कांग्रेसी नेता अकरम खान ने किया बाढ़ प्रभावित बेलगढ़ क्षेत्र का दौरा 

  • ग्रामीण बोले अवैध खनन की वजह से टूटी बेलगढ की पटरी

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली – 11जुलाई :

कांग्रेस नेता चौधरी अकरम खान ने बेलगढ़ स्थित बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा किया।इस दौरान उन्होंने सिंचाई विभाग द्वारा लगाई गई पटड़ी में हो रहे भूमि कटाव को भी जांचा। मौका पर ग्रामीणों ने मौजूदा सरकार के लोगों पर अवैध खनन करने का आरोप लगाया। ग्रामीणों का आरोप अवैध खनन की वजह से टूटी पटरी।

ग्रामीणों कांग्रेस नेता अकरम खान को अवैध खनन वाली जगह  भी दिखाई। जहां से विभाग की मिलीभगत से खनन माफिया ने अवैध खुदाई कर सिंचाई विभाग की पटरी व खेतिहर जमीनों को खोद डाला। जिसकी वजह से सैकड़ों गांवों पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। कांग्रेस नेता अकरम खान ने लोगों को आश्वासन दिलाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी की  सरकार बनते ही यहां पक्के स्टड बनाए जाएंगे व लंबी सीमेंटेड पक्की पटरी  बनाई जाएगी ताकि सैकड़ों गांवों को बाढ़ से बचाया जा सके। इस दौरान कांग्रेसी नेता अकरम खान ने कहा कि मौजूदा सरकार व उनके लोगों द्वारा जिस प्रकार से अवैध खनन करके बेलगढ़ व आसपास के दर्जनों गांव को बाढ़ के मुहाने पर खड़ा कर दिया है। इसका जवाब जनता आने वाले चुनाव में भाजपा को जरूर देगी। लोगों को इस सरकार में राहत की बजाय और आफत मिल रही है। उन्होंने मौजूदा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार में शिक्षा मंत्री और उनके कुछ लोगों की वजह से आम जनता परेशान हैं। चारों तरफ त्राहि-त्राहि है। चंद लोग अवैध खनन करके सिंचाई विभाग की पटरी, यमुना व खेतीहर जमीनों को खोदकर पैसा कमाने में लगे हुए हैं। 

जीएमसीएच सेक्टर 32 अस्पताल सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान बने रविंदर कुमार

संदीप सैंडी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़–11जुलाई :

सोमवार को जीएमसीएच सेक्टर 32 अस्पताल में जीएमसीएच सफाई कर्मचारी यूनियन रजिस्टर नं 543 द्वारा सालाना चुनाव कराए गए, यूनियन प्रधान पद के लिए सफाई कर्मचारी वर्करों में से ब्रिजपाल, रविंदर एवं रितु ने फार्म भरा, 444 सफाई कर्मचारी वर्करों में से 338 सफाई कर्मचारी वर्करों ने अपने मत का इस्तेमाल किया शाम को वोटों की गिनती शुरू हुई जिसमें बृजपाल को 128 वोट पड़े, रविंदर कुमार उर्फ रवि को 198 वोट पड़े और रितु को मात्र 14 वोट ही मिले 13 वोट अमान्य घोषित किए गए।इलेक्शन कमेटी के चेयरमैन अजय कुमार की ओर से रविंदर कुमार उर्फ रवि को 198 वोट मिलने के बाद 70 वोटों से विजई घोषित किया गया और इसके साथ ही अन्य कमेटी मेंबरों का चयन भी किया गया जिसमें यूनियन चेयरमैन सूरज,सीनियर उपप्रधान राजकुमार, उप प्रधान ,महिंद्र कांगरा,महासचिव धीरज, ज्वाइंट सचिव राकेश, कैसियर कर्म सिंह,राकेश, सलाहकार बालमुकंद, प्रदीप,राजपाल,विपिन को लगाया गया एवं कोर कमेटी मेंबरों में आशु, राहुल, रामवीर, बबली, रेखा, सुनीता, बाला, अरविंद,मनदीप, सुरेंद्र, गोविंदा, बिट्टू, गुरु, कुलदीप, ऋषि पाल को चुना गया।

अमरूदों के पौधों सम्बन्धी मुआवज़ा घोटाला : विजीलैंस द्वारा एक और सेवामुक्त पटवारी गिरफ़्तार

बहु- करोड़पति घोटाले में 19वीं गिरफ़्तारी

संदीप सैंडी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 11 जुलाई :

राज्य में भ्रष्टाचार के खि़लाफ़ शुरु की मुहिम के अंतर्गत पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने आज सेवामुक्त पटवारी सुरिन्दरपाल को अमरूदों के पौधों के मुआवज़े में हुए करोड़ों रुपए के घोटाले के सम्बन्ध में गिरफ़्तार किया है।

उक्त पटवारी घोटाले के समय लैंड ऐकुज़ीशन कुलैकटर (एल. ए. सी.) ग्रेटर मोहाली एरिया डिवैल्लपमैंट अथारटी (गमाडा) के दफ़्तर में तैनात था। इस घोटाले में यह 19वीं गिरफ़्तारी है। ज़िला एस. ए. एस. नगर (मोहाली) के गाँव बाकरपुर में गमाडा की तरफ से अधिग्रहित की गई ज़मीन के बदले जारी किये करोड़ों रुपए के मुआवज़े में यह घपला हुआ था।

ज़िक्रयोग्य है कि उक्त मुलजिम के साथी पटवारी सुरिन्दरपाल सिंह को कल श्री मुक्तसर साहिब से गिरफ़्तार किया गया था विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि सुरिन्दरपाल ने गलत लाभार्थियों को मुआवज़े का लाभ दिलाने के लिए गलत सूचना देने में अहम भूमिका निभाई थी। बाग़बानी विभाग की तरफ से मुआवज़े की सिफ़ारिश के लिए एल. ए. सी. गमाडा को भेजी गई मूल्यांकन रिपोर्ट में कुछ ज़मीन मालिकों के नाम और ज़मीन का हिस्सा राजस्व रिकार्ड के हिसाब के साथ सही नहीं था परन्तु उक्त पटवारी ने इस संबंधी ऐतराज़ उठाने की बजाय बाग़बानी विभाग की इस रिपोर्ट अनुसार मुआवज़ा राशि जारी करने की रिपोर्ट कर दी।

उक्त पटवारी की रिपोर्ट के आधार पर नायब-तहसीलदार ने यह केस समकालीन एल. ए. सी. को आगे भेज दिया, जिसकी तरफ के बाद में मुआवज़े की अदायगियां जारी कर दी गई। प्रवक्ता ने बताया कि सुरिन्दरपाल निवासी एम. आई. जी. फ्लैटस, सैक्टर- 70, मोहाली को अमरूदों के पौधों के बहु-करोड़पति मुआवज़ा घोटाले में मुलजिम के तौर पर नामज़द करके आज गिरफ़्तार किया गया है।

सफाई के काम में जो भी लापरवाही करेगा खिलाफ होगी सख्त कार्रवाही

महापौर गौतम सरदाना ने किया सफाई व्यवस्था का किया औचक निरीक्षण

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट,सूरतगढ़ – 11जुलाई :

महापौर गौतम सरदाना ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था का किया औचक निरीक्षण। इस दौरान सयुंक्त आयुक्त प्रीत पाल, पार्षद टीनू जैन, पार्षद उमेद खन्ना, सीएसआई राजकुमार, सीएसआई जयवीर सिंह, जेई राकेश कुमार सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। महापौर गौतम सरना सबसे पहले ऑटो मार्केट के समीप कचरा पॉइंट पर पहुंचे तो वहां पर भारी मात्रा में कचरा था। जिसको देखकर महापौर गौतम सरदाना ने सयुंक्त आयुक्त को लापरवाही करने वाले कर्मचारी पर कार्रवाही करने के आदेश दिए। जिसको तुरंत प्रभाव से जेसीबी की सहायता से उठाया गया।

महापौर गौतम सरदाना सोहन सिनेमा के नजदीक कचरा पॉइंट पर पहुंचे तो स्थानीय लोगों इस पॉइंट को खत्म करने की मांग रखी। जिस पर महापौर गौतम सरदाना ने अधिकारियों को इस प्वाइंट पर कूड़ा डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा। इसके बाद महापौर गौतम सरदाना मिल गेट स्थित बूस्टिंग स्टेशन के पास कचरा पॉइंट पर पहुंचे। इस पॉइंट को साफ सुथरा रखने व  दीवार पर पेंटिंग का कार्य करने के दिशा निर्देश दिए। जलेबी चौक स्थित कचरा पॉइंट पर पहुंचे महापौर गौतम सरदाना ने देखा कि यहां पर कूड़ा भारी मात्रा मैं था। इस दौरान शहर के विभिन्न प्वाइंटों का निरीक्षण करने के बाद महापौर गौतम सरदाना ने कहा है की अब छोटे वाहनों से कूड़ा एकत्रित करके पल्ली की सहायता से  कूड़ा ट्रैक्टर ट्रॉली में डालकर निश्चित स्थान पर भेजा जाएगा। जिससे  शहर में कूड़े के पॉइंट नहीं बनेंगे।इसके बाद महापौर गौतम सरदाना तेजा फार्म कॉलोनी पहुंचे। नालियों की सफाई ना होने से संबंधित  कर्मचारी पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

महापौर गौतम सरदाना ने कहा कि नगर निगम का पहला काम सफाई करना है। सफाई के काम में जो भी लापरवाही करेगा। उसके खिलाफ सख्त कार्रवाही की जाएगी।  बॉक्ससफाई निरीक्षण के दौरान ऑटो मार्केट मजदूर शैड़ के पास बनी अंत्योदय आहार योजना के तहद कैन्टीन का भी निरीक्षण किया। उन्होंने जाना कि किस प्रकार का खाना मजदूरों को दिया जा रहा है। इस दौरान एक मजदूर वहां पर खाना खाने लग रहा था। महापौर  गौतम सरदाना उनके पास बैठकर बातचीत की। मजदूर ने  महापौर को बताया कि जब से यह रसोई बनी है तब से यहां पर खाना खाने रोज आ रहा हूं। कैंटीन में एक थाली की कीमत 10 रुपए है। यहां का खाना स्वादिष्ट और अच्छा मिलता है।

गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय हिसार

पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना गुजवि की प्राथमिकता-प्रो. नरसी राम बिश्नोईइस मानसून सीजन में 6 हजार पौधे रोपित करने का लक्ष्य रखा

डेमोक्रेटिक फ्रंट 

हिसार/पवन सैनी

 गुरू जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय हिसार के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा है कि यह विश्वविद्यालय आदि पर्यावरणविद् एवं महान संत गुरु जंभेश्वर जी महाराज के नाम पर स्थापित है। पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा उत्पन्न करना इस विश्वविद्यालय की प्राथमिकता है। गुजवि देश के सर्वाधिक हरित परिसर वाले विश्वविद्यालयों में से एक है। इस मानसून मौसम में विश्वविद्यालय परिसर में 6 हजार पौधे रोपित करने का लक्ष्य रखा गया है। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई मंगलवार को विश्वविद्यालय के फ्रैगनैन्स गार्डन में वन महोत्सव का शुभारंभ करने के बाद अपना संबोधन दे रहे थे। उन्होंने कहा कि मानसून का मौसम पौधे रोपित करने के लिए सर्वाधिक उपयुक्त मौसम होता है। इस मौसम में पौधों की तेजी से वृद्धि होती है। उन्होंने कहा कि पौधा रोपण अभियान में विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को भी शामिल किया जाना चाहिए। इससे विद्यार्थियों में पेड़ों के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण वर्तमान समय की सबसे बड़ी चुनौती है। पर्यावरण प्रदूषण के कारण पूरा विश्व अभूतपूर्व जलवायु परिवर्तन की चपेट में है। अधिक से अधिक पौधे रोपित करके ही पर्यावरण प्रदूषण की समस्या से निपटा जा सकता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में गुरु जंभेश्वर जी महाराज की शिक्षाएं और अधिक प्रासांगिक हो गई हैं। गुरु जी का पर्यावरण संरक्षण संदेश विश्व में अतुलनीय है। अधीक्षक अभियंता प्रो. एचसी गर्ग ने बताया कि पौधा रोपण अभियान विश्वविद्यालय की बागवानी शाखा के सौजन्य से आरंभ किया गया है। पौधे रोपित करने के लिए स्थान निर्धारित कर लिए गए हैं। मानसून के मौसम में पौधा रोपण के लक्ष्य को पूरा कर लिया जाएगा। इस अवसर पर कुलपति के तकनीकी सलाहकार प्रशासनिक प्रो. विनोद छौक्कर, तकनीकी सलाहकार एचआरएम प्रो. संदीप राणा, बागवानी विभाग के कार्यकारी अभियंता सुनील ग्रोवर, सुपरवाइजर पाला राम सहित विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारी, शिक्षक व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

Police Files, Chandigrh – 11 July, 2023

संदीप सैंडी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़–11जुलाई :

एक मामला एफआईआर नंबर 113 दिनांक 06.7.23, धारा 379ए आईपीसी, धारा 411 आईपीसी, पीएस-17, चंडीगढ़ के तहत सुश्री प्रीति अग्निहोत्री निवासी हाउस नंबर 3224 की शिकायत पर दर्ज किया गया है। सेक्टर 23/डी, चंडीगढ़ जिसमें उसने बताया कि दिनांक 05.07.23 को शाम करीब 7.20 बजे वह अपने बेटे के साथ पैदल अपने घर जा रही थी। जब वह अपने घर के पास पहुंची, इसी बीच सामने से एक एक्टिवा सवार बदमाश आया और उसका पर्स छीन लिया, जिसमें 3,000 रुपये नकद और कुछ दस्तावेज थे और मौके से भाग गए।

 जांच के दौरान, अपराध की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए, मामले को सुलझाने के लिए एसडीपीओ सेंट्रल ने एसएचओ पीएस-17 के नेतृत्व में पीएस-17, चंडीगढ़ के पुलिस अधिकारियों की एक टीम गठित की थी। जांच के दौरान पुलिस अधिकारियों ने स्नैचर का सुराग पाने के लिए घटना के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच की। पुलिस अधिकारी ने मार्ग/आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच करके स्नैचर के मार्ग का अनुसरण किया और वे अपराध को अंजाम देने के लिए स्नैचर द्वारा इस्तेमाल की गई एक्टिवा का पंजीकरण नंबर विकसित करने में कामयाब रहे। इसके अलावा, एक्टिवा के पंजीकृत मालिक से संपर्क किया गया और पाया गया कि अपराध में इस्तेमाल की गई एक्टिवा पंजाब के मोहाली से चोरी की गई थी। उन्होंने मोहाली का दौरा किया जहां से एक्टिवा चोरी हुई थी और उस क्षेत्र का निरीक्षण किया और सीसीटीवी फुटेज की जांच की। आख़िरकार, वे स्नैचर की स्पष्ट तस्वीर विकसित करने में सफल रहे। स्नैचर की तस्वीर मुखबिरों को दिखाई गई और स्नैचर को पकड़ने के लिए ईमानदार प्रयास किए गए। तलाशी के दौरान गुप्त सूचना मिली कि सेक्टर-23 चंडीगढ़ इलाके में स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाला स्नैचर सेक्टर-63 चंडीगढ़ इलाके में स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने के लिए घूम रहा है. इस सूचना पर, इंस्पेक्टर राजीव एएसआई बल्कर एचसी लाल बहादुर सीनियर कांस्टेबल सुरेंद्र सीटी परवीन कुमार के नेतृत्व में पीएस-17 के अधिकारियों की एक टीम सेक्टर-63, चंडीगढ़ पहुंची और आरोपी हरमीत नूर पुत्र अरविंदर सिंह निवासी को पकड़ लिया। मकान नंबर 629, सेक्टर-36/बी, चंडीगढ़ उम्र 25 साल, जब वह स्नैचिंग करने जा रहा था। पूछताछ के दौरान आरोपी ने कबूल किया कि उसने दिनांक 05.07.2023 को सेक्टर-23, चंडीगढ़ में एक महिला का पर्स छीना था। इसके अलावा आरोपी का एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है और छीनी गई संपत्ति यानी नकद रुपये बरामद किए गए हैं। आरोपी के खुलासे/पहचान पर 3000/- रुपये और शिकायतकर्ता के मूल दस्तावेज यानी आधार कार्ड, पैन कार्ड, सेवा पहचान पत्र, दो एटीएम बरामद किए गए हैं। वारदात में इस्तेमाल एक्टिवा भी बरामद कर ली गई है। गहन जांच के दौरान, यह पाया गया कि आरोपी ट्राइसिटी क्षेत्र में स्नैचिंग और चोरी की कई एफआईआर में शामिल हैं। उक्त मामले की जांच जारी है. पुलिस अधिकारियों पीएस-17, सीडी ने अपने कर्तव्य के प्रति अनुकरणीय समर्पण, समर्पण दिखाया है और आरोपी को गिरफ्तार करके मामले को दर्ज होने के 08 घंटे के भीतर सुलझाया/सुलझाया है।

गुजवि के सहायक प्रोफेसर की तकनीक हाईब्रिड फोरकास्टिंग इंजन को मिला पेटंट

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि यह पेटेंट विश्वविद्यालय के लिए उपलब्धि

डेमोक्रेटिक फ्रंट

 हिसार/पवन सैनी


 गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय हिसार के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के सहायक प्रोफेसर डा. सुमित सरोहा द्वारा खोजी गई नई तकनीक हाईब्रिड फोरकास्टिंग इंजन को पेटंट मिला है। यह तकनीक सोलर पावर फोरकास्ट तथा विंड पावर फोरकास्ट के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी खोज है। भारतीय पेटंट एजेंसी द्वारा डा. सुमित सरोहा को पेटंट प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया है। डा. सरोहा ने मंगलवार को यह प्रमाण पत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई को सौंपा। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा है कि डा. सुमित सरोहा का यह पेटंट विश्वविद्यालय के लिए एक उपलब्धि है। इससे विश्वविद्यालय के और शिक्षकों को भी इससे प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा है कि विश्वविद्यालय में शोध की गुणवत्ता व स्तर को बढ़ाने के लिए लगातार योजनाएं बनाई जा रही हैं।  ये है तकनीक  डा. सुमित सरोहा ने बताया कि यह पार्टिकल स्वाम ओपटेमाइजेशन (पीएसओ) आधारित एक न्यूरल नेटवर्क है। इससे सूर्य की विकरण उर्जा तथा पनचक्की उर्जा को मापने के लिए पूर्वानुमान लगाया जा सकेगा। यह तकनीक पूर्वनुमान की बहुत हद तक सटीक जानकारी देगी। इस तकनीक के प्रयोग के लिए दिल्ली क्षेत्र को केंद्र बिंदू मान कर आंकड़े एकत्र किए गए। दिल्ली के विभिन्न स्थानों के गत तीन वर्षों के मौसम, वहां पड़ने वाली सूर्य की किरणों तथा अन्य संबंधित आंकड़े लिए गए। इन आंकड़ों को सिगनल के रूप में अवतरित कर तंरगों के आधार पर वेवलेट ट्रांसफोर्म सिगनल प्रोससिंग टूल से अलग-अलग फिल्टर किया गया। इसके बाद फिर से एक कृत्रिम बौद्धिकता आधारित एक नए टूल का प्रयोग कर आंकड़ों को ट्रेन कर पूर्वानुमान लगाया गया। डा. सुमित ने बताया पीएसओ इस मॉडल को और अधिक ओपटेमाइज करता है।ये हैं इस तकनीक के फायदे भविष्य की उर्जा जरूरतों को देखते हुए सोलर पावर प्लांट लगाने को लेकर लगातार प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस तकनीक का प्रयोग करके यह पूर्वानुमान लगाया जा सकेगा कि किस स्थान पर सोलर पावर प्लांट लगाने के अधिकतम बिजली प्राप्त की जा सकती है। इस तकनीक के माध्यम् से स्थान व दिशा दोनों के निर्धारण में सहायता मिलेगी। यह तकनीक सोलर प्लांट के साथ-साथ विंड प्लांट की स्थापना में भी उपयोगी है।ऐसे करें सोलर प्लांट की देखभाल  डा. सुमित सरोहा ने सोलर प्लांट की देखभाल व उपयोग के लिए भी महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं। डा. सुमित सरोहा ने बताया कि सोलर प्लेटों की धूल समय-समय पर साफ की जाती रहनी चाहिए। प्लेटों के नीचे का तापमान अपेक्षाकृत कम रहना चाहिए। डा. सरोहा ने सुझाव दिया है कि घरेलू सोलर प्लांट भी ग्रिड से जोड़े जाने चाहिए। सोलर प्लांट की बैटरी पूरी तरह चार्ज होने के बाद प्लांट द्वारा उत्पादित बिजली बेकार चली जाती है। यदि ये प्लांट ग्रिड से जुड़े होंगे तो बिजली का पूर्ण प्रयोग किया जा सकेगा। उन्होंने घरेलू प्लांटों को आपस में एक दूसरे घरों के साथ जोड़ने का सुझाव भी दिया है।

कैंपस स्कूल की छात्रा मेघा श्योकंद ने द्वितीय जूनियर हरियाणा स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीता सोना

– कजाकिस्तान में होने वाली एशियन गेम में होनहार मेघा श्योकंद का हुआ चयन
हिसार/पवन सैनी
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कैंपस स्कूल की 10वीं कक्षा की छात्रा मेघा श्योकंद ने द्वितीय जूनियर पुरूष व महिला हरियाणा स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2023 में शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। यह प्रतियोगिता झज्जर में आयोजित की गई थी। इसके अलावा खिलाड़ी मेघा श्योकंद का चयन कजाकिस्तान में होने वाली एशियन गेम में भी हुआ है। स्कूल की निदेशक संतोष काम्बोज ने होनहार खिलाड़ी मेघा की इस उपलब्धि के लिए उसे बधाई दी साथ ही उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
गौरतलब है कि इससे पूर्व विश्वविद्यालय के कैंपस स्कूल की छात्रा मेघा श्योकंद सीबीएसई द्वारा आयोजित अलग-अलग प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण और एक कांस्य पदक अपने नाम कर चुकी है। साथ ही कुरूक्षेत्र में आयोजित हुई 55वीं हरियाणा राज्य विद्यालय खेल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक और पंचकूला में हुई खेलो हरियाणा यूथ गेम में वह कांस्य पदक प्राप्त कर चुकी है। इसके अलावा इस होनहार छात्रा ने सीबीएसई द्वारा आयोजित तीरंदाजी व बॉक्सिंग  प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया था। इस अवसर पर कैंपस स्कूल के प्रधानाचार्य सोमा सेखरा शर्मा धुलिपाला, खेल अध्यापिका बक्शो सहित स्कूल के अध्यापक मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन: हकृवि के कैंपस स्कूल की छात्रा मेघा श्योकंद का द्वितीय जूनियर पुरूष व महिला हरियाणा स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2023 में स्वर्ण पदक जीतने व एशियन गेम में चयन होने पर बधाई देते हुए।

बाढ़ प्रभावित गरीब जरूरतमंद परिवारों को दी आर्थिक सहायता

डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली – 11 जुलाई :

सामाजिक कार्यो में संलिप्त विक्की मिड्डूखेड़ा फाउंडेशन ने मोहाली से सटे  चप्पड़ चिड़ी  गांव के दो परिवारों की आर्थिक सहायता कर अपनी सामाजिक व जनकल्याणकारी कार्यों की प्रतिबद्धता को दोहराया है। इस गांव के दो परिवारों जिनके भारी बरसात के कारण घर टूट गया था व घर की छत भी ढह गई थी और इस हादसे में उनका परिवार भी घायल हो गया था, को उपयुक्त धन राशि फाउंडेशन के प्रेसिडेंट अजयपाल  सिंह मिडडूखेड़ा के नेतृत्व में दी गई। 

उल्लेखनीय है कि विक्की मिड्डूखेड़ा फाउंडेशन स्वर्गीय विक्की मिड्डूखेड़ा जो कि एक जाने माने यूथ अकाली दल नेता थे, कि  याद में बनाई  गई है । 

फाउंडेशन के प्रेसिडेंट अजयपाल सिंह मिडडूखेड़ा ने बताया कि दो दिन पूर्व हुई मूसलाधार बरसात ने जन-जीवन कां अस्त व्यस्त कर दिया था। इसका सबसे अधिक प्रभाव उन गरीब व जरूरतमंद परिवारों को पड़ा जो दिहाड़ी करके और मेहनत करके अपना दिन का खर्चा चलते थे। उन्होंने बताया कि फाउंडेशन के सदस्यों ने गांव का दौरा किया और पाया कि बहुत से घर बरसात के कारण खस्ताहालात पड़े हैं। इन परिवारों में दो परिवार ऐसे भी थे जिनके घरों की छत गिर गई थी और परिवार के सदस्य जख्मी हो गए थे जिनका इलाज सिविल अस्पताल मोहाली में चल रहा है। ऐसे परिवारों को फाउंडेशन द्वारा आर्थिक मदद व इलाज के लिए मदद दी गई है। 

उन्होंने कहा कि जल्द ही फाउंडेशन इस पूरे गांव की स्थिति की एक लिस्ट बनाकर उपायुक्त, मोहाली को सौपेंगे । उन्होंने प्रशासन से इस संबंध में उचित कार्यवाही की गुहार भी लगाई है।

महाशिवरात्रि पर अग्रोहा धाम में लगेगा विशाल मेला : बजरंग गर्ग

डेमोक्रेटिक फ्रंट

 हिसार/पवन सैनी 

अग्रोहा धाम में भजन-कीर्तन, पूजा-पाठ व वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की बैठक अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। बैठक में 15 जुलाई को महाशिवरात्रि मेले की तैयारियों पर विचार विमर्श किया गया। गर्ग ने कहा कि अग्रोहा धाम में 15 जुलाई को प्रात: 5:00 बजे से भगवान शिव भोले जी का रुद्राभिषेक व पूजा-पाठ का कार्यक्रम रहेगा और पूरे दिन भजन-कीर्तन के साथ-साथ संस्कृतिक कार्यक्रम व भंडारे का आयोजन किया जाएगा। 14 जुलाई को शिव भक्तों के लिए अग्रोहा धाम में ठहरने की विशेष व्यवस्था की गई है। श्री गर्ग ने कहा कि सावन मास के पावन पर्व पर लगातार 58 दिनों तक शक्ति सरोवर पर स्नान का विशेष कार्यक्रम रहेगा। श्री गर्ग ने कहा कि सावन मास के दिनों में शक्ति सरोवर स्नान में हर रोज पूजा-पाठ व आरती का कार्यक्रम होगा। बजरंग गर्ग ने कहा कि सावन मास का महीना भगवान शिव भोले को अति प्रिय है। भगवान शिव शंकर भोले सावन के महीने में अपने भक्तों की मनोकामना पूर्ण करने के लिए पृथ्वी पर भ्रमण करते हैं। इस मौके पर स्वरूप चंद सिंगला, कांता गोयल, सचिन अग्रवाल, महेश अग्रवाल, राकेश गोयल, हनुमान मित्तल, रमेश मित्तल, चूड़िया राम गोयल, पवन गर्ग, अनंत अग्रवाल, ऋषिराज गर्ग, एनके गोयल, मोहन तनेजा आदि मौजूद थे।