लाहौरिया चिल्ड्रन पार्क में योग प्रशिक्षण शिविर शुरु

– मुकेश कुमार व सुरेन्द्र मदान ने साधकों को करवाये आसन –
हिसार/पवन सैनी लाहौरिया चौके निकट स्थित लाहौरिया चिल्ड्रन पार्क में आज प्रात: नि:शुल्क योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। यह जानकारी देते हुए पतंजलि योग समिति के सह योग शिक्षक सुरेन्द्र मोहन मदान एमडी एक्युप्रेशर ने बताया कि पतंजलि योग समिति, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट, आदि योगी योग सेवा समिति, महिला पतंजलि योग समिति, युवा भारत, पतंजलि किसान सेवा समिति एवं पतंजलि सोशल मीडिया के सहयोग से आयोजित इस शिविर में योगाचार्य मुकेश कुमार, जिला प्रभारी विरेन्द्र बड़ाला व सुरेन्द्र मोहन मदान ने आये हुए साधकों को प्रशिक्षण दिया। स्वस्थ रहने के लिये रोजाना योग करने का आह्वान किया गया। शिविर में विभिन्न तरह के आसन व प्राणायाम करवाये गये।
        शिविर के पहले दिन लगभग 50 साधकों ने भाग लिया। शिविर के दौरान निरंकारी भवन के इंचार्ज संजय खुराना का अभिनंदन किया गया। सह शिक्षिका संत निरंकारी ब्रांच स्नेहलता सहित बच्चों में भव्या व लीतिका ने अन्य साधकों के साथ अनेक प्रकार के आसन किये। शिविर 16 जुलाई तक रोजाना प्रात: 5:00 से 6:30 बजे तक चलेगा।  

मशरूम एक ऐसा व्यवसाय है जिसे कम से कम लागत में शुरू किया जा सकता है : प्रो. बी.आर. काम्बोज

– हकृवि में मशरूम उत्पादन तकनीक पर व्यावसायिक प्रशिक्षण का समापन
हिसार/पवन सैनी
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के सायना नेहवाल कृषि प्रौद्योगिकी, प्रशिक्षण एवं शिक्षा संस्थान में मशरूम उत्पादन तकनीक पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन किया गया। इस प्रशिक्षण में हरियाणा प्रांत के विभिन्न जिलों जैसे हिसार, फतेहाबाद, सिरसा, कैथल, अंबाला, जींद, भिवानी, करनाल, पानीपत, रोहतक, रेवाड़ी से प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज ने बताया कि मशरूम एक ऐसा व्यवसाय है जिसे कम से कम लागत में शुरू किया जा सकता है। मशरूम उत्पादन के लिए कृषि अवशेषों का इस्तेमाल किया जाता है जिससे खाद्य सुरक्षा की सुनिश्चिता के साथ-साथ वायु प्रदूषण से भी निजात मिलेगी। उन्होंने बताया कि खासकर भूमिहीन, शिक्षित एवं अशिक्षित युवक व युवतियां इसे स्वरोजगार के रूप में अपना सकते है तथा सारा वर्ष भी मशरूम की विभिन्न प्रजातियों जिनमें सफ़ेद बटन मशरूम, ओयस्टर या ढींगरी, मिल्की या दूधिया मशरूम, धान के पुवाल की मशरूम इत्यादि उगाकर सारा साल मौसम के हिसाब से इसका उत्पादन किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा भी किसानों तथा बेरोजगार युवाओं को इसे एक व्यवसाय के रूप में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव एवं विस्तार शिक्षा निदेशक डॉ. बलवान सिंह मण्डल ने बताया कि सायना नेहवाल कृषि प्रौद्योगिकी, प्रशिक्षण एवं शिक्षा संस्थान सफ़ेद बटन मशरूम के अलावा दूसरी कई तरह की मशरूम की प्रजातियों को भी बढ़ावा देने के लिए लोगों को जागरूक कर रहा है।
संस्थान के सह निदेशक (प्रशिक्षण) डॉ. अशोक कुमार गोदारा ने बताया कि अभी हाल ही में हरियाणा प्रान्त में 21500 मैट्रिक टन मशरूम का उत्पादन हुआ, जिसमे लगभग 99 प्रतिशत से ज्यादा उत्पादन सफेद बटन मशरूम का ही है। दिल्ली, लुधियाना, चंडीगढ़ के इलावा कई अन्य छोटे बड़े शहरों के साथ साथ गावों में भी इसकी मांग बनी रहती है और इसको बेचने में किसी तरह की दिक्कत नहीं होती है।
इस प्रशिक्षण के आयोजक डॉ. सतीश कुमार ने बताया कि हरियाणा मे ज्यादातर किसान केवल सर्दी के मौसम में सफेद बटन खुम्ब की काश्त करते है किन्तु इसके इलावा दूसरी मशरूम जैसे ढींगरी व दूधिया मशरूम का उत्पादन भी लिया जा सकता है किन्तु लोगों में अज्ञानता की वजह से लोग दूसरी खुम्बों का सेवन नहीं करते और खुम्ब उत्पादकों द्वारा इन खुम्बों की बिक्री में दिक्कत महसूस होती है। इसके अलावा किसानों को मशरूम टेक्रोलॉजी प्रयोगशाला का भी भ्रमण करवाया गया। इसके अलावा डॉ जगदीप सिंह, डॉ. डी के शर्मा, डॉ. राकेश कुमार चुघ, डॉ. विकास कम्बोज, डॉ. अमोघवर्षा, डॉ. निर्मल कुमार, डॉ. संदीप भाकर, डॉ. सरोज यादव, डॉ भूपेन्द्र सिंह, डॉ. पवित्रा पुनिया ने संबंधित विषयों पर अपने व्याख्यान दिए।

सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर पूर्ण रूप से रोक लगाने को लेकर उपायुक्त उत्तम सिंह ने अधिकारियों की बैठक ली 

हिसार/पवन सैनी
सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर पूर्ण रूप से रोक लगाने को लेकर उपायुक्त उत्तम सिंह ने बुधवार को नगर निगम के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने निर्देश दिए कि अगले 2 से 3 दिन तक विभिन्न व्यापारी संगठनों, बैंक्वेट हॉल व अन्य प्रतिष्ठान संचालकों को इस बारे में अवगत करवा दिया जाए कि वे सिंगल यूज प्लास्टिक के आयात, बिक्री या प्रयोग ना करें, अन्यथा इसके उपरांत नगर निगम व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी जिले में विशेष अभियान चलाकर चालान व अन्य जरूरी कार्रवाई करेंगे।
उपायुक्त ने इस संबंध में नगर निगम, प्रदूषण विभाग, उद्योग विभाग, खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक सहित लगभग दो दर्जन विभागों को आगामी 2 से 3 दिनों के बाद व्यापक कार्ययोजना के तहत जिलेभर में सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम को लेकर सघन अभियान चलाने की हिदायत भी जारी कर दी है। उन्होंने निगम के वाहनों के अलावा विभागों द्वारा लगाए जाने वाले शिविरों में लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक करने के निर्देश दिए हैं साथ ही विभागाध्यक्षों को किसी भी सरकारी कार्यक्रम के  दौरान सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग ना करने के लिए कहा गया है।
उपायुक्त ने कहा कि मनुष्य के स्वास्थ्य के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक बेहद खतरनाक है। इनमें रोजमर्रा में प्रयोग होने वाली 19 चीजें शामिल हैं। इनमें प्लास्टिक या थर्मकोल से बनी प्लेट, थाली व गिलास इत्यादी, प्लास्टिक पन्नी, प्लास्टिक या पीवीसी के बैनर, शादी कार्ड की प्लास्टिक सीट, प्लास्टिक ट्रे, स्ट्रा, प्लास्टिक के काटे, चम्मच, ईयरबड, प्लास्टिक की डंडिया, सजावटी थर्माकोल, प्लास्टिक के झंडे या छोटी प्लास्टिक चम्मच मुख्य हैं। उन्होंने अधिकारियों से दो टूक शब्दों में कहा कि यदि उक्त चीजें निर्धारित माइक्रोन के अनुरूप नहीं हैं तो समान को जब्त कर संबंधित का तुरंत चालान किया जाए।
इस अवसर पर नगर निगम के संयुक्त आयुक्त प्रीतपाल, जिला राजस्व अधिकारी चेतना चौधरी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

हमें अपने दैनिक क्रियाकलापों में पेपर बैग का प्रयोग करना चाहिए : प्रो. नरसीराम बिश्नोई

 हिसार/पवन सैनी
 गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग में विश्व पेपर बैग दिवस मनाया गया। प्रदर्शनी के अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ. मिहिर रंजन पात्र, प्रो. मनोज दयाल, प्रो. विक्रम कौशिक, प्रो. उमेश आर्य, डॉ प्रेम, डॉ कुसुम तथा डॉ भूपेंद्र सिहं ने विद्यार्थियों को सम्मानित किया।  जनसंचार विभाग के छात्र-छात्राओं ने अलग-अलग पेपर का प्रयोग करके बेहद सुंदर बैग, फोल्डर और पोस्टर बनाए। प्रदर्शनी के बाद विभाग के विद्यार्थी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई से मिले और विद्यार्थियों ने उनको प्रदर्शनी के दौरान बनाए गए पेपर बैग, फोल्डर तथा पोस्टर दिखाए।  विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि इस दिवस के आयोजन से विद्यार्थियों के सृजनात्मक कौशल में वृद्धि होती है।  इस प्रकार की प्रदर्शनी लगाई जाती रहनी चाहिए।  उन्होंने कहा कि हमें अपने दैनिक क्रियाकलापों में पेपर बैग का प्रयोग करना चाहिए। इससे पर्यावरण संरक्षण में सहयोग मिलेगा।  उन्होंने विद्यार्थियों के इस प्रयास की सराहना की।   विभाग के अध्यक्ष डा. मिहिर रंजन पात्र ने बताया कि इस तरह की गतिविधियों से बच्चों को ज्ञान के साथ-साथ रचनात्मक कार्य करने का मौका मिलता है। इस तरह के कार्यक्रमों को लेकर विभाग सक्रिय है और विभाग द्वारा अलग-अलग दिवस को मनाने का फैसला लिया गया है। जनसंचार विभाग के छात्र-छात्राओं के लिए जरूरी है कि वे पढ़ाई के साथ रचनात्मक कार्यों में भी रुचि बढ़ाएं।  विभाग का उद्देश्य है कि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो और उन्हें रचनात्मक तौर पर आगे बढ़ाया जाए।

राशिफल, 12 जुलाई 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 12 जुलाई 2023 :

aries
मेष/aries

12 जुलाई 2023 :

दोस्त या सहकर्मी का स्वार्थी बर्ताव आपका मानसिक सुकून ख़त्म कर सकता है। आज आपको किसी अज्ञात स्रोत से पैसा प्राप्त हो सकता है जिससे आपकी कई आर्थिक परेशानियां दूर हो जाएंगी। मेहमानों के साथ का आनंद लेने के लिए बढ़िया दिन है। अपने रिश्तेदारों के साथ कुछ ख़ास करने की योजना बनाएँ। इसके लिए वे आपकी तारीफ़ करेंगे। आज के दिन आप किसी क़ुदरती ख़ूबसूरती से ख़ुद को सराबोर महसूस करेंगे। लगता है कि आपके विरष्ठ आज देवदूतों जैसा व्यवहार करने वाले हैं। बेवजह की उलझनों से दूर होकर आज आप किसी मंदिर, गुरुद्वारे या किसी भी धार्मिक स्थल पर अपना खाली समय बिता सकते हैं। आपका जीवनसाथी आपकी बहुत तारीफ़ करेगा और आप पर बहुत स्नेह उढ़ेलेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

12 : जुलाई 2023

आपको काफ़ी समय से चल रही बीमारी से छुटकारा मिल सकता है। जो लोग अपने करीबियों या रिश्तेदारों के साथ मिलकर बिजनेस कर रहे हैं उन्हें आज बहुत सोच समझकर कदम रखने की जरुरत है नहीं तो आर्थिक नुक्सान हो सकता है। आपमें से कुछ गहने या घरेलू सामान ख़रीद सकते हैं। बीते दिनों की मीठी यादें आपको व्यस्त रखेंगी। बड़े उद्योगपतियों के साथ साझीदारी का व्यवसाय फ़ायदेमंद रहेगा। वक्त से बढ़कर कुछ नहीं होता। इसलिए आप वक्त का सदुपयोग करते हैं लेकिन कई बार आपको जीवन को लचीला बनाने की जरुरत भी होती है और अपने घर परिवार के साथ समय बिताने की जरुरत होती है। आपको ख़ुशी से भरी शादीशुदा ज़िन्दगी की एहमियत का एहसास होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

12 : जुलाई 2023

अगर आप पर्याप्त आराम नहीं कर रहें है तो आप बहुत ज़्यादा थकान महसूस करेंगे और आपको अतिरिक्त आराम की ज़रूरत होगी। नया आर्थिक क़रार अंतिम रूप लेगा और धन आपकी तरफ़ आएगा। जिसपर आप यक़ीन करते हैं, मुमकिन है वह आपको पूरा सच न बता रहा हो। आपकी दूसरों को राज़ी करने की क्षमता आने वाली मुश्किल को हल करने में कारगर साबित होगी। पुरानी यादों को ज़ेहन में ज़िंदा कर दोस्ती को फिर से तरोताज़ा करने का वक़्त है। जो भी आप आज करेंगे, आप हमेशा प्रभावशाली स्थिति में रहेंगे। शहर से बाहर यात्रा ज़्यादा आरामदेह नहीं रहेगी, लेकिन आवश्यक जान-पहचान बनाने के लिहाज़ से फ़ायदेमंद साबित होगी। आपको महसूस होगा कि आपका वैवाहिक जीवन बहुत ख़ूबसूरत है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

12 : जुलाई 2023

कोई आपका मूड ख़राब कर सकता है, लेकिन ऐसी चीज़ों को ख़ुद को क़ाबू न करने दें। व्यर्थ की चिंताएँ और परेशानियाँ आपके शरीर पर नकारात्मक असर डाल सकती हैं और त्वचा से जु‌ड़ी समस्याएँ पैदा कर सकती हैं। संदिग्ध आर्थिक लेन-देन में फँसने से सावधान रहें। दोस्तों की परेशानियों और तनाव के चलते आप अच्छा महसूस नहीं करेंगे। आज आप महसूस करेंगे कि प्यार दुनिया में हर मर्ज़ की दवा है। आपकी अन्दरूरनी ताक़त कार्यक्षेत्र में दिन को बेहतर बनाने में मददगार साबित होगी। चीज़ों और लोगों को तेज़ी-से परखने की क्षमता आपको दूसरों से आगे बनाए रखेगी। वैवाहिक जीवन में स्नेह को दिखलाने का अपना महत्व है और इस चीज़ का अनुभव आज आप करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

12 : जुलाई 2023

मौज-मस्ती और मनपसंद काम करने का दिन है। ख़र्चों में इज़ाफ़ा होगा, लेकिन साथ ही आमदनी में हुई बढ़ोत्तरी इसको संतुलित कर देगी। अपने बच्चों के लिए कुछ ख़ास योजना बनाएँ। सुनिश्चित करें कि आपकी योजनाएँ यथार्थवादी हैं और उन्हें अमली जामा पहनाना मुमकिन है। आने वाले पीढ़ी इस तोहफ़े के लिए आपको हमेशा याद रखेगी। आज के दिन किसी के साथ छेड़खानी करने से बचें। सहकर्मियों और वरिष्ठों से मिला सहयोग आपके उत्साह में इज़ाफ़ा करेगा। अपना समय और ऊर्जा दूसरों की मदद करने में लगाएँ, लेकिन ऐसे मामलों में पड़ने से बचें जिनसे आपका कोई लेना-देना नहीं है। जीवनसाथी द्वारा परिवार और मित्रों के बीच नकारात्मक तरीक़े से आपके वैवाहिक जीवन की निजी बातें उजागर हो सकती हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

12 : जुलाई 2023

अकेलेपन और तन्हाई की भावना से बाहर आएँ और परिवार के साथ कुछ पल बिताएँ। केवल एक दिन को नज़र में रखकर जीने की अपनी आदत पर क़ाबू करें और ज़रूरत से ज़्यादा वक़्त व पैसा मनोरंजन पर ख़र्च न करें। दोस्तों को अपने उदार स्वभाव का ग़लत फ़ायदा न उठाने दें। संभव है आज आप अपने प्रिय को टॉफ़ी और कॉकलेट वग़ैरह दें। जो काम आपने किया है, उसका श्रेय किसी और को न ले जाने दें। वक्त पर चलने के साथ-साथ अपनों को वक्त देना भी आवश्यक है। यह बात आज आप समझेंगे लेकिन इसके बावजूद भी आप अपने घरवालों को पर्याप्त समय नहीं दे पाएंगे। आप अपने जीवन की कुछ यादगार शामों में से एक आज अपने जीवनसाथी के साथ बिता सकते हैंं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

12 : जुलाई 2023

अकेलेपन और तन्हाई की भावना से बाहर आएँ और परिवार के साथ कुछ पल बिताएँ। केवल एक दिन को नज़र में रखकर जीने की अपनी आदत पर क़ाबू करें और ज़रूरत से ज़्यादा वक़्त व पैसा मनोरंजन पर ख़र्च न करें। दोस्तों को अपने उदार स्वभाव का ग़लत फ़ायदा न उठाने दें। संभव है आज आप अपने प्रिय को टॉफ़ी और कॉकलेट वग़ैरह दें। जो काम आपने किया है, उसका श्रेय किसी और को न ले जाने दें। वक्त पर चलने के साथ-साथ अपनों को वक्त देना भी आवश्यक है। यह बात आज आप समझेंगे लेकिन इसके बावजूद भी आप अपने घरवालों को पर्याप्त समय नहीं दे पाएंगे। आप अपने जीवन की कुछ यादगार शामों में से एक आज अपने जीवनसाथी के साथ बिता सकते हैंं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

12 : जुलाई 2023

लम्बी यात्रा के लिहाज़ से आपने सेहत और ऊर्जा-स्तर में जो सुधार किए हैं, वे काफ़ी फ़ायदेमंद रहेंगे। व्यस्त दिनचर्या के बावजूद आप थकान के चंगुल में फँसने से बचे रहेंगे। आर्थिक रुप से आज आप काफी मजबूत नजर आएंगे, ग्रह नक्षत्रों की चाल से आज आपके लिए धन कमाने के कई मौके बनेंगे. रिश्तेदारों के यहाँ छोटी यात्रा आपके भागदौड़ भरे दिन में आराम और सुकून देने वाली साबित होगी। बहुत ख़ूबसूरत और प्यारे इंसान से मिलने की प्रबल संभावना है। अगर आप अपना नज़रिया आस-पास के ऐसे लोगों को बताएँ जो महत्वपूर्ण निर्णय लेते हों, तो आपको लाभ होगा। साथ ही आपको काम के प्रति अपने समर्पण और निष्ठा के लिए शाबाशी भी मिलने की संभावना है। अगर आप अपनी चीज़ों का ध्यान नहीं रखेंगे, तो उनके खोने या चोरी होने की संभावना है। आपको ख़ुश करने के लिए आपका जीवनसाथी काफ़ी कोशिशें कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

12 : जुलाई 2023

क़ुदरत ने आपको आत्मविश्वास और तेज़ दिमाग़ से नवाज़ा है- इसलिए इनका भरपूर इस्तेमाल कीजिए। जो व्यापारी अपने कारोबार के सिलसिले में घर से बाहर जा रहे हैं वो अपने धन को आज बहुत संभालकर रखें। धन चोरी होने की संभावना है। बच्चे भविष्य की योजनाएँ बनाने की अपेक्षा घर के बाहर ज़्यादा समय बिताकर आपको निराश कर सकते हैं। आपका प्रिय आज रोमांटिक मूड में होगा। आप दफ़्तर में माहौल में बेहतरी और कामकाज के स्तर में सुधार को महसूस कर सकते हैं। बिना किसी को बताए आज आप अकेले वक्त बिताने घर से बाहर जा सकते हैं। लेकिन आप अकेले तो होंगे लेकिन शांत नहीं आपके दिल में आज के दिन कई चिंताएं हैं होंगी। आज आप एक बार फिर समय में पीछे जाकर शादी के शुरुआती दिनों के प्यार और रुमानियत को महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

12 : जुलाई 2023

आज आप उम्मीदों की जादुई दुनिया में हैं। किसी करीबी रिश्तेदार की मदद से आज आप अपने करोबार में अच्छा कर सकते हैं जिससे आपको आर्थिक लाभ भी होगा। ऐसा कोई जिसके साथ आप रहते हैं, आज आपके किसी काम की वजह से बहुत झुंझलाहट महसूस करेगा। अपने साथी के साथ बाहर जाते वक़्त ठीक तरह से व्यवहार करें। आपके पास आज अपनी क्षमताओं को दिखाने के मौक़े होंगे। खाली समय में आज आप अपने मोबाइल पर कोई वेब सीरीज देख सकते हैं। लंबे समय से कामकाज का दबाव आपके वैवाहिक जीवन के लिए कठिनाई खड़ा कर रहा है। लेकिन आज सारी शिकायतें दूर हो जाएंगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

12 : जुलाई 2023

अपने विचार व्यक्त करने में हिचकिचाएँ नहीं। आत्मविश्वास की कमी को ख़ुद पर हावी न होने दें, क्योंकि यह सिर्फ़ आपकी समस्या को और जटिल बनाएगा, साथ ही आपकी तरक़्क़ी में भी रोड़ा अटकाएगा। अपना आत्मविश्वास फिर से हासिल करने के लिए अपनी बात खुल कर कहें और परेशानियों का सामना होठों पर मुस्कुराहट के साथ करें। आज के दिन आपको अपने उन दोस्तों से बचकर रहने की जरुरत है जो आपसे उधार मांगते हैं और फिर उसे लौटाते नहीं हैं। परिवार वालों का हँसी-मज़ाक भरा बर्ताव घर के वातावरण को हल्का-फुल्का और ख़ुशनुमा बना देगा। व्यक्तिगत संबंध संवेदनशील और नाज़ुक रहेंगे। आपको महसूस होगा कि आपके परिवार का सहयोग ही कार्यक्षेत्र में आपके अच्छे प्रदर्शन के लिए ज़िम्मेदार है। आज समय की नजाकत को देखते हुए आप अपने लिए समय निकाल सकते हैं लेकिन ऑफिस के किसी काम के अचानक आ जाने के कारण आप ऐसा करने में सफल नहीं हो पाएँगे। जीवनसाथी की वजह से आपकी कोई योजना या कार्य गड़बड़ हो सकता है; लेकिन धैर्य बनाए रखें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

12 : जुलाई 2023

आपका चढ़ा हुआ पारा आपको परेशानी में डाल सकता है। आपका धन कहां खर्च हो रहा है इसपर आपको नजर बनाए रखने की जरुरत है नहीं तो आने वाले समय में आपको परेशानी हो सकती है। नवजात शिशु की ख़राब तबियत परेशानी का सबब बन सकती है। इस ओर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। डॉक्टर से भली-भांति सलाह लें, क्योंकि ज़रा-सी लापरवाही बीमारी को बद से बदतर बना सकती है। थोड़े बहुत टकराव के बावजूद भी आज आपका प्रेम जीवन अच्छा रहेगा और आप अपने संगी को खुश रखने में कामयाब होंगे। इस राशि के कारोबारी आज किसी करीबी की गलत सलाह के कारण परेशानी में आ सकते हैं। जॉब करने वाले जातकों को आज कार्यक्षेत्र में सोच-समझकर चलने की जरुरत है। शहर से बाहर यात्रा ज़्यादा आरामदेह नहीं रहेगी, लेकिन आवश्यक जान-पहचान बनाने के लिहाज़ से फ़ायदेमंद साबित होगी। रोमानी नज़रिए से वैवाहिक जीवन के लिए अच्छा दिन है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग, 12 जुलाई 2023

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 12 जुलाई 2023 :

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः श्रावण (प्रथम शुद्ध), 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः दशमी सांय काल 06.08 तक है, 

वारः बुधवार। 

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः भरणी सांयकाल 07.44 तक है, 

योगः वैधृति प्रातः काल 09.40 तक, 

करणः वणिज, 

सूर्य राशिः मिथुन, चंद्र राशिः मेष, 

राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.36, सूर्यास्तः 07.18 बजे। 

कांग्रेसी नेता अकरम खान ने किया बाढ़ प्रभावित बेलगढ़ क्षेत्र का दौरा 

  • ग्रामीण बोले अवैध खनन की वजह से टूटी बेलगढ की पटरी

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली – 11जुलाई :

कांग्रेस नेता चौधरी अकरम खान ने बेलगढ़ स्थित बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा किया।इस दौरान उन्होंने सिंचाई विभाग द्वारा लगाई गई पटड़ी में हो रहे भूमि कटाव को भी जांचा। मौका पर ग्रामीणों ने मौजूदा सरकार के लोगों पर अवैध खनन करने का आरोप लगाया। ग्रामीणों का आरोप अवैध खनन की वजह से टूटी पटरी।

ग्रामीणों कांग्रेस नेता अकरम खान को अवैध खनन वाली जगह  भी दिखाई। जहां से विभाग की मिलीभगत से खनन माफिया ने अवैध खुदाई कर सिंचाई विभाग की पटरी व खेतिहर जमीनों को खोद डाला। जिसकी वजह से सैकड़ों गांवों पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। कांग्रेस नेता अकरम खान ने लोगों को आश्वासन दिलाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी की  सरकार बनते ही यहां पक्के स्टड बनाए जाएंगे व लंबी सीमेंटेड पक्की पटरी  बनाई जाएगी ताकि सैकड़ों गांवों को बाढ़ से बचाया जा सके। इस दौरान कांग्रेसी नेता अकरम खान ने कहा कि मौजूदा सरकार व उनके लोगों द्वारा जिस प्रकार से अवैध खनन करके बेलगढ़ व आसपास के दर्जनों गांव को बाढ़ के मुहाने पर खड़ा कर दिया है। इसका जवाब जनता आने वाले चुनाव में भाजपा को जरूर देगी। लोगों को इस सरकार में राहत की बजाय और आफत मिल रही है। उन्होंने मौजूदा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार में शिक्षा मंत्री और उनके कुछ लोगों की वजह से आम जनता परेशान हैं। चारों तरफ त्राहि-त्राहि है। चंद लोग अवैध खनन करके सिंचाई विभाग की पटरी, यमुना व खेतीहर जमीनों को खोदकर पैसा कमाने में लगे हुए हैं। 

जीएमसीएच सेक्टर 32 अस्पताल सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान बने रविंदर कुमार

संदीप सैंडी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़–11जुलाई :

सोमवार को जीएमसीएच सेक्टर 32 अस्पताल में जीएमसीएच सफाई कर्मचारी यूनियन रजिस्टर नं 543 द्वारा सालाना चुनाव कराए गए, यूनियन प्रधान पद के लिए सफाई कर्मचारी वर्करों में से ब्रिजपाल, रविंदर एवं रितु ने फार्म भरा, 444 सफाई कर्मचारी वर्करों में से 338 सफाई कर्मचारी वर्करों ने अपने मत का इस्तेमाल किया शाम को वोटों की गिनती शुरू हुई जिसमें बृजपाल को 128 वोट पड़े, रविंदर कुमार उर्फ रवि को 198 वोट पड़े और रितु को मात्र 14 वोट ही मिले 13 वोट अमान्य घोषित किए गए।इलेक्शन कमेटी के चेयरमैन अजय कुमार की ओर से रविंदर कुमार उर्फ रवि को 198 वोट मिलने के बाद 70 वोटों से विजई घोषित किया गया और इसके साथ ही अन्य कमेटी मेंबरों का चयन भी किया गया जिसमें यूनियन चेयरमैन सूरज,सीनियर उपप्रधान राजकुमार, उप प्रधान ,महिंद्र कांगरा,महासचिव धीरज, ज्वाइंट सचिव राकेश, कैसियर कर्म सिंह,राकेश, सलाहकार बालमुकंद, प्रदीप,राजपाल,विपिन को लगाया गया एवं कोर कमेटी मेंबरों में आशु, राहुल, रामवीर, बबली, रेखा, सुनीता, बाला, अरविंद,मनदीप, सुरेंद्र, गोविंदा, बिट्टू, गुरु, कुलदीप, ऋषि पाल को चुना गया।

अमरूदों के पौधों सम्बन्धी मुआवज़ा घोटाला : विजीलैंस द्वारा एक और सेवामुक्त पटवारी गिरफ़्तार

बहु- करोड़पति घोटाले में 19वीं गिरफ़्तारी

संदीप सैंडी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 11 जुलाई :

राज्य में भ्रष्टाचार के खि़लाफ़ शुरु की मुहिम के अंतर्गत पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने आज सेवामुक्त पटवारी सुरिन्दरपाल को अमरूदों के पौधों के मुआवज़े में हुए करोड़ों रुपए के घोटाले के सम्बन्ध में गिरफ़्तार किया है।

उक्त पटवारी घोटाले के समय लैंड ऐकुज़ीशन कुलैकटर (एल. ए. सी.) ग्रेटर मोहाली एरिया डिवैल्लपमैंट अथारटी (गमाडा) के दफ़्तर में तैनात था। इस घोटाले में यह 19वीं गिरफ़्तारी है। ज़िला एस. ए. एस. नगर (मोहाली) के गाँव बाकरपुर में गमाडा की तरफ से अधिग्रहित की गई ज़मीन के बदले जारी किये करोड़ों रुपए के मुआवज़े में यह घपला हुआ था।

ज़िक्रयोग्य है कि उक्त मुलजिम के साथी पटवारी सुरिन्दरपाल सिंह को कल श्री मुक्तसर साहिब से गिरफ़्तार किया गया था विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि सुरिन्दरपाल ने गलत लाभार्थियों को मुआवज़े का लाभ दिलाने के लिए गलत सूचना देने में अहम भूमिका निभाई थी। बाग़बानी विभाग की तरफ से मुआवज़े की सिफ़ारिश के लिए एल. ए. सी. गमाडा को भेजी गई मूल्यांकन रिपोर्ट में कुछ ज़मीन मालिकों के नाम और ज़मीन का हिस्सा राजस्व रिकार्ड के हिसाब के साथ सही नहीं था परन्तु उक्त पटवारी ने इस संबंधी ऐतराज़ उठाने की बजाय बाग़बानी विभाग की इस रिपोर्ट अनुसार मुआवज़ा राशि जारी करने की रिपोर्ट कर दी।

उक्त पटवारी की रिपोर्ट के आधार पर नायब-तहसीलदार ने यह केस समकालीन एल. ए. सी. को आगे भेज दिया, जिसकी तरफ के बाद में मुआवज़े की अदायगियां जारी कर दी गई। प्रवक्ता ने बताया कि सुरिन्दरपाल निवासी एम. आई. जी. फ्लैटस, सैक्टर- 70, मोहाली को अमरूदों के पौधों के बहु-करोड़पति मुआवज़ा घोटाले में मुलजिम के तौर पर नामज़द करके आज गिरफ़्तार किया गया है।

सफाई के काम में जो भी लापरवाही करेगा खिलाफ होगी सख्त कार्रवाही

महापौर गौतम सरदाना ने किया सफाई व्यवस्था का किया औचक निरीक्षण

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट,सूरतगढ़ – 11जुलाई :

महापौर गौतम सरदाना ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था का किया औचक निरीक्षण। इस दौरान सयुंक्त आयुक्त प्रीत पाल, पार्षद टीनू जैन, पार्षद उमेद खन्ना, सीएसआई राजकुमार, सीएसआई जयवीर सिंह, जेई राकेश कुमार सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। महापौर गौतम सरना सबसे पहले ऑटो मार्केट के समीप कचरा पॉइंट पर पहुंचे तो वहां पर भारी मात्रा में कचरा था। जिसको देखकर महापौर गौतम सरदाना ने सयुंक्त आयुक्त को लापरवाही करने वाले कर्मचारी पर कार्रवाही करने के आदेश दिए। जिसको तुरंत प्रभाव से जेसीबी की सहायता से उठाया गया।

महापौर गौतम सरदाना सोहन सिनेमा के नजदीक कचरा पॉइंट पर पहुंचे तो स्थानीय लोगों इस पॉइंट को खत्म करने की मांग रखी। जिस पर महापौर गौतम सरदाना ने अधिकारियों को इस प्वाइंट पर कूड़ा डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा। इसके बाद महापौर गौतम सरदाना मिल गेट स्थित बूस्टिंग स्टेशन के पास कचरा पॉइंट पर पहुंचे। इस पॉइंट को साफ सुथरा रखने व  दीवार पर पेंटिंग का कार्य करने के दिशा निर्देश दिए। जलेबी चौक स्थित कचरा पॉइंट पर पहुंचे महापौर गौतम सरदाना ने देखा कि यहां पर कूड़ा भारी मात्रा मैं था। इस दौरान शहर के विभिन्न प्वाइंटों का निरीक्षण करने के बाद महापौर गौतम सरदाना ने कहा है की अब छोटे वाहनों से कूड़ा एकत्रित करके पल्ली की सहायता से  कूड़ा ट्रैक्टर ट्रॉली में डालकर निश्चित स्थान पर भेजा जाएगा। जिससे  शहर में कूड़े के पॉइंट नहीं बनेंगे।इसके बाद महापौर गौतम सरदाना तेजा फार्म कॉलोनी पहुंचे। नालियों की सफाई ना होने से संबंधित  कर्मचारी पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

महापौर गौतम सरदाना ने कहा कि नगर निगम का पहला काम सफाई करना है। सफाई के काम में जो भी लापरवाही करेगा। उसके खिलाफ सख्त कार्रवाही की जाएगी।  बॉक्ससफाई निरीक्षण के दौरान ऑटो मार्केट मजदूर शैड़ के पास बनी अंत्योदय आहार योजना के तहद कैन्टीन का भी निरीक्षण किया। उन्होंने जाना कि किस प्रकार का खाना मजदूरों को दिया जा रहा है। इस दौरान एक मजदूर वहां पर खाना खाने लग रहा था। महापौर  गौतम सरदाना उनके पास बैठकर बातचीत की। मजदूर ने  महापौर को बताया कि जब से यह रसोई बनी है तब से यहां पर खाना खाने रोज आ रहा हूं। कैंटीन में एक थाली की कीमत 10 रुपए है। यहां का खाना स्वादिष्ट और अच्छा मिलता है।