वीरेश शांडिल्य व उनके परिवार ने मेरा दिल जीत लिया : अभिजय चोपड़ा

  • विश्व हिन्दू तख्त के अंतरराष्ट्रीय प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने हजारों समर्थको के साथ पंजाब केसरी के डायरेक्टर अभियज चोपड़ा का अपने निवास पर किया भव्य स्वागत
  • पंजाब केसरी के निदेशक अभिजय चोपड़ा ने कहा : जैसे शांडिल्य परिवार आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा सब देशवासी को ऐसे ही आतंकवाद के खिलाफ लड़ें तो हमे कोई तोड़ नही सकता

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, अंबाला – 10 जुलाई :

विश्व हिन्दू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य द्वारा उनके जेल लैंड सेक्टर-1 निवास पर आयोजित भव्य कार्यक्रम में अमर शहीद लाला जगत नारायण के पड़पौत्र पंजाब केसरी समूह के डायरेक्टर अभिजय चोपड़ा का हजारों लोगों ने जोरदार स्वागत किया । इस अवसर पर एक क्विंटल की विशाल फूलमाला पहनाकर अभिजय चोपड़ा का विश्व हिन्दू तख्त एवं एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के पदाधिकारियों ने स्वागत किया l कार्यक्रम की शुरुआत स्व. स्वदेश चोपड़ा जी की आठवीं पुण्यतिथि पर उन्हें दो मिनट का मौन रखकर व पितृ पूजन द्वारा उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर किया गया l वीरेश शांडिल्य के निवास पर आयोजित कार्यक्रम में भव्य पंडाल अभिजय चोपड़ा के स्वागत में सजाया गया था जिसमे अम्बाला के कई धार्मिक,राजनितिक एवं सामाजिक संगठनों समेत हजारों लोग अभिजय चोपड़ा का स्वागत करने पहुंचे थे । अभिजय चोपड़ा के कार्यक्रम में पहुँचने पर कार्यक्रम में मौजूद लोगो ने उनपर फूलों की वर्षा की । कार्यक्रम में मंच संचालन एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य ने किया और कार्यक्रम की अध्यक्षता पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. हरबंस लाल ने की । भव्य कार्यक्रम में पंजाब यूनिवर्सिटी के सीनेट प्रो. मनीष वैय्यर, योगगुरु वरिष्ठ समाजसेवी वीरेंद्र शर्मा, स्वतंत्रता सेनानी परिवार से जोध सिंह ने भी संबोधित किया । भव्य कार्यक्रम देखते ही बन रहा था और आयोजन में गीत-संगीत कार्यक्रम भी किया गया जिसमे टी-सीरीज कलाकार विनोद जी विनोद, गायक संजय सांवरिया व मीत लाडला ने भजन गाकर कार्यक्रम में चार चाँद लगायें और विनोद जी विनोद ने मेरे सरकार आयें है गीत गाकर पंजाब केसरी समूह के डायरेक्टर अभिजय चोपड़ा का विश्व हिन्दू तख्त की और से स्वागत किया और शिव रंजन शांडिल्य ने भी की बनू दुनिया दा गीत सुनाकर हजारों लोगों को मंत्रमुग्ध किया और नशा कर रहे युवाओं को गेट के माध्यम से मुख्य धारा में आने के लिए प्रेरित किया ।

अभिजय चोपड़ा ने कहा जैसे वीरेश शांडिल्य व उनका परिवार आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है सा देशवासियों को ऐसे ही आतंकवाद के खिलाफ लड़ें तो हमें कोई तोड़ नहीं सकता । अभिजय चोपड़ा ने कहा देशवासी शहीदों के परिवारों को सम्मान दें उनको देश भूल जाता है l चोपड़ा ने यहूदियों का उदहारण देते हुए कहा जब इजराइल में युद्ध हुआ तो युद्ध की यादें आज तक समेट कर यहूदियों ने रखी हुई और यहाँ तक जिस चम्मच से बच्चे खाना खाते थे वह टेढ़ा हुआ चम्मच भी यहूदियों ने आज तक संजो कर रखा हुआ है पर शर्मनाक है कि भारत में शहीदों को दो दिन बाद ही लोग भूल जाते है l उन्होंने कहा शहीद राष्ट्र के धरोहर है और इन्हें सदैव याद रखना चाहिए । अभिजय चोपड़ा ने वीरेश शांडिल्य को भव्य आयोजन के लिए बधाई दी और कहा कि वह वीरेश शांडिल्य व उनके परिवार द्वारा चलाई जा रही राष्ट्र को मजबूत करने की मुहिम में सदैव उनके साथ है क्योंकि शांडिल्य परिवार ने उनका दिल जीत लिया है । वहीँ अभिजय चोपड़ा ने कहा हर बच्चे को माता-पिता व उनके दादा-दादी को सुबह और रात को उनके पाँव छूकर आशीर्वाद लेना चहिये क्योंकि माँ-बाप और बुजुर्गों के आशीर्वाद के बिना जीवन अधूरा है ।

वहीँ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विश्व हिन्दू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख एवं एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने केंद्र सरकार से अमर शहीद लाला जगत नारायण जी को भारत रत्न देने की मांग की और कहा कि पंजाब केसरी परिवार उन्हें राष्ट्र को मजबूत करने की मुहिम में मजबूती दें ताकि वह इस देश में अमन और शांति ला सकें और आतंकवाद पीड़ित परिवारों का सहारा बन सकें । उन्होंने कहा अमर शहीद लाला जगत नारायण की तरह खून का कतरा-कतरा देश के लिए वह कुर्बान करे देंगे l

विश्व हिन्दू तख्त एवं एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया की और से अभिजय चोपड़ा को बब्बर शेर देकर शांडिल्य ने सम्मानित किया और एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य व शिव रंजन शांडिल्य द्वारा भी अभिजय चोपड़ा को स्मृति चिन्ह्र व माता की चुनरी देकर सम्मानित किया l वही…

राशिफल, 10 जुलाई 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 10 जुलाई 2023 :

aries
मेष/aries

10 जुलाई 2023 :

बहुत ज़्यादा खाने से बचें और अपने वज़न पर नज़र रखें। आज किया गया निवेश आपकी समृद्धि और आर्थिक सुरक्षा में इज़ाफ़ा करेगा। ऐसे काम करें जिनसे आपको ख़ुशी मिले, लेकिन दूसरों के मामलों में दख़लअंदाज़ी से बचें। थोड़ी कोशिश और करें। आज भाग्य आपका साथ ज़रूर देगा, क्योंकि यह आपका दिन है। अपना रवैया ईमानदार और स्पष्टवादी रखें। लोग आपकी दृढ़ता और क्षमताओं को सराहेंगे। कर्म-काण्ड/हवन/पूजा-पाठ आदि का आयोजन घर मे होगा। वैवाहिक सुख के दृष्टिकोण से आज आपको कुछ अनोखा उपहार मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

10 : जुलाई 2023

अपनी ख़ुशियों को दूसरों के साथ साझा करना आपकी सेहत को भी बेहतर करेगा। लेकिन ख़याल रखें कि इसे नज़रअंदाज़ करना बाद में भारी पड़ सकता है। लम्बे समय से अटके मुआवज़े और कर्ज़ आदि आख़िरकार आपको मिल जाएंगे। ऐसा लगता है कि पारिवारिक-मोर्चे पर आप ज़्यादा ख़ुश नहीं हैं और कुछ अड़चनों का सामना कर रहे हैं। नये रोमांस की संभावना प्रबल है, प्रेम का फूल आपकी ज़िन्दगी में जल्दी ही खिल सकता है। अगर आपको लगता है कि आप दूसरों की मदद के बिना महत्वपूर्ण कामों को कर सकते हैं, तो आपकी सोच काफ़ी ग़लत है। अगर आप अपनी चीज़ों का ध्यान नहीं रखेंगे, तो उनके खोने या चोरी होने की संभावना है। कहते हैं कि स्त्रियाँ शुक्र और परुष मंगल ग्रह के रहने वाले हैं, लेकिन आज के दिन विवाहित शुक्र और मंगल एक-दूसरे में घुल जाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

10 : जुलाई 2023

आपका विनम्र स्वभाव सराहा जाएगा। कई लोग आपकी ख़ासी तारीफ़ कर सकते हैं। व्यापार को मजबूती देने के लिए आज आप कोई अहम कदम उठा सकते हैं जिसके लिए आपका कोई करीबी आपकी आर्थिक मदद कर सकता है। अपने परिवार की भलाई के लिए मेहनत करें। आपके कामों के पीछे प्यार और दूरदृष्टि की भावना होनी चाहिए, न कि लालच का ज़हर। आज का दिन प्रेम के रंगों में डूबा रहेगा लेकिन रात के वक्त किसी पुरानी बात को लेकर आप झगड़ सकते हैं। नयी योजनाओं को शुरू करने के लिए बढ़िया दिन है। आप खुद को समय देना जानते हैं और आज तो आपको काफी खाली समय मिलने की संभावना है। खाली समय में आज आप कोई खेल-खेल सकते हैं या जिम जा सकते हैं। आज के दिन जीवन साथी पर किया गया संदेह आने वाले दिनों में आपके वैवाहिक जीवन पर बुरा प्रभाव डाल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

10 : जुलाई 2023

क़िस्मत के भरोसे न बैठें और अपनी सेहत सुधारने के लिए ख़ुद मेहनत करें, क्योंकि हाथ पर हाथ रखे रहने से कुछ नहीं होने वाला। अब वक़्त आ गया है कि आप अपना वज़न क़ाबू में करें और स्वस्थ रहने के लिए नियमित व्यायाम का सहारा लें। जीवन के बुरे दौर में पैसा आपके काम आएगा इसलिए आज से ही अपने पैसे की बचत करने के बारे में विचार करें नहीं तो आपको दिक्कतें हो सकती हैं। अपने मित्रों के माध्यम से आपका ख़ास लोगों से परिचय होगा, जो आगे चलकर फ़ायदेमंद रहेगा। शाम के लिए कोई ख़ास योजना बनाएँ और कोशिश करें कि यह ज़्यादा-से-ज़्यादा रुमानी हो। चीज़ों के होने का इंतज़ार मत कीजिए- बाहर निकलें और नए मौक़ों की तलाश करें। खाली वक्त आज व्यर्थ की बहसों में खराब हो सकता है जिससे दिन के अंत में आपको खिन्नता होगी। आपको ख़ुश करने के लिए आपका जीवनसाथी काफ़ी कोशिशें कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

10 : जुलाई 2023

दोस्तों के साथ शाम अच्छी रहेगी लेकिन ज़्यादा खाने से बचें क्योंकि यह आपकी अगली सुबह ख़राब कर सकती है। विवाहित दंपत्तियों को आज अपनी संतान की शिक्षा पर अच्छा खासा धन खर्च करना पड़ सकता है। पारिवारिक सदस्यों से मतभेद ख़त्म कर आप अपने उद्देश्यों की पूर्ति आसानी से कर सकते हैं। प्यार-मोहब्बत के लिहाज़ से दिन थोड़ा मुश्किल रहेगा। दफ़्तर में आप तारीफ़ पाएंगे। अपना समय और ऊर्जा दूसरों की मदद करने में लगाएँ, लेकिन ऐसे मामलों में पड़ने से बचें जिनसे आपका कोई लेना-देना नहीं है। ज़्यादा ख़र्चे की वजह से जीवनसाथी से खट-पट हो सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

10 : जुलाई 2023

आज आपको कई दिक़्क़तों और मतभेदों का सामना करना पड़ सकता है, जिस वजह से आप झुंझलाहट और बेचैनी महसूस करेंगे। आज धन लाभ होने की संभावना तो बन रही है लेकिन ऐसा हो सकता है कि अपने गुस्सैल स्वभाव के कारण आप पैसा कमाने में सक्षम न हो पाएं। क़रीबी दोस्त और साझीदार नाराज़ होकर आपकी ज़िंदगी मुश्किल बना सकते हैं। सच्चे और पवित्र प्रेम का अनुभव करें। आप महसूस करेंगे कि आपकी रचनात्मकता कहीं खो गयी है और फ़ैसले करने में आपको ख़ासी दिक़्क़त का सामना करना पड़ेगा। घर के कामों को पूरा करने के बाद इस राशि की गृहणियां आज के दिन फुर्सत में टीवी या मोबाइल पर कोई मूवी देख सकती हैं। आपका जीवनसाथी आपको इतना बेहतरीन पहले कभी महसूस नहीं हुआ। आपको उनसे कोई बढ़िया सरप्राइज़ मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

10 : जुलाई 2023

आज के मनोरंजन में बाहर की गतिविधियों और खेल-कूद को शामिल किया जाना चाहिए। घर की छोटी-छोटी चीजों पर आज आपका बहुत धन खराब हो सकता है जिसकी वजह से आप मानसिक तनाव में आ सकते हैं। आपके आकर्षण और व्यक्तित्व के ज़रिए आपको कुछ नए दोस्त मिलेंगे। आज आपको प्यार का जवाब प्यार और रोमांस से मिलेगा। अगर आपको एक दिन की छुट्टी पर जाना है तो चिंता न करें, आपकी ग़ैरहाज़िरी में सभी काम ठीक से चलते रहेंगे। और अगर किसी ख़ास वजह से कोई परेशानी खड़ी भी हो जाए, तो आप लौटने पर उसे आसानी से हल कर लेंगे। अपने घर में बिखरी चीजों को संभालने का आज आप प्लान करेंगे लेकिन आपको इसके लिए आज खाली समय नहीं मिल पाएगा। आपके आस-पास के लोग कुछ ऐसा कर सकते हैं, जिसके चलते आपका जीवनसाथी आपकी तरफ़ फिर से आकर्षित महसूस करेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

10 : जुलाई 2023

मानसिक दबाव के बावजूद आपकी सेहत अच्छी रहेगी। आपका धन आपके काम तभी आता है जब आप फिजूलखर्ची करने से खुद को रोकते हैं आज ये बात आपको अच्छी तरह से समझ में आ सकती है। ज़रूरत के वक़्त आपको दोस्तों का सहयोग मिलेगा। आज आपके दिल की धड़कनें अपने प्रिय के साथ ताल-से-ताल मिलाती मालूम होंगी। जी हाँ, यह प्यार का ही ख़ुमार है। काम में मन लगाएँ और जज़्बाती बातों से बचें। आज ऐसे बर्ताव करें जैसे कि आप ‘सुपर-स्टार’ हैं, लेकिन सिर्फ़ उन चीज़ों की ही प्रशंसा करें जो उसके क़ाबिल हैं। जीवनसाथी के साथ यह एक बढ़िया दिन गुज़रने वाला है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

10 : जुलाई 2023

शारीरिक बीमारी के सही होनी की काफ़ी संभावनाएँ हैं और इसके चलते आप शीघ्र ही खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं। कुछ ख़रीदने से पहले उन चीज़ों का इस्तेमाल करें, जो पहले से आपके पास हैं। घरेलू मामलों और काफ़ी समय से लंबित घर के काम-काज के हिसाब से अच्छा दिन है। अचानक मिला कोई सुखद संदेश नींद में आपको मीठे सपने देगा। वरिष्ठों का सहयोग और तारीफ़ आपके आत्मविश्वास और उत्साह को दोगुना कर देंगे। आज खाली वक्त का सही उपयोग करने के लिए आप अपने पुराने मित्रों से मिलने का प्लान बना सकते हैं। आपका जीवनसाथी आपको इतना बेहतरीन पहले कभी महसूस नहीं हुआ। आपको उनसे कोई बढ़िया सरप्राइज़ मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

10 : जुलाई 2023

अपने विचार व्यक्त करने में हिचकिचाएँ नहीं। आत्मविश्वास की कमी को ख़ुद पर हावी न होने दें, क्योंकि यह सिर्फ़ आपकी समस्या को और जटिल बनाएगा, साथ ही आपकी तरक़्क़ी में भी रोड़ा अटकाएगा। अपना आत्मविश्वास फिर से हासिल करने के लिए अपनी बात खुल कर कहें और परेशानियों का सामना होठों पर मुस्कुराहट के साथ करें। होशियारी से निवेश करें। पारिवारिक ज़िम्मेदारियों का बोझ बढ़ेगा, जो आपको तनाव दे सकता है। प्यार के सकारात्मक संकेत आपको मिलेंगे। चीज़ें कार्यक्षेत्र में बेहतर नज़र आती हैं। पूरे दिन आपका मिज़ाज बढ़िया रहेगा। अगर आज आप यात्रा कर रहे हैं तो आपको अपने सामान की अतिरिक्त सुरक्षा करने की ज़रूरत है। अपने जीवनसाथी के चलते आप महसूस करेंगे कि स्वर्ग धरती पर ही है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

10 : जुलाई 2023

रचनात्मक काम आपको सुक़ून देगा। किसी करीबी दोस्त की मदद से आज कुछ करोबारियों को अच्छा-खासा धन लाभ होने की संभावना है। यह धन आपकी कई परेशानियों को दूर कर सकता है। सामाजिक उत्सवों में सहभागिता का मौक़ा है, जो आपको प्रभावशाली व्यक्तियों के संपर्क में लाएगा। आज आप जीवन में सच्चे प्रेम की कमी का अनुभव करेंगे। ज़्यादा चिंता न करें, हर चीज़ समय के साथ बदलती है और इसलिए आपकी रोमांटिक ज़िंदगी में भी बदलाव आएगा। साझीदारी की परियोजनाएँ सकारात्मक परिणाम से ज़्यादा परेशानियाँ देंगी। कोई आपका बेजा फ़ायदा उठा सकता है और उसे ऐसा करने देने के लिए आप ख़ुद से ही नाराज़ हो सकते हैं। सेमिनार और प्रदर्शनी आदि आपको नई जानकारियाँ और तथ्य मुहैया कराएंगे। जीवनसाथी के किसी अचानक काम की वजह से आपकी योजनाएँ बिगड़ सकती हैं। लेकिन फिर आपको महसूस होगा कि जो होता है अच्छे के लिए ही होता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

10 : जुलाई 2023

ख़ुद को ज़्यादा आशावादी बनने के लिए प्रेरित करें। इससे न सिर्फ़ आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और व्यवहार लचीला होगा, बल्कि डर, ईर्ष्या और नफ़रत जैसे नकारात्मक मनोभावों में भी कमी आएगी। अचानक आए ख़र्चे आर्थिक बोझ बढ़ा सकते हैं। बच्चे आपको अपनी उपलब्धियों से गर्व का अनुभव कराएंगे। आपकी ऊर्जा का स्तर ऊँचा रहेगा- क्योंकि आपका प्रिय आपने लिए बहुत सारी ख़ुशी की वजह साबित होगा। दफ़्तर में आपके दुश्मन भी आज आपके दोस्त बन जाएंगे – आपके सिर्फ़ एक छोटे-से अच्छे काम की बदौलत। साफ़गोई से अपने मन की बात कहने में घबराएँ नहीं। मुमकिन है कि आपके माता-पिता आपके जीवनसाथी को कुछ शानदार आशीर्वाद दें, जिसके चलते आपके वैवाहिक जीवन में और निखार आएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग, 10 जुलाई 2023

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 10 जुलाई 2023 :

नोटः आज से पंचक समाप्त हो रहे हैं। तथा श्रावण सोमवार के व्रत शुरू हैं।

श्रावण का प्रथम सोमवार : कैसे करें व्रत, कैसे करें पूजा, क्या मिलेगा फल
श्रावण सोमवार के व्रत शुरू हैं

श्रावण सोमवार के व्रत शुरू हैं: सावन को सबसे शुभ महीना माना जाता है । श्रावण के इस पवित्र महीने में भगवान शिव की पूजा की जाती है। हिंदू पंचांग के अनुसार, श्रावण कृष्ण पक्ष के दौरान पहला सोमवार व्रत 10 जुलाई 2023 को मनाया जाएगा। इस वर्ष यह अतिरिक्त शुभ है क्योंकि 19 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद अधिक श्रावण मास के कारण श्रावण दो महीने तक रहेगा।

Panchak May 2022 : रोग पंचक शुरू, जानें कब होगा समापन, सावधानी और खास  बातें...
पंचक समाप्त हो रहे हैं

पंचक समाप्त हो रहे हैं : ज्योतिष शास्त्र की मानें तो मुताबिक, पंचक पांच नक्षत्रों (धनिष्ठा, शतभिषा, पूर्वा भाद्रपद, उत्तरा भाद्रपद और रेवती) के योग को पंचक कहते हैं. इन पांच दिनों में चंद्रमा इन नक्षत्र के चारों चरणों में भ्रमण करता है, जिससे पंचक काल शुरू होता है. पंचक हर 27 दिन बाद पंचक आते हैं.

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः श्रावण (प्रथम शुद्ध), 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः अष्टमी सांय काल 06.45 तक है, 

वारः सोमवार। 

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः रेवती सांयकाल 06.59 तक है, 

योगः अतिगण्ड दोपहर काल 12.33 तक, 

करणः बालव, 

सूर्य राशिः मिथुन, चंद्र राशिः मीन, 

राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.35, सूर्यास्तः 07.18 बजे। 

डीएमसी कॉलोनी में खुली नगर निगम के दावों की पोल

राकेशशाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 08 जुलाई :

डीएमसी कॉलोनी निवासी नीरेंद्र चौधरी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि नगर निगम ने दावा किया था कि चडीगढ़ सहित डीएमसी में रेनिग वाटर के गटर की साफ सफाई पूरी तरह से कर दी गई है।

  डीएमसी की सड़को ने एक दिन की वर्षा ने झील का रूप धारण कर डीएमसी के लोगो को बहुत परेशान किया वहां से गुजर रहे डीएमसी निवासियो का जलभराव होने के कारण कई लोग एक्सीडेंट होते होते बचे और लोगो की गाड़ियां बीच सड़क पानी मे ही बंद हो रही थी और लोग नागर निगम को कोसते दिखाई दिए।

    चंडीगड़ के प्रसासक व नगर निगम के महापौर से अनुरोध है कि इस सड़क पर रेनिग वाटर की संख्या बढ़ाई जाए या सड़क का लेवल चेक करवाया जाए ताकि भविष्य में कॉलोनी के लोगो को भारी वर्षा में मुशकिलों का सामना न करना पड़े।

वर्षा के दौरान तथा नदियों में पानी आने के समय नदियों में प्रवेश न करें लोग : एसडीएम सी जया शारधा

बारिश को देखते हुए सिंचाई विभाग के एसडीओं नीतिश चंदेल ने लिया नदियों में पानी के बहाव का जायजा।

नन्दसिंगला, डेमोक्रेटिक  फ्रंट,  नारायणगढ़ – 08 जुलाई :

एसडीएम सी जया शारधा ने बारिस के मौसम को देखते हुए लोगों से अनुरोध किया है कि हैं कि वे वर्षा के दौरान तथा नदियों में पानी आने के समय नदियों के पास न जाएं और नदी में प्रवेश करके अपना जीवन संकट में न डाले। उन्होंने कहा कि क्षेत्र से गुजरने वाली अधिकतर नाले तथा नदिया हिमाचल प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों से शुरू होकर यहां से निकलती हैं और पर्वतीय क्षेत्रों में बारिस होने पर उनमें पानी अचानक बढ जाता हैं। इसलिए पानी के दौरान एवं बारिश के दौरान नदियों में जाने से एहतियात बरते। एसडीएम ने कहा कि प्रशासन द्वारा क्षेत्र से गुजरने वाली विभिन्न नदियों के पानी के बहाव पर नजर रखी जा रही हैं और इस बारे में सिंचाई विभाग, पटवारी, ग्राम सचिव को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये है। एसडीएम ने बीडीपीओं व तहसीलदार तथा पीडबल्यूडी तथा सिंचाई विभाग सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीयों को बारिश के दौरान हाई अलर्ट पर रहने और अपने फिल्ड स्टाफ को सरपंचों के साथ नियमित रूप से सम्पर्क में रहने और रिर्पोट सम्बंधित अपडेट देते रहने के निर्देश दिये गये है।

           उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये है कि वे बारिस के दौरान पानी की निकासी के उचित प्रबन्ध करने को कहा गया है ताकि लोगों को पानी के जमाव का सामना न करना पडे। एसडीएम द्वारा नारायणगढ शहर में साफ-सफाई एवं पानी की निकासी के लिए नगरपालिका प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं वहीं पर गांवों में इस कार्य के लिए खण्ड़ विकास एवं पंचायत अधिकारी को जिम्मेवारी सौंपी गई हैं। इसके अलावा सिंचाई विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिये गये है कि वे बारिश के दौरान पानी का जमाव न हो और पानी की निकासी से सम्बंधित सभी इंतजाम पूरे रखें तथा नदियों में पानी के बहाव पर नजर रखने के निर्देश दिये है।
    उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम को देखते हुए बिजली निगम के अधिकारी बिजली की उपलब्धता अनुसार बेहतर आपूर्ति करना सुनिश्चित करें ताकि लोगों को कम से कम बिजली की समस्या का सामना करना पडे। इसके अलावा बिजली एवं पानी से सम्बंधित शिकायतों को भी अधिकारी व कर्मचारी ध्यान से सुने और उनका निवारण कर लोगों को संतुष्ट करें।
             एसडीएम ने उपमण्डल के लोगों से भी आग्रह किया हैं कि वे भी प्रशासन को सहयोग दें। उन्होंने लोगों से अपील की हैं कि वें वर्षा के मौसम में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें तथा आस पास का वातावरण साफ सुथरा रखें ताकि कोई बीमारी न फैले।
        एसडीएम ने कहा कि बारिश के मौसम में सावधानी व स्वच्छता रखना ओर अधिक जरूरी हो जाता है। मलेरिया, ड़ेंगू एवं जापानी बुखार जैसी बीमारियां पानी के जमाव गंदगी के कारण होती हैं। जिनसे से बचाव के लिए सावधानी रखना बेहद आवश्यक हैं। उन्होनें कहा कि आंगनवाड़ी वर्कर, आशा वर्कर इस बारें में ग्रामीणों को जागरूक करें ताकि लोग बीमारियों से बच सकें।

बॉक्स- शिवालिक जन सेवाएं मण्डल(सिंचाई विभाग) के एसडीओं नीतिश चंदेल ने शनिवार को हुई वर्षा को देखते हुए क्षेत्र से गुजरने वाली नदियों में पानी के बहाव का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि सुबह के समय नदियों में पानी का बहाव अधिक था जोकि दोपहर को फिलहाल कुछ कम हुआ है। फिर भी सावधानी रखना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि जिन किसानों के खेत नदियों के किनारे है, वे किसान खासकर खेतों में न जाएं और बारिश के रूकने व नदियों में पानी के कम होने का इंतजार करें। उन्होंने कहा कि हिमाचल के पर्वतीय क्षेत्रों से आने वाली नदियों में पानी अचानक बढ जाता है और जोकि कई बार नुकसान दायक साबित होता है। उन्होंने बताया कि नदियों में पानी के बहाव पर नजर रखने के लिए सिंचाई विभाग द्वारा नजर रखी जा रही है। उन्होंने मारकण्डा, रूण, बेगना का निरीक्षण किया।
बॉक्स- एसडीओं ने कहा कि बारिश के दौरान नदियों में नैचुरली पानी आता है।  रूण नदी में सुबह 10.45 बजे गेज-5 फीट  पानी था और 5800 क्यूसिक सीएस पानी डिस्चार्ज था तथा 5.5 फीट गेज सात हजार क्यूसिक डिस्चार्ज। कालाआम्ब में मारकण्डा में सुबह 8.30 बजे गेज 4.20 मीटर पर पानी 43176 क्यूसिक पानी डिस्चार्ज  था तथा दोपहर 2.15 बजे गेज 1 मीटर पर पानी 3680 क्यूसिक पानी डिस्चार्ज था। कालाआम्ब में फिलहाल पानी का लेवल कम हो रहा है। लाहा नदी में सुबह 10.30 बजे गेज 1.30 मीटर पानी डिस्चार्ज था 3195 क्यूसिक। इसी प्रकार सुबह 10.40 बजे बेगना में लाहा साईट नम्बर 63, गेज 0.2 मीटर पानी डिस्चार्ज था 1147 क्यूसिक।

भारी बारिश के बावजूद लगाया भंडारा

डेमोक्रेटिकफ्रंट,  पंचकुला – 08 जुलाई :

श्री श्याम करुणा फाउंडेशन के 67वें भंडारे में आज सुबह से लगातार जारी बरसात के बाद भी भोजन करने वालों की भीड़ लगी रही। सैकड़ों लोगों ने इस भंडारे का लाभ उठाया। भंडारे का आयोजन पंचकूला के इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 में किया गया था।

श्री श्याम करुणा फ़ाउंडेशन के प्रधान सेवादार, अमिताभ रूंगटा ने इस अवसर पर कहा कि कड़ी धूप हो या बरसात, समय पर सबको भोजन उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है। आज सुबह से ही बरसात की झड़ी लगी थी, लेकिन अपने संकलप के अनुसार हम सब नियत स्थान पर भोजन की अपनी वैन लेकर पहुंचे, जहां छाता और पन्नी ओढ़े लोग हमें इंतजार करते मिले।

श्री श्याम करुणा फाउंडेशन के भंडारे का प्रबंधन करने वाली टीम में जिन वॉलंटियर्स का विशेष योगदान रहा, उनमें अनुपमा रूंगटा, चैतन्य रूंगटा, प्रगति रूंगटा, दीपाली रूंगटा, सुखपाल सिंह, सुरेश जांगरा आदि के नाम उल्लेखनीय हैं।

उकलाना में अब पीने के लिए जल्द उपलब्ध होगा भाखड़ा का नीला पानी : श्रम मंत्री अनूप धानक

उकलाना के सामाजिक संगठनों ने श्रम मंत्री अनूप धानक का जताया आभार

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिकफ्रंट,  सूरतगढ़ – 08 जुलाई :

हरियाणा के श्रम मंत्री अनूप धानक शनिवार को उकलाना की पुरानी अनाज मंडी में जेजेपी कार्यकर्ता विजय गर्ग के प्रतिष्ठान पर पहुंचे। उकलाना पहुंचने पर नगर के विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने मंत्री अनूप धानक का जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर श्रम मंत्री ने नगर के व्यापारियों से मिलकर जन समस्याएं सुनी और उकलाना शहर में विकास कार्यों को लेकर चर्चा की।

श्रम मंत्री अनूप धानक ने कहा कि उकलाना शहर व उकलाना गांव में पीने के पानी की वर्षों से समस्या चली आ रही थी और उनका सपना था कि उकलाना शहर व गांव के लोगों को भाखड़ा नहर से पीने का स्वच्छ पानी उपलब्ध हो। इसके लिए उन्होंने भरपूर प्रयास किया और मुख्यमंत्री मनोहर लाल व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से मिलकर पीने के पानी की लाइन के लिए लगभग साढ़े 6 करोड़ की राशि मंजूर करवाई। भाखड़ा नहर से पीने के पानी की लाइन तथा वाटर टैंक बनाने के कार्य का शुभारंभ हो चुका है। जल्दी ही पाइप लाइन बिछाने व वाटर टैंक बनाने के कार्य को पूरा करवाकर उकलाना के लोगों को भाखड़ा नहर का स्वच्छ पानी पीने के पानी उपलब्ध होगा। जिससे वर्षों से चली आ रही पीने के पानी की समस्या का स्थाई समाधान होगा।

  उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार चहुंमुखी विकास करवा रही है और सभी वर्गों को साथ लेकर जनहित में कार्य किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि उकलाना हलके की जनता के लिए उनके दरवाजे 24 घंटे खुले हैं और हर समय जनता की सेवा में तत्पर हैं। इस मौके पर पहुंचे उकलाना के विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने भाखड़ा नहर से पीने के पानी की लाइन का शुभारंभ करने पर मंत्री अनूप धानक को स्मृति चिन्ह देकर व पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया और इसके लिए मंत्री अनूप धानक का जनता की ओर से धन्यवाद किया गया। इसके बाद श्रम मंत्री अनूप धानक ने उकलाना आवास पर पहुंचकर जनसमस्याएं सुनी और सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को समाधान करवाने के निर्देश दिए।

इस मौके पर जेजेपी हलकाध्यक्ष अनिल बालकिया, विजय गर्ग, राजेन्द्र महिपाल, वाईस चेयरमैन हरीश गर्ग, गुलशन आहूजा, विनोद जैन, जगदीश गोयल, रामदेव मित्तल, महेंद्र सोनी,  सत्यभूषण बिंदल, दिलबाग इंदौरा, सुगन गोयल, सज्जन सोनी, राधाकिशन सोनी, रोशन मित्तल, मनोज गर्ग, अमर लोहिया, निरंजन दहमनिया, नरेंद्र गर्ग, बबलु गोदारा, सतीश पूनिया, संदीप कुंडू, जगदीप कुंडू, धूप सिंह, नेकीराम, भूरिया, राजाराम, नरेश पूनिया, मा. रामफल सहरावत, होशियार सिंह, बिंदर, रामकिशन आदि मौजूद रहे।

हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष  ने पिंजौर के यादविन्द्रा गार्डन में 30वें मैंगो मेले के दूसरे दिन का दीप प्रज्जवलित कर किया  शुभारंभ

नन्दसिंगला, डेमोक्रेटिक  फ्रंट,  पंचकुला – 08 जुलाई :

हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज पिंजौर के यादविन्द्रा गार्डन में पर्यटन विभाग तथा बागबानी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 30वें मैंगो मेले के दूसरे दिन दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर शिवालिक बोर्ड के वाइस चेयरमैन ओम प्रकाश देवीनागर  भी मोजुद थे

              श्री गुप्ता ने कहा कि आम फलों  का राजा है, लोगो का मेले के परती उत्साह देखते हुए अब की बार दो दिन की बजाय तीन  दिन का आम मेला उत्सव मनाया जा रहा है।इस बार मैंगो मेले में आम की लगभग 500 किस्में देश भर से प्रदर्शित की गई हैं और मेले में हरियाणा के साथ-साथ अन्य प्रदेशों के आम उत्पादकों ने भी अपने आम की विभिन्न किस्मों को यहां प्रदर्शित किया है। उन्होंने कहा कि मेले के आयोजन से लोगों की आम की किस्मों के प्रति रूचि और रूझान बढेगा और उनकी जानकारी में भी वृद्धि होगी।

            इससे पूर्व श्री गुप्ता ने मेले का दौरा किया तथा आम की विभिन्न स्टॉलों पर जाकर मेले में आए आम उत्पादकों से बातचीत की तथा फलों के राजा आम का स्वाद चखा। आज के कार्यक्रम में हिमाचल के पुलिस ऑर्केस्ट्रा बैंड  द्वारा प्रस्तुति दी गई। स्थानीय लोगों और पर्यटकों ने आम मेले में पहुंच कर मेले का लुत्फ उठाया। 

श्री गुप्ता ने  आयोजकों को बधाई देते हुए  कहा की पिंजौर के इस ऐतिहासिक स्थल पर किसानों सहित आम उत्पादकों के कौशल का प्रदर्शन मेरे लिए खुशी के बात है। इस तरह के मेलों का आयोजन कर किसानों को आम की अधिक से अधिक किस्मों के बारे में जागरूक किया जा रहा है।

        इस अवसर पर  हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन डॉक्टरअरविंद यादव,हरियाणा पर्यटन निगम के प्रबध निदेशक नीरज कुमार, एसडीएम कालका रुचि सिंह बेदी सहित पर्यटन व बागबानी विभाग के संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

नेताजी को 5 महीने और ढोह लें यानि अपनी पीठ पर लादे रहें

विधायक पसंद नहीं,आपकी बनती नहीं है, आपका काम नहीं कर रहे,आपसे बुरा बर्ताव कर रहे हैं,आपकी बात को तवज्जो नहीं दे रहे, आपसे मिलने नहीं आते,आपकी नजरों में सबसे बुरे हो गए हैं,तो अब समझदारी से काम करें। 

Bad Leader – When Management Is Disliked By Employees - Insperity

करणीदानसिंहराजपूत, डेमोक्रेटिकफ्रंट,  सूरतगढ़ – 08 जुलाई :

 साढे 4 साल नेताजी को सिर पर बिठाया, नेताजी को ढोया तो  तो 5 महीने और ढोह लें। 

 उनकी बातों का बुरा लगता है तो उनसे मिलना कोई जरूरी नहीं। थोड़ा काम आपका है तो अब नेताजी के पास जाना भी व्यर्थ है अब कोई काम करवा भी नहीं सकते, तब उनके पास चक्कर लगाने के बजाय यह सोचे कि एक-एक दिन गुजार कर चुनाव तक पहुंचना है।

* नेताजी की कड़वी बात मीठी हो नहीं सकती सब अब 5 महीने के लिए उनसे बातचीत क्यों की जाए?  बंद करें बातचीत। 

नेताजी को आप अच्छी तरह से जानते हैं कि वह सुधर नहीं सकते। आपको मालूम था कि नेताजी का स्वभाव कैसा है?  मीठा पन उनके पास भी नहीं है फिर भी आपने वोट दिया! नेता जी को जिताया। नेताजी के साथ गुलाल खेली और नेता जी आपके साथ गुलाल से तो नहीं रेत से खेलते रहे हैं। नेता जी जो रेत डाल रहे हैं तो उनसे बहस करना भी बेकार है। आप पर  रेत गिर गई है तो बहस करने के बजाए अच्छा है कि घर जाकर के नहा लें। 

नेताजी को 5 महीने और ढोह लें। पांच महीने बाद तो स्थिति यह हो जाएगी कि नेता जी से कोई बात नहीं करेगा, लेकिन यह स्थिति आज से ही पैदा कर ली जाए तो बुराई नहीं है।

*  नेता जी आपके पास आ कर के बैठे,आपसे बात करना चाहें,तब भी आप बात नहीं करें और उठकर कहीं दूसरी जगह बैठ जाएं। इसके अलावा और कोई चारा नहीं है।

* जब कभी सामाजिक कार्यों में धन संग्रह की आवश्यकता हुई। चंदा इकट्ठा किया गया। नेताजी ने तो एक रूपया नहीं दिया तो फिर उनको नेता मानते क्यों हैं? 

नेता जी के आने पर नमस्कार करने की कहां जरूरत है?  अपनी कुर्सी छोड़ करके उनको बिठाने की कहां जरूरत है?  जब उन्होंने आपको नहीं जाना। जब उन्होंने जनता को नहीं जाना। काम पड़ने पर आपको नहीं पहचाना। तब उनके लिए कुर्सी छोड़ करके खड़ा होना बिल्कुल ही जरूरी नहीं है।

* नेताजी के कोठी पर आवास पर निवास पर जाने की आदत है तो उसे बदलने की भी जरूरत है। अच्छा है कि आप अपने आप को सुधार लें। नेता जी की स्थिति तो यह होने वाली है कि वह कमरे में अकेले बैठेंगे। बरामदे में अकेले बैठेंगे। अभी भी पावर नहीं है तब उनके यहां जाना और हाजिरी लगाना भी जरूरी नहीं।

 आप कोठी पर जाएं और नेता जी आपसे बात ही नहीं करें तो फिर आपका उनके यहां जाने का भी कोई अर्थ नहीं रहता। किसी को भी  सम्मान देना नेताजी की आदत में नहीं। नेताजी कार्यकर्ताओं को कुछ भी नहीं समझ रहे। समझते होते तो बात करते अपने पास बिठाकर चाय पानी का पूछते। मगर उन्होंने तो अपने बराबर आपको बिठाने के लिए कभी कुर्सी चारपाई तक नहीं रखी। नेताजी के सामने या तो खड़े रहो या फिर सामने बिछी हुई दरी पर या पथरने पर बैठो।

 नेताजी अपने बराबर बिठाते नहीं। यह उनकी आदत नहीं है। फिर भी जाना है तो  नीचे बैठने की आदत डालो।

👍 लेकिन सबसे अच्छा है कि अब 5 महीने के लिए यह कार्य क्यों किया जाए? अब तक बैठ लिए नीचे तो अब आगे से नीचे बैठने की जरूरत नहीं है।

👍 आप मान लें। दिमाग में बिठालें। नेताजी फिर से सत्ता में आने वाले नहीं हैं। फिर से उनकी जीत होने वाली नहीं है। फिर से उनको टिकट मिलने वाली नहीं है। तो फिर आपको नेताजी से अपने संपर्क जितनी जल्दी खत्म कर सकें उससे पहले खत्म कर लेने चाहिए।

नेताजी झोंपड़ी का पट्टा बनाने साथ नहीं थे। जब  उजाड़ी गई तब बचाने में नहीं थे। हर काम पैसे दे देकर कराया। नेताजी कभी देश के नाम पर,कभी जाति धर्म के नाम पर अपनी हाजिरी भरवाते रहे और पार्टी का झंडा पकड़वाते रहे। जयकारे लगवाते रहे। लेकिन नेताजी ने दिया क्या? वे ठगते रहे और तुम ठगाते रहे। तुम मूर्ख बनते रहे।

अब तो अक्ल वाला काम करलो।

* और यह पार्टी वार्टी का झंझट भी छोड़ो। पार्टी  का क्या करोगे? नेताजी बदलते रहे मालामाल होते रहे और तुम्हें भक्ति का पाठ पढाते रहे।

* वैसे तो संपर्क कभी किसी से खत्म करने नहीं चाहिए, लेकिन जब नेता जी ने आपको कुछ समझा ही नहीं तब संपर्क रख कर भी क्या करेंगे। ०0०

सूरतगढ़ जिला बनाने की मांग पर मुख्यमंत्री की पूजा छाबड़ा से वार्ता

मुख्यमंत्री से सूरतगढ़ जिला बनाओ अभियान पर वार्ता होगी। कुछ 11:00 बजे के आसपास पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ मिल कर के गए थे। उसके बाद बुलावा आया है। पूजा छाबड़ा सूरतगढ़ जिला बनाओ अभियान के तहत अन्न छोड़े हुए काफी दिन हो गए हैं। सूरतगढ़ के गांव में बीमार होने के बाद 1 जुलाई को सूरतगढ़ से जयपुर रेफर की गई और 2 जुलाई से उनका इलाज जयपुर में S.M.S. आईसीयू में चल रहा है।

इलाज जयपुर में S.M.S. आईसीयू में चल रहा है

करणीदानसिंह राजपूत, डेमोक्रेटिक फ्रंट,  सूरतगढ़ – 08 जुलाई :

शहीद गुरुशरण छाबड़ा को मित्र मानने वाले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा पूजा भारती छाबड़ा के सिर पर हाथ फिराते सूरतगढ़ जिला बनाओ मांग पर भरोसे की वह स्टेज आई जब गहलोत ने कहा कि नये जिलों की घोषणा होती है तो सूरतगढ़ पर प्राथमिकता से विचार होगा। इस भरोसे पर पूजा का अन्न त्याग अनशन गहलोत ने जूस पिला कर समाप्त करवाया। 

सूरतगढ़ को जिला बनाने की मांग पर यह वार्ता आश्चर्य भरी रही। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूजा छाबड़ा दोनों व्हील चेयर पर थे। गहलोत के पैरों पर पट्टियां और पूजा के हाथों पर पट्टियां। पूजा छाबड़ा अशोक गहलोत को भाई साहब कह कर बात करती रही और अशोक गहलोत ने बीसियों बार पूजा के सिर पर हाथ फेरते बात की। दोनों ने एक दूसरे के स्वास्थ्य की पूछ की और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

गहलोत ने कहा आप स्वस्थ हो जाएं मैं भी स्वस्थ हो जाऊं। तब रामलुभाया जी को कह दूंगा और आप, बाबूसिंह बृजलाल जी और उनसे मिल कर  वार्ता कर लेना और दस्तावेज आदि जो हों वे दे देना। पूजा छाबड़ा अत्यधिक कमजोरी के कारण कम बोल पाई। 

मुख्यमंत्री के तौरतरीके से सूरतगढ़ जिला बनने की संभावनाएं और अधिक मजबूत हुई।

इस वार्ता में गुरूशरण छाबड़ा और पूजा छाबड़ा के आंदोलनों के साथी बाबूसिंह खीची एवं बृजलाल कड़वासरा( मानकसर) और छाबड़ा जी के पुत्र पूजा के पति गौरव छाबड़ा मौजूद थे। 

यह वार्ता करीब एक घंटा चली। सूरतगढ़ जिला बनाओ वार्ता का मुख्य बिंदु था। शराबबंदी नशामुक्ति आंदोलन चलाती पूजा छाबड़ा सूरतगढ़ जिला बनाओ अभियान कैसे चलाने लगी? अशोक गहलोत ने यह बिंदु बड़ा माना। 

उन्होंने सराहना की और कहा कि गुरूशरण छाबड़ा जी का संकल्प पूरे देश में फैला दिया। 

पूजा ने कहा कि छाबड़ा जी के साथ हुए समझौतों को आप लागू करवाएं। पूजा ने कहा कि बिहार में शराबबंदी की मेरे वहां दौरे और अध्ययन की रिपोर्ट राजस्थान सरकार को दी हुई है उस पर विचार कर राजस्थान में भी वैसे ही कदम उठाए जाएं। शराब की आमदनी के बिना भी बजट बनता है और सभी सरकारी काम चल रहे हैं। गहलौत ने उक्त रिपोर्ट का अध्ययन करने विचार करने का आश्वासन दिया।

गहलोत ने बातचीत में स्व.गुरूशरण छाबड़ा को भी याद किया। छाबड़ा जी परिवार की नजदीकियां सूरतगढ़ को जिला बनाने की मांग पर प्रभाव डाल सकती हैं।

सन् 2018 में काग्रेस सरकार बनने के बाद 2019 में पहला बजट पेश करते हुए गहलोत ने कहा मेरे मित्र गुरूशरण छाबड़ा के नाम पर सूरतगढ़ राजकीय महाविद्यालय का नाम स्व.गुरूशरण छाबड़ा राजकीय महा विद्यालय करने की घोषणा करता हूं। 

* पूजा छाबड़ा की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ हुई इस जिला संबंधी वार्ता और भविष्य के निर्णय से सूरतगढ़ के जिला बनाने की संभावनाएं लग रही है। इस वार्ता से पूजा छाबड़ा  और उसके प्रभाव की चर्चा जोरों पर है। इससे

सूरतगढ़ की राजनीति निश्चित ही प्रभावित होगी।