प्रदेश अध्यक्ष संयोग माहेश्वरी व पूर्व अध्यक्ष पंकज माहेश्वरी सम्मानित

डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालांवाली- 13 जुलाई :

माहेश्वरी युवा संगठन कालांवाली की नए सत्र की पहली मीटिंग नवयुकत प्रधान तरूण माहेश्वरी व सचिव गौरव माहेश्वरी की अध्यक्षता में सीजन रिजोर्ट कालावांली में हुई इस मीटिंग में हरियाणा पंजाब हिमाचल जम्मू कश्मीर प्रादेशिक माहेश्वरी युवा संगठन के अध्यक्ष संयोग माहेश्वरी व कालावांली पूर्व अध्यक्ष पंकज माहेश्वरी ने विशेष तौर पर शिरकत की

माहेश्वरी युवा संगठन कालांवाली के मीडिया प्रभारी मोहन माहेश्वरी ने बताया कि सवसे पहले भगवान शिव का नाम लेकर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रदेश अध्यक्ष संयोग माहेश्वरी व कालावांली पूर्व अध्यक्ष व युवा समाजसेवी पंकज माहेश्वरी को सम्मानित किया गया अध्यक्ष संयोग माहेश्वरी ने अपने संबोधन में कहा कि समाज के सभी लोगों को एकजुट होकर कार्य करने चाहिए ताकि अपनी एकता का पता चले आप सभी की एकता के कारण आज मैं प्रदेश अध्यक्ष वना हु

इसके बाद पूर्व अध्यक्ष पंकज माहेश्वरी ने कहा कि उन्होंने अपने कार्य काल में समाज को एकजुट करने का काम किया है मेरे कार्य काल में आप सब ने मेरा वहुत सहयोग दिया है मैं हमेशा आप सब का आभारी रहूंगा पूर्व अध्यक्ष पंकज माहेश्वरी ने नई टीम को वधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है नवयुकत प्रधान तरूण माहेश्वरी ने कहा कि वह पूरी टीम को साथ लेकर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने का काम करेंगे

इस मौके पर उपप्रधान मोहित माहेश्वरी, सचिव गौरव माहेश्वरी, मीडिया प्रभारी मोहन माहेश्वरी, सांस्कृतिक मंत्री क्रिश माहेश्वरी, खेल मंत्री हरश माहेश्वरी, अमित माहेश्वरी , सुमित माहेश्वरी,दीपक माहेश्वरी मौजूद थे

बिहार में लाठीचार्ज, BJP नेता की मौत विजय कुमार सिंह जहानाबाद जिला भाजपा पार्टी में महामंत्री के पद पर कार्यरत थे

भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को शिक्षक, रोजगार समेत कई मुद्दों को लेकर विधानसभा मार्च का ऐलान किया था इसको लेकर सुबह से ही प्रशासन भी पटना के मुख्य चौक चौराहों पर पूरी तरीके से अलर्ट मोड पर थी। भारतीय जनता पार्टी का गांधी मैदान से विधानसभा के लिए पैदल मार्च लगभग 12:30 में गांधी मैदान से निकला लेकिन डाक बंगला चौराहा आते आते तमाम नेताओं और कार्यकर्ताओं को प्रशासन ने रोक दिया। बीजेपी नेताओं को रोकने के लिए बिहार पुलिस के साथ-साथ सैप के जवानों की तैनाती की गई थी। इसके साथ मजिस्ट्रेट, सिटी एसपी और डीएसपी भी मौके पर मौजूद थे। पटना के डाकबंगला चौराहे पर भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हल्की नोकझोंक भी हुई और देखते ही देखते लाठीचार्ज हो गया।

Bihar BJP Leader Death LIVE: बीजेपी के मार्च पर लाठीचार्ज, जिला महासचिव की  मौत; PMCH में सुरक्षा बढ़ी, सुशील मोदी-शाहनवाज पहुंचे Bihar BJP Teachers  Protest Live today Patna ...
बीजेपी के मार्च पर लाठीचार्ज, जिला महासचिव की मौत

राजवीरेंद्र वशिष्ठ, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़/पटना – 13जुलाई :

पटना में गुरुवार को भाजपा द्वारा आयोजित विरोध-प्रदर्शन एवं विधानसभा का घेराव में पुलिस के द्वारा किए गए लाठीचार्ज में हुई भगदड़ में जहानाबाद जिले के भाजपा के महामंत्री विजय कुमार सिंह की मौत हो गई। विरोध प्रदर्शन में पटना के डाक बंगला चौराहे पर हुई भगदड़ के बाद भाजपा के लोगों ने विजय सिंह को इलाज के लिए पटना पीएमसीएच ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक विजय कुमार सिंह जहानाबाद जिला भाजपा पार्टी में महामंत्री के पद पर कार्यरत थे।

राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने बताया कि बीजेपी के जहानाबाद के महामंत्री विजय कुमार सिंह पर प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने लाठियाँ चलाई। जिसके बाद वह रोड पर गिर गए और उनके माथें पर चोट आई। लेकिन रोड पर गिरने के बाद भी पुलिस उनपर लाठियाँ बरसाती रही। गंभीर रूप से घायल अवस्था में उन्हें तारा नर्सिंग होम भेजा गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद फिर उन्हें पीएमसीएसच भेजा गया मगर वहाँ भी डॉक्टरों ने उन्हें मृत ही बताया।

बिहार पुलिस ने विधानसभा तक होने जा रहे इस मार्च को रोकने के लिए भाजपा नेताओं पर आँसू गैस और पानी भी बरसाया था। लेकिन जब इन सबसे मार्च हीं रुका तो इन्होंने भाजपा नेताओं पर लाठी-चार्ज शुरू कर दिया। इस दौरान पुलिस ने भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्नीवाल और बिहार के विरक्ष विजय कुमार सिन्हा को भी पीटा। खबरों में बताया जा रहा है कि सिग्रीवाल को सिर में गंभीर चोटें आई गहैं। वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, पूर्व डिप्टी सीएम रेनू देवी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

  • बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार ने अपराधी की तरह मेरे भाई की हत्या करवाई है। बीजेपी इस हत्या का बदला लेगी। जिस तरह लाठी चलवाने का काम किया गया, आंसू गैस चलाने का काम किया गया, इससे स्पष्ट है कि नीतीश कुमार भाजपा के लोगों की हत्या करवाना चाहते हैं।
  • लाठीचार्ज पर आरजेडी एमएलसी सुनील कुमार सिंह ने कहा कि टिकट कंफर्म करवाने के लिए भी हो सकता है बीजेपी नेता ने खुद को पिटवाया हो। उन्होंने कहा कि प्रशासन को जबरन उत्तेजित कीजिएगा तो ये हाल होगा ही।
  • जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार ने कहा कि कानून का पालन तो करना ही होगा। डाक बंगला का क्षेत्र प्रतिबंधित है। कानून का सम्मान करना चाहिए।
  • बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा ने ट्वीट कर कहा, भाजपा कार्यकर्ताओं पर पटना में हुआ लाठीचार्ज राज्य सरकार की विफलता और बौखलाहट का नतीजा है। महागठबंधन की सरकार भ्रष्टाचार के किले को बचाने के लिए लोकतंत्र पर हमला कर रही है। जिस व्यक्ति पर चार्जशीट हुई है, उसको बचाने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री अपनी नैतिकता तक भूल गए हैं।
  • नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि हमारे शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। हमें खदेड़ा जा रहा है।
  • एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट शशिभूषण कुमार और सिपाही पवन पर पत्थर और मिर्ची पाउडर फेंका गया है।
  • बीजेपी विधायक नीरज कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार लोकतंत्र की हत्या करवा रहे हैं। लाठीचार्ज की जा रही है, लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं।
  • बीजेपी के प्रदर्शन को रोकने के लिए गांधी मैदान से आईटी गोलबंर तक 40 मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी। गांधी मैदान, डाक बंगला चौराहा, इनकम टैक्स गोलंबर, भाजपा ऑफिस के पास, आर ब्लॉक और विधानसभा के पास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए।

वीरेश शांडिल्य ने एसपी से बात कर डिप्टी मेयर व अन्य की गिरफ्तारी को बताया गलत, सभी को किया रिहा

  • शांडिल्य डिप्टी मेयर राजेश मेहता, पार्षद फ़क़ीर चंद व जसबीर सहित विनोद धीमान को मिलने थाना पहुंचे, एसपी के आदेश पर सभी रिहा
  • 5 दिन से बिजली न होने पर धरने पर बैठे थे , बिजली बोर्ड के अधिकारी गिरफ्तार हों, अनिल विज की पुलिस जनता के साथ एसपी ने यह साबित किया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, अम्बाला – 13 जुलाई :

विश्व हिन्दू तख्त के अंतरराष्ट्रीय प्रमुख व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य आज डिप्टी मेयर राजेश मेहता ,पार्षद जसबीर, पार्षद फ़क़ीर चंद ,विनोद धीमान सहित अन्य लोगो की गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थन में उतरे और अपने सथियो सहित अम्बाला शाही के थाना प्रभारी नरेंद्र राणा को मिले और कहा कि 5 दिन से बिजली नही,पानी नही लोग व छोटे बच्चे आज भी छतों पर बैठे और बिजली बहाल करने की मांग करने पर राजेश मेहता व अन्य जनप्रतिनिधियों को गिरफ्तार कर लेना दुःख का विषय है।

शांडिल्य ने डिप्टी मेयर सहित तमाम लोगो की आवाज उठाने वालों को रिहा करने की मांग की व तकरीबन 4 घंटे वीरेश शांडिल्य सैंकड़ो लोगो के साथ रहे और विश्व हिन्दू तख्त व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया की तरफ से सभी को समर्थन दिया और कहा कि जनता की लड़ाई पुलिस के साथ नही बल्कि बिजली बोर्ड के अधिकारियों के साथ है जो खट्टर सरकार की छवि की धज्जियां उड़ा रहे हैं और स्थानीय स्तर पर नही एसई व बिजली बोर्ड के चेयरमैन आईएएस पीके दास भी 5 दिन से गीता नगरी, पालिका विहार, न्यू शिवालिक विहार, शिवालिक विहार, तंदुरा बाजार, बिजली, राम नगर, पुरानी अनाज मंडी, कबीर नगर, घेल रोड क्षेत्र में लाइट नही और बिजली वाले जनता का मजाक बना रहे हैं ऐसे में लोगो के पास बिजली बोर्ड के खिलाफ सड़को पर उतरने के इलावा कोई चारा नही था लेकिन पुलिस को किसी के दबाब में आकर जनता के खिलाफ कोई कार्रवाई नही करनी चाहिए।

विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने थाने से ही एसपी जशनदीप सिंह रंधावा से फोन पर बातचीत की ओर कहा कि डिप्टी मेयर राजेश मेहता व चुने पार्षदों सहित जनता को बिजली बोर्ड के बाहर से गिरफ्तार करने की बात को अनुचित बताया और कहा कि इससे पुलिस की छवि खराब होगी व जनता और भड़केगी इसलिये इन सब को एसपी रिहा करने के आदेश दें और बिजली बोर्ड के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की शांडिल्य ने एसपी से बातचीत कर मांग उठाई और उन्होंने असीम गोयल को नसीहत दी कि वो आपदा की घड़ी में पुलिस का दुरुपयोग न करें और ना ही जनता पुलिस के खिलाफ है जनता तो आज विधायक असीम गोयल के खिलाफ है क्योंकि जनता जीवन नरक बन चुका है। एसपी जशनदीप रंधावा ने वीरेश शांडिल्य को आश्वासन दिया था कि जो भी होगा और निष्पक्ष होगा पुलिस किसी के खिलाफ गलत कार्रवाई नही करेगी और शाम 5 बजे डिप्टी मेयर सहित सभी को पुलिस ने रिहा कर दिया।

शांडिल्य ने कहा कि एक बार फिर अनिल विज की पुलिस ने साबित किया कि वो सच के साथ हैं और पुलिस का कोई दुरुपयोग अनिल विज के राज में नही हो सकता। वीरेश शांडिल्य ने थाने से बाहर आकर सैंकड़ो लोगो को आश्वासन दिया कि जल्द ही डिप्टी मेयर राजेश मेहता , पार्षद फकीर चंद, पार्षद जसबीर,विनोद धीमान , सुधीर गोयल व अन्य सभी को रिहा किया जाएगा।

साथ ही वीरेश शांडिल्य ने असीम गोयल को चेतावनी दी कि राजनीतिक प्रभाव से अगर उसने किसी अन्य पार्टी के लोगो व आप जनता को केस दर्ज कर डराने का प्रयास किया तो सारे शहर का भाई चारा एक है।अम्बाला सिटी विधानसभा के लोग अब असीम गोयल की असलियत जान चुके हैं। लोग 5 दिन से मर मर कर जी रहे लाइट नही,पानी नही, घरों में पानी घुसा है और खाने को कुछ नही ओर जनता की आवाज उठाने वालों को पुलिस को भेज गिरफ्तार करवाने की साजिश व हिम्मत फिर न करे अन्यथा पूरा शहर इकट्ठा होकर उसके दरवाजे पर बैठ जाएगा ।

विश्व हिंदू तख्त व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया ने घोषणा की यदि तुरंत बिजली पानी बहाल न हुआ और लोगो के घरों से पानी न निकाला गया तो वह पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट में डीसी व बिजली बोर्ड के चेयरमैन व बिजली बोर्ड के एसई के खिलाफ जनहित याचिका दायर करेंगे

हाईकोर्ट में 13 को ओमप्रकाश कालवा सीवरेज घोटाला की सुनवाई अधूरी रही

करणीदान सिंह राजपूत, डेमोक्रेटिक फ्रंट, सूरतगढ़ – 13 जुलाई :

सूरतगढ़ सीवरेज घोटाले के मामले में ओमप्रकाश कालवा की प्रार्थना पर राजस्थान उच्च न्यायालय में आज 13 जुलाई को सुनवाई शुरू हुई। काफी समय तक सभी पक्षों के आरग्युमेंट्स हुए लेकिन अदालत की सुनवाई का समय समाप्त हो गया।

 अब बाकी आरग्युमेंट्स कल 14 जुलाई को होंगे और 14 जुलाई को ही निर्णय आने की संभावना है।

सूरतगढ़ जिले की आशा पक्की हुई, पूजा छाबड़ा के नेतृत्व में रामलुभाया से वार्ता

करणीदान सिंह राजपूत, डेमोक्रेटिक फ्रंट, सूरतगढ़ – 13 जुलाई :

सूरतगढ़ जिला बनाओ अभियान को गतिमान बना मुख्यमंत्री तक वार्ता कर चुकी पूजा छाबड़ा के नेतृत्व में आज अध्यक्ष श्री रामलुभाया नये जिला बनाने वाली समिति से वार्ता हुई। रामलुभाया ने एक घंटे की वार्ता के बाद कहा कि इसकी रिपोर्ट बना कर शीघ्र ही मुख्यमंत्री जी को पेश कर दी जाएगी।

 शराबबंदी नशामुक्ति आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पूर्व में दिया ज्ञापन  आज पुनः श्री रामलुभाया को सौंपा जिस पर आज मिलने वाले प्रतिनिधियों के हस्ताक्षर थे। शहीद गुरूशरण छाबड़ा और वरिष्ठ पत्रकार के 1970 से सूरतगढ़ को जिला बनाने की मांग शुरू करने का इस ज्ञापन के प्रारंभ में उल्लेख है।

सूरतगढ़ जिला बनाने में कौन कौन से क्षेत्र शामिल किए जा सकते हैं। इसका ब्यौरा सुझावों में दिया गया। सूरतगढ़ में आसपास के क्षेत्र सूरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र, श्रीबिजयनगर का क्षेत्र, पल्लू क्षेत्र, महाजन का क्षेत्र आदि। 

वार्ता में पूजा छाबड़ा के अलावा मनरेगा गंगानगर के लोकपाल अनिल धानुका, व्यापार मंडल सूरतगढ़ के अध्यक्ष सुरेंद्र छाबड़ा, अरोड़वंश कल्याण समिति के अध्यक्ष दीपक भाटिया, आंदोलनकारियों मेंओम सोमानी, किसान नेता अमित कल्याणा,लीलाधर फौजी,गुरूशरण छाबड़ा और पूजा छाबड़ा के आंदोलनों के सहयोगी बाबूसिंह खीची आदि ने भाग लिया। वार्ता में जैतसर के प्रतिनिधि भी थे। वार्ता में भाग लेने ज्ञापन देने वालों के छायाचित्र प्रस्तुत हैं।

यह वार्ता मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर ही आयोजित हुई थी और इसकी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को शीघ्र ही प्रस्तुत की जाएगी।

यह फाइनल वार्ता हुई है जिसके सुपरिणाम आएंगे। सूरतगढ़ के जिला बनने की संभावना पक्की हुई है।

पूजा छाबड़ा हर स्तर पर और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के हाथ में कागजात पूर्व में भी दे चुकी थी। अशोक गहलोत के आवास पर सात जुलाई को हुई वार्ता में स्वयं मुख्यमंत्री ने ही आज होने वाली वार्ता का कहा था। पूजा को कहा था कि आप स्वस्थ हो जाओ तब रामलुभाया जी से वार्ता का करने का कह दूंगा। 

यह वार्ता सूरतगढ़ जिला बनाओ की महत्वपूर्ण फाइनल वार्ता हुई है 

File Photo : Patient of ICU(Poja Chhabra) went to CM’s Place to meet him

पूजा ने इस अभियान को 15 दिन आमरण अनशन और बाद में अन्न त्याग ( 53 दिन) करने के बाद भीषण गर्मी में गांवों में भ्रमण कर सरकार को और मुख्यमंत्री को प्रभावित कर दिया। अन्न त्याग का अनशन तो 7 जुलाई को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ही फलों का रस पिला कर समाप्त करवाया था। मुख्यमंत्री ने उस समय यह आश्वासन दिया था कि अब जब भी नये जिले बनेंगे तब सूरतगढ़ सबसे पहले होगा।

आज की वार्ता मुख्यमंत्री के दिए आश्वासन की ओर तीव्रता से बढने वाली है और  सूरतगढ़ जिला बनने की संभावनाएं पक्की हुई है।०0०

बलविंदर सिंह की याचिका हुई खारिज

संदीप सैंडी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़–13 जुलाई :

चंडीगढ़-सैक्टर 25 में मकानों के नक़ली कागज बनाकर बेचने वाले गिरोह के सरगनाओं में से एक बलविंदर सिंह उर्फ पाला राम को आज माननीय कोर्ट ने बड़ा झटका देते हुए उसकी और से कोर्ट में लगाई गई एंटी सेप्टिक जमानत याचिका खारिज कर दिया गया है, और साथ ही पुलिस को आदेश जारी किए गए हैं कि पुलिस जल्द से जल्द बलविंदर सिंह को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा करें, आपकों बता दें कि आम आदमी पार्टी के पार्षद पूनम संदीप कुमार ने कुछ महीनों पहले सैक्टर 25 कालोनी में मकानों के डुप्लीकेट कागज बनाकर बेचने के मामले में पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई गई थी,जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बलविंदर सिंह उर्फ पाला राम पर एफआईआर दर्ज की गई थी

आपकों बताते चलें कि सैक्टर 25 में खाली पड़े मकानों के एस्टेट आफिस अधिकारीयों के साथ मिलकर 200 से अधिक मकान खरीदे बेचे गए हैं, जिसका खुलासा तो इसके गिरफ्तार होने पर ही हो सकेगा, देखना होगा कि पुलिस अब कितनी तत्परता दिखाते हुए आरोपी बलविंदर सिंह को गिरफ्तार करती है ?

वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी के पार्षद पूनम संदीप कुमार ने गरीब लोगों के साथ हुई जालसाजी, धोखाधड़ी के खिलाफ लोगों को न्याय दिलवाने के लिए अपना वकील खड़ा किया गया है।

panchkula police

Police Files, Panchkula – 13 July, 2023

क्राइम ब्रांच नें हेरोइन तस्करी में 1 को किया काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 13 जुलाई :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार जिला में नशे की रोकथाम हेतु कडी कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई में क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 कर्मबीर सिंह के नेतृत्व में उसकी टीम नें नशीला पदार्थ हेरोइन 8.35 ग्राम सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सुरजमनी शर्मा पुत्र बेश राम वासी गांव सेगला जिला मंडी हिमाचल प्रदेश के रुप हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 12.07.2023 को क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 की टीम अपराधो की रोकथाम हेतु इण्ड्स्ट्रियल एरिया फेस-1 की तरफ मौजूद थी पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यकित सुरजमनी शर्मा वासी गाँव सेगला मण्डी हिमाचल प्रदेश जो कि अवैध नशीला पदार्थ हेरोइन का धंधा करता है जिस बारे सूचना प्राप्त करके पुलिस की टीम नें सेक्टर 14 पंचकूला से काबू किया । जिस व्यकित की तलाशी लेनें व्यकित के कब्जे से नशीला पदार्थ हेरोइन 8.35 ग्राम बरामद की गई । आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 14 में एऩडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ताकि मामलें आरोपी से पुछताछ करके नशीला पदार्थ हेरोइन की तस्करी करनें वालें मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया जा सके ।

बॉर के बाहर हवाई फायर व मैनेजर को धमकी देने के मामलें 3 आरोपी 8 दिन पुलिस रिमांड पर

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 13 जुलाई :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन नें एसीपी क्राईम अरविंद कम्बोज के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच सेक्टर 26 इन्सपेक्टर मोहिन्द्र सिंह व उसकी टीम नें दा एस्केप बॉर हवाई फायर व धमकी देनें के मामलें में 3 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान मनबीर सिंह उर्फ मनबीर राणा पुत्र थान सिंह वासी बरवाला उम्र 27 साल, गौरव उर्फ गब्बर पुत्र शिव पासवान वासी गाँव घरलाल दरवारा जिला मूंगर बिहार हाल मौली जाँगरा चण्डीगढ 25 साल तथा दिक्शांत उर्फ दीशु पुत्र राम सिंह वासी गाँव प्यारेवाला रायपुररानी जिला पंचकूला उम्र 18 साल के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपियो को 9 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 16.06.2023 को मैनेजर जितेन्द्र कुमार दा एस्केप बॉर सेक्टर 05 पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि उसके पास लगातार धमकी भरे कॉल व मैसेज आ रहे औऱ दिनांक 15.06.2023 को रात के करीब 11 बजे एक मोटरसाईकिल पर दो व्यक्ति सवार होकर आए और उन्होनें दा एस्केप पार्किंग में हवाई फायर करके भाग गये । जिस बारे थाना सेक्टर 05 में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स. की धारा 286, 506 भा.द.स तथा 25-54-59 आर्मज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें का आगामी अनुसधांन क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 पंचकूला के द्वारा अमल में लाया गया । जिस मामलें में क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 नें तीनो आरोपियो को रोपड जेल से प्राडक्शन वारंट पर लाया गया जिन आरोपियों नें स्टोर चलानें वालें व्यकित फिरौती की रकम ना देनें पर पैरो मे गोली मारी थी जिन आरोपियो को मौहाली पुलिस नें दिनाक 01.07.2023 को गिरफ्तार किया था । जिन आरोपियो को पंचकूला पुलिस कल दिनांक 12.07.2023 को प्राडक्शन वारंट पर लेकर आई है जिन आरोपियो अदालत में पेश करके 8 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया । ताकि आरोपियो से अन्य वारदातो का खुलासा किया जा सके ।

खुश रहना ही जिंदगी है,खुद भी खुश रहे और दूसरों को भी खुशी दें  : विनोद धवन

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट,सूरतगढ़ – 13 जुलाई :

देश सेवा में समर्पित प्रमुख सामाजिक व धार्मिक संस्था अखिल भारतीय सेवा संघ का 4 दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन उत्तराखंड के मंसूरी में सम्पन्न हुआ । 

इस सम्मेलन में अखिल भारतीय सेवा संघ के राष्टीय पदाधिकारियों समेत विभिन्न शाखाओं के पदाधिकारियों ने भाग लिया ।इसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष इन्द्र ग़ोयल व डॉ योगेश बिदानी ने संयुक्त रूप से की । 

मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि सम्मेलन में मुख्य वक्ता संस्थापक एवं महासचिव विनोद धवन रहे । उन्होंने सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य है कि समाज का हर व्यक्ति सुखी रहे ,हम हर वर्ष अपना ये सम्मेलन प्रकृति की वादियों में इसलिए करते है कि पूरा वर्ष जो पदाधिकारी कार्य करते है वो अपने परिवार के साथ खुश होकर  ऊर्जा अपने अंदर भरे और अपनी अपनी शाखाओं के माध्यम से अपने शहर के लोगो के लिए सेवा के प्रोजेक्ट लगाएं । 

हमारे सदस्य खुद भी खुश रहे और दूसरों को भी खुशी दे ,यही जिंदगी है । समाज का कोई भी व्यक्ति अभाव में जीवन न जिये जितना हो सके हम अपने संगठन के माध्यम से मदद करें । यही हमारे संगठन का उद्देश्य है । 

इस अवसर पर ऐलनाबाद के पूर्व अध्यक्ष dr रामकिशन कम्बोज व सिरसा शाखा के सदस्य निर्मल बजाज को सेवा रत्न की उपाधि से भी नवाजा गया । 

इस मौके पर राष्ट्ररीय अध्यक्ष इन्द्र ग़ोयल,डॉ योगेश बिदानी संरक्षक,मीडिया प्रभरी राजेन्द्र सपड़ा,सचिव सन्दीप भाटिया, उपाध्यक्ष एडवोकैट मुकेश वर्मा,हिसार शाखा अध्यक्ष विनोद ग़ोयल,कोआहाध्यक्ष सुमित मित्तल,सिरसा सचिव संजीव मेहता,कोशाध्यक्ष पवन नरूला, हरीश कटारिया आदि मौजूद रहे ।

सांसद विक्रमजीत साहनी ने राहत सामग्री वितरित करने  हेतु,  बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया

  • सांसद विक्रमजीत साहनी ने राहत सामग्री वितरित करने हेतु, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया उन्होंने गंभीर रूप से प्रभावित गांव बुर्ज का दौरा किया और स्थानीय लोगों की मांग के अनुसार भविष्य की सुरक्षा के लिए बांध बनाने के लिए 50 लाख रुपये का अनुदान दिया
  •  बाढ़ पीड़ितों के लिए आश्रय, खाद्य किट, दवाएं, पशुधन और अन्य सुरक्षा उपकरण के लिए बाढ़ टेंट दान किए गए

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 13जुलाई :

राज्यसभा सांसद और सन फाउंडेशन के अध्यक्ष विक्रमजीत सिंह साहनी ने रोपड़ और उसके आसपास बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करते हुए सबसे अधिक प्रभावित गांव अवानकोट, कीरतपुर साहिब दाना मंडी और आनंदपुर साहिब में राहत सामग्री वितरित की।  

उन्होंने गंभीर रूप से प्रभावित गांव बुर्ज का दौरा किया और स्थानीय लोगों की मांग के अनुसार भविष्य की सुरक्षा के लिए बांध बनाने के लिए 50 लाख रुपये का अनुदान दिया।

राहत सामग्री को यहां सेक्टर 35 स्थित किसान भवन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। 

पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के दौरे के दौरान विक्रमजीत सिंह साहनी के साथ थे।

श्री साहनी ने अस्थायी आश्रयों के रूप में काम में आने वाले 50 विशाल वॉटर प्रूफ टेंट दान किए, जिनमें किसी भी समय 1000 से अधिक लोग रह सकते हैं।  इन खाद्य पैकेटों के साथ-साथ तत्काल राहत के लिए स्वच्छ पेयजल, बुनियादी दवाएं, मच्छर भगाने वाली दवाएं आदि सन फाउंडेशन के 100 से अधिक स्वयंसेवकों के माध्यम से वितरित की गईं।

प्रभावी राहत कार्य के लिए राहत कर्मियों और स्वयंसेवकों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने हेतु श्री.  साहनी ने  1000 रेनकोट, 1000 गम बूट, 1000 दस्ताने, 100 लाइफ जैकेट और 500 सुरक्षा गियर और विभिन्न अन्य आवश्यक सामग्री वितरित की।

लगातार हो रही बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले पशुओं के लिए 600 क्विंटल चारे की भी व्यवस्था श्री साहनी द्वारा की गई।  उन्होंने कहा कि क्षेत्र में ज्यादातर सीमांत किसान हैं, जिनकी आजीविका इन पशुओं पर निर्भर करती है और बाढ़ का पानी कम होने के बाद पीड़ितों के जीवन को सामान्य स्थिति में वापस लाने में मदद करने के लिए मवेशियों का स्वास्थ्य महत्वपूर्ण है।

 मौके पर कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए श्री साहनी ने वर्तमान परिस्थितियों में उनके निरंतर प्रयासों के लिए उन्हें धन्यवाद दिया और राहत कार्य की दिशा में उनके प्रयासों की सराहना की।

श्री साहनी ने यह भी कहा कि पंजाब कठिन दौर से गुजर रहा है, लेकिन जैसा कि इतिहास गवाह है, पंजाब में विपरीत परिस्थितियों से लड़ने की और जीतने की क्षमता है । एक बार फिर यह दोहराया जाएगा और हम सभी सामूहिक रूप से इस प्राकृतिक आपदा से उत्पन्न प्रतिकूल परिस्थितियों पर विजय प्राप्त करेंगे और अंतिम प्रभावित व्यक्ति तक राहत पहुंचाएंगे ।

श्री साहनी ने कहा कि ‘सन फाउंडेशन सभी बाढ़ प्रभावितों को हर संभव राहत प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है और हमारे सभी कार्यकर्ता इस मुश्किल की घड़ी में समर्पित रूप से सामूहिक प्रयास करते हुए राहत कार्य करते रहेंगे ।

सुधा दीपक की काव्य पुस्तक ‘हीरथ’ का विमोचन हुआ

‘हीरथ’ की कविताओं पर बनी फिल्म ‘द सहगल हाउस’ 15 जुलाई को दिखाई जाएगी

चंडीगढ़, 13 जुलाई, 2023: 

द नैरेटर्स परफॉर्मिंग आर्ट्स सोसाइटी के एक संगठन, कलाक्षेत्र द्वारा चंडीगढ़ के नोवोटेल होटल में आयोजित एक प्रेस वार्ता में, सुधा दीपक द्वारा लिखित अंग्रेजी कविताओं की किताब ‘हीरथ’ का अनावरण किया गया। पुस्तक विमोचन के अवसर पर कवयित्री सुधा दीपक और द नैरेटर्स की संस्थापक व निदेशक निशा लूथरा ने किताब के बारे में प्रेस से चर्चा भी की।  प्रेस वार्ता में घोषणा की गई कि चुनिंदा दर्शकों की मौजूदगी में, 15 जुलाई को शाम 6 बजे टैगोर थिएटर में, निशा लूथरा द्वारा निर्देशित और किताब की कविताओं पर आधारित फिल्म ‘द सहगल हाउस’ दिखाई जाएगी।

इस बीच, कवयित्री ने अपने काव्य संग्रह ‘हीरथ’ का विवरण साझा करते हुए कहा कि ‘हीरथ’ का अर्थ है किसी चीज़ के लिए अतृप्त और गहरी लालसा। किताब की सभी कविताएं शीर्षक के अनुरूप हैं और इनका बहुत गहरा अर्थ है, जो इन्हें पढ़ने पर समझ में आ जाएगा। अभिषेक पब्लिकेशन द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक में 61 कविताएं हैं जो प्रसंगात्मक हैं और कवयित्री के जीवन के विभिन्न चरणों में हुए अनुभवों को बयां करती हैं। प्रत्येक कविता के साथ अनुभव सोम द्वारा बनाए गए चित्र हैं। किताब का आवरण भी उन्होंने ही डिजाइन किया है।

कवयित्री सुधा दीपक मूल रूप से दिल्ली की हैं और एक गृहिणी हैं। वह योग और संगीत में प्रशिक्षित हैं। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, “वर्षों पहले, मेरी करीबी दोस्त मीनाक्षी वर्मा ने मुझे अपने विचारों को शब्दों में ढालने के लिए प्रेरित किया था। हालांकि, मैं आलस के चलते टालमटोल करती रही, जिससे कविताएं लिखने में देरी हुई। मुझे ख़ुशी है कि डॉ. विमल कालिया द्वारा लिखित दो पुस्तकों की समीक्षा लिखने के दौरान मुझे अपनी कविताएं लिखने के लिए आवश्यक प्रोत्साहन मिला। फिर मैंने अपनी कविताएं संकलित कीं। कविताओं की सादगी निशा लूथरा को बड़ी पसंद आई और उन्होंने इन्हें प्रकाशित करने का बीड़ा उठाया। उन्होंने 8 कविताएं चुनीं और ‘हीरथ’ शीर्षक की मूल भावना- किसी के घर के लिए गहरी लालसा, के आधार पर पात्रों और पटकथा का तानाबाना बुना।

निशा लूथरा ने कहा, “व्यक्तिगत बातचीत के दौरान मुझे सुधा की कविताएं बेहद अच्छी लगीं। उनके काव्य संग्रह के सार ने मेरे मन पर गहरा प्रभाव डाला। मैंने उन्हें प्रकाशित करने का फैसला किया और कुछ चुनिंदा कविताओं के इर्द-गिर्द एक कहानी ‘द सहगल हाउस’ लिखी। यह एक ऐसी कहानी है जो बुनियादी मानवीय रिश्तों के साथ जुड़ी मानवीय भावनाओं के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म परिवार के किरदारों के साथ-साथ विभिन्न भावनात्मक प्रसंगों के इर्द-गिर्द घूमती है। प्रत्येक काव्य पाठ के साथ, पारिवारिक बंधन की कई परतें दर्शकों के सामने उभरती हैं और उनके मन में अगले अध्याय के बारे में आस जगाती हैं।

“मेरे लिए यह सम्मान की बात है कि निशा ने मेरी कविताओं को कहानी के लिए चुना। ऐसा पहली बार है कि निशा ने पटकथा लिखने के लिए कविताओं को आधार बनाया। उन्होंने कलाकारों के साथ शूटिंग और पोस्ट-प्रोडक्शन के साथ इन्हें एक फिल्म में बदल दिया। अधिकांश कविताएं हमारे जीवन के विभिन्न चरणों में और अलग-अलग स्थितियों में, विभिन्न अहसासों के बारे में हैं। कुछ प्रेरक भी हैं, क्योंकि मूल रूप से, मैं एक मोटिवेशनल राइटर हूं। कुछ कविताएं दिल व दिमाग के बीच निरंतर संघर्ष को दर्शाती हैं। किताब तैयार होने में एक साल लग गया, क्योंकि मैं धीरे-धीरे लिखती हूं और मैं तभी कलम उठाती हूं जब अंदर से कुछ महसूस होता है। इन सबमें ‘आंसू’ कविता मेरे दिल के सबसे करीब है, ” सुधा ने कहा।

निशा ने प्रेस वार्ता में कहा कि फिल्म में दिव्या शर्मा, दिवजोत गुलाटी, अनुराग वर्मा, मुग्धा अरोड़ा, शिवानी कश्यप, सुरजीत सिंह और पुनीत ने अभिनय किया है। कृष्णा ने इसका संपादन किया है। एसएस सिद्धू, अनुज बिरवान, राजन के बथेजा, और नीना भटनागर क्रमशः फोटोग्राफी निदेशक (डीओपी), सहायक छायाकार, सहायक निदेशक और मेकअप कलाकार हैं। फिल्म का संगीत गगनीत सिंह और हितेश गिरि ने दिया है। द नैरेटर्स ने अपनी बात कहने के लिए हमेशा ही कथा माध्यम को चुना है। अपनी दो अन्य फिल्मों (‘बृंदा’ और ‘आउटसाइड द सेफहाउस’) की भांति, यह फिल्म भी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोहों में भेजी जाएगी। शनिवार, 15 जुलाई को कला प्रेमियों को फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग का इंतजार रहेगा, जिसके बाद काव्य पुस्तक का विशेष लॉन्च होगा।