उठाओ और प्रभु सिमरन करते रहो। अगर जीवन को व्यर्थ के कामों में गंवाओगे तो बाद में बहुत पछताना पड़ेगा। मगर बाद में पछताने का कोई लाभ नहीं होगा।

कार्यक्रम दौरान स्वामी श्री सुशांतानंद जी महाराज भी श्रद्धालुओं को जहां प्रवचनों की अमृतवर्षा में स्नान करवा रहे हैं। वहीं भजन गंगा में डुबकियां लगवा रहे हैं। इस मौके डॉक्टर ईश्वर लाल गोयल, करण कोचर, तेजा सिंह सोढ़ी,विजय गर्ग (काला), हर्ष बांसल, सुरेश मित्तल, देवेंद्र सिंह मित्तल,अशोक शर्मा, राधेश्याम मोबाइल वाले, राधेश्याम पोस्ट मास्टर, दीपक जिंदल समेत बहुत सारे पुरुष एवं सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने महाराज श्री के मुख से कथा सुनकर जीवन को कृतार्थ किया।