हाईकोर्ट में 13 को ओमप्रकाश कालवा सीवरेज घोटाला की सुनवाई अधूरी रही

करणीदान सिंह राजपूत, डेमोक्रेटिक फ्रंट, सूरतगढ़ – 13 जुलाई :

सूरतगढ़ सीवरेज घोटाले के मामले में ओमप्रकाश कालवा की प्रार्थना पर राजस्थान उच्च न्यायालय में आज 13 जुलाई को सुनवाई शुरू हुई। काफी समय तक सभी पक्षों के आरग्युमेंट्स हुए लेकिन अदालत की सुनवाई का समय समाप्त हो गया।

 अब बाकी आरग्युमेंट्स कल 14 जुलाई को होंगे और 14 जुलाई को ही निर्णय आने की संभावना है।

सूरतगढ़ जिले की आशा पक्की हुई, पूजा छाबड़ा के नेतृत्व में रामलुभाया से वार्ता

करणीदान सिंह राजपूत, डेमोक्रेटिक फ्रंट, सूरतगढ़ – 13 जुलाई :

सूरतगढ़ जिला बनाओ अभियान को गतिमान बना मुख्यमंत्री तक वार्ता कर चुकी पूजा छाबड़ा के नेतृत्व में आज अध्यक्ष श्री रामलुभाया नये जिला बनाने वाली समिति से वार्ता हुई। रामलुभाया ने एक घंटे की वार्ता के बाद कहा कि इसकी रिपोर्ट बना कर शीघ्र ही मुख्यमंत्री जी को पेश कर दी जाएगी।

 शराबबंदी नशामुक्ति आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पूर्व में दिया ज्ञापन  आज पुनः श्री रामलुभाया को सौंपा जिस पर आज मिलने वाले प्रतिनिधियों के हस्ताक्षर थे। शहीद गुरूशरण छाबड़ा और वरिष्ठ पत्रकार के 1970 से सूरतगढ़ को जिला बनाने की मांग शुरू करने का इस ज्ञापन के प्रारंभ में उल्लेख है।

सूरतगढ़ जिला बनाने में कौन कौन से क्षेत्र शामिल किए जा सकते हैं। इसका ब्यौरा सुझावों में दिया गया। सूरतगढ़ में आसपास के क्षेत्र सूरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र, श्रीबिजयनगर का क्षेत्र, पल्लू क्षेत्र, महाजन का क्षेत्र आदि। 

वार्ता में पूजा छाबड़ा के अलावा मनरेगा गंगानगर के लोकपाल अनिल धानुका, व्यापार मंडल सूरतगढ़ के अध्यक्ष सुरेंद्र छाबड़ा, अरोड़वंश कल्याण समिति के अध्यक्ष दीपक भाटिया, आंदोलनकारियों मेंओम सोमानी, किसान नेता अमित कल्याणा,लीलाधर फौजी,गुरूशरण छाबड़ा और पूजा छाबड़ा के आंदोलनों के सहयोगी बाबूसिंह खीची आदि ने भाग लिया। वार्ता में जैतसर के प्रतिनिधि भी थे। वार्ता में भाग लेने ज्ञापन देने वालों के छायाचित्र प्रस्तुत हैं।

यह वार्ता मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर ही आयोजित हुई थी और इसकी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को शीघ्र ही प्रस्तुत की जाएगी।

यह फाइनल वार्ता हुई है जिसके सुपरिणाम आएंगे। सूरतगढ़ के जिला बनने की संभावना पक्की हुई है।

पूजा छाबड़ा हर स्तर पर और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के हाथ में कागजात पूर्व में भी दे चुकी थी। अशोक गहलोत के आवास पर सात जुलाई को हुई वार्ता में स्वयं मुख्यमंत्री ने ही आज होने वाली वार्ता का कहा था। पूजा को कहा था कि आप स्वस्थ हो जाओ तब रामलुभाया जी से वार्ता का करने का कह दूंगा। 

यह वार्ता सूरतगढ़ जिला बनाओ की महत्वपूर्ण फाइनल वार्ता हुई है 

File Photo : Patient of ICU(Poja Chhabra) went to CM’s Place to meet him

पूजा ने इस अभियान को 15 दिन आमरण अनशन और बाद में अन्न त्याग ( 53 दिन) करने के बाद भीषण गर्मी में गांवों में भ्रमण कर सरकार को और मुख्यमंत्री को प्रभावित कर दिया। अन्न त्याग का अनशन तो 7 जुलाई को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ही फलों का रस पिला कर समाप्त करवाया था। मुख्यमंत्री ने उस समय यह आश्वासन दिया था कि अब जब भी नये जिले बनेंगे तब सूरतगढ़ सबसे पहले होगा।

आज की वार्ता मुख्यमंत्री के दिए आश्वासन की ओर तीव्रता से बढने वाली है और  सूरतगढ़ जिला बनने की संभावनाएं पक्की हुई है।०0०

बलविंदर सिंह की याचिका हुई खारिज

संदीप सैंडी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़–13 जुलाई :

चंडीगढ़-सैक्टर 25 में मकानों के नक़ली कागज बनाकर बेचने वाले गिरोह के सरगनाओं में से एक बलविंदर सिंह उर्फ पाला राम को आज माननीय कोर्ट ने बड़ा झटका देते हुए उसकी और से कोर्ट में लगाई गई एंटी सेप्टिक जमानत याचिका खारिज कर दिया गया है, और साथ ही पुलिस को आदेश जारी किए गए हैं कि पुलिस जल्द से जल्द बलविंदर सिंह को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा करें, आपकों बता दें कि आम आदमी पार्टी के पार्षद पूनम संदीप कुमार ने कुछ महीनों पहले सैक्टर 25 कालोनी में मकानों के डुप्लीकेट कागज बनाकर बेचने के मामले में पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई गई थी,जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बलविंदर सिंह उर्फ पाला राम पर एफआईआर दर्ज की गई थी

आपकों बताते चलें कि सैक्टर 25 में खाली पड़े मकानों के एस्टेट आफिस अधिकारीयों के साथ मिलकर 200 से अधिक मकान खरीदे बेचे गए हैं, जिसका खुलासा तो इसके गिरफ्तार होने पर ही हो सकेगा, देखना होगा कि पुलिस अब कितनी तत्परता दिखाते हुए आरोपी बलविंदर सिंह को गिरफ्तार करती है ?

वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी के पार्षद पूनम संदीप कुमार ने गरीब लोगों के साथ हुई जालसाजी, धोखाधड़ी के खिलाफ लोगों को न्याय दिलवाने के लिए अपना वकील खड़ा किया गया है।

panchkula police

Police Files, Panchkula – 13 July, 2023

क्राइम ब्रांच नें हेरोइन तस्करी में 1 को किया काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 13 जुलाई :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार जिला में नशे की रोकथाम हेतु कडी कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई में क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 कर्मबीर सिंह के नेतृत्व में उसकी टीम नें नशीला पदार्थ हेरोइन 8.35 ग्राम सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सुरजमनी शर्मा पुत्र बेश राम वासी गांव सेगला जिला मंडी हिमाचल प्रदेश के रुप हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 12.07.2023 को क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 की टीम अपराधो की रोकथाम हेतु इण्ड्स्ट्रियल एरिया फेस-1 की तरफ मौजूद थी पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यकित सुरजमनी शर्मा वासी गाँव सेगला मण्डी हिमाचल प्रदेश जो कि अवैध नशीला पदार्थ हेरोइन का धंधा करता है जिस बारे सूचना प्राप्त करके पुलिस की टीम नें सेक्टर 14 पंचकूला से काबू किया । जिस व्यकित की तलाशी लेनें व्यकित के कब्जे से नशीला पदार्थ हेरोइन 8.35 ग्राम बरामद की गई । आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 14 में एऩडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ताकि मामलें आरोपी से पुछताछ करके नशीला पदार्थ हेरोइन की तस्करी करनें वालें मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया जा सके ।

बॉर के बाहर हवाई फायर व मैनेजर को धमकी देने के मामलें 3 आरोपी 8 दिन पुलिस रिमांड पर

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 13 जुलाई :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन नें एसीपी क्राईम अरविंद कम्बोज के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच सेक्टर 26 इन्सपेक्टर मोहिन्द्र सिंह व उसकी टीम नें दा एस्केप बॉर हवाई फायर व धमकी देनें के मामलें में 3 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान मनबीर सिंह उर्फ मनबीर राणा पुत्र थान सिंह वासी बरवाला उम्र 27 साल, गौरव उर्फ गब्बर पुत्र शिव पासवान वासी गाँव घरलाल दरवारा जिला मूंगर बिहार हाल मौली जाँगरा चण्डीगढ 25 साल तथा दिक्शांत उर्फ दीशु पुत्र राम सिंह वासी गाँव प्यारेवाला रायपुररानी जिला पंचकूला उम्र 18 साल के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपियो को 9 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 16.06.2023 को मैनेजर जितेन्द्र कुमार दा एस्केप बॉर सेक्टर 05 पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि उसके पास लगातार धमकी भरे कॉल व मैसेज आ रहे औऱ दिनांक 15.06.2023 को रात के करीब 11 बजे एक मोटरसाईकिल पर दो व्यक्ति सवार होकर आए और उन्होनें दा एस्केप पार्किंग में हवाई फायर करके भाग गये । जिस बारे थाना सेक्टर 05 में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स. की धारा 286, 506 भा.द.स तथा 25-54-59 आर्मज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें का आगामी अनुसधांन क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 पंचकूला के द्वारा अमल में लाया गया । जिस मामलें में क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 नें तीनो आरोपियो को रोपड जेल से प्राडक्शन वारंट पर लाया गया जिन आरोपियों नें स्टोर चलानें वालें व्यकित फिरौती की रकम ना देनें पर पैरो मे गोली मारी थी जिन आरोपियो को मौहाली पुलिस नें दिनाक 01.07.2023 को गिरफ्तार किया था । जिन आरोपियो को पंचकूला पुलिस कल दिनांक 12.07.2023 को प्राडक्शन वारंट पर लेकर आई है जिन आरोपियो अदालत में पेश करके 8 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया । ताकि आरोपियो से अन्य वारदातो का खुलासा किया जा सके ।

खुश रहना ही जिंदगी है,खुद भी खुश रहे और दूसरों को भी खुशी दें  : विनोद धवन

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट,सूरतगढ़ – 13 जुलाई :

देश सेवा में समर्पित प्रमुख सामाजिक व धार्मिक संस्था अखिल भारतीय सेवा संघ का 4 दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन उत्तराखंड के मंसूरी में सम्पन्न हुआ । 

इस सम्मेलन में अखिल भारतीय सेवा संघ के राष्टीय पदाधिकारियों समेत विभिन्न शाखाओं के पदाधिकारियों ने भाग लिया ।इसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष इन्द्र ग़ोयल व डॉ योगेश बिदानी ने संयुक्त रूप से की । 

मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि सम्मेलन में मुख्य वक्ता संस्थापक एवं महासचिव विनोद धवन रहे । उन्होंने सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य है कि समाज का हर व्यक्ति सुखी रहे ,हम हर वर्ष अपना ये सम्मेलन प्रकृति की वादियों में इसलिए करते है कि पूरा वर्ष जो पदाधिकारी कार्य करते है वो अपने परिवार के साथ खुश होकर  ऊर्जा अपने अंदर भरे और अपनी अपनी शाखाओं के माध्यम से अपने शहर के लोगो के लिए सेवा के प्रोजेक्ट लगाएं । 

हमारे सदस्य खुद भी खुश रहे और दूसरों को भी खुशी दे ,यही जिंदगी है । समाज का कोई भी व्यक्ति अभाव में जीवन न जिये जितना हो सके हम अपने संगठन के माध्यम से मदद करें । यही हमारे संगठन का उद्देश्य है । 

इस अवसर पर ऐलनाबाद के पूर्व अध्यक्ष dr रामकिशन कम्बोज व सिरसा शाखा के सदस्य निर्मल बजाज को सेवा रत्न की उपाधि से भी नवाजा गया । 

इस मौके पर राष्ट्ररीय अध्यक्ष इन्द्र ग़ोयल,डॉ योगेश बिदानी संरक्षक,मीडिया प्रभरी राजेन्द्र सपड़ा,सचिव सन्दीप भाटिया, उपाध्यक्ष एडवोकैट मुकेश वर्मा,हिसार शाखा अध्यक्ष विनोद ग़ोयल,कोआहाध्यक्ष सुमित मित्तल,सिरसा सचिव संजीव मेहता,कोशाध्यक्ष पवन नरूला, हरीश कटारिया आदि मौजूद रहे ।

सांसद विक्रमजीत साहनी ने राहत सामग्री वितरित करने  हेतु,  बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया

  • सांसद विक्रमजीत साहनी ने राहत सामग्री वितरित करने हेतु, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया उन्होंने गंभीर रूप से प्रभावित गांव बुर्ज का दौरा किया और स्थानीय लोगों की मांग के अनुसार भविष्य की सुरक्षा के लिए बांध बनाने के लिए 50 लाख रुपये का अनुदान दिया
  •  बाढ़ पीड़ितों के लिए आश्रय, खाद्य किट, दवाएं, पशुधन और अन्य सुरक्षा उपकरण के लिए बाढ़ टेंट दान किए गए

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 13जुलाई :

राज्यसभा सांसद और सन फाउंडेशन के अध्यक्ष विक्रमजीत सिंह साहनी ने रोपड़ और उसके आसपास बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करते हुए सबसे अधिक प्रभावित गांव अवानकोट, कीरतपुर साहिब दाना मंडी और आनंदपुर साहिब में राहत सामग्री वितरित की।  

उन्होंने गंभीर रूप से प्रभावित गांव बुर्ज का दौरा किया और स्थानीय लोगों की मांग के अनुसार भविष्य की सुरक्षा के लिए बांध बनाने के लिए 50 लाख रुपये का अनुदान दिया।

राहत सामग्री को यहां सेक्टर 35 स्थित किसान भवन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। 

पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के दौरे के दौरान विक्रमजीत सिंह साहनी के साथ थे।

श्री साहनी ने अस्थायी आश्रयों के रूप में काम में आने वाले 50 विशाल वॉटर प्रूफ टेंट दान किए, जिनमें किसी भी समय 1000 से अधिक लोग रह सकते हैं।  इन खाद्य पैकेटों के साथ-साथ तत्काल राहत के लिए स्वच्छ पेयजल, बुनियादी दवाएं, मच्छर भगाने वाली दवाएं आदि सन फाउंडेशन के 100 से अधिक स्वयंसेवकों के माध्यम से वितरित की गईं।

प्रभावी राहत कार्य के लिए राहत कर्मियों और स्वयंसेवकों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने हेतु श्री.  साहनी ने  1000 रेनकोट, 1000 गम बूट, 1000 दस्ताने, 100 लाइफ जैकेट और 500 सुरक्षा गियर और विभिन्न अन्य आवश्यक सामग्री वितरित की।

लगातार हो रही बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले पशुओं के लिए 600 क्विंटल चारे की भी व्यवस्था श्री साहनी द्वारा की गई।  उन्होंने कहा कि क्षेत्र में ज्यादातर सीमांत किसान हैं, जिनकी आजीविका इन पशुओं पर निर्भर करती है और बाढ़ का पानी कम होने के बाद पीड़ितों के जीवन को सामान्य स्थिति में वापस लाने में मदद करने के लिए मवेशियों का स्वास्थ्य महत्वपूर्ण है।

 मौके पर कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए श्री साहनी ने वर्तमान परिस्थितियों में उनके निरंतर प्रयासों के लिए उन्हें धन्यवाद दिया और राहत कार्य की दिशा में उनके प्रयासों की सराहना की।

श्री साहनी ने यह भी कहा कि पंजाब कठिन दौर से गुजर रहा है, लेकिन जैसा कि इतिहास गवाह है, पंजाब में विपरीत परिस्थितियों से लड़ने की और जीतने की क्षमता है । एक बार फिर यह दोहराया जाएगा और हम सभी सामूहिक रूप से इस प्राकृतिक आपदा से उत्पन्न प्रतिकूल परिस्थितियों पर विजय प्राप्त करेंगे और अंतिम प्रभावित व्यक्ति तक राहत पहुंचाएंगे ।

श्री साहनी ने कहा कि ‘सन फाउंडेशन सभी बाढ़ प्रभावितों को हर संभव राहत प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है और हमारे सभी कार्यकर्ता इस मुश्किल की घड़ी में समर्पित रूप से सामूहिक प्रयास करते हुए राहत कार्य करते रहेंगे ।

सुधा दीपक की काव्य पुस्तक ‘हीरथ’ का विमोचन हुआ

‘हीरथ’ की कविताओं पर बनी फिल्म ‘द सहगल हाउस’ 15 जुलाई को दिखाई जाएगी

चंडीगढ़, 13 जुलाई, 2023: 

द नैरेटर्स परफॉर्मिंग आर्ट्स सोसाइटी के एक संगठन, कलाक्षेत्र द्वारा चंडीगढ़ के नोवोटेल होटल में आयोजित एक प्रेस वार्ता में, सुधा दीपक द्वारा लिखित अंग्रेजी कविताओं की किताब ‘हीरथ’ का अनावरण किया गया। पुस्तक विमोचन के अवसर पर कवयित्री सुधा दीपक और द नैरेटर्स की संस्थापक व निदेशक निशा लूथरा ने किताब के बारे में प्रेस से चर्चा भी की।  प्रेस वार्ता में घोषणा की गई कि चुनिंदा दर्शकों की मौजूदगी में, 15 जुलाई को शाम 6 बजे टैगोर थिएटर में, निशा लूथरा द्वारा निर्देशित और किताब की कविताओं पर आधारित फिल्म ‘द सहगल हाउस’ दिखाई जाएगी।

इस बीच, कवयित्री ने अपने काव्य संग्रह ‘हीरथ’ का विवरण साझा करते हुए कहा कि ‘हीरथ’ का अर्थ है किसी चीज़ के लिए अतृप्त और गहरी लालसा। किताब की सभी कविताएं शीर्षक के अनुरूप हैं और इनका बहुत गहरा अर्थ है, जो इन्हें पढ़ने पर समझ में आ जाएगा। अभिषेक पब्लिकेशन द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक में 61 कविताएं हैं जो प्रसंगात्मक हैं और कवयित्री के जीवन के विभिन्न चरणों में हुए अनुभवों को बयां करती हैं। प्रत्येक कविता के साथ अनुभव सोम द्वारा बनाए गए चित्र हैं। किताब का आवरण भी उन्होंने ही डिजाइन किया है।

कवयित्री सुधा दीपक मूल रूप से दिल्ली की हैं और एक गृहिणी हैं। वह योग और संगीत में प्रशिक्षित हैं। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, “वर्षों पहले, मेरी करीबी दोस्त मीनाक्षी वर्मा ने मुझे अपने विचारों को शब्दों में ढालने के लिए प्रेरित किया था। हालांकि, मैं आलस के चलते टालमटोल करती रही, जिससे कविताएं लिखने में देरी हुई। मुझे ख़ुशी है कि डॉ. विमल कालिया द्वारा लिखित दो पुस्तकों की समीक्षा लिखने के दौरान मुझे अपनी कविताएं लिखने के लिए आवश्यक प्रोत्साहन मिला। फिर मैंने अपनी कविताएं संकलित कीं। कविताओं की सादगी निशा लूथरा को बड़ी पसंद आई और उन्होंने इन्हें प्रकाशित करने का बीड़ा उठाया। उन्होंने 8 कविताएं चुनीं और ‘हीरथ’ शीर्षक की मूल भावना- किसी के घर के लिए गहरी लालसा, के आधार पर पात्रों और पटकथा का तानाबाना बुना।

निशा लूथरा ने कहा, “व्यक्तिगत बातचीत के दौरान मुझे सुधा की कविताएं बेहद अच्छी लगीं। उनके काव्य संग्रह के सार ने मेरे मन पर गहरा प्रभाव डाला। मैंने उन्हें प्रकाशित करने का फैसला किया और कुछ चुनिंदा कविताओं के इर्द-गिर्द एक कहानी ‘द सहगल हाउस’ लिखी। यह एक ऐसी कहानी है जो बुनियादी मानवीय रिश्तों के साथ जुड़ी मानवीय भावनाओं के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म परिवार के किरदारों के साथ-साथ विभिन्न भावनात्मक प्रसंगों के इर्द-गिर्द घूमती है। प्रत्येक काव्य पाठ के साथ, पारिवारिक बंधन की कई परतें दर्शकों के सामने उभरती हैं और उनके मन में अगले अध्याय के बारे में आस जगाती हैं।

“मेरे लिए यह सम्मान की बात है कि निशा ने मेरी कविताओं को कहानी के लिए चुना। ऐसा पहली बार है कि निशा ने पटकथा लिखने के लिए कविताओं को आधार बनाया। उन्होंने कलाकारों के साथ शूटिंग और पोस्ट-प्रोडक्शन के साथ इन्हें एक फिल्म में बदल दिया। अधिकांश कविताएं हमारे जीवन के विभिन्न चरणों में और अलग-अलग स्थितियों में, विभिन्न अहसासों के बारे में हैं। कुछ प्रेरक भी हैं, क्योंकि मूल रूप से, मैं एक मोटिवेशनल राइटर हूं। कुछ कविताएं दिल व दिमाग के बीच निरंतर संघर्ष को दर्शाती हैं। किताब तैयार होने में एक साल लग गया, क्योंकि मैं धीरे-धीरे लिखती हूं और मैं तभी कलम उठाती हूं जब अंदर से कुछ महसूस होता है। इन सबमें ‘आंसू’ कविता मेरे दिल के सबसे करीब है, ” सुधा ने कहा।

निशा ने प्रेस वार्ता में कहा कि फिल्म में दिव्या शर्मा, दिवजोत गुलाटी, अनुराग वर्मा, मुग्धा अरोड़ा, शिवानी कश्यप, सुरजीत सिंह और पुनीत ने अभिनय किया है। कृष्णा ने इसका संपादन किया है। एसएस सिद्धू, अनुज बिरवान, राजन के बथेजा, और नीना भटनागर क्रमशः फोटोग्राफी निदेशक (डीओपी), सहायक छायाकार, सहायक निदेशक और मेकअप कलाकार हैं। फिल्म का संगीत गगनीत सिंह और हितेश गिरि ने दिया है। द नैरेटर्स ने अपनी बात कहने के लिए हमेशा ही कथा माध्यम को चुना है। अपनी दो अन्य फिल्मों (‘बृंदा’ और ‘आउटसाइड द सेफहाउस’) की भांति, यह फिल्म भी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोहों में भेजी जाएगी। शनिवार, 15 जुलाई को कला प्रेमियों को फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग का इंतजार रहेगा, जिसके बाद काव्य पुस्तक का विशेष लॉन्च होगा।

किसानों की बर्बाद हुई फसलों का 25 से 30 हजार रुपए एकड़ के हिसाब से मुआवजा दे सरकार: कर्मवीर सिंह बुट्टर

भाषणों की राजनीति कर रही है भाजपा सरकार : एडवोकेट कर्मवीर बुट्टर

   सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 13 जुलाई :

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं कुरुक्षेत्र लोकसभा उपाध्यक्ष एडवोकेट कर्मवीर सिंह बुट्टर ने पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ हल्का रादौर की विभिन्न कालोनियों व गांवों का का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुना और उनका समाधान करवाने के लिए मौजूदा सरकार तक उनकी बात पहुंचाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कासंपुर,मायापुरी, बैंक कालोनी,अशोक नगर ,राम नगर भुरिया कालोनी में जल भराव के समाधान व कच्ची सड़कों को तुरंत पक्का करने की सरकार से मांग की

। इस बारे में जानकारी देते हुए एडवोकेट कर्मवीर सिंह ने बताया कि रादौर हल्का के गाँव एवं कालोनियों के हालात बद से बदतर हैं अधिकतर क्षेत्र बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हो चुका है। उन्होंने बताया कि पिछले कई दिनों से लगातार चल रही बारिश ने स्थानीय प्रशासन और मौजूदा सरकार के दावों की पोल खोल कर रख दी है। बुट्टर ने कहा कि मौजूदा सरकार भाषणों की राजनीति कर रही है परंतु धरातल पर विकास कार्य शून्य दिखाई दे रहे हैं।

बुट्टर ने कहा कि इन क्षेत्रों में पानी की निकासी व्यवस्था खराब होने के कारण बारिश का पानी लोगों के घरों में पानी घुस चुका है जिससे स्थानीय लोग नरकीय जीवन व्यतीत कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हल्का रादौर का यह क्षेत्र निगम प्रशासन के अंतर्गत आता है परंतु निगम की ओर किसी प्रकार की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है। कच्ची गलियों, बंद पड़े नालों तथा सीवरेज व्यवस्था से वंचित इन लोगों ने कई बार निगम और स्थानीय प्रशासन से गुहार लगाई परन्तु कोई कार्यवाही नहीं हुई। कर्मवीर ने बताया कि इसके अलावा उन्होंने हल्का रादौर के बाढ़ प्रभावित विभिन्न गांवों में जाकर पानी से बर्बाद हुई फसलों का जायजा भी लिया, जिसमें उन्होंने सरकार से मांग की है कि किसानों की खराब फसलों का मुआवजा जल्द दिया जाए तथा 25 से 30 हजार रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा राशि सुनिश्चित की जाए ताकि किसानों के नुकसान की भरपाई हो सके और वह अगली फ़सल तैयार करने के लिए सक्षम बन सकें।

मौके पर रूक्मणी कश्यप , प्रदीप कुमार, राजाराम ,अवनीश त्यागी आदि मौजूद रहे। 

कालका शहर की कुछ कालोनियों में पानी की सप्लाई ठप्प, जनता परेशान

जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा टैंकरों से की जा रही पानी की सप्लाई

सुभाष कोहली, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालका – 13जुलाई : 

तीन दिन लगातार हो रही मूसलाधार बारिश थमने पर लोगों ने राहत की सांस ली, परंतु तेज बारिश के चलते कई जगहों पर पानी की पाइपलाइन टूट गई। इस कारण लोगों को पानी की कमी से जूझना पड़ रहा है। कालका स्थित बसंत विहार-शर्मा कालोनी निवासी जानकी प्रसाद, उर्मिला उपाध्याय, राहुल राणा, मन्नत, नवीन सिंघल, चन्द्रकान्त शर्मा, हैप्पी, बिमला ग्रोवर, मधु शर्मा, सुभाष चंद्र, आदि का कहना है कि घरों में पानी नहीं होने से लोगों को बर्तन साफ करने, नहाने, कपड़े धोने आदि के लिए बेहद दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा है, जबकि आजकल के सीजन में हर घर में पानी की ज्यादा जरूरत होती है। यदि जनस्वास्थ्य विभाग का टैंकर किसी गली में आता है, तो वहां पर लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो जाती है, 2 या 3 बाल्टी ही मिल पाती है, जिससे जरूरत के हिसाब से पानी लोगों को नहीं मिल पा रहा है। कुछ लोगों का आरोप है कि राजनीतिक पार्टियों के नेताओं व जान-पहचान वालों के कहने पर पानी के टैंकर गलियों में आ रहे हैं, परंतु आम जनता परेशान हो रही है। 

विकास विहार के कुछ लोगों ने बताया कि पानी की मांग बढ़ने से टैंकर मालिकों ने भी पानी के टैंकर के रेट बढ़ा दिए हैं। अमीर आदमी तो पैसे देकर टैंकर मंगवा कर गुजारा कर रहे हैं, लेकिन गरीब आदमी कैसे गुजारा करे। इलाके की पानी की समस्या को लेकर संगीता चौधरी आज जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ व जेई से मिली और लोगों की समस्या से उन्हें अवगत करवाया। विभाग के जेई गुरमीत सिंह ने उन्हें बताया कि भारी बारिश के कारण कुछ स्थानों पर पाइपलाइन टूट गई है, जिस कारण पानी की सप्लाई में दिक्कत आ रही है। विभाग के कर्मचारी युद्धस्तर पर कार्य कर रहे हैं, अभी 2 दिन ओर लगेंगे उस उपरांत पानी की रेगुलर सप्लाई बहाल कर दी जाएगी। संगीता का जनस्वास्थ्य विभाग एवमं एसडीएम से अनुरोध है कि जल्द से जल्द इस जनसमस्या का  समाधान करवाया जाए।

संवाददाता द्वारा बातचीत करने पर जनस्वास्थ्य विभाग के जेई गुरमीत सिंह ने बताया कि शहर के कुछ एरिया जैसे बसंत विहार, शर्मा कालोनी, हाउसिंग बोर्ड, शक्ति नगर, शांति नगर, राम नगर में पानी की सप्लाई प्रभावित हुई है। लोगों की मांग पर कल दिनांक 12 जुलाई को 75 टैंकर्स विभिन्न जगहों पर भेजे गये थे। आज पांच टैंकर्स सप्लाई करने के लिए लगाये हुए हैं, लोगों की मांग पर टैंकर भेजे जा रहे हैं। 2 दिनों के बाद कार्य पूरा होने पर पानी की सप्लाई बहाल होने की उम्मीद जताई जा रही है।

विश्वास फाउंडेशन ने बांटे सिविल अस्पताल सेक्टर 6 पंचकूला में पौधे  

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 13 जुलाई :

विश्वास फाउंडेशन द्वारा आज सिविल अस्पताल सेक्टर 6 पंचकूला में निशुल्क पौधा वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। 150 पौधे अस्पताल प्रांगण में एसएमओ डॉक्टर रीटा कालरा, विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास, इंचार्ज ब्लड बैंक डॉक्टर अमित सम्मी व इंचार्ज मेंटेनेंस विनोद द्वारा मिलकर लगाए गए। इसके साथ साथ संस्था द्वारा डाक्टरों, स्टाफ व आने जाने वाले लोगों को लगभग 350 पौधे वितरित किए गए। यह पौधे अस्पताल प्रांगण में ओपीडी के पास पार्क व अस्पताल के बाहर बांटे गए। 

विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास व एसएमओ रीटा कालरा ने बताया कि मकसद हरियाली के प्रति समाज में जागरुकता बढ़ाना और पर्यावरण संतुलन में योगदान देना है। इससे प्रदूषण कम करने में तो मदद मिलेगी ही, वातावरण में आक्सीज़न की मात्रा भी बढ़ेगी। इसके पीछे सोच यही है कि हरियाली को बढ़ावा देने के लिए समाज में जागरुकता लाई जाए।

विश्वास फाउंडेशन चाहता है कि बरसात के मौसम से पहले ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाए जाएं जो आगे चलकर बड़े और घने वृक्ष बनें। इनमें 12 तरह की किसम के पौधे बांटे गए जिसमें की आंवला, इमली, जामुन, अर्जुन, सहजन, जकरंडा, गुलमोहर, बेल, सिमभल, कचनार, शहतूत व जंगली नीम थे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को फायदा मिल सके।

इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से ऋषि सरल विश्वास, ऋषि मोहित विश्वास, पवन मनचन्दा, हर्ष मनचन्दा, सत्य भूषण खुराना, रणधीर सिंह, विशाल कुँवर मौजूद रहे।